Forgot password?    Sign UP

Current Affais Quiz 2015 Exam Mock Test

Advertisement :

Q.1 :-   हैदराबाद में टकसाल किस वर्ष स्थापित की गई थी ?
(a) 1920 ई. में
(b) 1903 ई. में
(c) 1906 ई. में
(d) 1900 ई. में
Q.2 :-   जीव -.जन्तु क्ल्याण पख़बाडा प्रतिबष॔ कब मनाया जाता है?
(a) 01 -07 अ्क्टुम्बर
(b) 01- 07जनवरी
(c) 20-26 अ्क्टुम्बर
(d) 14-31 जनवरी
Q.3 :-    कार्बन क्रेडिट सिस्टम किस वर्ष से लागू किया गया ?
(a) 1991
(b) 1992
(c) 1997
(d) 1995
Q.4 :-   1946 ई. में भारत से बाहर शाखा खोलने वाला पहला बैंक हैं ?
(a) बैंक ऑफ इण्डिया
(b) सेण्ट्रल बैंक ऑफ इण्डिया
(c) केनरा बैंक
(d) इनमें से कोई नहीं
Q.5 :-   दा गोलडेन नोट बुक की रचना डॉरिस लेसिंग ने किस भाषा मे की?
(a) इंग्लीश
(b) अराबिक
(c) जर्मन
(d) इटॅलियन
Q.6 :-    किस बैंक ने "पॉइण्ट ऑफ सेल" नकद धन निकासी की सुविधा अपने डेबिट कार्ड धारकों को उपलब्ध हैं ?
(a) एच डी एफ सी बैंक
(b) भारतीय स्टेट बैंक
(c) आई सी आई सी आई बैंक
(d) पंजाब नेशनल बैंक
Q.7 :-   यूनाइटेड बैंक ऑफ इण्डिया द्वारा प्रायोजित ग्रामीण बैंक नहीं हैं ?
(a) मणिपुर रूरल बैंक
(b) असम ग्रामीण विकास बैंक
(c) बलिया इटावा ग्रामीण बैंक
(d) त्रिपुरा ग्रामीण बैंक
Q.8 :-   किस बैंक द्वारा ग्रामीण साख व्यवस्था की जॉंच करने के लिए गोरवाल समिति बनाई थी ?
(a) इम्पीरियल बैंक ने
(b) भारतीय रिजर्व बैंक ने
(c) भारतीय स्टेट बैंक ने
(d) यूनाइटेड बैंक ऑफ इण्डिया ने
Q.9 :-   सीमेंट पोर्टलॅंड के आविष्कारक जोसेफ आसपडिन(joseph Aspdin ) ने किस साल इसका अविष्कार किया ?
(a) 1836
(b) 1845
(c) 1824
(d) 1838
Q.10 :-   एसिटिलीन गैस(Acetylene gas )का अविष्कार किसने किया?
(a) जॉन हॅरिसन
(b) बेरतेलोट
(c) वॉकर ईस्टमॅन
(d) ह,डब्ल्यू..सीली
Q.11 :-   A suitable boy पुस्तक क़े लेखक कौन है ?
(a) मुल्क राज आनंद
(b) अनीता देसाई
(c) बी.म .कॉल
(d) विक्रम सेठ
Q.12 :-   "कटायामा कोग्यू" किस देश की ऑटो पार्ट् निर्माता कंपनी हैं ?
(a) जापान
(b) अमेरिका
(c) चीन
(d) भारत
Q.13 :-   इस्लाम नहीं स्वीकार करने के कारण किस सिख गुरु के सिर को औरंगजेब द्वारा कटवा दिया था ?
(a) गुरु रामदास
(b) गुरु अंगद
(c) गुरु तेग बहादुर
(d) गुरु गोविन्द सिंह
Q.14 :-   पंजाब में कौनसा स्थान हौजरी के लिए प्रसिद्ध हैं ?
(a) लुधियाना
(b) गुरदासपुर
(c) जालंधर
(d) अमृतसर
Q.15 :-   प्रिंस ऑफ वेल्स म्यूजियम किस शहर में हैं ?
(a) कोलकाता
(b) बंगलुरु
(c) चैंन्नई
(d) मुम्बई
Q.16 :-   अजमल शाह कप इनमें से किस खेल से संबंधित हैं ?
(a) क्रिकेट
(b) शूटिंग
(c) हॉकी
(d) गोल्फ
Q.17 :-   स्टॉकहोम जल पुरस्कार 2015 विजेता राजेंद्र सिंह किस गैर सरकारी संगठन के साथ जुडे हुए है ?
