Forgot password?    Sign UP

Science Exam Mock Test

Advertisement :


Q.1 :-   बल की SI यूनिट क्या है?
(a) केल्विन
(b) न्यूटन
(c) पैस्कल
(d) वोल्ट
Q.2 :-   न्यूटन के पहले नियम को भी कहते है?
(a) आघूर्ण का नियम
(b) जड़त्व का नियम
(c) संवेग का नियम
(d) ऊर्जा का नियम
Q.3 :-   हाइड्रोजन से भरा हुआ पोलीथिन का एक गुब्बारा पृथ्वी के तल से छोड़ा जाता है, वायुमंडल के ऊंचाई पर जाने से?
(a) गुब्बारे के आमाप में कमी होगी
(b) गुब्बारे चपटा होकर चक्रिका प्रकार के आकर में आएगा
(c) गुब्बारे के आमाप में वृद्दि होगी
(d) गुब्बारे का आमाप व आकार पहले के समान ही रहेगा
Q.4 :-   जब दो भिन्न भिन्न व्यास के केशनलियों को किसी द्रव में उधर्वाधर डुबोने पर चढ़े द्रव की ऊंचाई?
(a) अधिक व्यास वाली केशनली में अधिक होगी
(b) कम व्यास वाली केशनली में अधिक होगी
(c) दोनों केशनली में बराबर होगी
(d) जल के द्रव्यमान पर निर्भर करता है
Q.5 :-   इनमे से किसकी इकाई न्यूटन मीटर नही है?
(a) गतिज ऊर्जा
(b) कार्य
(c) बल
(d) ऊर्जा
Q.6 :-   मानव शरीर का सामान्य तापमान 98.4°F है इसके बराबर °C में तापमान है?
(a) 40.16°C
(b) 36.89°C
(c) 10°C
(d) 32°C
Q.7 :-   धुप से बचने की लिए छाते में रंग संयोजन निम्न में से कोनसा सबसे उचित है?
(a) ऊपर काला निचे सफ़ेद
(b) ऊपर सफ़ेद निचे काला
(c) दोनों तरफ काला
(d) दोनों तरफ सफ़ेद
Q.8 :-   पर्वतो पर आच्छादित हिम सूर्य की गर्मी द्वारा एक साथ न पिघलने का कारण है?
(a) यह अति कठोर हो जाती है
(b) यह सूर्य से प्राप्त अधिकाँश ऊष्मा को परावर्तित कर देती है
(c) इसकी विशिष्ट ऊष्मा क्षमता कम होती है
(d) इसमे संगलन की गुप्त ऊष्मा अधिक होती है
Q.9 :-   बिना किसी ताप परिवर्तन के किसी पदार्थ को द्रव से गैस में परिवर्तित करने के लिए अपेक्षित ऊष्मा को किसकी गुप्त ऊष्मा कहा जाता है?
(a) वाष्पन
(b) उधर्व्पातन
(c) संघनन
(d) इनमे से कोई नही
Q.10 :-   ध्वनि तीव्रता की डेसिबल में यह अधिकतम सीमा जिसके उपर व्यक्ति सुन नही सकता है?
(a) 50 Db
(b) 70 db
(c) 55 Db
(d) 95 Db
Q.11 :-   इको साउन्डिंग प्रयोग होता है?
(a) ध्वनि में कम्पन्न उत्पन्न करने के लिए
(b) ध्वनि से सम्बंधित
(c) समुन्द्र की गहराई मापने के लिए
(d) इनमे से कोई नही
Q.12 :-   जब प्रकाश की किरण वायरल माध्यम से सघन माध्यम में जाती है तो वह?
(a) सीधी दिशा में चली जाती है
(b) अभिलम्ब की और झुकी हुई जाती है
(c) अभिलम्ब से दूर जाती हुई दिखाई देती है
(d) इनमे से कोई नही
Q.13 :-   धुप के चश्मे की क्षमता होती है?
(a) 0 डायोप्टर
(b) 1 डायोप्टर
(c) 3 डायोप्टर
(d) 5 डायोप्टर
Q.14 :-   दूर द्रष्टि दोष से पीड़ित के चश्मे में कोनसा लेंस उपयोग किया जाता है?
(a) उतल
(b) अवतल
(c) इनमे से कोई नही
(d) ये सभी
Q.15 :-   एक अन्तरिक्ष यात्री को अन्तरिक्ष में आकाश केसा दिखाई देता है?
