Forgot password?    Sign UP

Science Exam Mock Test

Advertisement :

Q.1 :-   एम्पियर क्या नापने की इकाई है?
(a) करंट
(b) प्रतिरोध
(c) बल
(d) वोल्टेज
Q.2 :-   एक झील में तैरने वाली इस्पात की नाव के लिए नाव द्वारा विस्थापित पानी का भार कितना है?
(a) नाव के भार से कम
(b) नांव के उस भाग के भार के बराबर जो झील के पानी की सतह के निचे है
(c) नाव के भार से ज्यादा
(d) नाव के भार के बराबर
Q.3 :-   इनमे से क्या रेखीय बल के संरक्षण के आधार पर कार्य करता है?
(a) राकेट
(b) हेलीकॉप्टर
(c) विमान
(d) जेट
Q.4 :-   इनमे से किस एक के लिए केशिकत्व एकमात्र कारण नही है?
(a) स्याही का सोखना
(b) भूमिगत जल का ऊपर चढ़ना
(c) पौधे की जड़ों से जल का इसके पर्णसमूह की ओर बढ़ना
(d) सूती कपडे पर जल की बूंद का फैलना
Q.5 :-   इनमे से कौन उष्मा का मात्रक नही है?
(a) किलो केलोरी
(b) जुल
(c) केलोरी
(d) डीग्री सेल्सियस
Q.6 :-   एक धातु की ठोस गेंद के अन्दर कोटर है जब इस धातु की गेंद को गर्म किया जायेगा तो कोटर का आयतन होगा?
(a) बढेगा
(b) घटेगा
(c) समान रहेगा
(d) दो गुना हो जायेगा
Q.7 :-   निम्न में से किस में सर्वोच्च विशिष्ट ऊष्मा का मान होता है?
(a) कांच
(b) तांबा
(c) सीसा
(d) जल
Q.8 :-   वाष्प की गुप्त ऊष्मा होती है?
(a) 536 Cal/g
(b) 336 Cal/g
(c) 542 Cal/g
(d) 340 Cal/g
Q.9 :-   कीड़ो तथा हानि पहुचाने वाले तत्वों को घरो से दूर भगाने के लिए प्रयोग में लाया जाता है?
(a) अल्ट्रासोनिक तरंग
(b) रेडियो तरंग
(c) इन्फ्रारेड तरंग
(d) सबसोनिक तरंग
Q.10 :-   प्रतिध्वनि तरंगो के ..............के कारण उत्पन्न होती है?
(a) अपवर्तन
(b) परावर्तन
(c) विवर्तन
(d) इनमे से कोई नही
Q.11 :-   निम्नलिखित में से कोनसी घटना प्रकाश और ध्वनि दोनों में घटित नही होती है?
(a) विवर्तन
(b) धुर्वण
(c) परावर्तन
(d) अपवर्तन
Q.12 :-   यातायात सिगनलो में लाल रंग प्रयुक्त किया जाता है?
(a) खून का रंग लाल है
(b) प्राणी लाल रंग को पहचान लेते है
(c) लाल रंग सबसे कम परिक्षेपित होता है
(d) लाल रंग खतरे का प्रतीक होता है
Q.13 :-   निम्नलिखित में से कोनसा समिश्रण दिन और रात के समय सर्वाधिक सुविधाजनक होता है?
(a) नारंगी और नीला
(b) श्वेत और काला
(c) पीला और नीला
(d) लाल और हरा
Q.14 :-   अवतल लेंस प्रयुक्त होता है?
(a) दूर द्रष्टि दोष
(b) निकट द्रष्टि दोष
(c) मोतियाबिंद
(d) इनमे से कोई नही
Q.15 :-   धातुए विधुत की सुचालक होती क्योकि?
(a) उनमे मुक्त इलेक्ट्रान होते है
(b) उनके परमाणु हल्के होते है
(c) उनका गलनांक ऊचा होता है
(d) उपर्युक्त सभी
Q.16 :-   एक 100 वाट का बिजली लेम्प का एक दिन में 10 घंटे प्रयोग होता है एक दिन में लैम्प द्वारा कितनी यूनिट उर्जा खर्च होती है?
