Forgot password?    Sign UP

Miscellaneous Exam Mock Test

Advertisement :

Q.1 :-   विश्व पर्यावरण दिवस हर वर्ष मनाया जाता है?
(a) 2 जून को
(b) 5 जून को
(c) 8 जून को
(d) 15 जून को
Q.2 :-   विश्व स्वास्थ्य दिवस हर वर्ष मनाया जाता है?
(a) 5 अप्रैल को
(b) 7 अप्रैल को
(c) 10 अप्रैल को
(d) 25 अप्रैल को
Q.3 :-   अंतराष्ट्रीय साक्षरता दिवस हर वर्ष मनाया जाता है?
(a) 5 सितम्बर को
(b) 8 सितम्बर को
(c) 11 सितम्बर को
(d) 19 सितम्बर को
Q.4 :-   विश्व तम्बाकू निषेध दिवस हर वर्ष मनाया जाता है?
(a) 30 मई को
(b) 25 मई को
(c) 31 मई को
(d) 22 मई को
Q.5 :-   विश्व बाल मजदूरी निशिद्द दिवस हर वर्ष मनाया जाता है?
(a) 11 जून को
(b) 12 जून को
(c) 19 जून को
(d) 25 जून को
Q.6 :-   अंतराष्ट्रीय बालिका दिवस हर वर्ष मनाया जाता है?
(a) 10 अक्टूम्बर को
(b) 12 अक्टूम्बर को
(c) 17 अक्टूम्बर को
(d) 11 अक्टूम्बर को
Q.7 :-   हिंदी दिवस हर वर्ष मनाया जाता है?
(a) 11 सितम्बर को
(b) 12 सितम्बर को
(c) 14 सितम्बर को
(d) 21 सितम्बर को
Q.8 :-   अल्पसंख्यक अधिकार दिवस हर वर्ष मनाया जाता है?
(a) 12 दिसंबर को
(b) 15 दिसंबर को
(c) 18 दिसंबर को
(d) 22 दिसंबर को
Q.9 :-   हर वर्ष किसकी स्मृति में 13 फरवरी को "महिला दिवस" मनाया जाता है?
(a) इंदिरा गाँधी
(b) कमला नेहरु
(c) सरोजिनी नायडू
(d) लक्ष्मीबाई
Q.10 :-   बाल दिवस किस महापुरुष की जयंती के रूप में मनाया जाता है?
(a) लाल बहादुर शास्त्री
(b) महात्मा गाँधी
(c) प. जवाहर लाल नेहरु
(d) सुभाष चन्द्र बोस
Q.11 :-   राष्ट्रीय पक्षी दिवस हर वर्ष मनाया जाता है?
(a) 10 नवम्बर को
(b) 12 नवम्बर को
(c) 17 नवम्बर को
(d) 22 नवम्बर को
Q.12 :-   RPF का पूर्ण रूप है....?
(a) रेलवे पुलिस फाॅर्स
(b) रिज़र्व पुलिस फाॅर्स
(c) रेलवे प्रोटेक्शन फाॅर्स
(d) रीजनल पुलिस फाॅर्स
Q.13 :-   WLL का पूरा नाम है....?
(a) विदआउट लीवर लाइन
(b) वायरलेस इन लोकल लूप
(c) विदीन लोकल लाइन
(d) वायरलेस इन लूप लाइन
Q.14 :-   OPEC का पूरा नाम है....?
(a) आयल एंड पेट्रोलियम एक्सपोर्टिंग कंट्रीज
(b) ऑर्गेनाइजेशन ऑफ़ पेट्रोलियम एक्सपोर्टिंग कंट्रीज
(c) ऑर्गेनाइजेशन ऑफ़ प्रोजेक्ट एंड एक्सपोर्टिंग कंट्रीज
(d) इनमे से सभी
Q.15 :-   IT का पूरा नाम है....?
(a) इंटेलीजेंस टेक्नोलॉजी
(b) इंटर टेक्नोलॉजी
(c) इंटरेस्टिंग टेक्नोलॉजी
(d) इन्फोर्मेशन टेक्नोलॉजी
Q.16 :-   HTTP का पूरा नाम है....?
