Forgot password?    Sign UP

Current Affais Quiz 2015 Exam Mock Test

Advertisement :

Q.1 :-   वह ऋणपत्र जिसके धन वापसी की समय सीमा निश्चित हो उसे कहॉं जाता हैं ?
(a) अशोधनीय ऋणपत्र
(b) परिवर्तनीय ऋणपत्र
(c) शोधनीय ऋणपत्र
(d) इनमें से कोई नहीं
Q.2 :-   इण्टरनेशनल इण्डोनेशियाई बैंक (BII) भारत के किस शहर में अपनी पहली शाखा स्थापित की हैं ?
(a) मुम्बई
(b) कोलकाता
(c) हैदराबाद
(d) नई दिल्ली
Q.3 :-   भारत का कॉन-सा राज्य अपने क्षेेत्रफल का सबसे ज़्यादा हिस्सा संरक्षित वन क्षेेत्रफल मे लाता हे ?
(a) मध्य प्रदेश
(b) केरल
(c) झारखण्ड
(d) मेघालय
Q.4 :-   वॉल्ट विटमॅन किस देश के निवासी थे ?
(a) स्पेन
(b) रोमन एंपाइयर
(c) फ्रॅन्स
(d) युनाइटेड स्टेट्स ऑफ़ अमरिका( U.S.A)
Q.5 :-   इण्डियन बैंका मुख्यालय स्थित हैं ?
(a) हैदराबाद
(b) कोलकाता
(c) रॉंची
(d) चेन्नई
Q.6 :-   व्लादिमीर नाबकोव ने लोलिता की रचना किस भाषा मे की ?
(a) पोर्ट्यगाल
(b) इंग्लीश
(c) जर्मन
(d) ऑस्ट्रीया
Q.7 :-   सन् 1984-85 में बैंक ऑफ कोचिन का विलय किस बैंक के साथ हुआ ?
(a) पंजाब नेशनल बैंक
(b) केनरा बैंक
(c) भारतीय स्टेट बैंक
(d) इनमें से कोई नहीं
Q.8 :-   ग्रीक निवासी निकॉस ने निम्न मे से किसकी-रचना क़ी?
(a) मोबी-डिक
(b) ज़ोरबा थे ग्रीक
(c) सोंस आंड लवर्स
(d) बिलव्ड
Q.9 :-   दा डिकॅमरॉन(The Decameron ) किस भाषा मे लिखी गई ?
(a) स्पॅनिश
(b) फ्रेंच
(c) इटॅलियन
(d) इंग्लीश
Q.10 :-   रुथेर्फोर्द (rutherford ) किस देश के निवासी थे ?
(a) न्यूज़ीलॅंड
(b) फ्रॅन्स
(c) कनाडा
(d) इटली
Q.11 :-   इ.क गुजराल (I.K. gujral) ने कौन सी पुस्तक लिखी ?
(a) डाय़
(b) फोरिएज्ञ पॉलिसी ऑफ इंडिया
(c) कॉन्फ्रंटेशन वित पाकिस्तान
(d) माइ प्राइम मींनेसटेर एआर्स
Q.12 :-   निम्न में से भारत का सर्वोच्च सम्मान हैं ?
(a) पदम विभुषण
(b) भारत रत्न
(c) परमवीर चक्र
(d) इनमें से कोई नहीं
Q.13 :-    ग्यासुदीन तुगलक ने किस शहर का नाम तुगलकाबाद रखा था ?
(a) कानपुर
(b) आगरा
(c) दिल्ली
(d) मुम्बई
Q.14 :-   रामोजी फिल्म सिटी किस शहर में हैं ?
(a) हैदराबाद
(b) मुम्बई
(c) कोलकाता
(d) दिल्ली
Q.15 :-   जनवरी, 2014 को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने महिला क्रिकेट खिलाड़ियों के लिए कौनसी नई चैम्पियनशिप शुरू करने की मंजूरी दी हैं ?
(a) महिला एशिया क्रिकेट चैंपियनशिप
(b) महिला क्रिकेट चैम्पियनशिप
(c) अंतरराष्ट्रीय महिला चैम्पियनशिप
(d) इनमें से कोई नहीं
Q.16 :-   1857 के विद्रोह ने निम्नलिखित में से किस राज्य को प्रभावित नहीं किया था ?
(a) झॉंसी
(b) लखनऊ
(c) चित्तौड़
(d) जगदीशपुर
Q.17 :-   भारत में सबसे ज्यादा बोली जाने वाली भाषा है (हिन्दी के बाद)?
(a) बंगाली
(b) मराठी
(c) पंजाबी
(d) तमिल
Q.18 :-   केंद्र सरकार द्वारा उत्तर पूर्व के लिए ब्रांड एंबेसडर के रूप में किसे नियुक्त किया गया है ?
