Forgot password?    Sign UP

All India Exam Mock Test

Advertisement :

Q.1 :-   केन्द्र सरकार की " हृदय " योजना किस क्षेत्र के लिए शुरू की गई है ?
(a) रोजगार
(b) शिक्षा
(c) विरासत(Heritage) विकास
(d) श्रमिकों के स्वास्थ्य
Q.2 :-   हाल ही में,भारत सरकार द्वारा शुरू की गई निम्नलिखित योजनाओं में से किस योजना ने विश्व रिकार्ड गिनीज बुक में प्रवेश किया है ?
(a) मनरेगा
(b) प्रधानमंत्री जन धन योजना
(c) स्वच्छ भारत अभियान
(d) कोई नही
Q.3 :-   निम्नलिखित पुरस्कारों में से कौन सा "आरके लक्ष्मण" को नही दिया गया ?
(a) पत्रकारिता, साहित्य और रचनात्मक संचार कला के लिए रेमन मैगसेसे पुरस्कार
(b) पद्म भूषण
(c) पद्म विभूषण
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं
Q.4 :-   किसने "मिस यूनिवर्स 2015" का खिताब जीता है ?
(a) पौलिन वेगा
(b) कोयल राणा
(c) जूलिया फुर्दे
(d) निकेता बार्कर
Q.5 :-   कौन सा देश नवजात शिशु से "अंग दान" करने में सफल हो गया है ?
(a) अमेरीका
(b) भारत
(c) फ्रांस
(d) यूके
Q.6 :-   "एशिया के लिए धुरी(Pivot to Asia) " विदेश नीति किस देश की एक रणनीति है?
(a) चीन
(b) अमेरिका
(c) भारत
(d) जापान
Q.7 :-   कौनसा शहर भारत- संयुक्त राज्य अमेरिका सहयोग के तहत "स्मार्ट सिटी" परियोजना के लिए शामिल नहीं किया गया है ?
(a) भोपाल
(b) विशाखापट्नम
(c) इलाहाबाद
(d) अजमेर
Q.8 :-   "सूरजकुंड अंतरराष्ट्रीय शिल्प मेला" किस राज्य में आयोजित किया गया है ?
(a) मध्य प्रदेश
(b) राजस्थान
(c) गुजरात
(d) हरियाणा
Q.9 :-   किस राज्य को अभी तक आनुवांशिक रूप से संशोधित फसलों को खुले मैदान परीक्षण के लिए अनुमोदित नहीं किया गया है ?
(a) दिल्ली
(b) पंजाब
(c) महाराष्ट्र
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं
Q.10 :-   किसने "किगं फैसल अंतर्राष्ट्रीय पुरस्कार ( KFIP )" 2015 जीता है?
(a) डॉ अहमद हुसैन
(b) शेख डॉ अहमद लेमु
(c) डॉ जाकिर ए नाइक
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं
Q.11 :-   रूस भारत चीन ( आरआईसी ) के विदेश मंत्रियो की मुलाकात 2015 मे किस जगह पर हुई थी ?
(a) बीजिंग
(b) नई दिल्ली
(c) मुंबई
(d) मास्को
Q.12 :-   अंतर्राष्ट्रीय प्रलय स्मरण(International Holocaust Rememberance) दिवस कब मनाया जाता है ?
(a) 27 जनवरी
(b) 19 जनवरी
(c) 25 जनवरी
(d) 22 जनवरी
Q.13 :-   ज्ञानपीठ पुरस्कार 2014 के लिए किसे चुना गया है ?
(a) कीर्ति शंकर
(b) सुमित्रा दिनकर
(c) मोहन दास पांडे
(d) बाल चन्द्र नेमदे
Q.14 :-   "विश्व कैंसर दिवस " दुनिया भर में कब मनाया जाता है ?
(a) 3 फ़रवरी
(b) 4 फ़रवरी
(c) 7 फ़रवरी
(d) 5 फ़रवरी
Q.15 :-   35 वें राष्ट्रीय खेलों के शुभंकर का क्या नाम है,जिसने लिम्का बुक रिकार्ड में प्रवेश किया है ?
(a) अम्मु
(b) अंजू
(c) अप्पू
(d) अली
Q.16 :-   50 वें ज्ञानपीठ पुरस्कार 2014 के लिए किसे चयनित किया गया है ?
(a) हरि नर्के
(b) अरुण कोलत्कर
(c) भालचंद्र नेमाडे
(d) दिलीप चित्रे
Q.17 :-   अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ 2014 खिलाड़ी वर्ष पुरस्कार किसके द्वारा जीता गया है ?
(a) एंथोनी डिसूजा
(b) सुब्रत पाल
(c) गुरप्रीत सिंह संधू
(d) सुनील छेत्री
Q.18 :-   भारत आधारित न्यूट्रिनो वेधशाला ( आईएनओ ) किस जगह पर स्थापित की जा रही है ?
