Forgot password?    Sign UP

REET Exam Mock Test

Advertisement :

Q.1 :-   कोनसा प्रक्षेत्र ब्लूम के वर्गीकरण में नामित नही है?
(a) संज्ञात्मक
(b) क्रियात्मक
(c) भावात्मक
(d) इनमे से कोई नही
Q.2 :-   NCF 2005 बल देता है?
(a) करके सिखने पर
(b) रटने पर
(c) समस्या हल करने पर
(d) उपरोक्त सभी
Q.3 :-   जिन बालकों की बुद्धि-लब्धि ..............है, साधारणतः उन्हें मानसिक न्यूनता-ग्रसित की श्रेणी में रखते है?
(a) 70 से कम
(b) 70 से ऊपर
(c) 80-100 के बीच
(d) इनमे से कोई नही
Q.4 :-   निशुल्क एवं अनिवार्य शिक्षा का बालकों का अधिकार, 2009 के अंतर्गत, किसी भी अध्यापक को निम्न मे से किस कार्य के लिए नही लगाया जा सकता?
(a) दस वर्ष पश्चात होने वाली जनगणना में
(b) आपदा राहत कार्य में
(c) चुनाव सम्बन्धी कार्य में
(d) प्लस पोलियो कार्यक्रम में
Q.5 :-   विद्यार्थियों के अच्छे मानसिक स्वास्थ्य को बनाये रखने के लिए निम्न में से कोनसा अधिक महत्वपूर्ण है?
(a) सहशैक्षिक क्रियाओं का प्रावधान
(b) अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता
(c) रुचियों की भिन्नता
(d) अध्यापक की भूमिका एवं विधालयी वातावरण
Q.6 :-   बुद्धि के बहु कारक सिद्धांत के प्रवर्तक माने जाते है?
(a) अल्फ्रेड बिने
(b) थर्सटन व कैली
(c) थार्नडायक
(d) थामसन
Q.7 :-   विकास का अर्थ परिप्क्वात्मक परिवर्तनों से है जो जीवधारी के जीवन में समय के साथ घटित होती है उपर्युक्त परिभाषा किसके द्वारा दी गई है?
(a) हैरिस
(b) लाबार्ब
(c) गैसल
(d) हरलॉक
Q.8 :-   चयन प्रश्न में शामिल नही है?
(a) वहुविक्ल्प प्रश्न
(b) सत्य असत्य प्रश्न
(c) मिलान प्रश्न
(d) रिक्त स्थान पूर्ति प्रश्न
Q.9 :-   व्यक्तित्व मापन की परिस्थिति परीक्षण विधि के जनक माने जाते है?
(a) अल्फ्रेड रोर्शा
(b) हरमन रोर्शा
(c) लीयो पोल्ड बैलक
(d) होर्ट्सोर्न एवं में
Q.10 :-   रोर्सा स्याही धब्बा परीक्षण में कितने कार्ड बिलकुल काले रंग के होते है?
(a) 5
(b) 2
(c) 3
(d) 10
Q.11 :-   निम्न में से कोनसा बालकों के अध्ययन का तरीका है?
(a) अनुभव
(b) वातावरण
(c) अभिप्रेंरणा
(d) उपर्युक्त सभी
Q.12 :-   बुद्धि के त्रिआयामी सिद्धांत के अनुसार बुद्धि के कारकों की संख्या है?
(a) 90
(b) 110
(c) 135
(d) 120
Q.13 :-   स्किनर के क्रिया प्रसुत अधिगम सिद्धांत में प्रतिक्रिया शक्ति को बढ़ाने के लिए किस बात पर बल दिया गया है?
(a) प्रतिक्रिया कोबार-बार दोहराने पर
(b) प्रतिक्रिया को सिमित करने पर
(c) प्रतिक्रिया को पुनर्बलन द्वारा सबलिकृत करने पर
(d) पुनर्बलन के पश्चात काल समीप्य प्रस्तुतिकरण पर
Q.14 :-   शैक्षिक समस्याओं से ग्रस्त बालकों को किस समस्या का सामना करना पड़ता है?
(a) कान उससे जुडी नसों का सही प्रकार से काम नही करना
(b) भाषा के बोलने में असामान्यता का होना
(c) मानसिक सक्रियता का कम होना
(d) व्यावहारिक एवं सामाजिक बुद्धि में कमी का होना
Q.15 :-   मनो-रसायन के सिद्धांत का किसने प्रतिपादन किया था?
