Forgot password?    Sign UP

Science Exam Mock Test

Advertisement :

Q.1 :-   जुल इनमे से किसकी इकाई है?
(a) उर्जा
(b) दाब
(c) बल
(d) तापमान
Q.2 :-   यदि हम भूमध्य रेखा से धुर्वों की और जाते है तो g का मान?
(a) बढ़ता है
(b) घटता है
(c) समान रहता है
(d) 45 डिग्री अक्षांश तक घटता है
Q.3 :-   इनमे से किसमे गतिज उर्जा नही है?
(a) बहता हुआ पानी
(b) चली हुई गोली
(c) खिंचा हुआ धनुष
(d) चलता हथौड़ा
Q.4 :-   पानी की बूंदों का तैलीय पृष्ठों पर न चिपकने का कारण है?
(a) पृष्ठ तनाव
(b) आपस में मिल नही सकते
(c) आसंजक बल का अभाव
(d) तेल की अपेक्षा जल हल्का होता है
Q.5 :-   किसी वस्तु के ताप में वृद्दि का अर्थ है की वस्तु की?
(a) उष्मीय ऊर्जा घट गई है
(b) स्थितिज ऊर्जा बढ़ गई है
(c) उष्मीय ऊर्जा बढ़ गई है
(d) स्थितिज ऊर्जा घट गई है
Q.6 :-   पानी का घनत्व किस ताप पर अधिकतम होता है?
(a) 10°C
(b) 0°C
(c) 4°C
(d) 32°C
Q.7 :-   गर्म जल 90°C से 80°C तक ठंडा होने में 10 मिनट लेता है 80°C से 70°C तक ठंडा होने में कितना समय लेगा?
(a) 10 मिनट से कम
(b) 10 मिनट से अधिक
(c) 10 मिनट
(d) निश्चित नही है
Q.8 :-   मनुष्य आद्रता से परेशानी महसूस करता है इसका निम्न में से उपयुक्त कारण क्या है?
(a) अधिक पसीना आना
(b) कम पसीना आना
(c) पसीना का आद्रता के कारण वाष्पित नही होना
(d) इनमे से कोई नही
Q.9 :-   निम्न में से कोनसा कथन तरंगो के लिए सत्य है?
(a) इनको धुवरित किया जा सकता है
(b) ये निर्वात में चल सकती है
(c) 0°C पर इनकी चाल 332 मी. प्रति सेकेंड होती है
(d) ये सभी
Q.10 :-   स्पष्ट प्रतिध्वनि सुनने की लिए परावर्तक तल व ध्वनि स्रोत के बीच न्यूनतम दुरी होनी चाहिए?
(a) 10 मी.
(b) 15 मी.
(c) 17 मी.
(d) 19 मी.
Q.11 :-   प्रकाश तरंग किस प्रकार की तरंग है?
(a) अनुप्रस्थ तरंग
(b) अनुदेध्र्ये तरंग
(c) अ व् ब दोनों
(d) इनमे से कोई नही
Q.12 :-   प्रकाशीय फाइबर किस सिद्धांत पर कार्य करता है?
(a) अपवर्तन पर
(b) परावर्तन पर
(c) विवर्तन पर
(d) पूर्ण आंतरिक परावर्तन पर
Q.13 :-   प्रकाश का निम्नलिखित में से कोनसा रंग प्रिज्म में होकर सबसे कम अपसारित होता है?
(a) लाल
(b) काला
(c) हरा
(d) नीला
Q.14 :-   ल्युमेन एकक है?
(a) ज्योति फ्लक्स का
(b) ज्योति तीव्रता का
(c) प्रदीप्ति घनत्व का
(d) चमक का
Q.15 :-   दो विधुत आवेशो के बीच लगने वाले बल से सम्बंधित है?
(a) एम्पियर का नियम
(b) कुलाम का नियम
(c) ओम का नियम
(d) इनमे से कोई नही
Q.16 :-   फ्युज्तार बनाई जाती है?
