Forgot password?    Sign UP

Current Affais Quiz 2015 Exam Mock Test

Advertisement :

Q.1 :-   जर्मनी के आर्थिक संकट को दूर करने के लिए अमेरिका ने कौन -सी योजना बनाई ?
(a) डनहिल योजना
(b) रूजवेल्ट योजना
(c) डाँव्स योजना
(d) फाँकर योजना
Q.2 :-   केन्द्रीय सांख्यिकी संगठन (CSO) का मुख्यालय कहॉं पर हैं ?
(a) मुम्बई
(b) चेन्नई
(c) चण्डीगढ़
(d) नई दिल्ली
Q.3 :-   गोंपा किसे कहते हे ?
(a) भोजंन को
(b) उत्सब को
(c) धार्मिक स्थलो को
(d) वस्त्र को
Q.4 :-   अम्लीय वर्षा के लिए ज़िम्मेदार प्रमुख गैसे हे?
(a) नाइट्रिक ऑक्साइड
(b) नाट्र्क्स ऑक्साइड
(c) सल्फर डाई ऑक्साइड
(d) सभी
Q.5 :-   ओरिएण्टल बैंक ऑफ कॉमर्स कब स्थापित की गई थी ?
(a) 1943
(b) 1944
(c) 1942
(d) 1945
Q.6 :-   किसानों को अधिक समय तक ऋण देने के लिए किस बैंक की स्थापना की गई हैं ?
(a) क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक
(b) सहकारी बैंक
(c) भूमि विकास बैंक
(d) इनमें से कोई नहीं
Q.7 :-   बैंक ऑफ बंगाल की स्थापना कब हुई थी ?
(a) 1806 ई. में
(b) 1808 ई. में
(c) 1804 ई. में
(d) 1810 ई. में
Q.8 :-   ज़ोरबा दा ग्रीक किस सन् मे लिखी गई ?
(a) 1930
(b) 1913
(c) 1946
(d) 1818
Q.9 :-   जहॉं पर भारतीय रिजर्व बैंक का कार्यालय नहीं होने पर कौन-सा बैंक वहॉं रिजर्व बैंक के प्रतिनिधि के रूप में कार्य करता हैं ?
(a) भारतीय स्टेट बैंक
(b) पंजाब नेशनल बैंक
(c) बैंक ऑफ इण्दिया
(d) यूनियन बैंक
Q.10 :-    ट्रॅनसिस्टर रेडियो (transistor radio) का अविष्कार किसने किया ?
(a) सोनी
(b) स्पांगलेर
(c) जुड्सों
(d) एलीशा थॉम्सन
Q.11 :-   नीरद चौधुरी ने निम्न मे से कौन-सी पुस्तक लिखी ?
(a) पद्मनाभन
(b) मंजुला
(c) हिन्दुस्म
(d) स्वराज
Q.12 :-    बर्फ का गलनांक कितना होता है ?
(a) 210.14k
(b) 253.14k
(c) 273.16k
(d) 153.10k
Q.13 :-   भारत का सबसे लम्बा सड़क पुल कहा पर हैं ?
(a) कोलकाता (प. बंगाल)
(b) रांची (झारखण्ड)
(c) पटना (बिहार)
(d) इनमें से कोई नहीं
Q.14 :-   विश्व मे ताजा पानी की सबसे बड़ी झील कौन कौनसी हैं ?
(a) सुपीरियर झील (अमेरिका)
(b) बैकाल झील (रूस)
(c) मेनीटू झील (कनाडा)
(d) कैस्पियन सागर (रूस)
Q.15 :-   विश्व स्वास्थ्य दिवस किस दिन मनाया जाता हैं ?
(a) 30 जनवरी
(b) 1 मई
(c) 7 अप्रैल
(d) 28 फरवरी
Q.16 :-   भारतीय सिनेमा की प्रथम अभिनेत्री कौन हैं ?
(a) नरगिस सत्त
(b) कुमारी रीता फारिया
(c) देविका रानी पटनायक
(d) इनमें से कोई नहीं
Q.17 :-    अंतरिक्ष में जाने वाला पहला भारतीय कौन था ?
(a) राकेश शर्मा
(b) के. रामानुजम
(c) सुनिता विलियम्स
(d) कल्पना चावला
Q.18 :-   ली कुआन यू का हाल ही में निधन हो गया है , वह एक थे ?
(a) थाईलैंड की पहली प्रधानमंत्री
(b) वियतनाम के प्रथम प्रधानमंत्री
(c) सिंगापुर के पहले प्रधानमंत्री
(d) मलेशिया के पहले प्रधानमंत्री
Q.19 :-   पीपीपी सेल के कामकाज की समीक्षा के लिए रेल मंत्रालय द्वारा कौनसी समिति स्थापित की गई है ?
(a) रतन टाटा समिति
(b) अजय शंकर समिति
(c) अनिल काकोडकर समिति
(d) रंगराजन समिति
Q.20 :-   आईएनएस कलवारी इनमे से एक है ?