(a) एलेक्जेंडर वेन ने
(b) जेम्स मिल ने
(c) जॉन स्टुअर्ट मिल ने
(d) हरबर्ट स्पेंसर ने
Q.16 :-   ब्लू प्रिंट ढांचा तैयार करने में उपयोगी नही है?
(a) शिक्षक निर्मित सामग्री
(b) शिक्षण के लक्ष्य
(c) पाठ्यवस्तु के प्रकरण
(d) प्रश्नों के प्रकार
Q.17 :-   लिखना सिखाने से पूर्व बालकों को चित्रकला सिखाना चाहिए क्योकि अक्षर भी चित्र ही है इस मत का समर्थन किया है?
(a) महात्मा गांधी
(b) अरविन्द घोष
(c) विवेकानंद
(d) विनोबा भावे
Q.18 :-   निम्न में से कोनसा उतर अव्यय के भेदों से असंगत है?
(a) क्रियाविशेषण अव्यय
(b) विसर्ग बोधक अव्यय
(c) सम्बन्ध बोधक अव्यय
(d) समुच्चयबोधक अव्यय
Q.19 :-   इनमे से कोनसा शब्द सदैव बहुवचन में ही प्रयुक्त होता है?
(a) दर्शन
(b) मन
(c) पराठा
(d) सितार
Q.20 :-   निम्न में से उपलब्धि परीक्षण निर्माण का चरण नही है?
(a) शैक्षणिक उद्देश्यों को लिखना
(b) छात्रों की कमियों के कारणों की जानकारी प्राप्त करना
(c) प्रश्न निर्माण करना
(d) समकन योजना तैयार करना
Q.21 :-   श्रव्य-दृश्य सामग्री नही है?
(a) छाया चित्र
(b) दूरदर्शन
(c) चलचित्र
(d) ड्रामा
Q.22 :-   आँखे फेर लेना का अर्थ है?
(a) दूसरी तरफ देखना
(b) किसी और को चाहना
(c) उदासीन हो जाना
(d) नाराज हो जाना
Q.23 :-   हक्का-बक्का से किसका ध्वनि साम्य है?
(a) ठेला-पेली
(b) भोचक्का
(c) ऊहा-पोह
(d) उबल चला
Q.24 :-   जिन शब्दों में प्रयोग के अनुसार कोई परिवर्तन नही होता है उन्हें कहा जाता है?
(a) पद
(b) विकारी शब्द
(c) अविकारी शब्द
(d) पदबंध
Q.25 :-   किसी के कथन को उद्धुत करते समय किस विराम चिन्ह का प्रयोग किया जाता है?
(a) विस्मयवाचक चिन्ह
(b) अवतरण य उद्धरण चिन्ह
(c) प्रश्नवाचक चिन्ह
(d) निर्देशक चिन्ह
Q.26 :-   प्रभावोत्पादक शब्द में कोनसी संधि है?
(a) दीर्घ संधि
(b) गुण संधि
(c) व्यंजन संधि
(d) विसर्ग संधि
Q.27 :-   भाषा विज्ञान का प्रथम भाग है?
(a) स्वन विज्ञान
(b) रूप विज्ञान
(c) वाक्य विज्ञान
(d) अर्थ विज्ञान
Q.28 :-   कक्षा शिक्षण में शिक्षक द्वारा चिड़ियाँ उड़ जैसे खेल से छात्रों में किस कोशल का विकास होता है?
(a) श्रवण कोशल
(b) पठन कोशल
(c) वाचन कोशल
(d) लेखन कोशल
Q.29 :-   देश के प्रथम प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरु ने भारत में सुनियोजित विकास पर बल दिया था इस वाक्य में उद्देश्य का विस्तार है?
(a) देश के प्रथम प्रधानमंत्री
(b) पंडित जवाहरलाल नेहरु
(c) भारत
(d) विकास पर बल
Q.30 :-   निम्न में से सरल वाक्य नही है?
(a) बच्चे मैदान में खेल रहे है
(b) वह मिठाई लेकर आपके पास पहुचेगा
(c) इस कक्षा के छात्र बहुत उदंडी है
(d) रीता परिश्रम करती तो अवश्य सफल होती
Q.31 :-   In which category does the use of inappropriate words fall?
(a) spelling errors
(b) lexical errors
(c) structural errors
(d) grammatical errors
Q.32 :-   The integral approach of language testing involves testing of
(a) primary language
(b) secondary language
(c) third language
(d) language in context
Q.33 :-   Linguistic competence refers to
(a) communication knowledge of grammar
(b) communication knowledge of vocabulary
(c) capability of knowledge
(d) communication knowledge of grammar and vocabulary
Q.34 :-   Structures and patterns are used as a teaching unit in
(a) direct method
(b) structural method
(c) grammar and translation method
(d) project method
Q.35 :-   The antonym of `bright` is
(a) colourful
(b) transparent
(c) dull
(d) dark
Q.36 :-   छात्राणां दैनिककार्याणां सर्वासां परीक्षाणां च मूल्यांकनं भवते?
