Forgot password?    Sign UP

Polity Exam Mock Test

Advertisement :

Q.1 :-   प्रस्तावित मूल सविधान में कुल कितने सदस्यों का विभाजन किस प्रकार होना निश्चित हुआ था?
(a) ब्रिटिश प्रान्तों के 292 प्रतिनिधि
(b) देशी रियासतों के 93 प्रतिनिधि
(c) मुख्य कमिश्नर क्षेत्र के 4 प्रतिनिधि
(d) ये सभी
Q.2 :-   सविधान सभा ने सविधान को अंतिम रुप से किस दिन पारित किया?
(a) 15 अगस्त 1947
(b) 26 नवम्बर 1946
(c) 26 नवम्बर 1947
(d) 26 नवम्बर 1949
Q.3 :-   भारतीय सविधान की प्रस्तावना के बारे में कोनसा कथन सही है?
(a) समाजवादी ,धर्मनिरपेक्ष शब्द 1950 में लागू सविधान के अंग है
(b) उक्त शब्द 1976 में संशोधन द्वारा जोड़े गए
(c) उक्त शब्द 1985 में संशोधन द्वारा जोड़े गये
(d) इनमे से कोई नही
Q.4 :-   भारतीय सविधान में है?
(a) 350 से अधिक आर्टिकल्स
(b) 300 से अधिक आर्टिकल्स
(c) 400 से अधिक आर्टिकल्स
(d) 500 से अधिक आर्टिकल्स
Q.5 :-   भारतीय सविधान के निर्माण में सर्वाधिक गंभीर प्रभाव निम्नलिखित में से किसने छोड़ा है?
(a) ब्रिटिश सविधान
(b) अमेरिका का सविधान
(c) आयरलेंड का सविधान
(d) भारत सरकार अधिनियम 1935
Q.6 :-   भारतीय सविधान की आठवी अनुसूची का सम्बन्ध है?
(a) राज्यसभा की सीटो के आवंटन से
(b) संघ और राज्य और समवर्ती सूचि के साथ
(c) भाषाओ के साथ
(d) दल बदल के आधार पर
Q.7 :-   कोनसा अनुच्छेद संसद की दो अधिवेशनो के बीच 6 माह के अंतराल की अनिवार्यता का उलेख करता है?
(a) अनुच्छेद 81
(b) अनुच्छेद 85
(c) अनुच्छेद 77
(d) अनुच्छेद 86
Q.8 :-   सविधान का कोनसा अनुच्छेद है जिसका अनुपयोग सता रूढ़ दल करता है अपने स्वार्थ के लिए?
(a) अनुच्छेद 356
(b) अनुच्छेद 352
(c) अनुच्छेद 360
(d) अनुच्छेद 362
Q.9 :-   प्रथम भाषाई राज्य किसे बनाया गया था?
(a) केरल
(b) तमिलनाडु
(c) आंध्र प्रदेश
(d) महाराष्ट्र
Q.10 :-   निम्नलिखित में से कोनसी शर्त भारत की नागरिकता प्राप्त करने के लिए नही है?
(a) अधिवास
(b) वंशाक्र्म
(c) देशियकरण
(d) सम्पति स्वामित्व
Q.11 :-   भारतीय सविधान का कोनसा अनुच्छेद छुआछुत से सम्बंधित है?
(a) अनुच्छेद 14
(b) अनुच्छेद 17
(c) अनुच्छेद 19
(d) अनुच्छेद 18
Q.12 :-   निम्नलिखित में से किस स्थिति में बंदी प्रत्यक्षीकरण याचिका जारी किया जा सकता है?
(a) सम्पति की हानी
(b) अतिरिक्त कर की वापसी
(c) दोषपूर्ण पुलिस नजरबंदी
(d) भाषण की स्वतंत्रता
Q.13 :-   किस सवैधानिक संशोधन अधिनियम ने राज्य के निति निर्देशक तत्वों को मोलिक अधिकारों की अपेक्षा अधिक प्रभावशाली बनाया?
(a) 42वा सवेधानिक संशोधन अधिनियम 1976
(b) 43वा सवेधानिक संशोधन अधिनियम 1977
(c) 44वा सवेधानिक संशोधन अधिनियम 1978
(d) 45वा सवेधानिक संशोधन अधिनियम 1980
Q.14 :-   भारतीय सविधान में मूल कर्तव्य कब शामिल किये गये?
(a) 1971
(b) 1976
(c) 1974
(d) 1977
Q.15 :-   संसद के किसी सदस्य की सदस्यता तब समाप्त समझी जाती है यदि वह बिना सदन को सूचित किये अनुपस्थित रहता है?
(a) 60 दिन
(b) 45 दिन
(c) 75 दिन
(d) 25 दिन
Q.16 :-   किस अनुच्छेद के तहत राष्ट्रपति अपने पदग्रहण करने की तिथि से 5 वर्ष की अवधि तक अपने पद पर बना रहता है?
