Forgot password?    Sign UP

Current Affais Quiz 2015 Exam Mock Test

Advertisement :

Q.1 :-   प्रसिद्ध बोटेनिकल गार्डन है ?
(a) नेशनल बोटेनिकल रिसर्च इंस्टिट्यूट( लखनऊ)
(b) इंडियन बोटेनिकल गार्डन (हाबड़ा)
(c) क्यूि ( इंग्लैंड )
(d) सभी
Q.2 :-   कोनाकी सूमो फेस्टिवल कहाँ मनाया जाता हे ?
(a) चीन
(b) कोरिया
(c) थाइलॅंड
(d) सेनसोज़ी मंदिर मे (टोकियो)
Q.3 :-   यूनेस्को ने किसे विश्ब प्राकतिक धरोहर की सूचि में शामिल किया ?
(a) पूर्वी घाट पर्वत
(b) हिमालय
(c) पशिचमी घाट पर्वत
(d) सभी गलत
Q.4 :-   बैंक के बैड एडवांस को कहते हैं ?
(a) ओवरड्रॉन खाता
(b) अनर्जक आस्ति
(c) बैंक डेट
(d) बुक लेट
Q.5 :-   नेफेड की स्थापना का उद्देश्य हैं ?
(a) कृषि उपजों के सहकारी विपणन के लिए
(b) शहरी गरीबों को ऋण देने के लिए
(c) ग्रामीणों को रोजगार के लिए
(d) इनमें से कोई नहीं
Q.6 :-   बैंक द्वारा "दीर्घावधि वित्त" कितने समय के लिए दिया जाता हैं ?
(a) 4 वर्ष से कम
(b) 3 वर्ष से अधिक
(c) 5 वर्ष से अधिक
(d) इनमें से कोई नहीं
Q.7 :-   सिंडिकेट बैंक को कब स्थापित किया गया था ?
(a) 1925 ई. में
(b) 1920 ई. में
(c) 1915 ई. में
(d) 1930 ई. में
Q.8 :-   निम्न मे से कौन सी कृति एयारिपाइड्स (Euripides) ने ग्रीक भाषा मे की?
(a) मेदेअ
(b) डेड सोल्स
(c) मेडम बॉवेरी
(d) थे तीन ड्रम
Q.9 :-   The stranger के लेखक कौन है?
(a) आल्बर्ट कॅम्ट्स
(b) पॉल सिलाम
(c) जॉर्ज एलीयट
(d) एयारिपाइड्स
Q.10 :-   साइकिल के अविष्कारक किर्कपत्रिक मैमिल्लन (kirkpatric .k. macmillon) किस देश के निवासी थे?
(a) ब्रिटेन
(b) इटली
(c) न्यूज़ीलैंड
(d) बेल्जियम
Q.11 :-   The company of women नामक पुस्तक के लेखक कौन है ?
(a) मुल्क राज अनन्द
(b) अमिताव घोष
(c) कौल
(d) खुश्वन्त सिह
Q.12 :-   1853 ई. में भारत की प्रथम रेल सेवा कितने किमी. तक चलाई गई थी ?
(a) 25 किमी.
(b) 34 किमी.
(c) 43 किमी
(d) 38 किमी.
Q.13 :-   मुल्ला पेरियार बॉंध किस राज्य में स्थित हैं ?
(a) कर्नाटक
(b) केरल
(c) तमिलनाडु
(d) आन्ध्रप्रदेश
Q.14 :-   मैकमोहन रेखा किन देशों के बीच सीमांकन करती हैं ?
(a) भारत, चीन व बर्मा
(b) भारत व भूटान
(c) भारत व पाकिस्तान
(d) भारत व बांग्लादेश
Q.15 :-   अपने बड़े आकार एवं विस्तार के कारण कौनसी नदी दक्षिण की गंगा कहलाती हैं ?
(a) गोदावरी नदी
(b) नर्मदा नदी
(c) कावेरी नदी
(d) कृष्णा नदी
Q.16 :-   हजारीबाग अभयारण्य इनमें से किस राज्य में स्थित हैं ?
(a) तमिलनाडु
(b) कर्नाटक
(c) झारखंड
(d) जम्मू-कश्मीर
Q.17 :-   किस राज्य ने राज्य पक्षी के रूप में घरेलू गौरैया की घोषणा की है ?
(a) पंजाब
(b) दिल्ली
(c) राजस्थान
(d) हरियाणा
Q.18 :-   प्रसिद्ध व्यक्ति, टिम कुक, किस कंपनी के सीईओ है?
(a) गूगल
(b) ट्विटर
(c) एप्पल
(d) याहू
Q.19 :-   आंध्र प्रदेश की नई राजधानी के रूप में किसे नामित किया गया है ?
