Forgot password?    Sign UP

Rajasthan GK Exam Mock Test

Advertisement :

Q.1 :-   किस युद्ध के बाद चौहानों का पतन हो गया ?
(a) तराइन का द्वितीय युद्ध
(b) तराइन का तृतीय युद्ध
(c) पानीपत का प्रथम युद्ध
(d) तराइन का प्रथम युद्ध
Q.2 :-   पन्नाधाय ने मेवाड़ के किस राजकुमार की रक्षा की थी ?
(a) कुम्भा
(b) उदयसिंह
(c) अमर सिंह
(d) प्रताप
Q.3 :-   राजस्थान में कहॉं पर गुहिल शासकों ने लम्बे समय तक शासन करने के बाद चौहानो की अधिनता को स्वीकार कर लिया ?
(a) आबू
(b) सांचोर
(c) चाकसू
(d) चित्तौड़
Q.4 :-   भारमल आमेर राज्य का शासक कब बना ?
(a) 1547 ई. में
(b) 1557 ई. में
(c) 1543 ई. में
(d) 1516 ई. में
Q.5 :-   निम्न में से कौन हड़प्पा सभ्यता के उत्खनन कर्त्ता हैं ?
(a) राखल दास बनर्जी
(b) दयाराम साहनी
(c) बी. बी. लाल
(d) इनमें से कोई नहीं
Q.6 :-   "मूमल" किस शैली का प्रमुख चित्र हैं, जो वहॉं के राजप्रसादों की प्रमुख शोभा हैं ?
(a) झालावाड़ शैली
(b) बीकानेर शैली
(c) जैसलमेर शैली
(d) कोटा शैली
Q.7 :-   चौरासी खम्भों वाली छतरी कहाँ स्थित है ?
(a) उदयपुर
(b) बूंदी
(c) कोटा
(d) जयपुर
Q.8 :-   निम्न मे से हल्दी घाटी के युध्द मे शामिल दरबारी कौन है?
(a) बदायूनी
(b) अबुल फजल
(c) तानसेन
(d) इनमे से कोई नही
Q.9 :-   निम्न मे से कौनसा स्तंभ प्रशस्ति जैन धर्म को समर्पित है ?
(a) विजय स्तंभ
(b) विजयगढ
(c) कीर्ति स्तंभ
(d) कुम्भलगढ
Q.10 :-   भारत छोड़ो आन्दोलन का राजस्थान के किस शहर से सूत्रपात हुआ था ?
(a) उदयपुर
(b) कोटा
(c) जोधपुर
(d) जयपुर
Q.11 :-    निम्नलिखित मे से 1713 ई. का दक्षिणामूर्ति लेख कहां स्थित है?
(a) जोधपुर
(b) उदयपुर
(c) भरतपुर
(d) जयपुर
Q.12 :-   राजस्थान का एकीकरण कब सम्पन्न हुआ ?
(a) 18 मार्च 1956
(b) 1 नवन्बर 1956
(c) 30 मई 1957
(d) 1 अप्रेल 1956
Q.13 :-   राजस्थान का कौन-सा अभ्यारण्य "कुरंजा पक्षी व क्रोमन" के आश्रय के लिए प्रसिद्ध हैं ?
(a) सीतामाता अभ्यारण्य
(b) सरिस्का अभ्यारण्य
(c) तालछापर अभ्यारण्य
(d) रामगढ़ अभ्यारण्य
Q.14 :-    निम्न में से मध्यप्रदेश के धार जिले से कौनसी नदी निकलती हैं ?
(a) बनास
(b) माही
(c) बेडच
(d) कोठारी
Q.15 :-   राजस्थान के किन दो जिलों में होकर कर्क रेखा गुजरती हैं ?
(a) डूंगरपुर व उदयपुर
(b) बांसवाड़ा व डूंगरपुर
(c) सिरोही व झालावाड़
(d) बांसवाड़ा व सिरोही
Q.16 :-   राजस्थान राज्य मे अमूल्य नीर योजना का सम्बन्ध है ?
(a) सेम की समस्या
(b) एकल कृषि संस्कृति
(c) बूंद-बूंद एवं फव्वारा सिंचाई
(d) दुग्ध उत्पादन
Q.17 :-   राजस्थान मे ब्लू पॉटरी का प्रसिद्ध केन्द्र है ?
(a) जयपुर
(b) अलवर
(c) कोटा
(d) उदयपुर
Q.18 :-   निम्न मे से धूसर क्रान्ति सम्बन्धित है ?