(a) अनु. 54
(b) अनु. 56
(c) अनु. 57
(d) अनु. 58
Q.17 :-   राष्ट्रपति द्वारा दोनों सदनों के लिए कुल कितने सदस्यों को नामित किया जा सकता है?
(a) 12
(b) 10
(c) 14
(d) 16
Q.18 :-   नामांकन के समय राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार को जमानत के तोर पर कितना रूपया जमा करना पड़ता है?
(a) 5000
(b) 10000
(c) 15000
(d) 20000
Q.19 :-   उपराष्ट्रपति के चुनाव में कोन कोन मतदान करता है?
(a) लोकसभा के सदस्य
(b) राज्यसभा के सदस्य
(c) अ व् ब दोनों
(d) लोकसभा के सदस्य ,राज्यसभा के सदस्य व विधानसभा के सदस्य
Q.20 :-   राज्यसभा में सदस्यों का निर्वाचन होता है?
(a) संचयी मत प्रणाली
(b) सूची मत प्रणाली
(c) आनुपातिक मत प्रणाली व एकल संक्रमणीय मत प्रणाली
(d) इनमे से कोई नही
Q.21 :-   राज्यसभा है एक ------
(a) अस्थायी सदन
(b) स्थायी सदन
(c) वह सदन जिसका प्रमुख प्रधानमंत्री होता है
(d) वह सदन जिसका कोई प्रवक्ता नही होता है
Q.22 :-   लोकसभा के सभी निर्वाचन क्षेत्र निम्न में से किस प्रकार के होते है?
(a) एकल सदस्यीय निर्वाचन क्षेत्र
(b) बहु सदस्यीय निर्वाचन क्षेत्र
(c) अ व् ब दोनों
(d) इनमे से कोई नही
Q.23 :-   निम्नलिखित में से किसे लोकसभा का अभिरक्षक कहा जाता है?
(a) प्रधानमंत्री
(b) विरोधी दल का नेता
(c) लोकसभाध्यक्ष
(d) शासक दल का मुख्य सचेतक
Q.24 :-   भारत के प्रधानमंत्री का पद ------
(a) सविधान द्वारा गठित है
(b) परम्पराओं द्वारा आधारित है
(c) संसद द्वारा पारित साधारण विधेयक द्वारा गठित है
(d) इनमे से कोई नही
Q.25 :-   जब तक लोकसभा में प्रस्तुत अविश्वास प्रस्ताव सर्वाधिक बार किस प्रधानमंत्रि की सरकार के खिलाफ रखे गये?
(a) जवाहरलाल नेहरु
(b) इंदिरा गांधी
(c) लालबहादुर शास्त्री
(d) अटल बिहारी वाजपेयी
Q.26 :-   स्वतंत्र भारत की प्रथम मंत्रिपरिषद में प्रधानमंत्री सहित कुल कितने सदस्य थे?
(a) 21
(b) 29
(c) 36
(d) 31
Q.27 :-   लोकसभा का अध्यक्ष किसको संबोधित लेख द्वारा अपना पद त्याग सकेगा?
(a) लोकसभा उपाध्यक्ष
(b) प्रधानमंत्री
(c) राष्ट्रपति
(d) उपप्रधानमंत्री
Q.28 :-   भारत सरकार को कानूनी विषयों पर परामर्श कोन देता है?
(a) महान्यायवादी
(b) सर्वोच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीस
(c) विधि आयोग का अध्यक्ष
(d) इनमे से कोई नही
Q.29 :-   क्या भारत का नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक पद ग्रहण के पूर्व शपथ लेता है?
(a) हां
(b) नही
(c) स्पष्ट नही कहा जा सकता है
(d) इनमे से कोई नही
Q.30 :-   निम्नलिखित में से कोन समिति विभिन्न विषयों पर चर्चा के लिए समय का निर्धारण करती है?
(a) प्रवर समिति
(b) लोकलेखा समिति
(c) कार्य सलाहकार समिति
(d) प्राक्कलन समिति
Q.31 :-   उच्चतम न्यायालय को परामर्शदात्री बनाया गया है?
(a) अनुच्छेद 124
(b) अनुच्छेद 137
(c) अनुच्छेद 143
(d) अनुच्छेद 187
Q.32 :-   भारत के किस उच्च न्यायालय में न्यायाधिशो की संख्या सबसे कम है?
(a) हि.प्र. उच्च न्यायालय
(b) गुजरात उच्च न्यायालय
(c) केरल उच्च न्यायालय
(d) सिक्किम उच्च न्यायालय
Q.33 :-   उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायामूर्ति और अन्य न्यायाधीश कितनी आयु तक पद पर बने रहते है?
(a) 64 वर्ष
(b) 65 वर्ष
(c) 62 वर्ष
(d) इनमे से कोई नही
Q.34 :-   निम्न में से कोन भारत के राष्ट्रपति की इच्छा तक ही पद पर बना रहता है?
