Forgot password?    Sign UP

Science Exam Mock Test

Advertisement :

Q.1 :-   इनमे से कौनसी एक सदिश राशि है?
(a) संवेग
(b) वेग
(c) ऊर्जा
(d) कार्य
Q.2 :-   एक लोहे की गेंद पारद या मरकरी से भरी बाल्टी में गिरायी जाती है, तो?
(a) यह पारे की सतह पर तैरेगी
(b) यह बाल्टी की पैंदी में बैठ जाएगी
(c) यह घुल जाएगी
(d) इनमे से कोई नही
Q.3 :-   किसी सरल लोलक की लम्बाई 4% बढ़ा दी जाए तो उसका आवर्त काल?
(a) 2% बढ़ जाएगा
(b) 3% बढ़ जाएगा
(c) 7% बढ़ जाएगा
(d) 12% बढ़ जाएगा
Q.4 :-   जब किसी वस्तु को पृथ्वी से चंद्रमा पर ले जाया जाता है, तो?
(a) उसका भार घट जाता है
(b) उसका भार बढ़ जाता है
(c) उसके भार में कोई बदलाव नही आता है
(d) वह पूर्ण रूप से भार रहित हो जाती है
Q.5 :-   पूर्ण विकिरण उच्चतापमापी किस सिद्धांत पर आधारित है?
(a) सीबेक के प्रभाव पर
(b) पेलिटियर के प्रभाव पर
(c) स्टीफन के नियम पर
(d) इनमे से कोई नही
Q.6 :-   द्रवों तथा गैसों में ऊष्मा का स्थानांतरण निम्नलिखित में से किस विधि द्वारा होता है?
(a) चालन
(b) सवहन के कारण
(c) विकिरण के कारण
(d) इनमे से कोई नही
Q.7 :-   जिस ताप पर कोई द्रव ऊष्मा पाकर वाष्प में परिवर्तित होता है कहलाता है?
(a) गलनांक
(b) कव्थनाक
(c) अ व् ब दोनों
(d) इनमे से कोई नही
Q.8 :-   सूर्य की सतह का ताप होता है?
(a) 600K
(b) 60K
(c) 6000K
(d) 6K
Q.9 :-   बादलो की बिजली की चमक के काफी समय बाद बादलो की गर्जन सुनाई देती है क्योकि?
(a) बादल ध्वनि तरंगो को रोक देते है
(b) गर्जन बाद में उत्पन्न होती है
(c) प्रकाश की चाल ध्वनि की चाल से बहुत अधिक है
(d) इनमे से कोई नही
Q.10 :-   जब किसी स्थान पर दो लाऊडस्पीकर साथ साथ बजते है तो किसी स्थान विशेष पर बेठे श्रोता को इनकी ध्वनि नही सुनाई देगी इसका कारण है?
(a) परावर्तन
(b) व्यतिकरण
(c) अपवर्तन
(d) विवर्तन
Q.11 :-   प्रकाश का वेग किसमे अधिकतम होता है?
(a) निर्वात में
(b) पानी में
(c) ठोस में
(d) द्रव में
Q.12 :-   निम्न में से क्या वायुमंडलीय अपवर्तन का परिणाम नही है?
(a) सूर्य का अपने वास्तविक उदय से दो या तीन मिनट पहले दिखाई देना
(b) सूर्य का सूर्यास्त के समय लाल दिखाई देना
(c) रात में तारो का टिमटिमाना
(d) ये सभी
Q.13 :-   यदि वायुमंडल न हो तो आकाश का रंग कैसा होगा?
(a) हरा
(b) काला
(c) नीला
(d) पीला
Q.14 :-   निम्नलिखित में से किसमे उच्चतम उर्जा होती है?
(a) नीला प्रकाश
(b) हरा प्रकाश
(c) लाल प्रकाश
(d) पीला प्रकाश
Q.15 :-   आपस में जूडी दो आवेशित वस्तुओ के बीच विधुत धारा नही प्रवाहित है यदि वे हो?