(a) टिन और निकिल की मिश्रधातु से
(b) लेड और लोहे की मिश्रधातु से
(c) लेड और निकिल की मिश्रधातु से
(d) टीन और लेड की मिश्रधातु से
Q.17 :-   मुक्त रूप से निलंबित चुम्बकीय सुई किस दिशा में टिकती है?
(a) उतर-दक्षिण
(b) उतर-पश्चिम
(c) उतर-पूर्व
(d) दक्षिण-पश्चिम
Q.18 :-   शुद्ध तत्व कोनसा है?
(a) कांच
(b) सीमेंट
(c) सोडियम
(d) इनमे से कोई नही
Q.19 :-   निम्नलिखित में से कोनसी संख्या इलेक्ट्रोन की अधिकतम संख्या है जो M शेल में मोजूद रह सकती है?
(a) 2
(b) 8
(c) 18
(d) 32
Q.20 :-   किस प्रकार की अभिक्रिया से सबसे अधिक हानिकारक विकिरण पैदा होता है?
(a) संलयन अभिक्रिया
(b) विखंडन अभिक्रिया
(c) रासायनिक अभिक्रिया
(d) इनमे से कोई नही
Q.21 :-   सोडियम क्लोराइड में होता है?
(a) सहसंयोजक बंधन
(b) उप-सहसंयोजक बंधन
(c) वेधुत संयोजक बल
(d) इनमे से कोई नही
Q.22 :-   जल में घुलनशील भस्म को कहते है?
(a) अम्ल
(b) क्षार
(c) लवण
(d) इनमे से कोई नही
Q.23 :-   एक गैस का वाष्प घनत्व 14 है उसका अणु भार होगा?
(a) 14
(b) 21
(c) 28
(d) 42
Q.24 :-   कार्बन मोनोक्साइड तथा नाइट्रोजन गैस के गैसीय मिश्रण क कहते है?
(a) कोल गैस
(b) जल गैस
(c) प्रोड्यूसर गैस
(d) इनमे से कोई नही
Q.25 :-   तत्वों के वर्गीकरण से सम्बंधित अष्टक का नियम का प्रतिपादन किसने किया?
(a) डूमा ने
(b) डोबरेनर ने
(c) न्युलेंड्स ने
(d) इनमे से कोई नही
Q.26 :-   आवर्त सारणी के दुसरे आवर्त में तत्वों की संख्या कितनी होती है?
(a) 7
(b) 8
(c) 9
(d) 11
Q.27 :-   बोक्साईट का रासायनिक नाम है?
(a) एलुमिनियम ऑक्साइड
(b) एलुमिनियम क्लोराइड
(c) एलुमिनियम सल्फेट
(d) हाइड्रेटेड एलुमिना
Q.28 :-   अयस्क को जंग लगने से रोकने के लिए कोनसी प्रक्रिया लाभकारी नही है?
(a) अनिलन
(b) ग्रीज लगाना
(c) जस्ता चढ़ाना
(d) पेंट करना
Q.29 :-   सबसे अधिक लचीली और पीटकर पतर बनाये जाने योग्य धातु है?
(a) सोना
(b) सीसा
(c) एलुमिनियम
(d) चांदी
Q.30 :-   इलेक्ट्रिक बल्ब में फिलामेंट बना होता है?
(a) टंगस्टन
(b) नाइक्रोम
(c) सीसा
(d) एलुमिनियम
Q.31 :-   निम्नलिखित में से कोनसा एक यसद पुष्प कहलाता है?
(a) जिंक ब्रोमाइड
(b) जिंक नाइट्रेट
(c) जिंक ऑक्साइड
(d) जिंक क्लोराइड
Q.32 :-   चुम्बक बनाने के लिए निम्नलिखित में से कोनसा मिश्रधातु का प्रयोग किया जाता है?
(a) द्युरेलिन
(b) स्टेनलेस स्टील
(c) एल्निको
(d) मेग्नेलियम
Q.33 :-   जल एक उत्कृष्ट विलायक है क्योकि इसके अणु ----
(a) हल्के भार वाले होते है
(b) उदासीन होते है
(c) अत्यधिक धुर्वीय होते है
(d) अध्रुविय होते है
Q.34 :-   शुष्क सेल की धनाताम्क छड होती है?
