Forgot password?    Sign UP

All India Exam Mock Test

Advertisement :


Q.1 :-   किस टाइगर रिजर्व ने "रिजर्व के प्रबंधन में स्थानीय जनता की भागीदारी को प्रोत्साहित करने के लिए" राष्ट्रीय बाघ संरक्षण प्राधिकरण (एनटीसीए) द्विवार्षिक पुरस्कार जीता है ?
(a) काजीरंगा टाइगर रिजर्व
(b) ताडोबा राष्ट्रीय उद्यान
(c) पेरियार टाइगर रिजर्व
(d) मानस टाइगर रिजर्व
Q.2 :-   स्वतंत्रता सेनानी "घेलाभाई नाईक", जिनका हाल ही में निधन हो गया है, भारत के किस हिस्से से संबंधित थे?
(a) केरल
(b) महाराष्ट्र
(c) कर्नाटक
(d) गुजरात
Q.3 :-   हाल ही में, आरके लक्ष्मण का निधन हो गया है, वह एक महान .......थे ?
(a) लेखक
(b) छायाकार
(c) गायक
(d) कारटूनवाला
Q.4 :-   हाल ही में,"किंग अब्दुल्ला बिन अब्दुलअजीज" का निधन हो गया है । वह किस देश के सत्तारूढ़ सम्राट थे ?
(a) इंडोनेशिया
(b) यमन
(c) लीबिया
(d) सऊदी अरब
Q.5 :-   कौन सा राष्ट्र 2016 में आईसीसी टी -20 विश्व कप की मेजबानी करेगा ?
(a) न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया
(b) बांग्लादेश
(c) भारत
(d) वेस्ट इंडीज
Q.6 :-   कौन संगठन "स्वच्छता और पादप उपाय (Sanitary and Phytosanitary Measures -sps) " पर काम करने वालो को जोडेगा ?
(a) आईएमएफ
(b) विश्व बैंक
(c) यूनिसेफ
(d) विश्व व्यापार संगठन
Q.7 :-   हाल ही में ,किस शहर में, " भारत पत्थर मार्ट 2015(India stone mart ) " का आयोजन किया गया है ?
(a) मुम्बई
(b) हैदराबाद
(c) पुणे
(d) जयपुर
Q.8 :-   हाल ही में,कार्ल द्जेरास्सी(Carl Djerassi) का निधन हो गया है, वह किस के लिए जाने जाते थे ?
(a) शिक्षाविद्
(b) महिला अधिकार कार्यकर्ता
(c) जन्म नियंत्रण की गोली का पिता
(d) वैक्सीन के जनक
Q.9 :-   डीआरडीओ ने अपनी नई मिसाइल की प्रक्षेपण परीक्षण की सुविधा का निर्माण किस जगह पर किया है ?
(a) कृष्णा डेल्टा कॉम्पलेक्स
(b) गोदावरी डेल्टा कॉम्पलेक्स
(c) महानदी डेल्टा कॉम्पलेक्स
(d) कावेरी डेल्टा कॉम्पलेक्स
Q.10 :-   किसने 35 वें राष्ट्रीय खेलों में 25 मीटर सेंटर फायर पिस्टल स्पर्धा मे स्वर्ण पदक जीता है ?
(a) पंकज सिंह
(b) रवींद्र नाथ
(c) सम्रेश जंग
(d) विजय कुमार
Q.11 :-   किस राज्य ने "सियार रिसर्च और स्थानान्तरण(Jackal Research and Translocation )" परियोजना क़ी शुरूआत की है ?
(a) हरियाणा
(b) उत्तर प्रदेश
(c) गुजरात
(d) राजस्थान
Q.12 :-   भारतीय तटरक्षक बल द्वारा उच्च गति गश्त जहाज में से किसे शामिल किया गया है ?
(a) त्रिवेणी
(b) कमरोता(Kamrota )
(c) अमोघ(Amogh )
(d) हंसा
Q.13 :-   35 वें राष्ट्रीय खेलों में "विजय कुमार" ने किस स्पर्धा मे स्वर्ण पदक जीता है?
(a) 25 मीटर सेंटर फायर पिस्टल
(b) तैराकी
(c) 500 मीटर रिले दौड़
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं
Q.14 :-   कौन सी कंपनी कॉर्पोरेट जगत के इतिहास में 700 अरब अमरीकी डालर के बाजार मूल्य तक पहुँचने वाली पहली कंपनी बन गयी है?
(a) माइक्रोसॉफ्ट
(b) एप्पल इंक
(c) एक्सॉन मोबिल
(d) शैल इंक
Q.15 :-   किन भारतीयों ने 2015 के 57 संस्करण में "ग्रैमी पुरस्कार" जीता है ?
(a) रिक्की केज और अनुष्का शंकर
(b) रिक्की केज और नीला वासवानी
(c) नीला वासवानी और अनुष्का शंकर
(d) इनमें से कोई भी नहीं
Q.16 :-   हाल ही में ,संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद ने किस देश के राजनीतिक संकट को हल करने के लिए एक प्रस्ताव पारित किया है?