(a) हाइपर टेक्स्ट ट्रान्सफर प्रोटोकॉल
(b) हाइपर टेक्स्ट ट्रान्सनस प्रोटोकॉल
(c) हाइपर टेक्स्ट ट्रान्सफर प्रोग्राम
(d) हाइपर टेक्स्ट टेलीफोन प्रोटोकॉल
Q.17 :-   रघुवंश महाकाव्य के रचनाकार है?
(a) कालिदास
(b) भवभूति
(c) ताराशंकर
(d) शूद्रक
Q.18 :-   काव्यादर्श नामक ग्रन्थ की रचना किसके द्वारा की गयी?
(a) भरत मुनि
(b) मम्मट
(c) भामाह
(d) दण्डी
Q.19 :-   महाभारत महाकाव्य का मौलिक नाम है?
(a) वृहद कथा
(b) जयसंहिता
(c) राजतरंगिणी
(d) इनमे से कोई नही
Q.20 :-   मुद्राराक्षस इनमे से किसकी रचना है?
(a) विशाखदत्त
(b) माघ
(c) वराहमिहिर
(d) दण्डी
Q.21 :-   गणदेवता इनमे से किसकी रचना है?
(a) शरत चंद्र चटर्जी
(b) ताराशंकर बंदोपाध्याय
(c) बकिम चंद्र चटर्जी
(d) आर. के. नारायणन
Q.22 :-   इनमे से किस पुस्तक के लेखक पाणिनि है?
(a) अष्टाध्यायी
(b) महाभाष्य
(c) कुमारसंभव
(d) दशकुमारचरितम
Q.23 :-   अर्थशास्त्र किस विषय पर लिखी गयी पुस्तक है?
(a) राजनीति
(b) गणित
(c) हिंदी
(d) अर्थव्यवस्था
Q.24 :-   कालिदास चरित "अभिज्ञानशाकुन्तलम" का अंग्रेजी में अनुवाद सर्वप्रथम किसने किया?
(a) अलेक्स केरी
(b) विलियम जोन्स
(c) जेम्स जॉय
(d) मैक्स मुकर
Q.25 :-   पंतजलि किसके संग्रहकर्ता के रूप में प्रशिद्द है?
(a) योगसूत्र
(b) पंचतंत्र
(c) ब्रह्मासूत्र
(d) आयुर्वेद
Q.26 :-   राजतरंगिणी मूल रूप से किस भाषा में रचित है?
(a) संस्कृत
(b) हिंदी
(c) पाली
(d) डोगरी
Q.27 :-   द गॉड ऑफ़ स्माल थिंग्स किसका लिखा उपन्यास है?
(a) शोभा डे
(b) कमला दास
(c) अरुधंति राय
(d) इंदिरा गोस्वामी
Q.28 :-   ए सोल्जर्स जनरल पुस्तक के लेखक है?
(a) जनरल जे. जे. सिंह
(b) जनरल बीके सिंह
(c) एडमिरल निर्मल कुमार वर्मा
(d) इनमे से कोई नही
Q.29 :-   ओडिसी किसकी कृति है?
(a) शेक्सपियर
(b) वर्डस्वर्थ
(c) अर्नेस्ट हेमिन्ग्बे
(d) होमर
Q.30 :-   द सोशल कोंट्रेक्ट नामक पुस्तक के लेखक है?
(a) वाल्टेयर
(b) रूसो
(c) होब्स
(d) लॉक
Q.31 :-   कम्युनिस्ट मेनिफेस्टो नामक पुस्तक के लेखक है?
(a) कार्ल मार्क्स
(b) रिचर्ड एंटनबरो
(c) चार्ल्स डिकन्स
(d) एम. एन. राय
Q.32 :-   लोलिता किसकी कृति है?
(a) टायनबी
(b) थॉमस होब्स
(c) व्लादिमीर नोवाकोब
(d) डॉ. लोरेन्स
Q.33 :-   यशोधरा इनमे से किसकी रचना है?
(a) जयशंकर प्रशाद
(b) सूर्यकांत त्रिपाठी
(c) मैथिलीशरण गुप्त
(d) सुमित्रानंदन पंत
Q.34 :-   गीता रहस्य इनमे से किसकी रचना है?
(a) महात्मा गाँधी
(b) बाल गंगाधर तिलक
(c) दयानंद सरस्वती
(d) स्वामी विवेकानंद
Q.35 :-   साकेत किसकी रचना है?
