Forgot password?    Sign UP

Polity Exam Mock Test

Advertisement :

Q.1 :-   रेगुलेटिंग एक्ट कब पारित किया गया था?
(a) 1773
(b) 1771
(c) 1772
(d) 1793
Q.2 :-   सविधान सभा में किस देशी रियासत के प्रतिनिधि ने भाग नही लिया था?
(a) हेदराबाद
(b) बंगाल
(c) कश्मीर
(d) मैसूर
Q.3 :-   भारतीय सविधान सभा के प्रथम दिन के अधिवेशन की अध्यक्षता इन्होने की थी?
(a) डॉ.राजेन्द्र प्रसाद
(b) जवाहरलाल नेहरु
(c) सच्चिदानंद सिन्हा
(d) इनमे से कोई नही
Q.4 :-   निम्नलिखित में से किस उद्देश्य को भारतीय सविधान उद्घोषित नही करता है?
(a) सामाजिक ,आर्थिक और राजनेतिक न्याय
(b) विचार ,अभिव्यक्ति ,विश्वास ,धर्म और उपासना की स्वतंत्रता
(c) प्रतिष्ठा और अवसर की समता
(d) अंतर्राष्ट्रीय शान्ति और सुरक्षा की अभिवृद्धि
Q.5 :-   भारतीय सविधान में कितनी सूचिया है?
(a) 1
(b) 2
(c) 3
(d) 4
Q.6 :-   निम्नलिखित में से कोनसा लक्षण भारतीय परिसंघ और अमेरिकी परिसंघ में समान रुप से पाया जाता है?
(a) एक ही नागरिकता
(b) सविधान की तीन अनुसूचिया
(c) न्यायपालिका की द्वेधता
(d) संविधान के निर्वाचन के लिए परिसंघ उच्चतम न्यायलय
Q.7 :-   भारतीय सविधान की ग्याहरवी अनुसूची सम्बंधित है?
(a) पंचायती राज से
(b) नगरपालिका से
(c) केंद्र और राज्य संबंधो से
(d) इनमे से कोई नही
Q.8 :-   राष्ट्रपति सर्वोच्च न्यायालय से सविधान के किस अनुच्छेद के अंतर्गत परामर्श ले सकता है?
(a) अनुच्छेद 123
(b) अनुच्छेद 134
(c) अनुच्छेद 143
(d) अनुच्छेद 132
Q.9 :-   सविधान के किन अनुच्छेदों के अंतर्गत अल्पसंख्यको को अपनी संस्कृति के सरंक्षण तथा अपनी पसंद की शिक्षा संस्थानों की स्थापना व संचालन के आधिकार को मान्यता प्रदान की गई है?
(a) अनुच्छेद 349
(b) अनुच्छेद 350
(c) अनुच्छेद 351
(d) अनुच्छेद 132
Q.10 :-   भारत में इस समय शामिल है?
(a) 25 राज्य 8 के.शा.प्र.
(b) 29 राज्य 8 के.शा.प्र.
(c) 29 राज्य 7 के.शा.प्र.
(d) 25 राज्य 9 के.शा.प्र.
Q.11 :-   भारतीय सविधान में नागरिकता के प्रावधान कब लागू हुए?
(a) 1950
(b) 1949
(c) 1951
(d) 1955
Q.12 :-   भारत का सविधान स्पष्ट प्रेस की आजादी की व्यवस्था नही करता है किन्तु यह आजादी अंतर्निहित है अनुच्छेद?
(a) 19(i) अ में
(b) 19(ii) ब में
(c) 19(i) स में
(d) इनमे से कोई नही
Q.13 :-   सम्पति के मोलिक अधिकार को कब समाप्त किया गया?
(a) 1978 में सविधान के 44वे संशोधन द्वारा
(b) 1982 में सविधान के 16वे संशोधन द्वारा
(c) 1973 में सविधान के 31वे संशोधन द्वारा
(d) इनमे से कोई नही
Q.14 :-   निति निर्देशक तत्वों को लागू करने पर क्या मूल अधिकारों का हनन हो सकता है?
(a) नही
(b) हां
(c) कुछ का
(d) विवादास्पद है
Q.15 :-   मोलिक कर्तव्यो की अवहेलना करने वालो को -----
(a) दंड देने की व्यवस्था है
(b) दंड देने की व्यवस्था नही है
(c) कुछ विशेष मामलो में दंड देने की व्यवस्था नही है बाकी में है
(d) इनमे से कोई नही
Q.16 :-   अस्थायी संसद भारत में कब तक अस्तित्व में रही?
