Forgot password?    Sign UP

Current Affais Quiz 2015 Exam Mock Test

Advertisement :

Q.1 :-   किस वर्ग मे एक कोशिका यूकैरियोटिक जीवधारी शामिल हैै ?
(a) प्राँटिस्टा
(b) फन्जाई
(c) ऐनिमैलिया
(d) प्लांटि
Q.2 :-   ट्रेजरी बिल निम्न में से किसके द्वारा जारी किया जाता हैं ?
(a) भारतीय रिजर्व बैंक
(b) भारतीय स्टेट बैंक
(c) राज्य सरकार
(d) केन्द्र सरकार
Q.3 :-   भारतीय औद्योगिक पुननिर्माण बैंक (IRBI) की स्थापना कब हुई थी ?
(a) 21 मार्च, 1985 ई. में
(b) 12 अगस्त, 1983 ई. में
(c) 21 जुलाई, 1984 ई. में
(d) 15 अक्टूबर, 1982 ई. में
Q.4 :-   अन्ना कार्निना पुस्तक का लेखन कार्य किस वर्ष हुआ ?
(a) 1847
(b) 1870
(c) 1875
(d) 1877
Q.5 :-   लीड बैंक योजना कब प्रारम्भ की गई थी ?
(a) 1979 ई. में
(b) 1975 ई. में
(c) 1969 ई. में
(d) 1965 ई. में
Q.6 :-    निम्न में से किस मुद्रा को "पूर्ण मूल्य मुद्रा" कहॉं जाता हैं ?
(a) धातु मुद्रा को
(b) मानक मुद्रा को
(c) प्रतीक मुद्रा को
(d) कागजी मुद्रा को
Q.7 :-   निम्न में से वह बैंक जिसमे भारत सरकार ने भारत के प्रमुख बैंक में RBI के हिस्से को अर्जित किया हैं ?
(a) AXIS बैंक
(b) IDBI बैंक
(c) ICICI बैंक
(d) इनमें से कोई नहीं
Q.8 :-   डेनिस डाइड(Denis Diderot ) किस देश के नागरिक थे ?
(a) रशिया
(b) ग्रीक
(c) फ्रांस
(d) स्पेन
Q.9 :-   स्टोरीस ( stories ) के लेखक कौन है?
(a) आँतों चेकॉव
(b) जॉर्ज एलीयट
(c) डेनिस डाइड
(d) एयारिपाइड्स
Q.10 :-   बल्लून (balloon) का अविष्कार किसने किया ?
(a) जैक्वेस एवम जोसेफ मोंटगोल्फ़िएर
(b) थॉम्सन ज
(c) ज़ेनोबे ग्राम
(d) कपने
Q.11 :-   कॉन्फ्रंटेशन विथ पाकिस्तान पुस्तक के रचनाकार कौन है ?
(a) जवरहरलाल नेहरू
(b) बी.म.कॉल
(c) दीपक चोपड़ा
(d) कुलदीप नय्यर
Q.12 :-   कितने देश ऐसे है जो भारत की स्थलीय सीमा और जलीय सीमा से लगे हुए हैं ?
(a) 9
(b) 3
(c) 5
(d) 7
Q.13 :-   सूर्य की सतह का तापमान लगभग होता हैं ?
(a) 10डिग्री K
(b) 1000डिग्रीK
(c) 5800डिग्रीK
(d) 20 डिग्री K
Q.14 :-   भारत के सबसे दक्षिण भाग में स्थित पहाड़ियां निम्न में से कौनसी हैं ?
(a) पालनी
(b) नीलगिरी
(c) कार्डमम
(d) अन्नामलाई
Q.15 :-   सिंधु वासी बाट एंव माप का प्रयोग किस अनुपात में करते थे ?
(a) 16 एंव उसके गुणक
(b) 10 एंव उसके गुणक
(c) 25 एंव उसके गुणक
(d) 24 एंव उसके गुणक
Q.16 :-   विश्व का सबसे पहला सुपर कम्प्यूटर कब बना था ?
(a) 1976
(b) 1980
(c) 1975
(d) 1876
Q.17 :-   विनियमन के 5/20 नियम भारत में किस क्षेत्र से संबंधित है ?
(a) प्राइवेट बस
(b) कोस्टल शिपिंग
(c) एविएशन सेक्टर
(d) बस
Q.18 :-   इंडिया कारपेट एक्स्पो 2015 किस स्थान पर आयोजित किया गया?
(a) श्रीनगर
(b) वाराणसी
(c) नई दिल्ली
(d) शिमला
Q.19 :-   निर्भया कोष किस के लिए शुरू किया गया है?