(a) समान आवेश पर
(b) समान धारित्ता पर
(c) समान प्रतिरोधिता पर
(d) समान विभव पर
Q.16 :-   सामान्यत प्रयोग में लायी जाने वाली प्रतिदीप्ति टयूबलाईट पर निम्नलिखित में से कोनसा अंकित होगा?
(a) 220 K
(b) 273 K
(c) 6500 K
(d) 9000 K
Q.17 :-   एक ही प्रकार का परमाणु निम्न में से किसमे मिलता है?
(a) खनिज योगिक
(b) खनिज मिश्रण
(c) प्राकृत तत्व
(d) इनमे से कोई नही
Q.18 :-   परमाण्विक नाभिक किसने खोजा था?
(a) रदरफोर्ड ने
(b) चेडविक ने
(c) डाल्टन ने
(d) ये सभी
Q.19 :-   बीटा किरणे बनी होती है?
(a) धन आवेशित कणों की
(b) ऋण आवेशीत कणों की
(c) उदासीन कणों की
(d) इनमे से कोई नही
Q.20 :-   सर्वाधिक संख्या में समस्थानिक किसके होते है?
(a) युरेनियम
(b) हाइड्रोजन
(c) पोलोनियम
(d) लेड
Q.21 :-   ऑक्सीकरण अभिक्रिया में विधुत ऋणात्मक तत्व अथवा समूह के अनुपात में ----
(a) कमी होती है
(b) वृद्धि होती है
(c) न कमी न वृद्धि
(d) इनमे से कोई नही
Q.22 :-   मोहर लवण है?
(a) सरल लवण
(b) संकर लवण
(c) द्विक लवण
(d) जटिल लवण
Q.23 :-   परम शून्य ताप है?
(a) किसी भी तापमान पैमाने का आरंभिक बिंदु
(b) सेधान्तिक रूप से न्यूनतम संभव तापमान
(c) वह तापमान जिस पर सभी द्रव पदार्थो के वाष्प जम जाते है
(d) इनमे से कोई नही
Q.24 :-   भूरा कोयला के नाम से जाना जाता है?
(a) पीट
(b) लिग्नाईट
(c) बिटुमिन्स
(d) इनमे से कोई नही
Q.25 :-   तत्वों की आवर्त सारणी के जनक कोन है?
(a) अल्फ्रेड नोबेल
(b) जोहान बेयर
(c) मेड्लिफ
(d) इनमे से कोई नही
Q.26 :-   साल्वे प्रक्रम द्वारा ओद्योगिक निर्माण किया जाता है?
(a) अमोनिया
(b) सोडियम कार्बोनेटस
(c) क्लोरिन
(d) सल्फ्यूरिक अम्ल
Q.27 :-   विरंजक चूर्ण के लिए कोनसा कथन असत्य है?
(a) यह जल में अधिक विलेय होता है?
(b) यह हल्के पीले रंग का चूर्ण है
(c) यह एक ओक्सिकारक है
(d) ये सभी
Q.28 :-   तांबा का शत्रु तत्व है?
(a) गंधक
(b) कार्बन
(c) नाइट्रोजन
(d) हाइड्रोजन
Q.29 :-   निम्नलिखित मिश्रधातुओ में से किसे अमलगम कहते है?
(a) जस्ता -तांबा
(b) तांबा -टिन
(c) पारा -जस्ता
(d) सीसा -जस्ता
Q.30 :-   वह वैज्ञानिक जिसने रेडियम की खोज की थी?
(a) बेंजामिन फ्रेंकलिन
(b) मेडम क्युरी
(c) आइरिन क्युरी
(d) जॉन डाल्टन
Q.31 :-   ऑडियो और वीडियो टेप पर कोनसा रासायनिक पदार्थ का लेप रहता है?
(a) आयरन ऑक्साइड
(b) सोडियम हाइड्रोक्साइड
(c) सिल्वर आयोडाइड
(d) इनमे से कोई नही
Q.32 :-   निम्नलिखित में से किस धातु में कोपर सल्फेट विलयन से ताम्बे का निक्षेप हो जाता है?
