Forgot password?    Sign UP

Railway Group D Exam Mock Test

Advertisement :

Q.1 :-   निम्नलिखित में से किस राज्य की सीमा समुन्द्र तल को नही छूती है?
(a) गुजरात
(b) तमिलनाडु
(c) मुंबई
(d) पंजाब
Q.2 :-   निम्नलिखित में से कोनसी आकृति भूमिगत जल से बनी है?
(a) कास्र्टविडो
(b) क्यूएस्टा
(c) सर्क
(d) ड्यूमलीन
Q.3 :-   बुद्ध के बचपन का नाम क्या था?
(a) गोतम
(b) सिद्धार्थ
(c) महावीर
(d) शाक्य
Q.4 :-   चना किस फसल के अंतर्गत आता है?
(a) दलहन
(b) तिलहन
(c) खरीफ फसल
(d) रेशेदार फसल
Q.5 :-   भारत का सर्वाधिक साक्षर राज्य है?
(a) केरल
(b) तमिलनाडु
(c) हरियाणा
(d) दिल्ली
Q.6 :-   राउरकेला किस खनिज के लिए प्रसिद्ध है?
(a) मैगनीज
(b) बोक्साईट
(c) चांदी
(d) लोहा
Q.7 :-   स्टेच्यु ऑफ़ लिबर्टी स्थित है?
(a) टोकियों में
(b) न्यूयार्क में
(c) लंदन में
(d) पेरिस में
Q.8 :-   काजीरंगा अभ्यारण्य किसलिए प्रसिद्ध है?
(a) एक सींगवाले गेंडे के लिय
(b) शेरो के लिए
(c) जंगली कुतो के लिए
(d) सफेद हाथियों के लिए
Q.9 :-   मुस्लिम लीग ने प्रत्यक्ष कार्यवाही दिवस कब मनाया था?
(a) 1946
(b) 1941
(c) 1950
(d) 1929
Q.10 :-   भारत में हीरा निम्न में से राज्य में पाया जाता है?
(a) केरल
(b) तमिलनाडु
(c) मध्य प्रदेश
(d) राजस्थान
Q.11 :-   महात्मा गाँधी जल विधुत उत्पादन प्लांट कहाँ स्थित है?
(a) जोग प्रपात
(b) शिवसमुन्द्र
(c) गोकक
(d) इनमे से कोई नही
Q.12 :-   कथकली किस राज्य का लोक नृत्य है?
(a) केरल
(b) आंध्रप्रदेश
(c) कर्नाटक
(d) उड़ीसा
Q.13 :-   श्रीलंका की मुद्रा क्या है?
(a) रुपया
(b) टका
(c) डॉलर
(d) युआन
Q.14 :-   प्रसिद्ध नाटक शकुंतला किसने लिखा था?
(a) भारतेंदु हरिश्चन्द्र
(b) महाकवि कालिदास
(c) मुंशी प्रेमचन्द
(d) गोरी शंकर
Q.15 :-   किसके शासन काल के दोरान मराठा सत्ता सर्वोच्च शिखर और प्रतिष्ठा पर थी?
(a) बाजीराव I
(b) बालाजी बाजीराव
(c) माधवराज I
(d) इनमे से कोई नही
Q.16 :-   अल्ला रक्खा निम्नलिखित वाद्ययन्त्रो में से किसके वादन के लिए प्रख्यात थे?
(a) सितार
(b) तबला
(c) शहनाई
(d) बांसुरी
Q.17 :-   प्रकाश का वेग होता है?
(a) 3000 किमी/सेकेण्ड
(b) 30000 किमी/सेकेण्ड
(c) 300000 किमी/सेकेण्ड
(d) 300 किमी/सेकेण्ड
Q.18 :-   सिनेबार किसका प्रमुख अयस्क है?
(a) लोहा
(b) पारा
(c) चांदी
(d) तांबा
Q.19 :-   रक्त परिवहन तत्र की व्याख्या किसने दी?
(a) हेनीमेन
(b) हार्वे
(c) चरक
(d) बैक्समेन
Q.20 :-   जल की अस्थायी कठोरता किसकी मोजुदगी के कारण होती है?
(a) Ca और Mg के क्लोराइड
(b) Ca और Mg के नाइट्रेट
(c) Ca और Mg के बाइकार्बोनेट
(d) Ca और Mg के सल्फेट
Q.21 :-   धातु के किस गुण के कारण उसकी पतली चादर बनाई जा सकती है?
(a) आघात वर्धयता
(b) तन्यता
(c) ध्वनिकता
(d) तनाव
Q.22 :-   पानी और चांक के मिश्रण को पृथक किया जा सकता है?
(a) अवसादन द्वारा
(b) वाष्पन द्वारा
(c) आसवन द्वारा
(d) निस्पंदन द्वारा
Q.23 :-   यदि मछली के पुच्छ पंख को रबड़ बैंड से बाँध दिया जाए तो यह किसके योग्य नही रहेगी?
(a) भोजन पचाने के
(b) दुरी रखने में
(c) श्वसन के
(d) तैरने के
Q.24 :-   आमीटर से क्या मापा जाता है?
(a) विधुत धारा
(b) विभवान्तर
(c) वायु की चाल
(d) उच्च ताप
Q.25 :-   किसी गैस में उत्पन्न ध्वनि तरंग सदेव होती है?
(a) अनुप्रस्थ
(b) अनुदेध्र्ये
(c) अप्रगामी
(d) विधुत-चुम्बकीय
Q.26 :-   भूकंप किस उपकरण से नापते है?
(a) थर्मामीटर
(b) इलेक्ट्रोस्कोप
(c) सीस्मोग्राफ
(d) बैरोमीटर
