Forgot password?    Sign UP

RRB NTPC Exam Mock Test

Advertisement :

Q.1 :-   24 दिसम्बर 2015 को संयुक्त राष्ट्र संघ की आमसभा ने 5 नवम्बर का दिन क्या घोषित करने का प्रस्ताव पारित किया?
(a) विश्व सुनामी जागरूकता दिवस
(b) विश्व डेंगू दिवस
(c) विश्व केंसर दिवस
(d) विश्व पोलियो दिवस
Q.2 :-   स्वाइवल ऑफ़ द फिटटेस्ट की अवधारणा की रचना किसने की थी?
(a) चार्ल्स डार्विन
(b) लुईस पाश्चर
(c) अलेक्जेंडर फ्लेमिंग
(d) हर्बर्ट स्पेसर
Q.3 :-   निम्नलिखित में समानता का पता लगाइए पेंग्विन, आस्ट्रीच, किवी, एमु
(a) ये सभी रेगिस्तान में रहते है
(b) ये सभी स्तनधारी है
(c) ये सभी समुंद्री चिड़ियाँ है
(d) इनमे से कोई भी उड़ नही सकता है
Q.4 :-   सबसे पहले डीएनए को अलग किसने किया था?
(a) फ्रेडरिक मिएस्चेर
(b) अल्ब्रेक्ट कोसेल
(c) फ़ोबस लेवेने
(d) जेम्स वाटसन और फ्रांसिस क्रिक
Q.5 :-   आजाद हिन्द फोज का गठन में किया गया था?
(a) 1940
(b) 1941
(c) 1942
(d) 1943
Q.6 :-   अंग्रेजी ईस्ट इण्डिया कम्पनी ने खुद को भारत में ..................के दोरान स्थापित किया था?
(a) 1600-1612
(b) 1641-1645
(c) 1701-1710
(d) 1721-1728
Q.7 :-   .....................मानव में अमोनिया को यूरिया में बदल देता है?
(a) किडनी
(b) लीवर
(c) अग्नाशय
(d) बड़ी आंत
Q.8 :-   तत्वों के गुण उनके परमाणु के आवधिक प्रकार्य है यह ............का कथन है?
(a) डोबेरिनर का ट्रायड नियम
(b) न्युलेड का ओक्टेव नियम
(c) मैंडलीव का आवर्त नियम
(d) आधुनिक आवर्त नियम
Q.9 :-   भारतीय संविधान की प्रस्तावना में किस संशोधन के अनुसार संशोधन किया गया था?
(a) 35वीं
(b) 42वीं
(c) 51वीं
(d) 72वीं
Q.10 :-   1505 के भारत के पहले पुर्तगाली वायसराय द्वारा किस किले का निर्माण कराया गया था?
(a) सेंट एंजेलो फोर्ट
(b) सेंट थोमस फोर्ट
(c) फोर्ट इम्मेंयुअल
(d) फोर्ट सेंट डेविड
Q.11 :-   ....................पहला उपग्रह था जिसे अमेरिका द्वारा 1958 में प्रक्षेपित किया गया था?
(a) Sputnik 1
(b) Apollo 11
(c) GSAT
(d) Explorer 1
Q.12 :-   निम्न में से कोनसा हिस्सा मानव त्वचा का सबसे बाहरी हिस्सा होता है?
(a) एपिडर्मिस
(b) डर्मिस
(c) हाइपोडर्मिस
(d) नर्व फाइबर
Q.13 :-   आधुनिक आवर्ती नियम किसने दिया था जिसके अनुसार तत्वों के भोतिक और रासायनिक गुण उनकी अणु संख्या के आवर्ती फंक्शन है?
(a) हैरी मोसले
(b) जॉन न्युलेंड
(c) मेडलीफ
(d) लोथर मेयर
Q.14 :-   प्राथमिक कार्य मूत्र के उत्पादन द्वारा रक्तस्रावी से अपशिष्ट का उन्मूलन है?
(a) किडनी
(b) लीवर
(c) पेनक्रियाज
(d) छोटी आंत
Q.15 :-   लासा को पानी के साथ मिश्रित करने पर उसे किस रूप में प्रयोग किया जा सकता है?
(a) टूथपेस्ट
(b) कीट निरोधक
(c) गोंद
(d) च्युइंग गम
Q.16 :-   रेमन मैग्सेसे पुरस्कार विजेता अंशु गुप्ता निम्नलिखित में से किस गैर सरकारी संगठन से सम्बन्धित है?
(a) प्रयतन
(b) अक्षय पात्र
(c) गूंज
(d) उड़ान
Q.17 :-   निम्नलिखित में से शरीर एवं चिकित्सा की वह कोनसी शाखा है जो पुरुषों के विशिष्ट रोगों एवं स्थितियों से सम्बन्धित है?
