Forgot password?    Sign UP

All India Exam Mock Test

Advertisement :

Q.1 :-   सोनिया गांधी पर "लाल साड़ी " नाम की किताब किसने लिखी है ?
(a) शशि थरूर
(b) वी एस नायपॉल
(c) अहमद पटेल
(d) जेवियर मोरो
Q.2 :-   भारत में बाघों की स्थिति पर नवीनतम रिपोर्ट 2014 के अनुसार,2010 के आंकड़ों की तुलना में कितने प्रतिशत अंकों से बाघों की आबादी में वृद्धि देखी गई है ?
(a) 10%
(b) 20%
(c) 23%
(d) 30%
Q.3 :-   कौनसा भारतीय राज्य भारत-रूस संगीत महोत्सव "जिमा उत्सव(zima fest)" की मेजबानी करेगा ?
(a) कर्नाटक
(b) महाराष्ट्र
(c) गुजरात
(d) गोवा
Q.4 :-   "संगीत के लिए समर्पित" पहला अंतरराष्ट्रीय संस्थान भारत के किस राज्य में स्थापित किया जा रहा है ?
(a) आंध्र प्रदेश
(b) केरल
(c) कर्नाटक
(d) हरियाणा
Q.5 :-   हाल ही में, सुभाष घीसिंग का निधन हो गया है , वह किस संगठन के अध्यक्ष थे ?
(a) मिजो नेशनल लिबरेशन फ्रंट
(b) गोरखा नेशनल लिबरेशन फ्रंट
(c) नगा नेशनल लिबरेशन फ्रंट
(d) बोडोलैंड नेशनल लिबरेशन फ्रंट
Q.6 :-   भारत के नए विदेश सचिव(Foreign Secretary) के रूप में किसे नियुक्त किया गया है ?
(a) सुजाता सिंह
(b) अजय मिश्रा
(c) एस जयशंकर
(d) अजीत Doval
Q.7 :-   किसने कविता के लिए "खुशवंत सिंह मेमोरियल पुरस्कार" जीता है ?
(a) केकी एन दारूवाला
(b) रंजीत होसकोटे
(c) कश्यप स्वामी
(d) अरुंधति सुब्रमण्यम
Q.8 :-   अफ्रीकी संघ के नए अध्यक्ष के रूप में किसे नियुक्त किया गया है ?
(a) रॉबर्ट मुगाबे
(b) इशरफ तायिप
(c) एलेक्स सल्मोंद
(d) वोरेके बैनीमरामा
Q.9 :-    ई-शासन पर 18 वां राष्ट्रीय सम्मेलन कहाँ आयोजित किया गया है ?
(a) दिल्ली
(b) पंजाब
(c) हरियाणा
(d) गुजरात
Q.10 :-   कौन 35 वें राष्ट्रीय खेलों के लिए एक सद्भावना राजदूत(Goodwill Ambassador ) है?
(a) सायना नेहवाल
(b) सचिन तेंदुलकर
(c) सरिता देवी
(d) लिएंडर मटर
Q.11 :-   "वर्ल्ड वेटलैंड्स दिवस(World Wetlands Day)" कब मनाया जाता है ?
(a) 2 फ़रवरी
(b) 1 फ़रवरी
(c) 3 फ़रवरी
(d) 4 फ़रवरी
Q.12 :-    संयुक्त राष्ट्र द्वारा मध्य पूर्व शांति प्रक्रिया के लिए विशेष समन्वयक(special coordinator) के रूप में किसे नियुक्त किया गया है ?
(a) श्याम सरन
(b) जेन ग्रांट
(c) माइकल ब्लूमबर्ग
(d) निक्कोलय मलादेनोव
Q.13 :-   विश्व कैंसर दिवस 2015 की "टैग लाइन" क्या है ?
(a) नॉट बियॉन्ड अस
(b) टुगेदर वी कैन
(c) यस वी कैन
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं
Q.14 :-   केंद्र सरकार द्वारा "राष्ट्रीय मतदाता सेवा पोर्टल" किस तारीख को शुरु किया गया है ?
(a) 26 जनवरी 2015
(b) 25 जनवरी 2015
(c) 12 फ़रवरी 2015
(d) 2 फ़रवरी 2015
Q.15 :-   "यश भारती सम्मान" किस भारतीय राज्य सरकार द्वारा प्रदत्त है ?
(a) पंजाब
(b) उत्तराखंड
(c) महाराष्ट्र
(d) उत्तर प्रदेश
Q.16 :-    SpaceX के संस्थापक कौन है?
(a) मैक्स लेवचिन
(b) पीटर थिएल
(c) ल्यूक नोसेक
(d) एलोन मस्क
Q.17 :-    हाल ही में ,1984 के सिख दंगों के मामलों में जांच के लिए एसआईटी का गठन किया गया, इसके अध्यक्ष कौन है ?
