Forgot password?    Sign UP

RRB NTPC Exam Mock Test

Advertisement :

Q.1 :-   निम्न में से कोनसा विवाह का ऐसा रूप है जिसमे जीवनसाथी का सामाजिक वर्ग के बाहर से होना आवश्यक माना जाता है/
(a) एक्सोगमी
(b) मिसोंगमी
(c) इंडोगमी
(d) हेटेरोगमी
Q.2 :-   ड्रेगन क्या है?
(a) अब तक का विकसित किया गया सबसे शक्तिशाली रोकेट
(b) एक कॉमर्शियल अंतरिक्षयान जो इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन को कार्गो की आपूर्ति करता है
(c) एक अंतरिक्षयान जो आर्बिट में सबसे पहले अन्तरिक्ष यात्री को ले गया था
(d) यह बृहस्पति के लिए चीनी प्रोब है
Q.3 :-   जनवरी 2016 में भारत और जापान के बीच तटरक्षा अभ्यास के लिए जापान का निम्नलिखित जहाजों में से कोनसा जहाज चेन्नई में था?
(a) शोऊयु
(b) ओबा
(c) एचिगो
(d) लिंक्स
Q.4 :-   ऐसे जीवो जैसे की यह आपका आखिरी दिन है ऐसे सीखो की आप हमेशा जीवित रहेंगे ये शब्द किसके द्वारा कहे गये है?
(a) महात्मा गांधी
(b) जवाहरलाल नेहरु
(c) ए पी जे अब्दुल कलाम
(d) चाणक्य
Q.5 :-   राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग के 7वें अध्यक्ष के रूप में हाल ही में किसने कार्यभार सम्भाला है?
(a) सीरिएक युसूफ
(b) एच.एल.दतु
(c) जी.पी.माथुर
(d) एस.एस.सिन्हा
Q.6 :-   ..............को बेंको के बोर्ड ब्यूरो का अध्यक्ष नियुक्त किया गया है?
(a) एच.एन.सिनोर
(b) ऐ.के. खंडेलवाल
(c) अरुंधती भट्टाचार्य
(d) विनोद राय
Q.7 :-   लाल बलुआ पत्थर का कोनसा प्रसिद्ध किला मुग़ल शासकों के शाही शहर को घेरता है जिसमे जहांगीर महल, खास महल, दीवान ए खास और दो खुबसुरत मस्जिदे शामिल है?
(a) आगरा फोर्ट
(b) हुमायु का मकबरा
(c) महाबलीपुरम में स्मारकों का समूह
(d) हम्पी के स्मारकों का समूह
Q.8 :-   जबलपुर मध्य प्रदेश में स्थित रेलवे जॉन मुख्यालय का नाम बताइए जो सभी मानव-रहित लेवल क्रोसिंग को समाप्त करने में भारतीय रेलवे में पहला रेलवे में पहला रेलवे जोन बन गया?
(a) मध्य रेलवे
(b) पश्चिम-मध्य रेलवे
(c) पूर्व-मध्य रेलवे
(d) दक्षिण-मध्य रेलवे
Q.9 :-   किस रंग की तरंग दैधर्य सबसे कम होती है?
(a) लाल
(b) नारंगी
(c) नीला
(d) बैंगनी
Q.10 :-   एक ही रेखा पर लम्बवत रेखाए .................होती है?
(a) लम्बाई में बराबर
(b) एक दुसरे के समांतर
(c) एक दुसरे को प्रतिछेदित करती है
(d) एक त्रिभुज बनाती है
Q.11 :-   जहाँ यह मानते है की भगवान बुद्ध ने अपना पहला उपदेश दिया था उस स्मारक का नाम बताइए और जिसे सीट ऑफ़ द होली बुद्ध भी कहा जाता है?
(a) धार्मिक स्तूप, सारनाथ
(b) साँची स्तूप, साँची
(c) शिन्नारदार स्तूप, स्वात घाटी
(d) द्रो - दुल चोर्तेन गंगटोक
Q.12 :-   पहला भारतीय अंतर्राष्ट्रीय विज्ञान महोत्सव 2015 की मेजबानी किस शहर ने की थी?
(a) कोलकाता
(b) बंगलुरु
(c) नई दिल्ली
(d) चेन्नई
Q.13 :-   राष्ट्रीय महिला आयोग का पहला पुरुष सदस्य कोन बना?
(a) अरविंद केजरीवाल
(b) मनीष सिसोदिया
(c) प्रशांत भूषण
(d) आलोक रावत
Q.14 :-   भारत की लम्बी दुरी की मिसाइले में से कोन सी पहली बहु-लक्ष्य मिसाइल है?