(a) क्रूज़ मिसाइल
(b) स्कॉर्पीन पनडुब्बी
(c) विमानवाहक पोत
(d) इनमें से कोई नहीं
Q.21 :-   यमन के लिए संयुक्त राष्ट्र के शांति दूत ने इस्तीफा दे दिया है , वह दूत है ?
(a) जमाल बेनोमार
(b) अब्राहिम लाहिड़ी
(c) अह्मेम मेनोरे
(d) बिल क्लिंटन
Q.22 :-   ebola आपातकालीन प्रतिक्रिया के लिए सयुंक्त राष्ट्र मिशन के प्रमुख के रूप में किसे नियुक्त किया गया है ?
(a) ब्रेंदों गोल
(b) पीटर जॉन ग्राफ
(c) पीटर मार्टिन
(d) मॉर्टिन स्कोट
Q.23 :-   Housing.com कंपनी के सीईओ कौन है?
(a) सुनील राना
(b) दीपक चड्ढा
(c) राहुल यादव
(d) वीरेंदर चौधरी
Q.24 :-   मास्को में भारतीय संस्कृति के एक उत्सव "नमस्ते रशिया" का उद्घाटन किसने किया?
(a) प्रणब मुखर्जी
(b) व्लादिमीर नबोकोव
(c) व्लादिमीर पुतिन
(d) सुषमा स्वराज
Q.25 :-   इनमे से कौन सा देश जेनेवा में आयोजित होने वाले 68 वें विश्व स्वास्थ्य सभा , 2015 की अध्यक्षता करेगा ?
(a) भारत
(b) पाकिस्तान
(c) इंग्लैंड
(d) रूस
Q.26 :-    हाल ही में ब्यूरो ऑफ इंटरनेशनल रिसाइक्लिंग (BIR) के अध्यक्ष के रूप में किसे नियुक्त किया गया ?
(a) विकाश सिंह
(b) अनिल शोरायी
(c) महादेव राणा
(d) रंजीत सिंह बक्शी
Q.27 :-   भारतीय नेताओं के बीच किसे 2015 वर्ष के बांग्लादेश मुक्ति युद्ध के पुरस्कार के लिए नामांकित किया गया है ?
(a) अटल बिहारी वाजपेयी
(b) लाल कृष्ण आडवाणी
(c) डॉ मनमोहन सिंह
(d) पी चिदंबरम
Q.28 :-   हाल ही में आईसीआईसीआई बैंक के नए गैर-कार्यकारी अध्यक्ष के रूप में किसे नियुक्त किया गया है?
(a) के.वी.कामथ
(b) एम. के. शर्मा
(c) सुनीता राठौर
(d) अनीता गोर
Q.29 :-    इनमे से किसे मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन (MCA) के अध्यक्ष चुना गया है ?
(a) एन श्रीनिवासन
(b) शरद पवार
(c) सुनील गावस्कर
(d) वीरेंद्र सहवाग
Q.30 :-    हाल ही में भारत ने स्वास्थ्य क्षेत्र में सहयोग मजबूत करने के लिए किस देश के साथ समझौतों पर हस्ताक्षर किए है ?
(a) पाकिस्तान
(b) अफ़ग़ानिस्तान
(c) अमेरिका
(d) जापान
Q.31 :-    हाल ही में रयान हेरिस ने क्रिकेट के सभी प्रारूपो से सन्यास की घोषणा की है , वे किस देश से सम्बंधित थे ?
(a) इंग्लैंड
(b) ऑस्ट्रेलिया
(c) दक्षिणी अफ्रीका
(d) नेपाल
Q.32 :-    हाल ही में प्रशिद वय्क्तितव "शीला रमानी (Shila Ramani)" का निधन हो गया है , वे प्रशिद थी एक ?
(a) कमेंटेटर
(b) कृषि सहायक
(c) अभिनेत्री
(d) राजनितिक
Q.33 :-   हाल ही में इनमे से किस राज्य सरकार ने बाघ अभयारण्यों के आसपास के गांवों के विकास के लिए श्यामाप्रसाद मुखर्जी जन वन विकास योजना को मंजूरी दी है ?
(a) पंजाब
(b) हरियाणा
(c) मध्य प्रदेश
(d) महाराष्ट्र
Q.34 :-   इनमे से किसने छठी सीनियर एआरटी जिमनास्टिक्स एशियाई चैंपियनशिप में महिला वॉल्ट स्पर्धा में कांस्य पदक जीता है ?
(a) पी वी सिंधु
(b) अशोक मालवीय
(c) दीपा करमाकर
(d) संदीप सिंह
Q.35 :-    हाल ही में किस कंपनी ने चीनी फर्म हुआवेई के साथ 1,200 करोड़ रुपए मूल्य के एक समझौते पर हस्ताक्षर किया गया है ?
