Forgot password?    Sign UP

REET Exam Mock Test

Advertisement :

Q.1 :-   निम्न में से कोनसी बोद्धिक परीक्षण के लिए उपयोग करने की सावधानी नही है?
(a) आई क्यू स्कोर के आधार पर अनुचित रुढ़िवादी और छात्रों के बारे में नकारात्मक उम्मीदों से बचना
(b) बुद्धि का व्यक्तिगत आकलन परीक्षक और छात्र के बीच एक संरचित बातचीत है
(c) क्षमता की मुख्य या एकमात्र विशेषताओं के रूप में आई क्यू परीक्षनों का उपयोग न करना
(d) इनमे से कोई नही
Q.2 :-   चिंतन मानसिक क्रिया का ..................पहलू है?
(a) ज्ञानात्मक
(b) भावात्मक
(c) क्रियात्मक
(d) इनमे से कोई नही
Q.3 :-   निम्न में से कोनसी सामाजिक रूप से वंचित की समस्या नही है?
(a) सिखने के लिए प्रेरणा का अभाव
(b) सृजनशीलता को पोषित होने के अवसर नही मिलना
(c) रहने के लिए स्वस्थ परिवेश
(d) विधालय में पक्षतापूर्ण वातावरण का सामना करना
Q.4 :-   सामान्य परिपक्वन से पहले प्रशिक्षित प्राप्त करना प्रायः
(a) सामान्य कोशलों के निष्पादन के सन्दर्भ में बहुत लाभकारी होता है
(b) कुल मिलाकर हानिकारक होता है
(c) दीर्घकालिक दृष्टि से लाभकारी होता है
(d) लाभकारी हो या हानिकारक, यह इस पर निर्भर करता है की प्रशिक्षण में किस प्रकार की विधि का प्रयोग किया गया है
Q.5 :-   निःशुल्क व अनिवार्य शिक्षा का अधिकार अधिनियम - 2009 भारत में किस तिथि से लागू हुआ है?
(a) 1 अप्रेल 2009
(b) 1 अप्रेल 2010
(c) 1 अप्रेल 2011
(d) 1 अप्रेल 2012
Q.6 :-   निम्न में कोनसा अधिगम सिद्धांत सीखने पर अधिक बल देता है?
(a) प्रयास व त्रुटी का सिद्धांत
(b) शास्त्रीय अनुबंध का सिद्धांत
(c) क्रिया-प्रसुत अनुबंध का सिद्धांत
(d) सूझ का सिद्धांत
Q.7 :-   अपनी टीम के हार जाने पर टेलीविजन को तोडना कहा जाएगा?
(a) प्रतिगमन
(b) आक्रामकता
(c) प्रत्यावर्तन
(d) दमन
Q.8 :-   सांवेगिक विकास के बारे में कोनसा कथन असत्य है?
(a) बालक के स्वास्थ्य व सांवेगिक विकास में घनिष्ठ सम्बन्ध होता है
(b) थकान आदि से बालक का सांवेगिक विकास प्रभावित होता है
(c) निम्न मानसिक स्तर के बालकों में उसी आयु के प्रतिभाशाली बालकों की अपेक्षा सांवेगिक नियंत्रण कम होता है
(d) उच्च सामाजिक स्थिति के बालकों में निम्न आर्थिक स्थिति वाले बालकों की अपेक्षा अधिक असंतुलन व अधिक सांवेगिक अस्थिरता होती है
Q.9 :-   निदानात्मक शिक्षण का आयोजन किया जाना चाहिए?
(a) सभी छात्रों के लिए
(b) प्रतिभाशाली छात्रों के लिए
(c) पिछड़े छात्रों के लिए
(d) उपर्युक्त में से कोई नही
Q.10 :-   गिलफर्ड के त्रिआयामी सिद्धांत में बुद्धि के तत्व बताये है?
(a) 120
(b) 130
(c) 140
(d) 150
Q.11 :-   इस अवस्था को मिथ्या-पक्वता का समय भी कहा जाता है?
(a) शैशवास्था
(b) बाल्यावस्था
(c) किशोरावस्था
(d) प्रोढ़ावस्था
Q.12 :-   निम्न में से कोनसा तनाव को कम करने का अप्रत्यक्ष ढंग है?
(a) विश्लेषण और निर्णय
(b) रुकावट को दूर करना
(c) दुसरें लक्ष्यों को प्रतिस्थापन
(d) उदातीकरण
Q.13 :-   पिछड़ा बालक से सही अभिप्राय है?
