Forgot password?    Sign UP

Current Affais Quiz 2015 Exam Mock Test

Advertisement :


Q.1 :-    नेशनल ऐकेडिमीक ऑफ़ सांइसेज सम्मान के लिए कैथेराइन एसाव को कब चुना गया ?
(a) 1960
(b) 1967
(c) 1957
(d) 1963
Q.2 :-   विश्व का सबसे पहला परमाणु बिजलीघर किस देश में स्थापित किया गया था ?
(a) चीन
(b) अमेरिका
(c) रूस
(d) जर्मनी
Q.3 :-   मेंक्सिको मे स्थानतरित कृषि को क्या कहते हैै?
(a) ल्दंग
(b) रोका
(c) झुमिंग
(d) मिलपा
Q.4 :-   ग्रीन हाउस इफेक्ट के लिए ज़िम्मेदार .प्रमुख गॅस हे ?
(a) क्लोरो फ्लोरो कार्बंस
(b) मिथेन एब नाट्र्क्स ऑक्साइड
(c) कार्बन डाई ऑक्साइड
(d) सभी
Q.5 :-   भारत में विदेशी बैंको में सही सुमेलित हैं ?
(a) DBS बैंक लिमिटेड - सिंगापुर
(b) ABN-आमरो बैंक - हॉलैण्ड
(c) सोसिएट जनरेल - फ्रांस
(d) उपरोक्त सभी
Q.6 :-    बैंकिंग धोखाधड़ी जॉंच केन्द्रीय बोर्ड (CBBF) का गठन कब हुआ था ?
(a) 1998 में
(b) 1995 में
(c) 1997 में
(d) 1996 में
Q.7 :-    बरेली कॉर्पोरेशन बैंक का विलय बैंक ऑफ बड़ौदा में कब हुआ था ?
(a) 1999 ई. में
(b) 2000 ई. में
(c) 1990 ई. में
(d) 1995 ई. में
Q.8 :-   गेब्रीयल गआर्सीया मार्केज़ की रचनाए कौन -सी हैै ?
(a) लव इन दा टाइम ऑफ कॉलरा
(b) वन हंड्रेड इयर्स ऑफ सॉलिट्यूड
(c) उपरोक्त दोनो
(d) इनमें से कोई नहीं
Q.9 :-   आयात व निर्यात करने भारत विश्व के कितने शीर्ष देशों में शामिल हैं ?
(a) 10 बड़े देशों में
(b) 15 बड़े देशों में
(c) 20 बड़े देशों में
(d) 25 बड़े देशों में
Q.10 :-   थॉमस सेवरी ने किसका अविष्कार किया ?
(a) स्टीम एंजिन
(b) सेफ्टी पिन
(c) सेफ्टी रेज़र
(d) स्तेथेसिसेर
Q.11 :-   The vendor of sweets के लेखक कौन है ?
(a) R.K. narayanan र.क नारायणन
(b) vijay Tendulkar विजय तेंदुलकर
(c) H.P Nanda ह.पं नंदा
(d) B.M Kaul ब.म कौल
Q.12 :-   विश्व में कोयला के उत्पादन में भारत का स्थान कौनसा हैं ?
(a) पाचवा
(b) दूसरा
(c) पहला
(d) तीसरा
Q.13 :-    श्रीनगर में "शालीमार बाग" का निर्माण किसने करवाया था ?
(a) मुहम्मद तुगलक
(b) फिरोज शाह तुगलक
(c) जहांगीर ने
(d) अकबर
Q.14 :-   विश्व में सबसे छोटा देश कौनसा हैं ?
(a) वेटिकन सिटी
(b) सिंगापुर
(c) घाना
(d) बेल्जियम
Q.15 :-   पुस्तक "Unaccustomed Earth" किसके द्वारा लिखी गई हैं ?
(a) दलाई लामा
(b) झुंपा लाहिड़ी
(c) मीरा नायर
(d) सलमान रश्दी
Q.16 :-   लगातार दो बार एवरेस्ट पर चढ़ने वाली प्रथम भारतीय महिला कौन हैं ?
(a) आरती साहा
(b) राजकुमारी पाठक
(c) संतोष यादव
(d) इनमें से कोई नहीं
Q.17 :-   भारत की पहली टेस्ट ट्यूब बेबी कौन थी ?
(a) अंबिका गोयल
(b) नेहा छाबड़ा
(c) दुर्गा अग्रवाल
(d) अंजली शेखावत
Q.18 :-   न्यू साउथ वेल्स(ऑस्ट्रेलिया) में वर्ष 2015 की महिला के रूप में किसे चुना गया है ?
(a) सलोनी दलाल
(b) मिनोति अपते
(c) सीमा मल्होत्रा
(d) सुनीता जाखर
Q.19 :-    राष्ट्रीय कवि प्रदीप सम्मान किसके द्वारा स्थापित किया गया है ?