(a) 25 जनवरी 1950
(b) 31 दिसम्बर 1950
(c) 18 सितम्बर 1951
(d) 17 अप्रेल 1952
Q.17 :-   भारत के राष्ट्रपति को किस परिस्थिति में अपना त्याग पत्र देना होता है?
(a) महाभियोग लगने पर
(b) रिश्वत लेने पर
(c) प्रधानमंत्री के कहने पर
(d) संसद में वक्तव्य ने देने पर
Q.18 :-   भारत के किस मुख्य न्यायाधीस ने कुछ समय के लिए भारत के राष्ट्रपति के पद पर कार्य किया था?
(a) न्यायमूर्ति राजेन्द्र गडकर
(b) न्यायमूर्ति एच.कानिया
(c) न्यायमूर्ति एम्.हिदायतुल्ला
(d) न्यायमूर्ति पी.एन.भगवती
Q.19 :-   भारतीय सविधान के 70वे संशोधन द्वारा भारत के राष्ट्रपति के चुनाव मे जिन दो केंद्र शासित प्रदेशो को भाग लेने का अधिकार दिया गया है?
(a) दिल्ली व चंडीगढ़
(b) दिल्ली व पुदुचेरी
(c) दिल्ली व दमन दीव
(d) चंडीगढ़ व पुदुचेरी
Q.20 :-   उपराष्ट्रपति को निम्नलिखित में से किसके समतुल्य वेतन मिलता है?
(a) राष्ट्रपति
(b) लोकसभाध्यक्ष
(c) प्रधानमंत्री
(d) ये सभी
Q.21 :-   राज्यसभा के सदस्यों का कार्यकाल कितने वर्ष का होता है?
(a) 3
(b) 4
(c) 6
(d) 2
Q.22 :-   राज्यसभा की प्रथम महिला महासचिव कोन थी?
(a) मंजीत वालिया
(b) के.के.गीता
(c) नजमा हेप्तुला
(d) वी.एस.रमा देवी
Q.23 :-   लोकसभा में निम्नलिखित में से किसके लिए स्थान आरक्षित है?
(a) अनुसूचित जाति
(b) अनुसूचित जनजाति
(c) आंग्ल-भारतीय
(d) ये सभी
Q.24 :-   लोकसभा का नेता कोन होता है?
(a) राष्ट्रपति
(b) लोकसभाध्यक्ष
(c) प्रधानमंत्री
(d) इनमे से कोई नही
Q.25 :-   निति आयोग का अध्यक्ष कोन होता है?
(a) राष्ट्रपति
(b) प्रधानमंत्री
(c) उपराष्ट्रपति
(d) ग्रह मंत्री
Q.26 :-   यदि भारत का प्रधानमंत्री राज्यसभा का सदस्य हो तो?
(a) अविश्वास प्रस्ताव की स्थिति में वह अपने पक्ष में मत नही दे पायेगा
(b) उसे 6 महीनो के अन्दर लोकसभा का सदस्य बनना होगा
(c) अ व् ब दोनों
(d) इनमे से कोई नही
Q.27 :-   निम्नलिखित में से कोन संघीय मंत्रिपरिषद में किसी विभाग के मंत्री 28 वर्ष से अधिक समय तक बीच में ढाई वर्ष छोड़कर लगातार बने रहे?
(a) सिनेश कुमार
(b) जगजीवन राम
(c) वाई.वी.चव्हान
(d) इनमे से कोई नही
Q.28 :-   किसी भी विधेयक को धन विधेयक होने का अंतिम निर्णय कोन करता है?
(a) प्रधानमंत्री
(b) लोकसभा अध्यक्ष
(c) वित् सचिव
(d) वित् मंत्री
Q.29 :-   भारत का महान्यायवादी को प्रतिमाह कितना रुपया वेतन मिलता है?
(a) 3,50,000
(b) 2,50,000
(c) 2,80,000
(d) 1,50,000
Q.30 :-   निम्नलिखित में से कोन तदर्थ समिति है?
(a) याचिका समिति
(b) विशेषाधिकार समिति
(c) आवास समिति
(d) प्रवर समिति
Q.31 :-   भारतीय सविधान की व्याख्या करने का मुख्य अधिकारी कोन है?
(a) लोकसभाध्यक्ष
(b) राष्ट्रपति
(c) एटोर्नी जनरल
(d) सर्वोच्च न्यायलय
Q.32 :-   सर्वोच्च न्यायालय किसे हटाने के लिए राष्ट्रपति से सिफारिश कर सकता है?
(a) बंदी प्रत्यक्षीकरण
(b) मंत्रिपरिषद के किसी भी सदस्य को
(c) संघ लोकसेवा आयोग के अध्यक्ष व् सदस्यों को
(d) लोकसभाध्यक्ष को
Q.33 :-   पटना उच्च न्यायालय की स्थापना कब हुई?
