Forgot password?    Sign UP

Miscellaneous Exam Mock Test

Advertisement :

Q.1 :-   विश्व मानवाधिकार दिवस हर वर्ष मनाया जाता है?
(a) 5 दिसम्बर को
(b) 8 दिसम्बर को
(c) 10 दिसम्बर को
(d) 15 दिसम्बर को
Q.2 :-   विश्व डाक दिवस हर वर्ष मनाया जाता है?
(a) 1 अक्टूम्बर को
(b) 3 अक्टूम्बर को
(c) 5 अक्टूम्बर को
(d) 9 अक्टूम्बर को
Q.3 :-   विश्व रेडक्रोस दिवस हर वर्ष मनाया जाता है?
(a) 4 मई को
(b) 8 मई को
(c) 5 मई को
(d) 10 मई को
Q.4 :-   अंतराष्ट्रीय टाइगर दिवस हर वर्ष मनाया जाता है?
(a) 20 जुलाई को
(b) 29 जुलाई को
(c) 25 जुलाई को
(d) 18 जुलाई को
Q.5 :-   इनमे से कौनसा सुम्मेलित नही है?
(a) विश्व जनसँख्या दिवस - 11 जुलाई
(b) विश्व वानिकी दिवस - 21 मार्च
(c) विश्व पर्यावरण दिवस - 5 जून
(d) विश्व तम्बाकू निषेध दिवस - 22 मार्च
Q.6 :-   राष्ट्रिय खेल दिवस हर वर्ष मनाया जाता है?
(a) 29 अगस्त को
(b) 21 अगस्त को
(c) 5 अगस्त को
(d) 19 अगस्त को
Q.7 :-   नौसेना दिवस हर वर्ष मनाया जाता है?
(a) 2 दिसंबर को
(b) 3 दिसंबर को
(c) 4 दिसंबर को
(d) 5 दिसंबर को
Q.8 :-   सामजिक अधिकारिता स्मृति दिवस हर वर्ष मनाया जाता है?
(a) 5 मार्च को
(b) 13 मार्च को
(c) 19 मार्च को
(d) 20 मार्च को
Q.9 :-   सद्भावना दिवस हर वर्ष मनाया जाता है?
(a) 20 अगस्त को
(b) 11 अगस्त को
(c) 19 अगस्त को
(d) 29 अगस्त को
Q.10 :-   इनमे से कौनसा सुम्मेलित नही है?
(a) शहीद दिवस - 30 जनवरी को
(b) राष्ट्रीय विज्ञानं दिवस - 28 फरवरी को
(c) राष्ट्रीय प्रतिरक्षण दिवस - 16 मार्च को
(d) राष्ट्रीय प्रोधोगिकी दिवस - 11 जुलाई को
Q.11 :-   लोक सेवा दिवस हर वर्ष मनाया जाता है?
(a) 12 अप्रैल को
(b) 21 अप्रैल को
(c) 19 अप्रैल को
(d) 30 अप्रैल को
Q.12 :-   RBI का पूरा नाम है....?
(a) रिज़र्व बैंक ऑफ़ इंडिया
(b) रूरल बैंक ऑफ़ इंडिया
(c) रूरल बैंक ऑफ़ इंस्टिट्यूट
(d) रेगुलर बैंक ऑफ़ इंडिया
Q.13 :-   STD का पूरा नाम है....?
(a) सब्सक्राइबर ट्रंक डायलिंग
(b) सब्सक्राइबर टेलीफोन डायलिंग
(c) सब्सक्राइबर टेलीविजन डायलिंग
(d) स्टेंडरड ट्रंक डायलिंग
Q.14 :-   DRDO का पूरा नाम है....?
(a) डिफेन्स रिसर्च एंड डेवलपमेंट ऑर्गेनाइजेशन
(b) डिफेन्स रिकॉर्ड डेवलपमेंट ऑर्गेनाइजेशन
(c) डिपार्टमेंट रिसर्च एंड डेवलपमेंट ऑर्गेनाइजेशन
(d) डिपार्टमेंट रिकॉर्ड डेवलपमेंट ऑर्गेनाइजेशन
Q.15 :-   ISI का पूरा नाम है....?
(a) इस्लामिक स्टूडेंट्स इंस्टिट्यूट
(b) इंटर सर्विस इंटेलीजेंस
(c) इंटरनेशनल सोशललोजी इंस्टिट्यूट
(d) इनमे से कोई नही
Q.16 :-   नाट्य शास्त्र के रचयिता कौन थे?
