Forgot password?    Sign UP

Rajasthan GK Exam Mock Test

Advertisement :

Q.1 :-   प्राचीन भारत का स्वर्ण युग कहलाता है ?
(a) कुषाण काल
(b) गुप्तकाल
(c) हर्यककाल
(d) मौर्यकाल
Q.2 :-   "वंश भास्कर" कृति किस कवि की हैं ?
(a) रसखान
(b) नैणसी
(c) चन्दरबरदाई
(d) सूर्यमल्ल मिश्रण
Q.3 :-   निम्न में से कहॉं पर इकमीनार मस्जिद स्थित हैं ?
(a) झालावाड़
(b) जोधपुर
(c) भरतपुर
(d) इनमें से कोई नहीं
Q.4 :-   आहड़ में किस राजवंश के शासकों की छतरियॉं हैं ?
(a) चौहान
(b) राठौर
(c) सिसोदिया
(d) कछवाहा
Q.5 :-   किस राजस्थानी रियासत में प्रधानमन्त्री को "मुसाहिब" कहा जाता था ?
(a) कोटा रियासत
(b) जयपुर रियासत
(c) अलवर रियासत
(d) जोधपुर रियासत
Q.6 :-   1207 ई. में किसने आमेर के मीणाओं को पराजित करके आमेर को कछवाहा की राजधानी बनाया ?
(a) मानसिंह ने
(b) राजा भारमल ने
(c) कोकिल देव ने
(d) दुलाहराय ने
Q.7 :-   कालीबंगा संस्कृति की खोज 1951 मे सर्वप्रथम किसके व्दारा की गई थी?
(a) थापर
(b) अमलांद घोष
(c) बी. वी. लाल
(d) उपरोक्त सभी
Q.8 :-   निम्न मे से राजस्थान मे छप्पनिया अकाल घटित हुआ था ?
(a) 1905 - 1906 AD
(b) 1888 - 1889 AD
(c) 1899 - 1900 AD
(d) 1956 - 1958 AD
Q.9 :-   निम्न मे से तलवार बधाई क्या थी ?
(a) सेनापति को दिया जाने वाला पुरूष्कार
(b) सैनिक को अस्त्र शस्त्र देना
(c) उत्तराधिकारी शुल्क
(d) पूर्व सैनिक की कुशलता का विधान
Q.10 :-   1857 के स्वतंत्रता संग्राम मे फॉसी पर चढ़ने वाला पहला राजस्थानी व्यक्ति कौन था ?
(a) मेहराब खॉ
(b) लाला हरद्‌याल
(c) लाला जयदयाल
(d) अमरचंद बांठिया
Q.11 :-   प्रतिहार नरेश कुक्कक का वर्णन कहां मिलता है?
(a) घटियाला के शिलालेख से
(b) सिवाना के लेख से
(c) नाथ प्रशस्ति से
(d) कणसुवा के लेख से
Q.12 :-   2011 की जनगणना अनुसार राजस्थान के किस जिले में सर्वाधिक दशकीय वृद्धि रही हैं ?
(a) डूंगरपुर
(b) अलवर
(c) बाड़मेर
(d) झालावाड़
Q.13 :-   किस अभ्यारण्य में "टाइगर डेन पर्यटक बगंला" स्थित हैं ?
(a) रणथम्भौर अभ्यारण्य
(b) सीतामाता अभ्यारण्य
(c) सरिस्का अभ्यारण्य
(d) दरा अभ्यारण्य
Q.14 :-   राजस्थान के जिले बांसवाड़ा और डूंगरपुर के मध्य के भू - भाग को क्या कहा जाता हैं ?
(a) कांठल
(b) हकरा
(c) मेवल
(d) इनमें से कोई नहीं
Q.15 :-   निम्न मे से सरिस्का अभयारण्य को राष्ट्रीय पार्क का स्तर कब प्रदान किया गया ?
(a) 1994
(b) 1992
(c) 1995
(d) 1990
Q.16 :-   निम्न मे से जोजोबा किस श्रेणी की फसल है ?
(a) खाधान्न
(b) तिलहन
(c) दलहन
(d) बीजीय मसाला
Q.17 :-    निम्न मे से सूखा शब्द का अर्थ होता है ?
