Forgot password?    Sign UP

Rajasthan GK Exam Mock Test

Advertisement :

Q.1 :-   1934 में महात्मा गांधी ने राजस्थान का दौरा किया था | सर्वप्रथम वे किस स्थान पर आये थे ?
(a) जयपुर
(b) अजमेर
(c) जोधपुर
(d) कोटा
Q.2 :-   सहायक संधि का जन्मदाता था ?
(a) वेलेजली
(b) क्लाइव
(c) हेस्टिंग्ज
(d) डलहौजी
Q.3 :-   किस शासक को फारसी इतिहासकारों ने हरामत वाला शासक कहॉं हैं ?
(a) भारमल को
(b) मालदेव को
(c) मानसिंह को
(d) राणा हम्मीर देव को
Q.4 :-   राजस्थान की किस रियासत में राठौरों का राज नहीं था ?
(a) किशनगढ़
(b) झालावाड़
(c) बीकानेर
(d) जोधपुर
Q.5 :-    निम्न में से सहायक सन्धि का जन्मदाता कौन-था ?
(a) लॉर्ड डलहौजी
(b) लॉर्ड वेलेजली
(c) लॉर्ड क्लाइव
(d) लॉर्ड विलियम बेंटिक
Q.6 :-   मोरध्वज व निहालचन्द किस चित्रकला शैली से संबंधित हैं ?
(a) जयपुर शैली
(b) किशनगढ़ शैली
(c) चावंड शैली
(d) जोधपुर शैली
Q.7 :-   तराइन के प्रथम युद्ध का परिणाम क्या रहा ?
(a) पृथ्वीराज चौहान की मृत्यु
(b) पृथ्वीराज चौहान की विजय
(c) पृथ्वीराज चौहान का भाग निकलना
(d) पृथ्वीराज चौहान की पराजय
Q.8 :-   निम्न मे से प्राचीन भारत का टाटानगर किसे कहा जाता है?
(a) नगर (टोंक)
(b) नगरी (चितौड़गढ)
(c) रैंढ (टोंक)
(d) तिलवाडा (बाड़मेर)
Q.9 :-   निम्न मे से मारवाड़ का प्रताप किसे कहा जाता है ?
(a) जोधा
(b) जसवन्त सिंह
(c) राव चन्द्रसेन
(d) जयसिंह
Q.10 :-   वृहत्तर राजस्थान के राजप्रमुख कौन थे?
(a) राजा रामसिंह
(b) महाराजा ईश्वर सिंह
(c) महाराजा मानसिंह
(d) सवाई जयसिंह
Q.11 :-   भरतपुर की जनता किसे शेर-ए-भरतपुर कहकर सम्बोधित करती थी ?
(a) बाल मुकुन्द बिस्सा
(b) गोकुलजी वर्मा
(c) श्यामजी कृष्ण वर्मा
(d) वैध मघाराम
Q.12 :-   आठवी शताब्दी का मानमोरी लेख किसे प्राप्त हुआ था ?
(a) कनिंघम को
(b) गौरीशंकर सांखला को
(c) कर्नल स्लीमन को
(d) कर्नल जेम्स टॉड़ को
Q.13 :-   राज्य में सर्प उद्यान किस जिले में स्थित हैं ?
(a) बूंदी
(b) कोटा
(c) झालावाड़
(d) भरतपुर
Q.14 :-   राजस्थान का सबसे व्यस्तम राष्ट्रीय राजमार्ग कौनसा हैं ?
(a) राष्ट्रीय राजमार्ग 8
(b) राष्ट्रीय राजमार्ग 12
(c) राष्ट्रीय राजमार्ग 14
(d) राष्ट्रीय राजमार्ग 15
Q.15 :-   राजस्थान के किस जिले की सीमाएं सर्वाधिक आठ जिलों से लगती हैं ?
(a) जोधपुर
(b) पाली
(c) सीकर
(d) भीलवाड़ा
Q.16 :-   निम्न मे से कचरे से बिजली बनाने का प्रथम कारखाना राजस्थान मे कहा लगाया गया है ?
(a) बॉरा
(b) कोटा
(c) पदमपुर ( गंगानगर)
(d) उदयपुर
Q.17 :-   बाडमेरी प्रिन्ट को किस नाम से जाना जाता है ?
