Forgot password?    Sign UP

RRB NTPC Exam Mock Test

Advertisement :


Q.1 :-   स्मोग एक प्रकार का वायु प्रदूषण है, जो धुएं और हवा में धुंध का मिश्रण होता है, उसे क्या कहा जाता है?
(a) ओजोन बायोटिक
(b) कैटेलिटिक कन्वर्टर
(c) डीप्ल्टिंग ओजोन
(d) भू-स्तरीय ओजोन
Q.2 :-   मांटेग्यु चेम्सफोर्ड पुनः निर्मित होकर अधिनियम के रूप में किस वर्ष आया था?
(a) 1919
(b) 1917
(c) 1920
(d) 1921
Q.3 :-   कर्नाटक के शिवमोगा जिले का कोनसा गाँव रोजमर्रा की बातचीत में संस्कृत का उपयोग करता है?
(a) झिरी
(b) गनोडा
(c) मतुर
(d) श्यामसुंदरपुर
Q.4 :-   एक कर्णसीपी क्या है?
(a) एक बड़ा सितारा
(b) एक छोटा लडाकू विमान
(c) एक भूमिगत शहर
(d) एक भक्षणीय समुंद्री घोंघा
Q.5 :-   निम्नलिखित में से कोनसा एक नव विकसित हरे गैर-विषेले सेल्युलोज ऐरोजोल के सम्न्ब्ध में सच है?
(a) सिलिका से बना
(b) बेकार कागज से बना
(c) गैर-जैवनिम्नीकरणीय
(d) उच्च तापीय चालकता होती है
Q.6 :-   वर्ष 2015 के अंत में .................डेविस कप देशों की आई.टी;एफ. रेंकिंग के शीर्ष पर है?
(a) चेक गणराज्य
(b) ग्रेट ब्रिटेन
(c) स्विट्जरलैंड
(d) बेल्जियम
Q.7 :-   DRDO द्वारा रुस्तम-2 किस प्रयोजन के लिए विकसित किया गया?
(a) अंडर वाटर मिसाइल लोंचर
(b) मानवरहित लडाकू हवाई वाहन
(c) उपग्रह विरोधी मिसाइल
(d) रडार द्वारा अन्त्रेसेबल
Q.8 :-   ....................भारत की स्वतंत्रता से पहले सबसे बड़ी सामन्ती राज्य था?
(a) ट्राबनकोर
(b) मैसूर
(c) हैदराबाद
(d) ग्वालियर
Q.9 :-   किस अनुच्छेद के अनुसार वैध कारणों के आधार पर राज्यों में राष्ट्रपति शासन लागू किया जा सकता है?
(a) 356
(b) 309
(c) 370
(d) 372
Q.10 :-   पोताला महल का क्या महत्व है?
(a) नेपाली प्रधानमंत्री का वर्तमान निवास
(b) किन राजवंश के राजा के महल
(c) श्रीलंका में पाए गये महल का ध्वंसावशेष
(d) दलाई लामा का सर्दियों के समय का पुराना आश्रयस्थल
Q.11 :-   ...............में ओजोन की उपस्थिति, सूरज की हानिकारक प्राबेंग्नी विकिरणों को पृथ्वी की सतह तक पहुचने से रोकती है?
(a) ट्रोपोस्फीयर
(b) मेसोस्फीयर
(c) स्ट्रेटोस्फीयर
(d) थर्मोस्फीयर
Q.12 :-   केंद्र सरकार ने जो ...............का शताब्दी वर्ष चिन्हित करता हुआ एक स्मारक डाक टिकट जारी किया है वह भारत में प्राणी वर्ग के व्यवस्था का शीर्ष बिंदु है?