(a) मिट्टी के प्रकारो से
(b) खनिज पदार्थ से
(c) फलो से
(d) सीमेन्ट उत्पादन से
Q.19 :-   निम्न मे से पावर पैक परियोजना संबन्धित है ?
(a) सीमेन्ट उत्पाद्न की बन्द प्रक्रिया
(b) पैकिंग सामानो को ऊर्जा के द्वारा तैयार करना
(c) स्वचालित मशीनो से निर्यातित सामानो की पैकिंग करना
(d) दूरस्थ ग्रामीण इलाको मे सौर ऊर्जा से विधुतीकरण
Q.20 :-   राजस्थान के किस क्षेत्र मे तॉबे की खान है ?
(a) नीमला-खेतडी, सिंघाना
(b) खेतडी, भीलवाडा, सिंघाना
(c) खेतडी, खोह-दरिबा, सिंघाना
(d) खेतडी, नागौर, खो-दरिबा
Q.21 :-   करौली प्रजामण्डल की स्थापना 1938 मे किसके द्वारा की गई ?
(a) मोहनलाल सुखाडिया
(b) त्रिलोक चन्द माथुर
(c) बलवन्त सिह मेहता
(d) इनमें से कोई नहीं
Q.22 :-   राजस्थान मे भील आन्दोलन के प्रणेता कौन है?
(a) मोती लाल तेजावत
(b) गुरू गोविन्द गिरी
(c) भोगीलाल पाण्ड्‌या
(d) इनमें से कोई नहीं
Q.23 :-   प्रताप की सेना के हरावल का नेतृत्व किसने किया था ?
(a) झाला बीदा
(b) झाला मानसिंह
(c) हकीम सूर पठान
(d) ताराचंद
Q.24 :-   उदयसिंह के साथ चितौड छोड़ने के पश्चात्‌ पन्नाधाय को किस स्थान पर आश्रय प्राप्त हुआ ?
(a) देलवाड़ा
(b) कुम्भलगढ
(c) उदयपुर
(d) बॉसवाड़ा
Q.25 :-   निम्न मे से राजस्थान राज्य की सबसे अनुपजाऊ मिट्टी है ?
(a) पर्वतीय मिट्टी
(b) बालू मिट्टी
(c) लवणीय मिट्टी
(d) भूरी मिट्टी
Q.26 :-   राजस्थान मे वायु द्वारा मिट्टी का अपरदन सबसे कम कहा होता है ?
(a) भरतपुर
(b) बीकानेर
(c) जैसलमेर
(d) सीकर
Q.27 :-   निम्न मे से चम्बल की कुल लम्बाई कितनी है ?
(a) 872 किलोमीटर
(b) 987 किलोमीटर
(c) 966 किलोमीटर
(d) 812 किलोमीटर
Q.28 :-   जीवनधारा योजना किससे सम्बन्धित है ?
(a) ग्रामीण क्षेत्रो मे पेयजल उपलब्ध कराने
(b) लघु सिंचाई परियोजना का निर्माण
(c) सिंचाई हेतु कुओ का निर्माण
(d) बी.पी.एल. परिवारो के लिए निशुल्क बीमा
Q.29 :-   राजस्थान राज्य का कौनसा नगर तश्तरीनुमा बेसिन पर बसा हुआ है ?
(a) डूगरपुर
(b) उदयपुर
(c) चितौड़गढ
(d) सिरोही
Q.30 :-   जैसलमेर क्षेत्र मे बालू के टीबो को स्थानीय भाषा मे क्या कहा जाता है ?
(a) मगरा
(b) भाकर
(c) बांगर
(d) खादर
Q.31 :-   निम्न मे से किस नदी के पाट को राजस्थान मे नाली के नाम से जाना जाता है ?
(a) लूनी नदी
(b) सतलज नदी
(c) घग्घर नदी
(d) इनमे से कोई नही
Q.32 :-   जार्ज थॉमस द्वारा सन्‌ 1800 ई. में राजस्थान के लिए क्या नाम दिया गया ?
(a) रायथान
(b) राजपूताना
(c) राजस्थान
(d) मरू क्षेत्र
Q.33 :-   सिरोही के किस शासक ने ईस्ट इंडिया कम्पनी से संधि की ?
(a) लक्ष्मण
(b) शिवसिंह
(c) सहासमल
(d) इनमें से कोई नहीं
Q.34 :-   पृथ्वीराज की अल्पायु मे शासन का प्रबन्ध कौन करता था ?
