Forgot password?    Sign UP

Polity Exam Mock Test

Advertisement :


Q.1 :-   महारानी विक्टोरिया को भारत की महारानी नियुक्त किया गया?
(a) 1885
(b) 1876
(c) 1875
(d) 1858
Q.2 :-   मुस्लिम लीग ने किस कारण सविधान सभा का बहिष्कार किया था?
(a) मुस्लिम लीग सविधान सभा का अध्यक्ष किसी मुस्लिम को बनाना चाहता था?
(b) मुस्लिम लीग को सविधान सभा में उचित प्रतिनिधित्व नही मिला
(c) मुस्लिम लीग मुसलमानों के लिए एक अलग सविधान बनाना चाहती थी
(d) ये सभी
Q.3 :-   पांडूलेखन समिति का निम्नांकित में से कोन सदस्य नही था?
(a) मोहमद सादुल्लाह
(b) के.एम्.मुंशी
(c) ए.के.अय्यर
(d) जवाहरलाल नेहरु
Q.4 :-   भारत की सम्प्रभुता किसमे निहित है?
(a) भारतीय संसद
(b) प्रधानमंत्री
(c) भारत की जनता
(d) राष्ट्रपति
Q.5 :-   भारत में वेध प्रभुसता निहित है?
(a) राष्ट्रपति
(b) न्यायपालिका
(c) सविधान
(d) मंत्रिमंडल
Q.6 :-   निम्नलिखित में से वह संवेधानिक दस्तावेज कोनसा है जिसका भारतीय सविधान तैयार करने में गहरा प्रभाव पड़ा?
(a) भारत सरकार अधिनियम 1935
(b) ब्रिटिश सविधान
(c) अमरीकी सविधान
(d) इनमे से कोई नही
Q.7 :-   भारतीय सविधान में 9वी अनुसूची जोड़ी गई थी?
(a) प्रथम संशोधन से
(b) आठवे संशोधन से
(c) नोवे संशोधन से
(d) इनमे से कोई नही
Q.8 :-   भारतीय सविधान में सर्वोच्च न्यायालय तथा उच्च न्यायालय को न्यायिक पुनरावलोकन की शक्ति प्रदान की गई है जिसका आधार है?
(a) अनुच्छेद 13
(b) अनुच्छेद 32
(c) अनुच्छेद 226
(d) अनुच्छेद 368
Q.9 :-   निति निर्देशक तत्वों के निम्नलिखित अनुच्छेदों में से कोनसा अन्तर्राष्ट्रीय शांति और सुरक्षा के संवर्धन से सम्बंधित है?
(a) अनुच्छेद 51
(b) अनुच्छेद 48(क)
(c) अनुच्छेद 43
(d) अनुच्छेद 41(क)
Q.10 :-   निम्न में से कोनसा भारत का एक केंद्र शासित प्रदेश नही है?
(a) चंडीगड़
(b) त्रिपुरा
(c) पुदुचेरी
(d) लक्षद्विप
Q.11 :-   सविधान द्वारा प्रदत नागरिकता के सम्बन्ध में संसद ने एक व्यापक नागरिकता अधिनियम कब बनाया?
(a) 1950
(b) 1952
(c) 1955
(d) 1960
Q.12 :-   स्वतंत्रता का अधिकार सविधान के किन अनुच्छेद में वर्णित है?
(a) अनुच्छेद 14से 18
(b) अनुच्छेद 19 से 22
(c) अनुच्छेद 22 से 27
(d) अनुच्छेद 11 से 14
Q.13 :-   44वे सविधान सशोधन विधेयक द्वारा किस मोलिक अधिकार को सामान्य वैधानिक अधिकार बना दिया गया?
(a) स्वतंत्रता का अधिकार
(b) समानता का अधिकार
(c) सम्पति का अधिकार
(d) सांस्कृतिक अधिकार
Q.14 :-   समान कार्य के लिए समान वेतन भारत के सविधान में सुनिश्चित किया गया एक ----
(a) निति निर्देशक तत्व
(b) मोलिक अधिकार
(c) मूल कर्तव्य
(d) ये सभी
Q.15 :-   निम्नलिखित में से कोनसा एक मोलिक कर्तव्य नही है?
(a) राज्य का आज्ञापालन
(b) कानून का आज्ञापालन
(c) समाज का आज्ञापालन
(d) करो का आज्ञापालन
Q.16 :-   संसद के दोनों सदनों का सत्रावसान कोन करता है?
