Forgot password?    Sign UP

Science gk questions - Download general science pdf


Read here Science gk of General science and know the questions details. Also you can read from here Science quiz and download the General science pdf Files also from here in hindi.

Advertisement :

Q.69 :  बर्फ के दो टुकड़ों को आपस में दबाने पर टुकड़े आपस में चिपक जाते है, क्योंकि?
(a) दाब अधिक होने से बर्फ का गलनांक घट जाता है
(b) दाब अधिक होने से बर्फ का गलनांक बढ़ जाता है
(c) दाब व गलनांक में कोई सम्बन्ध नही है
(d) दाब अधिक होने से बर्फ का गलनांक पहले घटता है फिर बढ़ता है
Answer : दाब अधिक होने से बर्फ का गलनांक घट जाता है

Answer Details
Q.68 :  पहाड़ों पर कभी कभी व्यक्तियों के नाक व मुंह से खून निकलने लगता है, क्योंकि?
(a) उंचाई बढ़ने के साथ वायुमंडलीय दाब घटता है
(b) उंचाई बढ़ने के साथ वायुमंडलीय दाब बढ़ता है
(c) उंचाई बढ़ने के साथ वायुमंडलीय दाब समान है
(d) उंचाई बढ़ने से रक्त दाब बढ़ता है
Answer : उंचाई बढ़ने के साथ वायुमंडलीय दाब घटता है

Answer Details
Q.67 :  रेल की पटरी के निचे लकड़ी या ककिट की चौड़ी पट्टियाँ लगे जाती है, जिससे की?
(a) वह झटकों को अवशोषित कर सके
(b) फिश पट्टियाँ सही तरीके से लगाने के लिए
(c) रेलगाड़ी द्वारा लगाया गया दाब कम हो जाए
(d) पटरियां समानांतर बनी रहे
Answer : रेलगाड़ी द्वारा लगाया गया दाब कम हो जाए

Answer Details
Q.66 :  दलदल में फंसे व्यक्ति को लेट जाने की सलाह दी जाती है, क्योंकि?
(a) क्षेत्रफल अधिक होने से दाब कम हो जाता है
(b) क्षेत्रफल अधिक होने से दाब अधिक हो जाता है
(c) दाब व क्षेत्रफल में कोई सम्बन्ध नही है
(d) उपरोक्त सभी
Answer : क्षेत्रफल अधिक होने से दाब कम हो जाता है

Answer Details
Q.65 :  चौराहों पर पानी के फुन्हारे में गेंद नाचती रहती है, क्योंकि?
(a) पानी का वेग अधिक होने से दाब बढ़ जाता है
(b) पानी का वेग अधिक होने से दाब घट जाता है
(c) पानी के पृष्ठ तनाव के कारण
(d) पानी की श्यानता के कारण
Answer : पानी का वेग अधिक होने से दाब घट जाता है

Answer Details
Q.64 :  बर्फ पर स्केटिंग करना प्रदर्शित करता है, की दाब बढ़ाने पर बर्फ का गलनांक?
(a) घट जाता है
(b) बढ़ जाता है
(c) पहले घटता है फिर बढ़ता है
(d) अपरिवर्तित रहता है
Answer : घट जाता है

Answer Details
Q.63 :  बादल किस कारण से वायुमंडल में तैरते है?
(a) निम्न तापमान
(b) निम्न श्यानता
(c) निम्न घनत्व
(d) निम्न दाब
Answer : निम्न घनत्व

Answer Details
Q.62 :  वस्तु की मात्रा बदलने पर अपरिवर्तित रहेगा?
(a) घनत्व
(b) द्रव्यमान
(c) भार
(d) आयतन
Answer : घनत्व

Answer Details
Q.61 :  किस तापमान पर जल का घनत्व अधिक होता है?
(a) 0°C
(b) 1°C
(c) 3°C
(d) 4°C
Answer : 4°C

Answer Details
Q.60 :  एक लोहे की गेंद पारद या मरकरी से भरी बाल्टी में गिरायी जाती है, तो?
(a) यह पारे की सतह पर तैरेगी
(b) यह बाल्टी की पैंदी में बैठ जाएगी
(c) यह घुल जाएगी
(d) इनमे से कोई नही
Answer : यह पारे की सतह पर तैरेगी

Answer Details
173
174
175
176
177

Provide Comments :


Advertisement :