Forgot password?    Sign UP

RRB NTPC Exam Mock Test

Advertisement :

Q.1 :-   किस मिस फिलीपींस को दिसम्बर 2015 में 64वीं मिस यूनिर्वस का ताज पहनाया गया था?
(a) पीया अलोंजो वुतर्जेबिक
(b) पोलिना वेगा
(c) ओलिविया जोर्डन
(d) मोनिका रदूलोविक
Q.2 :-   दक्कन के पठार की प्रमुख फसल क्या है?
(a) दाल
(b) कपास
(c) मूंगफली
(d) गेंहू
Q.3 :-   जनवरी 2016 में महिला युगल WTA सिडनी इंटरनेशनल का सेमीफाइनल जितने के बाद सानिया मिर्जा और मार्टिना हिंगिस ने कोनसा रिकोर्ड तोडा था?
(a) WTA डबल्स सेमीफाइनल जितने वाली सबसे कम उम्र की महिलाये
(b) सीधे सेटों में सेमीफाइनल जितने वाली एकमात्र डबल्स टीम
(c) उन्होंने लगातार 29वीं महिला युगल मैच जितने के साथ 22 वर्ष पुराना विश्व रिकोर्ड तोडा था
(d) उन्होंने महिला डबल्स मेच में सबसे तेज जीत के रिकोर्ड को तोडा था
Q.4 :-   निम्नलिखित प्रधानमंत्रियों में से कोनसा भारत की आजादी के बाद पैदा हुआ था?
(a) मनमोहन सिंह
(b) आइके गुजराल
(c) राजिव गांधी
(d) नरेंद्र मोदी
Q.5 :-   माउन्ट एवरेस्ट की चोटी समुन्द्र के स्तर से लगभग .............फुट ऊपर होती है?
(a) 29000
(b) 27000
(c) 24000
(d) 26000
Q.6 :-   आई.पी.सी. का पूरा नाम क्या है?
(a) अंतर्राष्ट्रीय भुगतान कोड
(b) इन्डियन पब्लिक कोड
(c) भारतीय पैनल कोड
(d) भारतीय डाक कोड
Q.7 :-   कोनसे टेनिस खिलाडी को हाल ही में चुना गया और स्पेन के शीर्ष नागरिक सम्मानों में से एक मेरिट इन वर्क के लिए स्वर्ण पदक से सम्मानित किया जा रहा है?
(a) नोवाक डजोकोविक
(b) राफेल नडाल
(c) सेरेना विलियम्स
(d) रोजर फेडरर
Q.8 :-   किस देश ने वर्ष 2018 में आयोजीत हुए 13वें G-20 शिखर सम्मेलन की मेजबानी की?
(a) भारत
(b) तुर्की
(c) चीन
(d) जर्मनी
Q.9 :-   YES बेंक के वर्तमान CEO कोन है?
(a) रनवित गिल
(b) पी श्रीनिवासन
(c) राणा कपूर
(d) अश्विनी कुमार
Q.10 :-   निम्नलिखित में से किस संधि के परिणाम स्वरूप तृतीय एंग्लो-मैसूर युद्ध समाप्त हो गया था?
(a) श्रीरंगपटनम की संधि
(b) पुरंदर की संधि
(c) इलाहाबाद की संधि
(d) स्ल्बइ की संधि
Q.11 :-   वाहनों में अपनी व्यापक दृष्टि क्षेत्र के लिए कोनसा दर्पण पीछे देखने के रूप में प्रयोग किया जाता है?
(a) उतल
(b) समतल
(c) अवतल
(d) अवतल-उतल
Q.12 :-   निम्नलिखित नेटवर्क टोपोलोजी में से किसकी संचरण गति उच्चतम होती है?
(a) लेन
(b) वेन
(c) मेन
(d) दोनों लेन और वेन की संचरण गति बराबर है
Q.13 :-   अस्थायी अवधि के लिए सर्वोच्च न्यायालय के तदर्थ प्रमुख के रूप में किसे नियुक्त किया जा सकता है?
(a) उच्च न्यायलय के मुख्य न्यायाधीश
(b) सर्वोच्च न्यायालय के न्यायाधीश
(c) उच्च न्यायलय के न्यायाधीश
(d) इनमे से कोई नही
Q.14 :-   होम रुल लीग मूवमेंट के संस्थापक कोन थे?
(a) सरोजिनी नायडू
(b) ऐनी बेसेंट
(c) जोसेफ बापटीस्टा
(d) मोहम्मद अली जिन्ना
Q.15 :-   विश्व वन्य जीव दिवस किस दिन मनाया जाता है?
(a) 3 जून
(b) 3 मार्च
(c) 12 अप्रेल
(d) 8 सितम्बर
Q.16 :-   सिमलीपाल बायो-रिजर्व कहाँ स्थित है?