(a) कोच्चि
(b) मैसूर
(c) पलक्कड़
(d) थेनि
Q.19 :-   किस भारतीय टेलीकॉम ऑपरेटर ने अफ्रीका में नि: शुल्क शिक्षा प्रदान करने के लिए यूनिसेफ के साथ करार किया है ?
(a) भारती एयरटेल
(b) आइडिया सेल्युलर लिमिटेड
(c) यूनिनॉर टेलीसर्विसेज
(d) इनमें से कोई भी नहीं
Q.20 :-   किस शहर मे 1st अक्षय ऊर्जा वैश्विक निवेशक सम्मेलन ( RE-Invest) 2015 का आयोजन किया गया है ?
(a) बंगलोर
(b) नई दिल्ली
(c) मुंबई
(d) जयपुर
Q.21 :-   हाल ही में, नीतीश कुमार ने बिहार के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली है। कार्यालय पर कार्यकाल की संख्या के मामले में, कितनी बार वह वर्तमान नियुक्ति से पहले बिहार के मुख्यमंत्री बने है?
(a) 3
(b) 1
(c) 2
(d) 4
Q.22 :-   निम्नलिखित में से किसे जयपुर फिल्म फेस्टिवल 2015 में "लाइफटाइम अचीवमेंट पुरस्कार" के लिए चयनित किया गया है ?
(a) माजिद मजीदी
(b) स्टीवन स्पीलबर्ग
(c) रेज़ा नाजी
(d) बहमन घोबदि
Q.23 :-   जनवरी 2015 में अंतर्राष्ट्रीय सहयोग के लिए जापान बैंक द्वारा कौनसा देश भविष्य के निवेश के लिए नम्बर 1 गंतव्य(destination) स्थान पर था ?
(a) इंडोनेशिया
(b) चीन
(c) सिंगापुर
(d) भारत
Q.24 :-    हाल ही में,किस इंटरनेट खोज इंजन ने भारत में अपना "फ्लाइट खोज उपकरण(Flight Search Tool)" का शुभारंभ किया गया है?
(a) बिंग
(b) गूगल
(c) याहू
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं
Q.25 :-   किसने विज्ञान और इंजीनियरिंग वर्ग में 2015 का अंतरिक्ष अग्रणी पुरस्कार जीता है ?
(a) इसरो टीम का मंगलयान(MOM)
(b) फिले लैंडर
(c) चंद्रयान
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं
Q.26 :-   हाल ही में ,किस बैंक ने "बिना संपर्क क्रेडिट और डेबिट कार्ड (contactless Credit and Debit cards:)" की शुरूआत की है ?
(a) स्टेट बैंक ऑफ इंडिया
(b) आईसीआईसीआई
(c) एचडीएफसी
(d) आईडीबीआई
Q.27 :-    भारत का प्रथम राज्य जिसने "खुली सिगरेट" की बिक्री पर रोक लगा दी है ?
(a) पंजाब
(b) हरियाणा
(c) जम्मू और कश्मीर
(d) कर्नाटक
Q.28 :-   हाल ही में,वीरेन्द्र प्रभाकर का निधन हो गया है ,वह एक प्रसिद्ध ...........थे ?
(a) फोटोग्राफर
(b) फोटो पत्रकार
(c) दिग्गज फिल्म निर्माता
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं
Q.29 :-   "बेटी बचाओ , बेटी पढाओ आंदोलन" किस लक्ष्य के लिए स्थापित किया गया है ?
(a) बच्चों के लिंग अनुपात को गिरने से रोकने के लिये
(b) किशोर और कामकाजी महिलाओं के खिलाफ बढ़ते अपराधों को रोकना
(c) केवल 1
(d) दोनो 1 व 2
Q.30 :-   गौरव पूर्ण क्रांति कहाँ हुई ?
(a) इंग्लैण्ड
(b) इटली
(c) अमेरिका
(d) फ़्रांस
Q.31 :-   इटली के एकीकरण का जनक किसे माना जाता है ?
(a) एमैनुएल
(b) कैवूर
(c) मेजिनी
(d) गैरीबाल्डी
Q.32 :-    निम्न में से किस क्रांति को अक्टूबर की क्रांति कहा जाता है ?
(a) रुसी क्रांति
(b) फ़्रांस की क्रांति
(c) अमेरिकी क्रांति
(d) इंग्लैण्ड की क्रांति
Q.33 :-   हड़प्पा की खोज का श्रेय दिया जाता है ?
