Forgot password?    Sign UP

Rajasthan GK Exam Mock Test

Advertisement :

Q.1 :-   पुरंदर की संधि शिवाजी व औरंगजेब के मध्य मिर्जा राजा जयसिंह के प्रयासों से कब हुई ?
(a) जून, 1665
(b) अगस्त, 1661
(c) जून, 1656
(d) दिसम्बर, 1650
Q.2 :-   भारत का अंतिम हिन्दू शासक कौन था ?
(a) पृथ्वीराज चौहान
(b) राव चन्द्रसेन
(c) हेमु विक्रमादित्य
(d) राणा सॉंगा
Q.3 :-   राजस्थान में "त्रिपुर सुन्दरी" का प्राचीन मन्दिर स्थित हैं ?
(a) उदयपुर
(b) बॉंसवाड़ा
(c) अजमेर
(d) डूगरपुर
Q.4 :-   जैसलमेर में स्थित हैं ?
(a) पटवों की हवेली
(b) जैसलमेर का किला
(c) नथमल की हवेली
(d) उपरोक्त सभी
Q.5 :-   नागरी प्रचारिणी सभा की स्थापना धौलपुर में जनता को जागृत करने लिए किस वर्ष की गई थी ?
(a) 1934
(b) 1930
(c) 1940
(d) 1932
Q.6 :-   राजस्थान में चांदी के गोले दागने हेतु चर्चित दुर्ग कौन-सा हैं ?
(a) अचलगढ का किला
(b) चूरू का किला
(c) लोहागढ़ दुर्ग
(d) जूनागढ दुर्ग
Q.7 :-   जीण माता मंदिर कहां स्थित है ?
(a) सीकर
(b) करोली
(c) सवाई माधोपुर
(d) बीकानेर
Q.8 :-   निम्न मे से महाराणा कुम्भा की माता का क्या नाम था ?
(a) सोनल देवी
(b) हंसा बाई
(c) मूमल देवी
(d) सौभाग्य देवी
Q.9 :-   निम्न मे से राजसमंद झील का निर्माता शासक कौन था?
(a) जगत सिंह
(b) अभय सिंह
(c) राजसिंह
(d) राणा सांगा
Q.10 :-    जमनालाल बजाज स्वयं को कौनसा गुलाम कहते थे ?
(a) गुलाम नंबर एक
(b) गुलाल नंबर चार
(c) गुलाम नंबर दो
(d) गुलाम नंबर तीन
Q.11 :-   निम्न मे से बसंतगढ का शिलालेख किससे सम्बन्धित है?
(a) चावड़ा
(b) चौहान
(c) सौलंकी
(d) राठौड़
Q.12 :-   2011 की जनगणना में किस जिले का लिंगानुपात सबसे कम हैं ?
(a) झालावाड़
(b) धौलपुर
(c) नागौर
(d) सीकर
Q.13 :-   राजस्थान के किस अभ्यारण्य में काले हिरण मुख्य रूप से पाये जाते हैं ?
(a) सरिस्का अभ्यारण्य
(b) दरा अभ्यारण्य
(c) सीतामाता अभ्यारण्य
(d) तालछापर अभ्यारण्य
Q.14 :-   राजस्थान में सबसे कम वर्षा किस जिले में होती हैं ?
(a) चूरु
(b) जैसलमेर
(c) गंगानगर
(d) बीकानेर
Q.15 :-   श्री तेजाजी धाम “सुरसुरा” राजस्थान के किस जिले में स्थित है ?
(a) अजमेर
(b) जयपुर
(c) नागौर
(d) सीकर
Q.16 :-   राजस्थान राज्य मे किस क्रांति को सरसो क्रांति क़ा पर्याय माना जाता है ?
(a) पीली क्रांति
(b) तिलहन क्रांति
(c) हरी क्रांति
(d) इनमे से कोई नही
Q.17 :-    राजस्थान राज्य मे अधिक सूखा एवं अकाल पडने का आधारभूत कारण है ?
(a) मिट्टी व वनो का अवक्रमण
(b) अनियमित, अपर्याप्त एवं अनिश्चित वर्षा
(c) जल का अविवीकपूर्ण उपयोग
(d) उपर्युक्त सभी
Q.18 :-   निम्न मे से राजस्थान राज्य मे तिलहनो का सर्वाधिक उत्पादन किस जिले मे होता है ?