(a) वह बालक शारीरिक व मानसिक रूप से अक्षम है
(b) वह बालक मंदबुद्धि बालक है
(c) वह बालक दुसरे बालकों से पर्याप्त दुरी बनाये रखता है
(d) उपर्युक्त सभी
Q.14 :-   निम्न में से कोनसा शोध का चरण शोध को क्रियात्मक अनुसंधान बनाता है?
(a) उपकल्पनाओं का निर्माण
(b) प्रोग्राम का क्रियान्वयन एवं अंतिम मूल्यांकन
(c) सामान्यीकरण
(d) शोध आकल्प का अपरिवर्तन होना
Q.15 :-   किस मनोवैज्ञानिक ने 130 बुद्धि लब्धि से अधिक के बालक को प्रतिभाशाली बालक कहा----
(a) मोर्स एवं विंगो
(b) साइमन
(c) क्रो व क्रो
(d) टरमन
Q.16 :-   इनमे कोनसा शब्द पुल्लिंग के रूप में प्रयुक्त होता है?
(a) शिक्षा
(b) अच्छी
(c) बहस
(d) अभिमान
Q.17 :-   सत्य-असत्य परीक्षण कहलाता है?
(a) बहुसंख्यक चुनाव परीक्षण
(b) एकान्तर प्रत्युतर परीक्षण
(c) समरूप परीक्षण
(d) बहु रिक्त स्थान पूरक परीक्षण
Q.18 :-   उपचारात्मक शिक्षण द्वारा?
(a) अध्यापकों की कमियों का उपचार करते है
(b) छात्रों के घायल होने पर उपचार करते है
(c) छात्रों की कमजोरियों का निदान कर उसे दूर करने हेतु शिक्षण करते है
(d) कुछ कह नही सकते
Q.19 :-   छात्रों के शब्द भंडार में वृद्धि करने का उपाय है?
(a) शब्दकोश का उपयोग
(b) छात्रों में स्वाध्याय की प्रवृति को बढाना
(c) शिक्षक द्वारा अच्छे व नये शब्दों का प्रयोग
(d) उक्त सभी
Q.20 :-   निम्नलिखित में कोन अव्यय का प्रकार नही है?
(a) क्रिया-विशेषण
(b) सम्बन्धबोधक
(c) समुच्चयबोधक
(d) संज्ञा-विशेषण
Q.21 :-   परमुखापेक्षिता का अर्थ है?
(a) दूसरों से आशा रखना
(b) पराया मुख अच्छा लगाना
(c) पराये मुख की अपेक्षा करना
(d) ईश्वर का मुख
Q.22 :-   अच्छी परीक्षा में आवश्यक है?
(a) विश्वसनीयता
(b) वस्तुनिष्ठता
(c) विभेदीकरण
(d) इनमे से सभी
Q.23 :-   लेखन और उच्चारण के लिए अनुकरण विधि उपयोगी है?
(a) प्रारम्भिक स्तर पर
(b) माध्यमिक स्तर पर
(c) उच्च स्तर पर
(d) सभी स्तरों पर
Q.24 :-   इन प्रत्यय का प्रयोग किस शब्द में हुआ है?
(a) पुजारिन
(b) कठिन
(c) चिन्ह
(d) मीन
Q.25 :-   सन्ध्या और रात्रि के बीच का समय के लिए सर्वाधिक उपयुक्त एक शब्द है?
(a) गोधुलि
(b) शाम
(c) रात
(d) छाया
Q.26 :-   निम्न में से बहुवचन शब्द है?
(a) व्यक्ति एषा
(b) क्षमता
(c) लोग
(d) पेशा
Q.27 :-   शरणागत का सही विग्रह है?
(a) शरण में आगत
(b) शरण को आगत
(c) शरण के लिए आगत
(d) इनमे से कोई नही
Q.28 :-   भाषा शिक्षा में उपचारात्मक शिक्षण उपयोगी है क्योकि?
(a) इससे कमजोर छात्रो के स्तर को सुधारा जा सकता है
(b) इससे छात्र की किसी विशेष कठिनाई का निराकरण किया जा सकता है
(c) इससे समस्त छात्रों के विभिन्न कोशलों को उन्नत बनाया जा सकता है
(d) ये सभी
Q.29 :-   भाषा विज्ञान में भाषा की परिभाषा है?
(a) विचार विनिमय का माध्यम
(b) मानव का विचार विनिमय हेतु किया गया एच्छिक ध्वनि प्रयोग
(c) सांकेतिक भाषा
(d) कूट भाषा
Q.30 :-   शुद्ध उच्चारण तथा वर्तनी की शुद्धता हेतु सर्वाधिक उपयोगी विधि है?