(a) ईरान
(b) लीबिया
(c) सीरिया
(d) यमन
Q.17 :-   हाल ही में ,किस मूल्यवर्ग के करेंसी नोट को भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा वापस लाया गया है ?
(a) 25 रुपये
(b) 1 रुपये
(c) 2 रुपये
(d) 5 रुपये
Q.18 :-   21 फ़रवरी विश्व भर मे किस रूप में मनाया जाता है ?
(a) राष्ट्रीय युवा दिवस
(b) अन्तर्राष्ट्रीय मातृभाषा दिवस
(c) अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस
(d) अंतर्राष्ट्रीय शहीद दिवस
Q.19 :-   कौन " तेलंगाना गांधी " के रूप में जाना जाता है ?
(a) एन टी रामाराव
(b) मारी चेन्ना रेड्डी
(c) भुपथी कृष्णा मूर्ति
(d) कल्वाकुन्त्ला चन्द्रशेखर राव
Q.20 :-   10वां एरो इंडिया शो किस भारतीय शहर में आयोजित किया गया है?
(a) नई दिल्ली
(b) मुम्बई
(c) बैंगलौर
(d) पुने
Q.21 :-   निम्नलिखित भारतीय बैंकों में से कौन सा बैंक "50 दुनिया की सबसे मूल्यवान बैंकों" मे से एक है ?
(a) एचडीएफसी
(b) एक्सिस बैंक
(c) आईसीआईसीआई
(d) स्टेट बैंक ऑफ इंडिया
Q.22 :-   इडुक्की "उच्च गति ग्रामीण ब्रॉडबैंड नेटवर्क( rural broadband network) वाला " देश का पहला जिला बन गया है ,इडुक्की किस राज्य में स्थित है?
(a) ओडिशा
(b) केरल
(c) तेलंगाना
(d) आंध्र प्रदेश
Q.23 :-   15 जनवरी 2015 किस रूप में मनाया गया ?
(a) 67 राष्ट्रीय कैडेट कोर दिवस
(b) 67 सेना दिवस
(c) 13 वीं सदभावना दिवस
(d) 12 वें प्रवासी भारतीय दिवस
Q.24 :-   हाल ही में ,किस फुटबॉल खिलाड़ी ने " वर्ष 2014 का फीफा फुटबॉलर पुरस्कार" जीता है ?
(a) क्रिस्टियानो रोनाल्डो
(b) लायन मेस्सी
(c) पी, लह्म
(d) नेय्मर
Q.25 :-   किसने 2015 का "चेन्नई ओपन खिताब" जीता है ?
(a) आर बौतिस्ता अगुत
(b) स्तानिस्लास वावरिन्का
(c) डी गोफ्फिन
(d) एल्जाज़ बेदेने
Q.26 :-   कौन कंपनी "स्पार्टन(Spartan) " नाम का वेब ब्राउज़र बना रही है?
(a) माइक्रोसॉफ्ट
(b) ग़ूगल
(c) फेसबुक
(d) ट्विटर
Q.27 :-   किसने जनवरी 2015 में राष्ट्रीय सब जूनियर बिलियर्ड्स खिताब जीता है ?
(a) अनुराग गौतम
(b) इश्प्रीत सिंह चड्ढा
(c) सूरज राठी
(d) एस श्री कृष्णा
Q.28 :-   निम्न मे से क्रिकेट विश्व कप 2015 में कौनसा देश भाग नहीं ले रहा है?
(a) स्कॉटलैंड
(b) केन्या
(c) संयुक्त अरब अमीरात
(d) आयरलैंड
Q.29 :-   गन्धार कला शैली एक संश्लेषण है -
(a) भारतीय तथा तुर्की-अफगानी कला का
(b) भारतीय तथा चीनी कला का
(c) भारतीय तथा यूनानी कला का
(d) भारतीय तथा फारसी कला का
Q.30 :-   यंग इटली नामक संगठन किसने बनाया ?
(a) कैवूर
(b) गैरीबाल्डी
(c) मेजिनी
(d) गिबर्टी
Q.31 :-   प्रथम विश्व युद्ध के दौरान धुरी राष्ट्रों का नेतृत्व किसने किया ?
(a) जर्मनी
(b) इटली
(c) आस्ट्रिया
(d) हंगरी
Q.32 :-   भारत में चाँदी की उपलब्धता के प्राचीनतम साक्ष्य मिलते हैं ?
(a) वैदिक संहिताओं में
(b) पश्चिमी भारत की ताम्रपाषाण संस्कृति में
(c) चाँदी के आहत सिक्कों में
(d) हड़प्पा संस्कृति में
Q.33 :-   बौद्ध धर्म के प्रचार के लिए अशोक ने किसे श्रीलंका भेजा था?
(a) महेंद्र
(b) संघमित्रा
(c) उपगुप्त
(d) अ एवं ब दोनों
Q.34 :-   अशोक के शिलालेखों को सर्वप्रथम किसने पढ़ा था?