(a) भरतपुर
(b) गंगानागर
(c) हनुमानगढ
(d) अलवर
Q.19 :-   निम्न मे से खिलोनो के निर्माण मे काम आने वाला खनिज कौनसा है ?
(a) फायर क्ले
(b) गेरू पत्थर
(c) चाइना क्ले
(d) घीया पत्थर
Q.20 :-   कुशलगढ ठिकाना राजस्थान मे कब शामिल किया गया था ?
(a) 30 मार्च 1948
(b) 18 मार्च 1948
(c) 18 अप्रेल 1948
(d) 25 मार्च 1948
Q.21 :-   "पंछीड़ा" नामक लोकप्रिय गीत किस स्वतंत्रता सेनानी द्वारा रचित है ?
(a) विजयसिंह पथिक
(b) प. हीरालाल शास्त्री
(c) माणिक्य लाल वर्मा
(d) जयनारायण व्यास
Q.22 :-   निम्न मे से किस महिला ने किसान आन्दोलन का नेत्र्त्व किया ?
(a) कल्याणी देवी
(b) काली देवी
(c) कस्तूरी देवी
(d) किशोरी देवी
Q.23 :-   वह प्रथम राजपूत शासक जिसने अपनी रणनीति मे दुर्ग के स्थान पर जंगल और पहाडी क्षेत्रो को अधिक महत्व दिया था ?
(a) राव उदयसिंह
(b) राव चन्द्रसेन
(c) महाराणा प्रताप
(d) राव मालदेव
Q.24 :-   राजस्थान राज्य मे सर्वाधिक जिप्सम उत्पादन करने वाला क्षेत्र है ?
(a) आगूंचा गुलाबपुरा क्षेत्र
(b) नागौर क्षेत्र
(c) झामर कोटड़ा क्षेत्र
(d) जाबर क्षेत्र
Q.25 :-   नमी रोकने मे सर्वाधिक प्रभावशाली मिट्टी है ?
(a) काली मिट्टी
(b) कॉप मिट्टी
(c) लाल-पीली मिट्टी
(d) भूरी बलुई मिट्टी
Q.26 :-   राजस्थान मे गर्मियो मे होने वाली लगभग सम्पूर्ण वर्षा किन हवाओ से होती है ?
(a) मानसूनी हवाओ से
(b) पछुआ हवाए
(c) व्यापारिक हवाए
(d) चक्रवातो से
Q.27 :-   राजस्थान की सबसे बड़ी एवं निरन्तर बहने वाली नदी कौनसी है ?
(a) चम्बल
(b) बनास
(c) माही
(d) जवाई
Q.28 :-   निम्न मे से कौनसी नदी बंगाल की खाडी मे गिरती है ?
(a) माही
(b) पार्वती
(c) जाखम
(d) लूनी
Q.29 :-    अरावली प्रदेश को कितने उप-प्रदेशो मे विभक्त किया गया है ?
(a) 7
(b) 5
(c) 3
(d) 4
Q.30 :-    निम्न मे से मरूधर के नाम से राजस्थान का कौनसा संभाग प्रसिद्ध है ?
(a) बीकानेर सम्भाग
(b) कोटा संभाग
(c) उदयपुर संभाग
(d) जोधपुर संभाग
Q.31 :-   निम्न मे से गंगा यमुना का मैदान राजस्थान राज्य के किस और है ?
(a) दक्षिण
(b) दक्षिण-पूर्व
(c) पूर्व
(d) उत्तर
Q.32 :-   मेंजा बॉध राजस्थान मे कौनसी नदी पर बनाया गया है ?
(a) कोठारी
(b) बनास
(c) लूनी
(d) सूकड़ी
Q.33 :-   राजस्थान का प्रथम चौहान राज्य कौनसा था ?
(a) उदयपुर
(b) अजमेर
(c) जोधपुर
(d) अलवर
Q.34 :-   किसने अपनी राजधानी मंडोर के स्थान पर भीनमाल बनायी ?
(a) नागभट्ट द्वितीय
(b) वत्सराज प्रथम
(c) मिहिर भोज
(d) नागभट्ट प्रथम
Q.35 :-   बिजौलिया शिलालेख की स्थापना किसके द्वारा की गई ?
