Forgot password?    Sign UP

Railway Group D Exam Mock Test

Advertisement :

Q.1 :-   क्षेत्रफल की दृष्टि से भारत का स्थान कोनसा है?
(a) पहला
(b) पांचवा
(c) छठा
(d) सातवाँ
Q.2 :-   ऊँटगाडी में कितने ऊँट होते है?
(a) एक
(b) दो
(c) तीन
(d) चार
Q.3 :-   हिमालय की सबसे उतरी पर्वत श्रेणियों को कहते है?
(a) हिमाद्री
(b) शिवालिक
(c) हिमाचल
(d) लद्धाख
Q.4 :-   भारत किस वस्तु का सबसे ज्यादा निर्यात करता है?
(a) कॉफ़ी
(b) मेगनीज
(c) सूती कपड़े
(d) अभ्रक
Q.5 :-   भारत का सबसे लम्बा बाँध है?
(a) भाखड़ा बाँध
(b) हीराकुंड बाँध
(c) कोसी बाँध
(d) दामोदर घाटी बांध
Q.6 :-   स्वर्ण मन्दिर किस शहर में अवस्थित है?
(a) चंडीगढ़
(b) मुंबई
(c) अमृतसर
(d) बिहार
Q.7 :-   भारत का परमाणु रिएक्टर ध्रुव स्थित है?
(a) नरोरा में
(b) तारापुर में
(c) ट्राम्बे में
(d) कलपक्कम में
Q.8 :-   निम्नलिखित में से किस नगर में भारतीय प्रमाणिक समय तथा स्थानीय समय समान है?
(a) मद्रास
(b) दिल्ली
(c) इलाहाबाद
(d) भोपाल
Q.9 :-   नृत्यांगना सोलन मानसिंह प्रमुख रूप से सम्बन्धित है?
(a) कचिपुड़ी से
(b) भरतनाट्यम से
(c) कत्थक से
(d) इनमे से कोई नही
Q.10 :-   देश की प्रथम आई.एस. ओ. - 9001 का सम्मान पाने वाई रेलगाड़ी का नाम है?
(a) भोपाल एक्सप्रेस
(b) प्रयागराज एक्सप्रेस
(c) जम्मुतवी एक्सप्रेस
(d) इनमे से कोई नही
Q.11 :-   मशहुर यूरोपियन यात्री बर्नियर पेशे से क्या था?
(a) व्यापारी
(b) मिशनरी
(c) चिकित्सक
(d) नाविक
Q.12 :-   हमारा राष्ट्रीय पुष्प क्या है?
(a) कमल
(b) गुलाब
(c) सूर्यमुखी
(d) चमेली
Q.13 :-   अधिकतर चट्टानों एवं खनिज में किस तत्व की बहुलता होती है?
(a) सिलिकॉन
(b) कार्बन
(c) लोहा
(d) इनमे से कोई नही
Q.14 :-   ज्वार सबसे ऊँचा कब होता है?
(a) जाब सूर्य और चन्द्रमा पृथ्वी के एक ही और होते है
(b) जब सूर्य और चन्द्रमा पृथ्वी के विपरीत दिशाओ में होते है
(c) जब चन्द्रमा और सूर्य के गुरुत्वीयकर्षण विपरीत दिशाओ में होते है
(d) उपर्युक्त सभी
Q.15 :-   आर्य समाज की स्थापना किसने की थी?
(a) दयानंद सरस्वती
(b) स्वामी विवेकानंद
(c) राजा राममोहन राय
(d) ईश्वर चन्द्र विद्यासागर
Q.16 :-   मुग़ल बादशाह जिसने 15 वर्ष निर्वासित होकर गुजारे थे निम्नलिखित था?
(a) बाबर
(b) हुमायु
(c) अकबर
(d) जहांगीर
Q.17 :-   निम्नलिखित में से किसका खाया जाने वाला भाग मुख्यत इन्डोस्पर्स है?
(a) नारियल
(b) सेब
(c) केला
(d) अंगूर
Q.18 :-   शरीर में हिमोग्लोबिन का कार्य है?