(a) 1 यूनिट
(b) 2 यूनिट
(c) 100 यूनिट
(d) 10 यूनिट
Q.17 :-   मुक्त रूप से लटकी हुई चुम्बक सुई का अक्ष भोगोलिक अक्ष के साथ कोण बनाता है?
(a) 20°
(b) 100°
(c) 16°
(d) 18°
Q.18 :-   सबसे पहले इलेक्ट्रान के आवेश का सफलतापूर्वक निर्धारण किसने किया?
(a) थोमसन
(b) मिलिकन
(c) रदरफोर्ड
(d) ये सभी
Q.19 :-   रेडियोधर्मिता का यूनिट है?
(a) क्युरी
(b) फर्मी
(c) केडेला
(d) इनमे से कोई नही
Q.20 :-   हाइड्रोजन बम विकसित किया गया था?
(a) एडवर्ड टेलर
(b) ब्रोन
(c) ओपेन्हीमर
(d) इनमे से कोई नही
Q.21 :-   द्रवित सोडियम क्लोराइड विधुत धारा का प्रवाह कर सकता है क्योकि इसमे उपस्थित होता है?
(a) मुक्त आयन
(b) मुक्त इलेक्ट्रोन
(c) मुक्त अणु
(d) इनमे से कोई नही
Q.22 :-   अम्लीय घोल का ph मान होता है?
(a) 7
(b) 7 से कम
(c) 7 से अधिक
(d) 14
Q.23 :-   ताप एवं दबाव की समान अवस्थाओं में विभिन्न गैसों के समान आयतन में किसकी संख्या समान होती है?
(a) परमाणु की
(b) अणु की
(c) मूलक की
(d) इलेक्ट्रोन की
Q.24 :-   बायोगैस संयंत्र से निष्कासित निम्न में से कोनसी गैस ईधन गैस के रूप में उपयोग होती है?
(a) ब्यूटेन
(b) प्रोपेन
(c) मीथेन
(d) एथेन
Q.25 :-   मेड्लिफ की आवर्त सारणी में तत्वों के वर्गीकरण का आधार है?
(a) परमाणु द्रव्यमान
(b) परमाणु संख्या
(c) परमाणु आयतन
(d) परमाणु घनत्व
Q.26 :-   साधारण नमक का रासायनिक नाम निम्न में से क्या है?
(a) सोडियम क्लोराइड
(b) केल्सियम कार्बोनेट
(c) सोडियम नाइट्राइट
(d) इनमे से कोई नही
Q.27 :-   विषम पद बताइए?
(a) मार्बल
(b) चोंक
(c) चुना पत्थर
(d) बुझा चुना
Q.28 :-   निम्नलिखित में से कोन धातु पीतल ,कांस्य तथा जर्मन सिल्वर इन सभी में उभय घटक के रूप में विद्यमान है?
(a) एन्टिमनी
(b) तांबा
(c) टिन
(d) जस्ता
Q.29 :-   बेवकुफो का सोना के नाम से जाना जाता है?
(a) पायराईटस को
(b) गेलना को
(c) फ्लुराईटस को
(d) पायरोलूसाइट्स
Q.30 :-   ध्ब्बरहित लोहा बनाने मै लोहे के साथ प्रयुक्त होने वाली धातु है?
(a) एलुमिनियम
(b) क्रोमियम
(c) अ व् ब दोनों
(d) इनमे से कोई नही
Q.31 :-   जिंक सल्फेट का आमतोर पर प्रयोग किया जाता है?
(a) कवकनाशी के रूप में
(b) शाकनाशी के रूप में
(c) गंधहारक के रूप में
(d) इनमे से कोई नही
Q.32 :-   पीतल किसकी मोजुदगी में निरंतर रहने से वायु के सम्पर्क में आने से रंगहीन हो जाता है?
(a) एलुमिनियम फास्फाइड
(b) हाइड्रोजन सल्फाइड
(c) हाइड्रोजनित वेफर
(d) एलुमिनियम सल्फाइड
Q.33 :-   विश्व के कितने % भू-भाग पर जल है?
