Forgot password?    Sign UP

REET Exam Mock Test

Advertisement :

Q.1 :-   अनुभूति बच्चे और वातावरण के बीच अंतःक्रिया की निरंतर प्रक्रिया के माध्यम से विकसित होती है यह सिद्धांत में प्रतिबिम्बित होता है?
(a) थोर्नडाइक अधिगम सिद्धांत
(b) पियाजे संज्ञात्मक विकास सिद्धांत
(c) टोलमेंन अधिगम सिद्धांत
(d) इनमे से कोई नही
Q.2 :-   निम्न में से कोनसा वंशानुक्रम का नियम नही है?
(a) समानता
(b) भिन्नता
(c) प्रत्यागमन
(d) अभिप्रेरणा
Q.3 :-   शिक्षण प्रक्रिया में विद्यार्थी है?
(a) आश्रित चर
(b) स्वतंत्र चर
(c) मध्यस्थ चर
(d) इनमे से कोई नही
Q.4 :-   निम्न में से कोनसा कथन बहुग्रेड शिक्षण प्रणाली के साथ सहमति नही रखता?
(a) एक अध्यापक एक समय में एक से अधिक कक्षाओं का प्रबंधन करता है
(b) बैठने की लचीली व्यवस्था
(c) विभिन्न कक्षाओं में एवं एक ही कक्षा में अंतःक्रिया
(d) विद्यार्थियों का आयु एवं योग्यता के आधार पर समान होना
Q.5 :-   राष्ट्रीय पाठ्यचर्चा रुपरेखा 2005 में गुणवता आयाम शीर्षक के अंतर्गत अधिक महत्व दिया गया है?
(a) भोतिक संसाधनों को
(b) शिक्षित एवं अभिप्रेरित अध्यापकों को
(c) बालकों के लिए ज्ञान के सन्दर्भ में संरचित अनुभवों को
(d) बालकों के लिए संरचित अनुभव एवं पाठ्यक्रम सुधार को
Q.6 :-   परीक्षा में असफल होने पर छात्र द्वारा स्कुल में पढाई न होने बात कहना, रक्षा युक्ति को कहा जाएगा?
(a) ओचित्य स्थापन
(b) आक्रामकता
(c) प्रत्यावर्तन
(d) दमन
Q.7 :-   बाल अन्तर्बोध परीक्षण में चित्रों की संख्या होती है?
(a) 10
(b) 20
(c) 30
(d) 40
Q.8 :-   NCF 2005 का कला शिक्षा को विद्यालय में जोड़ने का उद्देश्य है?
(a) सांस्कृतिक विरासत की प्रशंसा करना
(b) छात्रों के व्यक्तित्व और मानसिक स्वास्थ्य को विकसित करना
(c) केवल a
(d) a व b दोनों सही है
Q.9 :-   अपनी टीम के हार जाने पर टेलीविजन को तोडना कहा जाएगा?
(a) प्रतिगमन
(b) आक्रामकता
(c) प्रत्यावर्तन
(d) दमन
Q.10 :-   बड़े आदमी का बच्चे की तरह रोना या पत्नी का मायके लोट जाना, कहा जाएगा?
(a) प्रतिगमन
(b) आत्मीकरण
(c) प्रत्यावर्तन
(d) दमन
Q.11 :-   ...............में मापन की भूमिका सब सीखी हुई कुशलताओं में निष्पादन का एक सम्पूर्ण अवलोकन देती है?
(a) निर्माणात्मक मूल्यांकन
(b) योगात्मक मूल्यांकन
(c) निदानात्मक मूल्यांकन
(d) इनमे से कोई नही
Q.12 :-   कैटल द्वारा विश्लेषित किये गये व्यक्तिगत शीलगुणों की संख्या कितनी है?
(a) 13
(b) 14
(c) 15
(d) 16
Q.13 :-   किस मनोवैज्ञानिक ने अन्तर्मुखी व बहिर्मुखी व्यक्तित्व का उल्लेख किया है?
(a) अल्फ्रेड रोर्शा
(b) हरमन रोर्शा
(c) लीयो पोल्ड बैलक
(d) जुंग
Q.14 :-   व्यक्तिगत विभिन्नताओं से सम्बन्धित निम्न में से कोनसा कथन सही है?