Q.27 :-   पृथ्वी सूर्य से प्रचुरतम मात्रा में ऊर्जा प्राप्त करती है?
(a) दृश्य प्रकाश के रूप में
(b) अवरक्त तथा ताप ऊर्जा के रूप में
(c) X - किरण के रूप में
(d) गामा किरण के रूप में
Q.28 :-   शुष्क बेटरी सेल में किस प्रकार की कार्यशक्ति संगृहित है?
(a) यांत्रिक
(b) वैधुत
(c) रासायनिक
(d) ऊष्मा
Q.29 :-   इनमे से कोनसा रोग मच्छरों से होने वाला रोग नही है?
(a) डेंगू बुखार
(b) मलेरिया
(c) घेंघा
(d) इनमे से कोई नही
Q.30 :-   यूरिया में नाइट्रोजन का प्रतिशत कितना है?
(a) 46%
(b) 56%
(c) 76%
(d) 90%
Q.31 :-   पानी के खारापन का कारण किसका घुलनशील लवण है?
(a) सोडियम एवं पोटाशियम
(b) पोटाशियम एवं अमोनियम
(c) सोडियम एवं कैल्सियम
(d) कैल्सियम एवं मैग्नीशियम
Q.32 :-   रक्त का स्कंदन के लिए निम्नलिखित में से कोनसा एक विटामिन आवश्यक है?
(a) विटामिन A
(b) विटामिन C
(c) विटामिन B
(d) विटामिन K
Q.33 :-   ऊष्मा के स्थानान्तरण का कारण क्या है?
(a) निक्षेपण
(b) विस्थापन
(c) तापान्तर
(d) विघटन
Q.34 :-   12 पुरुष एक काम को 12 दिन में पूरा कर सकते है यदि 6 पुरुष 6 दिन के बाद काम छोड़कर चले जाते जाये तो काम के पूरा होने में कितने दिन और लगेंगे?
(a) 3
(b) 12
(c) 6
(d) 24
Q.35 :-   दो संख्याओं का गुणनफल 2500 है इनमे से एक संख्या दुसरे संख्या का 4 गुना हिया संख्याए है?
(a) 50,50
(b) 10, 250
(c) 20, 125
(d) 25, 100
Q.36 :-   अगर 9 x 3 + 8 = 24, 10 x 2 + 7 = 35, एवं 80 x 40 + 3 = 6, तो 12 x 4 + 3 = ?
(a) 7
(b) 9
(c) 16
(d) 12
Q.37 :-   शांत जल में कोई नाविक 6 किमी/घंटा से नाव खे सकता है उसे धारा के विपरीत नाव खेने में धारा की दिशा में नाव खेने से दोगुना समय लगता है तो धारा की चाल कितनी होगी?
(a) 2 किमी./घंटा
(b) 3 किमी./घंटा
(c) 5 किमी./घंटा
(d) 8 किमी./घंटा
Q.38 :-   AC_CA_DC_CD_A_DC
(a) DCACD
(b) DCACC
(c) DACAC
(d) DCCAC
Q.39 :-   प्रथम अभाज्य संख्या है?
(a) 0
(b) 1
(c) 2
(d) 3
Q.40 :-   अगर घड़ी मे शाम के चार बजे है तो मिनट और घंटे की सुइंया कितने डिग्री का कोण बनाएगी?
(a) 100°
(b) 30°
(c) 120°
(d) 90°
Q.41 :-   यदि T = 20, TEN = 9, तब TIP = ?
(a) 70
(b) 45
(c) 54
(d) 65
Q.42 :-   नीरू ने 3.75 रु. प्रति दर्जन की दर से 20 दर्जन केले खरीदे सभी केलों को बेचकर उसने 20 रु. का लाभ कमाया केलों का प्रति दर्जन विक्रय मूल्य ज्ञात कीजिए?
(a) 3.85 रु.
(b) 3.95 रु.
(c) 4. 65 रु.
(d) 4.75 रु.
Q.43 :-   43 छात्रो के एक कक्षा से संयोग ऊपर से 14वें स्थान पर है नीचे से यह किस स्थान पर है?
(a) 28वें
(b) 29वें
(c) 30वें
(d) 31वें
Q.44 :-   64 का घनमूल क्या होगा?
(a) 2
(b) 4
(c) 8
(d) 12
Q.45 :-   किसी समबाहु त्रिभुज के प्रत्येक कोण की माप होती है?
(a) 180°
(b) 90°
(c) 60°
(d) 45°
Q.46 :-   ZXYW उसी प्रकार सम्बन्धित है USTR से जिस प्रकार PNOM सम्बन्धित है?
(a) HIJK से
(b) KHIJ से
(c) KIJH से
(d) IHKJ से
Q.47 :-   किसी संख्या का 1/2 उसी संख्या के 1/4 से 15 अधिक है तो संख्या होगी?
(a) 90
(b) 40
(c) 60
(d) 45
Q.48 :-   एक मिश्रण में 20% लोहा, 38% रेत और शेष कांच है यदि मिश्रण की कुल मात्रा बताइए?
(a) 800 ग्राम
(b) 600 ग्राम
(c) 400 ग्राम
(d) 200 ग्राम
Q.49 :-   यदि 1440 रु. को दो भागो में इस प्रकार बांटा जाता है की पहला भाग, दुसरे भाग का 9/7 है तो छोटा भाग कितना है?
(a) 810 रु.
(b) 630 रु.
(c) 405 रु.
(d) 1035 रु.
Q.50 :-   0.0049 का वर्गमूल होगा?
(a) 0.007
(b) 0.07
(c) 0.0007
(d) इनमे से कोई नही
Change

Advertisement :