(a) ऑक्सीजन परिवहन
(b) जीवाणुओं को नष्ट करना
(c) रक्त्लाप्ता को रोकना
(d) लोहे का उपयोगिकरन
Q.19 :-   प्राकृतिक वरण का सिद्धांत किसने दिया?
(a) लेमार्क
(b) चार्ल्स डार्विन
(c) हेवार्ड
(d) बेंजामिन फ्रेंकलिन
Q.20 :-   निम्नलिखित में से कोन एक तत्व है?
(a) सोडियम क्लोराइड
(b) पारा
(c) प्लास्टिक
(d) चीनी
Q.21 :-   दूध को इस्तेमाल करने से पहले हम इसे उबालते क्यों है?
(a) सूक्ष्म जीवो को मारने के लिए
(b) सूक्ष्म जीवों के बढ़ाने के लिए
(c) सूक्ष्म जीवों को पैदा करने के लिए
(d) ब व् स दोनों
Q.22 :-   परमाणु में प्रोटोन रहते है?
(a) नाभिक के भीतर
(b) नाभिक के बाहर
(c) कक्षक में
(d) नाभिक और कक्षक दोनों में
Q.23 :-   किसान अवस्था पोधो को क्यों निकाल देते है?
(a) क्योंकि ऐसे पोधो से पैदावार कम होती है
(b) क्योंकि बीज भिन्न-भिन्न हो जाते है
(c) क्योंकि उनकी पत्तीयों गंदी हो जाती है
(d) इनमे से कोई नही
Q.24 :-   साबुन को जल में घोलने पर जल पृष्ठ तनाव-----
(a) घट जाएगा
(b) बढ़ेगा
(c) अपरिवर्तित रहेगा
(d) उपर्युक्त सभी
Q.25 :-   कसीस का तेल कहलाता है?
(a) नाइट्रिक अम्ल
(b) हाइड्रोक्लोरिक अम्ल
(c) एसिटिक अम्ल
(d) सल्फ्यूरिक अम्ल
Q.26 :-   वह तत्व जिसका परमाणु क्रमांक एवं परमाणु भार समान होता है, है?
(a) ऑक्सीजन
(b) लिथियम
(c) क्लोरीन
(d) हाइड्रोजन
Q.27 :-   इलेक्ट्रोनो की खोज निम्नलिखित में से किसके द्वारा की गयी?
(a) मोसले
(b) मिलिकोन
(c) टॉमसन
(d) रदरफोर्ड
Q.28 :-   मधार्क वाले पेयों के अधिक सेवन से हानि होती है?
(a) कलेजे को
(b) मूत्रपिंड को
(c) हृदय को
(d) फेफड़ो को
Q.29 :-   पालक के पत्ते किसके प्रबल स्रोत है?
(a) विटामिन A
(b) विटामिन B
(c) विटामिन C
(d) आयरन
Q.30 :-   युरेनस सूर्य के चारो और एक परिक्रमा में .............वर्ष लेता है?
(a) 84 वर्ष
(b) 36 वर्ष
(c) 18 वर्ष
(d) 48 वर्ष
Q.31 :-   निम्न में से कोन परजीवी नही है?
(a) जू
(b) मच्छर
(c) मक्खी
(d) इनमे से कोई नही
Q.32 :-   निम्नलिखित एंजाइमो में से कोनसी एक मंड की पाचक है?
(a) पेप्सिन
(b) रेनिन
(c) टायलिन
(d) ट्रिप्सिन
Q.33 :-   भाप के इंजन का अविष्कार किया गया?
(a) जेम्स वाट
(b) लुइ ब्रेल
(c) आइन्स्टीन
(d) एडिसन
Q.34 :-   जिस प्रकार आम का सम्बन्ध फल से है उसी प्रकार आलू का सम्बन्ध किससे है?
(a) फल
(b) स्तम्भ
(c) फुल
(d) तना
Q.35 :-   800 रु. का 3 वर्ष के लिए वार्षिक 6% की दर से ब्याज क्या होगा?