(a) कॉड्रिगटन
(b) रॉबर्ट सेबेल
(c) जेम्स प्रिन्सेप
(d) बूहलर
Q.35 :-   इतिहासकार स्मिथ ने समुद्रगुप्त की विजयों से प्रभावित होकर उसे क्या कह कर पुकारा है?
(a) सम्राट
(b) महाराजाधिराज
(c) महान विजेता
(d) भारतीय नेपोलियन
Q.36 :-   चीनी यात्री ह्येंसांग किसके शासनकाल में भारत आया था?
(a) चन्द्रगुप्त द्वितीय
(b) धर्मपाल
(c) देवपाल
(d) हर्षवर्धन
Q.37 :-   अमेरिकी राज्य सचिव के द्वारा दक्षिण एशियाई महिलाओं के बीच किस महिला को "साहस पुरस्कार के लिए प्रतिष्ठित अंतर्राष्ट्रीय महिला" के लिए नहीं चुना गया है ?
(a) निलोफर रहमानी
(b) मलाला यूसूफ़जई
(c) तबस्सुम अदनान
(d) नादिया शर्मीन
Q.38 :-   हाल ही में , किसे नेशनल बुक ट्रस्ट के अध्यक्ष के रुप मे नियुक्त किया गया है ?
(a) नीति नायक
(b) ए सेतुमहादेवन
(c) आनंद शर्मा
(d) बलदेव शर्मा
Q.39 :-   आईआरसीटीसी ने आईआरसीटीसी की वेबसाइट पर अपने उत्पादों को बेचने के लिए किस ई- कॉमर्स प्रमुख का सहयोग लिया है ?
(a) फ्लिपकार्ट
(b) म्यन्त्रा
(c) अमेजन
(d) स्नैपडील
Q.40 :-   किस देश ने "चार व्यापक(four comprehensive)" के नाम से नामित राजनीतिक सिद्धांत की शुरूआत की है?
(a) अमेरीका
(b) चीन
(c) पाकिस्तान
(d) जापान
Q.41 :-   भारत में सशस्त्र बलों में से किस रेजिमेंट (इकाई) को सर्वोच्च सम्मान दिया गया है?
(a) राष्ट्रपति स्टैण्डर्ड/मानक
(b) युद्ध सम्मान
(c) इनमें से कोई भी नहीं
(d) रंगमंच ऑनर
Q.42 :-   भूमि अधिग्रहण अध्यादेश, 2014 ने भूमि के उपयोग के पांच विशेष श्रेणियों मे सामाजिक प्रभाव आकलन की छूट दी है| निम्न में से कौन-सा इस सूची में नहीं है ?
(a) औद्योगिक गलियारों
(b) ग्रामीण बुनियादी ढांचे
(c) किफायती आवास
(d) इनमें से कोई नहीं
Q.43 :-   केंद्र सरकार द्वारा शुरू की गई "सुशासन एक्सप्रेस" किन दो शहरों के मध्य चलेगी?
(a) ग्वालियर और इंदौर
(b) ग्वालियर और लखनऊ
(c) ग्वालियर और गोंडा
(d) ग्वालियर और हजरत निजामुद्दीन
Q.44 :-   किस राजनीतिक गठबंधन ने इतिहास में पहली बार झारखंड 2014 के चुनाव में बहुमत हासिल किया है ?
(a) यूपीए
(b) भाजपा +
(c) कांग्रेस +
(d) जनता परिवार
Q.45 :-   कौनसा क्लब " भारतीय सुपर लीग" उद्घाटन का विजेता बना है ?
(a) केरल ब्लास्टर्स
(b) मुंबई सिटी एफसी
(c) चेन्नई
(d) एटलेटिको डे कोलकाता
Q.46 :-   द म्यूज़ीयम ऑफ डॉग कॉलर्स कहाँ स्थित है ?
(a) जर्मनी
(b) युनाइटेड किन्गडम
(c) स्पेन
(d) रुस
Q.47 :-   कोअला (Koala) नामक जन्तु कहाँ पाया जाता है ?
(a) अमेरिका
(b) लेक बैकल
(c) आस्ट्रेलिया
(d) एशिया
Q.48 :-   निम्नलिखित युग्मों में से कौन-सा एक सही सुमेलित नहीं है ?
(a) सिंगापुर - शकॉम्प
(b) यू.के - एफटीएसई
(c) जापान - निक्की
(d) यू.एस.ए. - नैस्डेक
Q.49 :-   भारत मे पहली बार सफेद बाघ कहाँ देखा गया ?
(a) कोल्काता
(b) भोपाल
(c) जलगाँव
(d) रेवा
Q.50 :-   घरेलू मक्खी का जैविक नाम क्या हे ?
(a) मेंजीफारा इंडिका
(b) मस्का डोमस्टिका
(c) होमो सेपियन्स
(d) ट्रीटीक्र्म एडिस्ट्रीबम
Change

Advertisement :