Forgot password?    Sign UP

REET Exam Mock Test

Advertisement :

Q.1 :-   शुरू में एक बच्चा अपनी पूरी हथेली का उपयोग करके वस्तु को पकड़ता है धीरे-धीरे वृद्धि और विकास के रूप में बच्चा अँगुलियों और अंगूठे का उपयोग वस्तु को उठाने के लिए करता है इस प्रकार की प्रगति है?
(a) सिफेलोकोडाल प्रगति
(b) प्रोक्सिमोडिस्टल प्रगति
(c) व्यापक से विशिष्ट कार्यवाही प्रगति
(d) अनियमित प्रगति
Q.2 :-   तर्क जिज्ञासा तथा निरीक्षण शक्ति का विकास होता है ............की आयु पर?
(a) 7 वर्ष
(b) 11 वर्ष
(c) 9 वर्ष
(d) 6 वर्ष
Q.3 :-   ....................मस्तिष्क की संरचना तथा कृत्यों में विभेद का परिणाम होता है?
(a) तनाव
(b) पिछडापन
(c) डिसलेक्सिया
(d) इनमे से कोई नही
Q.4 :-   निम्न में से कोनसा तरीका विज्ञान को समझने के लिए उच्च प्राथमिक स्तर पर उपयुक्त नही है?
(a) वस्तुओं का प्रेक्षण करना व अवलोकनों को रिकोर्ड / दर्ज करना
(b) रेखाचित्र बनाना
(c) वास्तविक अनुभव प्रदान करना
(d) अमूर्तता के द्वारा विषय को सीखना
Q.5 :-   निम्न में से कोनसा कथन शिक्षण के बारे में सत्य नही है?
(a) शिक्षण में सुधार किया जा सकता है
(b) शिक्षण ओपचारिक एवं अनोपचारिक है
(c) शिक्षण विज्ञान के साथ-साथ कला भी है
(d) शिक्षण अनुवेशन है
Q.6 :-   भिन्नता के नियम के अनुसार एक ही माता-पिता की संताने ----
(a) सभी संताने एक जैसी होती है
(b) सभी संताने एक-दुसरे से भिन्न होती है
(c) प्रथम दो संताने भिन्न होती है
(d) प्रथम दो संताने समान होती है
Q.7 :-   नवीन कोशलों एवं क्षमताओं के विकास की दृष्टि से स्वर्णिम काल मानी जानी वाली अवस्था है?
(a) शैशवावस्था
(b) बाल्यावस्था
(c) किशोरावस्था
(d) उपर्युक्त सभी
Q.8 :-   निम्न में से कोनसा बालकों में चिंतन का प्रतीक है?
(a) भाषा
(b) मांसपेशियों
(c) मस्तिष्क
(d) उपर्युक्त सभी
Q.9 :-   भारत में सर्वप्रथम बुद्धि परीक्षण किसने प्रकाशित किया?
(a) डॉ. भाटिया
(b) कुप्पु स्वामी
(c) डॉ. राईस
(d) स्टर्न
Q.10 :-   सिगमंड फ्राइड ने जन्म प्रवृतियों में निम्न में से किसे वर्णित नही किया है?
(a) योनवृति
(b) आत्मरक्षा
(c) युयुत्सा
(d) प्रेम
Q.11 :-   जब बालक की परीक्षा द्वारा मापी हुई योग्यता के सही मूल्याकन में स्थायित्व होता है, तब उस परीक्षा को ................कहते है?
(a) वैधता
(b) विश्वसनीयता
(c) वस्तुनिष्ठता
(d) उपर्युक्त में से कोई नही
Q.12 :-   मेरडीथ के अध्ययन के आधार पर कहा जा सकता है की सामान्य रूप से उन परिवारों के बालक ................. होते है जो सामाजिक स्तर से ऊँचे होते है?
(a) कम स्वस्थ एवं विकसित
(b) अधिक स्वस्थ एवं विकसित
(c) अधिक स्वस्थ एवं कम विकसित
(d) स्वस्थ नही पर विकसित
Q.13 :-   कैचमर ने निम्न में से किस प्रकार के व्यक्तित्व वालों को खिलाडी कहा?
(a) लम्बे
(b) सुडोल
(c) गोल
(d) मिश्रित
Q.14 :-   बालक के व्यक्तिगत को किस प्रकार का अधिगम अधिक प्रभावित करता है?
