Forgot password?    Sign UP

REET Exam Mock Test

Advertisement :

Q.1 :-   एक समायोजन तंत्र में अतीत, वर्तमान और प्रस्तावित व्यवहार के अनुमोदित कारणों में तार्किक और सामाजिक रूप से सोचना शामिल है कहलाता है?
(a) प्रतिकरण
(b) परिमेयकरण
(c) प्रतिगमन
(d) दमन
Q.2 :-   समावेश शब्द का मतलब, विशेष शैक्षिक आवश्यकता वाले बच्चों को ..................नियमित कक्षाकक्ष में शिक्षित करना?
(a) सर्वाधिक समय
(b) पूरा समय
(c) कुछ समय
(d) किसी समय नही
Q.3 :-   व्यक्तिगत भेद पाए जाते है?
(a) बुद्धि स्तर में
(b) अभिवृति में
(c) गतिवाही योग्यता में
(d) उपरोक्त सभी में
Q.4 :-   निम्न में से कोनसा चिन्तन की प्रक्रिया में सबसे कम महत्वपूर्ण है?
(a) चित्र
(b) प्रतीक एवं चिंह
(c) मांसपेशीय क्रियाएं
(d) भाषा
Q.5 :-   कुछ लोगों को कहना है की जब बालकों को गुस्सा आता है तो वे खेलने के लिए चले जाते है जब एक की पहले से अच्छा महसूस नही करते उनके व्यवहार में निम्न में से कोन प्रतिरक्षा तंत्र प्रतिलक्षित होता है/
(a) प्रेक्षपण
(b) विस्थापन
(c) प्रतिक्रिया निर्माण
(d) उदातीकरण
Q.6 :-   विकास की कोनसी अवस्था को एज ऑफ़ ब्यूटी कहा जाता है?
(a) शैशवावस्था
(b) बाल्यकाल
(c) किशोरवस्था
(d) उपर्युक्त में से कोई नही
Q.7 :-   राष्ट्रीय पाठ्यचर्या रुपरेखा 2005 में गुणवता आयाम शीर्षक के अंतर्गत अधिक महत्व दिया गया है?
(a) भोतिक संसाधनों को
(b) शिक्षित एवं अभिप्रेरित अध्यापकों को
(c) बालकों के लिए ज्ञान के सन्दर्भ में संरचित अनुभवों को
(d) बालकों के लिए संरचित अनुभव एवं पाठ्यक्रम सुधार को
Q.8 :-   निदानात्मक शिक्षण का आयोजन किया जाना चाहिए?
(a) सभी छात्रों के लिए
(b) प्रतिभाशाली छात्रों के लिए
(c) पिछड़े छात्रों के लिए
(d) उपर्युक्त में कोई नही
Q.9 :-   थार्नडाइक के उद्दीपन-अनुक्रिया प्रयास व त्रुटी सिद्धांत में थार्नडाइक द्वारा कितने प्राथमिक नियमों की व्याख्या की है?
(a) 3
(b) 4
(c) 5
(d) 6
Q.10 :-   अन्तर्मुखी व्यक्तित्व की विशेषता है?
(a) इनका मुख अन्दर की और धंसा हुआ होता है
(b) इनके मुख की बनावट अन्य से भिन्न है
(c) इनमे नेतृत्व के गुण पाए जाते है
(d) इनमे सामाजिकता के गुण कम पाए जाते है
Q.11 :-   क्रिया-प्रसुत अनुबंध के तत्व निम्न में से है?
(a) बहिर्गमन
(b) आकृतिकरण
(c) पुनर्बलन
(d) ये सभी
Q.12 :-   संवेदना ज्ञान की पहली सीढी है यह कथन----
(a) मानसिक विकास है
(b) शारीरिक विकास है
(c) ध्यान का विकास है
(d) भाषा का विकास है
Q.13 :-   जब किसी व्यक्ति के पीछे कुते दोड़ने लगे तो वह स्वतः ही दोड़ना सिख जाता है यह कथन अधिगम के किस सिद्धांत से मेल खाता है?
(a) प्रयास व त्रुटी सिद्धांत
(b) क्रिया प्रसुत सिद्धांत
(c) सूझ सिद्धांत
(d) आवश्यकता अनुक्रम सिद्धांत
Q.14 :-   जब परीक्षा में पुरे पाठ्यक्रम से प्रश्न शामिल हो तो परीक्षा का यह गुण है?