(a) आकाश
(b) अक्षय
(c) पृथ्वी
(d) ब्रह्मोस
Q.15 :-   मोरक्को से रबाट है तो नामिबीया से है ..............,
(a) विंडोहोएक
(b) नियामे
(c) वेलिंग्टन
(d) ओस्लो
Q.16 :-   लगभग किस तापमान पर पानी का घनत्व अधिकतम होगा?
(a) 100° C
(b) 4°C
(c) 39°C
(d) 100°C
Q.17 :-   निम्नलिखित में से कोन स्वराज पार्टी के संस्थापकों में से एक थे?
(a) मोतीलाल नेहरु
(b) लाला लाजपत राय
(c) सुभाष चन्द्र बोस
(d) दादा भाई नोरोजी
Q.18 :-   एक नियमित बहुभुज में प्रत्येक आंतरिक कोण 160 डिग्री का है तो भुजाओं की संख्या कितनी होगी?
(a) 14
(b) 16
(c) 18
(d) 17
Q.19 :-   एक निश्चित राशी पर 3 वर्ष के लिए 5% की दर लगने वाले साधारण ब्याज तथा चक्रवृद्धि ब्याज का अंतर 14.48 है मूलधन ज्ञात करें?
(a) 1850
(b) 1999
(c) 1899
(d) 2160
Q.20 :-   यदि कांता पहले उतर दिशा में चलती है फिर पश्चिम की और मुडती है फिर दायें मुडती है बताओं अब वह किस दिशा में जा रही है?
(a) उतर
(b) दक्षिण
(c) पूर्व
(d) पश्चिम
Q.21 :-   55 विद्यार्थीयों के एक पंक्ति में A का बाएं से 20वाँ स्थान है व B का दाएं से 30वाँ स्थान है दोनों के बीच C बैठा है, तो C का दाएं से कोनसा स्थान होगा?
(a) 31
(b) 32
(c) 33
(d) 34
Q.22 :-   36 विद्यार्थियों की एक कक्षा में लडके व लडकियाँ का अनुपात 2 : 1 है रवीना का ऊपर से लड़कियों में 9वां स्थान है तथा कुल विद्यार्थियों में 16वां है तो रवीना से नीचे कितने लडके और है?
(a) 3
(b) 11
(c) 6
(d) 8
Q.23 :-   3, 6, 5, 20, 7, 42, 9, ?
(a) 60
(b) 72
(c) 66
(d) 54
Q.24 :-   3, 8, 18, 33, 53, 78, ?
(a) 113
(b) 117
(c) 108
(d) 103
Q.25 :-   एक चित्र की और इशारा करते हुए एक महिला कहती है की वह चित्र उसके पिता के इकलोते पुत्र की दादीजी की इकलोती बहु का है महिला की चित्र वाली महिला कोन है?
(a) माँ
(b) दादी
(c) बुआ
(d) भाभी
Q.26 :-   1 जनवरी 1 ए.डी. को कोन-सा वार था?
(a) सोमवार
(b) बुधवार
(c) रविवार
(d) मंगलवार
Q.27 :-   1 जनवरी 1999 का दिन शुक्रवार है 1 जनवरी 1998 का कोनसा दिन होगा?
(a) सोमवार
(b) शनिवार
(c) बृहस्पतिवार
(d) बुधवार
Q.28 :-   24 मीटर ऊंची दीवार पर चढने वाला एक आदमी एक दिन में 16 मीटर चढ़ा लेकिन शाम को 3 मी., 40 सेमी. नीचे फिसल गया उस दिन वह आदमी कितनी दूर पहुंचा?
(a) 12 मी. 40 सेमी
(b) 19 मी.40 सेमी
(c) 12.6 सेमी
(d) 11.4 सेमी
Q.29 :-   किसी तालाब में पानी की मात्रा हर घंटे में दोगुनी हो जाती है इस प्रकार वह 10 घंटे में पूरा भर जाता है तो बताओ वह आधा कितने समय में भरेगा?
(a) 8 घंटे
(b) 6 घंटे
(c) 9 घंटे
(d) 7 घंटे
Q.30 :-   रात्रि 10 बजे और 11 बजे के बीच का समय, घंटे और मिनट की सुइयां घड़ी में एक ही दिशा में होगी?
(a) 10 बजकर 20 मिनट
(b) 10 बजकर 30 मिनट
(c) 10 बजकर 45 मिनट
(d) 10 बजकर 55 मिनट
Q.31 :-   1 से 10 तक की संख्याओं का वर्गों के योगफल की गणना कीजिये?
(a) 384
(b) 285
(c) 385
(d) 380
Q.32 :-   ELEPHANT से GRASSLAND, तो OTTER से?
(a) CAGE
(b) SKY
(c) NEST
(d) WATER
Q.33 :-   कोनसी जोड़ी अन्य से अलग है?