(a) हरियाणा सरकार
(b) राजस्थान सरकार
(c) मध्य प्रदेश सरकार
(d) गुजरात सरकार
Q.20 :-   इसरो उपग्रह केंद्र के निदेशक के रूप मैं कौन नियुक्त किये गये है ?
(a) डॉ मायिलसामी अन्नादुर
(b) डॉ एस त्रिपाठी
(c) डॉ सुभ्र्पति मलयालम
(d) डॉ मीरोर सप्ताना
Q.21 :-   पूर्व आइस हॉकी खिलाड़ी जारोस्लाव होलिक का निधन कब हुआ ?
(a) 22 अप्रैल 2015
(b) 20 अप्रैल 2014
(c) 17 अप्रैल 2015
(d) 29 मार्च 2015
Q.22 :-   बैडमिंटन एशिया चैंपियनशिप 2015 का पुरुष एकल खिताब किसने जीता ?
(a) लिन दान
(b) महेश त्रिपति
(c) जिमी कोने
(d) कोल ज़ेवियर
Q.23 :-   शिक्षण मजेदार बनाने के लिए कौनसा उत्पाद माइक्रोसॉफ्ट द्वारा शुरू किया गया है ?
(a) स्मार्ट बच्चा
(b) एडू - क्लाऊड
(c) किड - क्लाऊड
(d) बच्चे -सितारा
Q.24 :-   संघ लोक सेवा आयोग की वर्तमान अधक्ष्ता किसके पास है ?
(a) श्री मनोज राघव
(b) श्रीमती अधिती चौहान
(c) श्री मेघराज वर्मा
(d) श्रीमती रजनी राज़दान
Q.25 :-   इनमे से मणिपुर में खोजी गई कैटफ़िश की एक नई प्रजाति नाम क्या है ?
(a) पाली फॉर्म
(b) अस्पेतियम होऊफ
(c) ग्लिप्तोथोरेक्स सेनापेटीएनसिस
(d) एक्वा गोरिसिस
Q.26 :-   इनमे से किसे "वर्ष के सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज (Best Bowler Of The Year)" चुना गया ?
(a) मोईन अली
(b) रंगना हेराथ
(c) रविचंद्रन आश्विन
(d) सुनील नरेन
Q.27 :-   हाल ही में किस भारतीय तीरंदाज ने तीरंदाजी विश्व कप में कांस्य पदक जीता ?
(a) डोला बेनर्जी
(b) सतबीर कौर
(c) दीपिका कुमारी
(d) इनमे से कोई नही
Q.28 :-   आइफा पुरस्कार 2015 के अवार्ड में "सर्वश्रेष्ठ सहायक अभिनेता" अवार्ड किसे मिला है ?
(a) हिमेश रेशमिया
(b) जॉन अब्राहम
(c) हन्नी सिंह
(d) रितेश देशमुख
Q.29 :-   हाल ही में, किस बैंक ने 10 सेकेण्ड में व्यक्तिगत ऋण के संवितरण योजना शुरू की है ?
(a) एक्सिस बैंक
(b) स्टेट बैंक
(c) एचडीएफसी
(d) पंजाब नेशनल बैंक
Q.30 :-   16 वीं विश्व संस्कृत सम्मेलन के उद्घाटन समारोह के दौरान सम्मानीय अतिथि निम्नलिखित में से कौन था ?
(a) नरेन्द्र मोदी
(b) स्मृति ईरानी
(c) सुषमा सवराज
(d) वसुंधरा राजे
Q.31 :-    इनमे से किस बल्लेबाज ने श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट क्रिकेट में चौथी पारी में चार शतक का रिकॉर्ड तोड़ दिया है ?
(a) यूनुस खान
(b) शेन वॉटसन
(c) वीरेंदर सहवाग
(d) मिस्बाह उल हक
Q.32 :-    इनमे से किस किस देश ने हाल ही में अपनी आधिकारिक भाषा को उर्दू से बदलने का निर्णय लिया है ?
(a) इराक
(b) पाकिस्तान
(c) सऊदी अरब
(d) अफ़ग़ानिस्तान
Q.33 :-    इनमे से कौनसा राज्य उन तीन राज्यों में से नहीं है जो ग्रेट इंडियन बस्टर्ड के कृत्रिम प्रजनन कार्यक्रम के लिए केंद्र सरकार के सहयोग में कार्य करता है ?
(a) हरियाणा
(b) छतीसगढ़
(c) पंजाब
(d) गोवा
Q.34 :-   इनमे से किस भारतीय टेलिकॉम कंपनी ने YTS सोल्यूशन का अधिग्रहण किया है ?
(a) आइडिया
(b) वोडाफ़ोन
(c) एयरटेल
(d) एयरसेल
Q.35 :-   हाल ही में, इनमे से किस संस्था ने बैंकों को बीमा कंपनियों के साथ गठबंधन करने की अनुमति दी गई है?