(a) 24 रु.
(b) 144 रु.
(c) 120 रु.
(d) 18 रु.
Q.36 :-   यदि LABLE को OZYOV लिखा जाए तो JUICE को क्सैसे लिख्नेंगे?
(a) OZLFJ
(b) QFRXV
(c) HOFAD
(d) QZHMT
Q.37 :-   यदि शब्द DISTRIBUTE के पहला तथा दूसरा अक्षर, तीसरा तथा चोथा, पांचवा एवं छठा इस प्रकार आगे भी आपस में स्थान बदल ले तो दांये से पांचवां अक्षर कोनसा होगा?
(a) R
(b) I
(c) T
(d) B
Q.38 :-   _PQ_QPP_PQP_Q_Q
(a) PPQPP
(b) PQPPP
(c) PPQPQ
(d) PQPQP
Q.39 :-   संख्या 458926 में 8 का अंकित मूल्य है?
(a) 9
(b) 8926
(c) 1000
(d) 8000
Q.40 :-   अगर 30 जनवरी 2003 को बृहस्पतिवार है तो 2 मार्च 2003 को कोनसा दिन होग?
(a) मंगलवार
(b) बृहस्पतिवार
(c) रविवार
(d) शनिवार
Q.41 :-   निम्नलिखित में से कोनसा एक भिन्न है?
(a) वायलिन
(b) सितार
(c) वीणा
(d) बांसुरी
Q.42 :-   एक व्यक्ति एक टेलीविजन को 4100 रु. में बेचता है और 300 रु. की हानि उठाता है टेलीविजन का लागत मूल्य ज्ञात कीजिए?
(a) 4100
(b) 4400
(c) 3800
(d) 4200
Q.43 :-   निम्न संख्या श्रेणी में गलत संख्या है---- 864, 420, 200, 96, 40, 16
(a) 40
(b) 96
(c) 16
(d) 420
Q.44 :-   यदि कोई रेलगाड़ी 1200 मीटर की दुरी 18 मिनट में तय कर लेती है तो उसकी चाल किमी./घंटा में क्या होगी?
(a) 4 किमी,/घंटा
(b) 13 किमी,/घंटा
(c) 15 किमी,/घंटा
(d) 19 किमी,/घंटा
Q.45 :-   यदि किसी समबाहु का एक बहिष्कोण 72° हो तो उसकी भुजाओं की संख्या क्या है?
(a) चार
(b) पांच
(c) छः
(d) सात
Q.46 :-   यदि C = 3 और POLISH = 79 हो तो POINTER = ?
(a) 95
(b) 96
(c) 97
(d) 98
Q.47 :-   एक त्रिभुज का क्षेत्रफल 45 वर्ग सेमी. और आधार 15 सेमी है इस त्रिभुज की संगत ऊंचाई होगी?
(a) 9 सेमी.
(b) 6 सेमी.
(c) 8 सेमी.
(d) 5 सेमी.
Q.48 :-   एक कमरे की लम्बाई, चोड़ाई और उंचाई क्रमश 5 मीटर, 4 मीटर, और 3 मीटर है उस सबसे लम्बे बांस की छड़ी की लम्बाई जो इस कमरे में पूर्णतया रखी जा सकती है होगी?
(a) 5 मी.
(b) 60 मी.
(c) 5 मी.
(d) इनमे से कोई नही
Q.49 :-   पिता और पुत्र की वर्तमान आयु का योग 60 वर्ष है यदि 6 वर्ष पूर्व पिता की आयु पुत्र की आयु की पांच गुनी थी तो 6 वर्ष बाद पुत्र की आयु क्या होगी?
(a) 20 वर्ष
(b) 14 वर्ष
(c) 12 वर्ष
(d) 18 वर्ष
Q.50 :-   यदि किसी संख्या का 3/5 उस संख्या के 50% से 45 अधिक है तो वह संख्या क्या है?
(a) 550
(b) 665
(c) 525
(d) 450
Change

Advertisement :