(a) पानी बचाएं
(b) इंधन बचाए
(c) तरुण भारत संघ
(d) बूंद
Q.18 :-   नासा के क्यूरियोसिटी रोवर ने किस खगोलीय निकाय पर नाइट्रेट के रूप में नाइट्रोजन की खोज की है?
(a) चिरोन
(b) मंगल ग्रह
(c) सायरस
(d) चांद
Q.19 :-   अखिल भारतीय मराठी साहित्य सम्मेलन किस जगह पर आयोजित किया गया है ?
(a) दिल्ली
(b) घुम्मन , पंजाब
(c) महाराष्ट्र,जलगाँव
(d) राजस्थान,जयपुर
Q.20 :-   हाल ही मैं सूर्य बहादुर थापा का निधन हो गया वो थे एक ?
(a) मुख्यमंत्री
(b) कमेंटेटर
(c) प्रधानमंत्री
(d) राज्यपाल
Q.21 :-   World Happiness रिपोर्ट 2015, में कौन सा देश सबसे ऊपर है?
(a) अमेरका
(b) रूस
(c) स्विट्ज़रलैंड
(d) ईरान
Q.22 :-   अंतरिक्ष मिशन "Messenger (दूत)" किस गृह से सम्बंधित है ?
(a) रवि
(b) सोम
(c) मरकरी
(d) शुक्र
Q.23 :-    मात्र दिवस (Mothers Day) कब मनाया जाता है ?
(a) 10 अप्रैल
(b) 02 अप्रैल
(c) 10 मई
(d) 15 मई
Q.24 :-   चीन के किस शहर मे आईसीआईसीआई ने अपनी पहली शाखा खोली है ?
(a) बीजिंग
(b) शंघाई
(c) शेन्झेन
(d) अस्तिर्गो
Q.25 :-   जन कल्याण पर्व किस शहर में शुरू किया जाएगा ?
(a) मथुरा
(b) आगरा
(c) इलाहाबाद
(d) उतराखंड
Q.26 :-   हाल ही में करेंसी नोट पेपर फैक्ट्री की में स्थापना कहा की गयी है ?
(a) होशंगाबाद में
(b) नसीराबाद में
(c) जयपुर में
(d) अहमदाबाद में
Q.27 :-   हाल ही में एम.एन. बुच का निधन हो गया है ? वे प्रशिद थे एक ?
(a) वैज्ञानिक
(b) आधुनिक भोपाल के वास्तुकार
(c) मध्य प्रदेश के संस्थापक
(d) चिकित्शक
Q.28 :-   हाल ही में निम्नलिखित में से किस ट्रेन का नाम बदलकर "योगा एक्सप्रेस" कर दिया गया?
(a) दिल्ली एक्सप्रेस
(b) उत्तर संपर्क क्रांति एक्सप्रेस
(c) हरिद्वार एक्सप्रेस
(d) रानीखेत एक्सप्रेस
Q.29 :-   इनमे से किसने हाल ही में कोलंबिया के सर्वोच्च नागरिक पुरस्कार प्राप्त किया है ?
(a) सोनिया गाँधी
(b) श्री श्री रविशंकर
(c) ममता वाजपेयी
(d) पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह
Q.30 :-   किस भारतीय टेलिकॉम ऑपरेटर ने हाल ही में अपने ग्राहकों के लिए स्पीड पे(Speed Pay) की सेवा शुरू की है?
(a) वोडाफोन
(b) भारती एयरटेल
(c) बीएसएनएल(BSNL)
(d) आइडिया सेल्युलर
Q.31 :-   हाल ही में कर्नाटक बैंक लिमिटेड, वर्तमान वित्त वर्ष के अंत तक देश के विभिन्न भागों में, कितने ई-लॉबी खोलने की योजना बना रहा है ?
(a) 23
(b) 24
(c) 30
(d) 25
Q.32 :-   हाल ही में भारत सरकार ने राष्ट्रीय कैरियर परामर्श पोर्टल की शुरूआत की है, तो बताइये की यह किस मंत्रालय के अंतर्गत आता है ?
(a) संचार और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय
(b) श्रम कल्याण मंत्रालय
(c) कौशल विकास और उद्यमिता मंत्रालय
(d) मानव संसाधन विकास मंत्रालय
Q.33 :-   इनमे से किस स्थान पर भारत के पहले एकीकृत अंडरवाटर हार्बर रक्षा और निगरानी प्रणाली (IUHDSS) को प्रारंभ किया गया था ?
(a) जयपुर
(b) अहमदाबाद
(c) मुंबई
(d) कोच्ची
Q.34 :-   इनमे से किस बैंक ने समाज के कमजोर वर्गों के लिए अपनी ग्रामीण आवास ऋण योजना की शुरूआत की है ?