(a) बादला
(b) अजरख
(c) फड़
(d) पिछवाई
Q.18 :-   जयपुर जिले मे मानपुरा-माचेडी विकसित किया गया है ?
(a) हार्डवेयर कॉम्पलैक्स के रूप मे
(b) सॉफ्टवेयर कॉम्पलैक्स के रूप मे
(c) हैण्डीक्राफ्ट कॉम्पलैक्स के रूप मे
(d) लेदर कॉम्प्पलैक्स के रूप मे
Q.19 :-   वृक्षो को बचाने हेतु प्राणोत्सर्ग करने हेतु प्रसिद्ध खेजडली गॉव राजस्थान के किस जिले मे है ?
(a) बीकानेर
(b) जोधपुर
(c) बाडमेर
(d) नागौर
Q.20 :-   राजस्थान मे सात रंगो वाला मार्बल कहॉ पाया जाता है ?
(a) श्रीनगर (अजमेर)
(b) खंदरा गांव (पाली)
(c) पचपदरा (बाड़मेर)
(d) फलौदी (जोधपुर)
Q.21 :-   राजस्थान का वर्तमान स्वरूप अस्तित्व मे कब आया ?
(a) 26 जनवरी 1930
(b) 15 मई 1949
(c) 1 नवम्बर 1956
(d) 30 नवम्बर 1952
Q.22 :-   महात्मा गॉधी ने किसे * द्य्रिस्म डबल दिस्त्य्ले * की संज्ञा दी ?
(a) जाट किसान आन्दोलन
(b) मेव किसान आन्दोलन
(c) नीमूचणा हत्याकांड
(d) इनमें से कोई नहीं
Q.23 :-   निम्न मे से बॉगड प्रदेश के गॉंधी के नाम से विख्यात स्वांत्रता सेनानी कौन थे ?
(a) माणिक्य लाल वर्मा
(b) मोती लाल तेजावत
(c) भोगीलाल पाण्ड्‌या
(d) हरिदेव जोशी
Q.24 :-    बीकानेर के रायसिंह ने दो मुगल बादशाहो की सेवा की थी , वे कौन थे ?
(a) जहॉगीर और शाहजहॉ
(b) अकबर और जहॉगीर
(c) शाहजहॉ और औरंगजेब
(d) हुमायूँ और अकबर
Q.25 :-   निम्न मे से "सेम " क्या है ?
(a) मृदा वर्ग
(b) जलमग्नता से उत्पन्न समस्या
(c) रासायनिक उर्वरक
(d) स्थानान्तरीत कृषि
Q.26 :-   क्षारीय भूमि का पी.एच. कितना होना चाहिये ?
(a) 7.2
(b) 4.9
(c) 8.5
(d) 5.1
Q.27 :-   निम्न मे से कच्छ की खाडी मे कौनसी नदी गिरती है ?
(a) सोम
(b) पश्चिमी बनास
(c) माही
(d) लूनी
Q.28 :-   निम्न मे से राजस्थान की इंदिरा गांधी नहर के प्रणेता कौन थे ?
(a) प. गोविन्द बल्लभ पंत
(b) श्री कवर सेन
(c) गंगा सिंह
(d) इनमे से कोई नही
Q.29 :-   किस नदी के प्रवाह क्षेत्र को राजस्थान मे छप्पन का मैदान कहते है ?
(a) सोम
(b) माही
(c) बनास
(d) चम्बल
Q.30 :-   राजस्थान राज्य का कौनसा भौतिक प्रदेश टेथिस सागर का अवशेष है -?
(a) पूर्वी बेसिन प्रदेश
(b) पश्चिमी मरू प्रदेश
(c) दक्षिणी पूर्वी हाडौती पठार
(d) अरावली पहाडी प्रदेश
Q.31 :-   निम्न मे से पश्चिमी रेगिस्तान की सबसे लम्बी नदी कौनसी है ?
(a) बनास
(b) लूनी
(c) बेड़च
(d) चम्बल
Q.32 :-   क्षेत्रफल की दृष्टि से राजस्थान का देश मे स्थान है ?
(a) 1st
(b) 2nd
(c) 3rd
(d) 4th
Q.33 :-   मेवाड का प्रथ्म साका किस शासक शासनकाल मे घटित हुआ था ?