(a) एन्द्रोलोजी
(b) एस्टाकोलोजी
(c) बायोइकोलोजी
(d) डेस्मोलोजी
Q.18 :-   एक चिड़ियाघर में शेर और शुतुरमुर्ग है सिरों की गणना करके वे 80 है तथा उनके पैरों की संख्या 200 है तो वहां कितने शुतुरमुर्ग है?
(a) 10
(b) 20
(c) 40
(d) 60
Q.19 :-   X और Y एक काम को 6 दिनों में समाप्त कर सकते है यदि X अकेला उसी काम को 9 दिनों में समाप्त कर सकता है तो Y अकेला इसी काम को कितने दिनों में समाप्त करेगा?
(a) 15
(b) 12
(c) 18
(d) 21
Q.20 :-   करण का मुहं दक्षिण की ओर था वह 2 किमी. सीधा चला, वहां से 90 डिग्री अपनी दाई और धुमा और 2 किमी चला, फिर वह 45 डिग्री अपनी बाई और घुमा और 1 किमी. चला वह अपने प्रारम्भिक स्थान से कहाँ होगा?
(a) दक्षिण प्रदेश
(b) दक्षिण-पूर्व प्रदेश
(c) उतर-पश्चिम प्रदेश
(d) दक्षिण- पश्चिम प्रदेश
Q.21 :-   50 व्यक्तियों की एक पंक्ति में मोहन बाएँ से 30वें स्थान पर है व सोहन दांये से 40वें स्थान पर है तो दोनों के बीच में कुल कितने व्यक्ति है?
(a) 32
(b) 20
(c) 30
(d) 18
Q.22 :-   नीरू का एक पंक्ति में ऊपर से 16वाँ स्थान है नीरू से आगे 8वें स्थान पर ईशु है ईशु व जग्गू के बीच 10 व्यक्ति है तो इस पंक्ति में कम से कम कितने व्यक्ति है?
(a) 34
(b) 26
(c) 24
(d) 33
Q.23 :-   A, B, C, D और E पांच बच्चे है इनमे B, E से लम्बा है, किन्तु A से छोटा है A, C से छोटा है पर D से लम्बा है, जबकि D, B से लम्बा है यदि सभी बच्चो की एक पंक्ति में लम्बाई घटते क्रम के अनुसार खड़ा किया जाय तो लम्बाई के अनुसार चोथे नंबर पर कोन होगा?
(a) A
(b) E
(c) D
(d) B
Q.24 :-   3, 15, 35, 63, ?
(a) 77
(b) 84
(c) 99
(d) 98
Q.25 :-   एक व्यक्ति का परिचय देते हुए एक महिला ने कहा उसकी पत्नी मेरे पिता की इकलोते पुत्री है तो बताओ की उस व्यक्ति का उस महिला से क्या सम्बन्ध है?
(a) चाचा
(b) भाई
(c) पति
(d) पिता
Q.26 :-   P और Q भाई है R और S बहिने है P का पुत्र S का भाई है Q का R से क्या सम्बन्ध है?
(a) चाचा
(b) भाई
(c) पिता
(d) दादा
Q.27 :-   मार्च की 5 तारीख सोमवार के दो दिन बाद पडती है तो अप्रेल की आखिरी तारीख कोनसा दिन होगा?
(a) मंगलवार
(b) बुधवार
(c) सोमवार
(d) शुक्रवार
Q.28 :-   दस वर्ष पूर्व हेमा, गीता से आयु में दोगुनी बड़ी थी यदि अब से दस वर्ष बाद हेमा की आयु 40 वर्ष होगी तो आज गीता की आयु क्या होगी?
(a) 25 वर्ष
(b) 20 वर्ष
(c) 15 वर्ष
(d) 35 वर्ष
Q.29 :-   रामू के पास तीन गाय चार भेस व छः बकरियां है, यदि प्रत्येक गाय व भेस के एक बच्चा व बकरी के दो बच्चे हो, तो जमीन पर चलने वाले पैरों की संख्या होगी?
(a) 76
(b) 80
(c) 128
(d) 84
Q.30 :-   9.00 बजे घड़ी की दोनों सुइयों के बीच कितने डिग्री का कोण होगा?
(a) 180°
(b) 270°
(c) 90°
(d) 360°
Q.31 :-   राज क्रमशः 2 किमी/घंटा , 4 किमी/घंटा तथा 8 किमी/घंटा की गति से बराबर दुरी तय करता है तथा कुल 52.5 मिनट का समय लेता है कुल दुरी किमी में ज्ञात कीजिये?
(a) 4
(b) 2
(c) 1
(d) 3
Q.32 :-   N3, ....? L27 , K81, J243
(a) M3
(b) M1
(c) N3
(d) M9
Q.33 :-   तीन घड़ियाँ क्रमशः प्रत्येक एक घंटे, दो घंटे में तथा तीन घंटो में अलार्म बजने के लिए निर्मित की गयी है यदि वे सभी एक साथ अलार्म बजाती है तो अगली बार कितने घंटो बाद वे एकसाथ फिर अलार्म बजायेंगी?
