Forgot password?    Sign UP

Science Exam Mock Test

Advertisement :

Q.1 :-   पारसेक इकाई है?
(a) दुरी की
(b) समय की
(c) चाल की
(d) चुम्बकीय बल की
Q.2 :-   चलती हुई बस जब अचानक ब्रेक लगाती है, तो उसमे बैठे हुए यात्री आगे की दिशा में गिरते हैं, इसको किसके द्वारा समझाया जा सकता है?
(a) न्यूटन का पहला नियम
(b) न्यूटन का दूसरा नियम
(c) न्यूटन का तीसरा नियम
(d) सापेक्षता सिद्दांत
Q.3 :-   प्रेशर कुकर में खाना कम समय में पकता है, क्योंकि?
(a) अधिक दाब के कारण उबलते पानी का ताप बढ़ जाता है
(b) प्रयुक्त पानी का वाष्पन बहुत कम होता है
(c) अधिक दाब के कारण उबलते पानी का ताप घट जाता है
(d) इनमे से कोई नही
Q.4 :-   पानी में लोहे की सुई डूब जाती है, लेकिन जहाज तैरता है, यह किस सिद्दांत पर आधारित है?
(a) गुरुत्वाकर्षण का नियम
(b) आर्कीमिडिज का सिद्दांत
(c) पास्कल का सिद्दांत
(d) केप्लर का सिद्दांत
Q.5 :-   बर्नोली का सिद्दांत इनमे से किसके संरक्षण का प्रकथन है?
(a) द्रव्यमान
(b) रैखिक वेग
(c) ऊर्जा
(d) दाब
Q.6 :-   दिल्ली में जल का कव्थनांक 100°C है तो मसूरी में जल का तापमान क्या होगा?
(a) 100°C
(b) 100°C से ऊपर
(c) 100°C से कम
(d) इनमे से कोई नही
Q.7 :-   ऊनी कपडे सूती वस्त्रो की अपेक्षा गर्म होते है क्योकि वे?
(a) ताप के अच्छे शोषक होते है
(b) ताप के अच्छे वितरक होते है
(c) सूती वस्त्रो से भारी होते है
(d) ताप के अच्छे रोधक होते है
Q.8 :-   ठोस कपूर से कपूर वाष्प बनाने की प्रक्रिया को कहते है?
(a) वाष्पीकरण
(b) हिमीकरण
(c) पिघलना
(d) उधर्व्पातन
Q.9 :-   शीत ऋतू के दिनों में हम मोसम किस प्रकार का होने पर ठण्ड अधिक महसूस करते है?
(a) साफ़ होने पर
(b) बादल छाने पर
(c) आद्र मोसम होने पर
(d) अनाद्र मोसम होने पर
Q.10 :-   नजदीक आती रेलगाड़ी की सीटी की आवाज बढती जाती है जबकि दूर जाती रेलगाड़ी की यह घटती जाती है यह घटना उदाहरण है?
(a) रमन प्रभाव का
(b) जुल-थोमस प्रभाव का
(c) डॉप्लर प्रभाव का
(d) इनमे से कोई नही
Q.11 :-   मनुष्यों के लिए मानक ध्वनि स्थर है?
(a) 90 db
(b) 60 db
(c) 100 db
(d) 120 db
Q.12 :-   मृग मरीचिका बनाने वाली प्रघटना को क्या कहते है?
(a) व्यतिकरण
(b) विवर्तन
(c) पूर्ण आंतरिक परावर्तन
(d) इनमे से कोई नही
Q.13 :-   यदि किसी चश्मे का पॉवर + 2 डायोप्टर हो तो इसके फोकस की दुरी होगी?
(a) 200 सेमी.
(b) 100 सेमी.
(c) 50 सेमी.
(d) 5 सेमी.
Q.14 :-   वर्णान्धता को किस लेंस से दूर किया जा सकता है?
(a) अवतल लेंस
(b) उतल लेंस
(c) उतल दर्पण
(d) इनमे से कोई नही
Q.15 :-   आवर्द्धक लेंस वास्तव में होता है?
(a) समतल-अवतल लेस
(b) अवतल लेंस
(c) उतल लेंस
(d) बेलनाकार लेंस
Q.16 :-   लोहे के उपर जिंक की परत चढाने को क्या कहते है?
