Forgot password?    Sign UP

Rajasthan GK Exam Mock Test

Advertisement :

Q.1 :-   जयपुर की स्थापना कब की गई थी ?
(a) 18 नवम्बर, 1727
(b) 23 दिसम्बर, 1737
(c) 1 नवम्बर, 1754
(d) 12 जुलाई, 1627
Q.2 :-   राजस्थान के किस जिले में रणकपुर जैन मन्दिर स्थित हैं ?
(a) बाड़मेर
(b) पाली
(c) झालावाड़
(d) जोधपुर
Q.3 :-   राजस्थान में रामदेवरा का प्राचीन नाम क्या था ?
(a) भटनेर
(b) रुणेचा
(c) माड़
(d) गढ़वीटली
Q.4 :-   दुर्गादास राठौर ने किस मुगल शासक के खिलाफ विद्रोह किया था ?
(a) शाहजहां
(b) हुमायूं
(c) औरंगजेब
(d) अकबर
Q.5 :-   967 ई. में किस वंश द्वारा आमेर राज्य की स्थापना गई थी ?
(a) परमार वंश
(b) भाटी वंश
(c) कछावाहा वंश
(d) चौहान वंश
Q.6 :-   चित्तौड़ किले के निर्माता शासक चित्रांगद का संबंध किस राजवंश से हैं ?
(a) कच्छवाह
(b) हाड़ा
(c) मोरी
(d) सिसोदिया
Q.7 :-   भरतपुर का संबंध किस राजघराने से है ?
(a) मीना
(b) मुस्लिम
(c) जाट
(d) राजपूत
Q.8 :-   निम्न मे से मत्स्य देश का वह राजा जिसने महाभारत युध्द मे युधिष्ठिर की ओर से भाग लिया था ?
(a) विराट
(b) अजात शत्रु
(c) चण्डप्रधोत
(d) इनमे से कोई नही
Q.9 :-   निम्न मे से जोधपुर के शासक अजीत सिंह की धाय का क्या नाम था ?
(a) पन्नाधाय
(b) माहम अनगा
(c) गोराधाय
(d) इनमे से कोई नही
Q.10 :-   राजस्थान मे नियुक्त पहला ए,जी.जी. कौन था ?
(a) राबर्ट
(b) मि. लॉकेट
(c) क्वीवलैड़
(d) लारेंस
Q.11 :-   निम्न मे से तारीख ए राजस्थान नामक ग्रंथ के रचयिता कौन है ?
(a) जगमोहन भट्ट
(b) कालीराम कायस्थ
(c) जयानक
(d) बांकी दास
Q.12 :-   राजस्थान एकीकरण से पूर्व गंगानगर किस रियासत का भाग था ?
(a) अलवर
(b) जैसलमेर
(c) झुँझनूं
(d) सीकर
Q.13 :-   राजस्थान के किस अभ्यारण्य में उड़ने वाली गिलहरियां पाई जाती हैं ?
(a) दरा अभ्यारण्य
(b) तालछापर अभ्यारण्य
(c) सीतामाता अभ्यारण्य
(d) वन विहार अभ्यारण्य
Q.14 :-   सागर का कौनसा भाग राजस्थान के निकट हैं ?
(a) कच्छ की खाड़ी
(b) अरब सागर
(c) बंगाल की खाड़ी
(d) इनमें से कोई नहीं
Q.15 :-   राजस्थान सरकार की अपना खाता सुविधा का सम्बन्ध है ?
(a) नकद सब्सिडी हेतु फ्री बैंक अकाउंट
(b) फ्री बैंक अकाउंट हेतु
(c) आधार कार्ड हेतु
(d) जमीन की ऑनलाइन नक़ल हेतु
Q.16 :-   निम्न मे से राजस्थान राज्य मे दमिश्क गुलाब की खेती होती है ?
(a) ब्यावर
(b) पुष्कर
(c) देवगढ
(d) खमनौर
Q.17 :-   सूखे की सबसे कम आवृति राजस्थान मे किस जिले मे रही है ?
(a) सिरोही
(b) पाली
(c) चितौड़गढ
(d) सीकर
Q.18 :-   निम्न मे से कौनसी नकदी फसल नही है ?