(a) जुलोजिकल सर्वे ऑफ़ इण्डिया
(b) आर्कियोलोजि सर्वे ऑफ़ इण्डिया
(c) नेशनल एनीमल स्पीशीज सर्वे ऑफ़ इण्डिया
(d) नेशनल सैम्पल सर्वे ऑर्गेनाइजेशन
Q.13 :-   UNESCO वर्ल्ड हेरिटेज साइट्स की सूची में निम्नलिखित में से कोनसा आईएनजी शामिल नही है?
(a) काजीरंगा नेशनल पार्क
(b) छत्रपति शिवाजी
(c) केलोडीयो नेशनल पार्क
(d) द लर्निग टैमपिल ऑफ़ हुमा
Q.14 :-   केबिनेट मिशन जिसने 1946 में एक केबिनेट मिशन योजना तैयार की थी इसमें निम्नलिखित गणमान्य व्यक्तियों में से कोन शामिल थे?
(a) मोहम्मद अली जिन्ना
(b) सर पेथिक लोरेन्स
(c) क्लेमेट अटली
(d) लार्ड माउंटबेटन
Q.15 :-   जीवों के वर्गीकरण से सम्बन्धित जीवविज्ञान की शाखा को क्या कहते है?
(a) वर्गीकरण विज्ञान
(b) नोथोलोजी
(c) शरीर रचना विज्ञान
(d) स्रोविज्ञान
Q.16 :-   प्रथम भारतीय उपग्रह आर्यभट को कब प्रक्षेपित किया गया था?
(a) 1970
(b) 1973
(c) 1975
(d) 1976
Q.17 :-   यदि एक विशेष भाषा में, TIGER को 2097518 के रूप में लिखा जाता है और उसी भाषा में PUMA को 1621131 रूप में लिखा जाता है तो PANTHER को कैसे लिखा जाएगा?
(a) 16114820518
(b) 16141208518
(c) 16114208518
(d) 16114205818
Q.18 :-   3, 12, 4, 6, 8, 5, 4 आकड़ों का माध्य है?
(a) 7
(b) 6
(c) 8
(d) 5
Q.19 :-   अशोक P बिंदु से चलना शुरू कर 5 किमी.पूरब जाता है उसी बिंदु से भरत चलना शुरू करता है ओर 5 किमी उसके विपरीत में जाता है पुनः अशोक बाएं तथा भरत दायें मुड़कर 5 किमी चलते है तो अब दोनों के बीच की दुरी कितनी है?
(a) 10 km
(b) 15 km
(c) 5 km
(d) जानकारी अधूरी है
Q.20 :-   एक व्यक्ति दक्षिण दिशा की और 10 मी चलता है फिर वह के 90° कोण पर बायीं तरफ मुड जाता है और 15 मीटर चलता है फिर वह 90° के कोण पर बायीं तरफ मुड जाता है और चलने लगता है अब वह किस दिशा में चल रहा है?
(a) उतर
(b) दक्षिण
(c) पूर्व
(d) पश्चिम
Q.21 :-   50 विद्यार्थीयों की एक पंक्ति में संजू का बाएं से 37वाँ स्थान है तो दाये से कोनसा स्थान होगा?
(a) 13
(b) 12
(c) 15
(d) 14
Q.22 :-   40 बच्चो की कक्षा में सुनात्र का क्रम ऊपर से 8वाँ है सुजीत, सुनात्र से 5 क्रम निचे है सुजीत का निचे से क्या क्रम है?
(a) 27वां
(b) 29वां
(c) 28वां
(d) 26वां
Q.23 :-   15, 18, 23, 30, 39, 50, 63, ?
(a) 78
(b) 12
(c) 47
(d) 88
Q.24 :-   18, 10, 6, ?, 3,
(a) 8
(b) 4
(c) 3.5
(d) 2.5
Q.25 :-   एक लडके की और इशारा करते हुए नीरज कहता है वह मेरे दादा के इकलोते बच्चे का पुत्र है तो लडके का नीरज से क्या सम्बन्ध है?