(a) गेल्वेनाइजेशन
(b) आयनन
(c) अ व् ब दोनों
(d) इनमे से कोई नही
Q.17 :-   एम्.सी.बी.जो एक लघु पथन के मामले में विधुत की पूर्ति को काट देता है काम करता है?
(a) धारा का चुम्बकीय प्रभाव से
(b) धारा के विधुत प्रभाव से
(c) धारा के रासायनिक प्रभाव से
(d) धारा के तापन प्रभाव से
Q.18 :-   हीरा है?
(a) तत्व
(b) योगिक
(c) मिश्रण
(d) इनमे से कोई नही
Q.19 :-   परमाणु अभाज्य है यह निम्नलिखित में से किसने प्रस्तावित किया था?
(a) डाल्टन ने
(b) ब्रजिलीयस
(c) रदरफोर्ड
(d) इनमे से कोई नही
Q.20 :-   पृथ्वी की आयु का आंकलन किया जाता है?
(a) युरेनियम डेटिंग से
(b) कार्बन डेटिंग से
(c) परमाणु घडी से
(d) जैविक घडी से
Q.21 :-   सहसंयोजी आबंध किसके कारण बनता है?
(a) इलेक्ट्रानो के पूर्ण अंतरण
(b) इलेक्ट्रानो के आंशिक अंतरण
(c) इलेक्ट्रोनो के अंश भाजन
(d) इनमे से कोई नही
Q.22 :-   भस्म वह पदार्थ है जो?
(a) प्रोटॉन देता है
(b) प्रोटॉन ग्रहण करता है
(c) इलेक्ट्रोन देता है
(d) ये सभी
Q.23 :-   एक गैस के विसरण की दर-------
(a) घनत्व के अनुक्रमानुपाती होती है
(b) अणुभार के अनुक्रमानुपाती होती है
(c) अणुभार के वर्गमूल के अनुक्रमानुपाती होती है
(d) अणुभार के वर्गमूल के व्युत्क्रमानुपाती होती है
Q.24 :-   सल्फ्यूरिक अम्ल बनाने की विधि में उत्प्रेरक के रूप में प्रयुक्त होता है?
(a) लोहे का चूरन
(b) प्लेटिनम चूर्ण
(c) नाइट्रोजन के ऑक्साइड
(d) निकेल धातु
Q.25 :-   निम्न में से कोन जीवाश्म ईंधन नही है?
(a) कोयला
(b) पेट्रोलियम
(c) नाइट्रोजन
(d) जल गैस
Q.26 :-   पृथ्वी पर सबसे अधिक मात्रा में पाया जाने वाला धातु तत्व है?
(a) लोहा
(b) एलुमिनियम
(c) केल्सियम
(d) ये सभी
Q.27 :-   बोक्साईट से एलुमिनियम धातु का निष्कर्षण किया जाता है?
(a) प्रभाजी आसवन द्वारा
(b) विधूत अपघटन द्वारा
(c) वर्णलेखन द्वारा
(d) इनमे से कोई नही
Q.28 :-   लोहा का शुद्ध रूप क्या है?
(a) कच्चा लोहा
(b) पिटवा लोहा
(c) ढलवा लोहा
(d) स्टील
Q.29 :-   हॉर्न सिल्वर है?
(a) AgCi
(b) AgBr
(c) AgL
(d) इनमे से कोई नही
Q.30 :-   केडमियम प्रदूषण किससे सम्बंधित है?
(a) मिनीमाता
(b) ब्लेक फुट रोग
(c) इटाई -इटाई
(d) इनमे से कोई नही
Q.31 :-   गहरा जामुन योगिक पदार्थ जो एंटीसेप्टिक एवं डिसइन्फेकटेट की तरह उपयोग होता है?
(a) पोटेशियम नाइट्रेट
(b) सोडियम थायोसल्फेट
(c) पोटेशियम परमेगनेट
(d) केल्सियम फास्फेट
Q.32 :-   एक टूटी हुई अस्थि को सही स्थान पर जमाकर रखने के लिए एक सफेद पदार्थ का पानी में मिलाकर बनाया गया पेस्ट प्रयुक्त किया जाता है इस सफेद पदार्थ को क्या कहते है?
(a) प्लास्टर ऑफ़ पेरिस
(b) विरंजक चूर्ण
(c) चुने का चुरा
(d) इनमे से कोई नही
Q.33 :-   निम्नलिखित धातुओ में से कोनसी नमक के तनु अम्ल की क्रिया से हाइड्रोजन गैस नही देती है?