(a) महाराणा रायवमल
(b) महाराणा सांगा
(c) राव चूडा
(d) रत्नसिंह
Q.34 :-   वह शासक कौन था, जिसके शासनकाल को चौहान शासनकाल का स्वर्णकाल कहा जाता है ?
(a) अर्णोराज
(b) अजयराज
(c) बीसलदेव चतुर्थ
(d) पृथ्वीराज चौहान तृतीय
Q.35 :-   आयताकार बुर्जिया किस उत्खनन स्थल से प्राप्त हुई है ?
(a) बालाथल
(b) गणेश्वर
(c) रंगमहल
(d) गिलूण्ड
Q.36 :-   बैराठ मे किस सभ्यता के अवशेष प्राप्त हुए है?
(a) बनास सभ्यता
(b) वैदिक सभ्यता
(c) मौर्य कालीन सभ्यता
(d) सरस्वती घाटी सभ्यता
Q.37 :-   राजस्थान के किस दुर्ग में अब तक सर्वाधिक जौहर हुआ है ?
(a) कुम्भलगढ़ दुर्ग में
(b) चित्तौड़गढ़ दुर्ग में
(c) लोहागढ़ दुर्ग में
(d) रणथम्भौर दुर्ग में
Q.38 :-   किस दुर्ग को "भाटीभंड कीवाड़" भी कहॉं जाता हैं ?
(a) सिवाना दुर्ग को
(b) सोनारगढ़ दुर्ग (जैसलमेर) को
(c) जालौर दुर्ग को
(d) भटनेर दुर्ग को
Q.39 :-   राजस्थान में जीण माता का मन्दिर कहॉं स्थित हैं ?
(a) आमेर (जयपुर)
(b) फलौदी (जोधपुर)
(c) तलवाड़ा (बॉंसवाड़ा)
(d) रैवासा (सीकर)
Q.40 :-   लोक देवता देवनारायण के पिता का नाम हैं ?
(a) सवाई माधोसिंह
(b) सवाई भोज
(c) सवाई जयसिंह
(d) सवाई मान सिंह
Q.41 :-    राजस्थान में बिग्गाजी का जन्म किस जिले में हुआ था ?
(a) जालौर
(b) बीकानेर
(c) पाली
(d) जैसलमेर
Q.42 :-   राजस्थान का कौनसा जिला प्रस्तर मूर्ति के लिए जाना जाता हैं ?
(a) बीकानेर
(b) अलवर
(c) जयपुर
(d) अजमेर
Q.43 :-   राजस्थान में कोलायत मेले का सबसे अधिक आकर्षण निम्न में से कौन सा हैं ?
(a) बाल नृत्य
(b) पुष्पदान
(c) दीपदान
(d) साधु नृत्य
Q.44 :-   राजस्थान में ब्यावरा बादशाह मेले के प्रसिद्ध है, बूंदी में कौन-सा मेला प्रसिद्ध हैं ?
(a) तेजाजी का मेला
(b) कजली तीज का मेला
(c) गोगाजी का मेला
(d) चारभुजा का मेला
Q.45 :-   राजस्थान में परनामी सम्प्रदाय के उपदेश किसमें संकलित हैं ?
(a) परनामी आख्यान
(b) कुलजय स्वरूप में
(c) धैर्य शिखा
(d) परनामी वाणी
Q.46 :-   निम्न में से राजस्थान के विश्नोई सम्प्रदाय का धर्म ग्रन्थ कौनसा हैं ?
(a) जम्बसागर
(b) पुराण
(c) रामायण
(d) महाभारत
Q.47 :-    जयपुर के कछवाहा राजवंश की आराध्य देवी हैं ?
(a) चामुण्डा देवी
(b) शीला देवी
(c) काली देवी
(d) जीणमाता
Q.48 :-   आर्य समाज की स्थापना कब हुई थी ?
(a) सन 1870 में
(b) सन 1860 में
(c) सन 1875 में
(d) सन 1871 में
Q.49 :-   निम्नलिखित में से कौन-सा ग्रन्थ सिक्ख धर्म का हैं ?
(a) आदि ग्रन्थ
(b) गुरु ग्रन्थ साहिब
(c) गुरुद्वारा
(d) अमर वाणी
Q.50 :-   निम्न में से राजस्थान के किस जिले में "दशहरा मेला" लगता हैं ?
(a) जयपुर
(b) कोटा
(c) बूंदी
(d) झालावाड़
Change

Advertisement :