(a) मित्र चन्द्रबरदाई
(b) उनकी मॉ कपूरी देवी
(c) भाई नागार्जुन
(d) इनमें से कोई नहीं
Q.35 :-   महाराणा कुम्भा की विजयो और विरूद्धो की जानकारी कहां से मिलती है ?
(a) राजप्रशस्ति
(b) रणकपुर प्रशस्ति
(c) दिलवाडा के जैन मंदिर की प्रशस्ति
(d) उपरोक्त सभी
Q.36 :-   कालीबंगा की खुदाई मे प्राचीन नगर के कितने स्तर पाये गए है ?
(a) 8
(b) 6
(c) 3
(d) 9
Q.37 :-   राजस्थान में लालचन्द ढड्डा की हवेली स्थित हैं ?
(a) सवाईमाधोपुर में
(b) फलौदी में
(c) झालावाड़ में
(d) राजसमंद में
Q.38 :-   मेवाड़ व मारवाड़ की सीमा पर स्थित दुर्ग कौन-सा हैं ?
(a) सोजत का दुर्ग
(b) कुम्भलगढ़ का दुर्ग
(c) नागौर का दुर्ग
(d) मेहरानगढ़ दुर्ग
Q.39 :-   राजस्थान में *शिला देवी* का मन्दिर कहॉं पर हैं ?
(a) चाकसू
(b) रामगढ़
(c) आमेर
(d) चौमू
Q.40 :-   राजस्थान के लोक देवता "वीर कल्लाजी राठौड़" की छतरी कहॉं स्थित हैं ?
(a) नागौर में
(b) बाड़मेर में
(c) चित्तौड़गढ़ में
(d) उदयपुर में
Q.41 :-   वीर पनराज जी का जन्म राजस्थान के किस जिले में हुआ था ?
(a) जालौर
(b) बीकानेर
(c) बाड़मेर
(d) जैसलमेर
Q.42 :-   निम्न में से कौनसा आभूषण ( ornament) राजस्थानी परिवेश में दॉंत से सम्बन्ध रखता हैं ?
(a) नवरत्न
(b) तावित
(c) रखन
(d) अरसी
Q.43 :-   राजस्थान में किस स्थान पर किशन विलास मन्दिर हैं ?
(a) जयपुर में
(b) कोटा में
(c) भरतपुर में
(d) अलवर में
Q.44 :-   राजस्थान में राणी सती का मेला कहां लगता हैं ?
(a) झुन्झूनूं में
(b) जोधपुर में
(c) कोटा में
(d) जयपुर में
Q.45 :-   राजस्थान में संत लालदास जी मेव जिन्होंने लालदासी सम्प्रदाय चलाया , कहां पैदा हुए थे ?
(a) नगर (भरतपुर )
(b) धोली धूप (अलवर )
(c) बयाना में
(d) शाहपुरा (भीलवाड़ा )
Q.46 :-   निम्बार्क सम्प्रदाय की प्रमुख गद्दी राजस्थान मे किस स्थान पर हैं ?
(a) नरायना (जयपुर )
(b) गलताजी ( जयपुर )
(c) नाथद्वारा
(d) किशनगढ़ (अजमेर )
Q.47 :-   निम्न में से राजस्थान के किस सम्प्रदाय के लोगों का संबंध "अग्नि नृत्य" से हैं ?
(a) जसनाथी सम्प्रदाय
(b) विश्नोई सम्प्रदाय
(c) गौड़ सम्प्रदाय
(d) बल्लभ सम्प्रदाय
Q.48 :-   निम्न में से राजस्थान के विश्नोई सम्प्रदाय के संस्थापक कौन हैं ?
(a) रामचरण
(b) दादू
(c) कबीर
(d) जाम्भोजी
Q.49 :-   पारसियों का धार्मिक ग्रन्थ कौन-सा हैं ?
(a) वेद व पुराण
(b) रामायण
(c) जेंद अवेस्तां
(d) बाईबिल
Q.50 :-    राजस्थान का चरी नृत्य किस समाज की महिलाओं द्वारा किया जाता हैं ?
(a) भील जाति की महिलाओं द्वारा
(b) गुर्जर जाति की महिलाओं द्वारा
(c) मीणा जाति की महिलाओं द्वारा
(d) इनमें से कोई नहीं
Change

Advertisement :