(a) महिलाओं की सुरक्षा
(b) माइक्रोफाइनेंस
(c) खाद्य सुरक्षा
(d) पेंशन क्षेत्र
Q.20 :-   आईएसएसएफ पिस्टल और शूटिंग विश्व कप 2015 किस जगह पर आयोजित किया जा रहा है ?
(a) केनबेरा
(b) चंगवोन , दक्षिण कोरिया
(c) सिडनी
(d) चियांग माई, थाईलैंड
Q.21 :-   किस बैंक ने Tap-n-pay भुगतान सेवा शुरू की है ?
(a) स्टेट बैंक ऑफ इंडिया
(b) आईसीआईसीआई
(c) एसबीआई
(d) देना बैंक
Q.22 :-   इनमे से कौनसा देश WTO का 161 वां सदस्य बना है ?
(a) ऑस्ट्रेलिया
(b) लातविया
(c) शेशेल्स
(d) आयरलैंड
Q.23 :-   पुलिस अनुसंधान और विकास (BPR&D)) के ब्यूरो के महानिदेशक के रूप में किसे नियुक्त किया गया है ?
(a) कुमार सुनील
(b) गोपालकृष्णन
(c) दीप कुमार उपाध्याय
(d) एन.आर. वासन
Q.24 :-   हाल ही में केंद्र सरकार द्वारा वाराणसी में किस योजना का शुभारम्भ किया गया ?
(a) ERTAD योजना
(b) USUOD योजना
(c) USTAD योजना
(d) USTAPD योजना
Q.25 :-   निम्नलिखित के बीच क्या ,केन्द्र सरकार की ताजा अधिसूचना के अनुसार ,सेवाओं पर अपने विवेक का उपयोग कर मुख्यमंत्री के साथ परामर्श कर सकते हैं जो लेफ्टिनेंट गवर्नर के तहत नीचे नहीं जा सकता ?
(a) सामाजिक भूमिका
(b) सार्वजनिक व्यवस्था
(c) सेवा
(d) इनमे से कोई नही
Q.26 :-   OPCW के अनुसार, वैश्विक रासायनिक हथियार भंडार का कितना अब तक हासिल किया गया है ?
(a) 40%
(b) 90%
(c) 22%
(d) 20%
Q.27 :-   एस्सेल समूह ने सौर पार्क स्थापित करने के लिए किस राज्य सरकार के साथ हाथ मिलाये हैं?
(a) मिजोरम
(b) उड़ीसा
(c) राजस्थान
(d) पंजाब
Q.28 :-   हाल ही में प्रशिद वयकति "डिक कोस्टलो" ने किस कंपनी के सीईओ के पद से इस्तीफ़ा दिया है ?
(a) फेसबुक
(b) ट्विटर
(c) याहू
(d) गूगल
Q.29 :-    हाल ही में स्टॉक एक्सचेंज में से इनमे से किसने रातोंरात निवेश की सुविधा शुरू की है ?
(a) एसएसई
(b) नैस्डेक(NASDAQ)
(c) डैक्स(DAX)
(d) एनएसई(NSE)
Q.30 :-   प्रसिद्ध व्यक्तित्व "महेन्द्र भल्ला" का निधन हो गया , वे थे एक ?
(a) चिकित्सक
(b) क्रिकेटर
(c) हिन्दी लेखक और नाटककार
(d) इनमे से कोई नही
Q.31 :-    हाल ही में 10 जुलाई 2015 को "उमर शरीफ" का निधन हो गया है , वे प्रशिद थे एक ?
(a) कृषि सहायक
(b) राजनेता
(c) अभिनेता
(d) चिकित्सक
Q.32 :-   राष्ट्रीय अपराध रिकार्ड ब्यूरो (NCRB) के सर्वेक्षण के अनुसार, इनमे से किस राज्य में 2014 में आत्महत्या की सबसे ज्यादा घटनाएं सामने आयी है ?
(a) झारखण्ड
(b) महाराष्ट्र
(c) मणिपुर
(d) गोवा
Q.33 :-   हाल ही में कौनसा देश विश्व व्यापार संगठन का 162वां सदस्य बन गया है ?
(a) चीन
(b) अमेरिका
(c) कज़ाकस्तान
(d) इराक
Q.34 :-   इनमे से किस संस्थान ने हाल ही में ल्यूकोड़र्मा के इलाज के लिए लुकोस्किन के व्यापार नाम से एक पाली हर्बल दवा विकसित की है ?
(a) जीवा आयुर्वेद
(b) डीआरडीओ
(c) निरी
(d) पतंजलि
Q.35 :-   इनमे से किस देश ने इसके सबसे बड़े अंतरिक्ष प्रक्षेपण यान घोषित विद्युत प्रणाली (इंजन) का सफलतापूर्वक परीक्षण किया ?
