Forgot password?    Sign UP

Current Affais Quiz 2015 Exam Mock Test

Advertisement :

Q.1 :-   जेम्स डेवे वाटसन को किस वष॔ शरीर क्रिया विज्ञान तथा आैषध क्षेत्र मे फ्रासिस क्रिक तथा माॅरिस विल्किस के साथ संयुक्त रूप से नोवेल पुरूस्कार मिला ?
(a) 1962
(b) 1959
(c) 1969
(d) 1967
Q.2 :-   सिक्कों व तमगों का उत्पादन तथा सोने, चॉंदी की परख करने वाली टकसाले भारत सरकार के पास कितनी हैं ?
(a) तीन
(b) दो
(c) चार
(d) एक
Q.3 :-   सौराष्ट्र प्रदेश का कौन सा शहर पास के तालुको से पानी खरीदने के लिए पुर्न रुप से निर्भ्रर है ?
(a) नासिक
(b) पनगुबोरना
(c) अमरेली
(d) इनमे से कोई नही
Q.4 :-   गंगा नदी बेसिन प्रधिकरण का गठन क्ब किया गया ?
(a) 10 सितम्बर 2008
(b) 30 मार्च 2009
(c) 17 सितम्बर 2009
(d) 17 फरवरी 2009
Q.5 :-   आन्ध्रा बैंक का मुख्यालय कहॉं स्थित हैं ?
(a) हैदराबाद
(b) वारांगल
(c) विशाखापटनम
(d) इनमें से कोई नहीं
Q.6 :-   विलियम फॉकनर क्रत आबसलम, आबसलम(Absalom, Absalom) रचना किस भाषा मे लिखी गई है ?
(a) इंग्लीश
(b) जर्मन
(c) ग्रीक
(d) स्पॅनिश
Q.7 :-   निम्न में से कौन-सा अधिनियम सही हैं ?
(a) बैकिंग सन्नियम विविध प्रावधान अधिनियम - 1963
(b) बैंकिंग कम्पनी अधिनियम - 1970
(c) स्टेट बैंक ऑफ इण्डिया अधिनियम - 1959
(d) उपरोक्त सभी
Q.8 :-   यूनीयन बैंक ऑफ इण्डिया की स्थापना किस वर्ष हुई थी ?
(a) 1919 ई.
(b) 1920 ई.
(c) 1922 ई.
(d) 1921 ई.
Q.9 :-   स्टेट बैंक ऑफ इण्डिया (SBI) का मुख्यालय कहॉं पर हैं ?
(a) मुम्बई
(b) कोलकाता
(c) जयपुर
(d) नई दिल्ली
Q.10 :-   सुब्मरिन के अविष्कारक कौन थे ?
(a) ग मार्कोनी
(b) डब्ल्यू ले बारोनजेन्नी
(c) वॉल्टर हंट
(d) लाएन्‍नई(Laennec)
Q.11 :-   Wreck, the के लेखक कौन है ?
(a) राजा रमन
(b) मुल्क राज आनंद
(c) रबीन्द्रनाथ टैगोर
(d) दीपक चोपड़ा
Q.12 :-   A brush with life के लेखक कौन है ?
(a) सतीश गुजराल
(b) जवाहरलाल नेहरू
(c) दीपक चोपडा
(d) विक्रम सेठ
Q.13 :-   मीठे पानी की सबसे बड़ी झील किस राज्य में हैं ?
(a) ओडिशा में
(b) राजस्थान में
(c) जम्मू-कश्मीर में
(d) मध्यप्रदेश में
Q.14 :-   diesel locomotive Works कहा स्थित हैं ?
(a) चंडीगढ़ में
(b) लखनऊ में
(c) वाराणसी में
(d) नई दिल्ली में
Q.15 :-    क्षेत्रफल की दृष्टि से उत्तराखंड का सबसे बड़ा नेशनल पार्क कौन-सा हैं ?
(a) नन्दादेवी नेशनल पार्क
(b) गंगोत्री नेशनल पार्क
(c) राजाजी नेशनल पार्क
(d) गोविन्द नेशनल पार्क
Q.16 :-   शेरशाह का मकबरा कहा पर स्थित हैं ?
(a) कानपुर
(b) सासाराम
(c) दिल्ली
(d) आगरा
Q.17 :-    वर्ष 1954 में हुआ पंचशील समझौता भारत और किस देश के बीच हुआ ?
(a) श्रीलंका
(b) रूस
(c) चीन
(d) पाकिस्तान
Q.18 :-   चौथे राष्ट्रीय फोटोग्राफी पुरस्कार में लाइफ टाइम अचीवमेंट पुरस्कार किसको चला गया है ?
(a) शशि कुमार
(b) सुरेंद्र आर पटेल
(c) स्वरूप दुत
(d) महेश भाठी
Q.19 :-   प्रतिष्ठित एबेल पुरस्कार किस क्षेत्र में दिया जाता है ?