(a) चाचा
(b) भाई
(c) पिता
(d) जानकारी अधूरी है
Q.26 :-   निम्न में से लीप वर्ष है?
(a) 2200
(b) 2000
(c) 2100
(d) 1900
Q.27 :-   30 मीटर ऊंचे पोल पर एक मकड़ी एक दिन में 6 मीटर चढ़ती है व 2 मीटर फिसल जाती है तो मकड़ी कितने दिन में चढ़ पायेंगी?
(a) 7 दिन में
(b) 8 दिन में
(c) 6 दिन में
(d) 13 दिन में
Q.28 :-   गिरधर लाल एक ट्रेन में यात्रा के दोरान तीन महिलाएं व चार पुरुषों से मिला, प्रत्येक महिला की बाहों में एक-एक बच्चा व एक-एक अगुली पकड़ कर खड़ा था तो वह उस डिब्बे में कुल कितने लोगो से मिला?
(a) 13
(b) 12
(c) 11
(d) 7
Q.29 :-   एक बस स्टेंड से मुंबई के लिए हर 40 मिनट में बस छूटती है पूछताछ बाबू ने यात्री को बताया की 10 मिनट पहले ही बस छुटी है अब दूसरी बस सुबह 9 : 45 बजे छूटेंगी पूछताछ बाबु ने उस यात्री को यह जानकारी कितने बजे दी?
(a) सुबह 9 : 05 बजे
(b) सुबह 9 : 35 बजे
(c) सुबह 8 : 55 बजे
(d) सुबह 9 : 15 बजे
Q.30 :-   यदि PROPERTY = RTQRGTVA तो HANDSOME = ...............
(a) JCPFUGOQ
(b) JCPFUOQG
(c) JCPFUQGO
(d) JCPFUQOG
Q.31 :-   P, Q की बहन है R, Q की माँ है S, R का पिता है T, S की माँ है तो P, S से किस प्रकार सम्बन्धित है?
(a) दादी/नानी
(b) दादा/नाना
(c) पुत्री
(d) पोती/नातिन
Q.32 :-   यदि SELECT को PBIBZQ कोडित किया जाता है तो SCIENCE का कोड होगा?
(a) PZFBKZB
(b) PZLBJAB
(c) PYLAJAB
(d) VYFAHBZ
Q.33 :-   2 घंटे का 18 सेकेण्ड कितना भाग होता है?
(a) 1/200
(b) 1/300
(c) 1/400
(d) 1/600
Q.34 :-   यदि राहुल 4 किलोमीटर/घंटा की चाल से चलता है तो वह दफ्तर 10 मिनट लेट पहुचता है और यदि वह 5 किलोमीटर/घंटा की चाल से चलता है तो वह सही समय से 5 मिनट पहले पहुचता है उसके घर से कार्यालय की दुरी ज्ञात कीजिये?
(a) 4 किमी
(b) 6 किमी
(c) 5 किमी
(d) 8 किमी
Q.35 :-   यदि √256 = 16 है तो (√.00000256) / 16 : ?
(a) 0.0016
(b) 0.001
(c) 0.0001
(d) 0.016
Q.36 :-   चार पहियों की परिधि 16, 24, 32 और 40 सेमी है वे एकसाथ घूमना शुरू करते है यदि प्रत्येक पहिया एक पूरा चक्कर लगाता है तो उनके द्वारा कम-से-कम कितनी दुरी तय की जायेगी?
(a) 480 सेमी
(b) 40 सेमी
(c) 520 सेमी
(d) 560 सेमी
Q.37 :-   जब एक प्राकृतिक संख्या n को 5 से विभाजित किया जाता है तो शेष 4 बचता है जब 2n को 5 से विभाजित किया जाता है तो शेष क्या बचेगा?
(a) 2
(b) 3
(c) 4
(d) 0
Q.38 :-   माँ ने अपने बच्चो अरविन्द, बिनु और चित्रा को अनुपात 2 : 3 : 4 में कुछ धनराशि बांटी यदि बिनु को 51 प्राप्त हुए तो चित्रा और अरविन्द द्वारा प्राप्त धनराशि क्रमशः कितनी थी?
