Forgot password?    Sign UP

Science Exam Mock Test

Advertisement :

Q.1 :-   इनमे से कौनसा एक व्युत्पन्न परिमाण नही है?
(a) चाल
(b) द्रव्यमान
(c) घनत्व
(d) आयतन
Q.2 :-   बादल किस कारण से वायुमंडल में तैरते है?
(a) निम्न तापमान
(b) निम्न श्यानता
(c) निम्न घनत्व
(d) निम्न दाब
Q.3 :-   तेल की एक छोटी बूंद पानी पर फ़ैल जाती है, क्योंकि?
(a) तेल की श्यानता अधिक होती है
(b) तेल की श्यानता कम होती है
(c) तेल का पृष्ठ तनाव अधिक होता है
(d) जल का पृष्ठ तनाव अधिक होता है
Q.4 :-   भारहीनता होती है?
(a) गुरुत्वाकर्षण की शून्य स्थिति
(b) जब गुरुत्वाकर्षण घटता है
(c) निर्वात की स्थिति में
(d) इनमे से कोई नही
Q.5 :-   विकिरण पायरोमीटर से कितना तापक्रम मापा जा सकता है?
(a) 100-250°C
(b) 100°C
(c) 250-600°C
(d) 800°C से ऊपर
Q.6 :-   ऊष्मा संचरण की वह विधि जिसमे माध्यम के कण गति नही करते है कोनसी है?
(a) चालन
(b) विकिरण
(c) संवहन
(d) इनमे से कोई नही
Q.7 :-   द्रव से वाष्प में पदार्थ की अवस्था परिवर्तन को कहते है?
(a) गलन
(b) वाष्पन
(c) कव्थन
(d) इनमे से कोई नही
Q.8 :-   कोई पिंड ऊष्मा को सबसे अधिक अवशोषण करता है जब वह हो---
(a) काला और खुरदरा
(b) काला और चिकना
(c) सफ़ेद और खुरदरा
(d) इनमे से कोई नही
Q.9 :-   ध्वनि का वेग भिन्न-भिन्न माध्यमो में----
(a) भिन्न-भिन्न होता है
(b) समान होता है
(c) भिन्न-भिन्न होता है और ठोस में सबसे अधिक होता है
(d) ये सभी
Q.10 :-   आद्र वायु का वेग शुष्क वायु की तुलना में अधिक होता है क्योकि आद्र वायु में----
(a) शुष्क वायु की तुलना में घनत्व अधिक होता है
(b) शुष्क वायु की तुलना में घनत्व कम होता है
(c) शुष्क वायु की तुलना में दाब अधिक होता है
(d) शुष्क वायु की तुलना में दाब कम होता है
Q.11 :-   चंद्रमा से प्रथ्वी तक आने में प्रकाश को लगभग कितना समय लगता है?
(a) 8 सेकेंड
(b) 2 मिनट
(c) 1 सेकेंड
(d) 100 सेकेंड
Q.12 :-   दाढ़ी बनाने के लिए काम में लेते है?
(a) अवतल दर्पण
(b) उतल दर्पण
(c) अ व् ब दोनों
(d) इनमे से कोई नही
Q.13 :-   जब प्रकाश के लाल,हरा व नीला रंगों को समान अनुपात में मिलाया जाता है?
(a) मेजेंटा
(b) पीला
(c) काला
(d) सफेद
Q.14 :-   श्वेत प्रकाश को नली में कैसे पैदा करते है?
(a) तांबे के तार को गर्म करके
(b) तंतु को गर्म करके
(c) परमाणु को उतेजित करके
(d) अणुओ को दोलित करके
Q.15 :-   विधुत उपकरण में अर्थ का उपयोग होता है?
(a) खर्च को कम करने के लिए
(b) सुरक्षा के लिए
(c) फयूज के रूप में
(d) ये सभी
Q.16 :-   जलते हुए बल्ब विधुत के तंतु का ताप सामान्तया होता है?
(a) 100°C से 500°C
(b) 1000°C से 1500°C
(c) 2000°C से 2500°C
(d) 3000°C से 3500°C
Q.17 :-   ऐसे तत्व जिनमे धातु और अधातु दोनों के गुण पाए जाते है कहलाते है?
