Forgot password?    Sign UP

Polity Exam Mock Test

Advertisement :

Q.1 :-   मार्ले-मिंटो सुधार का उदेश्य क्या था?
(a) पृथक निर्वाचन प्रणाली
(b) भारतीयों की भागीदारी बढ़ाना
(c) युद्ध में सहयोग हेतु तेयार करना
(d) पूर्ण स्वतंत्रता देना
Q.2 :-   सविधान सभा के सदस्य प्रतिनिधि थे?
(a) जनता द्वारा अप्रत्यक्ष निर्वाचित
(b) जनता द्वारा प्रत्यक्ष निर्वाचित
(c) गवर्नर द्वारा मनोनीत
(d) इनमे से कोई नही
Q.3 :-   सविधान को 26 जनवरी के दिन लागु करने का निर्णय इसलिए किया गया क्योकि?
(a) कांग्रेस ने इस तिथि को 1930 में स्वतंत्रता दिवस के रूप में मनाया था
(b) इस तिथि को 1942 में भारत छोड़ो आन्दोलन प्रारंभ किया गया था
(c) यह एक शुभ दिन था
(d) इनमे से कोई नही
Q.4 :-   भारत का सविधान पूर्ण रूप से तेयार हुआ?
(a) 26 नवम्बर 1949
(b) 26 जनवरी 1950
(c) 11 मार्च 1949
(d) 26 मई 1947
Q.5 :-   अध्यक्षात्मक शासन का उदय सर्वप्रथम किस देश में हुआ?
(a) युगोस्लाविया
(b) अमेरिका
(c) ब्रिटेन
(d) जापान
Q.6 :-   भारत के राष्ट्रपति की आपातकालीन शक्तियाँ निम्नलिखित में से किस देश से ली गई है?
(a) यु.एस.ए.
(b) आयरलेंड
(c) जापान
(d) सोवियत संघ
Q.7 :-   निम्नलिखित में से कोनसा कथन सविधान के चतुर्थ अनुसूची को सही सही वर्णित करता है?
(a) यह संघ और राज्यों के मध्य शक्तियों के वितरण का स्कीम रखता है
(b) यह राज्यों के परिषद् में सीटो का बटवारा करता है
(c) सविधान में सूचित भाषाओं को निहित करता है
(d) इनमे से कोई नही
Q.8 :-   भारतीय सविधान का कोनसा अनुच्छेद संवेधानिक प्रावधानों की संघीय संसद राज्य विधानपालिकाओ द्वारा बनाय गये नियमो पर प्राथमिकता प्रदान करती है?
(a) अनुच्छेद 21
(b) अनुच्छेद 13
(c) अनुच्छेद 245
(d) अनुच्छेद 233
Q.9 :-   किस अनुच्छेद के अंतर्गत 14 वर्ष से कम उम्र के बालको से किसी कारखानो में काम करवाना कानूनी अपराध है
(a) अनुच्छेद 24
(b) अनुच्छेद 26
(c) अनुच्छेद 12
(d) अनुच्छेद 17
Q.10 :-   कराईकल ,माहे,यनाम सहित पुदुचेरी की फ़्रांसिसी बस्ती को फ्रांसीसी सरकार ने किस वर्ष भारत को अध्यर्पित किया?
(a) 1951
(b) 1962
(c) 1954
(d) 1976
Q.11 :-   भारत में रहने वाला ब्रिटिश नागरिक दावा नही कर सकता?
(a) व्यापार और व्यवसाय की स्वतंत्रता का अधिकार
(b) विधि के समक्ष समानता का अधिकार
(c) जीवन और व्यक्तिगत स्वतंत्रता की सुरक्षा के अधिकार का
(d) धर्म की स्वतंत्रता के अधिकार का
Q.12 :-   भारतीय सविधान का अनुछेद 21 निम्नलिखित में से किसके विरुध संरक्षण प्रदान करता है?
(a) केवल कार्यपालिका के
(b) केवल विधायिका के
(c) केवल न्यायपालिका के
(d) अ व् ब दोनों
Q.13 :-   सम्पति के अधिकार को मूल अधिकार की श्रेणी से हटाकर किस अनुच्छेद के अंतर्गत रखा गया है?
(a) अनुच्छेद 31
(b) अनुच्छेद 301(क)
(c) अनुच्छेद 300(क)
(d) अनुच्छेद 17
Q.14 :-   मुलभुत सविधान में कोनसे भाग में राज्य लोक कल्याण की संकल्पना सम्मिलित की गई है?
(a) प्रस्तावना में
(b) तीसरी अनुसूची में
(c) निति निर्देशक तत्वो में
(d) मूल कर्तव्यो में
Q.15 :-   निम्नलिखित में से भारत में मोलिक कर्तव्य कोनसा है?
