Forgot password?    Sign UP

Current Affais Quiz 2015 Exam Mock Test

Advertisement :


Q.1 :-   यू. .एस. ए के राष्ट्रपति जॉर्ज बुश ने कैथेराइन एसाव को किस वर्ष में नेशनल मेडल ऑफ़ साइंस प्रुस्कार दिया ?
(a) 1993
(b) 1984
(c) 1994
(d) 1989
Q.2 :-   तारापुर परमाणु बिजलीघर देश में किस राज्य में स्थित हैं ?
(a) राजस्थान
(b) गुजरात
(c) उत्तर प्रदेश
(d) महाराष्ट्र
Q.3 :-   ब्राज़ील मे स्थानांतरित कृषि को क्या कहते हैै ?
(a) मिलपा
(b) रोका
(c) ज़ुमिंग
(d) लदाग
Q.4 :-   कार्बन डाई ऑक्साइड के उतसर्जन का प्रमुख कारण है?
(a) जीवाश्म ईंधनों का बढ़ता उपयोग
(b) प्रथ्बी का तापमान का बढ़ना
(c) बढ़ता समुद्रीजल स्तर
(d) ओज़ोन परत का क्षरण
Q.5 :-   "बैंक ऑफ नोवा स्कोटिया" भारत में कार्यरत विदेशी बैंक हैं ?
(a) कनाडा की
(b) ओमान की
(c) थाइलैण्ड की
(d) जापान की
Q.6 :-   देश में कितने "बैंकिंग ऑम्बुड्समैन" नियुक्त किए गए हैं ?
(a) 15
(b) 77
(c) 32
(d) 52
Q.7 :-   निम्न में से बैंकों का सही विलय हैं ?
(a) नेशनल बैंक ऑफ लाहौर - भारतीय स्टेट बैंक
(b) बैंक ऑफ तमिलनाडु - इण्डियन ओवरसीज बैंक
(c) हिन्दुस्तान कॉमर्शियल बैंक - पंजाब नेशनल बैंक
(d) उपरोक्त सभी
Q.8 :-   वन हंड्रेड इयर्स ऑफ सॉलिट्यूड और लोवे इन थे टाइम ऑफ कॉलरा रचनाओ की भाषा कौन-सी है ?
(a) स्पॅनिश
(b) रशियन
(c) जर्मन
(d) इंग्लीश
Q.9 :-   निम्न में से किस अर्थव्यवस्था को स्वतन्त्र व्यापार प्रणाली की संज्ञा दी गई हैं ?
(a) मिश्रित अर्थव्यवस्था
(b) पूंजीवादी अर्थव्यवस्था
(c) समाजवादी अर्थव्यवस्था
(d) उपरोक्त सभी
Q.10 :-   स्टीम एंजिन (कंडेन्सर) का अविष्कार किसने किया ?
(a) थॉमस सेवरी
(b) थॉमस न्यूकोमन
(c) जेम्ज़ वॉट
(d) मूग
Q.11 :-   An autobiography के लेखक कौन है ?
(a) कर्ण सिह
(b) नयानतरा सहगल
(c) वीर कुमार
(d) जवाहरलाल नेहरू
Q.12 :-   गैलीलियो गैलिली का जन्म कहाँ हुआ ?
(a) ब्रिटेन
(b) पीसा ( इटली )
(c) पेरिस
(d) बर्लिन
Q.13 :-   भारतीय थल सेना का मुख्यालय कहा पर हैं ?
(a) नई दिल्ली
(b) शिमला
(c) कोलकाता
(d) उधमपुर
Q.14 :-   किस देश में सबसे अधिक जनसंख्या हैं ?
(a) रूस
(b) मलेशिया
(c) चीन
(d) भारत
Q.15 :-   शिवालिक की पहाड़िया इनमें से किस श्रृंखला के बाहरी हिस्से में हैं ?
(a) सतपुड़ा की पहाड़िया
(b) विंध्य की श्रृंखलाएं
(c) एंडीज पर्वतमाला
(d) हिमालय की श्रृंखलाएं
Q.16 :-   मिस यूनिवर्स बनने वाली प्रथम भारतीय महिला कौन हैं ?
(a) प्रियंका चौपड़ा
(b) सुष्मिता सेन
(c) इंदिरा गांधी
(d) ऐश्वर्या राय
Q.17 :-   भारत का पहला कृत्रिम उपग्रह कौनसा था ?
(a) आर्यभट्ट
(b) आजाद
(c) चाणक्य
(d) पाणिनी
Q.18 :-   CRISIL (क्रेडिट रेटिंग इनफार्मेशन सर्विसेज ऑफ इंडिया लिमिटेड ) के प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी के रूप में किसे नियुक्त किया गया है ?
