Forgot password?    Sign UP

Maths Exam Mock Test

Advertisement :

Q.1 :-   5.6 ×12.5 ÷ 0.5 + 15.5 = ? + 49.5
(a) 106
(b) 110
(c) 120
(d) 156
Q.2 :-   तीन अंको की छोटी से छोटी संख्या कोनसी है जो 14 से पूर्णत विभक्त हो?
(a) 112
(b) 100
(c) 114
(d) इनमे से कोई नही
Q.3 :-   1134, 1344 तथा 1701 का महत्तम समापवर्तक कितना है?
(a) 42
(b) 21
(c) 23
(d) 29
Q.4 :-   78 सेमी, 104 सेमी, 117 सेमी तथा 169 सेमी लम्बी धातु के चार छड़ो को अधिकतम लम्बाई की बराबर छड़ों में काटने पर प्राप्त सभी छड़ों की अधिकतम संख्या कितनी होगी?
(a) 27
(b) 36
(c) 43
(d) 48
Q.5 :-   0.9 ÷ 0.75 = ?
(a) 1.4
(b) 1.8
(c) 1.1
(d) इनमे से कोई भी नही
Q.6 :-   0.676767..... को साधारण भिन्न में बदलों?
(a) 67/99
(b) 67/67
(c) 167/199
(d) ये सभी
Q.7 :-   रेल के एक आधे टिकट का मूल्य पुरे किराए का आधा है किन्तु आधे टिकट पर आरक्षण प्रभार पुरे टिकट जितना है दो स्टेशनों के बीच एक आरक्षित प्रथम श्रेणी टिकट का मूल्य 525 है तथा एक पुरे और एक आधे आरक्षित प्रथम श्रेणी टिकटों का मूल्य 850 है आरक्षण प्रभार कितना है?
(a) 125
(b) 200
(c) 145
(d) इनमे से कोई नही
Q.8 :-   √? - 34 = √484
(a) 56
(b) 65
(c) 2631
(d) 3136
Q.9 :-   यदि √2 = 1.4142 हो तो 23/(5 +√2) का मान दशमलव के चार स्थानों तक ज्ञात कीजिये?
(a) 3.5858
(b) 35.858
(c) 0.5858
(d) इनमे से कोई नही
Q.10 :-   13 संख्याओं का ओसत 68 है इनमे से प्रथम 7 संख्याओं का ओसत 63 है जबकि अंतिम 7 संख्याओं का ओसत 70 है सातवीं संख्या क्या है?
(a) 31
(b) 47
(c) 49
(d) 56
Q.11 :-   एक कक्षा के 24 छात्रों में से 6 की ओसत ऊंचाई 1 मी 15 सेमी, 8 की ओसत ऊंचाई 1 मीटर 5 सेमी तथा शेष छात्रों की ओसत ऊंचाई 1 मीटर 11 सेमी है इन सभी छात्रों की ओसत ऊंचाई कितनी है?
(a) 1.19 मीटर
(b) 1.10 मीटर
(c) 2.10 मीटर
(d) इनमे से कोई नही
Q.12 :-   दो सतत समसंख्याओं का गुणनफल 9506 है इन दोनों में से छोटी संख्या कोनसी है?
(a) 78
(b) 82
(c) 86
(d) इनमे से कोई नही
Q.13 :-   50 से कम 3 के सभी धनात्मक गुणको का योग ज्ञात कीजिये?
(a) 400
(b) 404
(c) 408
(d) 412
Q.14 :-   एक पिता तथा पुत्र की आयु 10 वर्ष बाद 5 : 3 के अनुपात में होगी जबकि 10 वर्ष पूर्व इनकी औ 3 : 1 के अनुपात में थी पुत्र तथा पिता की वर्तमान आयु का अनुपात है?
(a) 1 : 2
(b) 1 : 3
(c) 2 : 3
(d) 2 : 5
Q.15 :-   यदि x तथा y ऐसी घनात्मक वास्तविक संख्याये हो की x की घात 1/3 = y की घात 1/4 हो तो?
(a) x की घात 3 = y की घात 4
(b) x की घात 3 = y
(c) x = y की घात 4
(d) x की घात 20 = y की घात 15
Q.16 :-   प्रथम 50 प्राकृत संख्याओं का ओसत कितना है?