(a) स्वर्ण
(b) प्लेटिनम
(c) पारद
(d) लोह
Q.33 :-   जल की अस्थायी कठोरता किसकी मोजुदगी के कारण होती है?
(a) केल्सियम और मेग्न्शियम के बाइकार्बोनेट
(b) केल्सियम और मैग्नीशियम के सल्फेट
(c) केल्सियम और मेगनीसियम के नाइट्रेट
(d) इनमे से कोई नही
Q.34 :-   फूलो के संवर्धन के विज्ञान को क्या कहते है?
(a) फिनोलोजी
(b) फ्लोरीकल्चर
(c) एग्रोनोमी
(d) बॉटनी
Q.35 :-   जीवाणुओं की साधारण आकृति क्या होती है?
(a) छड रूपी
(b) गोल
(c) सर्पिल
(d) कोमा रूपी
Q.36 :-   एंजाइम अनुपस्थित होते है?
(a) कवको में
(b) विषाणु में
(c) जीवाणु में
(d) इनमे से कोई नही
Q.37 :-   ओद्योगिक स्तर पर पेनिसिलिन प्राप्त किससे किया जाता है?
(a) पेनिसिलियम एक्स्पेन्सम से
(b) पेनिसिलिन क्लेविफार्म
(c) पेनिसिलियम क्राईसोजेनम से
(d) इनमे से कोई नही
Q.38 :-   निम्नलिखित में से किसे जैविक खाद के रूप में प्रयुक्त किया जाता है?
(a) नीम
(b) एजोला
(c) यूरिया
(d) पोटेशियम
Q.39 :-   जीवनचक्र की दृष्ठि से पोधे का सबसे महत्वपूर्ण अंग है?
(a) पुष्प
(b) परागकण
(c) पत्ती
(d) तना
Q.40 :-   भ्रूण किसमे मिलता है?
(a) फुल
(b) पर्ण
(c) बीज
(d) कली
Q.41 :-   कोंफी पाउडर के साथ मिलाया जाने वाला चिकोरी चूर्ण प्राप्त होता है?
(a) जड़ो से
(b) पत्तियों से
(c) त्तने से
(d) इनमे से कोई नही
Q.42 :-   पोधो की वृद्धि के लिए कितने आवश्यक तत्वों की जरुरत होती है?
(a) 6
(b) 10
(c) 16
(d) 21
Q.43 :-   ओक्सिन से सम्बंधित कोनसा कथन सही है?
(a) इसके कारण पोधे में शीर्ष प्रमुखता हो जाती है
(b) यह पत्तियों का विलगन रोकता है
(c) यह खरपतवार को नष्ट कर देता है
(d) ये सभी
Q.44 :-   अग्निनिरजा रोग किससे सम्बंधित है?
(a) सेब
(b) नारंगी
(c) अंगूर
(d) नारियल
Q.45 :-   मोनोहाइब्रिड अनुपात है?
(a) 9:3:3:1
(b) 3:1
(c) 1:1
(d) 1:3
Q.46 :-   माइटोंकोंड्रिया का भीतरी वलय कहलाता है?
(a) क्रिस्टी
(b) ऑक्सीसोमस
(c) मेट्रिक्स
(d) माइक्रोसोम्स
Q.47 :-   संसार का सबसे बड़ा पारितंत्र है?
(a) घास स्थल
(b) बड़ी झीले
(c) सागर
(d) वन
Q.48 :-   विश्व का सबसे अधिक तेजी से बढने वाला जल पादप है?
(a) वाटर चेस्टनट
(b) अमेजनी जलनालिनी
(c) जल हायासिन्थ
(d) युट्रीक्युलेरिया
Q.49 :-   डीडीटी होता है?
(a) प्रतिजैविक
(b) जैव अपघटनीय प्रदूषक
(c) अजैव अपघटनीय प्रदूषक
(d) इनमे से कोई नही
Q.50 :-   मनुष्य के वातावरण को सुधारने से नस्ल सुधारना कहलाता है?
(a) युजेनिक्स
(b) युथेनिक्स
(c) जीवाश्म विज्ञान
(d) इनमे से कोई नही
Change

Advertisement :