(a) राष्ट्रपति
(b) राज्यसभापति
(c) लोकसभाध्यक्ष
(d) इनमे से कोई नही
Q.17 :-   राष्ट्रपति पर महाभियोग का आरोप एक संकल्प के रूप में संसद की किसी भी सदन में लाया जा सकता है यह कम से कम कितने दिन की लिखित सुचना के बाद प्रस्तुत किया जाना चाहिए?
(a) 7 दिन
(b) 14 दिन
(c) 30 दिन
(d) 60 दिन
Q.18 :-   विदेशी देशो के सभी राजदूतो का कमिश्नरो के प्रत्यय पत्र किसके द्वारा प्राप्त किये जाते है?
(a) प्रधानमंत्री
(b) विदेशमंत्री
(c) राष्ट्रपति
(d) उपराष्ट्रपति
Q.19 :-   भारत सरकार का सवैधानिक अध्यक्ष कोन है?
(a) राष्ट्रपति
(b) प्रधानमंत्री
(c) भारत का मुख्य न्यायाधीस
(d) महान्यायवादी
Q.20 :-   उपराष्ट्रपति को उसके कार्यकाल की समाप्ति के पूर्व पद से हटाने का अधिकार किसको है?
(a) राज्यसभा
(b) लोकसभा
(c) संसद
(d) प्रधानमंत्री
Q.21 :-   राज्यसभा के एक तिहाई सदस्य प्रत्येक कितने वर्ष बाद सेवानिवृत्त होते है तथा नये एक तिहाई सदस्य उनका स्थान लेते है?
(a) 2
(b) 3
(c) 4
(d) 5
Q.22 :-   राज्यसभा की प्रथम बैठक कब हुई?
(a) 3 अप्रेल 1952
(b) 22 अप्रेल 1952
(c) 13 मई 1952
(d) 7 अप्रेल 1952
Q.23 :-   कोनसा राज्य सबसे अधिक प्रतिनिधि लोकसभा में भेजता है?
(a) बिहार
(b) मध्य प्रदेश
(c) पश्चिमी बंगाल
(d) उतर प्रदेश
Q.24 :-   कोई वितीय बिल प्रस्तावित हो सकता है?
(a) केवल राज्यसभा में
(b) केवल लोकसभा में
(c) एक साथ दोनों में
(d) किसी में नही
Q.25 :-   संसदीय तंत्र में वह व्यक्ति प्रधानमंत्री चुना जाता है, जो निम्न का नेता हो?
(a) उच्च सदन में बहुमत दल
(b) निम्न सदन बहुमत दल
(c) अ व् ब दोनों
(d) इनमे से कोई नही
Q.26 :-   भारत के केन्द्रीय मंत्रिपरिषद की बैठक की अध्यक्षता करते है?
(a) राष्ट्रपति
(b) उपराष्ट्रपति
(c) प्रधानमंत्री
(d) मंत्रिपरिषद के सदस्य बारी बारी से
Q.27 :-   निम्नलिखित में से कोनसा एक प्रस्ताव भारत में मंत्रिपरिषद रख सकती है?
(a) अविश्वास प्रस्ताव
(b) विश्वास प्रस्ताव
(c) स्थगन प्रस्ताव
(d) भर्त्सना प्रस्ताव
Q.28 :-   भारत में लोकसभा का अध्यक्ष -----
(a) मनोनीत किया जाता है
(b) चयनित किया जाता है
(c) निर्वाचित किया जाता है
(d) नियुक्त किया जाता है
Q.29 :-   एक गेर सदस्य के रूप में संसद के किसी एक सदन की कार्यवाही में भाग ले सकता है?
(a) उपराष्ट्रपति
(b) मुख्य न्यायाधीस
(c) महान्यायवादी
(d) मुख्य निर्वाचन आयुक्त
Q.30 :-   प्राकलन समिति में कितने सदस्य होत्ते है?
(a) 15
(b) 22
(c) 30
(d) 56
Q.31 :-   भारत के सर्वोच्च न्यायालय की स्थापना हुई?
(a) 1950 के संसद के एक अधिनियम द्वारा
(b) भारतीय स्वाधीनता अधिनियम 1947 के अधीन
(c) भारत सरकार अधिनियम 1935
(d) इनमे से कोई नही
Q.32 :-   उच्चतम न्यायालय द्वारा परमादेश किसे जारी किया जाता है?
(a) किसी अधिकारी को सरकारी आदेश निभाने के लिए
(b) प्रधानमंत्री को मंत्रिमंडल भंग करने के लिए
(c) कम्पनी को मजदूरी बढ़ाने के लिए
(d) सरकार को कर्मचारियों का वेतन देने के लिए
Q.33 :-   कुल संघ शासित प्रदेशो में से मात्र एक में ही उसका अपना उच्च न्यायालय है, वह संघ शासित प्रदेश है?