(a) 34, 102
(b) 85, 34
(c) 68, 34
(d) 68, 136
Q.39 :-   यदि 2x + 3 = 9 है तो 3x + 2 का मान ज्ञात कीजिये?
(a) 12
(b) 16
(c) 13
(d) 11
Q.40 :-   एक कक्षा में 42 लडकों का ओसत वजन 41 किग्रा है 39 किग्रा के वजन वाला एक लड़का कक्षा में शामिल होता है पहले से उपस्थित एक लडके का वजन 43 किग्रा के स्थान पर 34 किग्रा गिना गया था नया ओसत क्या है?
(a) 39.81
(b) 40.74
(c) 41.16
(d) 40.92
Q.41 :-   एक टैंक में दो छिद्र है पहला छिद्र टैंक को 10 मिनट में खाली करता है दूसरा छिद्र टैंक को 4 मिनट में खाली करता है यदि रिसाव एक निश्चित दर से हो रहा है तो दोनों छिद्रों के द्वारा टैंक कितनी देर में खाली हो जाएगा?
(a) 6/7 मिनट
(b) 3 6/7 मिनट
(c) 2 5/7 मिनट
(d) 2 6/7 मिनट
Q.42 :-   श्री युदिश ने रु. 3500, 4% चक्रवृद्धि ब्याज की वार्षिक दर पर उधार लिया 2 वर्षों के लिए संयोजित चक्रवृद्धि ब्याज कितना होगा?
(a) 285.6
(b) 3785.6
(c) 3758.6
(d) 258.6
Q.43 :-   एक जग में दो छिद्र है पहला छिद्र जग को 15 मिनट में खाली करता है तथा दूसरा छिद्र जग को 20 मिनट में खाली करता है यदि रिसाव एक निश्चित दर से हो रहा है तो दोनों छिद्रों के द्वारा जग कितनी देर में खाली हो जाएगा?
(a) 4/7
(b) 7 4/7
(c) 8 5/7
(d) 8 4/7
Q.44 :-   एक त्रिभुज के कोणों का अनुपात 4 : 5 : 6 है तो सबसे छोटे कोण का मान ज्ञात करें?
(a) 36°
(b) 105°
(c) 48°
(d) 24°
Q.45 :-   यदि 3.5x = 0.07y है तो [ y-x / y + x ] का परिणाम ज्ञात कीजिये?
(a) 51/49
(b) 49/53
(c) 49/51
(d) 53/57
Q.46 :-   यदि 9cos A + 12sin A = 15 है तो cotA का मान ज्ञात करे?
(a) 3/4
(b) 12/13
(c) 1/3
(d) 3/5
Q.47 :-   एक पार्टी में, 68 रसोइये 24 घंटे में एक काम कर सकते है 17 रसोइये उसी काम को कितने घंटे में करेंगे?
(a) 72
(b) 145
(c) 96
(d) 120
Q.48 :-   यदि एक त्रिभुज के कोणों का अनुपात 1 : 2 : 3 है तो सबसे छोटा कोण ज्ञात करे?
(a) 30°
(b) 60°
(c) 45°
(d) 70°
Q.49 :-   एक बस 90 किमी/घंटा की गति से दोड रही है यह 20 सेकंड में कितनी दुरी तय करेगी?
(a) 500 मी
(b) 450 मी
(c) 180 मी
(d) 600 मी
Q.50 :-   एक महाविधालय में 30 विद्यार्थी एक परियोजना का 60% 5 दिन में बना सकते है 45 विद्यार्थियों द्वारा 2 दिन में परियोजना का कितने प्रतिशत भाग बनाया जा सकता है?
(a) 36%
(b) 45%
(c) 33%
(d) 32%
Change

Advertisement :