Forgot password?    Sign UP

Polity Exam Mock Test

Advertisement :

Q.1 :-   सविधान सभा को किसने मूर्त रूप प्रदान किया?
(a) जवाहरलाल नेहरु
(b) मोतीलाल नेहरु
(c) महात्मा गांधी
(d) गोपाल लाल
Q.2 :-   सविधान की प्रारूप समिति के समक्ष प्रस्तावना का प्रस्ताव किसने रखा?
(a) बी.आर.अम्बेडकर
(b) जवाहरलाल नेहरु
(c) बी.एन.राव
(d) महात्मा गांधी
Q.3 :-   भारतीय सविधान की प्रस्तावना में लिखित हम भारत के लोग से क्या अर्थ निकलता है?
(a) भारतीय गणराज्य की प्रभुसता जनता में निहित है
(b) सविधान का निर्माण भारत की जनता द्वारा हुआ है
(c) संविधान निर्माता भारत की जनता का प्रतिनिधित्व करते है
(d) भारत का सविधान भारत की जनता की सहमती पर आधारित है
Q.4 :-   भारत एक धर्मनिरपेक्ष देश है इसका तात्पर्य है?
(a) सभी नागरिक कानून के सामने समान हो
(b) उसका राज्य स्तर पर कोई धर्म नही है
(c) सभी व्यस्को को चुनाव में मत देने का अधिकार
(d) इनमे से कोई नही
Q.5 :-   राष्ट्रपति द्वारा राज्य सभा के सदस्यों के नामांकन का नियम किस देश से लिया गया है?
(a) सं.रा.अ.
(b) आयरलेंड
(c) द.अफ्रीका
(d) इनमे से कोई नही
Q.6 :-   किस सविधान संशोधन अधिनियम द्वारा भारतीय सविधान में 9वी अनुसूची जोड़ी गई?
(a) पहला
(b) दूसरा
(c) तीसरा
(d) इनमे से कोई नही
Q.7 :-   भारतीय सविधान का कोनसा अनुच्छेद राज्य सरकारों को ग्राम पंचायत के गठन का निर्देश देता है?
(a) अनुच्छेद 39
(b) अनुच्छेद 40
(c) अनुच्छेद 51
(d) अनुच्छेद 32
Q.8 :-   सविधान के किस अनुच्छेद के अंतर्गत हिंदी को राजभाषा का दर्जा प्रदान किया गया है?
(a) अनुच्छेद 344
(b) अनुच्छेद 343(1)
(c) अनुच्छेद 338 (1)
(d) अनुच्छेद 332
Q.9 :-   नए राज्य के गठन अथवा सीमा में परिवर्तन करने का अधिकार किसको है?
(a) प्रधानमंत्री
(b) राष्ट्रपति
(c) संसद
(d) सर्वोच्च न्यायलय
Q.10 :-   हरियाणा राज्य कब बना?
(a) 1 नवम्बर 1959
(b) 1 अप्रेल 1948
(c) 1 नवम्बर 1966
(d) 1 सितम्बर 1966
Q.11 :-   भारतीय सविधान के अंतर्गत मूल अधिकारों का संरक्षक कोन है?
(a) संसद
(b) राष्ट्रपति
(c) मंत्रिमंडल
(d) न्यायपालिका
Q.12 :-   भारतीय सविधान के किस अनुच्छेद में सवैधानिक उपचारों का अधिकार दिया गया है?
(a) अनुच्छेद 25
(b) अनुच्छेद 32
(c) अनुच्छेद 31
(d) अनुच्छेद 21
Q.13 :-   किसी कैदी को न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत करवाने के लिए किस रिट की आवश्यकता होती है?
(a) पर्माधिदेश
(b) बंदी प्रत्यक्षीकरण
(c) अधिकार पृच्छा
(d) उत्प्रेषण
Q.14 :-   निम्न में से कोनसा निति निर्देशक तत्वों में शामिल नही है?
(a) मध् निषेध
(b) काम का अधिकार
(c) समान कार्य हेतु समान वेतन
(d) सूचना का अधिकार
Q.15 :-   साधारण विधेयक से सम्बंधित गतिरोध को दूर करने के लिए संसद के दोनों सदनों की संयुक्त बैठक कोन बुलाता है?
(a) राष्ट्रपति
(b) मंत्रिपरिषद
(c) लोकसभाअध्यक्ष
(d) राज्यसभा का सभापति
Q.16 :-   राष्ट्रपति के चुनाव के लिए प्रस्तावक एवं अनुमोदको की कम से कम कितनी संख्या होनी चाहिए?
(a) 10-10
(b) 20-20
(c) 50-50
(d) 25-50
Q.17 :-   भारतीय संघ के प्रतिरक्षा बलों का सर्वोच्च समादेश निम्नलिखित में से किसमे निहित होता है?
(a) थल सेनाध्यक्ष
(b) राष्ट्रपति
(c) प्रधानमंत्री
(d) तीनो सेनाध्यक्ष
Q.18 :-   राष्ट्रपति को लोकसभा में किन दो सदस्यों को मनोनीत करने का अधिकार है?