(a) SBI
(b) ICICI
(c) BOI
(d) PNB
Q.35 :-   इनमे से कितनी संस्थाओं को सेबी द्वारा बंबई स्टॉक एक्सचेंज में कारोबार करने से वर्जित कर दिया गया है ?
(a) 32
(b) 59
(c) 72
(d) 14
Q.36 :-   इनमे से किस देश ने बीजिंग में विश्व एथलेटिक चैंपियनशिप के पुरुषों की 4x100 रिले स्पर्धा के फाइनल में स्वर्ण पदक जीता है ?
(a) चीन
(b) जमैका
(c) अमेरिका
(d) नेदरलैंड्स
Q.37 :-    हाल ही में इनमे से किस टेलिकॉम कंपनी ने अपनी न्यूनतम स्पीड 2mbps ब्रॉडबैंड घोषणा की है ?
(a) एयरटेल
(b) बीएसएनएल
(c) वोडाफ़ोन
(d) आईडिया
Q.38 :-    इनमे से किस राज्य की सरकार ने नेताजी सुभाष चंद्र बोस की 64 फाइलों को हाल ही में सार्वजानिक कर दिया है ?
(a) राजस्थान
(b) पंजाब
(c) हरियाणा
(d) पश्चिमी बंगाल
Q.39 :-    इनमे से कौन फीफा के अध्यक्ष पद पर बरकरार रहेंगे ?
(a) जिम बायस
(b) सेप ब्लैटर
(c) रिचर्ड कलन
(d) मिशेल प्लाटिनी
Q.40 :-    हाल ही में, इनमे से कौन नए राष्ट्रीय पुरुष एकल टेनिस चैंपियन बन गये है ?
(a) अशोक चटर्जी
(b) विकास मेघा
(c) एन श्रीराम बालाजी
(d) वीरेंद्र सिंह
Q.41 :-    हाल ही में इनमे से किस स्थान पर नाटो का ट्राइडेंट जंक्चर 2015 आरम्भ हुआ है ?
(a) जयपुर
(b) बंगलौर
(c) इटली
(d) दुबई
Q.42 :-    इनमे से कौनसा शहर जल का सबसे अधिक नुकसान करने वाला दूसरा शहर है ?
(a) जयपुर
(b) बेंगलूर
(c) अहमदाबाद
(d) लखनऊ
Q.43 :-    इनमे से किसने "प्रतिष्ठित विष्णुदास भावे पुरस्कार 2015" जीता है ?
(a) सलमान खान
(b) अनिल कपूर
(c) विक्रम गोखले
(d) अनुपम खेर
Q.44 :-    हाल ही में, इनमे से किस ऑनलाइन ऑटो क्लासीफाइड पोर्टल ने Carwale.com का अधिग्रहण किया है ?
(a) Cardekho.com
(b) Carbecho.com
(c) Cartrade.com
(d) Carkharido.com
Q.45 :-    हाल ही में, इनमे से किस राज्य की सरकार ने 3.3 लाख करोड़ रुपये के 295 सहमति पत्रों पर हस्ताक्षर किए है ?
(a) मध्यप्रदेश
(b) उत्तरप्रदेश
(c) केरल
(d) राजस्थान
Q.46 :-    हाल ही में, इनमे से कौन वर्ष 2015 की अबु धाबी ग्रेंड प्रिक्स के विजेता बने है ?
(a) लुईस हेमिल्टन
(b) निको रोसबर्ग
(c) किमी रोइकनेने
(d) मरिना सर्किट
Q.47 :-   हाल ही में, इनमे से किस देश ने नागरिकता समाप्त करने हेतु अपना आतंकवाद-विरोधी कानून पारित किया है?
(a) ब्रिटेन
(b) फ़्रांस
(c) ऑस्ट्रेलिया
(d) चीन
Q.48 :-   इनमे से किस IT कंपनी ने खेल से सम्बंधित उपकरण बनाने वाली कंपनी "स्टार्टअप व्हूप" में अल्पांश हिस्सेदारी के अधिग्रहण हेतु 20 करोड़ रु. का निवेश किया है?
(a) HCL
(b) Satyam
(c) Infosys
(d) Wipro
Q.49 :-   इनमे से कौन खिलाड़ी वर्ष 2015 के "बीबीसी स्पोर्ट्स पर्सनालिटी ऑफ़ द इयर" चुने गए है?
(a) एंडी मरे
(b) नोवाक जोकोविच
(c) राफेल नडाल
(d) स्तान वावारिका
Q.50 :-   हाल ही में, किस राज्य के विधान परिषद चुनाव में 99% मतदान का एक राष्ट्रीय रिकार्ड बना है?
(a) राजस्थान
(b) गुजरात
(c) कर्नाटक
(d) असम
Change

Advertisement :