(a) संश्लेषण विधि
(b) विश्लेषण विधि
(c) खेल विधि
(d) उपकरण विधि
Q.31 :-   She reached her teacher and cut the rope with one stroke of the sickle. The verb - cut is in -
(a) simple present
(b) simple past
(c) simple future
(d) past perfect
Q.32 :-   Which of the following lines contains an example of assonance?
(a) the sleet streaked her sneakers.
(b) the angry dog barked loudly.
(c) the clown caught the kid before he fell.
(d) this is how the world goes.
Q.33 :-   The adjective beautiful can give us the noun:
(a) beautify
(b) beauty
(c) beautifully
(d) beautifulness
Q.34 :-   In the above paragraph the word second indicates
(a) sequence
(b) addition
(c) emphasis
(d) time
Q.35 :-   The total number of consonants in english is-----
(a) 12
(b) 24
(c) 20
(d) 16
Q.36 :-   अस्मिन् श्लोके कीं छन्दः प्रयुक्तम्?
(a) द्रुतविलम्बितम्
(b) उपजाति:
(c) वंशस्थम्
(d) भुजन्गप्रयातम्
Q.37 :-   उपचारात्मकं शिक्षण कर्तुं शक्यते----
(a) मूल्यांकनेन
(b) पाठ्यपुस्तकेन
(c) गुरुमुखेन
(d) न केनापि
Q.38 :-   संस्कृतमूल्यांकनस्य हेतोः प्रश्नाः भवेयु:---------------
(a) निबंधात्मकाः
(b) लघुरात्मकाः
(c) अतिलघुरात्मकाः
(d) समन्विताः
Q.39 :-   कथाश्रवणे अनावश्यकम् वर्तते-----------
(a) कथाश्रवणाम्
(b) सरलभाषा
(c) कथायाः मुख्यविशेषता
(d) पुस्तकस्य प्रयोगः
Q.40 :-   निम्नलिखितसुक्तेः समुचितपदेन रिक्त स्थानं पुरयतः दुर्बलस्य ...........राजा
(a) जनं
(b) बलम्
(c) धनम्
(d) धर्मम्
Q.41 :-   निम्नलिखित में से कोनसा कथन सही है?
(a) सभी धातुये तन्य होती है
(b) सभी अधातुये तन्य होती है
(c) सामान्यतः धातुये तन्य होती है
(d) कुछ अधातुये तन्य होती है
Q.42 :-   वातावरण के अनुरूप पोधों एवं जन्तुओं में पाए जाने वाले शारीरिक लक्षणों को कहते है?
(a) अनुकूलन
(b) परजीविता
(c) रूपांतरण
(d) इनमे से सभी
Q.43 :-   राष्ट्रपति द्वारा राज्यसभा के कितने सदस्य मनोनीत होते है?
(a) 12
(b) 18
(c) 20
(d) 22
Q.44 :-   हवा में सर्वाधिक मात्रा में पायी जाने वाली गैस है?
(a) ऑक्सीजन
(b) कार्बन डाईआक्साइड
(c) हाइड्रोजन
(d) नाइट्रोजन
Q.45 :-   राजस्थान अक्षय ऊर्जा निगम की स्थापना कब की गई?
(a) 1998
(b) 1999
(c) 2002
(d) 2004
Q.46 :-   उपलब्धि परीक्षण एवं नैदानिक परीक्षण में अंतर है?
(a) उद्देश्यों का
(b) प्रकृति का
(c) कठिनाई स्तर का
(d) इनमे से कोई नही
Q.47 :-   दो घनों के आयतनो का अनुपात 27: 64 है इसके सम्पूर्ण पृष्ठों के क्षेत्रफलों का अनुपात क्या होगा?
(a) 3 : 8
(b) 3 : 4
(c) 9 : 16
(d) 27 : 64
Q.48 :-   निम्न में से किसमें गणित विषय का प्रयोग स्पष्ट रूप से नही हो रहा है?
(a) लाभ-हानि
(b) साइकिल चलाना
(c) सब्जियां खरीदना
(d) उधार लेना
Q.49 :-   निम्न में से कोनसा कथन सत्य है?
(a) वर्ग एक विशेष प्रकार का आयत होता है
(b) आयत एक विशेष प्रकार का वर्ग होता है
(c) प्रत्येक किरण एक रेखाखंड होती है
(d) ऋतू/सरल कोण का माप 90 डिग्री होती है
Q.50 :-   घन के सन्दर्भ में असत्य कथन है?
(a) घन के 6 फलक होते है
(b) घन के 8 शीर्ष होते है
(c) घन के प्रत्येक पृष्ठ का क्षेत्रफल बराबर नही होता है
(d) घन के 12 कोर होते है
Change

Advertisement :