Forgot password?    Sign UP

Science Exam Mock Test

Advertisement :

Q.1 :-   किसी असंतुलित बल द्वारा किसी पिण्ड में उत्पन्न त्वरण?
(a) शून्य होता है
(b) बल के अनुक्रमानुपति होता है
(c) बल के व्युत्क्रमानुपाती होता है
(d) बल के प्रभाव से स्वतंत्र होता है
Q.2 :-   बर्फ के दो टुकड़ों को आपस में दबाने पर टुकड़े आपस में चिपक जाते है, क्योंकि?
(a) दाब अधिक होने से बर्फ का गलनांक घट जाता है
(b) दाब अधिक होने से बर्फ का गलनांक बढ़ जाता है
(c) दाब व गलनांक में कोई सम्बन्ध नही है
(d) दाब अधिक होने से बर्फ का गलनांक पहले घटता है फिर बढ़ता है
Q.3 :-   कपूर के छोटे छोटे टुकड़े जल की सतह पर क्यों नाचते है?
(a) पृष्ठ तनाव के कारण
(b) श्यानता के कारण
(c) कपूर का यह गुण है
(d) जल के घनत्व के कारण
Q.4 :-   न्यूटर मीटर मात्रक है?
(a) ऊर्जा का
(b) शक्ति का
(c) बल का
(d) त्वरण का
Q.5 :-   ताप के सेल्सियस पैमाने पर परम शून्य ताप होता है?
(a) 0°C
(b) 32°C
(c) 212°C
(d) -273°C
Q.6 :-   यदि किसी धातु को खाना बनाने के बर्तन बनाने में प्रयुक्त किया जाता है तो ताप चालकता होगी?
(a) अधिक
(b) कम
(c) अ व् ब दोनों
(d) इनमे से कोई नही
Q.7 :-   किसी द्रव का वाष्पीकरण होने से उसका तापमान---
(a) बढेगा
(b) घटेगा
(c) तेजी से बढेगा
(d) अपरिवर्तित रहेगा
Q.8 :-   गर्मियों में सफ़ेद कपडे पहनना आरामदेय है क्योकि---
(a) ये अपने ऊपर पड़ने वाली सभी ऊष्मा को परावर्तित करते है
(b) ये पसीना सोख लेते है
(c) ये सस्ते होते है
(d) इनमे से कोई नही
Q.9 :-   ध्वनि प्रदूषण मापा जाता है?
(a) फोन से
(b) डेसी से
(c) डेसिबल से
(d) डेसीमल से
Q.10 :-   लगभग 20°C के तापक्रम पर किस माध्यम में ध्वनि की गति अधिकतम रहेगी?
(a) हवा
(b) लोहा
(c) पानी
(d) ग्रेनाईट
Q.11 :-   सूर्य ग्रहण होता है?
(a) पूर्णिमा के दिन
(b) अमावस्या के दिन
(c) अ व् ब दोनों
(d) इनमे से कोई नही
Q.12 :-   प्रकाश का रंग निर्धारित होता है इसके?
(a) आयाम से
(b) तरंगधेर्य से
(c) तीव्रता से
(d) वेग से
Q.13 :-   नेत्रदान में दाता की आँख के किस हिस्से को प्रतिरोपित किया जाता है?
(a) कोर्निया
(b) लेंस
(c) रेटिना
(d) पूरी आंख
Q.14 :-   निन्मलिखित तिथियों में से किसमे दोपहर को आपकी छाया सबसे छोटी होती है?
(a) 25 दिसम्बर
(b) 21 जून
(c) 21 मार्च
(d) 14 फरवरी
Q.15 :-   किसी चालक के सिरों के बीच विभवान्तर उसमे बहने वाली धारा के समानुपाती होता है यह नियम है?
(a) कुलाम का नियम
(b) फेराड़े का नियम
(c) ओम का नियम
(d) इनमे से कोई नही
Q.16 :-   प्रतिदीप्ति नली में सर्वाधिक सामान्यत प्रयोग होने वाली वस्तु है?
(a) सोडियम ऑक्साइड तथा आर्गन
(b) सोडियम वाष्प तथा नियोन
(c) पारा वाष्प तथा आर्गन
(d) इनमे से कोई नही
Q.17 :-   स्टेनलेस स्टील एक मिश्रधातु है जबकि वायु है एक?