(a) 25.5
(b) 27.5
(c) 24.5
(d) 23.5
Q.17 :-   530 का 20.3% + 225 का 16.8% = ?
(a) 123.27
(b) 145.39
(c) 165.49
(d) 186.57
Q.18 :-   एक व्यक्ति की मासिक आय रु 13500 थी उसका मालिक व्यय रु 9000 था अगले वर्ष उसकी मासिक आय में 14% वृद्धि तथा व्यय में 7% वृद्धि हुई, उसकी बचत में कितने प्रतिशत वृद्धि हुई?
(a) 7%
(b) 21%
(c) 28%
(d) 35%
Q.19 :-   रु 1 के 20 की दर से बटन बेचने पर एक दुकानदार को 4% हानि होती है इस पर 20% लाभ कमाने हेतु 1 रूपये के कितने बटन बेचे जाने चाहिए?
(a) 16
(b) 20
(c) 24
(d) 25
Q.20 :-   किसी वस्तु के लिखित मूल्य पर 10% बट्टा देने पर 20% लाभ होता है यदि बट्टा बढ़ा कर 20% कर दिया जाए तो लाभ प्रतिशत कितना होगा?
(a) 6 2/3 %
(b) 5%
(c) 8%
(d) 5 1/3%
Q.21 :-   रामलाल दो धनो को अपने चार पुत्रों a, b, c तथा d में क्रमशः 4 : 3 : 2 : 1 तथा 5 : 6 : 7 : 8 के अनुपात में बांटता है यदि धन पहले धन से दुगुना हो तो सबसे अधिक धन प्राप्त करने वाला कोन है?
(a) a
(b) b
(c) c
(d) d
Q.22 :-   प्रकाश, सुनील तथा अनिल ने संयुक्त रूप से क्रमशः 11 लाख रु, 16.5 लाख रु तथा 8.25 लाख रु के निवेश से एक व्यापार आरम्भ किया तीन वर्ष के अन्त में उनके द्वारा कमाया गया लाभ 19.5 लाख रु था इस लाभ में अनिल के भाग का 50% कितना होगा?
(a) 4.5 लाख
(b) 2.25 लाख
(c) 2.5 लाख
(d) 3.75 लाख
Q.23 :-   किस वस्तु पर कर को 20% कम कर दिया जाए और इसकी खपत 15% बढ़ जाए तो राजस्व पर क्या प्रभाव पड़ेगा?
(a) 2% की वृद्धि
(b) 6 % की कमी
(c) 8% की वृद्धि
(d) 5% वृद्धि
Q.24 :-   एक कैम्प में भाग लेने वाले 1600 व्यक्तियों के लिए 60 दिन की खाध्य सामग्री है परन्तु इस कैम्प में केवल 1200 व्यक्ति भाग ले सकें यह खाध्य समग्री कितने दिन तक चलेगी?
(a) 75 दिन
(b) 90 दिन
(c) 80 दिन
(d) 100 दिन
Q.25 :-   यदि 9 व्यक्ति 7 1/2 घंटे प्रतिदिन कार्य करके किसी काम को 40 दिन में समाप्त कर सके तो इसी काम को 6 घंटे प्रतिदिन कार्य करके 12 व्यक्ति कितने दिन में समाप्त कर सकेगे जबकि पहले वाले 3 व्यक्ति बाद वाले 2 व्यक्तियों के बराबर कार्य करते हो?
(a) 20 दिन
(b) 25 दिन
(c) 30 दिन
(d) 35 दिन
Q.26 :-   A अकेला एक कार्य को 16 दिन में समाप्त कर सकता है जबकि B अकेला इस कार्य को 12 दिन में समाप्त कर सकता है यदि A कार्य आरम्भ करे तथा वे एक दिन छोड़कर एक दिन बारी-बारी काम करें तो सारा कार्य कितने दिन में समाप्त होगा?