(a) वनो मे कमी
(b) वर्षा मे कमी
(c) मृदा की आद्रता मे कमी
(d) भूमिगत जल मे कमी
Q.18 :-   वह कौनसी फसल है जिसके उत्पादन व क्षेत्रफल दोनो दृष्टि से राजस्थान राज्य का देश मे प्रथम स्थान है ?
(a) मोठ
(b) ज्वार
(c) गेहूं
(d) बाजरा
Q.19 :-   निम्न मे से उत्पादन क्षमता की दृष्टि से राजस्थान राज्य का सबसे बड़ा सीमेंट कारखाना है ?
(a) चेतक छाप सीमेंट
(b) जे. के. सीमेंट वर्क्स
(c) श्री सीमेण्ट
(d) जयपुर उद्योग लिमिटेड़
Q.20 :-    जोधपुर के वे राजा जो अपनी रियासत को स्वतंत्र इकाई रखना चाहते थे ?
(a) महाराजा उम्मेदसिंह
(b) राजा हणूतसिंह
(c) महाराजा भीमसिंह
(d) महाराजा भूपाल सिंह
Q.21 :-   ऊपरमाल पंच बोर्ड़ की स्थापना किसके द्वारा की गई ?
(a) साधु सीताराम दास
(b) विजयसिंह पथिक
(c) ब्रह्मदेव
(d) इनमें से कोई नहीं
Q.22 :-   निम्न मे से ट्रेंच कमीशन किससे सम्बन्धित है ?
(a) मेव किसान आन्दोलन
(b) बेंगू किसान आन्दोलन
(c) अलवर किसान आन्दोलन
(d) जाट किसान आन्दोलन
Q.23 :-   महाराणा प्रताप का जन्म किस ऐतिहासिक दुर्ग मे हुआ था ?
(a) गोगुन्दा
(b) अचलगढ
(c) कुम्भलगढ
(d) चितौडगढ
Q.24 :-   निम्न मे से राजस्थान राज्य मे जिप्सम का सबसे अधिक खनन होता है ?
(a) दक्षिणी - पूर्वी पठारी क्षेत्र मे
(b) पश्चिमी मरूस्थलीय क्षेत्र मे
(c) पूर्वी मैदानी क्षेत्र मे
(d) अरावली पर्वतीय क्षेत्र मे
Q.25 :-   जल मे किसकी अधिकता से मिट्टी क्षारीय हो जाती है ?
(a) कैल्शियम क्लोराइट
(b) मैग्नीशियम क्लोराइट
(c) गन्धक अम्ल
(d) सोडियम कार्बोनेट
Q.26 :-   राजस्थान के किस जिले मे वार्षिक वर्षा मे विषमता का प्रतिशत सर्वाधिक होता है ?
(a) बांसवाड़ा
(b) जैसलमेर
(c) बाड़मेर
(d) जयपुर
Q.27 :-   निम्न मे से साबरमती की सहायक नदियॉ है ?
(a) मेनाल, खारी, धुन्ध
(b) मोरेल, कुराल,बेतरक
(c) मानसी, वाकल, हथमति
(d) डाई, सरस्वती, खारी
Q.28 :-   निम्न मे से राजस्थान राज्य की बारहमासी नदियॉ है ?
(a) चम्बल, बाणगंगा
(b) चम्बल, माही
(c) चम्बल, काली सिंध
(d) बनास , चम्बल
Q.29 :-   राजस्थान मे उदयपुर के *गिरवा* क्षेत्र की आकृति है ?
(a) थालीनुमा
(b) कीपनुमा
(c) तश्तरीनुमा
(d) जालनुमा
Q.30 :-   निम्न मे से छप्पन की पहाडियॉ स्थित है ?
(a) प्रतापगढ
(b) बाड़मेर
(c) जैसलमेर
(d) जालौर
Q.31 :-   राजस्थान का पूर्व से पश्चिमी सीमा तक विस्तार कितने किमी. है ?
(a) 849 किमी.
(b) 826 किमी.
(c) 879 किमी.
(d) 869 किमी.
Q.32 :-   अकबर ने जब 1567 मे चितौड़ पर आक्रमण किया उस समय मेवाड़ का महाराणा कौन था ?
(a) प्रताप
(b) उदयसिंह
(c) सांगा
(d) अमरसिंह
Q.33 :-   विख्यात स्मारक अढाई दिन का झोपड़ा या तत्कालीन संस्कृत महाविधालय का निर्माण किसके द्वारा किया गया ?