(a) आन्तरिकमुल्यांकनेन
(b) ब्राह्यामुल्यांकनेन
(c) सततमुल्यांकनेन
(d) परीक्षाया
Q.37 :-   कुशाग्र-सामान्य-मंदबुद्धिछात्राणा कृते कः सिद्धांत: समुपयुक्त:?
(a) वैक्तिकभिन्नताया: सिद्धांत:
(b) अनुपातक्रमयोश्च सिद्धांत:
(c) समवायसिद्धांत:
(d) मोखिककार्यस्य सिद्धांत:
Q.38 :-   मुझे रसगुल्ले अच्छे लगते है इति वाक्यस्य संस्कृतानुवाद: भवति
(a) मां रसगोलकानि रोचन्ते
(b) मम रसगोलकानि रोचन्ते
(c) मह्या रसगोलकानि रोचन्ते
(d) मया रसगोलकानि रोचन्ते
Q.39 :-   अभवत् इतिपदं कस्मिन् लकारे प्रयुक्तमस्ति?
(a) लटलकारे
(b) लोट लकारे
(c) लंगलकारे
(d) विधिलिड:कारे
Q.40 :-   शिक्षाक्षेत्रे इत्यत्र समासविग्रह: अस्ति ---------
(a) शिक्षायाम् क्षेत्रे
(b) शिक्षाम् क्षेत्रे
(c) शिक्षया क्षेत्रे
(d) शिक्षायाः क्षेत्रे
Q.41 :-   राजस्थान स्टेट केमिकल वकर्स कहाँ स्थित है?
(a) डीडवाना
(b) नागोर
(c) बाड़मेर
(d) परबतसर
Q.42 :-   ऊन, प्राप्त होती है?
(a) भेड़, ऊंट एवं याक के बालों से
(b) भेड़, शेर एवं ऊंट के बालों से
(c) ऊंट, हाथी एवं खरगोश के बालों से
(d) गाय, बकरी एवं भेड के बालों से
Q.43 :-   पानी में से अशुद्धि, दही से मक्खन, गेंहू से छोटे कंकर आदि को अलग करने की क्रिया को कहते है?
(a) मिश्रण
(b) पृथक्करण
(c) छानना
(d) उध्र्वापातन
Q.44 :-   कश्मीरी चोगा कहलाता है?
(a) फिरन
(b) अंगरखी
(c) बुगतरी
(d) अचकन
Q.45 :-   तारांभांत की ओढनी कोन ओढती है?
(a) राजपूत महिलाये
(b) आदिवासी महिलाये
(c) जाट महिलाये
(d) b व c
Q.46 :-   60, 105 और 135 छात्रों वाले तीन क्रमशः विज्ञान, अंग्रेजी तथा गणित की एक परीक्षा का आयोजन किया जा रहा है, प्रत्येक कमरे में बैठने की क्षमता समान है प्रत्येक कमरे में केवल एक ही विषय के छात्र है तो आवश्यक कमरों की न्यूनतम संख्या बराबर है?
(a) 15
(b) 20
(c) 25
(d) 30
Q.47 :-   मोहन ने एक कार 250000 में खरीदी और 348000 में बेच दी उसे कार पर कितने प्रतिशत लाभ हुआ?
(a) 40%
(b) 39.2%
(c) 38.4%
(d) 38%
Q.48 :-   एक तल पर कितनी रेखाए खिंची जा सकती है?
(a) तीन
(b) दो
(c) अनन्त
(d) कुछ नही कह सकते
Q.49 :-   एक मकान की पुताई 5 व्यक्ति 8 घंटा रोज काम करके 3 दिन में करते है तो एक व्यक्ति, 4 घंटा रोज काम करके उस काम को कितने दिन में करेगा?
(a) 30
(b) 15/2
(c) 6/5
(d) 3/10
Q.50 :-   निम्न में से असत्य कथन है?
(a) भिन्न को संख्या रेखा पर प्रदर्शित किया जा सकता है
(b) सभी परिमेय संख्याये होती है
(c) सभी भिन्न परिमेय संख्याये होती है
(d) एक उचित भिन्न की अनेक तुल्य भिन्न होती है
Change

Advertisement :