Forgot password?    Sign UP

Science gk questions - Download general science pdf


Read here Science gk of General science and know the questions details. Also you can read from here Science quiz and download the General science pdf Files also from here in hindi.

Advertisement :

Q.49 :  20KG के वजन को जमीं के ऊपर 1 मी. की ऊंचाई पर पकडे रखने के लिए किया गया कार्य है?
(a) शून्य जुल
(b) 290 जुल
(c) 340 जुल
(d) 980 जुल
Answer : शून्य जुल

Answer Details
Q.48 :  शरीर का वजन....?
(a) पृथ्वी की सतह पर सभी जगह एक समान होता है
(b) विषुवत रेखा पर अधिकतम होता है
(c) धुर्वों पर अधिकतम होता है
(d) उपरोक्त सभी
Answer : धुर्वों पर अधिकतम होता है

Answer Details
Q.47 :  यदि हम भूमध्य रेखा से धुर्वों की और जाते है तो g का मान?
(a) बढ़ता है
(b) घटता है
(c) समान रहता है
(d) 45 डिग्री अक्षांश तक घटता है
Answer : बढ़ता है

Answer Details
Q.46 :  जब कोई व्यक्ति चन्द्रमा पर उतरता है तो उसके शरीर में उपस्थित?
(a) प्रदार्थ की मात्रा में परिवर्तन होता है
(b) भार में परिवर्तन होता है
(c) भार घट जाता है तथा मात्रा अपरिवर्तित रहती है
(d) मात्रा तथा भार दोनों में कमी होती है
Answer : भार घट जाता है तथा मात्रा अपरिवर्तित रहती है

Answer Details
Q.45 :  बल गुणनफल है?
(a) भार और त्वरण का
(b) द्रव्यमान और त्वरण का
(c) द्रव्यमान और वेग का
(d) भार और वेग का
Answer : द्रव्यमान और त्वरण का

Answer Details
Q.44 :  क्रिकेट का खिलाड़ी तेजी से आती हुई बोल को क्यों अपने हाथ को पीछे खींचकर पकड़ता है?
(a) बॉल विश्राम की स्थिति में आ सकती है
(b) बॉल त्वरित स्थिति में रह सकती है
(c) हो सकता है की उसे कम बल लगाने की आवश्यकता हो
(d) हो सकता है की उसे अधिक बल लगाने की आवश्यकता हो
Answer : बॉल विश्राम की स्थिति में आ सकती है

Answer Details
Q.43 :  अश्व यदि एकाएक चलना प्रारम्भ कर दे तो अश्वारोही के गिरने की आशंका का कारण है?
(a) विश्राम जड़त्व
(b) जड़त्व आघूर्ण
(c) द्रव्यमान का संरक्षण नियम
(d) गति का तीसरा नियम
Answer : विश्राम जड़त्व

Answer Details
Q.42 :  राकेट किस सिद्दांत पर कार्य करता है?
(a) न्यूटन के प्रथम नियम पर
(b) न्यूटन के द्वितीय नियम पर
(c) न्यूटन के तृतीय नियम पर
(d) आर्किमिडिज़ का सिद्दांत
Answer : न्यूटन के तृतीय नियम पर

Answer Details
Q.41 :  चलती हुई बस जब अचानक ब्रेक लगाती है, तो उसमे बैठे हुए यात्री आगे की दिशा में गिरते हैं, इसको किसके द्वारा समझाया जा सकता है?
(a) न्यूटन का पहला नियम
(b) न्यूटन का दूसरा नियम
(c) न्यूटन का तीसरा नियम
(d) सापेक्षता सिद्दांत
Answer : न्यूटन का पहला नियम

Answer Details
Q.40 :  गाड़ी खींचता हुआ घोड़ा किस बल के कारण आगे बढ़ता है?
(a) पृथ्वी द्वारा घोड़े के पैरों पर आरोपित बल से
(b) गाड़ी द्वारा घोड़े पर आरोपित बल से
(c) घोड़े द्वारा गाड़ी पर आरोपित बल से
(d) इनमे से कोई नही
Answer : पृथ्वी द्वारा घोड़े के पैरों पर आरोपित बल से

Answer Details
175
176
177
178
179

Provide Comments :


Advertisement :