(a) अजयराज
(b) विग्रहराज चतुर्थ
(c) पृथ्वीराज प्रथम
(d) अर्णोराज
Q.34 :-   छठी शताब्दी के द्वितीय चरण मे पश्चिमी राजस्थान का क्षेत्र कहलाता था ?
(a) गुजरात
(b) गुर्जरत्रा
(c) काठियावाड़
(d) मारवाड़
Q.35 :-   बप्पा रावल को विप्रवंशीय किस प्रशस्ति मे बताया गया है ?
(a) कीर्ति स्तंभ प्रशस्ति
(b) कुभंलगढ प्रशस्ति
(c) एकलिंग प्रशस्ति
(d) इनमें से कोई नहीं
Q.36 :-   एक घर मे एक साथ छह चूल्हे किस पुरातात्विक स्थल से प्राप्त हुए है ?
(a) गिलूण्ड
(b) कालीबंगा
(c) आहड़
(d) बागोर
Q.37 :-   मालदेव की रानी रानी ऊमादे ने अपना निर्वासित जीवन किस दुर्ग में बिताया था ?
(a) भटनेर के दुर्ग (हनुमानगढ़) में
(b) तारागढ़ दुर्ग (अजमेर) में
(c) नाहरगढ़ दुर्ग (जयपुर) में
(d) आमेर के दुर्ग (जयपुर) में
Q.38 :-   राजस्थान की अंतिम सती *रूपकंव* हैं, राजस्थान के किस जिले में रूपकंवर सती हुई थी ?
(a) सीकर
(b) झुंझुन
(c) अजमेर
(d) नागौर
Q.39 :-   चौहान वंशीय गोगाजी का जन्म स्थल ददरेवा राजस्थान के किस जिले में हैं ?
(a) गंगानगर
(b) चुरू
(c) सीकर
(d) हनुमानगढ़
Q.40 :-   राजस्थान में हरिरामजी का मन्दिर कहॉं पर हैं ?
(a) कोलू गॉंव में
(b) झोरड़ा गॉंव में
(c) नगा गॉंव में
(d) इनमें से कोई नहीं
Q.41 :-   राजस्थान के किस लोक देवता ने "कामडिया पंथ" चलाया था ?
(a) केसरियॉं कॅवरजी ने
(b) पाबूजी ने
(c) रामदेवजी ने
(d) तेजाजी ने
Q.42 :-   राजस्थान में तेजाजी मेला कहा पर लगता हैं ?
(a) गोरीय स्टेशन
(b) आसपुरा
(c) परबतसर
(d) लच्छी पुरा
Q.43 :-   राजस्थान में "मिट्ठेशाह की दरगाह" कहा पर ?
(a) अलवर
(b) झालावाड़ (गागनोर )
(c) अजमेर
(d) भरतपुर
Q.44 :-   राजस्थान में "सास-बहू" का मन्दिर कहा स्थित हैं ?
(a) सोमनाथ में
(b) आहड़ में
(c) अरथूना में
(d) नागदा में
Q.45 :-   राजस्थान में चैतन्य महाप्रभु का सम्बन्ध हैं ?
(a) गौडीय सम्प्रदाय से
(b) वैष्णव सम्प्रदाय से
(c) निम्बार्क से
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं
Q.46 :-   राजस्थान के लोक संत जाम्भोजी का जन्म कहां हुआ था ?
(a) मानेसर
(b) अलवर
(c) पीपासर ( नागौर )
(d) शाहपुरा ( जयपुर )
Q.47 :-   राजस्थान के वल्लभ सम्प्रदाय का प्रमुख धार्मिक स्थान कहा हैं ?
(a) नाथद्वारा
(b) कांकरोली
(c) किशनगढ़
(d) उदयपुर
Q.48 :-   मर्यादा पुरुषोत्तम राम को किसका अवतार माना जाता हैं ?
(a) शिव का
(b) विष्णु का
(c) वरुण का
(d) सूर्य का
Q.49 :-   श्री रंगनाथ जी का मन्दिर राजस्थान के किस जिले में स्थित हैं ?
(a) राजसमन्द
(b) अजमेर
(c) झालावाड़
(d) कोटा
Q.50 :-   "बाता री फुलवारी" की रचना किसने की हैं ?
(a) जयानक
(b) विजयदान देथा
(c) रसखान
(d) इनमें से कोई नहीं
Change

Advertisement :