(a) 12 दिन
(b) 13 दिन
(c) 13 3/4 दिन
(d) 13 5/7 दिन
Q.27 :-   A किसी कार्य को 18 दिन में, B 20 दिन में तथा C 30 दिन में कर सकता है B तथा C मिलकर इस कार्य को आरम्भ करते है किन्तु 2 दिन बाद वे कार्य छोड़कर चले जाते है शेष कार्य को पूरा करने में A कितना समय लेगा?
(a) 10 दिन
(b) 12 दिन
(c) 15 दिन
(d) 16 दिन
Q.28 :-   एक बैंक में कुछ राशि चक्रवृद्धि ब्याज दर पर निवेश की गई है पहले और तीसरे वर्ष के बाद ब्याज सहित मिश्रधन क्रमशः 1200 और 1587 है अतः ब्याज की दर क्या है?
(a) 10%
(b) 13,9%
(c) 12%
(d) 15%
Q.29 :-   दो साईकिल सवार बराबर दुरी क्रमशः 15 किमी. प्रति घंटा तथा 16 किमी. प्रति घंटा की चाल से तय करते है यह दुरी तय करने में एक सवार को दुसरे सवार से 16 मिनट अधिक लगते है यह दुरी कितनी है?
(a) 87 किमी
(b) 64 किमी
(c) 23 किमी
(d) 26 किमी
Q.30 :-   सुभाष तथा सुशील अपने-अपने घर से 8 किमी दूर जाने के लिए चलना आरम्भ करते है तथा एक-दुसरे की और चलते है वे 1 घंटा 15 मिनट बाद मिलते है यदि सुभाष 4 किमी./घंटा की ओसत चाल से च्लेज तो सुशील की ओसत चाल कितनी होगी?
(a) 3 किमी./घंटा
(b) 4 किमी./घंटा
(c) 2 2/5 किमी./घंटा
(d) 3 1/2 किमी./घंटा
Q.31 :-   एक समान चाल से चलती हुई रेलगाड़ी 162 मीटर लम्बे प्लेटफोर्म को 18 सैकेंड में तथा एक अन्य 120 मीटर लम्बे प्लेटफ़ॉर्म को 15 सैकेंड में पार कर जाती है रेलगाड़ी की चाल कितनी है?
(a) 40.6 किमी./घंटा
(b) 42 किमी./घंटा
(c) 50.4 किमी./घंटा
(d) 67.2 किमी./घंटा
Q.32 :-   एक व्यक्ति X से Y स्थान की दुरी 40 किमी./घंटा की चाल से जाने पर 2 घंटा देर से पहुचता है तथा 70 किमी./घंटा की चाल से जाने पर 1 घंटा पहले पहुचता है तो X एवं Y के बीच की दुरी है?
(a) 200 किमी
(b) 250 किमी
(c) 280 किमी
(d) 320 किमी
Q.33 :-   एक स्टीमर को धारा की दिशा में एक बन्दरगाह से दूसरी बन्दरगाह तक पहुचने में 4 घंटे लगते है धारा की विपरीत दिशा में उसी दुरी को तय करने में उसे 5 घंटे है यदि धारा की गति 2 किमीघंटा हो तो दोनों बन्दरगाहों के बीच की दुरी ज्ञात कीजिये?
(a) 81 किमी.
(b) 80 किमी.
(c) 45. किमी.
(d) 25 किमी.
Q.34 :-   एक नाव धारा की दिशा में 24 किमी दुरी 4 घंटे में तय करती है तथा धारा के विपरीत इतनी ही दुरी तय करने में 6 घंटे लेती है शांत जल में नाव की चाल कितनी है?
(a) 3.5 किमी./घंटा
(b) 5.5 किमी./घंटा
(c) 6 किमी./घंटा
(d) इनमे से कोई नही
Q.35 :-   समिता ने 6% वार्षीक दर से साधारण ब्याज पर कोई ऋण लिया यह दर प्रति वर्ष 1.5 वार्षिक दर से बढती है तीन वर्ष की समाप्ति पर वह रु 8190 ब्याज के रूप में देती है यह ऋण-राशि कितनी है?
(a) 36000
(b) 35400
(c) 36800
(d) इनमे से कोई नही
Q.36 :-   160000 का 2 वर्ष में 10% वार्षिक दर से छमाही देय चक्रवृद्धि ब्याज कितना होगा?