(a) आशु सुयश
(b) डी वाई पाटिल
(c) कल्याणी सक्सेना
(d) टी सुवर्णा राजू
Q.19 :-   2015 मैन बुकर अंतरराष्ट्रीय पुरस्कार के लिए किसे सूचीबद्ध किया गया है ?
(a) झुम्पा लाहिड़ी
(b) अमिताभ घोष
(c) अखिल शर्मा
(d) अरविंद अदिगा
Q.20 :-   मुद्रा बैंक की स्थापना कब हुई ?
(a) 25 मार्च 2015
(b) 30 मार्च 2015
(c) 8 अप्रैल 2015
(d) 6 अप्रैल 2015
Q.21 :-   पूर्व आइस हॉकी खिलाड़ी "जरोस्लाव होलिक " कहा के रहने वाले थे ?
(a) फच्तु
(b) चेकोस्लोवाकिया
(c) निम्बुरिजा
(d) विल्मोरे
Q.22 :-   किस भारतीय बैंक ने यूएई एक्सचेंज के साथ अनिवासी भारतीय (एनआरआई) ग्राहकों को एक तत्काल नकदी हस्तांतरण की सुविधा प्रदान करने के लिए भागीदारी की है ?
(a) स्टेट बैंक ऑफ़ राजस्थान
(b) स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया
(c) देना बैंक
(d) बैंक ऑफ बड़ौदा
Q.23 :-   इनमे से कौनसा थर्मल पावर प्लांट झारखंड में एनटीपीसी द्वारा निर्मित किया गया है ?
(a) विसर प्लांट
(b) बराकर प्लांट
(c) शोकल प्लांट
(d) पतरातू प्लांट
Q.24 :-    हाल ही में संघ लोक सेवा आयोग के रूप में सदस्य इनमे से किसे नियुक्त किया गया है ?
(a) एस सुब्रा
(b) डॉ.प्रदीप कुमार जोशी
(c) डॉ. रमेश शर्मा
(d) डॉ. वीरपा कमल
Q.25 :-   भारत का उच्च स्तरीय प्रतिनिधिमंडल विश्व स्वास्थ्य सभा 2015 जिनेवा का अध्यक्ष कौन होगा ?
(a) सुरेश प्रभु
(b) जयराम रमेश
(c) डॉ हर्षवर्धन
(d) जेपी नद्दा
Q.26 :-   इनमे से किसे "वर्ष के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज (Best Batsman Of The Year)" चुना गया ?
(a) हाशिम अमला
(b) क्रिश गेल
(c) आंद्रे रुसेल
(d) मोहमद हाफिज
Q.27 :-   फुटबाल खिलाड़ी रियो फर्डिनेंड (Riyo Frdinend) ने संन्यास की घोषणा की है , वह किस देश से सम्बन्ध रखते थे ?
(a) ऑस्ट्रेलिया
(b) दक्षिणी अफ्रीका
(c) इंग्लैंड
(d) जापान
Q.28 :-   आइफा पुरस्कार 2015 के अवार्ड में "सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री" अवार्ड किसे मिला है ?
(a) कंगना राणावत
(b) प्रियंका चोपड़ा
(c) सनी लियॉन
(d) दीपिका पादुकोण
Q.29 :-   हाल ही में, निम्नलिखित में से कौनसा देश आतंकवाद का मुकाबला करने के लिए भारत के साथ संयुक्त कार्य समूह गठित करने पर सहमत हो गया है ?
(a) पाकिस्तान
(b) फ्रांस
(c) इंग्लैंड
(d) तंजानिया
Q.30 :-    हाल ही में 16 वीं विश्व संस्कृत सम्मेलन कहा पर शुरू हो गया है ?
(a) नागालैंड
(b) थाईलैंड
(c) इंग्लैंड
(d) भारत
Q.31 :-    इनमे से कौनसी महिला भारतीय क्रिकेटर है जिसने हाल ही में अपने एकदिवसिय करियर में 5000 रन बनाने का रिकॉर्ड बनाया है ?
(a) शुभांगी शर्मा
(b) मनीषा तिवारी
(c) मिताली राज
(d) इनमे से कोई नही
Q.32 :-   हाल ही में देश भर में वित्तीय सेवाओं की पहुंच के प्रसार के लिए एक योजना तैयार करने के लिए भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा कौनसी समिति गठित की गई है ?
(a) विकास प्रणव समिति
(b) बिबेक देबरॉय समिति
(c) मंजू आर्य समिति
(d) दीपक मोहंती समिति
Q.33 :-   हाल ही में इनमे से किस देश ने अपने घरेलू नेविगेशन प्रणाली बेदोऊ (Beidou) के एक भाग के रूप में अंतरिक्ष में दो नए नौवहन उपग्रहों का शुभारंभ किया है ?
(a) अमेरिका
(b) भारत
(c) चीन
(d) रूस
Q.34 :-   इनमे से किस कंपनी ने पर्यटन मंत्रालय के "अतुल्य भारत" के विज्ञापन का अभियान जीता है ?
