Forgot password?    Sign UP

All india general awareness - gk in hindi


Read here GK in hindi & General awareness. Find here all GK question in hindi according Topic study and static gk. Download here Static gk pdf and gk today quiz also.

Advertisement :

Q.301 :  निम्नलिखित निकायों के बीच में से किसे केंद्र सरकार द्वारा मुक्केबाजी का प्रतिनिधित्व करने के लिए नेशनल फेडरेशन के रूप में मान्यता दी गई है ?
(a) भारत की मुक्केबाजी संघ
(b) बाक्सिंग इण्डिय़ा
(c) अखिल भारतीय मुक्केबाजी संघ
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं
Answer : बाक्सिंग इण्डिय़ा

Answer Details
Q.300 :  हाल ही में,वीरेन्द्र प्रभाकर का निधन हो गया है ,वह एक प्रसिद्ध ...........थे ?
(a) फोटोग्राफर
(b) फोटो पत्रकार
(c) दिग्गज फिल्म निर्माता
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं
Answer : फोटो पत्रकार

Answer Details
Q.299 :  निम्नलिखित देशों में से किस देश मे दुनिया की सबसे छोटी "गोआन्ना छिपकली(goanna lizard)" प्रजातियों की खोज हुई है?
(a) ऑस्ट्रेलिया
(b) भारत
(c) मालदीव
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं
Answer : ऑस्ट्रेलिया

Answer Details
Q.298 :  केंद्र सरकार ने किस राज्य में एक साल के लिए "AFSPA" का विस्तार करने का फैसला किया है ?
(a) जम्मू और कश्मीर
(b) अरुणाचल प्रदेश
(c) छत्तीसगढ़
(d) असम
Answer : असम

Answer Details
Q.297 :  निम्नलिखित में से कौन "स्वच्छ भारत अभियान" के लिए ब्रांड दूत(brand ambassadors ) की सूची में नहीं है ?
(a) पुलेला गोपीचंद
(b) एस पी बाला सुब्रह्मण्यम
(c) इरफान खान
(d) वीवीएस लक्ष्मण
Answer : इरफान खान

Answer Details
Q.296 :  भारत आधारित न्यूट्रिनो वेधशाला (Neutrino Observatory- INO ) कहाँ स्थापित की जाएगी ?
(a) पोट्टी पुरम, तमिलनाडु
(b) कोट्टायम , केरल
(c) नाभा , पंजाब
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं
Answer : पोट्टी पुरम, तमिलनाडु

Answer Details
Q.295 :  " सुत्रिर्था भट्टाचार्य" को किस कंपनी के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक(CMD) के रूप में नियुक्त किया गया है ?
(a) एनएचपीसी
(b) ओएनजीसी
(c) एनटीपीसी
(d) कोल इंडिया लिमिटेड
Answer : कोल इंडिया लिमिटेड

Answer Details
Q.294 :  किसने जनवरी 2015 में राष्ट्रीय सब जूनियर बिलियर्ड्स खिताब जीता है ?
(a) अनुराग गौतम
(b) इश्प्रीत सिंह चड्ढा
(c) सूरज राठी
(d) एस श्री कृष्णा
Answer : इश्प्रीत सिंह चड्ढा

Answer Details
Q.293 :  सरकार ने भारत में निवेश माहौल में सुधार के लिए एनआईसी(NIC) कोड के साथ प्रत्यक्ष विदेशी निवेश नीति गठबंधन को उन्नत किया है ,NIC का पूरा नाम है ?
(a) नेशनल इंडस्ट्रियल कारपोरेशन
(b) नेशनल इन्वेस्टमेंट क्लासिफिकेशन
(c) नेशनल इंडस्ट्रियल क्लासिफिकेशन
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं
Answer : नेशनल इंडस्ट्रियल क्लासिफिकेशन

Answer Details
Q.292 :  फॉर्च्यून पत्रिका द्वारा किस व्यक्ति को "वर्ष 2014 के व्यापार व्यक्ति(Business Person of the Year )" का नाम दिया गया है
(a) मार्क ज़ुकेरबर्ग
(b) एरिक श्मिट
(c) सेर्गेई ब्रिन
(d) लैरी पेज
Answer : लैरी पेज

Answer Details
26
27
28
29
30

Provide Comments :


Advertisement :