(a) एयरटेल
(b) युनिनोर
(c) रिलायंस
(d) बीएसएनएल
Q.36 :-   हाल ही में इनमे से किस व्यक्ति ने एक पूर्ण अनुसूचित वाणिज्यिक बैंक के रूप में बंधन बैंक का उद्घाटन किया है ?
(a) सुषमा स्वराज
(b) अशोक श्रीवास्तव
(c) ममता बेनर्जी
(d) अरुण जेठ्ली
Q.37 :-    इनमे से किस राज्य सरकार ने वित्तीय वर्ष 2014-15 के दौरान देश में सोलर रूफ टॉप से जुड़े ग्रिड में उच्चतम क्षमता वृद्धि की श्रेणी में प्रथम पुरस्कार जीता है ?
(a) हरियाणा
(b) पंजाब
(c) मणिपुर
(d) असम
Q.38 :-    हाल ही में इनमे से किसने मुम्बई वार्ता: एक टीबी मुक्त भारत की ओर का शुभारंभ किया है ?
(a) उद्दव ठाकरे
(b) PM नरेन्द्र मोदी
(c) रिचर्ड वर्मा
(d) अरुण जैठ्ली
Q.39 :-    इनमे से किस व्यक्ति को एशिया-पैसिफिक HRM कांग्रेस -2015 द्वारा "सीईओ विद एचआर ओरिएंटेशन" पुरस्कार ने सम्मानित किया गया है ?
(a) नरेन्द्र सिंह
(b) ॐ प्रकाश
(c) नविन जिंदल
(d) अभिलास वर्मा
Q.40 :-    इनमे से किस प्रोधोगिकी कंपनी ने अमेरिकी चिप निर्माता कंपनी इंटेल से आयरिश वीडियो गेम इंजन और 3D भौतिकी प्रदाता हावोक का अधिग्रहण कर लिया है ?
(a) नोकिया
(b) एप्पल
(c) सैमसंग
(d) माइक्रोसॉफ्ट
Q.41 :-    इनमे से किसे "अवैय्यर पुरस्कार 2015" से सम्मानित किया गया है ?
(a) शांती रंगनाथन
(b) जे जयललिता
(c) मुकेश बंसल
(d) बहादुर सिंह राव
Q.42 :-    हाल ही में प्रशिद व्यक्तित्व "सैयद ज़हूर कासिम" का निधन हो गया है, वे थे?
(a) जिव वैज्ञानिक
(b) फुटबॉलर
(c) हिंदी व्याख्याता
(d) कमेंटेटर
Q.43 :-    इनमे से किस देश ने अपने स्वदेशी जेटलाइनर C919 का अनावरण किया है ?
(a) जापान
(b) रूस
(c) नेपाल
(d) चीन
Q.44 :-    हाल ही में जारी की गयी ICC रैंकिंग के अनुसार इनमे से कौन भारतीय बल्लेबाज शीर्ष स्थान पर है ?
(a) मुरली विजय
(b) शिखर धवन
(c) चेतेश्वर पुजारा
(d) विराट कोहली
Q.45 :-    इनमे से किसे हाल ही में, भारत में स्टैंडर्ड चार्टर्ड बैंक के मुख्य कार्यकारी अधिकारी के रूप में नियुक्त किया गया है ?
(a) प्रकाश माथुर
(b) जरीन दारुवाला
(c) राहुल पंडित
(d) वाजिद अली खान
Q.46 :-   हाल ही में, इनमे से किसे भारतीय पुरुष हाकी टीम के रणनीति कोच के रूप में नियुक्त किया गया है ?
(a) सेबी बिन्नी
(b) रोजर वान गेंट
(c) क्रिश टेरल
(d) टिनो सैफ
Q.47 :-    हाल ही में, जारी हुई "ग्लोबल इनोवेशन इंडेक्स रिपोर्ट" के अनुसार भारत का कौनसा स्थान है ?
(a) 74 वा
(b) 91 वा
(c) 81 वा
(d) 43 वा
Q.48 :-   हाल ही में, इनमे से किसे एनएमडीसी (NMDC) के गैर सरकारी सदस्य के रूप में नियुक्त किया गया है?
(a) राममोहन जतोलिया
(b) प्रदीप भार्गव
(c) प्रदीप शोरान
(d) कमलकांत शर्मा
Q.49 :-   इनमे से किस शहर में एससीओ (SCO) सदस्य देशों के प्रमुखों की 14वीं बैठक आयोजित कि गयी है ?
(a) मेलबोर्न, ऑस्ट्रेलिया
(b) ज़ेंगज़ो, चीन
(c) नई दिल्ली, भारत
(d) कराची, पाकिस्तान
Q.50 :-   हाल ही में, सीसीईए (CCEA) ने मत्स्य पालन हेतु कितनी धनराशी की योजना को मंजूरी प्रदान की है?
(a) 2300 करोड़ रु.
(b) 3000 करोड़ रु.
(c) 4400 करोड़ रु.
(d) 1200 करोड़ रु.
Change

Advertisement :