(a) अल्पसंख्यक
(b) एंग्लो इन्डियन
(c) विशिष्ट क्षेत्र के व्यक्ति
(d) राष्ट्रपति की इच्छा अनुसार
Q.19 :-   उपराष्ट्रपति का चुनाव करने वाली निर्वाचन संस्था के सदस्य कोन होते है?
(a) लोकसभा और राज्यसभा दोनों के निर्वाचित सदस्य
(b) संसद के दोनों सदनों के सदस्य
(c) राज्यसभा के निर्वाचित सदस्य
(d) राज्यसभा के सभी सदस्य
Q.20 :-   भारत के वह कोनसे एकमात्र दुसरे उपराष्ट्रपति है जिन्होंने एस. राधाकृष्णन के बाद दूसरी अनुक्रमिक अवधि में पद प्राप्त किया?
(a) के.आर.नारायणन
(b) डॉ. शंकर दयाल शर्मा
(c) एम.एच.अंसारी
(d) इनमे से कोई नही
Q.21 :-   राज्यसभा धन विधेयक पर अपनी सहमति कितने दिनों तक रोक सकता है?
(a) 16 दिन
(b) 17 दिन
(c) 14 दिन
(d) 21 दिन
Q.22 :-   राष्ट्रपति आंग्ल-भारतीय समुदाय के कितने प्रतिनिधियों को लोकसभा में मनोनीत करता है?
(a) 2
(b) 3
(c) 4
(d) 6
Q.23 :-   सांसद को सुचारू रूप से अपना कार्यकाल चलाने की लिए प्रत्येक महीने कितना कार्यालय भत्ता मिलता है?
(a) 8,000
(b) 10,000
(c) 23,000
(d) 16,000
Q.24 :-   संसद के दोनों सदनों की संयुक्त बैठक को भेजा गया विधेयक का पारित होना होता है?
(a) उपस्थित सदस्यों के साधारण बहुमत से
(b) कुल सदस्यों के पूर्ण बहुमत से
(c) उपस्थित सदस्यों के दो तिहाई बहुमत से
(d) उपस्थित सदस्यों के तीन चोथाई बहुमत से
Q.25 :-   सबसे कम उम्र में प्रधानमंत्री पद पर आसीन होने वाला व्यक्ति है?
(a) राजीव गाँधी
(b) मोरारजी देसाई
(c) इंदिरा गांधी
(d) इनमे से कोई नही
Q.26 :-   यदि कोइ मंत्री राज्यसभा का सदस्य हो तो क्या वह लोकसभा में अपना वक्तव्य दे सकता है?
(a) हां
(b) नही
(c) केवल धन विधेयक के मामले में
(d) केवल वित् विधेयक के मामले में
Q.27 :-   लोकसभा अध्यक्ष को पद की शपथ ग्रहण कोन कराता है?
(a) राष्ट्रपति
(b) सर्वोच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीस
(c) निवर्तमान अध्यक्ष
(d) शपथ ग्रहण की आवश्यकता नही होती
Q.28 :-   निम्नलिखित में से कोन जनजातीय लोकसभा अध्यक्ष थे?
(a) जी.वी.मावलंकर
(b) पी.के. सगमा
(c) मनोहर जोशी
(d) बालयोगी
Q.29 :-   कम्पट्रोलर एंड आडिटर जनरल सेवानिवृत होते है?
(a) नियुक्ति के 6 वर्ष बाद या 65 वर्ष की आयु पूर्ण होने पर
(b) नियुक्ति के 6 वर्ष बाद या 62 वर्ष की आयु पूर्ण होने पर
(c) नियुक्ति के 5 वर्ष बाद या 65 वर्ष की आयु पूर्ण होने पर
(d) नियुक्ति के 5 वर्ष बाद या 62 वर्ष की आयु पूर्ण होने पर
Q.30 :-   विधेयको पर प्रवर समितियों में सदस्यों की अधिकतम संख्या कितनी तक हो सकती है?
(a) 15
(b) 20
(c) 30
(d) कोई निश्चिंत नही
Q.31 :-   सेवानिवृत के पश्चात सर्वोच्च न्यायालय के नयायाधीश वकालत कर सकते है?
(a) केवल सर्वोच्च न्यायालय में
(b) केवल उच्च न्यायालय में
(c) अ व् ब दोनों में
(d) किसी भी न्यायालय में नही
Q.32 :-   सर्वोच्च न्यायालय में न्यायाधीश नियुक्त होने के लिए व्यक्ति को कम से कम कितने वर्ष उच्च न्यायालय का एडवोकेट होना चाहिए?
(a) 20
(b) 25
(c) 10
(d) 15
Q.33 :-   उच्च न्यायालय का न्यायाधीश किसके समक्ष अपने पद और गोपनीयता की शपथ लेता है?
(a) मुख्य न्यायाधीश
(b) राष्ट्रपति
(c) राज्यपाल
(d) प्रधानमंत्री
Q.34 :-   जम्मूकश्मीर के राज्यपाल को कोन नियुक्त करता है?
