Forgot password?    Sign UP

All india general awareness - gk in hindi


Read here GK in hindi & General awareness. Find here all GK question in hindi according Topic study and static gk. Download here Static gk pdf and gk today quiz also.

Advertisement :

Q.261 :  हाल ही में ,किस फुटबॉल खिलाड़ी ने " वर्ष 2014 का फीफा फुटबॉलर पुरस्कार" जीता है ?
(a) क्रिस्टियानो रोनाल्डो
(b) लायन मेस्सी
(c) पी, लह्म
(d) नेय्मर
Answer : क्रिस्टियानो रोनाल्डो

Answer Details
Q.260 :  हाल ही में, भारत की पहली सीएनजी( CNG) आधारित ट्रेन किस रेलवे स्टेशन से शुरू की गई हैं ?
(a) कोटा
(b) रेवाड़ी
(c) चेन्नई
(d) बीकानेर
Answer : रेवाड़ी

Answer Details
Q.259 :  हाल ही में,किस देश ने अनिवासी नागरिकों को ई- वोटिंग(E-VOTING) की अनुमति दी है ?
(a) अमेरिका
(b) पाकिस्तान
(c) फ्रांस
(d) भारत
Answer : भारत

Answer Details
Q.258 :   हाल ही में ,केंद्र सरकार ने"अविनाश चंदर" को अध्यक्ष के रूप में हटा दिया है ,वह किस संगठन के अध्यक्ष थे ?
(a) इसरो
(b) डीआरडीओ
(c) एनटीपीसी
(d) एनएचपीसी
Answer : डीआरडीओ

Answer Details
Q.257 :  भारत की पहली संपीड़ित प्राकृतिक गैस (सीएनजी) रेलगाड़ी किन मार्गो के बीच संचालित की जाएगी ?
(a) भिवानी - उत्तरी जोन का रोहतक लिंक
(b) अजमेर - उत्तरी जोन का जयपुर लिंक
(c) रेवाड़ी - उत्तरी जोन का रोहतक लिंक
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं
Answer : रेवाड़ी - उत्तरी जोन का रोहतक लिंक

Answer Details
Q.256 :   हाल ही में,किस इंटरनेट खोज इंजन ने भारत में अपना "फ्लाइट खोज उपकरण(Flight Search Tool)" का शुभारंभ किया गया है?
(a) बिंग
(b) गूगल
(c) याहू
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं
Answer : गूगल

Answer Details
Q.255 :  किसे संस्कृत के लिए "साहित्य अकादमी पुरस्कार 2014" प्राप्त हुआ है ?
(a) अंबिका दत्त
(b) नामदेव तारा चांदनी
(c) सुबोध सरकार
(d) प्रभु नाथ द्विवेदी
Answer : प्रभु नाथ द्विवेदी

Answer Details
Q.254 :  किस राज्य ने पंचायत चुनाव के उम्मीदवारों के लिए न्यूनतम शैक्षिक योग्यता निर्धारित की है ?
(a) उ्त्तर प्रदेश
(b) राजस्थान
(c) केरल
(d) हरियाणा
Answer : राजस्थान

Answer Details
Q.253 :  "एच.एस. ब्रह्मा "को नए मुख्य निर्वाचन आयुक्त के रूप में नियुक्त किया है । एक मुख्य चुनाव आयुक्त का कार्यकाल कितना होता है?
(a) 5 साल
(b) 6 साल
(c) 4 साल
(d) 2 साल
Answer : 6 साल

Answer Details
Q.252 :  किसे 15 जनवरी 2015 को नए मुख्य चुनाव आयुक्त के रूप में नियुक्त किया गया है ?
(a) नवीन चावला
(b) वी.एस. संपत
(c) हरिशंकर ब्रह्मा
(d) अजित सेठ
Answer : हरिशंकर ब्रह्मा

Answer Details
30
31
32
33
34

Provide Comments :


Advertisement :