(a) सामाजिक विज्ञानं
(b) रसायन
(c) गणित
(d) राजनेतिक
Q.20 :-   हाल ही में, डीआरडीओ द्वारा "एस्ट्रा मिसाइल" विकसित की गई है,य़ह एक है ?
(a) एंटी समुद्री मिसाइल
(b) लड़ाकू जेट विमानों को फायर करने के लिए एयर टु एयर बी.वी.आर. मिसाइल
(c) नईयुद्ध फील्ड गन
(d) एंटी टैंक मिसाइल
Q.21 :-   किस संगठन ने दक्षिण एशिया आर्थिक फोकस रिपोर्ट जारी की है ?
(a) विश्व व्यापार संगठन
(b) आईएमएफ
(c) एडीबी
(d) विश्व बैंक
Q.22 :-   किस राज्य को, 2015 के लिए, सर्वश्रेष्ठ ई-पंचायत राज्य के रूप में सम्मानित किया गया है?
(a) असम
(b) महाराष्ट्र
(c) मध्य प्रदेश
(d) राजस्थान
Q.23 :-   गाय उत्पाद पर अनुसंधान के लिए गोमूत्र रिफाइनरी का किस जगह पर उद्घाटन कहा किया गया है ?
(a) पंजाब
(b) हरियाणा
(c) उत्तर प्रदेश
(d) पथमेडा, राजस्थान
Q.24 :-   ओलंपिक खेल 2016 में ब्राजील फ़ुटबाल टीम का कोच इनमे से किसे नियुक्त किया गया है ?
(a) मेरोते फास
(b) अलेक्जांद्रे गैलो
(c) डुंगा
(d) आंद्रे ज्सोये
Q.25 :-   पुरुषों की श्रेणी 2015 टेनिस टूर्नामेंट में रोम मास्टर्स का खिताब किसने जीता है ?
(a) नोवाक जोकोविच
(b) राफेल नडाल
(c) रोजर फ़ेडरर
(d) एस वॉरिंका
Q.26 :-   IPL-8 का ख़िताब इनमे से किस टीम ने जीता ?
(a) राजस्थान रॉयल
(b) किंग्स इलेवन पंजाब
(c) मुंबई इंडियंस
(d) चेनई सुपर किंग्स
Q.27 :-   किस सुपर कम्प्यूटरों से मौसम की भविष्यवाणी करने से संबंधित अनुसंधान और विकास के संचालन में मौसम विज्ञानी मदद मिलेगी ?
(a) आर्यवर्ता
(b) परम 10000
(c) भास्कर
(d) उपरोक्त सभी से
Q.28 :-   हाल ही में दसरधि रंगाचार्य का निधन हो गया| वह प्रसिद्ध: थे एक --
(a) नृतक
(b) चित्रकार
(c) लेखक
(d) वैज्ञानिक
Q.29 :-    हाल ही की टेस्ट रेंकिंग के अनुसार भारतीय क्रिकेट की और से सर्वाधिक विकेट लेने वाले नौवें गेंदबाज कौन बने है ?
(a) ज़हीर् खान
(b) हरभजन सिंह
(c) भुवेश्वर शर्मा
(d) इशांत शर्मा
Q.30 :-   इनमे से कौन सबसे पहले भारतीय एनबीए (NBA) के द्वारा चयनित किया गए है ?
(a) नाथूराम ग्होला
(b) जोगिंदर सिंह
(c) सतनाम सिंह भामरा
(d) भूपेंद्र सिंह
Q.31 :-   हाल ही में सरकार द्वारा लिए गए निर्णय के अनुसार, राष्ट्रीय राजमार्गों के कितने किलोमीटर हरे गलियारों(Green Corridor) में परिवर्तित हो जायेंगे ?
(a) 72,000 कि.मी.
(b) 78,000 कि.मी.
(c) 90,000 कि.मी.
(d) 78,000 कि.मी.
Q.32 :-    इनमे से किस भारतीय को उच्चतम फ्रांसीसी नागरिक सम्मान कमांडर डी लॉ लीजियन डी ऑनर से सम्मानित किया गया है ?
(a) पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह
(b) पि चिदंबरम
(c) मोहमद आरिफ
(d) सैयद हैदर रज़ा
Q.33 :-    हाल ही में भारतीय मूल की कितनी बड़ी कम्पनिया कुल 500 में से है ?
(a) 5
(b) 3
(c) 9
(d) 7
Q.34 :-   हाल ही में इनमे से किसे श्रीलंका में नव निर्मित नेशनल किडनी कोष के ब्रांड एम्बेसडर के रूप में नियुक्त किया गया है ?
(a) तिलकरत्ने दिलशान
(b) सनत जयसूर्या
(c) कुमार संगकारा
(d) मुथैया मुरलीधरन
Q.35 :-   इनमे से किस कंपनी ने एक नई होल्डिंग या मूल कंपनी "अल्फाबेट इंक" के गठन की घोषणा की है?