(a) मैथिलीशरण गुप्त
(b) सुमित्रानंदन पंत
(c) जयशंकर प्रसाद
(d) सुभद्रा कुमारी चौहान
Q.36 :-   अंधा युग के लेखक है?
(a) रामधारी सिंह दिनकर
(b) धर्मवीर भारती
(c) महावीर प्रसाद द्विवेदी
(d) मोहन राकेश
Q.37 :-   फ्रीडम फ्रॉम फियर पुस्तक किसके द्वारा लिखी गयी है?
(a) ओंग सेन सु की
(b) बेनजीर भुट्टो
(c) कोराजोन एक्युइनो
(d) नयनतारा सहगल
Q.38 :-   ए पैसेज टू इंडिया किसके द्वारा रचित है?
(a) नीरद सी. चौधरी
(b) ई. एम्. फोस्टर
(c) थॉमस हार्डी
(d) रविंद्रनाथ टेगोर
Q.39 :-   सन्नी डेज नामक पुस्तक के लेखक है?
(a) मोहन गोस्वामी
(b) सुनील गावस्कर
(c) विक्रम सेठ
(d) अमित घोष
Q.40 :-   प्रशिद्द पुस्तक "ए बेटर इंडिया, ए बेटर वर्ल्ड" इनमे से किसने लिखी?
(a) अजीम प्रेमजी
(b) राजीव सीकरी
(c) प्रवीण महापात्रा
(d) एन. आर. नारायणमूर्ति
Q.41 :-   ज्ञानपीठ पुरस्कार किस क्षेत्र वालों को दिया जाता है?
(a) साहित्य
(b) चिकित्सा
(c) नृत्य
(d) नाटक
Q.42 :-   भारतीय ज्ञानपीठ पुरस्कार विजेता प्रथम महिला हिंदी साहित्यकार है?
(a) महाश्वेता देवी
(b) अमृता प्रीतम
(c) महादेवी वर्मा
(d) आशापूर्णा देवी
Q.43 :-   इनमे से कौनसा सुम्मेलित नही है?
(a) कलिंग पुरस्कार - विज्ञानं की लोकप्रियता
(b) डेविड कोहेन पुरस्कार - साहित्य
(c) बोरलोंग पुरस्कार - कृषि
(d) पुलित्जर पुरस्कार - धर्म में प्रगति
Q.44 :-   राष्ट्रीय एकता पर बनी सर्वोतम फीचर फिल्म को किस पुरस्कार से सम्मानित किया जाता है?
(a) इंदिरा गाँधी पुरस्कार
(b) नरगिस दत्त पुरस्कार
(c) देविका रानी पुरस्कार
(d) दादा साहेब फाल्के पुरस्कार
Q.45 :-   शांतिस्वरूप भटनागर पुरस्कार दिए जाते है?
(a) फिल्म के लिए
(b) विज्ञानं के लिए
(c) पर्यावरण के लिए
(d) भाषाओँ के लिए
Q.46 :-   इनमे से कौनसा "एशियाई नोबेल पुरस्कार" के नाम से जाना जाता है?
(a) रैमन मेग्सेसे पुरस्कार
(b) गाँधी शांति पुरस्कार
(c) भारत रत्न
(d) अम्बेडकर अंतराष्ट्रीय पुरस्कार
Q.47 :-   अर्जुन पुरस्कार में नकद राशी दी जाती है?
(a) 5 लाख रु.
(b) 7 लाख रु.
(c) 11 लाख रु.
(d) 15 लाख रु.
Q.48 :-   नोबेल पुरस्कार किसकी स्मृति में दिए जाते है?
(a) अल्बर्ट आइन्स्टाइन
(b) अल्फ्रेंड नोबेल
(c) अल्फ्रेंड वार्नर
(d) एल्बी मूसा
Q.49 :-   नोबेल पुरस्कार जितने वाला प्रथम भारतीय अर्थशास्त्री था?
(a) सी. रंगराजन
(b) के. एन. राज
(c) अमर्त्य सेन
(d) इनमे से कोई नही
Q.50 :-   भारत रत्न का डिज़ाइन किस वृक्ष के पत्ते की तरह बनाया गया है?
(a) पीपल का वृक्ष
(b) नीम का वृक्ष
(c) खेजड़ी का वृक्ष
(d) आम का वृक्ष
Change

Advertisement :