(a) 34846
(b) 34481
(c) 19448
(d) 37946
Q.37 :-   एक आयताकार प्लाट की लम्बाई तथा चोड़ाई का अनुपात क्रमशः 8 : 5 है यदि चोड़ाई लम्बाई से 60 मीटर कम हो तो प्लाट की परिमिति कितनी होगी?
(a) 260 मीटर
(b) 160 मीटर
(c) 500 मीटर
(d) इनमे से कोई नही
Q.38 :-   एक समबाहु त्रिभुज की प्रत्येक भुजा में 2 सेमी. की वृद्धि करने पर इसके क्षेत्रफल में 2√3 वर्ग सेमी की वृद्धि हो जाती है त्रिभुज की प्रत्येक भुजा की लम्बाई कितनी है?
(a) 1 सेमी
(b) √3 सेमी
(c) 3 सेमी
(d) (√3 + 2) सेमी
Q.39 :-   एक घनाभ की लम्बाई, चोड़ाई तथा उंचाई का अनुपात 6 : 5 : 4 है यदि इसका सम्पूर्ण पृष्ठ 33300 वर्ग सेमी हो, तो इसका आयतन कितना होगा?
(a) 45000 घन सेमी
(b) 455000 घन सेमी
(c) 405000 घन सेमी
(d) आंकड़े अपर्याप्त है
Q.40 :-   दो शंकुओं के आयतनो का अनुपात 1 : 4 है तथा इनके व्यास 4 : 5 के अनुपात में है इनकी ऊँचाइयों का अनुपात क्या होगा?
(a) 1 : 5
(b) 5 : 4
(c) 5 : 16
(d) 25 : 64
Q.41 :-   किसी घड़ी में 8 बजे तथा 9 बजे के बीच में किस समय मिनट तथा घंटे की सुई परस्पर सम्पाती होगी?
(a) 7 बजकर 7/11 मिनट
(b) 8 बजकर 6/11 मिनट
(c) 8 बजकर 43 सही 7/11 मिनट
(d) इनमे से कोई नही
Q.42 :-   3000 का 10 अवमुल्य पर 8% स्टॉक बेचने पर कितना धन प्राप्त होगा जबकि दलाली 2% हो?
(a) 3546
(b) 2646
(c) 2546
(d) 2656
Q.43 :-   2 वर्ष बाद देय किसी धन पर 10% वार्षिक दर से महाजनी लाभ रु 160 है देय धन कितना है?
(a) 3200
(b) 3600
(c) 4000
(d) 4800
Q.44 :-   यदि sin 2A = cos 3A हो तो A = ?
(a) 18°
(b) 105°
(c) 20°
(d) 24°
Q.45 :-   किसी Δ ABC के कोणों का अनुपात 3 : 5 : 7 है ऐसी त्रिभुज है?
(a) न्यूनकोण त्रिभुज
(b) अधिककोण त्रिभुज
(c) समकोण त्रिभुज
(d) समद्विबाहु त्रिभुज
Q.46 :-   एक वर्ग की आसन्न भुजाओं के मध्य बिन्दुओं को क्रमशः मिलाने पर प्राप्त आकृति क्या होगी?
(a) एक समचतुर्भुज
(b) एक वर्ग
(c) एक आयत
(d) एक समांतर चतुर्भुज
Q.47 :-   यदि दो वृतो के केन्द्रों के बीच की दुरी उनकी त्रिज्याओं के योग से कम हो तो वे दोनों वृत?
(a) अन्तः स्पर्श करेंगे
(b) बाह्यात स्पर्श करेगे
(c) प्रतिच्छेदित करेंगे
(d) इनमे से कोई नही
Q.48 :-   380 465 557 656 762 875 ?
(a) 955
(b) 975
(c) 995
(d) 1015
Q.49 :-   24 ? 109 134 150 159
(a) 53
(b) 65
(c) 73
(d) 86
Q.50 :-   बिन्दुओं (x, y) तथा (y, x) को मिलाने वाली रेखा y-अक्ष से किस अनुपात में विभाजित होगी?
(a) x : y बाह्यात
(b) y : x बाह्यात
(c) x² : y² बाह्यात
(d) y² : x² बाह्यात
Change

Advertisement :