(a) अमेज़न
(b) गूगल
(c) फ्लिप्कार्ट
(d) जंगली.कॉम
Q.36 :-   इनमे से किसे राष्ट्रीय विमानन कंपनी एयर इंडिया लिमिटेड के चेयरमैन एवं प्रबंध निदेशक(CMD) के रूप में नियुक्त किया गया है ?
(a) अशोक गुप्ता
(b) विमल शर्मा
(c) अश्विनी लोहानी
(d) विकास घोषाल
Q.37 :-   इनमे से किसे सर्वश्रेष्ठ पर्वतारोही के लिए तेनजिंग नोर्गे राष्ट्रीय साहसिक पुरस्कार 2014-15 से सम्मानित किया गया है?
(a) हेमलता वर्मा
(b) तेजपाल राठौर
(c) मंगल सिंह
(d) जोत सिंह
Q.38 :-    इनमे से कौनसा संगठन विश्व अंतरिक्ष सप्ताह का आयोजन करेगा ?
(a) NASA
(b) ISRO
(c) अमेरिकन अन्तरिक्ष एजेन्सी
(d) चाइना अन्तरिक्ष एजेन्सी
Q.39 :-    ग्लोबल इनोवेशन इंडेक्स 2015 के अनुसार, भारत की वर्तमान GII रैंकिंग क्या है ?
(a) 23वी
(b) 43वी
(c) 33वी
(d) 81वी
Q.40 :-    इनमे से कौन "मानव तस्करी" पर राष्ट्रीय सम्मेलन का उद्घाटन करेंगे ?
(a) नरेन्द्र मोदी
(b) सोनिया गाँधी
(c) राजनाथ सिंह
(d) अमित शाह
Q.41 :-    इनमे से कौनसा राज्य लोक सेवा जवाबदेही संवर्धन(Public Service Accountability colloquium) की मेजबानी करेगा ?
(a) कर्नाटका
(b) मणिपुर
(c) केरल
(d) आंध्रप्रदेश
Q.42 :-    इ-कॉमर्स कंपनी Flipcart के नए CMO के रूप में किसे नियुक्त किया गया है ?
(a) मुकेश बंसल
(b) दीपक शर्मा
(c) पवन रूपल
(d) समरदीप सुबंध
Q.43 :-    हाल ही में इनमे से किसे तंजानिया के राष्ट्रपति के रूप में नियुक्त किया गया है ?
(a) जॉन अद्वार्ड
(b) जॉन पोंबे मगुफूली
(c) कलिपे नील
(d) कल्तुर एक्स
Q.44 :-    हाल ही में इनमे से किस IT कंपनी ने भारत की स्मार्ट सिटी स्टार्ट अप परियोजना को वित्तपोषित करने का निर्णय लिया है ?
(a) Facebook
(b) Google
(c) Microsoft
(d) Yahoo
Q.45 :-    हाल ही में, संयुक्त राष्ट्र अंतर्राष्ट्रीय व्यापार कानून आयोग (UNCITRAL) हेतु निम्न में से किस देश को चुना गया है ?
(a) नेपाल
(b) भारत
(c) श्रीलंका
(d) बांग्लादेश
Q.46 :-    हाल ही में, मत्स्य पालन के लिए एकीकृत और समग्र विकास हेतु "ब्लू रेवोल्यूशन योजना" के लिए कितनी धनराशी प्रस्तावित की गयी है ?
(a) 2300 करोड़ रु.
(b) 2950 करोड़ रु.
(c) 3250 करोड़ रु.
(d) 3000 करोड़ रु.
Q.47 :-    इनमे से किस स्थान पर रक्षा एवं एयरोस्पेस सम्मेलन आयोजित किया गया है ?
(a) नई दिल्ली
(b) जयपुर
(c) मुंबई
(d) हैदराबाद
Q.48 :-   हाल ही में, इनमे से किस राज्य की सरकार उज्जवल डिस्कॉम आश्वासन योजना (UDAY) में शामिल हुई है ?
(a) छतीसगढ़
(b) उत्तरप्रदेश
(c) मध्यप्रदेश
(d) झारखण्ड
Q.49 :-   इनमे से कौनसा राज्य स्मार्ट सिटी प्रस्ताव पेश करने वाला भारत का पहला राज्य बन गया है ?
(a) मध्यप्रदेश
(b) उत्तरप्रदेश
(c) राजस्थान
(d) हिमाचल प्रदेश
Q.50 :-    इनमे से किस टीम ने तीसरा फीफा क्लब विश्व कप जीता है?
(a) मेनचेस्टर यूनाइटेड
(b) बार्सिलोना एफसी
(c) जर्मनी
(d) अर्जेंटीना
Change

Advertisement :