(a) न्यायपालिका से कार्यपालिका का पृथक्करण
(b) हमारी मिलीजुली संस्कृति की समृद्ध विरासत को संरक्षित करना व महत्व प्रदान करना
(c) बच्चो के लिए मुफ्त व अनिवार्य शिक्षा
(d) छुआछुत की परम्परा को समाप्त करना
Q.16 :-   भारत सरकार के निर्णयानुसार ससद का एक सदस्य अपने संसदीय क्षेत्र में विकासत्मक कार्यक्रमों हेतु कितनी राशि खर्च कर सकता है?
(a) 5 लाख
(b) 50 लाख
(c) 5 करोड़
(d) 1 लाख
Q.17 :-   भारत के राष्ट्रपति को कार्य अवधि की समाप्ति के पूर्व भी पद से हटाया जा सकता है?
(a) सताधारी राजनितिक दल द्वारा
(b) प्रधानमंत्री द्वारा
(c) महाभियोग द्वारा
(d) न्यायालय में ट्रायल द्वारा
Q.18 :-   यदि राष्ट्रपति द्वारा किसी विधेयक को पुनर्विचार के लिए लोटाया जाता है तो वह किस वीटो का प्रयोग करता है?
(a) जेबी वीटो
(b) निलंबनकारी वीटो
(c) आन्यान्तिक वीटो
(d) इनमे से कोई नही
Q.19 :-   यदि भारतीय उपराष्ट्रपति अपना पदत्याग करने का निर्णय लेते है तो वे अपना त्यागपत्र किसे संबोधित करके लिखेंगे?
(a) राष्ट्रपति
(b) प्रधानमंत्री
(c) लोकसभाध्यक्ष
(d) मुख्य न्यायाधीस
Q.20 :-   भारत के उपराष्ट्रपति को कोन निकाल सकता है?
(a) मंत्रिपरिषद की सलाह से राष्ट्रपति
(b) राष्ट्रपति की सहमति से लोकसभा
(c) लोकसभा की सहमति से राज्यसभा
(d) इनमे से कोई नही
Q.21 :-   क्या राज्यसभा के सभी सदस्यों का निर्वाचन एक साथ होता है?
(a) हा
(b) नही
(c) आधे सदस्यों का
(d) एक चोथाई सदस्यों का
Q.22 :-   राज्यसभा कब भंग की जाती है?
(a) कभी नही
(b) 5 वर्ष बाद
(c) राष्ट्रपति के शासन में
(d) इनमे से कोई नही
Q.23 :-   किस राज्य का लोकसभा एवं राज्यसभा में प्रतिनिधित्व सबसे अधिक है?
(a) उतर प्रदेश
(b) मध्य प्रदेश
(c) महाराष्ट्र
(d) बिहार
Q.24 :-   किसी विशेष दिन लोकसभा में अधिकतम कितने तारंकित प्रशन पूछे जा सकते है?
(a) 15
(b) 20
(c) 25
(d) 10
Q.25 :-   प्रधानमंत्री की नियुक्ति राष्ट्रपति करता है, यह किस अनुच्छेद में वर्णित है?
(a) अनुच्छेद 61
(b) अनुच्छेद 72
(c) अनुच्छेद 75
(d) अनुच्छेद 67
Q.26 :-   कोन व्यक्ति मंत्रिपरिषद का सदस्य हो सकता है?
(a) लोकसभा का सदस्य
(b) राज्यसभा का सदस्य
(c) संसद का सदस्य
(d) कोई भी व्यक्ति
Q.27 :-   भारतीय सविधान में निम्नलिखित में से किस पद का उल्लेख नही है?
(a) प्रधानमंत्री
(b) उपराष्ट्रपति
(c) उपप्रधानमंत्री
(d) राष्ट्रपति
Q.28 :-   संसद के दोनों सदनों के संयुक्त अधिवेशन को कोन बुलाता है?
(a) लोकसभा का अध्यक्ष
(b) राष्ट्रपति
(c) प्रधानमंत्री
(d) राज्यसभापति
Q.29 :-   भारत सरकार का प्रमुख विधि अधिकारी कोन है?
(a) भारत के मुख्य निर्वाचन आयुक्त
(b) भारत के मुख्य न्यायमूर्ति
(c) भारत के महान्यायवादी
(d) ये सभी
Q.30 :-   निम्नलिखित में से कोनसी एक सबसे बड़ी संसदीय समिति है?
(a) लोकलेखा समिति
(b) प्राक्कलन समिति
(c) सरकारी उपक्रम समिति
(d) याचिका समिति
Q.31 :-   वर्तमान में सर्वोच्च न्यायालय में मुख्य न्यायाधीश के अतिरिक्त कितने न्यायाधीश का प्रावधान किया गया है?
(a) 20
(b) 21
(c) 30
(d) 31
Q.32 :-   लाभ का पद परिभाषित हुआ है?
(a) सविधान द्वारा
(b) सर्वोच्च न्यायालय द्वारा
(c) संघीय मंत्रिपरिषद द्वारा
(d) संसद द्वारा
Q.33 :-   भारत में उच्च न्यायालय सर्वप्रथम आरभ हुआ?