(a) असम
(b) मेघालय
(c) उड़ीसा
(d) पश्चिम बंगाल
Q.17 :-   किस वर्स में ग्रीष्मकालीन ओलम्पिक में तीरंदाजी की अधिकारिक रूप से शुरुआत की गई थी?
(a) 1896
(b) 1920
(c) 1972
(d) 1900
Q.18 :-   सागर की और इशारा करते हुए नैना कहती है में उसके दादा के इकलोते बेटे की बेटी हूँ तो नैना का सागर के साथ क्या रिश्ता है?
(a) बेटी
(b) माँ
(c) बहन
(d) चचेरी
Q.19 :-   F के पिता G की माँ के पति के दामाद है G के पिता F से कैसे सम्बन्धित है?
(a) पिता
(b) दादाजी
(c) चाचा
(d) चचेरा भाई
Q.20 :-   एक व्यक्ति दक्षिण दिशा की और 10 मी चलता है फिर वह के 90° कोण पर बायीं तरफ मुड जाता है और 15 मीटर चलता है फिर वह 90° के कोण पर बायीं तरफ मुड जाता है और चलने लगता है अब वह किस दिशा में चल रहा है?
(a) उतर
(b) दक्षिण
(c) पूर्व
(d) पश्चिम
Q.21 :-   अर्चना एक पंक्ति में चारो और से (दायें-बाएं, ऊपर-नीचे) से 9वें स्थान पर है तो पंक्तियों में कुल कितने व्यक्ति है?
(a) 33
(b) 32
(c) 36
(d) 35
Q.22 :-   40 व्यक्तियों की एक पंक्ति में मनोज बाएँ से 10वें स्थान पर है व अमित दायें से 12वें स्थान पर है यदि दोनों के आगे 4 , 4 व्यक्ति और बैठे है तो अनुपस्थिति व्यक्तियों की संख्या है?
(a) 15वां
(b) 25वां
(c) 35वां
(d) ज्ञात नही कर सकते
Q.23 :-   P, T से भारी है लेकिन M से हल्का है N, S और T से हल्का है Q, D से भारी है लेकिन N से हल्का है, S, M से बड़ा नही है उनमे सबसे भारी कोन है?
(a) M
(b) P
(c) S
(d) इनमे से कोई नही
Q.24 :-   2, 4, 6, 10, 14, ?, 26
(a) 22
(b) 16
(c) 18
(d) 20
Q.25 :-   एक लाल साड़ी पहने महिला की और संकेत करते हुए एक नीली साडी पहने दूसरी महिला ने कहा इसके चाचा की बहन मेरे पुत्र की चाची है बताइये की नीली साड़ी वाली महिला लाल साड़ी वाली महिला की क्या थी?
(a) बहन
(b) पुत्री
(c) नानी
(d) बुआ
Q.26 :-   यदि रानी के पिता के चाचा, अनूप के पिता के पोते है तथा अनूप अपने पिता का इकलोता पुत्र है तो रानी से अनूप का क्या सम्बन्ध है?
(a) मामा
(b) परदादा
(c) दादा
(d) चाचा
Q.27 :-   यदि आने वाले कल के दो दिन बाद शनिवार है तो बीते हुए कल के दो दिन पहले सप्ताह का कोनसा दिन था?
(a) शुक्रवार
(b) शनिवार
(c) गुरूवार
(d) सोमवार
Q.28 :-   80 फीट गहरे कुएं से एक मेंढक एक दिन में 8 फीट चढ़ता है व् दुसरे दिन 2 फीट फिसल जाता है तो मेंढक कितने दिन में बाहर आयेगा?
(a) 13 दिन
(b) 25 दिन
(c) 10 दिन
(d) 22 दिन
Q.29 :-   एक किसान के पास 22 भेंस है वह उसके 4 बेटों को भैसों का विवरण इस प्रकार करता है की बड़े बेटे को छोटे से दोगुनी भैस मिलती है यदि दुसरे व तीसरे को 5-5 भेंस दे दी जाए तो बड़े के पास कितनी भैस होगी?
(a) 4 भेस
(b) 8 भेस
(c) 12 भेस
(d) 10 भेस
Q.30 :-   3.30 बजे घड़ी की दोनों सुइयों के बीच कितने डिग्री का कोण होगा?
(a) 110°
(b) 75°
(c) 105°
(d) 180°
Q.31 :-   2, 7, 28, 63, ? , 215
(a) 83
(b) 105
(c) 126
(d) 123
Q.32 :-   U, W का पिता है और X, V का पुत्र है Y , U का भाई है यदि W, X की बहन है तो Y, V से किस प्रकार सम्बन्धित है?
(a) पुत्री
(b) देवर
(c) पति
(d) भाभी
Q.33 :-   कोनसा शब्द अन्य से अलग है?
