Forgot password?    Sign UP

RRB NTPC Exam Mock Test

Advertisement :

Q.1 :-   भू-आकृतियों की स्पष्ट समझ के लिए कोनसी अध्ययन सामग्री है?
(a) आत्मा कथाकार
(b) इतिहासकार
(c) भूगोलशास्त्री
(d) किसान
Q.2 :-   एंग्लो इंडियन समुदाय के कितने सदस्यों को संसद में नामंकित किया जा सकता है?
(a) 2
(b) 3
(c) 4
(d) 5
Q.3 :-   सुस्ती क्या है?
(a) पशु निंद्रा
(b) भोजन की कमी के कारण मोत
(c) पानी प्रतिधारण
(d) सपना देखने में एक चरण
Q.4 :-   कवक विज्ञान क्या है?
(a) बैक्टीरिया का अध्ययन
(b) कुकुरमुत्ता का अध्ययन
(c) वाइरस का अध्ययन
(d) परजीवियों का अध्ययन
Q.5 :-   ..................को 21 जून 2011 को दुसरे कार्यकाल के लिए संयुक्त राष्ट्र के महासचिव के रूप में फिर से निर्वाचित किया गया था?
(a) काफी अन्नान
(b) बान-की-मून
(c) क्रिस्टीना लगार्ड
(d) स्टोर्स
Q.6 :-   मोबाईल फोन में टच स्क्रीन पैनल के प्रकार में ............शामिल नही है?
(a) प्रतिरोधक
(b) कैपेसिटिव
(c) ध्वनी सम्प्रेषण
(d) प्रकाश सम्प्रेषण
Q.7 :-   निम्नलिखित गैसों में से शनि के वायुमंडल में ज्यादातर कोनसी गैस होती है?
(a) नाइट्रोजन
(b) हाइड्रोजन
(c) ऑक्सीजन
(d) हीलियम
Q.8 :-   अमेरिकी वैज्ञानिक एडविन लेंड ..................के लिए प्रसिद्ध थे?
(a) रडार का अविष्कार
(b) सूर्य की सतह पर हीलियम की खोज
(c) पंजीकृत किये पेटेंट की संख्या
(d) क्रिप्टन की खोज
Q.9 :-   किसी सारंगी वादक को 2015-16 के लिए पंडित भीमसेन जोशी शास्त्रीय संगीत पुरस्कार से सम्मानित किया गया?
(a) साबरी खान
(b) अब्दुल लतीफ खान
(c) सुहैल युसूफ खान
(d) पंडित राम नारायण
Q.10 :-   मनुस्मृति का अंग्रेजी में अनुवाद किसने किया था?
(a) एच.जी.वेल्स
(b) जोर्ज बुलर
(c) राल्फ गिफिथ
(d) एच.एच. विल्सन
Q.11 :-   कुतुबमीनार जो दुनिया की सबसे ऊंची ईटों की मीनार है इसका निर्माण 1193 में दिल्ली सल्तनत के किस संस्थापक के आदेशों के तहत किया गया था?
(a) फिरोजशाह तुगलक
(b) कुतुबुद्दीन ऐबक
(c) इल्तुतमिश
(d) कुअली कुतुबशाह
Q.12 :-   निम्नलिखित पर कन्डीशनर्स के समूहों में से कोनसा एयर कंडिशनर कैरियर के दाई और है?
(a) एलजी, वीडियोकोन, वीडियोकोन और गोदरेज
(b) व्हर्लपूल, एलजी और वीडियोकोन
(c) गोदरेज, हिताजी और सेमसंग
(d) हिताजी, एलजी और वीडियोकोन
Q.13 :-   किस व्यक्ति को सामान्यत गुरुदेव नाम से जाना जाता था?
(a) राजगुरु
(b) बंकिम चन्द्र चटर्जी
(c) रवीन्द्रनाथ टेगोर
(d) महात्मा गांधी
Q.14 :-   रामकृष्ण मिशन का गठन किसने किया था?
(a) स्वामी विवेकानंद
(b) श्री रामकृष्ण परमहंस
(c) स्वामी दयानंद सरस्वती
(d) राजा राममोहन राय
Q.15 :-   राकेश शर्मा ने जिस अन्तरिक्ष यान से अन्तरिक्ष की यात्रा की थी उसका नाम क्या था?
(a) सोयुज टी-11
(b) रोक्वेल एक्स - 30
(c) स्पाइरल -एपिओएस
(d) मरकरी-एटलस-9
Q.16 :-   सूर्य के फोटोस्फीयर से उत्पन्न होने वाली ऊर्जा के संक्षिप्त विस्फोटों को क्या कहते है?
