Forgot password?    Sign UP

Science Exam Mock Test

Advertisement :

Q.1 :-   इन युग्मो में से किन भौतिक राशियों के समान विमीय सूत्र नही है?
(a) कार्य व उर्जा
(b) बल व दाब
(c) आवेग वा संवेग
(d) भार व बल
Q.2 :-   सड़क पर चलने के अपेक्षा बर्फ पर चलना कठिन है, क्योंकि?
(a) बर्फ सड़क से सख्त होती है
(b) बर्फ में सड़क की अपेक्षा घर्षण कम होता है
(c) सड़क बर्फ से सख्त होती है
(d) बर्फ ठंडी होती है
Q.3 :-   यदि किसी पिण्ड को पृथ्वी से 11.2 किमी. प्रति सेकण्ड के वेग से फेंका जाए तो पिण्ड?
(a) पृथ्वी पर कभी नही लोटेगा
(b) 2 घंटे बाद लौट आएगा
(c) 24 घंटे बाद लौट आएगा
(d) कुछ निश्चित नही
Q.4 :-   उर्जा संरक्षण का आशय है, की?
(a) ऊर्जा का सृजन हो सकता है लेकिन विनाश नही
(b) ऊर्जा का सृजन और विनाश होता है
(c) ऊर्जा का न तो सृजन हो सकता है और न ही विनाश
(d) इनमे से कोई नही
Q.5 :-   जलप्रपात के अधस्तल पर जल का तापमान ऊपर की अपेक्षा अधिक होने का कारण है?
(a) अधर्तल पर पृष्ठ उष्मा उपलब्ध कराता है
(b) गिर रहे जल की गतिज ऊर्जा उष्मा में बदल जाती है
(c) गिरता हुआ जल परिवेश से उष्मा का शोषण कर लेता है
(d) इनमे से कोई नही
Q.6 :-   अत्यधिक शीत ऋतू में पहाड़ो पर पानी की पाईपलाइने फट जाती है इसका कारण है?
(a) पाइप का शीत ऋतू में संकुचन होता है
(b) पाइप में पानी सिकुड़ जाता है
(c) पाइप में पानी जमने पर फेल जाता है
(d) पाइप ठंडक पाकर बढ़ जाते है
Q.7 :-   निम्न्तापी इंजनो का अनुप्रयोग होता है?
(a) पनडूब्बी नोदन में
(b) रोकेट प्रोद्योगिकी में
(c) तुषारमुक्त प्रोद्योगिकी में
(d) अतिचालकता विषयक अनुसंधानों में
Q.8 :-   आंतरिक ऊर्जा की संकल्पना ऊष्मागतिकी के किस नियम से मिलती है?
(a) शुन्यांक नियम
(b) प्रथम नियम
(c) द्वितीय नियम
(d) तृतीय नियम
Q.9 :-   विमानों के आंतरिक भागो की सफाई में किसका प्रयोग किया जाता है?
(a) पराश्रव्य तरंग
(b) ऑक्जेलिक तरंग
(c) अवश्रव्य तरंग
(d) इनमे से कोई नही
Q.10 :-   गूंजहिन होल का अनुरणन काल होता है?
(a) 0 सेकेंड
(b) 1 सेकेंड
(c) 3 सेकेंड
(d) 5 सेकेंड
Q.11 :-   निम्नलिखित में से कोनसा सिद्धांत प्रकाश के तरंग प्रकृति की पुष्ठी करता है?
(a) न्यूटन का कणिका सिद्धांत
(b) व्यतिकरण का सिद्धांत
(c) प्रकाश का विधुत चुम्बकीय तरंग सिद्धांत
(d) इनमे से कोई नही
Q.12 :-   सूर्योदय और सूर्यास्त के समय वायुमंडल में लालिमा किस कारण छा जाती है?
(a) प्रकाश के अपवर्तन के कारण
(b) प्रकाश के परावर्तन के कारण
(c) प्रकाश का विवर्तन के कारण
(d) प्रकाश के प्रकीर्णन के कारण
Q.13 :-   हरी पतियों का पोधा लाल रोशनी में रखने पर किस प्रकार का दिखाई देगा?
(a) हरा
(b) बेंगनी
(c) काला
(d) नीला
Q.14 :-   तंतु प्रकाशिक संचार में संकेत किस रूप में प्रवाहित होता है?