(a) यदि विद्यार्थी का बुद्धि स्तर समान है तब भी उपलब्धि में विभिन्नता हो सकती है
(b) सभी बालकों में कुछ भी समानता नही होती
(c) व्यक्तिगत विभिन्नताओं के वक्र खींच कर दिखाने पर वह एक दिशा की और झुक जाता है
(d) व्यक्तिगत विभिन्ताओं वंशक्रम के कारण होती है
Q.15 :-   निम्न में से कोन मनोविश्लेषण वाद से सम्बन्धित नही है?
(a) फ्रायड
(b) जुंग
(c) एडलर
(d) कोहलर
Q.16 :-   इनमे से जातिवाचक संज्ञा से भाववाचक संज्ञा का सही उदाहरण है?
(a) दानव-दानवता
(b) सर्व-सर्वस्व
(c) चतुर-चतुराई
(d) गाना-गान
Q.17 :-   उपलब्धि परीक्षण का उपयोग नही होता है?
(a) वर्गीकरण
(b) श्रेणी-विभाजन
(c) शिक्षक की कठिनाई का निदान
(d) शैक्षिक निर्देशन
Q.18 :-   प्रस्तावना का मुख्य उद्देश्य है?
(a) उद्देश्य कथन करना
(b) प्रस्तुतीकरण करना
(c) नवीन ज्ञान ग्रहण हेतु तत्पर करना
(d) समान्यीकरण करना
Q.19 :-   सुदामा के तंदुल का अर्थ है?
(a) गरीबी में जीना
(b) गरीबी में भी तंदुल का शोक रखना
(c) सामान्य किन्तु प्रेमपूर्वक भेंट
(d) बढ़-चढ़ कर बाते करना
Q.20 :-   उपसर्ग, तत्सम शब्द और हिंदी के प्रत्यय से निर्मित शब्द है?
(a) दार्शनिक
(b) झाड-झंखाड़ों
(c) कुरीतियों
(d) पाश्चात्य
Q.21 :-   जमीन का पर्यायवाची नही है?
(a) पृथ्वी
(b) धरती
(c) विटप
(d) धरणी
Q.22 :-   अनुकरण विधि रचना के लिए उपयुक्त है?
(a) शिशु स्तर पर
(b) उच्च स्तर पर
(c) प्रारम्भिक स्तर पर
(d) इनमे से कोई नही
Q.23 :-   आस्तीन का ............, मुहावरा है?
(a) बल
(b) फोड़ा
(c) पसीना
(d) सांप
Q.24 :-   जब किसी समास में दोनों शब्द प्रधान हो तो उसको कहते है?
(a) द्वंद्व समास
(b) द्विगु समास
(c) प्रधान समास
(d) तत्पुरुष समास
Q.25 :-   सिर फिर जाना का अभिप्राय है?
(a) चक्कर आ जाना
(b) अहंकारी हो जाना
(c) सर दर्द हो जाना
(d) पीछे मुकदर देखने लगना
Q.26 :-   मनुष्य किसी बात में बड़ा हुआ होने के कारण हमारे सम्मान का पात्र होता है इस वाक्य में उद्देश्य कथन है?
(a) पात्र
(b) मनुष्य
(c) बात
(d) सम्मान
Q.27 :-   भाषा शिक्षण में खेल विधि को निम्न में से किस रूप में उपयोग किया जाता है?
(a) नाटक प्रदर्शन
(b) अन्त्याक्षरी
(c) समस्या पूर्ति
(d) उपर्युक्त सभी
Q.28 :-   कक्षा शिक्षण में छात्रों द्वारा सामूहिक वाचन एवं अनुकरण वाचन से छात्रों में किस कोशल का विकास होता है?
(a) श्रवण कोशल
(b) पठन कोशल
(c) वाचन कोशल
(d) लेखन कोशल
Q.29 :-   भाषा शिक्षण द्वारा श्रुतिलेख उपागम का प्रयोग किन-किन कोशलों को विकसित करने में सहायक है?
(a) श्रवण तथा पठन कोशल
(b) श्रवण तथा लेखन कोशल
(c) वाचन तथा लेखन कोशल
(d) पठन तथा लेखन कोशल
Q.30 :-   भाषा शिक्षण के किस उपागम में ज्ञान का आयाम उतरोतर बढ़ता जाता है?
(a) ईकाई उपागम
(b) समकेंद्रित उपागम
(c) समिश्रण उपागम
(d) सम्मिश्रण उपागम
Q.31 :-   Which of the following words is correctly spelt?
(a) devoties
(b) devaties
(c) devatees
(d) devotees
Q.32 :-   Which one of the following is the most appropriate title for the passage?