(a) गन्ना
(b) चावल
(c) ज्वार
(d) चाय
Q.19 :-   निम्न मे से राजस्थान मे किस खनिज का उत्पादन शत प्रतिशत होता है ?
(a) जास्पर
(b) जिप्सम
(c) संगमरमर
(d) ग्रेनाइट
Q.20 :-   राजस्थान राज्य खनिज विकास निगम लिमिटेड़ द्वारा संचालित जिप्सम उत्पादन की सबसे बडी खान है ?
(a) जावर
(b) बिसरासर
(c) आंगूचा गुलाबपुरा
(d) बरसिंहसर
Q.21 :-   निम्न मे से *मेवाड़ का वर्तमान शासक* का लेखक कौन है ?
(a) केसरी सिंह बारहठ
(b) विजयसिंह पथिक
(c) माणिक्यलाल वर्मा
(d) इनमें से कोई नहीं
Q.22 :-   निम्न मे से मोतीलाल तेजावत का सम्बन्ध किस आन्दोलन से था?
(a) मारवाड़ किसान आन्दोलन से
(b) सीकर किसान आन्दोलन से
(c) बेंगू किसान आन्दोलन से
(d) एकी किसान आन्दोलन से
Q.23 :-   हल्दीघाटी को मेवाड का थर्मोपॉली तथा दिवेर को मेवाड का मेराथन किसने कहा ?
(a) जॉर्ज मेथ्यू
(b) जेम्स टॉड़
(c) ग्रियर्सन
(d) इनमें से कोई नहीं
Q.24 :-   राजस्थान की पहली महिला सशस्त्र बटालियन किसके नाम पर होगी ?
(a) काली बाई
(b) रानी झांसी
(c) हाड़ी रानी
(d) जोधा बाई
Q.25 :-   निम्न मे से राजस्थान मे ऊसर भूमि किसे कहते है ?
(a) खारी व लवणीय भुमि को
(b) कॉप मिट्टी को
(c) पर्वतीय प्रदेश पर स्थित भूमि को
(d) दलदली भूमि को
Q.26 :-   राजस्थान मे सर्वाधिक शुष्क जलवायु वाला जिला है ?
(a) पाली
(b) जोधपुर
(c) जालौर
(d) जैसलमेर
Q.27 :-    पवन ऊर्जा के क्षेत्र मे राजस्थान का कौनसा स्थान है ?
(a) 1st
(b) 2nd
(c) 3rd
(d) 4th
Q.28 :-   निम्न मे से खंभात की खाडी मे जल ले जाने वाली नदी है ?
(a) लूनी
(b) माही
(c) पश्चिमी बनास
(d) घग्घर
Q.29 :-   निम्न मे से राजस्थान मे नाग पहाडियॉ स्थित है ?
(a) कोटा
(b) अजमेर
(c) उदयपुर
(d) सिरोही
Q.30 :-   पश्चिमी रेगिस्तान व खारे पानी की झीले किसके अवशेष है ?
(a) अँगारा लैण्ड़
(b) गोंड़वाना लैण्ड़
(c) इनमे से कोई नही
(d) टेथिस सागर
Q.31 :-   निम्न मे से राजस्थान के किस जिले अन्तर्राज्यीय सीमा सर्वाधिक है ?
(a) बाडमेर
(b) चितौडगढ
(c) झालावाड़
(d) जैसलमेर
Q.32 :-    राजस्थान का प्रवेश द्वार एवं पूर्वी द्वार कहलाता है ?
(a) करौली
(b) भरतपुर
(c) अलवर
(d) धौलपुर
Q.33 :-   मोहम्म्द गौरी ने पृथ्वीराज चौहान को कब पराजित किया ?
(a) पानीपत के द्वितीय युद्ध मे
(b) पानीपत के प्रथम युद्ध मे
(c) तराइन के प्रथम युद्ध मे
(d) तराइन के द्वितीय युद्ध मे
Q.34 :-   किस प्रतिहार शासक ने गंगा मे जल समाधि ली ?
(a) नागभट्ट प्रथम
(b) महिपाल
(c) नागभट्ट द्वितीय
(d) वत्सराज
Q.35 :-   कर्नल जेम्स टॉड़ द्वारा समुद्र मे फेंका गया शिलालेख कौनसा था ?