(a) कीर्ति पाल
(b) जैन श्रावक लोलक
(c) जीजाशाह
(d) सोमेश्वर
Q.36 :-   पुरावशेषो के संरक्षण हेतु संग्रहालय की स्थापना कहॉ की गई है ?
(a) बालाथल
(b) कालीबंगा
(c) गणेश्वर
(d) बागोर
Q.37 :-   आबू में तेजपाल मन्दिर की विशेषता हैं ?
(a) इनमें चूने का मिट्टी के साथ प्रयोग हुआ हैं
(b) यह एक ओर झुका हुआ है
(c) यह बहुत पुराना है
(d) इनमें से कोई नहीं
Q.38 :-   गोरा-बादल, नवलखा बुर्ज भीमलत कुंड राजस्थान में स्थित हैं ?
(a) रणथम्भौर दुर्ग में
(b) सिवाणा दुर्ग में
(c) चित्तौड़गढ़ दुर्ग में
(d) लोहागढ़ दुर्ग में
Q.39 :-   विश्व में चूहों की देवी के रूप में प्रसिद्ध हैं ?
(a) आई माता
(b) छींक माता
(c) चामुंडा देवी
(d) करणी माता
Q.40 :-   दक्षिणी राजस्थान के गौड़वाड़ क्षेत्र की मीणा आदिवासियों के इष्टदेव हैं ?
(a) भोमियाजी
(b) भूरिया बाबा
(c) मामादेव
(d) बिग्गाजी
Q.41 :-   राजस्थान में रामदेवजी की अनन्य भक्त डालीबाई का मन्दिर कहॉं पर हैं ?
(a) सुरताखेड़ा में
(b) बिरॉंटिया में
(c) रुणेचा मे
(d) बर गॉंव में
Q.42 :-   "तेरहताली नृत्य" राजस्थान के किस मेले का प्रमुख आकर्षण हैं ?
(a) बेणेश्वर मेला
(b) पुष्कर मेला
(c) कैलादेवी का मेला
(d) रामदेवजी का मेला
Q.43 :-   राजस्थान में शारदा मन्दिर कहां पर हैं ?
(a) पिलानी में
(b) झालावाड़ में
(c) बूंदी में
(d) कोटा में
Q.44 :-   राजस्थान में "घूघरे" मेले का आयोजन आदिवासी किस माह में किया करते हैं ?
(a) कार्थिक में
(b) फाल्गुन में
(c) पौष में
(d) चेत्र में
Q.45 :-   राजस्थान में वल्लभ सम्प्रदाय की पांचवी एवं सातवीं पीठ ( गोकुल जी , चन्द्रमा जी ) कहा पर हैं ?
(a) शाहपुरा (भीलवाड़ा )
(b) कामां (भरतपुर )
(c) बस्सी (जयपुर )
(d) कानोता (जयपुर )
Q.46 :-   राजस्थान मे दादूजी का स्मारक कहां पर बना हुआ हैं ?
(a) आमेर (जयपुर )
(b) राणी सती ( झुन्झुनूं )
(c) नरायना (जयपुर )
(d) सांभर (जयपुर )
Q.47 :-   राजस्थान मे जाम्भोजी द्वारा प्रतिपादित 29 नियमों का पालन करने वाले अनुयायी क्या कहलाये ?
(a) विश्नोई
(b) गुर्जर
(c) नाथपंथी
(d) मेव
Q.48 :-   राजस्थान के वल्लभ सम्प्रदाय का प्रमुख धार्मिक स्थल हैं ?
(a) किशनगढ़
(b) उदयपुर
(c) नाथद्वारा
(d) कांकरोली
Q.49 :-   कुलदेवी बाणमाता की आराधना राजस्थान मे कहा पर होती हैं ?
(a) जयपुर में
(b) मेवाड़ में
(c) बीकानेर में
(d) हाड़ौती में
Q.50 :-   राजस्थान मे स्त्रियों द्वारा कमर से एडी तक पहना जाने वाला वस्त्र हैं ?
(a) चूनड़
(b) लूगड़ा
(c) घाघरा
(d) उपर्युक्त सभी
Change

Advertisement :