(a) 1926
(b) 1916
(c) 1936
(d) 1866
Q.34 :-   निम्न उच्च न्यायालयों में से कोन एक से अधिक राज्य केंद्र शासित प्रदेश के लिए है?
(a) महाराष्ट्र
(b) गुहावटी
(c) इलाहाबाद
(d) दिल्ली
Q.35 :-   राज्यपाल अपने राज्य के विधान परिषद में निम्न में किन क्षेत्रो से संबंधित व्यक्तियों को मनोनीत कर सकता है?
(a) कला और साहित्य
(b) विज्ञान
(c) सामाजिक सेवा व सहकारिता आन्दोलन
(d) ये सभी
Q.36 :-   भारत के तीन नवगठित राज्यों में से किसमे विधानपरिषद अस्तित्व में है?
(a) छतीसगढ़
(b) उतराखंड
(c) झारखंड
(d) उपर्युक्त किसी में नही
Q.37 :-   निम्नलिखित में से कहा विधानसभा अस्तित्व में नही है?
(a) पुदुचेरी
(b) लक्षद्विप
(c) गोवा
(d) दिल्ली
Q.38 :-   राज्य पुनर्गठन अधिनियम 1956 की धारा 15 के अनुसार भारत में कितने क्षेत्रीय परिषदों का गठन किया जाना था?
(a) 4
(b) 5
(c) 6
(d) 7
Q.39 :-   वित् आयोग क्या है?
(a) स्थायी निकाय
(b) वार्षिक निकाय
(c) त्रिवार्षिक निकाय
(d) पंचवार्षिक निकाय
Q.40 :-   सविधान का कोनसा अनुच्छेद संघ लोक सेवा आयोग से सम्बन्धित है?
(a) अनु. 312
(b) अनु. 315
(c) अनु. 324
(d) अनु. 348
Q.41 :-   निर्वाचन आयोग का चेयरमेन कोन होता है?
(a) राष्ट्रपति
(b) उपराष्ट्रपति
(c) प्रधानमंत्री
(d) मुख्य निर्वाचन आयुक्त
Q.42 :-   केंद्र तथा राज्य के मध्य शक्तियों के वितरण के लिए भारत का सविधान तीन सूचियों को प्रस्तुत करता है निम्न में से दो अनुच्छेद शक्तियों वितरण को विनियमित करते है?
(a) अनुच्छेद 4 तथा 5
(b) अनुच्छेद 141 तथा 142
(c) अनुच्छेद 245 तथा 246
(d) अनुच्छेद 241 तथा 242
Q.43 :-   राज्यसुची का विषय है?
(a) न्याय
(b) श्रमिक संघ
(c) परिवार नियोजन
(d) निवारक निरोध
Q.44 :-   निम्नलिखित में से कोनसी भाषा भारतीय सविधान की आठवी अनुसूची में उल्लेखित नही है?
(a) संस्कृत
(b) सिन्धी
(c) अंग्रेजी
(d) नेपाली
Q.45 :-   राज्य में आपातकाल के समय राज्य का शासन किसके हाथ में रहता है?
(a) राष्ट्रपति
(b) मुख्यमंत्री
(c) प्रधानमंत्री
(d) मुख्य न्यायाधीश
Q.46 :-   भारतीय जनता पार्टी किस राजनितिक समूह का एक हिस्सा है?
(a) राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन
(b) संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन
(c) जनता परिवार
(d) राष्ट्र परिवार
Q.47 :-   शेतकारी संगठन नामक कृषक संगठन किस राज्य की राजनीती में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है?
(a) राजस्थान
(b) महाराष्ट्र
(c) केरल
(d) तमिलनाडू
Q.48 :-   भारतीय सविधान में अल्पसंख्यको को मान्यता किस आधार पर दी गई है?
(a) धर्म
(b) रंग
(c) जाति
(d) कुल जनसंख्या के साथ उस वर्ग की जनसंख्या का अनुपात
Q.49 :-   42वे सविधान संशोधन अधिनियम निम्नलिखित में से किस समिति की रिपोर्ट के आधार पर तेयार किया गया था?
(a) स्वर्ण सिंह समिति
(b) सरकारिया समिति
(c) हुकुम सिंह समिति
(d) एल.एम्. सिंघवी समिति
Q.50 :-   भारतीय सविधान के किस भाग में पंचायती राज से सम्बन्धित प्रावधान है?
(a) भाग 6
(b) भाग 7
(c) भाग 8
(d) भाग 9
Change

Advertisement :