(a) नारद मुनि
(b) झंडू मुनि
(c) भरत मुनि
(d) व्यास मुनि
Q.17 :-   चरक संहिता इनमे से किससे सम्बंधित है?
(a) कला
(b) विधि
(c) राजनीती
(d) चिकित्सा
Q.18 :-   मिताक्षरा का सम्बन्ध है?
(a) विज्ञानं से
(b) हिन्दू विधि से
(c) हिन्दू दर्शन से
(d) खगोल शास्त्र से
Q.19 :-   वृहत संहिता के रचनाकार है?
(a) शूद्रक
(b) वराहमिहिर
(c) अश्वघोष
(d) पाणिनी
Q.20 :-   स्वप्नवास्वद्त्म के लेखक है?
(a) भास
(b) भवभूति
(c) विशाखदत्त
(d) शूद्रक
Q.21 :-   वाल्मीकि द्वारा रामायण ग्रन्थ की रचना हुई?
(a) संस्कृत में
(b) अवधि में
(c) मैथिलि में
(d) हिंदी में
Q.22 :-   विक्रमांकदेवचरित के लेखक कौन थे?
(a) विल्हण
(b) पन्ना
(c) पम्पा
(d) रन्ना
Q.23 :-   श्रीमद भागवत की रचना किसने की?
(a) वेदव्यास
(b) कालिदास
(c) वाल्मीकि
(d) तुलसीदास
Q.24 :-   दारा शिकोह ने किस शीर्षक के अंतर्गत उपनिषदों का फारसी भाषा में अनुवाद किया था?
(a) अल फिह्रिष्ट
(b) किताब अल बयाँ
(c) मज्म उल बहरीन
(d) सिर ए अकबर
Q.25 :-   कौटिल्य के अर्थशास्त्र में किस पहलु पर प्रकाश डाला गया है?
(a) आर्थिक जीवन
(b) राजनितिक नीतियाँ
(c) धार्मिक जीवन
(d) सामजिक जीवन
Q.26 :-   प्रशिद्द पुस्तक "जंगल बुक" इनमे से किसने लिखी?
(a) रुडयार्ड किपलिंग
(b) एस. एस. रंधावा
(c) शेरशाह सूरी
(d) अकबर
Q.27 :-   जोर्ज बनोर्ड शो ने कौनसा नाटक लिखा है?
(a) डेथ ऑफ़ ए सेल्समेन
(b) थ्रीपलट नाईट
(c) आर्म्स एंड द मैन
(d) इनमे से कोई नही
Q.28 :-   खुशवंत सिंह द्वारा लिखी आत्मकथा है?
(a) ट्रुथ एंड लिटिल मैलिस
(b) द लास्ट मुर लास्ट साईं
(c) अ व ब दोनों
(d) इनमे से कोई नही
Q.29 :-   अंग्रेजी पुस्तक "ब्रोकन विंग" इनमे से किसकी कृति है?
(a) सरोजनी नायडू
(b) अमृता सेन
(c) रेखा भारद्वाज
(d) सुचेता कृपलानी
Q.30 :-   एज यू लाइक इट का रचयिता कौन है?
(a) मुल्कराज आनंद
(b) लियो टॉय
(c) विलियम शेक्सपियर
(d) जोर्ज ब्र्नोर्ड
Q.31 :-   इंडिया डिवाइडेड नामक पुस्तक किसने लिखी?
(a) डॉ. राजेंद्र प्रसाद
(b) लाला लाजपत राय
(c) महत्मा गाँधी
(d) मौ. अबुल कलाम
Q.32 :-   कुली के लेखक कौन है?
(a) मुल्कराज आनंद
(b) रविंद्रनाथ टेगोर
(c) नीरद सी. चौधरी
(d) विक्रम सेठ
Q.33 :-   सिखों के पवित्र ग्रन्थ "गुरु ग्रन्थ साहिब" का संकलन किया?
(a) गुरु गोविन्द सिंह ने
(b) गुरु अर्जुन देव ने
(c) गुरु रामदास ने
(d) गुरुनानक ने
Q.34 :-   कामायनी इनमे से किसकी कृति है?