(a) बम्बई, मद्रास, व कलकता में
(b) दिल्ली व कलकता में
(c) बम्बई, दिल्ली व मद्रास में
(d) मद्रास व बम्बई
Q.34 :-   भारत में चालित न्यायालय इनका मान्सपुन्ज है?
(a) डॉ.ऐपीजे अब्दुल कलाम
(b) न्यामूर्ति भगवती
(c) राजीव गांधी
(d) प्रतिभा पाटिल
Q.35 :-   राज्यपाल सोने के पिंजरे में निवास करने वाली चिड़िया के समतुल्य है यह किसका कथन है?
(a) श्रीप्रकाश
(b) सरोजिनी नायडू
(c) धर्मवीर
(d) जी.डी. तपासे
Q.36 :-   विधानपरिषद को खत्म करने वाला आखिरी राज्य कोनसा है?
(a) आंध्रप्रदेश
(b) तमिलनाडू
(c) प. बंगाल
(d) ओडिशा
Q.37 :-   किन दो राज्यों के जोड़ो में विधानसभा सीटो की संख्या बराबर है?
(a) बिहार व तमिलनाडू
(b) कर्नाटक व मध्य प्रदेश
(c) पंजाब व ओडिशा
(d) हरियाणा व छतीसगढ़
Q.38 :-   निम्नलिखित में से किस आयोग ने अन्तर्राज्यीय परिषद के गठन की सिफारिश की थी?
(a) राजमन्नार आयोग
(b) फजल अली आयोग
(c) स्वर्ण सिंह समिति
(d) सरकारिया आयोग
Q.39 :-   भारतीय सविधान के आनुसार निम्नलिखित में से क्या साविधानिक निकाय है?
(a) वित् आयोग
(b) राष्ट्रिय विकास परिषद
(c) योजना आयोग
(d) इनमे से कोई नही
Q.40 :-   संघ लोक सेवा आयोग में अध्यक्ष के अलावा कितने सदस्य होते है?
(a) 9
(b) 10
(c) 5
(d) 12
Q.41 :-   निर्वाचन आयोग की सहायता के लिए लोकसभा या राज्यविधान मंडल के साधारण निर्वाचन के पहले प्रादेशिक निर्वाचन आयुक्त की नियुक्ति करने का अधिकार किसे प्राप्त है?
(a) राष्ट्रपति
(b) प्रधानमंत्री
(c) उपप्रधानमंत्री
(d) मुख्य निर्वाचन आयुक्त
Q.42 :-   भारतीय सविधान में केंद्र और राज्य सरकारों के कार्यक्षेत्र को संघ सूची, राज्यसूची और समवर्ती सूची द्वारा स्पष्ट किया गया है जो कार्य इन सूचियों में वर्णित नही है वह किसके अधिकार क्षेत्र में आते है?
(a) राज्य के
(b) संघ के
(c) संघ व राज्य के
(d) किसी के कार्य क्षेत्र में नही
Q.43 :-   कृषि आय पर लगने वाला कर भारत के सविधान की सातवी अनुसूची में दी गई ............ सूची में सूचीबद्ध है?
(a) केन्द्रीय
(b) राज्य
(c) संघीय
(d) समवर्ती
Q.44 :-   अब तक कितनी बार राष्ट्रिय आपातकाल की घोषणा की जा चुकी है?
(a) 2
(b) 3
(c) 4
(d) 5
Q.45 :-   संघ शासित क्षेत्रो, जिनकी विधायिका नही है, के लिए विधि का निर्माण कोन करता है?
(a) संसद
(b) लोकसभा
(c) राज्यसभा
(d) राष्ट्रपति अध्यादेश द्वारा
Q.46 :-   भारतीय जनता पार्टी का चुनाव चिन्ह क्या है?
(a) हाथ का पंजा
(b) कमल
(c) चक्र
(d) हाथी
Q.47 :-   भारतीय राजनीति में साम्यवादी विचारधारा से प्रभावित युवा तुर्क का अस्तित्व किस वर्ष के बाद हुआ?
(a) 1969
(b) 1971
(c) 1975
(d) 1991
Q.48 :-   प्रथम पिछड़ा वर्ग आयोग का अध्यक्ष कोन था?
(a) वी.वी. मंडल
(b) काका कालेलकर
(c) वी.पी. सिंह
(d) एच. ह्नुमंथापा
Q.49 :-   42वे सविधान संशोधन अधिनियम 1976 से भारतीय सविधान में एक नया अध्याय जोड़ा गया?
(a) सघीय क्षेत्रो के प्रशासन से सम्बन्धित
(b) अन्तर्राज्यीय परिषद के निर्माण
(c) मोलिक कर्तव्य
(d) इनमे से कोई नही
Q.50 :-   सविधान की ग्याहरवी अनुसूची में निम्नलिखित में से क्या सम्मिलित है?
(a) राज्य के निति निर्देशक तत्व
(b) पंचायतो का कार्यक्रम
(c) मूल कर्तव्य
(d) मूल अधिकार
Change

Advertisement :