(a) वस्तुनिष्ठता
(b) वैधता
(c) विश्वसनीयता
(d) व्यापकता
Q.15 :-   निम्न में से कोनसा तरीका प्रत्यक्ष समायोजन का है?
(a) प्रक्षेपण
(b) दमन
(c) प्रतिगमन
(d) लक्ष्यों का प्रतिस्थापन
Q.16 :-   ढ का उच्चारण स्थान क्या है?
(a) कण्ठ
(b) तालू
(c) मुर्द्धा
(d) दंत
Q.17 :-   मुहावरे के प्रयोग से बने वाक्यों में से सही विकल्प चुनिए?
(a) राम तो अपनी अक्ल का दुश्मन है
(b) उसकी मेहनत पर पानी गिर गया
(c) वह अपनी माँ की आँख का चाँद है
(d) तेरी शराफत से मेरी सांस में दम आ गया
Q.18 :-   अ उपसर्ग है?
(a) आचरण में
(b) अंतर्राष्ट्रीय में
(c) अहिंसा में
(d) अनुसार में
Q.19 :-   इनमे से कोनसा शब्द तत्सम है?
(a) स्वतंत्रता
(b) श्रद्दा
(c) झोपड़ियों
(d) अ व् ब दोनों
Q.20 :-   SITE क्या है?
(a) टी.वी.चैनल
(b) उपग्रह अनुदेशात्मक दूरदर्शन होगा
(c) a व b दोनों
(d) उक्त कोई नही
Q.21 :-   भाषा शिक्षण के सिद्धांत है?
(a) प्रेरणा का सिद्धांत
(b) क्रिया द्वारा सीखने का सिद्धांत
(c) जीवन से जोड़ने का सिद्धांत
(d) उपर्युक्त सभी
Q.22 :-   मेरा मित्र राकेश बहुत अच्छा चित्रकार है इस वाक्य में विधेय है?
(a) मेरा चित्र
(b) चित्रकार
(c) बहुत अच्छा चित्रकार है
(d) बहुत अच्छा
Q.23 :-   भाषा-शास्त्र में समास है?
(a) तत्पुरुष
(b) कर्मधारय
(c) द्वंद्व
(d) अव्ययीभाव
Q.24 :-   उपचारात्मक शिक्षण में नही होना चाहिए?
(a) उत्साहवर्धन
(b) अभ्यास
(c) उपहास
(d) सहानुभूति
Q.25 :-   वह स्वतः ही जान जाएगा में वह सर्वनाम है?
(a) पुरुषवाचक सर्वनाम
(b) निजवाचक सर्वनाम
(c) सम्बन्धवाचक सर्वनाम
(d) अनिश्चयवाचक सर्वनाम
Q.26 :-   राम आया, भाई से मिला और तुरंत लोट गया यह वाक्य है?
(a) मिश्र वाक्य
(b) संयुक्त वाक्य
(c) सरल वाक्य
(d) जटिल वाक्य
Q.27 :-   अर्थ की दृष्टि से वाक्यों के कितने भेद किये जाते है?
(a) 3
(b) 5
(c) 8
(d) 12
Q.28 :-   जहाँ अभी थार का मरुस्थल है वहाँ कभी टेथिस सागर लहराता यह वाक्य है?
(a) सरल
(b) मिश्र
(c) संयुक्त
(d) इनमे से कोई नही
Q.29 :-   निम्न में से जातिवाचक संज्ञा नही है?
(a) योगी
(b) कवि
(c) विज्ञानी
(d) कलह
Q.30 :-   कलम हाथ में लेते ही हमारे सिर पर बड़ी भारी जिम्मेदारी आ जाती है रेखांकित शब्द ही है?
(a) विशेषण
(b) संज्ञा
(c) निपात
(d) सर्वनाम
Q.31 :-   ....................... has the advantage of providing a focal point of attention for the whole class and can be used for a variety of purposes.
(a) picture charts
(b) film structure
(c) blackboard
(d) slides
Q.32 :-   Who developed bilingual method?
(a) dr. west
(b) prof. c.j. dodson
(c) prof. a.s. hornby
(d) prof. jesperson
Q.33 :-   A lament for the dead is a feature of
(a) ode
(b) elegy
(c) sonnet
(d) drama
Q.34 :-   ``I know him`` The passive voice form of the sentence will be
(a) he is known by me
(b) he knows me
(c) he is known to me
(d) none of these
Q.35 :-   Which of these is a constituent of communicative competence?