(a) विद्यार्थी : विद्वान
(b) धान : भूसा
(c) सैनिक : योद्धा
(d) राजनेता : नेता
Q.34 :-   एक दुकानदार 2000 अंकित मूल्य वाला एक स्टीरियो सिस्टम क्रमशः 10% और 15% की छुट के बाद खरीदता है वह 70% पैक करवाने में खर्च करता है और 2000 में इसे बेच देता है लाभ प्रतिशत ज्ञात कीजिए?
(a) 30%
(b) 25%
(c) कोई लाभ नही
(d) 35%
Q.35 :-   5000 पर 3 वर्ष में 10% के वार्षिक चक्रवृद्धि ब्याज पर बनने वाला मिश्रधन ज्ञात करें?
(a) 6655
(b) 6500
(c) 6600
(d) 6800
Q.36 :-   एक कक्षा में लडकियो का अनुपात लडकों के अनुपात से 5 : 3 है यदि कक्षा की कुल क्षमता 48 थी और 16.67% लड़कियां अनुपस्थित थी तो उपस्थित लडकियों की संख्या ज्ञात कीजिये?
(a) 15
(b) 18
(c) 5
(d) 25
Q.37 :-   सुमित ने 60 प्रश्नों वाली गणित की एक परीक्षा में 75% अंक प्राप्त किये उसने कितने प्रश्नों के उतर गलत दिए?
(a) 10
(b) 15
(c) 17
(d) 20
Q.38 :-   एक दुकानदार 19 प्रति किलो की दर से चीनी बेचता है और उसे 5% हानि होती है 10% का लाभ कमाने के लिए कितने रूपये प्रति किलो की दर से उसे चीनी बेचनी चाहिए?
(a) 20
(b) 21
(c) 22
(d) 23
Q.39 :-   400 मी रस्सी द्वारा घेरे गये एक आयताकार मैदान का अधिकतम क्षेत्रफल ज्ञात कीजिये?
(a) 5000 मी²
(b) 6250 मी²
(c) 4000 मी²
(d) 10000 मी²
Q.40 :-   यदि 5x + y = 44 और y - 6x = - 11 है तो y = ?
(a) 5
(b) 17
(c) 19
(d) 30
Q.41 :-   यदि एक संख्या के तीन चोथाई का दो बटा पांच 36 है तो उस संख्या का तो तिहाई ज्ञात कीजिये?
(a) 36
(b) 80
(c) 120
(d) 90
Q.42 :-   52332/623/6 की गणना कीजिये?
(a) 41
(b) 504
(c) 14
(d) 540
Q.43 :-   7497 ÷ 147 - 8 की गणना कीजिये?
(a) -20
(b) 43
(c) 7497/116
(d) 7479/116
Q.44 :-   यदि p वह सबसे बड़ी संख्या है जिससे 60, 150 और 285 को विभाजित किया जाय तो प्रत्येक दशा में समान शेष बचता है तो p के अंको का योगफल है?
(a) 7
(b) 5
(c) 4
(d) 9
Q.45 :-   यदि सुनीता की आय उसके ब्वायफ्रेंड की आय से 75/4% अधिक है तो उसके ब्यावफ्रेंड की आय सुनीता की आय से लगभग कितने % कम है?
(a) 16%
(b) 14%
(c) 25%
(d) 11%
Q.46 :-   यदि एक त्रिभुज के कोणों का अनुपात 2 : 3 : 7 है तो सबसे बड़े कोण का सबसे छोटे कोण के योग का सबसे छोटे कोण से अनुपात ज्ञात कीजिए?
(a) 8 : 1
(b) 2 : 3
(c) 9 : 2
(d) 3 : 5
Q.47 :-   सुमन, साक्षी तथा मयंक एक साझेदारी करते है सुमन, साक्षी से 5 गुना और साक्षी, मयंक के निवेश का 3/5 भाग निवेश करती है वर्ष के अंत में कुल लाभ 23000 अर्जित हुआ साक्षी का भाग ज्ञात कीजिये?
(a) 5000
(b) 3000
(c) 4000
(d) 4500
Q.48 :-   12 ब्यक्ति x दिनों में एक काम को पूरा कर सकते है अब 8 अतिरिक्त व्यक्ति और कार्यरत है पूरा काम 60 दिनो में पूरा हो गया x का मान ज्ञात करें?
(a) 100
(b) 80
(c) 45
(d) 55
Q.49 :-   राम एक बेग खरीदता है जिसका अंकित मूल्य 400 है वह इसे दो क्रमागत छुट के बाद 160 में खरीदते है?
(a) 40%
(b) 30%
(c) 50%
(d) 80%
Q.50 :-   29 सदस्यों के एक समूह की ओसत आयु 23 वर्ष है यदि उस समूह के नेता की आयु भी शामिल कर ली जाए तो ओसत आयु में 2 महीने की वृद्धि हो जाती है समूह के नेता की आयु कितनी है?
(a) 25
(b) 28
(c) 32
(d) 27
Change

Advertisement :