(a) आदर्श धातु
(b) उपधातु
(c) मिश्रधातु
(d) धातुमल
Q.18 :-   निम्नलिखित में से किस परमाणु के नाभिक में न्युट्रोन नही होता है?
(a) लिथियम
(b) हाइड्रोजन
(c) ट्राईटियम
(d) हीलियम
Q.19 :-   निम्नलिखित में से किसमे ऋणात्मक आवेश होती है?
(a) अल्फ़ा किरण
(b) बीटा किरण
(c) गामा किरण
(d) इनमे से कोई नही
Q.20 :-   परिसंचरण तंत्र में रक्त के थक्के की स्थिति का पता लगाने के लिए किस समस्थानिक का प्रयोग किया जाता है?
(a) Na-24
(b) Co-60
(c) As-74
(d) I-131
Q.21 :-   किसी भी अभिक्रिया में ऑक्सीकरण-अवकरण -------
(a) अलग अलग होते है
(b) एक साथ होते है
(c) अ व् ब दोनों
(d) इनमे से कोई नही
Q.22 :-   ताजे दूध का ph 6 है जबकि यह खट्टा हो जाता है तो ph होगा?
(a) <6 हो जाता है
(b) >6 हो जाता है
(c) वही रहता है
(d) उदासीन हो जाता है
Q.23 :-   जब अभिकारक और उत्प्रेरक दोनों की भोतिक अवस्थाएं समान होती है तो उत्प्रेरक कहलाता है?
(a) विषमांग उत्प्रेरक
(b) समांग उत्प्रेरक
(c) उत्प्रेरक विष
(d) प्रेरित उत्प्रेरक
Q.24 :-   एक अच्छे ईंधन के लिए आवश्यक शर्ते है?
(a) उसका ऊष्मीय मान उच्च होना चाहिए
(b) उसे आसानी से दहनशील होना चाहिए
(c) उसका ज्वलन ताप उपयुक्त होना चाहिए
(d) ये सभी
Q.25 :-   तत्वों के भोतिक और रासायनिक गुण उनकी परमाणु संख्या के आवर्त फलन होते है यह नियम किसने प्रतिपादित किया है?
(a) मोसले
(b) मेड्लिफ
(c) न्युलेंड्स
(d) रदरफोर्ड
Q.26 :-   सोडियम बाईकार्बोनेट आग बुझाने में उपयोगी क्योकि?
(a) गर्म होने पर यह विघटित होकर कार्बन डाईऑक्साइड उत्पन्न करता है
(b) यह आग के लिए आवरण की तरह कार्य करता है
(c) यह पानी छोड़ता है जिससे आग बुझ जाती है
(d) इनमे से कोई नही
Q.27 :-   निम्न में से कोन एक लोहे का अयस्क है?
(a) हेमेटाईट
(b) बोक्साईट
(c) सिनेबार
(d) लाइमस्टोन
Q.28 :-   वाटर टेंको में शेवाल को नष्ट करने के लिए किस रासायनिक का प्रयोग किया जाता है?
(a) कोपर सल्फेट
(b) सोडियम क्लोराइड
(c) आयरन सल्फेट
(d) इनमे से कोई नही
Q.29 :-   सामान्य टयूबलाईट में कोनसी गैस भरी होती है?
(a) आर्गन के साथ सोडियम वेपर
(b) निओन के साथ सोडियम वेपर
(c) आर्गन के साथ मरकरी वेपर
(d) निओन के साथ मरकरी वेपर
Q.30 :-   कोनसी धातु ट्रांजिस्टरो का महत्त्वपूर्ण अंग है?
(a) जर्मेनियम
(b) ओस्मियम
(c) रेडियम
(d) सीसा
Q.31 :-   लेड पेन्सिल में लेड का प्रतिशत कितना होता है?
(a) 0
(b) 100
(c) 70
(d) 90
Q.32 :-   निम्नलिखित में से कोनसा तत्व एक धातु नही है?
(a) AI
(b) P
(c) Fe
(d) K
Q.33 :-   न्यूक्लियर रिएक्टर में भारी जल का प्रयोग शीतलक के रूप में किया जाता है?