(a) ए.के .राय
(b) बाइचुंग भाटिया
(c) पिंकी कर्माकर
(d) एम सी मैरीकॉम
Q.19 :-   2015 के लिए टायलर पुरस्कार किसने जीता है ?
(a) वंदना शिवा
(b) माधव गाडगिल
(c) अनिल अग्रवाल
(d) सुनीता नारायण
Q.20 :-   हाल ही मैं खादी और ग्रामोद्योग आयोग के सीईओ के रूप में किसे नियुक्त किया गया है ?
(a) अजय सिंह
(b) प्रदीप ठाकुर
(c) मनोज शर्मा
(d) अरुण कुमार झा
Q.21 :-    हाल ही मैं मार्क्सवादी कम्यूनिस्ट पार्टी के महासचिव किसे चुना गया है ?
(a) संतोष सिंह
(b) सीताराम येचुरी
(c) राजपाल शेखावत
(d) अमराराम
Q.22 :-   एंड्रयू लेस्नी का जन्म कहा हुआ था ?
(a) पाकिस्तान
(b) ऑस्ट्रेलिया
(c) आयरलैंड
(d) इंग्लैंड
Q.23 :-   भारत ने हाल ही में किस देश के साथ भूमि सीमा व्यवस्थित करने के लिए संसद में विधेयक पारित किया है ?
(a) पाकिस्तान
(b) बांग्लादेश
(c) अफगानिस्तान
(d) सऊदी अरब
Q.24 :-   हाल ही में जापान की कंपनी सॉफ्टबैंक कॉर्प (Softbank Corp) के अध्यक्ष के रूप में नियुक्त किये गये है ?
(a) अभिशाप होस्सैन
(b) दीपक वाजपेयी
(c) निकेश अरोड़ा
(d) इनमे से कोई नही
Q.25 :-    भारतीय कुश्ती टीम के मुख्य राष्ट्रीय कोच इनमे से किसे नियुक्त किया गया है ?
(a) अनुरीत चौहान
(b) कुलदीप मलिक
(c) मनोज शर्मा
(d) संतोष सरन
Q.26 :-   नैसकॉम साइबर सुरक्षा टास्क फोर्स की अध्यक्षता कौन करेगा ?
(a) राहुल खुल्लर
(b) किरण कार्णिक
(c) राजेंद्र पवार
(d) सैम पित्रोदा
Q.27 :-   खोया पाया वेब पोर्टल , लापता लोगों रिपोर्टिंग और ट्रैकिंग के लिए एक मंच है, की एक पहल है ?
(a) अल्पसंख्यक मामलों के मंत्रालय
(b) महिला एवं बाल विकास मंत्रालय
(c) मानव संसाधन विकास मंत्रालय
(d) राज्य पुलिस
Q.28 :-    भारत के पहले स्वदेशी विमान वाहक पोत का क्या नाम है ?
(a) एमआईजी-29k
(b) तेजस
(c) आईएनएस विक्रान्त
(d) उपरोक्त सभी
Q.29 :-   हाल ही में किस भारतीय राज्य को एक जैविक राज्य बनाने के लिए "राज्य मृदा स्वास्थ्य मिशन" पहल की शुरुआत की है?
(a) राजस्थान
(b) अरुणाचल प्रदेश
(c) आन्ध्र प्रदेश
(d) कर्नाटका
Q.30 :-   इनमे से किस भारतीय जिले ने हाल ही में "संयुक्त राष्ट्र लोक सेवा" पुरस्कार 2015 जीता है ?
(a) नादिया, पश्चिम बंगाल
(b) जलगाँव , महाराष्ट्र
(c) मंगलौर, कर्नाटक
(d) इलाहबाद , उत्तर प्रदेश
Q.31 :-   हाल ही में पांचवें युवा डेल्फिक खेलों की मेजबानी किसे सौंपी गई है ?
(a) बेंगलोर
(b) गोवा
(c) पणजी
(d) जयपुर
Q.32 :-    हाल ही में मध्यावधी पथ सबधी समिति के अध्यक्ष के रूप में इनमे से किसे नियुक्त गया है ?
(a) दीपक मोहती
(b) मनोज राठोड
(c) अभिषेक दत्ता
(d) राहुल सिंह
Q.33 :-    हाल ही में पि.आर. चारी का निधन हो गया है, वे थे एक ?
(a) समाजसेवी
(b) वैज्ञानिक
(c) डॉक्टर
(d) खिलाडी
Q.34 :-   इनमे से किस देश ने आर्कटिक शेल्फ क्षेत्र के 1.2 लाख वर्ग किलोमीटर के लिए संयुक्त राष्ट्र (यूएन) की मान्यता प्राप्त करने के अपने प्रयास का नवीकरण किया है?
(a) जापान
(b) इराक
(c) सऊदी अरब
(d) रूस
Q.35 :-   हाल ही में किस भारतीय ने तीरंदाजी विश्व कप में कंपाउंड पुरुष व्यक्तिगत वर्ग में स्वर्ण पदक जीता है ?