(a) Ai
(b) Cu
(c) Fe
(d) Zn
Q.34 :-   निम्न में से कोन मूल तत्व है?
(a) रेत
(b) हीरा
(c) संगमरमर
(d) शक्कर
Q.35 :-   वार्षिक वलयो का अध्ययन कहलाता है?
(a) इंडोक्रोनोलोजी
(b) एग्रोनोमी
(c) होर्टीकल्चर
(d) इनमे से कोई नही
Q.36 :-   नाइट्रोजन योगिकीकरण में निम्नांकित में से कोनसी फसल सहायक है?
(a) चावल
(b) गेहू
(c) फली
(d) मकई
Q.37 :-   गलगंड रोग से बचा जा सकता है और कुछ समुंद्री खरपतवार खाने से इसका इलाज होता है क्योकि इनमे प्रचुर मात्रा में होता है?
(a) सल्फर
(b) आयोडीन
(c) केल्सियम
(d) फास्फोरस
Q.38 :-   जापान में लोग किस लाइकेन को सब्जी के रूप में खाते है?
(a) परमेलिया
(b) रोसेला
(c) इंडोकार्पन
(d) केलेडोनिया
Q.39 :-   आलू का खाने योग्य भाग होता है?
(a) तना
(b) जड़
(c) कलिका
(d) फल
Q.40 :-   द्विनिशेचन मुख्य लक्षण है?
(a) आवृतबीजीयो का
(b) जिम्नोस्पर्म का
(c) ब्रायोफाइट्स
(d) इनमे से कोई नही
Q.41 :-   बैगन किस कुल का पोधा है?
(a) सोलेनेसी
(b) मालवेसी
(c) क्रुसीफेरी
(d) इनमे से कोई नही
Q.42 :-   बांस को किसमे वर्गीकृत किया जाता है?
(a) घास
(b) वृक्ष
(c) झाड
(d) इनमे से कोई नही
Q.43 :-   पोधे व पेड़ का खाना तेयार करने की प्रक्रिया कहलाती है?
(a) कार्बोहाइड्रेट्स
(b) फोटोसिन्थेसिस
(c) मेटाबोलीक सिंथेसिस
(d) इनमे से कोई नही
Q.44 :-   स्पर्श करने पर छुईमुई पोधे की पत्तिया मुरझा जाती है क्योकि?
(a) पर्ण उतक घायल हो जाते है
(b) पर्णधार का स्फीति दाब बदल जाता है
(c) पोधो में तंत्रिका तंत्र होता है
(d) पत्तिया बड़ी कोमल होती है
Q.45 :-   समुन्द्र के किनारे उगने वाले वृक्षों में वार्षिक नही होते है क्योकि?
(a) भूमि बलुई होती है
(b) जलवायवीय विभिन्नता होती है
(c) स्पष्ट जलवायवीय विभिन्नता नही होती है
(d) इनमे से कोई नही
Q.46 :-   कोशिका द्रव में उपस्थित महीन शाखित झिल्लीदार और अनियमित नलिकाओं का घना जाल कहलाता है?
(a) गोल्जीकाय
(b) माईट्रोकोंड्रीया
(c) राइबोसोम
(d) अन्त प्र्द्रव्यी जालिका
Q.47 :-   स्व-पारिस्थितिकी का अभिप्राय है?
(a) वनस्पति पर मृदा का प्रभाव
(b) व्यक्तिगत जीवधारी का पारिस्थितिक अध्ययन
(c) वनस्पति पर उत्स्वेदन का प्रभाव
(d) वनस्पति पर तापमान का प्रभाव
Q.48 :-   पृथ्वी शिखर सम्मेलन हुआ था?
(a) शिकांगों में
(b) दिल्ली में
(c) रियो-डी-जेनेरियो में
(d) लन्दन में
Q.49 :-   पारिस्थितिकी विज्ञान केंद्र कहा स्थित है?
(a) नई दिल्ली
(b) इलाहाबाद
(c) करनाल
(d) बेंगलुरु
Q.50 :-   पेरोक्सीएसिटिल नाइट्रेट क्या है?
(a) एसिडिक डाई
(b) पादप हार्मोन्स
(c) गोण प्रदूषक
(d) विटामिन
Change

Advertisement :