(a) खनिज समृद्ध जल होता है
(b) ओजोनिकृत जल होता है
(c) भारी धातु के खनिजो से युक्त जल होता है
(d) हाइड्रोजन के भारी आइसोटोप से युक्त जल होता है
Q.34 :-   जीवाश्म वनस्पति विज्ञान में अध्ययन किया जाता है?
(a) अस्थियो का
(b) जीवाश्मो का
(c) पक्षियों का
(d) इनमे से कोई नही
Q.35 :-   एक सर्पिल जीवाणु को कहते है?
(a) डिप्लोकोकस
(b) बेसिलस
(c) कोकस
(d) स्पाईरिलम
Q.36 :-   एड्स जिस वायरस के कारण होता है उसका आनुवांशिक पदार्थ है?
(a) एक स्टेंडर्ड आरएनए
(b) द्विक स्टेंडर्ड आरएनए
(c) द्विक स्टेंडर्ड डीएनए
(d) इनमे से कोई नही
Q.37 :-   विस्तृत स्पेक्ट्रम प्रतिजेविकी किससे उत्पन्न होती है?
(a) स्ट्रेप्टोमाईसीज
(b) एस्प्र्जिलास
(c) बेसिलस
(d) इनमे से कोई नही
Q.38 :-   श्वसन मूल मिलती है?
(a) पान में
(b) चेस्टनट में
(c) जुसिया में
(d) मक्का में
Q.39 :-   एंटमोफिली परागण है?
(a) जन्तुओ द्वारा
(b) कीटो द्वारा
(c) वायु द्वारा
(d) जल द्वारा
Q.40 :-   सजीवप्र्जक अंकुरण किसमे पाया जाता है?
(a) अनन्नास में
(b) रैजोफोरा में
(c) सेब में
(d) इनमे से कोई नही
Q.41 :-   हल्दी चूर्ण पोधे के किस भाग से प्राप्त होता है?
(a) शुष्क मूल से
(b) शुष्क प्रकन्द से
(c) शुष्क फलो से
(d) इनमे से कोई नही
Q.42 :-   पत्तियों की हरिमहीनता किसकी कमी से होता है?
(a) Ca
(b) Mg
(c) Mo
(d) Cu
Q.43 :-   निम्नलिखित में से कोनसा एक प्राकृतिक फल पकाने वाला हार्मोन है?
(a) एथिलीन
(b) ओक्सिन
(c) काईनेटिन
(d) जिबरेलिन
Q.44 :-   सिट्रस केंकर है?
(a) नींबू की प्रजाति
(b) नींबू का एक रोग
(c) नींबू का प्रसिद्ध कीट
(d) इनमे से कोई नही
Q.45 :-   स्वतंत्र अप्व्युहन का अभिप्राय है?
(a) एक माता पिता के लक्षणों को पृथक होना
(b) एक माता पिता के लक्षणों को पृथक न होना
(c) पैतृक लक्षणों का मिलना
(d) पैतृक लक्षणों का पृथक होना
Q.46 :-   अन्तप्रद्र्व्य जालक की खोज की?
(a) सुटन
(b) पोर्टर ने
(c) वाटसन ने
(d) रोबर्ट्स ने
Q.47 :-   सोर ऊर्जा किससे प्राप्त होती है?
(a) चन्द्रमा
(b) समुन्द्र
(c) सूर्य
(d) हवा
Q.48 :-   जब पादप विविधता को प्राकृतिक आवास में संक्षारित किया जाता है तो इस संरक्षण को कहते है?
(a) स्थान रहित
(b) स्व-स्थाने
(c) जीवे
(d) पात्रे
Q.49 :-   ऊर्जा के किस रूप में प्रदूषण की समस्या नही होती है?
(a) कोयला
(b) परमाणु
(c) पेट्रोल
(d) सोर
Q.50 :-   जंतु विज्ञान की वह शाखा जिसके अंतर्गत जंतु की बाह्य आकृति रवम बाह्य संरचना का अध्ययन किया जाता है कहलाती है?
(a) फिजियोलोजी
(b) मोर्फोलोजी
(c) इक्विथियोलोजी
(d) इनमे से कोई नही
Change

Advertisement :