(a) मिश्रण
(b) योगिक
(c) तत्व
(d) विलयन
Q.18 :-   किसी परमाणु के परमाणु द्रव्यमान और द्रव्यमान संख्या के अंतर को कहते है?
(a) परमाणु क्रमांक
(b) परमाणु संख्या
(c) द्रव्यमान क्षति
(d) इनमे से कोई नही
Q.19 :-   निम्न में से कोनसा तत्व रेदियोसक्रिय्ता नही दर्शाता है?
(a) युरेनियम
(b) थोरियम
(c) एलुमिनियम
(d) पोलोनियम
Q.20 :-   निम्नलिखित में से किसके उत्सर्जन में सम्भारिक उत्पन्न होते है?
(a) अल्फ़ा किरण
(b) बीटा किरण
(c) गामा किरण
(d) इनमे से कोई नही
Q.21 :-   निम्नलिखित में कोनसी हेक्शा साइनोफोरेट आयन में लोहे की सही ऑक्सीजन संख्या है?
(a) +2
(b) +3
(c) +4
(d) -2
Q.22 :-   शुद्ध जल का ph होता है?
(a) 0
(b) 1
(c) 14
(d) 7
Q.23 :-   वृद्धक कार्य करता है?
(a) उत्प्रेरक की पृष्ठ ऊर्जा को बढ़ाकर
(b) उत्प्रेरक सतह अधिक आसान बनाकर
(c) उत्प्रेरक सतह पहले से अधिक चिकनी बनाकर
(d) पृष्ठ संकुल के विश्लेषण की दर बढ़ाकर
Q.24 :-   अग्निशमन यंत्रो में भरा सोडियम बाईकार्बोनेट घोल किससे क्रिया करके कार्बन डाईऑक्साइड बनाता है?
(a) सोडियम थायोसल्फेट
(b) नाइट्रिक अम्ल
(c) गंधकाम्ल
(d) एसिटिक अम्ल
Q.25 :-   निम्नलिखित में से किस वैज्ञानिक ने पोलोनियम तत्व की ख़ोज की?
(a) ऍफ़. डब्लू. ओस्टन
(b) मेरी क्युरी
(c) फ्रेडरिक जोलियट
(d) आईटीन क्युरी
Q.26 :-   रक्त कोशो में मनुष्य का रक्त किस रसायन के साथ मिलाकर रखा जाता है?
(a) सोडियम नाइट्रेट व डेक्सट्रेट
(b) सोडियम एवं ऑक्सीजन
(c) ऑक्सीजन एवं क्लोरिन
(d) पोटेशियम आयोडाइड
Q.27 :-   एनीमिया किस तत्व की कमी से होता है?
(a) पारा
(b) तांबा
(c) लोहा
(d) पारा
Q.28 :-   निम्नलिखित में से कोनसा एक धातु है?
(a) क्लोरिन
(b) जिंक
(c) निओन
(d) आयोडीन
Q.29 :-   वाहनों में प्रट्रोल के जलने से निम्न धातु वायु को प्रदूषित करती है?
(a) मरकरी
(b) लेड
(c) केडमियम
(d) कार्बनडाई ऑक्साइड
Q.30 :-   शुष्क सेल में विद्रूवक का कार्य करता है?
(a) सोडियम क्लोराइड
(b) सल्फ्यूरिक अम्ल
(c) मेगनीज डाईऑक्साइड
(d) पोटेशियम आयोडाइड
Q.31 :-   सोने को घोला जा सकता है?
(a) सल्फ्यूरिक एसिड में
(b) नाइट्रिक एसिड में
(c) सल्फ्यूरिक एसिड तथा नाइट्रिक एसिड के मिश्रण में
(d) नाइट्रिक एसिड तथा हाइड्रोक्लोरिक एसिड के मिश्रण में
Q.32 :-   कोनसा तत्व ब्रह्मांड से सर्वाधिक मात्रा में उपलब्ध है?
(a) नाइट्रोजन
(b) हाइड्रोजन
(c) ऑक्सीजन
(d) सिलिकॉन
Q.33 :-   कार्बन है एक?