(a) विजयवाडा
(b) अमरावती
(c) पर्सिकारा
(d) गुंटूर
Q.20 :-   दैनिक भास्कर पावर लिमिटेड ( DBPL ) के लिए एक 600MW क्षमता की ताप विधुत परियोजना भेल द्वारा कौनसे राज्य मे स्थापित की गई है?
(a) पंजाब
(b) राजस्थान
(c) झारखण्ड
(d) छत्तीसगढ़
Q.21 :-   वर्ल्ड हैप्पीनेस रिपोर्ट (World Happines Report) 2015 के दौरान भारत को कौनसा स्थान मिला है ?
(a) 122 वा स्थान
(b) 117 वा स्थान
(c) 29 वा स्थान
(d) 132 वा स्थान
Q.22 :-   हाल ही मैं विश्व का सबसे बड़ा "फोटोवोल्टिक प्लांट" बनाने की घोषणा कहा के लिए की गयी है ?
(a) रेवा
(b) पोरबन्दर
(c) मुंबई
(d) उदयपुर
Q.23 :-   प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किस आध्यात्मिक नेता की जन्म शताब्दी को चिह्नित करने के लिए एक स्मारक सिक्के जारी किये है ?
(a) अद्वैत वेदांत
(b) विक्ष जय
(c) स्वामी विवेकानंद
(d) स्वामी चिन्मय नंदा
Q.24 :-   महालेखा नियंत्रक (सीजीए ) के रूप में किसे नियुक्त किया गया है?
(a) एम जे जोसेफ
(b) जवाहर ठाकुर
(c) नारायण सिंह
(d) एस पी चौधरी
Q.25 :-   किन दो भारतीयों की जोड़ी को" संयुक्त राष्ट्र के डेग हम्मरसक्जोल्ड " पदक के लिए चुना गया है ?
(a) नंद राम और राजू यूसुफ
(b) नंद राम और साजिद अली
(c) राजू यूसुफ और मोहमद अंसारी
(d) राजू यूसुफ और सहीद अली
Q.26 :-   सेप ब्लैटर को फीफा अध्यक्ष के रुप मे कितनी बार चुना गया है ?
(a) चार बार
(b) पांच बार
(c) तीन बार
(d) छ बार
Q.27 :-   इंफोसिस के गैर-कार्यकारी अध्यक्ष के रूप में किसे नियुक्त किया गया है ?
(a) मनोज कुमार परिंदा
(b) आर. सेशासयी
(c) एस रमण
(d) के. वी. कामथ
Q.28 :-   भेल(BHEL) ने एनटीपीसी की 800 मेगावाट की कोल्डम पन बिजली परियोजना किस शहर में प्रारंभ की है ?
(a) मध्य पर्देश
(b) उत्तर प्रदेश
(c) हिमाचल प्रदेश
(d) राजस्थान
Q.29 :-   इनमे से कौनसा राज्य वह है जो सौर उर्जा परियोजनाओं से जुड़ी ग्रिड शुरू करने वाले राज्यों की सूची में पहले स्थान पर आता है ?
(a) जम्मू कश्मीर
(b) असम
(c) महाराष्ट्र
(d) राजस्थान
Q.30 :-   हाल ही में विश्व बैंक द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार, भारत का सकल घरेलू उत्पाद पर पहुँच गया है ?
(a) 3 ट्रिलियन डॉलर
(b) 4 ट्रिलियन डॉलर
(c) 8 ट्रिलियन डॉलर
(d) 2 ट्रिलियन डॉलर
Q.31 :-   इनमे से किस फर्म ने आयुर्वेद के क्षेत्र में नवाचार को बढ़ाने के लिए केयर केरलम, आयुर्वेदिक दवा उत्पादकों का एक संघ, के साथ हाथ मिलाया है ?
(a) पतंजलि
(b) गुरुकुल
(c) किटको
(d) जीवा आयुर्वेद
Q.32 :-    इनमे से किसे मेड्रिड फिल्म फेस्टिवल में सर्वश्रेष्ठ डॉक्यूमेंट्री प्रोड्यूसर का पुरस्कार प्रदान किया गया है ?
(a) अप्सरा अवल
(b) हमिन किर
(c) गालर फैजल
(d) बिनॉय बहल
Q.33 :-   हाल ही में तालिबान ने नये प्रमुख के रूप में किसे नियुक्त किया गया है ?
(a) मुल्ला अख्तर मंसूर
(b) मुल्ला असरफ मोहमद
(c) मुल्ला अख्तर जोसेफ
(d) मुल्ला अख्तर जुबेर
Q.34 :-   फ्लिपकार्ट ने हाल ही में बिक्री में कितने उत्पादों को पार करके एक लैंडमार्क स्थापित किया है ?
(a) 150 मिलियन
(b) 140 मिलियन
(c) 120 मिलियन
(d) 90 मिलियन
Q.35 :-   हाल ही में इनमे से किस व्यक्ति को "महाराष्ट्र भूषण पुरस्कार 2015" से सम्मानित किया गया है ?