(a) लाल
(b) नीला
(c) पीला
(d) काला
Q.16 :-   एक कार बैटरी में प्रयुक्त विधुत अपघट्य होता है?
(a) हैद्रोक्लोरिक अम्ल
(b) सल्फयुरिक अम्ल
(c) नाइट्रिक अम्ल
(d) इनमे से कोई नही
Q.17 :-   विधुत मरकरी लेम्प में रहता है?
(a) कम दाब पर पारा
(b) अधिक दाब पर पारा
(c) नियोन और पारा
(d) इनमे से कोई नही
Q.18 :-   निम्न में से कोन एक मिश्रण नही है?
(a) ग्रेफाईट
(b) कांच
(c) पीतल
(d) इस्पात
Q.19 :-   मेसोन के खोजकर्ता है?
(a) पाउली
(b) चेडविक
(c) युकावा
(d) थोमसन
Q.20 :-   एक रेडियोधर्मी पदार्थ की आधी आयु 4 महीने है इस पदार्थ के तीन चोथाई भाग का क्षय होने में कितना समय लगेगा?
(a) 3 महीने
(b) 4 महीने
(c) 8 महीने
(d) 12 महीने
Q.21 :-   विधुत संयोजक बंध बनता है?
(a) धनविष्ट आयनों के बीच
(b) ऋणाविष्ट आयनों के बीच
(c) विपरीत आविष्ट आयनों के बीच
(d) इनमे से कोई नही
Q.22 :-   अभिक्रिया ZnO + C ----Zn + Co,में C निम्नलिखित में से किस एक के रूप में कार्य करता है?
(a) अम्ल
(b) क्षार
(c) उपचायक
(d) अपचायक
Q.23 :-   स्थिर ताप पर किसी गेस का दाब तिगुना कर देने पर उसका आयतन हो जाएगा?
(a) तिहाई
(b) तिगुना
(c) आधा
(d) चोथाई
Q.24 :-   निम्न में से कोनसा पदार्थ अमोनिया की हेबर विधि में आयरन उत्प्रेरक के लिए निरोधक का कार्य करता है?
(a) co
(b) pb
(c) अ व् ब दोनों
(d) इनमे से कोई नही
Q.25 :-   जलते पेट्रोल को पानी से नही बुझाया जाता है क्योकि?
(a) पेट्रोल और जल के मिश्रण से एक ज्वलनशील रसायन उत्पन्न होता है
(b) जलता हुआ पेट्रोल पानी को तुरंत भाप बना देता है
(c) अपने सापेक्ष कम घनत्व के कारण पेट्रोल पानी पर तेरता है
(d) ये सभी
Q.26 :-   पृथ्वी पर सबसे अधिक मात्रा में पाया जाने वाला तत्व है?
(a) ऑक्सीजन
(b) सिलिकन
(c) लोहा
(d) इनमे से कोई नही
Q.27 :-   निम्नलिखित में से किस योगिक का उपयोग अग्निरोधक कपडा बनाने में किया जाता है?
(a) सोडियम सल्फेट
(b) एलुमिनियम सल्फेट
(c) फैरस सल्फेट
(d) मैग्नीशियम सल्फेट
Q.28 :-   लोहे की सतह पर लगाया जाने वाला पेंट लोहे को जंग लगने से बचाता है क्योकि वह ----
(a) लोहे से रासायनिक क्रिया करता है
(b) कार्बन डाईआक्साइड को लोहे के सम्पर्क में आने से रोकता है
(c) लोहे की रासायनिक अभिक्रिया की गति में परिवर्तन ला देता है
(d) ऑक्सीजन और नमी को लोहे के सम्पर्क में आने से रोकता है
Q.29 :-   किसके निष्कर्षण के लिए सायनाइड विधि प्रयुक्त की जाती है?
(a) चांदी
(b) सोना
(c) तांबा
(d) जस्ता
Q.30 :-   निम्नलिखित में से कोनसी धातु इस्पात के बराबर मजबूत किन्तु भार में उसकी आधी होती है?
(a) प्लेटिनम
(b) टाइटेनियम
(c) तांबा
(d) जस्ता
Q.31 :-   कलपक्कम के फास्ट ब्रीडर टेस्ट रिएक्टर में प्रयुक्त ईंधन है?
(a) समृद्ध युरेनियम
(b) थोरियम
(c) टंग्स्टन
(d) प्लूटोनियम
Q.32 :-   लोहे के फ्राइंग पेन को जंग खाय रोकने के लिए निम्न में से कोनसी विधियाँ उपयुक्त है?
