Forgot password?    Sign UP

Railway Group D Exam Mock Test

Advertisement :

Q.1 :-   निम्नलिखित में से किससे ऊन प्राप्त नही होता है?
(a) सूअर
(b) खरगोश
(c) बकरी
(d) भेड़
Q.2 :-   निम्नांकित में से किसे गरीब नवाज कहा गया है?
(a) निजामुद्दीन ओलिया
(b) मुइनुद्दीन चिश्ती
(c) बहाउद्दीन जकारिया
(d) शेख अबुबकर
Q.3 :-   निम्नलिखित में से कोनसा शहर भूमध्य रेखा के निकट है?
(a) कोलकाता
(b) विशाखापत्तनम
(c) मुंबई
(d) श्रीनगर
Q.4 :-   ग्राम पंचायत कोनसा कार्य नही करती है?
(a) प्राथमिक विद्यालय की देखभाल
(b) मत्स्य पालन
(c) संपति कर का निर्माण
(d) ग्रामीण विकास का पर्यवेक्षण
Q.5 :-   मानवाधिकार दिवस कब मनाया जाता है?
(a) 1 दिसम्बर
(b) 10 दिसम्बर
(c) 2 अक्टूबर
(d) 1 नवम्बर
Q.6 :-   अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के रूप में कब मनाया जाता है?
(a) 1 मार्च
(b) 8 मार्च
(c) 28 फरवरी
(d) 12 मार्च
Q.7 :-   राजस्थान की किस रानी ने बादशाह हुमायु के पास रांखी भेजकर बहादुरशाह के विरुद्ध सहायता की याचना की थी?
(a) पध्मिनी ने
(b) कर्णावती ने
(c) कृष्ण कुमारी ने
(d) हंसाबाई ने
Q.8 :-   फारवर्ड ब्लोक की स्थापना की थी?
(a) आचार्य नरेंद्र देव ने
(b) सुभाष चन्द्र बोस
(c) अरविन्द घोष ने
(d) राजा राममोहन राय
Q.9 :-   हुमायुनामा किसकी रचना है?
(a) हुमायु
(b) गुलबदन बेगम
(c) अबुल फजल
(d) फिरदोसी
Q.10 :-   1924 ई. में हिन्दुस्थान रिपब्लिकन एसोसिएशन की स्थापना किसने कि थी?
(a) शचीन्द्रनाथ सान्याल
(b) भगत सिंह
(c) श्यामजी कृष्ण वर्मा
(d) एम्.एन.राय
Q.11 :-   विश्व में लिखित संविधान किस देश का सबसे विस्तृत है?
(a) भारत
(b) जापान
(c) अमेरिका
(d) चीन
Q.12 :-   वर्ष 2003-2004 को रेलवे विभाग ने किस रूप में मनाने का निश्चय किया है?
(a) ग्राहक संतुष्टी वर्ष
(b) सुरक्षित यात्रा वर्ष
(c) उतम खान-पान वर्ष
(d) स्वागत वर्ष
Q.13 :-   लाहोर - दिल्ली बस सेवा को कहा जाता है?
(a) सद्भावना एक्सप्रेस
(b) मैत्री एक्सप्रेस
(c) सदा-ए-सरहद
(d) मिलाप
Q.14 :-   रामकृष्ण मिशन की स्थापना किसने की थी?
(a) स्वामी विवेकानंद
(b) स्वामी दयानंद सरस्वती
(c) राजा राममोहन राय
(d) रामकृष्ण परमहंस
Q.15 :-   निम्नलिखित में से कोनसा शहर अंगूरों की पैदावार के लिए प्रसिद्ध है?
(a) नासिक
(b) नागपुर
(c) सोलापुर
(d) उज्जेन
Q.16 :-   पृथ्वी एक घंटे में कितना देशांतर घूम लेती है?
(a) 12°
(b) 15°
(c) 18°
(d) 24°
Q.17 :-   विख्यात पर्यटन स्थल गुलमर्ग भारत के किस क्षेत्र में स्थित है?
(a) लद्दाख
(b) कश्मीर
(c) लाहोल एवं स्पीती
(d) कुल्लू
Q.18 :-   हीरा और ग्रेफाईट में मुख्य अंतर है?