(a) सुमित्रानंदन दत्त
(b) रामधारी सिंह दिनकर
(c) जयशंकर प्रसाद
(d) महादेवी वर्मा
Q.35 :-   द पोस्ट अमेरिकन वर्ल्ड नामक पुस्तक के लेखक है?
(a) अरुण शोरी
(b) फरीद जकारिया
(c) जगमोहन
(d) बराक ओबामा
Q.36 :-   पुस्तक "इज वाट फाइव पास्ट मिडनाइट" का विषय है?
(a) भोपाल गैस काण्ड
(b) ओडिशा बाढ़
(c) भुज का भूकम्प
(d) आंध्रप्रदेश का चक्रवात
Q.37 :-   इनमे से कौनसी पुस्तक शोभा डे द्वारा लिखी गयी है?
(a) स्पीड पोस्ट
(b) नेमसेक
(c) माय लाइफ
(d) लॉन्ग वाक टू फ्रीडम
Q.38 :-   बन्दी जीवन पुस्तक के लेखक है?
(a) हंश चंद्राकर
(b) दीनबंधु मित्र
(c) शचीन्द्र सन्याल
(d) राम प्रसाद बिस्मिल
Q.39 :-   राजतरंगिणी नामक प्रसिद्द कृति के रचनाकार कौन है?
(a) कल्हण
(b) शुक्र
(c) कमदंक
(d) बुद्द
Q.40 :-   इनमे से किसने "द थ्री मिस्टेक इन माय लाइफ" पुस्तक के लेखक है?
(a) अमृता प्रीतम
(b) चेतन भगत
(c) झुम्पा लाहिड़ी
(d) रस्किन बांड
Q.41 :-   भारतीय ज्ञानपीठ पुरस्कार के प्रथम विजेता साहित्यकार थे?
(a) मलयालम साहित्य के
(b) बांग्ला साहित्य के
(c) कन्नड़ साहित्य के
(d) हिंदी साहित्य के
Q.42 :-   सरस्वती सम्मान के प्रथम प्राप्तकर्ता है?
(a) रमाकांत रथ
(b) हरिवंश राय बच्चन
(c) अरमान मलिक
(d) विजय तेंदुलकर
Q.43 :-   इनमे से किस क्षेत्र के लिए प्रतिवर्ष मूर्तिदेवी पुरस्कार दिया जाता है?
(a) फिल्म
(b) पत्रकारिता
(c) साहित्य
(d) धर्म
Q.44 :-   ऑस्कर पुरस्कार किस क्षेत्र में श्रेष्ठ प्रदर्शन के लिए दिए जाते है?
(a) फिल्म
(b) खेल
(c) विज्ञानं
(d) पत्रकारिता
Q.45 :-   डॉ. बी. सी. राय पुरस्कार दिया जाता है?
(a) चिकित्सा क्षेत्र में
(b) कृषि क्षेत्र में
(c) अन्तरिक्ष क्षेत्र में
(d) लेखन क्षेत्र में
Q.46 :-   किन उपलब्धियों के लिए "ग्लोबल 500" पुरस्कार प्रदान किये जाते है?
(a) जनसँख्या नियंत्रण
(b) पर्यावरण सुरक्षा
(c) आतंकवाद के विरुद्द अभियान
(d) मादक प्रदार्थ के विरुद्द अभियान
Q.47 :-   महात्मा गाँधी शांति पुरस्कार के तहत कितनी पुरस्कार राशि प्रदान की जाती है?
(a) 1 करोड़ रु.
(b) 2.5 करोड़ रु.
(c) 5 करोड़ रु.
(d) 10 करोड़ रु.
Q.48 :-   अर्थशास्त्र के क्षेत्र में नोबेल पुरस्कार किस वर्ष से प्रदान किये जा रहे है?
(a) 1960 से
(b) 1969 से
(c) 1977 से
(d) 1991 से
Q.49 :-   मरणोपरांत प्रथम भारत रत्न इनमे से किसे दिया गया?
(a) लाल बहादुर शास्त्री
(b) बी. आर. आंबेडकर
(c) के. कामराज
(d) एम्. श्री. रामचंद्रन
Q.50 :-   भारत रत्न पाने वाला खेलों का व्यक्ति कौन है?
(a) वीरेंदर सहवाग
(b) सचिन तेंदुलकर
(c) कपिल देव
(d) सुनील गावस्कर
Change

Advertisement :