(a) चंडीगढ
(b) दिल्ली
(c) पुदुचेरी
(d) दमन और दिव
Q.34 :-   सबसे पहले किस उच्च न्यायालय ने घोषणा की थी की बंद असवेधानिक है?
(a) आंध्रप्रदेश उच्च न्यायालय
(b) केरल उच्च न्यायालय
(c) मध्य प्रदेश उच्च न्यायालय
(d) ओडिशा उच्च न्यायालय
Q.35 :-   किस राज्य के राज्यपाल को जिला परिषदों के दिए जाने वाले खानों के लाइसेंस से प्राप्त राजस्व की रकम को निर्धारित करने का अधिकार है?
(a) आंध्रप्रदेश
(b) असम
(c) बिहार
(d) मध्य प्रदेश
Q.36 :-   भारत के निम्नलिखित में से किस राज्यों में अबतक विधानपरिषद नही है यधपि सविधान अधिनियम 1956 में उसके लिए उपबन्ध है?
(a) महाराष्ट्र
(b) बिहार
(c) कर्नाटक
(d) मध्य प्रदेश
Q.37 :-   भारत के किन किन संघ शासित क्षेत्रो में विधान सभा अस्तित्व में है?
(a) दिल्ली व पुदुचेरी
(b) चंडीगढ़ व पुदुचेरी
(c) दिल्ली व दमन दीव
(d) दिल्ली व चंडीगढ़
Q.38 :-   अन्तर्राज्यीय परिषद का गठन सविधान के किस अनुच्छेद के अंतर्गत किया गया है?
(a) अनुच्छेद 293
(b) अनुच्छेद 263
(c) अनुच्छेद 280
(d) अनुच्छेद 222
Q.39 :-   वित् आयोग के अध्यक्ष की नियुक्ति कोन करता है?
(a) राष्ट्रपति
(b) प्रधानमंत्री
(c) मंत्रिमंडल
(d) संसद
Q.40 :-   निम्नलिखित में से वह देश कोन है, जिसने सिविल सेवा के प्रतियोगी परीक्षा सबसे पहले शुरू की?
(a) ब्रिटेन
(b) फ्रांस
(c) चीन
(d) अमेरिका
Q.41 :-   संसद द्वारा मुख्य निर्वाचन आयुक्त तथा अन्य निर्वाचन आयुक्तों की सेवा शर्तो से सम्बन्धित अधिनियम कब पारित हुआ?
(a) 1990
(b) 1991
(c) 1993
(d) 1994
Q.42 :-   भारतीय सविधान में अवशिष्ट अधिकार है?
(a) राज्यों के पास
(b) केंद्र के पास
(c) दोनों के पास
(d) किसी के पास नही
Q.43 :-   संघ सूची का विषय नही है?
(a) पुलिस
(b) सिक्का
(c) डाक
(d) तार
Q.44 :-   भारत का राष्ट्रपति किस प्रकार के आपातकाल की उद्घोषणा कर सकता है?
(a) राष्ट्रिय आपातकाल
(b) राज्यीय सवैधानिक आपातकाल
(c) वितीय आपातकाल
(d) इनमे से सभी
Q.45 :-   केंद्र शासित प्रदेश पर किसका शासन होता है?
(a) संसद
(b) मंत्रिपरिषद
(c) राष्ट्रपति द्वारा नियुक्त प्रशासक का
(d) प्रधानमंत्री
Q.46 :-   भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस का गठन किस वर्ष हुआ?
(a) 1885
(b) 1907
(c) 1935
(d) 1875
Q.47 :-   भारतीय राजनिति में सक्रिय व्यावसायिक संघ जो राजनितिक दलों की नीतियों को प्रभावित करते है, है?
(a) F.I.C.C.I
(b) ASSOCHAM
(c) अ व् ब दोनों
(d) इनमे से कोई नही
Q.48 :-   अब तक कितने पिछडा वर्ग आयोग का गठन किया जा चूका है?
(a) 1
(b) 2
(c) 3
(d) 4
Q.49 :-   दल बदल निरोधक कानून किस सविधान संशोधन विधेयक से सम्बन्धित है?
(a) 51वा
(b) 52वा
(c) 55वा
(d) 58वा
Q.50 :-   सविधान के किस भाग में ग्राम पंचायतो की स्थापना की बात कहि गई है?
(a) भाग 3
(b) भाग 4
(c) भाग 5
(d) भाग 6
Change

Advertisement :