(a) असीम अहमद खान
(b) कुमार ग्यनेश
(c) प्रमोद अस्थाना
(d) राकेश कपूर
Q.18 :-   "कीन्स पुरस्कार 2015 " के लिए किसे सम्मानित किया गया है ?
(a) कौशिक बसु
(b) पी एन भगवती
(c) अमर्त्य सेन
(d) रघुराम राजन
Q.19 :-    5 वीं भारत- म्यांमार संयुक्त व्यापार समिति ( JTC ) की बैठक कहां आयोजित की गई थी ?:
(a) ने पी ता, म्यांमार
(b) नई दिल्ली
(c) भारत Pathein , म्यांमार
(d) भारत बंगलौर
Q.20 :-   पाकिस्तान के पहले हिन्दू मुख्य न्यायाधीश कौन थे?
(a) राणा भगवानदास
(b) किरण कुमार
(c) एसके सिन्हा
(d) इनमें से कोई भी नहीं
Q.21 :-   हाल ही में खबर में रहे, रजनी कोठारी थे एक:
(a) संगीतकार
(b) अर्थशास्त्री
(c) कलाकार
(d) राजनीतिक वैज्ञानिक
Q.22 :-   18 जनवरी 2015 भारत में किस रूप में मनाया जाता है ?
(a) राष्ट्रीय विज्ञान दिवस
(b) राष्ट्रीय युवा दिवस
(c) राष्ट्रीय टीकाकरण दिवस
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं
Q.23 :-   हाल ही में, भारतीय रिजर्व बैंक ने रेपो दर 8% से हटा कर कितनी कर दी है ?
(a) 7.75%
(b) 7%
(c) 6.5%
(d) 7.5%
Q.24 :-    हाल ही में ,केंद्र सरकार ने"अविनाश चंदर" को अध्यक्ष के रूप में हटा दिया है ,वह किस संगठन के अध्यक्ष थे ?
(a) इसरो
(b) डीआरडीओ
(c) एनटीपीसी
(d) एनएचपीसी
Q.25 :-   फ़रवरी 2015 में "आतंकवाद विरोधी शिखर सम्मेलन" की मेजबानी कौन सा देश करेगा ?
(a) अमेरि्का
(b) यूके
(c) फ्रांस
(d) भारत
Q.26 :-   हाल ही में "राष्ट्रपति शासन" किस राज्य में लागू किया गया है ?
(a) जम्मू और कश्मीर
(b) झारखंड
(c) हरियाणा
(d) महाराष्ट्र
Q.27 :-   खान और खनिज विकास एवं नियमन (MMDR) एक्ट,1957 अध्यादेश में क्या संशोधन करने की अनुमति है ?
(a) खनिजों के आवंटन के लिए प्रतिस्पर्धी बोली की शुरूआत
(b) जिला खनिज फंड का सृजन
(c) खनिजों पर अतिरिक्त कर लगाने
(d) उपरोक्त सभी
Q.28 :-   हाल ही में,निम्नलिखित बैंकों में से किस बैंक ने गुजरात के अकोदरा(Akodara) गांव में "डिजिटल गांव" पहल की शुरुआत की है ?
(a) आईडीबीआई
(b) आईसीआईसीआई
(c) कोटक महिंद्रा बैंक
(d) एचडीएफसी
Q.29 :-   अजातशत्रु, बिन्दुसार और प्रसेनजित में से कौन बुद्ध के समकालीन थे?
(a) अजातशत्रु और प्रसेनजित
(b) अजातशत्रु
(c) बिन्दुसार और प्रसेनजित
(d) उपरोक्त सभी
Q.30 :-    इंग्लैण्ड की गौरव पूर्ण क्रांति किसके शासन काल में हुई ?
(a) जेम्स द्वितीय
(b) चार्ल्स प्रथम
(c) जेम्स प्रथम
(d) चार्ल्स द्वितीय
Q.31 :-   इटली के एकीकरण का पैगम्बर किसे कहा जाता है ?
(a) एमैनुएल
(b) कैवूर
(c) गैरीबाल्डी
(d) मेजिनी
Q.32 :-    रुसी क्रांति के दौरान चेका का गठन किसने किया ?
(a) लेनिन
(b) ट्राटस्कि
(c) केरेन्सकी
(d) प्लेखानोव
Q.33 :-    हड़प्पा संस्कृति की जानकारी का प्रमुख स्रोत है ?
(a) शिलालेख
(b) पकी मिट्टी की मुहरों पर अंकित लेख
(c) पुरातात्विक खुदाई
(d) उपरोक्त सभी
Q.34 :-   अशोक के किस शिलालेख में उसकी कलिंग विजय का उल्लेख मिलता है?