(a) प्रयत्न एवं त्रुटी अधिगम
(b) अनुकरण अधिगम
(c) अंतदृष्टि अधिगम
(d) अनुदेशानात्म्क अधिगम
Q.15 :-   निद्रा, थकावट, आकांक्षाए व भावनाए हमारे अधिगम को प्रभावित करती है यह निम्न में से कोनसा नियम है?
(a) अधिगमकर्ता की मानसिक स्थिति का नियम
(b) आंशिक क्रिया का नियम
(c) बहु प्रतिक्रिया का नियम
(d) समानता का नियम
Q.16 :-   किस शब्द में दो उपसर्गों का प्रयोग हुआ है?
(a) निर्माण
(b) निर्विरोध
(c) निरीक्षक
(d) निरंकुश
Q.17 :-   मूल्यांकन का क्षेत्र परीक्षा से होता है?
(a) सीमित
(b) विस्तृत
(c) समान
(d) संकुचित
Q.18 :-   प्रोजेक्ट विधि में शिक्षा प्रदान की जाती है?
(a) सैद्धांतिक शिक्षा
(b) जीवनोपयोगी शिक्षा
(c) बेसिक शिक्षा
(d) नैतिक शिक्षा
Q.19 :-   संरचना के आधार पर किये गये वाक्य के वर्गीकरण में इनमे से कोनसा प्रकार नही है?
(a) सरल वाक्य
(b) मिश्र वाक्य
(c) आज्ञार्थक वाक्य
(d) संयुक्त वाक्य
Q.20 :-   अंधविश्वास में समास है?
(a) तत्पुरुष
(b) कर्मधारय
(c) द्वंद्व
(d) अव्ययीभाव
Q.21 :-   निम्न में विदेशी शब्द है?
(a) पेड़
(b) c व d दोनों
(c) तालाब
(d) खुद
Q.22 :-   भाषा शिक्षण में बहुमुखी प्रयास का अभिप्राय है?
(a) आगमन विधि का प्रयोग
(b) तकनीक का प्रयोग
(c) सभी विषयों के शिक्षण में भाषा पर बल
(d) अनेक अध्यापकों द्वारा भाषा का शिक्षण
Q.23 :-   दो या अधिक उपवाक्य और, तथा एवं जैसे योजकों से जुड़े हो तो होता है?
(a) सरल वाक्य
(b) आश्रित वाक्य
(c) मिश्र वाक्य
(d) संयुक्त वाक्य
Q.24 :-   संस्कृत के वे शब्द जो हिन्दी में बिना किसी परिवर्तन के प्रयुक्त होते है, कहलाते है?
(a) संस्कृत
(b) तद्भव
(c) तत्सम
(d) देशज
Q.25 :-   हाथ न आना, इस मुहावरे का निकटतम अ र्थ है?
(a) पकड़ में न आना
(b) बहुत बड़ा होना
(c) हाथों का व्यायाम krna
(d) हाथ फैलाना
Q.26 :-   कर्म की क्षमता प्राप्त करने के लिए बार-बार कर्ता ही की और आँख उठती है इस वाक्य में क्रिया के रूप में किस काल का बोध होता है?
(a) सामान्य भूतकाल
(b) सामान्य वर्तमान काल
(c) अपूर्ण वर्तमान
(d) आज्ञार्थ वर्तमान
Q.27 :-   भाषा शिक्षण की कोनसी विधि स्वाध्याय पर विशेष बल देती है?
(a) व्याख्यान विधि
(b) पाठ्यपुस्तक विधि
(c) अक्षर बोध विधि
(d) वाचन विधि
Q.28 :-   बालकों में लिपि ज्ञान तथा सृजनशीलता का विकास किस कोशल के माध्यम से होता है?
(a) श्रवण कोशल
(b) पठन कोशल
(c) वाचन कोशल
(d) लेखन कोशल
Q.29 :-   आज का कबूतर अच्छा है कल के मोर से आज का पैसा अच्छा है कल के मोहर से, इस सूक्ति की पुष्टि करने वाला मुहावरा है?
(a) नो नकद न तेरह उधार
(b) छूछे हाथ न लोटना
(c) चोर की दाढ़ी में तिनका
(d) माथा ठिनका
Q.30 :-   उसका चेहरा ख़ुशी से दमक उठा, वाक्य में रेखांकित अंश के स्थान पर कोनसा मुहावरा आएगा?