(a) कणसवा का शिलालेख
(b) मंडोर का शिलालेख
(c) घोसुन्डा का शिलालेख
(d) मानमोरी का शिलालेख
Q.36 :-    निम्न मे से लूनी नदी के किनारे स्थित पुरातात्विक स्थल है ?
(a) नोह
(b) तिलवाड़ा
(c) बैराठ
(d) बालाथल
Q.37 :-   आबूरोड़ के तेजपाल मन्दिर में किसकी प्रतिमा विराजित हैं ?
(a) आदिनाथ जी की
(b) नेमीनाथ जी की
(c) श्रीकृष्ण की
(d) सीताराम की
Q.38 :-   कुम्भलगढ़ दुर्ग राजस्थान के किस जिले में स्थित हैं ?
(a) भीलवाड़ा में
(b) राजसमंद में
(c) चित्तौड़गढ़ में
(d) उदयपुर में
Q.39 :-   राजस्थान में पृथ्वीराज चौहान के वंश तथा चंदरबरदाई की इष्टदेवी हैं ?
(a) शीतला माता
(b) चामुण्डा माता
(c) जीणमाता
(d) कैला देवी
Q.40 :-   राजस्थान के लोक देवता बाबा तल्लीनाथ के बचपन का क्या नाम था ?
(a) विरमदेव
(b) श्याम देव
(c) चूण्डा
(d) गागदेव
Q.41 :-   तेजाजी का ससुराल पनेर गॉंव में था | पनेर गॉंव राजस्थान के किस जिले में हैं ?
(a) भीलवाड़ा
(b) अजमेर
(c) नागौर
(d) सीकर
Q.42 :-   राजस्थान मे गोकुल आठ्य मेला चैत्र सुदी अष्टमी को किस तिथि पर लगता हैं ?
(a) कार्तिक सुदी 8को
(b) कृष्ण जन्माष्टमी को
(c) आसोज बुदी 3को
(d) भादवा बुदी 3 को
Q.43 :-   राजस्थान में ब्रह्माजी के मन्दिर के बारे में सही कथन हैं ?
(a) इसका निर्माण गोकुलचन्द पारीक ने करवाया था
(b) यह मन्दिर पुष्कर में स्थित हैं
(c) यहां पर चारभुजा वाले सृष्टि के रचियता ब्रह्मा जी की मूर्ति स्थापित की गई हैं
(d) उपरोक्त सभी सही है
Q.44 :-   राजस्थान में नीलकण्ठ महादेव का मन्दिर किस स्थान पर स्थित हैं ?
(a) भैंसरोडगढ़
(b) अलवर
(c) धुलेव
(d) आमेर
Q.45 :-   राजस्थान में ईश्वर की कृपा प्राप्त करने के लिए वल्लभ सम्प्रदाय के लोग प्रयुक्त करते हैं ?
(a) तुष्टि शब्द
(b) पुष्टि शब्द
(c) कृपा दृष्टि शब्द
(d) सृष्टि शब्द
Q.46 :-   राजस्थान मे रामानुज सम्प्रदाय के संस्थापक थे ?
(a) गौरांग महाप्रभु
(b) रामानुजाचार्य
(c) जसनाथ जी
(d) बल्लभाचार्य
Q.47 :-   राजस्थान मे विश्नोई सम्प्रदाय के संस्थापक कौन थे ?
(a) कबीर
(b) रामचरण
(c) जाम्भोजी
(d) दादू
Q.48 :-   वह कौनसे लोक देवता है , जिनकी आराधना इसलिए की जाती हैं क्योंकि उन्होंने गूजरों की गायों को मेवों से छुड़वाने हेतु जीवन की आहूति दी ?
(a) पाबूजी
(b) तेजाजी
(c) गोगाजी
(d) मल्लीनाथ
Q.49 :-   प्रसिद्ध आदिवासी मेला बेणेश्वर राजस्थान के किस जिले में आयोजित होता हैं ?
(a) कोटा
(b) बांरा
(c) डूंगरपुर
(d) भीलवाड़ा
Q.50 :-   मुस्लिम सम्प्रदाय में पैगम्बर हजरत मोहम्मद के जन्म की याद में कौन-सा त्यौहार मनाते हैं ?
(a) इदुलजुहा
(b) बारावफात
(c) मोहर्रम
(d) शबे बारात
Change

Advertisement :