(a) प्रकाश तरंग
(b) रेडियो तरंग
(c) सूक्षम तरंग
(d) विधुत तरंग
Q.15 :-   अतिचालक का लक्षण है?
(a) उच्च पारगम्यता
(b) निम्न पारगम्यता
(c) शून्य पारगम्यता
(d) अनंत पारगम्यता
Q.16 :-   किलोवाट-घंटा किसकी इकाई है?
(a) विभवान्तर
(b) विधुत ऊर्जा
(c) विधुत शक्ति
(d) विधुत विभव
Q.17 :-   चुम्बकीय सुई किस तरफ संकेत करती है?
(a) पश्चिम
(b) उतर
(c) पूर्व
(d) इनमे से कोई नही
Q.18 :-   इलेक्ट्रान की खोज किसने की थी?
(a) थोमसन
(b) रदरफोर्ड
(c) फेराड़े
(d) इनमे से कोई नही
Q.19 :-   अल्फ़ा व बीटा किरणों की खोज किसने की थी?
(a) रोंट्जन
(b) विलार्ड
(c) रदरफोर्ड
(d) इनमे से कोई नही
Q.20 :-   निम्नलिखित में से रेडियो तत्व में से किसका उपयोग मनुष्य के शरीर में रक्त प्रवाह की गति के मापन में किया जाता है?
(a) रेडियो फास्फोरस
(b) रेडियो आयोडीन
(c) रेडियो आयरन
(d) रेडियो सोडियम
Q.21 :-   ऑक्सीजन वेसी रासायनिक अभिक्रिया जिसमे -------
(a) इलेक्ट्रोन का त्याग होता है
(b) ऑक्सीजन का संयोग होता है
(c) विधुत धनात्मक समूह के अनुपात में वृद्धि होती है
(d) ये सभी
Q.22 :-   उदासीन घोल का मान होता है?
(a) 7 से कम
(b) 7 से अधिक
(c) 7
(d) 0
Q.23 :-   निम्नलिखित में से कोनसा नियम गैसों से सम्बंधित नही है?
(a) बॉयल का नियम
(b) चार्ल्स का नियम
(c) फेराड़े का नियम
(d) इनमे से कोई नही
Q.24 :-   एल.पी.जी का पूरा नाम है?
(a) लिक्विफाइड पेट्रोलियम गैस
(b) लिक्विड पेट्रोलियम गैस
(c) लेडेड गैस
(d) इनमे से कोई नही
Q.25 :-   आवर्त सारणी के उद्र्ग स्तंभों को कहते है?
(a) आवर्त
(b) वर्ग
(c) विधुत रासायनिक क्रम
(d) अधातु
Q.26 :-   बेंकिंग सोडा का रासायनिक नाम है?
(a) सोडियम बाईकार्बोनेट
(b) सोडियम कार्बोनेट
(c) सोडियम क्लोराइड
(d) सोडियम नाइट्रेट
Q.27 :-   प्लास्टर ऑफ़ पेरिस किससे बनता है?
(a) संगमरमर
(b) बोक्साईट
(c) चुना पत्थर
(d) जिप्सम
Q.28 :-   तडित चालक निर्मित होते है?
(a) लोहा
(b) तांबा
(c) एलुमिनियम
(d) इस्पात
Q.29 :-   18 कैरेट के मिश्रित सोने में शुद्ध सोने का प्रतिशत कितना होता है?
(a) 7.5%
(b) 75%
(c) 50%
(d) 100%
Q.30 :-   नाभिकीय ऊर्जा प्राप्त करने के लिए किस तत्व का उपयोग किया जाता है?
(a) युरेनियम
(b) एन्टिमनी
(c) कोबाल्ट
(d) इनमे से कोई नही
Q.31 :-   स्वर्ण की शुद्धता केरेट में व्यक्त की जाती है स्वर्ण का शुद्धतम रूप होता है?
(a) 24 केरेट
(b) 99.6 केरेट
(c) 91.6 केरेट
(d) 22 केरेट
Q.32 :-   कांच होता है?
(a) अतितृप्त ठोस
(b) अतिशितित द्रव
(c) अतिशितित गैस
(d) अतितिप्त द्रव
Q.33 :-   ग्रामीण क्षेत्रो में जल का कीटाणुनासक किया जाता है?