(a) धातु
(b) अधातु
(c) उपधातु
(d) योगिक
Q.34 :-   एग्रोस्टोलोजी में अध्ययन होता है?
(a) तेल बीजो का
(b) फसलो का
(c) घासों का
(d) फलो का
Q.35 :-   जो जीवाणु सीधे ही वायुमंडलीय नाईट्रोजन को नाइट्रोजन के योगिको में बदलते है कहलाते है?
(a) विनाईट्रिकरी जीवाणु
(b) सडाने वाले जीवाणु
(c) नाईट्रोजन स्थिरीकरण जीवाणु
(d) नाइट्रिकारी जीवाणु
Q.36 :-   खसरा निन्मलिखित संक्रमण के कारण होता है?
(a) विषाणु
(b) जीवाणु
(c) कवक
(d) शेवाल
Q.37 :-   एथलीट फुट नामक बिमारी किससे उत्पन्न होती है?
(a) जीवाणु
(b) कवक
(c) प्रोटोजोवा
(d) निएतोद
Q.38 :-   अवस्तंभ मूल पायी जाती है?
(a) चावल में
(b) गन्ने में
(c) मूंगफली में
(d) चने में
Q.39 :-   पर-परागण लाभदायक होता है क्योकि इसके कारण होता है?
(a) नर संतान का निर्माण
(b) दर्बल संतान
(c) अच्छी संतान
(d) बीजो का निर्माण
Q.40 :-   विश्व में सबसे लम्बा पोधा कोनसा है?
(a) यूकेलिप्टस
(b) टेरोकार्पस
(c) पोलीएल्थिया
(d) टेक्टोना
Q.41 :-   किस वनस्पति खाध्य में अधिकतम प्रोटीन होता है?
(a) चना
(b) सोयाबीन
(c) मटर
(d) इनमे से कोई नही
Q.42 :-   वह दशा जिसमे वाष्पोत्सर्जन अधिक तेजी से होगा होती है?
(a) वायु का निम्न वेग
(b) निम्न नमी व ऊचा तापमान
(c) उच्च नमी
(d) भूमि में जल की अतिरिक्त मात्रा
Q.43 :-   निम्न में से किस पेड़ को अपनी वृद्धि के लिए सर्वाधिक मात्रा मे जल की आवश्यकता होती है?
(a) आम
(b) बबूल
(c) यूकेलिप्टस
(d) नीम
Q.44 :-   एक विशेष कार्य करने वाले समान कोशिकाओं के समूह को क्या कहते है?
(a) अंग
(b) उतक
(c) अंग तंत्र
(d) कोशिकीय संरंचना
Q.45 :-   सेल नाम किस जीव वैज्ञानिक ने सर्वप्रथम दिया था?
(a) फ्लेमिंग
(b) ल्युवेन्होक
(c) रॉबर्ट हुक
(d) ब्राउन
Q.46 :-   निम्नलिखित कोशिका अंगको में कोनसा एक अर्द्धपारगम्य है?
(a) कोशिका झिल्ली
(b) प्लाज्मा झिल्ली
(c) कोशिका भित्ति
(d) केन्द्रक
Q.47 :-   पारिस्थितिक संतुलन बनाये रखने के लिए भारत में वन क्षेत्र कितने अनुपात में होना चाहिए?
(a) 11.1%
(b) 33.3%
(c) 44.4%
(d) 22.2%
Q.48 :-   दो भिन्न समुदायों के बीच का संक्रान्ति क्षेत्र कहलाता है?
(a) इकोटाइप
(b) इकेण्ड
(c) इकोस्फियर
(d) इकोटोन
Q.49 :-   निम्न में से कोनसी गैस वैश्विक उष्णता के लिए उतरदायी है?
(a) केवल ऑक्सीजन
(b) ऑक्सीजन और कार्बन डाईऑक्साइड
(c) कार्बन डाईआक्साइड और मीथेन
(d) इनमे से कोई नही
Q.50 :-   रेशम पालन कहलाता है?
(a) सेरीकल्चर
(b) एपिकल्चर
(c) पिसिकल्चर
(d) इनमे से कोई नही
Change

Advertisement :