(a) राज्य का मुख्यमंत्री
(b) भारत का राष्ट्रपति
(c) प्रधानमंत्री
(d) उच्च न्यायालय का मुख्य न्यायाधीश
Q.35 :-   निम्नलिखित में से कोन भारत के राष्ट्रपति की इच्छा तक ही पद पर बने रह सकते है?
(a) राज्यपाल
(b) निर्वाचक आयुक्त
(c) उच्चतम न्यायालय के न्यायाधीश
(d) लोकसभा अध्यक्ष
Q.36 :-   यदि किसी राज्य विधानपरिषद का सभापति अपने पद से त्यागपत्र देना चाहे तो वह अपना त्यागपत्र किसको देगा?
(a) मुख्यमंत्री को
(b) राज्यपाल को
(c) उपसभापति को
(d) उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश को
Q.37 :-   राज्यमंत्री परिषद् सामूहिक रूप से किसके प्रति उतरदायी होती है?
(a) विधानसभा
(b) विधानपरिषद
(c) राज्यपाल
(d) राष्ट्रपति
Q.38 :-   भारत में पंचवर्षीय योजना बनाने की जिम्मेदारी किसकी है?
(a) प्रधानमंत्री कार्यालय की
(b) राष्ट्रिय विकास परिषद
(c) योजना आयोग
(d) केंद्र और राज्य सरकार
Q.39 :-   वित् आयोग का कार्य है?
(a) केन्द्रीय करो में राज्यों के भाग तथा केंद्र द्वारा राज्यों के लिए दिए जाने वाली वितीय सहायता
(b) राज्यों पर वितीय नियंत्रण
(c) केंद्र पर वितीय नियंत्रण
(d) ये सभी
Q.40 :-   राज्य लोक सेवा आयोग के अध्यक्ष तथा सदस्य को निलंबित करने की शक्ति किसे है?
(a) राष्ट्रपति
(b) राज्यपाल
(c) मुख्यमंत्री
(d) प्रधानमंत्री
Q.41 :-   अन्य निर्वाचन आयुक्त अपना त्यागपत्र देता है?
(a) राष्ट्रपति
(b) प्रधानमंत्री
(c) मुख्य निर्वाचन आयुक्त
(d) उपप्रधानमंत्री
Q.42 :-   निम्नलिखित सूचियों में से किसके अंतर्गत शिक्षा आती है?
(a) केन्द्रीय सूची
(b) राज्य सुची
(c) समवर्ती सूची
(d) स्थानीय सूची
Q.43 :-   सविधान की 8वी अनुसूची में सूचीबद्ध निम्नोंकित में से कोनसी एक भाषा बोलने वाले सर्वाधिक है?
(a) कश्मीरी
(b) उर्दू
(c) सिन्धी
(d) नेपाली
Q.44 :-   किसी राज्य में राष्ट्रपति शासन की उद्घोषणा किस व्यक्ति के प्रतिवेदन मिलने पर राष्ट्रपति करता है?
(a) राज्य के राज्यपाल
(b) राज्य के मुख्यमंत्री
(c) राज्य के गृहमंत्री
(d) राज्य के विधानसभा अध्यक्ष
Q.45 :-   संघ सरकार निम्नलिखित में से किस प्रकार की आपातकालीन व्यवस्था को जम्मूकश्मीर राज्य में लागू नही कर सकती है?
(a) राष्ट्रीय आपात
(b) वितीय आपात
(c) राष्ट्रीय शासन
(d) ये सभी
Q.46 :-   निम्नलिखित में से किसकी स्थपना बी.आर अम्बेडकर द्वारा की गई थी?
(a) स्वराज पार्टी
(b) समाज समता पार्टी
(c) अखिल भारतीय अनु.जाति परिषद
(d) स्वतंत्र श्रमिक दल
Q.47 :-   कोन व्यक्ति अनुसूचित जाति या जनजाति का सदस्य है, इसका निर्धारण करने का अधिकार किसको है?
(a) राष्ट्रपति
(b) प्रधानमंत्री
(c) राज्यपाल
(d) उपप्रधानमंत्री
Q.48 :-   भूतकालिक प्रभाव से लागू होने वाला अपनी तरह का पहला सविधान संशोधन अधिनियम कोनसा है?
(a) 5वा
(b) 8वा
(c) 10वा
(d) 13वा
Q.49 :-   भारतीय सविधान के संशोधनों में से कोनसा संशोधन केन्द्रीय मंत्रिमंडल के आकार को सिमित करता है?
(a) 78वा संशोधन
(b) 90वा संशोधन
(c) 91वा संशोधन
(d) 92वा संशोधन
Q.50 :-   भारत में पंचायती राज अधिनियम कब लागु हुआ?
(a) 24 अप्रेल 1993
(b) 24 अप्रेल 1994
(c) 21 अप्रेल 1993
(d) 14 अप्रेल 1993
Change

Advertisement :