(a) ब्रिटेन
(b) इंग्लैंड
(c) भारत
(d) चीन
Q.36 :-   इनमे से किस उपग्रह का शुभारंभ करने के इसरो स्वयं को तैयार कर रहा है?
(a) जीएसएलवी-डी 6
(b) जीएसएलवी-डी 9
(c) जीएसएलवी-डी 1
(d) जीएसएलवी-डी 3
Q.37 :-    हाल ही में, डॉ विल्फ्रेड डीसूजा का निधन हो गया है, वह थे एक ?
(a) प्रधानमंत्री
(b) मुख्यमंत्री
(c) राज्यपाल
(d) इनमे से कोई नही
Q.38 :-   विश्व बैंक की "इज ऑफ़ डूइंग बिज़नेस" रैंकिंग के अनुसार, निम्नलिखित में से कौनसा भारतीय राज्य व्यापार करने के लिए सर्वश्रेष्ठ है ?
(a) राजस्थान
(b) पंजाब
(c) हरियाणा
(d) गुजरात
Q.39 :-    इनमे से किसे, जर्मन कार कंपनी "फॉक्सवैगन" के मुख्य कार्यकारी (CEO) के रूप में चुना गया है ?
(a) मैथियास मुलर
(b) मार्टिन विंटरकोर्न
(c) अनिल शर्मा
(d) रंगना गेराप
Q.40 :-    हाल ही में, इनमे से किस शहर में टाटा पॉवर ने LED ट्यूब लाइट योजना शुरू की है ?
(a) जयपुर
(b) अहमदाबाद
(c) मुंबई
(d) जोधपुर
Q.41 :-    इनमे से किस कंपनी ने जमीनी स्तर पर प्रतिभा को मान्यता देने के उद्देश्य से "राष्ट्रीय स्वयंसिद्ध सम्मान" का शुभारंभ किया है ?
(a) RPCD
(b) FWSR
(c) JSPL
(d) RNRL
Q.42 :-    विश्व ऑडियो विजुअल विरासत दिवस (World Day For Audiovisual Heritage) मनाया जाता है ?
(a) 20 अक्टूबर को
(b) 27 अक्टूबर को
(c) 28 अक्टूबर को
(d) 25 अक्टूबर को
Q.43 :-   हाल ही में हुई घोषणा के अनुसार इनमे से कौन भारत के अगले मुख्य न्यायाधीश होंगे ?
(a) टी एस ठाकुर
(b) राघव पंडित
(c) एच एल दत्तू
(d) मोहन प्रताप सिंह
Q.44 :-   हाल ही में, इनमे से किसने 53 वें राष्ट्रीय धातुकर्मी दिवस समारोह में एनएमडी(NMD) पुरस्कार प्रस्तुत किये है ?
(a) सुषमा स्वराज
(b) राजनाथ सिंह
(c) अनंत गीते
(d) नरेंद्र सिंह तोमर
Q.45 :-    भारत के इनमे से किस राज्य ने हाल ही में, दक्षिणी ऑस्ट्रेलिया के साथ "सिस्टर स्टेट समझौते" पर हस्ताक्षर किए है ?
(a) महाराष्ट्र
(b) पंजाब
(c) राजस्थान
(d) असम
Q.46 :-    इनमे से किसे, दुबई स्थित हास्पिटेलिटी और इवेंट मैनेजमेंट कंपनी ग्रांड मिडवेस्ट ग्रुप के ब्रांड एम्बेस्डर के रूप में चुना है ?
(a) वीरेंदर सहवाग
(b) महेंद्र सिंह धोनी
(c) सुरेश रैना
(d) सानिया मिर्जा
Q.47 :-   हाल ही में, जल संसाधन मंत्रालय ने नदी विकास को लेकर किस मंत्रालय के मध्य समझौता किया है ?
(a) गृह मंत्रालय
(b) संसदीय कार्य मंत्रालय
(c) रेल मंत्रालय
(d) कारपोरेट कार्य मंत्रालय
Q.48 :-   हाल ही में, भारत ने इनमे से किस देश के साथ दोहरे कराधान समझौते में संशोधन करने हेतु प्रोटोकॉल पर हस्ताक्षर किये है ?
(a) पाकिस्तान
(b) चीन
(c) जापान
(d) नेपाल
Q.49 :-   इनमे से किस देश की पुरुष टीम ने 20वीं अवध राष्ट्रमंडल टेबल टेनिस चैंपियनशिप में स्वर्ण जीता है?
(a) पाकिस्तान
(b) भारत
(c) श्रीलंका
(d) ऑस्ट्रेलिया
Q.50 :-    इनमे से किसने हाल ही में काबुल में अफगान संसद की नई इमारत का उद्घाटन किया है?
(a) अशरफ गनी
(b) राजनाथ सिंह
(c) नवाज शरीफ
(d) नरेंद्र मोदी
Change

Advertisement :