(a) सोर ऊर्जा
(b) सोर प्रज्वाल
(c) सूर्य का धब्ब
(d) सोर वायु
Q.17 :-   किस वर्ष में भारतीय पुरुष हॉकी टीम ने अपना पहला ओलम्पिक स्वर्ण पदक जीता था?
(a) 1928
(b) 1956
(c) 1975
(d) 1982
Q.18 :-   सरल कीजिये 7x - (x - 3)
(a) 7x - 3
(b) 7x + 3
(c) 6x - 3
(d) 6x + 3
Q.19 :-   पहली 40 प्राकृत संख्याओं का माध्य है?
(a) 21
(b) 20.5
(c) 20
(d) 21.5
Q.20 :-   निना अपने घर से 100 मी. दक्षिण की और जाती है और बाएं मुड़कर 40 मी. जाती है फिर बांये मुड़कर वह 60 मी. जाती है अब वह अपने घर से किस दिशा में है?
(a) उतर-पूरब
(b) दक्षिण-पश्चिमी
(c) उतर-पश्चिम
(d) दक्षिण-पूरब
Q.21 :-   39 विद्यार्थियों की एक कक्षा में सुरेश अशोक से 7 रेंक आगे है यदि अशोक की रेंक अंत से 17वीं है तो सुरेश की आरम्भ से कोनसी रेंक होगी?
(a) 16 वीं
(b) 23 वीं
(c) 24 वीं
(d) 15 वीं
Q.22 :-   10 लडकों की एक पंक्ति में, जब रोहित को हटकर दो स्थान बाये किया गया, वह बाये छोर से सातवें नम्बर पर आ गया पंक्ति के दायें सिरे से उसकी प्रारम्भिक स्थिति क्या थी?
(a) पहली
(b) दूसरी
(c) चोथी
(d) छठी
Q.23 :-   छः बच्चो O, P, N, M, Q, R के एक समूह में Q, P की अपेक्षा लम्बा है परन्तु इतना लम्बा नही जीतना R है, N, M से लम्बा है किन्तु O से छोटा है लेकिन Q सबसे छोटा नही है इन सबमे सबसे लम्बा कोन है?
(a) N
(b) O
(c) M
(d) R
Q.24 :-   1, 4, 9, 16, 25, ?
(a) 30
(b) 35
(c) 36
(d) 40
Q.25 :-   7, 14, 42, 168, ?
(a) 672
(b) 840
(c) 830
(d) 900
Q.26 :-   एक व्यक्ति का परिचय देते हुए श्यामलाल ने कहा उस व्यक्ति का इकलोता पुत्र मेरा पिता है श्यामलाल व उस व्यक्ति से क्या सम्बन्ध है?
(a) दादा
(b) भाई
(c) पिता
(d) पुत्र
Q.27 :-   यदि आने वाले कल के दो दिन बाद शुक्रवार है तो बीते हुए कल के दो दिन पहले सप्ताह का कोनसा दिन है?
(a) शनिवार
(b) रविवार
(c) सोमवार
(d) गुरूवार
Q.28 :-   एक व्यक्ति के पास कुछ चोपाया व कुछ दोपाया पशु व पक्षी है उनके पैरों की संख्या 84 व सिरों की संख्या 30 है तो व्यक्ति के पास पशु - पक्षियों की संख्या किस अनुपात में है?
(a) 2 : 3
(b) 3 : 2
(c) 4 : 2
(d) 1 : 2
Q.29 :-   एक युगल दम्पति के तीन पुत्र व दो पुत्रियाँ है, प्रत्येक पुत्र के तीन-तीन पुत्रियाँ व एक एक पुत्र है तो पुरे परिवार में महिला सदस्यों की संख्या क्या है?
(a) 15
(b) 10
(c) 11
(d) 16
Q.30 :-   एक बस स्टेण्ड से अहमदाबाद के लिए हर 30 मिनट में बस छूटती है पूछताछ बाबू ने यात्री को बताया की 5 मिनट पहले ही अंतिम बस छुटी है अब दूसरी बस दोपहर 2.20 बजे छुटेगी पूछताछ बाबू ने यह जानकारी कितने बजे दी?
(a) 1.45
(b) 2.05
(c) 2.00
(d) 1.55
Q.31 :-   DCBA, IHGF, ?, SRQP
(a) MNLK
(b) MLKJ
(c) NMLK
(d) NMLJ
Q.32 :-   200 x 20 x 2 x 0.2 x 0.02 का मान ज्ञात कीजिये?
(a) 0.032
(b) 0.32
(c) 32
(d) 320
Q.33 :-   कोनसी जोड़ी अन्य से अलग है?