(a) अमित सिंह
(b) पुरुषोत्तम लक्ष्मण देशपांडे
(c) राज ठाकरे
(d) बाबासाहेब पुरंदरे
Q.36 :-    हाल ही में इनमे से किस व्यक्ति ने ग्रीस के कार्यवाहक प्रधानमंत्री के रूप में शपथ ग्रहण की है ?
(a) वासिलिकी थानोयू
(b) अंजोलो फेराद
(c) हुलियास तुरिरा
(d) युसेन एलेक्स
Q.37 :-    इनमे से किस कंपनी ने दिल्ली मेट्रो रेल निगम की हाल ही में पूरी हुई बदरपुर-फरीदाबाद लाइन के लिए सोलर पॉवर सिस्टम स्थापित किये है ?
(a) सनएडिसन
(b) सुजुकी
(c) माइक्रोन
(d) सेंट
Q.38 :-    किस व्यक्ति को एल एंड टी कॉर्पोरेट (L&T Corporate) केंद्र के प्रमुख के रूप में नियुक्त किया गया है ?
(a) हरीश शर्मा
(b) हसित जोशीपुरा
(c) राजीव चोरसे
(d) अंकित देसाई
Q.39 :-    हाल ही में इनमे से किसने IBSF विश्व बिलियर्ड्स चैम्पियनशिप 2015 का खिताब जीता है ?
(a) फारूक अहमद
(b) सत्यम घोष
(c) पंकज आडवाणी
(d) जगेन्द्र नाथ
Q.40 :-    इनमे से किस देश ने हाल ही में अपनी मुद्रा के भूमंडलीकरण के लिए अंतर्राष्ट्रीय भुगतान प्रणाली का शुभारंभ किया है ?
(a) अमेरिका
(b) भारत
(c) नेपाल
(d) चीन
Q.41 :-    इनमे से किसने हाल ही में डेनमार्क ओपन बैडमिंटन जीता है ?
(a) साइना नेहवाल
(b) मार्टिना हिंगिस
(c) जुइरेई ली
(d) पि वी सिंघु
Q.42 :-    इनमे से कौन CBI अध्यक्ष नियुक्त किये गये है ?
(a) नजीब शाह
(b) ॐ प्रकाश चंदवा
(c) गणेश राम सिस्ग
(d) वाजिद अली खान
Q.43 :-    हाल ही में भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने जम्मू-कश्मीर राज्य की अर्थव्यवस्था सुधारने हेतु कितनी धनराशी की घोषणा की है ?
(a) 80,000 करोड़ रु.
(b) 90,000 करोड़ रु.
(c) 70,000 करोड़ रु.
(d) 50,000 करोड़ रु.
Q.44 :-    हाल ही में, “व्हाट हैपेंड टू नेताजी ? (What Happened To Netaji ?)” नामक पुस्तक का विमोचन किया गया है, इस पुस्तक के लेखक निम्नलिखित में से है ?
(a) प. अशोक मालीवाल
(b) अनुज धर
(c) चत्रिनाथ जिघासा
(d) प्रकाश चन्द्र वर्मा
Q.45 :-    विश्व भर में छुट्टी से वंचित देशों में भारत को कौनसा स्थान मिला है?
(a) पांचवां
(b) छठा
(c) दूसरा
(d) चौथा
Q.46 :-    हाल ही में, इनमे से किसने मकाऊ ओपन बैडमिंटन खिताब जीता है ?
(a) मिनात्सु मितानी
(b) वेल्ली जेसन
(c) क्रितंस फ्रेनन
(d) पीवी सिंधु
Q.47 :-   हाल ही में, 4 दिसंबर 2015 को कौनसा नौसेना दिवस (Navy Day) मनाया गया है ?
(a) 12 वा
(b) 38 वा
(c) 44 वा
(d) 72 वा
Q.48 :-   हाल ही में, इनमे से कौन व्यक्ति सउदी अरब में भारत के राजदूत के रूप में नियुक्त किये गये है ?
(a) महेश शर्मा
(b) अहमद जावेद
(c) फूक्रान भट्टी
(d) नासिर मलवान
Q.49 :-   इनमे से कौन क्रिकेटर T20 प्रारूप में 600 छक्के जड़ने वाला प्रथम खिलाड़ी बन गया है?
(a) डेविड मिलर
(b) क्रिस गेल
(c) ग्लेंन मैक्सवेल
(d) जेक कालिस
Q.50 :-   हाल ही में, इनमे से किस पाकिस्तानी क्रिकेटर को ICC द्वारा एंटी-डोपिंग टेस्ट में पॉज़ीटिव पाए जाने के बाद निलंबित कर दिया गया है?
(a) शाहिद अफरीदी
(b) यासिर शाह
(c) सईद अजमल
(d) मोहम्मद हाफिज
Change

Advertisement :