(a) मीनार
(b) सागर
(c) घाटी
(d) पहाड़
Q.34 :-   निम्न में से कोनसा युग्म गलत है?
(a) जीभ : स्वाद
(b) आँख : अँधा
(c) कान : बहरा
(d) टांग : लंगड़ा
Q.35 :-   tan45° का मान है?
(a) √3
(b) √3/2
(c) 1√3
(d) 1
Q.36 :-   निम्नलिखित में से कोनसी भिन्न सबसे छोटा है?
(a) 3/4
(b) 4/5
(c) 5/6
(d) 6/7
Q.37 :-   एक सफाई कम्पनी 42 सफाई कर्मचारियों द्वारा एक ईमारत की सफाई 25 दिनों में करने का कार्य लेती है 10 दिन बाद, 12 सफाई कर्मचारी नोकरी छोड़कर चले गये यदि सफाई का कार्य 10 दिनों में समाप्त किया जाना है तो और कितने सफाई कर्मचारियों को नोकरी पर रखे जाने की आवश्यकता है?
(a) 30
(b) 33
(c) 32
(d) 21
Q.38 :-   315, 630 तथा 945 का HCF ज्ञात कीजिये?
(a) 315
(b) 105
(c) 210
(d) 140
Q.39 :-   72, 108 तथा 180 का म.स. ज्ञात कीजिये?
(a) 72
(b) 24
(c) 12
(d) 36
Q.40 :-   यदि 5% चक्रवृद्धि ब्याज की वार्षिक दर से 2 वर्ष के बाद 441 प्राप्त होते है तो मूलधन ज्ञात कीजिये?
(a) 400
(b) 390
(c) 380
(d) 350
Q.41 :-   एक कार 6 घंटे में 240 किमी की दुरी तय करती है डेढ़ गुना दुरी उतने ही समय में तथा करने के लिए कार की गति में कितनी वृद्धि की जानी चाहिए?
(a) 15 किमी/घंटा
(b) 20 किमी/घंटा
(c) 25 किमी/घंटा
(d) 30 किमी/घंटा
Q.42 :-   हिमांशु एक लकडहारे के रूप में अंकित से दोगुना सक्षम है तथा वे मिलकर एक काम को 16 दिनों में समाप्त करते है अंकित अकेला उसी काम को कितने दिनों में पूरा करेगा?
(a) 32
(b) 48
(c) 64
(d) 40
Q.43 :-   श्री पियूष ने एक बस 15% की हानि पर 3400 में बेच दी अगर उसे 15% लाभ पाना है तो उसे कितनी कीमत पर बस बेचनी चाहिए?
(a) 4500
(b) 4300
(c) 4700
(d) 4600
Q.44 :-   7 प्रेक्षणों का माध्य 18 है एक ओर प्रेक्षण को शामिल किया गया और नया माध्य 18.5 हो जाता है 8वां प्रेक्षण है?
(a) 20
(b) 21
(c) 22
(d) 23
Q.45 :-   वह बड़ी से बड़ी संख्या ज्ञात कीजिये जिससे 270, 675 और 1215 को विभाजित किया जाए तो प्रत्येक दशा में समान शेष बचता है?
(a) 45
(b) 135
(c) 270
(d) 75
Q.46 :-   एक थोक विक्रेता एक जल शोधक 40% की हानि पर बेचता है यदि विक्रय मूल्य में 125 रूपये की वृद्धि कर दी जाती है तो थोक विक्रेता को 10% का लाभ होता है जल शोधक का क्रय मूल्य क्या था?
(a) 250
(b) 225
(c) 275
(d) 300
Q.47 :-   यदि एक जनसख्या का मानक विचलन 8 है तो इसका विचरण क्या होगा?
(a) 64
(b) 16
(c) 32
(d) 24
Q.48 :-   एक धावक 3 घंटे और 45 मिनट में 60 किमी की दुरी तय करता है उसे ओसतन चाल में कितनी वृद्धि करनी चाहिए 45 मिनट पहले इसे दुरी को तय करने के लिए?
(a) 16 किमी/घंटा
(b) 20 किमी/घंटा
(c) 6 किमी/घंटा
(d) 4 किमी/घंटा
Q.49 :-   B की क्षमता A से तीन गुनी है और C की क्षमता A से 0.75 गुनी है जब A, B और C एक काम को अकेले-अकेले करते है तो उनके द्वारा काम को समाप्त करने के लिए आवश्यक दिनों का अनुपात क्या होगा?
(a) 4 : 1 : 3
(b) 3 : 1 : 4
(c) 2 : 3 : 1
(d) 5 : 1 : 2
Q.50 :-   मयंक एक पेन को 750 में बेचता है और 50% लाभ कमाता है 50% हानि पाने के लिए उसे इस पेन को किस मूल्य पर बेचना चाहिए?
(a) 275
(b) 250
(c) 350
(d) 225
Change

Advertisement :