(a) सख्त : नरम
(b) लम्बा : ऊंचा
(c) मीठा : खट्टा
(d) नोकदार : कुंठित
Q.34 :-   एक आदमी और एक लड़का एक साथ कुछ पोधे 40 दिन में लगा सकते है उनके पोधे लगाने की क्षमताओं का अनुपात 8 : 5 है लड़का अकेले कितने दिनों में यह काम कर सकता है?
(a) 100
(b) 110
(c) 104
(d) 80
Q.35 :-   87375 में कम से कम क्या घटाया जाय की प्राप्त संख्या 698 से पुर्णतः विभाजित हो जाए?
(a) 120
(b) 125
(c) 250
(d) 375
Q.36 :-   x² - 2x - 15 के गुणनखंड है?
(a) (x + 5)(x - 3)
(b) (x -5)(x - 3)
(c) (x - 3)(x - 1)
(d) (x - 5)(x + 3)
Q.37 :-   एक साडी 5% छुट के बाद 5871 में बेचीं जाती है उसका अंकित मूल्य ज्ञात कीजिये?
(a) 5577
(b) 6880
(c) 6180
(d) 5734
Q.38 :-   यदि एक बॉक्स में 3 स्फेद कुशन , 4 लाल कुशन और 5 नीले कुशन रखे है तो एक सफेद या नीले रंग के कुशन के चयन की सम्भावना क्या है?
(a) 2/3
(b) 3/4
(c) 1/4
(d) 1/9
Q.39 :-   अनिल, विनय से दोगुना सक्षम है यदि अनिल एक काम को विनय की तुलना में 20 दिन पहले पूरा कर सकता है तो दोनों मिलकर इसी काम को कितने समय तक धनराशि रखी थी?
(a) 11.11 दिन
(b) 13.33 दिन
(c) 13.83 दिन
(d) 14 दिन
Q.40 :-   44√3 वर्ग यूनिट के क्षेत्रफल वाले एक समभूज त्रिभुज के लिए उसके अन्तःवृत और परिवृत की त्रिज्याओं का अनुपात क्या है?
(a) 1/2
(b) 1/4
(c) 1/3
(d) 2/3
Q.41 :-   p एक काम को 12 दिनों में कर सकता है q उसी काम को 20 दिनों में कर सकता है यदि वे दोनों मिलकर 5 दिन काम करते है तो उसके बाद कितना काम बच जाएगा?
(a) 1/4
(b) 1/2
(c) 2/3
(d) 1/3
Q.42 :-   दो संख्याओं का अनुपात 3 : 7 तथा म.स. 18 है उनका ल.स. है?
(a) 378
(b) 54
(c) 126
(d) 387
Q.43 :-   एक समचतुर्भुज की घूर्णी समरूपता का क्रम है?
(a) 1
(b) 2
(c) 4
(d) 0
Q.44 :-   मेट्रो स्टेशन के ठहराव को छोड़कर मेट्रों ट्रेन की चाल 60 किमी/घंटा है और स्टेशन के ठहराव सहित यह 48 किमी/घंटा है मेट्रो ट्रेन प्रत्येक घंटे में कितने मिनट के लिए रूकती है?
(a) 9 मिनट
(b) 8 मिनट
(c) 12 मिनट
(d) 14 मिनट
Q.45 :-   यदि 5A = 6B तथा 6A = 4C , B : C का अनुपात है?
(a) 4 : 3
(b) 5 : 6
(c) 5 : 9
(d) 10 : 15
Q.46 :-   निम्नलिखित में से कोनसा अनुपात सबसे बड़ा है?
(a) 7 : 15
(b) 15 : 23
(c) 17 : 25
(d) 21 : 29
Q.47 :-   किस अनुपात में 30% पोटेशियम नाइट्रेट घोल को 60% पोटेशियम नाइट्रेट घोल के साथ मिश्रित किया जाना चाहिए ताकि परिणामस्वरूप घोल में 40% पोटेशियम नाइट्रेट हो जाये?
(a) 2 : 1
(b) 3 : 1
(c) 1 : 3
(d) 4 : 5
Q.48 :-   यदि a + b = 90° तथा a : b = 2 : 1 है तो sinA : sinB = ?
(a) √3 : 1
(b) 2 : 3
(c) 1 : 3
(d) 1 : √3
Q.49 :-   एक वितरण का माध्य 20 है और मानक विचलन 4 है तो इसका विचरण गुणक का मान क्या होगा?
(a) 10%
(b) 20%
(c) 40%
(d) 60%
Q.50 :-   अनुषा एक सैंडल को इसके विक्रय मूल्य का 7/10 मूल्य पर खरीदती है और इसके विक्रय मूल्य से 10% अधिक मूल्य पर बेच देती है उसका लाभ प्रतिशत ज्ञात कीजिये?
(a) 55.54%
(b) 57.14%
(c) 53.14%
(d) 52.24%
Change

Advertisement :