(a) अनीता वर्मा
(b) रमेश चौधरी
(c) अभिषेक वर्मा
(d) गणेश सहाय
Q.36 :-    इनमे से किस व्यक्ति ने महाराष्ट्र के नए लोकायुक्त के रूप में शपथ ग्रहण की है ?
(a) गोविन्द दास जी
(b) मदनलाल लक्ष्मणदास टाहिलियानी
(c) अभिषेक माथुर
(d) गणेश बैरागी
Q.37 :-   इनमे से कौन "मिश्र धातु निगम लिमिटेड" के मुख्य प्रबंध निदेशक के रूप में चुने गये है ?
(a) राजपाल शर्मा
(b) मनोज राठौर
(c) दिनेश कुमार लिखी
(d) मानवी गोकुल
Q.38 :-   डीईएलपी(DELP) योजना के तहत, भारत सरकार एलईडी बल्ब को किस मूल्य पर बेचने की योजना बना रही है?
(a) 50 रुपए
(b) 12 रुपए
(c) 18 रुपए
(d) 44 रुपए
Q.39 :-    इनमे से किसे डीआरडीओ(DRDO) लाइफटाइम अचीवमेंट पुरस्कार से सम्मानित किया गया है ?
(a) शेखर पाटिल
(b) विपिन राजपूत
(c) वरुण धवन
(d) वी एस अरुणाचलम
Q.40 :-    विश्व पशु दिवस मनाया जाता है ?
(a) 1 अक्टुम्बर को
(b) 4 अक्टुम्बर को
(c) 28 सितम्बर को
(d) 2 अक्टुम्बर को
Q.41 :-    हाल ही में, सुप्रीम कोर्ट द्वारा इनमे से किस राज्य मैं Dance Bar पर चल रही रोक को हटाया गया है ?
(a) राजस्थान
(b) गुजरात
(c) महाराष्ट्र
(d) हरियाणा
Q.42 :-    इनमे से किस व्यक्ति ने वालोंग में एडवांस्ड लैंडिंग ग्राउंड का उद्घाटन किया है?
(a) सी हरि कुमार
(b) नरेन्द्र सिंह
(c) अशोक लाम्बा
(d) अरूप साहा
Q.43 :-    हाल ही में, इनमे से किस राज्य की सरकार ने सरकारी कर्मचारियों के लिए दो बच्चों की नीति में छूट प्रदान की है ?
(a) मध्यप्रदेश
(b) उत्तरप्रदेश
(c) राजस्थान
(d) हरियाणा
Q.44 :-    हाल ही में इनमे से किस पहले भारतीय को बीआईएस (BIS) बोर्ड के उपाध्यक्ष के रूप में निर्वाचित किया गया है ?
(a) डॉ. रघुराम राजन
(b) डॉ. शंकर शाह
(c) डॉ. रविनाथ राजन
(d) प्रकाश माथुर
Q.45 :-    हाल ही में, इनमे से किसने नॉन-फिक्शन(गैर काल्पनिक) श्रेणी में नेशनल बुक अवार्ड जीता है ?
(a) पीटर कोल्लाप्स
(b) हमीद ख्वाजा
(c) ता-नेहिसी कोट्स
(d) डेविड एबरशॉफ
Q.46 :-    हाल ही में, ISIS से निपटने हेतु “ऑपरेशन इनहेरेंट रेसोल्व” अभियान चलाया गया है, इसमें कुल कितने देश शामिल है ?
(a) 30
(b) 42
(c) 67
(d) 65
Q.47 :-   हाल ही में, इनमे से किस देश ने सेना में एचआईवी (HIV) पॉजिटिव व्यक्तियों की नियुक्ति को अनुमति दे दी है ?
(a) भारत
(b) पाकिस्तान
(c) तुर्की
(d) इजरायल
Q.48 :-    हाल ही में, इनमे से किसे टाइम मैगजीन की पर्सन ऑफ द ईयर - 2015 के रूप में चुना गया है ?
(a) हसन रूहानी
(b) ब्लादिमिर पुतिन
(c) डोनाल्ड ट्रंप
(d) एंजेला मर्केल
Q.49 :-   राष्ट्रीय ऊर्जा संरक्षण दिवस (Energy Conservation Day) मनाया जाता है ?
(a) 10 दिसंबर को
(b) 16 दिसंबर को
(c) 17 दिसंबर को
(d) 14 दिसंबर को
Q.50 :-   इनमे से कौन खिलाड़ी ODI प्लेयर ऑफ़ द इयर 2015 के लिए चुने गए है?
(a) विराट कोहली
(b) ए.बी. डिविलियर्स
(c) स्टीव स्मिथ
(d) एलिस्टर कुक
Change

Advertisement :