(a) ताम्बे की
(b) ग्रेफाईट की
(c) जस्ते की
(d) पीतल की
Q.35 :-   जीवद्रव्य के प्र्थ्करण एवं संयोजन से सम्बन्धित वनस्पति विज्ञान की शाखा कहलाती है?
(a) एग्रीकल्चर
(b) होर्टीकल्चर
(c) टिसू कल्चर
(d) एक्वाकल्चर
Q.36 :-   निम्नलिखित में से किसके द्वारा दूध खट्टा होता है?
(a) प्रोटोजोवा
(b) बेक्टीरिया
(c) वाइरस
(d) इनमे से कोई नही
Q.37 :-   लाल सागर का लाल रंग किसकी उपस्थिति के कारण होता है?
(a) मोस
(b) शैवाल
(c) कवक
(d) जीवाणु
Q.38 :-   निम्नलिखित में से किसे जैव उर्वरक के रूप में प्रयोग किया जाता है?
(a) यूरिया
(b) एजोला
(c) खोई
(d) इनमे से कोई नही
Q.39 :-   निम्न में से कोनसा तना है?
(a) शलजम
(b) अदरक
(c) गाजर
(d) शकरकंद
Q.40 :-   एक सत्य फल परिवर्धित होता है?
(a) अंडाशय
(b) पुष्पासन
(c) दलों से
(d) आशय से
Q.41 :-   मूंगफली का वानस्पतिक नाम है?
(a) ग्लाईसीन मेक्स
(b) डोलीकोस लेब्लेब
(c) एरिकस हाईपोजिया
(d) इनमे से कोई नही
Q.42 :-   फलीदार पादपो की जड़ो में उपस्थित गांठो में पाय जाने वाले नेत्रजन स्थिरीकरण जीवाणु है?
(a) मृतोपजीवी
(b) पराक्ष्री
(c) सहजीवी
(d) इनमे से कोई नही
Q.43 :-   प्रकाश संश्लेषण में निम्न में से किसकी आवश्यकता नही होती है?
(a) ऑक्सीजन
(b) कार्बनडाई ऑक्साइड
(c) सूर्य का प्रकाश
(d) जल
Q.44 :-   पोधो में पत्ते के पृष्ठ पर पाए जाने वाले लघु छिद्रों का नाम है?
(a) गर्त
(b) रंध्र
(c) त्व्चारोम
(d) जलर्न्ध्र
Q.45 :-   शाखाओ से पत्तिया झड जाती है निम्न कारण है?
(a) अपना जीवन काल पूर्ण करने पर
(b) वायुमंडलीय तापमान में गिरावट से
(c) कोर्क के बाहर विलग्न परत के बन जाने से
(d) देनिक काल के छोटा हो जाने से
Q.46 :-   पत्तियों को हरा रंग प्रदान करता है?
(a) क्रोमोप्लास्ट
(b) क्लोरोप्लास्ट
(c) ल्यूकोप्लास्ट
(d) टोनोपलास्ट
Q.47 :-   किसी पारितंत्र में उत्पादकों का कार्य होता है?
(a) कार्बनिक योगिको को अकार्बनिक योगिको में बदलना
(b) सोर ऊर्जा को पकड़ना एवं इसे रासायनिक ऊर्जा में बदलना
(c) रासायनिक ऊर्जा को काम में लाना
(d) ऊर्जा को मुक्त करना
Q.48 :-   रेड डाटा बुक उन जातियों के बारे में जानकारी देती है जो?
(a) लुप्त है
(b) संकटापन्न है
(c) खतरनाक है
(d) विरिल है
Q.49 :-   निम्नलिखित में से कोनसा वायुमंडलीय प्रदूषक नही होता है?
(a) हाइड्रोकार्बन
(b) कार्बन मोनोक्साइड
(c) कार्बन डाईआक्साइड
(d) सल्फर डाईआक्साइड
Q.50 :-   भूमिगत जल के प्रवाह के साथ निचे की और बहने वाले प्रदूषको को क्या कहते है?
(a) निक्षालक
(b) प्रदूषक
(c) मिटटी के कण
(d) स्त्राव
Change

Advertisement :