(a) ख़ुशी से फुला न समाया
(b) गद-गद हो गया
(c) खिल उठा
(d) खुश हो गया
Q.31 :-   The opposite of attractive is ----
(a) tidy
(b) repulsive
(c) alluring
(d) seductive
Q.32 :-   In Remedial teaching concentration on trouble spot is best done by
(a) arranging intensive practice
(b) arranging medicine
(c) arrangine trouble
(d) arranging bubble spot
Q.33 :-   Communicative competence tests take into account
(a) grammatical accuracy
(b) situational appropriateness
(c) fluency
(d) all of above
Q.34 :-   A video is
(a) an audio aid
(b) a visual aid
(c) an audio-visual aid
(d) none of these
Q.35 :-   Which of the following is an adjective formed from the noun `music`?
(a) musician
(b) musical
(c) musically
(d) musicality
Q.36 :-   संस्कृतभाषेव इत्यत्र सन्धिविच्छेद: करणीय:-----
(a) संस्कृतभाषा + ऐव
(b) संस्कृतभाषे + एव
(c) संस्कृतभाषा + एव
(d) संस्कृतभाषा + इव
Q.37 :-   अभिनयः कतिविधो भवति?
(a) द्विविध:
(b) चतुर्विध:
(c) त्रिविध:
(d) पश्चविध:
Q.38 :-   सः ग्रामस्य निकषा तिष्टि इति वाक्यं संसोधयत----
(a) सः ग्रामेंण निकषा तिष्ठति
(b) सः ग्रामं निकषा तिष्ठति
(c) सः ग्रामात् निकषा तिष्ठति
(d) सः ग्रामास्य निकषा तिष्ठति
Q.39 :-   सः पत्रम् लिखति वाक्यस्य वाच्यपरिवर्तनं कुरुत-------
(a) सः पत्रेण लिखति
(b) तेन पत्रम् लिख्यते
(c) तेन पत्रम् लिखति
(d) सः पत्रम् लिख्यते
Q.40 :-   प्रच्छन्नम् अत्र कः प्रत्ययः प्रयुक्तः?
(a) शतृ
(b) क्तः
(c) क्तवतु
(d) ण्वुल्
Q.41 :-   निम्नांकित में से कोनसा सरल ऊतक नही है?
(a) जाइलम
(b) पेरेनकाइमा
(c) कोलेनकाइमा
(d) स्क्लेरेनकाइमा
Q.42 :-   राजस्थान के किस जिले में पेट्रोलियम निकाला जाता है?
(a) बांरा
(b) भरतपुर
(c) जोधपुर
(d) बाड़मेर
Q.43 :-   तम्बाकू की आदत किससे होती है?
(a) कोकीन
(b) केंफिन
(c) निकोटीन
(d) हिस्टेमीन
Q.44 :-   वन्य जीव सप्ताह मनाया जाता है?
(a) 1 अक्टूबर से 7 अक्टूबर तक
(b) 15 अक्टूबर से 21 अक्टूबर तक
(c) 1 जून से 7 जून तक
(d) 15 जून से 21 जून तक
Q.45 :-   विश्व पोलियो दिवस कब मनाया जाता है?
(a) 8 अक्टूबर
(b) 24 अक्टूबर
(c) 5 जून
(d) 30 अक्टूम्बर
Q.46 :-   पानी और शर्करा के 3 लीटर के मिश्रण में 40% शर्करा है, यदि 1 लीटर पानी इस मिश्रण में मिला दिया जाता है तो नये मिश्रण में शर्करा का प्रतिशत बराबर है?
(a) 25%
(b) 30%
(c) 35%
(d) 40%
Q.47 :-   कितने वर्षों में 12% वार्षिक दर से 3000 का साधारण ब्याज रु. 1080 हो जाएगा?
(a) 3 वर्ष
(b) 2 1/2 वर्ष
(c) 2वर्ष
(d) 3 1/2 वर्ष
Q.48 :-   एक आयताकर मैदान का परिमाप 1 किलोमीटर है यदि इसकी चोड़ाई 2000 मी हो तो इसकी लम्बाई है?
(a) 250 मी
(b) 800 मी
(c) 300 मी
(d) 1/2 किलोमीटर
Q.49 :-   एक व्यक्ति ने बैंक से कुछ रुपया 15% वार्षिक ब्याज की दर से उधार लिया अगर तीन साल बाद वह 7250 रूपये वापस करता है तो उसने कितना रुपया उधार लिया था?
(a) 5000 रूपये
(b) 4500 रूपये
(c) 6500 रूपये
(d) 5500 रूपये
Q.50 :-   5 परिणामों का ओसत 18 है यदि उनमे से प्रथम 2 का ओसत 12 तथा अंतिम 2 का ओसत 15 हो तो तीसरा परिणाम है?
(a) 36
(b) 16
(c) 14
(d) 40
Change

Advertisement :