(a) निर्वाचन आयुक्त
(b) राज्यपाल
(c) उच्चतम न्यायालय का न्यायाधीश
(d) लोकसभाध्यक्ष
Q.35 :-   निम्नलिखित में से किस राज्य में द्विसदनात्मक विधानमंडल है?
(a) उतराखंड
(b) हि.प्र.
(c) महाराष्ट्र
(d) प. बंगाल
Q.36 :-   सविधान के प्रावधानों के अनुसार निम्नलिखित में से किसको समाप्त किया जा सकता है?
(a) विधानपरिषद
(b) विधानसभा
(c) राज्यसभा
(d) लोकसभा
Q.37 :-   राज्यों में मनी बिल प्रस्तुत किया जा सकता है?
(a) दोनों सदनों में से किसी सदन में
(b) केवल विधानसभा में
(c) केवल उच्च सदन में
(d) दोनों सदनों में परस्पर एक साथ
Q.38 :-   निम्नलिखित में से कोन सर्वोच्च मंत्रिपरिषद के नाम से जाना जाता है?
(a) योजना आयोग
(b) वित् आयोग
(c) निर्वाचन आयोग
(d) राष्ट्रिय विकास परिषद
Q.39 :-   अखिल भारतीय सेवा में शामिल नही है?
(a) भारतीय वन सेवा
(b) भारतीय पुलिस सेवा
(c) भारतीय प्रशासनिक सेवा
(d) भारतीय विदेश सेवा
Q.40 :-   तारकुंडे समिति तथा गोस्वामी समिति का सम्बन्ध है?
(a) चुनाव व्यवस्था में आमूल सुधार
(b) चुनाव में अपराधी तत्वों की वृद्धि पर प्रतिबंध
(c) राज्य द्वारा निर्वाचन के लिए वितीय सहायता
(d) चुनाव में काला धन के बढ़ते प्रभाव पर रोक
Q.41 :-   भारत में निर्वाचनो का अधीक्षण, निर्देशक और नियंत्रण किसमें निहित है?
(a) भारत का सर्वोच्च न्यायालय
(b) संसद
(c) भारत का निर्वाचन आयोग
(d) मुख्य निर्वाचन आयुक्त
Q.42 :-   मुद्रा, प्रतिरक्षा, बेंक, प्रादेशिक मामले , डाक-तार, नागरिकता आदि विषयों को किस सूची मर रखा गया है?
(a) संघ सूची
(b) राज्य सूची
(c) समवर्ती सूची
(d) इनमे से कोई नही
Q.43 :-   किस सवैधानिक संशोधन के द्वारा सविधान भारतीय सविधान की 8वी अनुसूची में बोडो, डोगरी, संथाली और मैथिली भाषाओ का समावेश किया गया?
(a) 21वा
(b) 91वा
(c) 92वा
(d) 23वा
Q.44 :-   प्रथम बार राष्ट्रपति शासन किस राज्य में लागु किया गया?
(a) नागालेंड
(b) जम्मूकश्मीर
(c) मदुर
(d) पंजाब
Q.45 :-   किसी राजनितिक दल को राष्ट्रीय दल अथवा प्रादेशिक दल के रूप में मान्यता कोन देता है?
(a) राष्ट्रपति
(b) विधि मंत्री
(c) निर्वाचन आयोग
(d) इनमे से कोई नही
Q.46 :-   भारतीय राजनितिक पार्टी AITC का पूरा नाम है?
(a) आल इंडिया तृणमूल कांग्रेस
(b) आल इंडिया तेलगु कम्युनिस्ट
(c) अ व् ब दोनों
(d) इनमे से कोई नही
Q.47 :-   राज्य विधानसभा में आंग्ल-भारतीय समुदाय का प्रतिनिधित्व नही होने पर सबंधित राज्य का राज्यपाल सविधान के किस अनुच्छेद के तहत एक व्यक्ति को सदस्यता के लिए नामंकित कर सकता है?
(a) अनु. 330
(b) अनु. 331
(c) अनु. 332
(d) अनु. 333
Q.48 :-   किस संशोधन अधिनियम द्वारा लोकसभा सीटो की अधिकतम संख्या 545 निर्धारित की गई?
(a) 30वा
(b) 31वा
(c) 32वा
(d) 33वा
Q.49 :-   सविधान के किस संशोधन द्वारा केद्रीय मंत्रियो की संख्या लोकसभा के कुल सदस्यों के 15 प्रतिशत पर सिमित कर दी गई है?
(a) 91वा संशोधन
(b) 90वा संशोधन
(c) 92वा संशोधन
(d) इनमे से कोई नही
Q.50 :-   पंचायती राज की दृष्टि से महत्वपूर्ण प्रतिवेदन है?
(a) सरकारिया आयोग प्रतिवेदन
(b) प्रशासनिक सुधार आयोग प्रतिवेदन
(c) बलवंत राय मेहता समिति प्रतिवेदन
(d) आनंदपुर साहिब प्रतिवेदन
Change

Advertisement :