(a) 3 घंटे
(b) 6 घंटे
(c) 4 घंटे
(d) 12 घंटे
Q.34 :-   समांतर श्रेणी का 12वां पद ज्ञात करें? 11, 17, 23,...................
(a) 77
(b) 83
(c) 71
(d) 89
Q.35 :-   यदि कक्षा 1 में 40 छात्रों की आयु का ओसत 10 वर्ष है और कक्षा 2 में 30 छात्रों की आयु का ओसत 12 वर्ष है सभी छात्रों की ओसत आयु ज्ञात कीजिये?
(a) 11
(b) 10.54
(c) 10.58
(d) 10.85
Q.36 :-   cosA = 1/2 = sinB है तो tan(A - B) है?
(a) 1/2
(b) 1/√3
(c) 1/3
(d) 1
Q.37 :-   जीव को उसकी परीक्षा में 492 अंक प्राप्त होते है यदि उसको 12 अंक और अधिक प्राप्त होते तो उसके प्राप्त अंको का प्रतिशत 84 होता वह उसकी परीक्षा में अधिकतम कितने अंक प्राप्त कर सकता था?
(a) 504
(b) 540
(c) 580
(d) 600
Q.38 :-   दो धनात्मक पूर्णांको का अनुपात है 3 : 4 यदि दोनों संख्याओं का गुणनफल 1728 है तो बड़ी संख्या का मान क्या होगा?
(a) 36
(b) 38
(c) 48
(d) 72
Q.39 :-   एक टीम 45 खेल जीतती है जो खेले गये खेलों का 60% था टीम ने कितने खेल खेले?
(a) 50 खेल
(b) 75 खेल
(c) 60 खेल
(d) 65 खेल
Q.40 :-   यदि a/b = 1/4; b/c =1/8 और a = 2 है तो c का मान है?
(a) 8
(b) 16
(c) 32
(d) 64
Q.41 :-   वह छोटी से छोटी संख्या ज्ञात कीजिये जिसे 10, 15, 20, 25 से विभाजित करने पर प्रत्येक मामले में शेष 3 बचता है?
(a) 300
(b) 303
(c) 306
(d) 309
Q.42 :-   दो संख्याओं का गुणनफल 6003 तथा ल.स. 69 है तो उनका म.स. ज्ञात कीजिये?
(a) 33
(b) 97
(c) 303
(d) 87
Q.43 :-   एक वस्तु को 2% तथा 14% के लाभ में बेचने पर विक्रय मूल्य में 3 नगद का अंतर है तो दोनों विक्रय मूल्यों का अनुपात होगा?
(a) 17 : 19
(b) 17 : 20
(c) 19 : 20
(d) 17 : 53
Q.44 :-   6 लडके या 10 लडकियां एक काम को 25 दिनों में कर सकते है 12 लडके और 30 लडकियाँ उसी काम को करने के लिए कितने दिन लेंगे?
(a) 10
(b) 5
(c) 15
(d) 20
Q.45 :-   पांच वर्ष के बाद मयंक की आयु अपने पिता की आयु का 3/5 वां भाग होगी पांच वर्ष पहले उनकी आयु का अनुपात 2: 5 था मयंक की वर्तमान आयु ज्ञात कीजिये?
(a) 17
(b) 13
(c) 19
(d) 15
Q.46 :-   2000 रूपये 40% की दर से वार्षिक चक्रवर्द्धित किये जाते है चक्रवृद्धि ब्याज की दर पर तीसरे वर्ष के लिए ब्याज की राशि ज्ञात कीजिये?
(a) 1500
(b) 1600
(c) 1568
(d) 1750
Q.47 :-   दी गई तीन संख्याओं में दूसरी संख्या पहली की तिगुनी तथा तीसरी की दोगुनी है यदि तीनो संख्याओं का ओसत 77 है तो दूसरी संख्या का मान ज्ञात कीजिये?
(a) 126
(b) 145
(c) 118
(d) 136
Q.48 :-   6 वर्ष पहले एक आदमी की आयु अपने बेटे से 5 गुना थी 10 वर्ष बाद उसकी आयु अपने बेटे से 3 गुना हो जायेगी उसके बेटे की वर्तमान आयु क्या है?
(a) 20
(b) 18
(c) 24
(d) 22
Q.49 :-   400 प्रति किलो लागत वाली दार्जलिंग चाय को 300 प्रति किलो लागत वाली असम चाय के साथ किस अनुपात में मिलाया जाना चाहिए ताकि प्राप्त मिश्रण को 408 प्रति किलो की दर से बेचने पर 20% का लाभ हो?
(a) 1 : 2
(b) 2 : 3
(c) 2 : 5
(d) 1 : 6
Q.50 :-   A,B से तीन गुना अधिक सक्षम है तो A तथा B द्वारा एक काम X को पूरा करने के लिए दिए गये दिनों का अनुपात है?
(a) 1 : 3
(b) 4 : 1
(c) 1 : 4
(d) 3 : 1
Change

Advertisement :