(a) विप्रो
(b) ओगिल्वी इंडिया
(c) विमल
(d) मैककैन
Q.35 :-    हाल ही में भारत ने किस देश को हराकर हॉकी टेस्ट सीरीज़ जीता है ?
(a) जापान
(b) इंग्लैंड
(c) स्पेन
(d) ऑस्ट्रेलिया
Q.36 :-   इनमे से किसने "विश्व एथलेटिक्स चैंपियनशिप 2015" में स्वर्ण पदक जीता है ?
(a) उसेन बोल्ट
(b) टायसन गे
(c) असाफा पॉवेल
(d) इनमे से कोई नही
Q.37 :-   हाल ही में इनमे से किस शहर ने अखिल भारतीय आमंत्रण क्रिकेट टूर्नामेंट में "बुची बाबू मेमोरियल ट्रॉफी" जीती है ?
(a) अहमदाबाद
(b) जयपुर
(c) मुंबई
(d) पटना
Q.38 :-    हाल ही में किस व्यक्ति ने भातखंडे संगीत संस्थान,समविश्वविद्यालय के उपकुलपति का अतिरिक्त प्रभार ग्रहण किया है ?
(a) गिरधर सिंह
(b) दामोदर शर्मा
(c) प्रो. कुमकुम धर
(d) अमर्त्य सेन
Q.39 :-    इनमे से किस शहर में केंद्रीय मंत्रिमंडल ने भारतीय सांकेतिक भाषा अनुसंधान एवं प्रशिक्षण केन्द्र की स्थापना को मंजूरी दे दी है ?
(a) अहमदाबाद
(b) सूरत
(c) जयपुर
(d) नई दिल्ली
Q.40 :-    इनमे से कौन "स्टील अथॉरिटी ऑफ़ इंडिया लिमिटेड" के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक नियुक्त किये गये है ?
(a) डॉ संजीव फाड़िया
(b) डॉ वैभव चौधरी
(c) डॉ अनूप के पुजारी
(d) डॉ विकाश शर्मा
Q.41 :-    इनमे से किस कंपनी ने EMC Corporation को खरीदने की योजना बनाई है?
(a) HP
(b) Dell
(c) Yahoo
(d) Google
Q.42 :-    इनमे से कौनसा राज्य भारत के प्रथम पैराग्लाइडिंग विश्व कप की मेजबानी करेगा ?
(a) राजस्थान
(b) हिमाचल प्रदेश
(c) हरियाणा
(d) मध्यप्रदेश
Q.43 :-    हाल ही में इनमे से किस देश ने पुरुषों का यौन उत्पीड़न अपराध घोषित किया गया है ?
(a) ऑस्ट्रेलिया
(b) भारत
(c) पाकिस्तान
(d) चीन
Q.44 :-    हाल ही में, BCCI ने इनमे से किस स्टेडियम को टेस्ट केंद्रों की सूची से बाहर किया है ?
(a) वानखेड़े
(b) चिनास्वामी
(c) बाराबती
(d) सवाई मानसिंह
Q.45 :-    इनमे से किस बोर्ड को भारत सरकार द्वारा हाल ही में समाप्त कर दिया गया है ?
(a) DPE
(b) BRPSE
(c) BoPT
(d) DMSRDE
Q.46 :-    हाल ही मे, इनमे से किस राज्य ने "लैंको सोलर" के साथ एक समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं ?
(a) राजस्थान
(b) मध्यप्रदेश
(c) छतीसगढ़
(d) उत्तर प्रदेश
Q.47 :-    हाल ही में, इनमे से कौन पश्चिमी अफ़्रीकी देश बुर्किना फासो के राष्ट्रपति के रूप में निर्वाचित किये गये है ?
(a) ज़ेफ्रिन दियाबरे
(b) ताहिरोऊ बैरी
(c) रोच मार्क क्रिस्टियन काबोर
(d) वलेसिय हेमिल्लासी
Q.48 :-    नरसंहार पीड़ितों की गरिमा हेतु अन्तरराष्ट्रीय दिवस मनाया जाता है ?
(a) 9 दिसम्बर को
(b) 4 दिसम्बर को
(c) 1 दिसम्बर को
(d) 5 दिसम्बर को
Q.49 :-   इनमे से किसने रेलवे बोर्ड में नये सदस्य (ट्रैफिक) के रूप में कार्यभार ग्रहण किया है?
(a) मोहन चौरसिया
(b) मोहम्मद जमशेद
(c) राजेश प्रताप सिंह
(d) अमित ठाकुर
Q.50 :-   इनमे से कौन अमेरिका के सर्वश्रेष्ठ पुरुष फुटबाल खिलाड़ी घोषित किये गये है?
(a) माइकल ब्रैडली
(b) टिनी जोंनी
(c) क्रेनेड चिल्ली
(d) ऑपर प्रिल
Change

Advertisement :