(a) grammatical competence
(b) strategic and socio-linguistic competence
(c) discourse competence
(d) all of these
Q.36 :-   संस्कृतभाषाशिक्षणसमये नगरस्य भोगोलिकी स्थितिमव्ग्न्तुं कस्य अधिगमसाधनस्य प्रयोग: कर्तु शक्यते?
(a) मानचित्रस्य
(b) रेखाचित्रस्य
(c) पत्रकस्य
(d) श्यामपट्टस्य
Q.37 :-   मूर्धस्थानीय: वर्ण: वर्तते----
(a) ऋवर्ण:
(b) पवर्ण:
(c) अवर्ण:
(d) स-वर्ण:
Q.38 :-   अन्धकारावृतम् इत्यत्र समासविग्रह: अस्ति
(a) अन्ध्कारात् आवृतम्
(b) अन्धकारेण आवृतम्
(c) अन्धकारस्य आवृतम्
(d) अन्धकाराय आवृतम्
Q.39 :-   व्यपगतेष्वपि इत्यत्र कः सन्धि?
(a) यणसन्धिः
(b) विसर्गसन्धिः
(c) वृद्धिसन्धिः
(d) पररूपसन्धिः
Q.40 :-   निम्नाकितेषू अनुवादस्य प्रकारः नास्ति-----------
(a) चित्रानुवाद:
(b) अक्षरश: अनुवादः
(c) तथ्यानुवादः
(d) छायानुवाद:
Q.41 :-   अच्छे प्रश्न-पत्र की क्या विशेषता है ------
(a) वैधता
(b) विश्वसनीयता
(c) a और b दोनों
(d) व्यापकता/विस्तृत
Q.42 :-   कोनसी गैस ग्लोबल वार्मिंग के लिए उतरदायी है?
(a) नाइट्रोजन
(b) मीथेन
(c) कार्बन डाईआक्साइड
(d) सल्फर डाईआक्साइड
Q.43 :-   प्रथम कृत्रिम उपग्रह का नाम था?
(a) भास्कर
(b) आर्यभट्ट
(c) रोहिणी
(d) एडूसेट
Q.44 :-   एटीएम का पूरा रूप है?
(a) ऑटोमेटेड टेलर मशीन
(b) आल टाईम मनी
(c) ऑटोमेटेड ट्रांसफर मशीन
(d) ओडिट टेलर मशीन
Q.45 :-   मछली के शरीर का कोनसा अंग उसकी सुरक्षा करता है?
(a) शल्क
(b) गलफड़ा
(c) पंख
(d) मुहं
Q.46 :-   निम्नलिखित में से lकोनसी विधि विद्यार्थियों में गणित सम्बन्धी कमजोरी जानने की अच्छी विधि नही है?
(a) विद्यार्थियों की कक्षा के अंदर एवं बाहर प्रश्न करना
(b) मोखिक कार्य
(c) विध्यार्थीयों की उतर-पुस्तिकाओं का विश्लेषण
(d) विद्यार्थियों में तुलना करके
Q.47 :-   निम्न में से कोनसी भिन्न सबसे छोटी है?
(a) 24/25
(b) 10/11
(c) 99/100
(d) 68/69
Q.48 :-   राम के परिवार में 3 तथा मोहन के परिवार में 5 बच्चे है प्रत्येक अपने बच्चों की शिक्षा पर 450 रूपये मासिक खर्च करता है किसके परिवार का प्रत्येक बच्चे की शिक्षा पर ओसत मासिक खर्च अधिक है और कितना?
(a) राम, 60 रूपये
(b) मोहन, 90 रूपये
(c) राम, 150 रूपये
(d) दोनों का बराबर है, शून्य
Q.49 :-   शून्य में 60 का भाग देने पर भाज्य, भाज्यक, भागफल एवं शेषफल क्रमशः है?
(a) 0, 60, 0, 0
(b) 60, 0, 1, 0
(c) 0, 60, 0, 1
(d) 60, 0, 0, 1
Q.50 :-   एक अंक की कितनी पूर्णांक संख्याये होती है?
(a) 19
(b) 9
(c) 10
(d) 90
Change

Advertisement :