(a) 71%
(b) 54%
(c) 91%
(d) 100%
Q.34 :-   बॉटनी शब्द की उत्पति किस भाषा के शब्द से हुई है?
(a) फ्रेंच
(b) लेटिन
(c) ग्रीक
(d) हिंदी
Q.35 :-   वर्गीकरण की आधारीय इकाई है?
(a) जीनस
(b) फेमिली
(c) स्पेशिज
(d) ऑर्डर
Q.36 :-   T.M.V शब्द सम्बंधित है?
(a) जिवोत्पति से
(b) विषाणु से
(c) जैव विकास से
(d) विषाणु के प्रजनन से
Q.37 :-   माइकोराइजा सहजीवी सम्बन्ध होता है?
(a) शैवाल तथा बायोफाइट्स के बीच
(b) कवको तथा उच्च पोधो की जड़ो के बीच
(c) शैवालो तथा जिम्नोश्प्र्म की जड़ो के बीच
(d) इनमे से कोई नही
Q.38 :-   चिलगोजा किससे प्राप्त होता है?
(a) साइकस
(b) पाइनस
(c) सेड्र्म
(d) जुनिपेरस
Q.39 :-   वे पोधे जिनमे कभी पुष्प नही बनते कहलाते है?
(a) आर्किड्स
(b) जिम्नोस्पर्म
(c) क्रिप्टोगेम्स
(d) इनमे से कोई नही
Q.40 :-   सेव एवं नाशपाती में खाने योग्य भाग होता है?
(a) बाह्य फलभिति
(b) मध्य फलभिति
(c) मांसल पुष्पासन
(d) अन्त फलभिति
Q.41 :-   एफेड्रा पोधे का कोनसा भाग एफेड्रींन ओषधि उत्पन्न करता है?
(a) जड़
(b) तना
(c) पत्ती
(d) पुष्प
Q.42 :-   यदि एक कोशिका आकार में न्यूनीकृत होती है जब यह एक विलयन में सब रख दी जाती है ऐसा विलयन होता है?
(a) हाइपोटोनिक
(b) हाइपरटोनिक
(c) आइसोटोनिक
(d) इनमे से कोई नही
Q.43 :-   श्वसन मापन यंत्र कहलाता है?
(a) पोटोमीटर
(b) ओटोमीटर
(c) रेस्पिरोमीटर
(d) ओक्जेनोमीटर
Q.44 :-   टिक्का रोग किस फसल से सम्बंधित है?
(a) बाजरा
(b) गेहू
(c) चना
(d) मूंगफली
Q.45 :-   आनुवंशिकी के जनक वैज्ञानिक है?
(a) रॉबर्ट हुक
(b) चार्ल्स डार्विन
(c) ग्रेगर मेंडल
(d) ह्यूगो डी ब्रिज
Q.46 :-   निम्नलिखित में से कोनसा कोशिकांग डीएनए रखता है?
(a) माइट्रोकोड्रींया
(b) गोल्जीकाय
(c) लाइसोसोम
(d) सेंट्रीओल
Q.47 :-   मुख्यत मेनग्रोव वाले ज्वारीय वन कहा पाए जाते है?
(a) नागार्जुन सागर में
(b) नर्मदा बेसिन में
(c) सुंदरवन डेल्टा में
(d) इनमे से कोई नही
Q.48 :-   सर्वाधिक जैव विविधता कहा पाई जाती है?
(a) उष्णकटिबंधीय वर्षा वन
(b) शीतोष्ण कटिबंधीय वन
(c) शंकुधारी वन
(d) उत्तर धुर्वीय वन
Q.49 :-   निम्नलिखित में से कोन सा वायु प्रदूषक मनुष्य में रक्तदाब को बढ़ा देता है तथा हृदय सम्बन्धी रोग पैदा करता है?
(a) पारा
(b) केडमियम
(c) तांबा
(d) सीसा
Q.50 :-   तितलियों का अध्ययन कहलाता है?
(a) इक्विथयोलोजी
(b) नियोंटोलोजी
(c) लेपिडेटेरियोलोजी
(d) इनमे से कोई नही
Change

Advertisement :