(a) दसवें
(b) तेरहवें
(c) नवें
(d) ग्यारहवें
Q.35 :-   चौथी बौद्ध संगीति का आयोजन किसके शासनकाल में हुआ था?
(a) हर्षवर्धन
(b) कनिष्क
(c) अशोक
(d) समुद्रगुप्त
Q.36 :-   निम्न में से कौन कनिष्क के काल में थे?
(a) नागार्जुन
(b) बुद्धघोष
(c) वसुमित्र
(d) अश्वघोष
Q.37 :-   यूरोपीय संघ द्वारा अपनाया गया नवीनतम जलवायु परिवर्तन लक्ष्य के अनुसार,2030 तक उत्सर्जन में कटौती की कितने प्रतिशत सहमति हुई है ?
(a) 20 प्रतिशत
(b) 50 प्रतिशत
(c) 40 प्रतिशत
(d) 30 प्रतिशत
Q.38 :-   बीसीसीआई(BCCI) के नए अध्यक्ष के रूप में किसे नियुक्त किया गया है ?
(a) अनुराग ठाकुर
(b) एन श्रीनिवासन
(c) संजय पटेल
(d) जगमोहन डालमिया
Q.39 :-   जम्मु एवम कश्मीर के नये मुख्यमत्री के रुप मे किसने शपथ ली है ?
(a) मुफ्ती मोहम्मद सयैद
(b) निर्मल सिंह
(c) डा.जितेन्द्र सिंह
(d) अब्दुल रहमान वीरी
Q.40 :-   नवाचार को बढ़ावा देने के लिए भारतीय रेल द्वारा कौन सा नवाचार परिषद व्यवस्थित किया जाएगा ?
(a) परिवर्तन
(b) तकनीक़ी
(c) कायाकल्प
(d) ज्ञानकल्प
Q.41 :-    किन दो राजनीतिक दलों ने जम्मू और कश्मीर राज्य में सरकार बनाने के लिए गठबंधन का गठन किया है ?
(a) भाजपा और एन सी
(b) एन सी और पीडीपी
(c) भाजपा और पीडीपी
(d) भाजपा और कांग्रेस
Q.42 :-   किस देश में स्वास्थ्य के लिए विश्व अभिनव शिखर सम्मेलन (WISH ) 2015 आयोजित किया गया है ?
(a) जापान
(b) भारत
(c) क़तार
(d) फ्रांस
Q.43 :-   दूसरा यश चोपड़ा मेमोरियल पुरस्कार से किसे सम्मानित किया गया है?
(a) अमिताभ बच्चन
(b) दिलीप कुमार
(c) शाहरुख खान
(d) राजेश खन्ना
Q.44 :-   हाल ही में कौन सा देश प्रतिद्वंद्वी पनामा जलमार्ग(rival Panama waterway) के लिए एक अंतर समुद्रीय नहर शुरू करने के लिए खबरों में है?
(a) चिली
(b) अर्जेंटीना
(c) निकारागुआ
(d) सियरा लियोन
Q.45 :-   हाल ही में ,"Haruko Obokata" ने स्टेम सेल घोटाले(Stem Cell Scandal) में अपनी भागीदारी के कारण इस्तीफा दे दिया है, यह किस देश के अंतर्गत आते है ?
(a) दक्षिण कोरिया
(b) जापान
(c) चीन
(d) उत्तर कोरिया
Q.46 :-   ग्रैंड कैनयन नॅशनल पार्क किस देश मे स्थित है ?
(a) फ्रांस
(b) मैक्सिको
(c) द युनाइटेड स्टेट्स ऑफ अमेरिका
(d) यूनान
Q.47 :-   द पॅलेस ऑफ वसा॔य (The Palace of Versailles) कहाँ स्थित है ?
(a) इराक
(b) जापान
(c) फ्रांस
(d) कनाडा
Q.48 :-   बीके चतुर्वेदी कमेटी ने निम्नलिखित में से किससे सम्बन्धित कार्य किया है ?
(a) परिसीमन अधिनियम की समीक्षा
(b) तेल क्षेत्र में कीमत सुधार
(c) केन्द्र-राज्य सम्बन्धों की समीक्षा
(d) कर-सुधार और राजस्व में वृद्धि के उपाय
Q.49 :-   निम्न में से किस वृक्ष से सुगंधित रेजिन निकाला जाता है ?
(a) साल
(b) कोसा
(c) पीपल
(d) हर्रा
Q.50 :-   विश्व में सर्वधिक देश किस महादिप में स्थित हैै ?
(a) यूरोप
(b) एशिया
(c) द. अमेरिका
(d) अफ्रीका
Change

Advertisement :