(a) राधा कुमार मुखर्जी को
(b) रायबहादुर दयाराम साहनी को
(c) राखालदास बनर्जी को
(d) सर जॉन मार्शल को
Q.34 :-   चन्द्रगुप्त मौर्य की सैंड्रोकोट्स के रूप में पहचान की?
(a) जेम्स प्रिन्सेप
(b) स्मिथ
(c) जोन फिलिप
(d) विलियम जोन्स
Q.35 :-   गुप्त वंश की स्थापना किसने की?
(a) चन्द्रगुप्त प्रथम
(b) रामगुप्त
(c) श्रीगुप्त
(d) घटोत्कच
Q.36 :-   उज्जैन का प्राचीनकाल में क्या नाम था?
(a) अवन्तिका
(b) इन्द्रप्रस्थ
(c) तक्षशिला
(d) पाटलिपुत्र
Q.37 :-   प्रधानमंत्री जन धन योजना (PMJDY) के तहत सभी खुदरा (रिटेल) भुगतान प्रणाली के लिए नोडल एजेंसी निम्नलिखित के बीच कौन सी है?
(a) भारत बिल भुगतान प्रणाली
(b) भारतीय रिजर्व बैंक
(c) भारतीय राष्ट्रीय भुगतान निगम
(d) इनमें से कोई भी नहीं
Q.38 :-   "केएस लव कुमार कचर(K S Lavkumar Kachar )" का निधन हो गया है , वह एक प्रसिद्ध थे ?
(a) छायाकार
(b) पक्षी विज्ञानी
(c) फोटोग्राफर
(d) महिला अधिकार कार्यकर्ता
Q.39 :-   इस साल के बजट में निम्न में से कौन सा राज्य जहां अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान(AIIMS) स्थापित किये जाने की मंजूरी ऩही दी गई है ?
(a) असम
(b) आंध्र प्रदेश
(c) हिमाचल प्रदेश
(d) जम्मू और कश्मीर
Q.40 :-   ग्लोबल हाइब्रिड क्लाउड अपनाने में तेजी लाने के लिए आई बी एम कारपोरेशन ने किस भारतीय कंपनी के साथ समझौते पर हस्ताक्षर किए है ?
(a) एयरटेल
(b) टेक महिंद्रा
(c) टीसीएस
(d) इंफोसिस
Q.41 :-   हाल ही मे, किस देश ने निजी इस्तेमाल के लिए मारिजुआना (गाँजा ) के छोटी मात्रा में कब्जे को अपराधीकरण मुक्त किया है ?
(a) ट्रिनिडाड और टोबैगो
(b) क्यूबा
(c) वेनेजुएला
(d) जमैका
Q.42 :-   हाल ही में, मारिया गोलोवनीना का निधन हो गया है, वह एक प्रसिद्ध क्या थी?
(a) लेखक
(b) पत्रकार
(c) फोटोग्राफर
(d) पर्यावरणविद्
Q.43 :-   "Nanoplug " का संबंध है?
(a) दुनिया का सबसे छोटा रॉकेट लांचर
(b) दुनिया की सबसे छोटी गोली
(c) दुनिया का सबसे छोटा सुनवाई यंत्र
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं
Q.44 :-   "24 दिसंबर" देश में किस रूप में मनाया गया था
(a) सद्भावना दिवस
(b) 29th राष्ट्रीय उपभोक्ता दिवस
(c) 1st राष्ट्रीय सुशासन दिवस
(d) उपरोक्त सभी
Q.45 :-   नमूना पंजीकरण सर्वेक्षण (Sample Registration Survey) 2013 के डेटा द्वारा भारत कब तक
(a) 2018
(b) 2022
(c) 2020
(d) 2016
Q.46 :-   द बकिंघम पॅलेस कहाँ पर स्थित है ?
(a) भारत
(b) इंग्लेंड
(c) जापान
(d) पाकिस्तान
Q.47 :-   द ग्रांड पॅलेस (The Grand Palace) कहाँ स्थित है ?
(a) थाइलॅंड
(b) टर्की
(c) इटली
(d) इंग्लॅण्ड
Q.48 :-   निम्नलिखित में से द ऑडेसिटी ऑफ होप (The Audecity Of Hope) पुस्तक का लेखक कौन है ?
(a) बिल क्लिण्टन
(b) एल गोर
(c) हिलेरी क्लिन्टन
(d) बराक ओबामा
Q.49 :-   आइजक न्यूटन का जन्म कहाँ हुआ था ?
(a) उल्म
(b) वूल्सथाॅप॓॔ (इंग्लैण्ड)
(c) शिकागो
(d) रोम
Q.50 :-   फ़ूड चैन शब्द का सर्वप्रथम प्रयोग किसने किया ?
(a) मार्कोन ने
(b) स्ट्रेचर ने
(c) लिंडमेन ने
(d) हेगर ने
Change

Advertisement :