(a) patriotism
(b) love for country
(c) noblest sentiment
(d) patriotic feelings
Q.33 :-   In objective type questions ................... choice is provided.
(a) limited
(b) minimum
(c) multiple
(d) no
Q.34 :-   Audio-visual aids make learning
(a) easy
(b) interesting
(c) effective
(d) all of these
Q.35 :-   Which one of the following is not a visual aid?
(a) backboard
(b) radio
(c) charts
(d) word cards
Q.36 :-   संस्कृतभाषायां वैज्ञानिकी लिपि: अत्र वाक्ये विशेषणपदं लिखत -----
(a) संस्कृतभाषायाम्
(b) विधते
(c) लिपि:
(d) वैज्ञानिकी
Q.37 :-   दृश्यश्रव्य साधनेषु प्रमुखं साधनम् अस्ति----
(a) आकाशवाणी
(b) पुस्तकम्
(c) दूरदर्शनम्
(d) श्यामफलकम्
Q.38 :-   निम्नलिखितसूक्ते: समुचितपदेन रिक्तस्थानं पुरयत --- न ही ज्ञानेन .................. पवित्रमिह विधते
(a) सार्धम्
(b) सह
(c) सदृशम्
(d) साकम्
Q.39 :-   निम्नाकितेषू शुद्धं वाक्यम् अस्तिः -------
(a) सः ईश्वरं नमति
(b) सः ईश्वराय नमस्करोति
(c) सः ईश्वरस्य नमस्करोति
(d) सःईश्वरेण नमस्करोति
Q.40 :-   यशः इत्यत्र का विभक्ति: अस्तिः?
(a) प्रथमा
(b) पञ्चमी
(c) सप्तमी
(d) षष्ठी
Q.41 :-   मलेरिया रोग होता है?
(a) प्लाजमोडियम फाल्सीपेरम
(b) एंटअमीबा
(c) रिट्रोवाइरस
(d) सालमोनेला
Q.42 :-   राष्ट्रीय पशु है?
(a) मोर
(b) बाघ
(c) शेर
(d) चिंकारा
Q.43 :-   भारत में लडके-लड़कियों की विवाह योग्य न्यूनतम आयु क्या है?
(a) 21 वर्ष व 18 वर्ष
(b) 18 वर्ष व 21 वर्ष
(c) 18 वर्ष व 18 वर्ष
(d) 18 वर्ष व 16 वर्ष
Q.44 :-   राजस्थान राज्य के राज्य वृक्ष, राज्य पक्षी एवं राज्य जन्तु है?
(a) खेजड़ी, गोडावण, चिंकारा
(b) खेजड़ी, मोर, बाघ
(c) बबूल, गोडावण, शेर
(d) आम, मोर, बाघ
Q.45 :-   अहरित जीव जैसे फंफूदी तथा कुछ बैक्टीरिया अपना भोजन नही बनाते, वे किस पर निर्भर रहते है?
(a) मृत एवं क्षयमान पोधों-पशुओ
(b) घास
(c) पशुओं
(d) सूक्ष्म जीवाणु
Q.46 :-   यदि 12 पेजों का क्रय मूल्य 16 पेनो के विक्रय मूल्य के बराबर है तो लाभ/हानि प्रतिशत बराबर है?
(a) 25% लाभ
(b) 25% हानि
(c) 40% लाभ
(d) 40% हानि
Q.47 :-   साधारण ब्याज की दर से किसी धन का 10 वर्ष का ब्याज उस धन का 2/5 होगा?
(a) 4%
(b) 5 2/3%
(c) 6%
(d) 6 2/3%
Q.48 :-   गणित, सभी विज्ञानों का द्वार एवं कुंजी है यह शब्द कहे है?
(a) रोजर बेकन ने
(b) हैमिल्टन ने
(c) प्लेटो ने
(d) बट्रेन्ड रसैल ने
Q.49 :-   500 रूपये का 6 महीने का 8% की छमाही दर से ब्याज होगा?
(a) 20 रूपये
(b) 30 रूपये
(c) 48 रूपये
(d) 40 रूपये
Q.50 :-   करण ने एक टीवी सेट 5100 रूपये में खरीदा यदि उसे बेचने से 1020 रूपये की हानि हुई तो हानि प्रतिशत ज्ञात करें?
(a) 5%
(b) 15%
(c) 20%
(d) 25%
Change

Advertisement :