(a) ग्रीस आलेपित करना
(b) पेन्ट करना
(c) जस्ता की कटिंग करना
(d) ये सभी
Q.33 :-   निम्नलिखित में कोन हाइड्रोजन का समस्थानिक नही है?
(a) प्रोटियम
(b) ड्यूटीरियम
(c) ट्राईटियम
(d) इट्रीयम
Q.34 :-   हीरा और ग्रेफाईट किसके अपरूप है?
(a) सिलिकॉन
(b) सेलिनियान
(c) कार्बन
(d) टिन
Q.35 :-   संसार में पोधो का वितरण का अध्ययन कहलाता है?
(a) वानिकी
(b) एक्सोबायोलोजी
(c) फाइटोजियोग्राफी
(d) इनमे से कोई नही
Q.36 :-   एंटीबायोटिक्स अधिकांशतया प्राप्त होते है?
(a) कवको से
(b) विषाणुओ से
(c) जीवाणुओं से
(d) आवृतबीजी से
Q.37 :-   हाईड्रा की स्रावी कोशिकाओं में कोनसा सहजीवी शेवाल मिलता है?
(a) युक्लोरेला
(b) नोस्टोक
(c) युलेथ्रिक्स
(d) स्पाइरोगाइरा
Q.38 :-   पेड़ो की छालो पर उगने वाले लाइकेन को क्या कहा जाता है?
(a) कार्टीकोल्स
(b) सेक्सीकोलस
(c) परमेलिया
(d) इनमे से कोई नही
Q.39 :-   श्वसन मूल पायी जाती है?
(a) हाइड्रिला में
(b) रैजोफोरा में
(c) सिंघाड़ा में
(d) एस्टरकेनथा
Q.40 :-   निषेचन क्रिया है?
(a) एक नर युग्म का अंडाणु से संयोजन
(b) परागकणों का प्राग्कोष से वृतिकाग्र एवं स्थानांतरण
(c) नर युग्मको का धुर्वीय
(d) इनमे से कोई नही
Q.41 :-   आलू किस कुल से सम्बंधित है?
(a) सोलेनेसी
(b) क्म्पोजिटी
(c) ग्रेमिनी
(d) क्रुसीफेरी
Q.42 :-   सामान्य प्रयोग में आने वाला मसाला लोंग कहा से प्राप्त होता है?
(a) मूल से
(b) त्तने से
(c) फुल की कली से
(d) फल से
Q.43 :-   प्रकाश संश्लेषण की दर सबसे कम होती है?
(a) लाल रंग के प्रकाश में
(b) नीले रंग के प्रकाश में
(c) बैगनी रंग के प्रकाश में
(d) हरे रंग के प्रकाश में
Q.44 :-   बाह्य उदीपन द्वारा प्रेरित पादप गति कहलाती है?
(a) प्रेरित गति
(b) स्वायत गति
(c) क्म्पानुकुंचन गति
(d) इनमे से कोई नही
Q.45 :-   आर्किड में विलोमन उत्तक पाया जाता है?
(a) प्ररोहो में
(b) मुलो में
(c) पत्तियों में
(d) पुष्पों में
Q.46 :-   कोशिका में प्रोटीन संश्लेषण कहा होता है?
(a) कोशिका झिली
(b) कोशिका भीति
(c) टोनोप्लास्ट
(d) अन्त प्र्द्रव्यी जालिका
Q.47 :-   पारिस्थितिकी शब्द को सर्वप्रथम प्रतिपादित करने का श्रेय किसको जाता है?
(a) ब्राउन को
(b) अरस्तु को
(c) खुराना को
(d) रीटर को
Q.48 :-   निम्नलिखित में से कोन सा सबसे अधिक स्थिर पारितंत्र है?
(a) महासागर
(b) वन
(c) रेगिस्तान
(d) पर्वत
Q.49 :-   खाध्य श्रंखला में मानव है?
(a) एक निर्माता
(b) केवल प्राथमिक उपभोक्ता
(c) केवल द्वितीयक उपभोक्ता
(d) प्राथमिक एवं द्वितीयक उपभोक्ता
Q.50 :-   फ्लाई एश वातावरणीय प्रदूषक है जो इसके द्वारा उत्पन्न होता है?
(a) थर्मल पावर प्लांट
(b) आटा मिल
(c) उर्वरक संयंत्र
(d) सीमेंट उद्योग
Change

Advertisement :