(a) सेबी(SEBI)
(b) एनपीसीआई(NPCI)
(c) भारतीय रिजर्व बैंक
(d) आईआरडीएआई(IRDAI)
Q.36 :-   हाल ही में इनमे से कौन "ब्रिटिश एमैच्योर महिला गोल्फ चैंपियनशिप" जीतने वाली पहली भारतीय खिलाड़ी बनीं ?
(a) विना राय
(b) मेनका सुब्रा
(c) अदिति अशोक
(d) अनीता चौधरी
Q.37 :-   इनमे से किस राज्य सरकार ने अपने MPDA अधिनियम, 1981 में संशोधन करने के लिए आर्डिनेंस रूट लेने का निर्णय लिया है ?
(a) गुजरात
(b) महाराष्ट्र
(c) पंजाब
(d) राजस्थांन
Q.38 :-    इनमे से किस कंपनी ने भारत में हैंडसेट बनाने के लिए अगले तीन वर्षों में 50 मिलियन अमेरीकी डॉलर(लगभग 300 करोड़ रूपये) का निवेश करने की योजना बनाई है ?
(a) नोकिया
(b) सैमसंग
(c) एप्पल
(d) जियोनी
Q.39 :-    इनमे से किसे "मैरिको इंडिया" के नए चीफ-स्ट्रेटेजी के रूप में नियुक्त किया गया है ?
(a) अक्षय खन्ना
(b) पंकज सलूजा
(c) अरविन्द भारद्वाज
(d) अंजू सोमानी
Q.40 :-    हाल ही में, इनमे से किसे भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के शीर्ष पद के लिए चुना गया है ?
(a) श्रीनिवासन
(b) शशांक मनोहर
(c) रवि शास्त्री
(d) राहुल द्रविड़
Q.41 :-    काम के लिहाज से इनमे से किस कंपनी को सर्वश्रेष्ठ का दर्जा मिला है ?
(a) Google
(b) Facebook
(c) Yahoo
(d) Amazon
Q.42 :-    इनमे से किस राज्य ने मुद्रा योजना के तहत युवाओं के बीच 1778 करोड़ रुपए के ऋण वितरित किए हैं ?
(a) गुजरात
(b) हिमाचल प्रदेश
(c) मणिपुर
(d) कर्नाटका
Q.43 :-    इनमे से किस व्यक्ति ने IPL के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (COO) के पद से इस्तीफा दिया है ?
(a) रामनिवास लाम्बा
(b) चरण सिंह शेखावत
(c) सुंदर रमन
(d) अनिल पिचई
Q.44 :-    हाल ही में इनमे से किस पाकिस्तानी दिग्गज बल्लेबाज ने एकदिवसीय क्रिकेट से सन्यास की घोषणा कर दी है ?
(a) मिस्बाह उल हक़
(b) उमर अकमल
(c) यूनिस खान
(d) फवाद आलम
Q.45 :-    हाल ही में हुई घोषणा के अनुसार कोल इंडिया (Coal India) में हिस्सेदारी के कितने प्रतिशत शेयर बेचे जायेंगे ?
(a) 4.5 %
(b) 8.5 %
(c) 7 %
(d) 10 %
Q.46 :-   इनमे से कौन एडीबी (ADB) के एक कार्यकारी निदेशक के रूप में अमेरिका का प्रतिनिधित्व करेंगे ?
(a) स्वाति दांडेकर
(b) पुर्शोतम चिनार
(c) माया अयेस
(d) दीपक परमार
Q.47 :-    हाल ही में, प्रशिद व्यक्तित्व "सबरी खान" का निधन हो गया है, वह थे ?
(a) संस्कृत लेखक
(b) मलयालम कवि
(c) फोटोग्राफर
(d) सारंगी वादक
Q.48 :-    हाल ही में, प्रशिद व्यक्तित्व "एसके भट्टाचार्य" का निधन हो गया है, वह थे ?
(a) पूर्व राष्ट्रपति
(b) पूर्व प्रधानमंत्री
(c) पूर्व अंग्रेजी कमेंटेटर
(d) पूर्व रेफरी
Q.49 :-   इनमे से किसे नैस्डैक (NASDAQ) इंक के सीओओ (COO) के रूप में नियुक्त किया गया है?
(a) एडेना फ्रीडमैन
(b) जेम्स ब्रॉड
(c) एकर कारबेरी
(d) रॉबर्ट ग्रेफेल्ड
Q.50 :-   इनमे से कौन एफएसएसएआई (SSSAI) के CEO के रूप में नियुक्त किये गये है?
(a) राजेश कुमार जहाना
(b) पंकज शर्मा
(c) पवन कुमार अग्रवाल
(d) सचिन जाधव
Change

Advertisement :