(a) चतुष्फलकीय संरचना एवं षट्कोणीय संरचना
(b) षट्कोणीय संरचना एवं पंचकोणीय संरचना
(c) हीरा सुचालक होता है और ग्रेफाईट कुचालक होता हिया
(d) हीरा मुलायम होता है और ग्रेफाईट कठोर होता है
Q.19 :-   गुब्बारे में कोनसी गैस प्रयुक्त की जाती है?
(a) हाइड्रोजन
(b) हीलियम
(c) ऑक्सीजन
(d) आर्गन
Q.20 :-   सोडियम कार्बोनेट का व्यापारिक नाम है?
(a) धोने का सोडा
(b) कास्टिक सोडा
(c) नीला थोथा
(d) सिंदूर
Q.21 :-   कपास के पोधे के किस भाग से कपास का रेशा निकलता है?
(a) जड़
(b) पत्तियों
(c) तने
(d) कपास के बीज
Q.22 :-   आलू को किस प्रकार की फसल में वर्गीकृत किया जा सकता है?
(a) कंद
(b) अनाज
(c) रेशा
(d) रोपण
Q.23 :-   दूध की शुद्धता का मापन करता है?
(a) हाइड्रोमीटर
(b) मेनोमीटर
(c) फेदोमीटर
(d) लेक्टोमीटर
Q.24 :-   प्रिज्म द्वारा निम्न में से किस रंग का विचलन अधिकतम होता है?
(a) बैंगनी
(b) लाल
(c) नारंगी
(d) हरा
Q.25 :-   सर्प का विष मानव शरीर के किस अंग पर प्रभाव डालता है?
(a) हृदय
(b) तंत्रिका तंत्र
(c) जनन तंत्र
(d) लीवर
Q.26 :-   तेल दीप में बत्ती का तेल ........... के कारण ऊपर उठता है?
(a) दाब अंतर
(b) केशिका क्रिया
(c) तेल की निम्न श्यानता
(d) गुरुत्वीय बल
Q.27 :-   किसी तारे की दुरी को नापने के लिए प्रयुक्त यूनिट है?
(a) कुलाम
(b) नॉटिकल मील
(c) प्रकाश वर्ष
(d) एम्पिय्र्स
Q.28 :-   कांच में से गुजरने पर प्रकाश के किस रंग की गति धीमी होती है?
(a) लाल
(b) बैंगनी
(c) हरा
(d) पीला
Q.29 :-   निम्न में से किसका उपयोग ऊंचाई नापने के लिए होता है?
(a) बैरोमीटर
(b) अल्टीमीटर
(c) प्लानीमीटर
(d) हाइड्रोमीटर
Q.30 :-   निम्न यंत्र से विधुत धारा का मापन करते है?
(a) वोल्टमीटर
(b) एनिमोमीटर
(c) कम्प्यूटर
(d) अम्मीटर
Q.31 :-   एक अपारदर्शी वस्तु के रंग का कारण वह रंग है जिसे वह?
(a) अवशोषित करता है
(b) अपरिवर्तित करता है
(c) परावर्तित करता है
(d) विकीर्ण करता है
Q.32 :-   आनुवांशिकता को नियंत्रित करने वाले कारको के लिए जीन शब्द किसने दिया था?
(a) ग्रेगरी मेंडल
(b) ह्यूगो डी ब्रिज
(c) टी एच मॉर्गन
(d) डब्ल्यू जोहानसन
Q.33 :-   प्रकाश के कणिका सिद्धांत का प्रतिपादन किसने दिया था?
(a) हाईगेन ने
(b) थोमस यंग ने
(c) न्यूटन ने
(d) फ्रेनेल ने
Q.34 :-   मियादी बुखार में शरीर का मुख्य रूप से प्रभावित होने वाला अंग है?
(a) फेफड़ा
(b) तिल्ली
(c) लीवर
(d) आतं
Q.35 :-   एक पंक्ति में दोनों तरफ से व्यक्ति का स्थान पांचवां है तो पंक्ति में कुल कितने व्यक्ति है?
(a) 5
(b) 9
(c) 10
(d) 21
Q.36 :-   आपको A से लेकर Z तक की वर्णमाला दी गई है G और U के एकदम बीच में आने वाला अक्षर कोनसा है?