(a) सोडियम क्लोराइड
(b) क्लोरिन
(c) पोटेशियम
(d) सोडियम सल्फेट
Q.34 :-   Historia animalium पुस्तक के लेखक कोन है?
(a) अरस्तु
(b) डार्विन
(c) लेमार्क
(d) इनमे से कोई नही
Q.35 :-   द्विनाम पद्धति का अभिप्राय है पोधो के नामो के दो शब्दों में लिखना जो बताते है उनके ------
(a) वंश और जाति
(b) जाति और किस्म
(c) गन और कुल
(d) कुल और वंश
Q.36 :-   कुते के काटने से जिस विषाणु के द्वारा घात रोग उत्पन्न होता है कहलाता है?
(a) मम्स
(b) हाइड्रोफोबिया
(c) पीलिया
(d) चेचक
Q.37 :-   गोबर पर उगने वाले कवक कहलाते है?
(a) साक्सीकोल्स
(b) कोर्टीकोल्स
(c) कोप्रोफिल्स
(d) जुफिलस
Q.38 :-   दमा एवं खांसी के रोगों में काम आने वाली ओषधि इफेड्रींन किससे प्राप्त की जाती है?
(a) साइकस
(b) जुनिपेरस
(c) इफेड्रा
(d) पाइनस
Q.39 :-   पुष्प के जनन चक्र है?
(a) पुमंग एवं जायांग
(b) दलपुंज एवं पुमंग
(c) बाह्य दलपुंज एवं दलपुंज
(d) इनमे से कोई नही
Q.40 :-   बीजरहित फल प्राप्त किया जा सकता है?
(a) विकरो के व्यवहार द्वारा
(b) हार्मोन्स के व्यवहार द्वारा
(c) पदार्थो को 70°C पर रखकर
(d) पादपो को चमकदार प्रकाश में रखकर
Q.41 :-   मोर्फिन निकाला जाता है?
(a) सिनकोना ओफोसिनेलिस
(b) पेपेवर सोम्नीफेरम
(c) रोवोफिलिया सर्पेंटाइना
(d) इनमे से कोई नही
Q.42 :-   बीज फूलते है जब जल में रखे जाते है?
(a) परासरण के कारण
(b) अन्त शोषण के कारण
(c) जलीय अपघटन के कारण
(d) जीवद्रव्यकुंचन के कारण
Q.43 :-   ATP से क्या तात्पर्य है?
(a) एडीनोसिन ट्राईफास्फेट
(b) एडेनीन ट्राईफास्फेट
(c) एडिनोसिन डाईफास्फेट
(d) इनमे से कोई नही
Q.44 :-   चाय में लाल रस्ट किसके कारण होता है?
(a) जीवाणु
(b) विषाणु
(c) हरे शेवाल
(d) कवक
Q.45 :-   वंशागति की इकाई है?
(a) फिनोटाइप
(b) जीनोटाइप
(c) जीन
(d) इनमे से कोई नही
Q.46 :-   कोनसा अंगक प्राय जंतु कोशिका में उपस्थित नही होता है?
(a) लवक
(b) गोल्जीकाय
(c) माइटोकोंड्रिया
(d) इनमे से कोई नही
Q.47 :-   मेनग्रोव वनस्पति का मुख्य घटक है?
(a) राइजोफेरा
(b) फाइकस
(c) मेजिफेरा
(d) प्रोसिपस
Q.48 :-   पारिस्थितिक तंत्र में तत्वों के चक्रण को क्या कहते है?
(a) रासायनिक चक्र
(b) जैव भुरासायानिक चक्र
(c) भूवैज्ञानिक चक्र
(d) भुरासायानिक चक्र
Q.49 :-   वायुमंडल में कार्बन डाईऑक्साइड का निर्माण मुख्यत हुआ है?
(a) जीवो के श्वसन से
(b) वनों की अग्नि से
(c) सूक्ष्म जीवो की क्रियाओ से
(d) इनमे से कोई नही
Q.50 :-   हिस्टोलोजी किससे सम्बंधित है?
(a) उत्तक
(b) विषाणु
(c) जीवाणु
(d) कोशिका
Change

Advertisement :