(a) N
(b) L
(c) M
(d) O
Q.37 :-   एक आयत की लम्बाई 10% स बढ़ा दी जाए तो चोड़ाई 20% से घटा दी जाए कुल मिलाकर उसके क्षेत्रफल पर इसका क्या प्रभाव पड़ेगा?
(a) 12% कमी
(b) 12% वृद्धि
(c) 15% वृद्धि
(d) 15% कमी
Q.38 :-   60 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार वाली 600 मीटर लम्बी रेलगाड़ी को 800 मीटर लम्बे प्लेटफोर्म को पार करने में कितना समय लगेगा?
(a) 75 सेकेण्ड
(b) 90 सेकेण्ड
(c) 84 सेकेण्ड
(d) 42 सेकेण्ड
Q.39 :-   कंकाल का जो सम्बन्ध शरीर से है वही सम्बन्ध व्याकरण का किससे है?
(a) वाक्य
(b) विज्ञान
(c) भाषा
(d) अर्थ
Q.40 :-   40 व्यक्ति कुछ राशन को 12 दिन में खपाते है वही राशन 30 व्यक्तियों को कितने दिन की लिए होगा?
(a) 9 दिन
(b) 10 दिन
(c) 16 दिन
(d) 20 दिन
Q.41 :-   एक आदमी की उम्र अपने लडके की उम्र से 24 वर्ष अधिक है दो वर्षो में उसकी उम्र लडके की उम्र से दोगुनी हो जायेगी लडके की वर्तमान आयु ज्ञात कीजिए?
(a) 14 वर्ष
(b) 18 वर्ष
(c) 20 वर्ष
(d) 22 वर्ष
Q.42 :-   निम्नलिखित संख्याओं का महतम समापवर्तक निकालिये-- 18, 42, 102
(a) 6
(b) 7
(c) 8
(d) 14
Q.43 :-   एक आयताकार बरामदा जिसकी लम्बाई 22.5 मीटर तथा चोड़ाई 5 मीटर है में कम से कम संख्या के कितने वर्गाकार टुकड़े लगाये जा सकते है?
(a) 12 टुकड़े
(b) 18 टुकड़े
(c) 36 टुकड़े
(d) 9 टुकड़े
Q.44 :-   1200 व्यक्तियों का एक समूह जिसमे कप्तान और सिपाही है एक रेलगाड़ी में यात्रा कर रहा है प्रत्येक 15 सिपाहियों पर एक कप्तान है तो इस यात्री के समूह में कितने क्प्त्तान होंगे?
(a) 70
(b) 75
(c) 80
(d) 85
Q.45 :-   एक लडकी ने एक लडके का परिचय कराते हुए कहा यह मेरे पिता के साले की इकलोती बहन की भाभी का पुत्र है तो वह लड़का उस लडकी से किस प्रकार सम्बन्धित है?
(a) ममेरा भाई
(b) चचेरा भाई
(c) मोसेरा भाई
(d) चाचा
Q.46 :-   दो संख्याओं का गुणनफल 1400 तथा म.स. 5 है इन संख्याओं का ल.स. क्या होगी?
(a) 200
(b) 240
(c) 280
(d) 310
Q.47 :-   जिस प्रकार मस्जिद का सम्बन्ध इस्लाम से है उसी प्रकार गिरजाघर का सम्बन्ध है?
(a) हिंदू से
(b) ईसाई से
(c) सिख से
(d) बोद्ध से
Q.48 :-   यदि A, B और C प्रतिदिन 150 रु. कमाते है जबकि A और C प्रतिदिन 94 रु. तथा B और C 76 रु. प्रतिदिन कमाते है तो C की प्रतिदिन की आय होगी?
(a) 56 रु.
(b) 75 रु.
(c) 20 रु.
(d) 34 रु.
Q.49 :-   वर्षा : बादल :: धुआँ : ?
(a) आकाश
(b) वायु
(c) आग
(d) इनमे से कोई नही
Q.50 :-   574873 में 7 के दोनों स्थानीय मानों का अंतर है?
(a) 69930
(b) 59930
(c) 96390
(d) 69305
Change

Advertisement :