Forgot password?    Sign UP

Maths Exam Mock Test

Advertisement :

Q.1 :-   2056 × 987 = ?
(a) 1936372
(b) 2029272
(c) 1896172
(d) इनमे से कोई नही
Q.2 :-   एक संख्या को 13 से विभक्त करने पर 1 शेष बचता है यदि भागफल को 5 से भाग दें तो 3 शेष बचता है यदि इस संख्या को 65 से भाग दे तो शेषफल क्या होगा?
(a) 16
(b) 18
(c) 28
(d) 40
Q.3 :-   29 से बड़ी दो संख्याओं का महतम समापवर्तक 29 तथा लघुतम समापवर्त्य 4147 है इन संख्याओं का योग कितना है?
(a) 996
(b) 696
(c) 669
(d) 666
Q.4 :-   चार अंको की वह बड़ी से बड़ी संख्या ज्ञात करो जिसे 12, 18, 21, 24 में से प्रत्येक से भाग देने पर हर दशा में 7 शेष बचे?
(a) 9583
(b) 3759
(c) 9847
(d) 2898
Q.5 :-   4 ÷ 0.0025 = ?
(a) 160
(b) 16
(c) .0016
(d) इनमे से कोई नही
Q.6 :-   7/128 x ? + 595 = 883
(a) 4480
(b) 4352
(c) 4608
(d) 4096
Q.7 :-   गणतंत्र दिवस पर 450 बच्चो में एकसमान मिठाई बाँटी जानी थी उस दिन 150 बच्चे अनुपस्थित रहे इस तरह प्रत्येक बच्चे को 3 अतिरिक्त मिठाइयाँ मिली प्रत्येक बच्चे को कितनी मिठाइयां मिली प्रत्येक बच्चे को कितनी मिठाइयां मिली?
(a) 6
(b) 12
(c) 9
(d) इनमे से कोई नही
Q.8 :-   √0.01 + √0.0064 = ?
(a) 0.03
(b) 0.3
(c) 0.3√2
(d) इनमे से कोई नही
Q.9 :-   यदि दो संख्याओं का गुणनफल 228096 है और उनका महतम समापवर्तक 36 है तो उन संख्याओं का लघुतम समापवर्त्य है?
(a) 7336
(b) 6346
(c) 6336
(d) 6036
Q.10 :-   एक सप्ताह के प्रथम चार दिनों का ओसत तापमान 40.2°C था तथा अंतिम चार दिनों का ओसत तापमान 41.3°C था यदि पुरे सप्ताह का ओसत तापमान 40.6°C हो तो चोथे दिन का तापमान कितना था?
(a) 38.5°C
(b) 40.8°C
(c) 41.3°C
(d) 41.8°C
Q.11 :-   गणित में 28 छात्रों द्वारा प्राप्त अंको का ओसत 50 था 8 छात्र विद्यालय छोड़कर चले गये इससे शेष छात्रों के ओसत प्राप्तांक में 5 की वृद्धि हो गई विद्यालय छोड़कर जाने वाले छात्रों द्वारा प्राप्तांको का ओसत कितना है?
(a) 50.5
(b) 37.5
(c) 42.5
(d) 45
Q.12 :-   दो संख्याओं ए 3 : 5 का अनुपात है तथा इनका लघुतम समापवर्त्य 300 है इनमे से छोटी संख्या कोनसी है?
(a) 30
(b) 50
(c) 60
(d) 75
Q.13 :-   सरिता की वर्तमान आयु उसके पुत्र की आयु से 5 गुनी 5 वर्ष पहले उसकी आयु उसके पुत्र की उस समय की आयु का 25 गुना थी सरिता की वर्तमान आयु कितनी है?
(a) 30 वर्ष
(b) 32 वर्ष
(c) 35 वर्ष
(d) 31 वर्ष
Q.14 :-   35 फीट ऊँचे खंभे पर एक बंदर एक दिन में 5 फीट चढ़ता है व् 2 फीट फिसल जाता है तो बंदर कितने समय में चढ़ जाएगा?
(a) 10 दिन में
(b) 9 दिन में
(c) 21 दिन में
(d) 11 दिन में
Q.15 :-   यदि 40 आदमी एक-दुसरे से हाथ मिलाते है तो बताओ की कुल कितनी बार हाथ मिलाये गये?
(a) 780
(b) 880
(c) 980
(d) इनमे से कोई नही
Q.16 :-   (1000) की घात 9 ÷ (10) की घात 24 = ?
(a) 10000
(b) 1000
(c) 100
(d) 10
Q.17 :-   30 क्विंटल, 2 मीट्रीक - टन का कितने प्रतिशत है?
(a) 15%
(b) 1.5%
(c) 30%
(d) 150%
Q.18 :-   एक छात्र को परीक्षा में उतीर्ण होने के लिए 40% अंक लेने थे उसने 178 अंक प्राप्त किये तथा 22 अंको से अनुतीर्ण घोषित किया गया कुल पूर्णांक कितने थे?
(a) 200
(b) 500
(c) 800
(d) 1000
Q.19 :-   100 वस्तुओं में से आधी वस्तुओं को 20% लाभ पर तथा शेष वस्तुओं को 40% लाभ पर बेचा गया यदि सभी वस्तुओ को 25% लाभ पर बेचा गया होता तो यह लाभ पहले से रु 100 कम मिलता प्रत्येक वस्तु का क्रय-मूल्य कितना है?
(a) 10
(b) 15
(c) 20
(d) 30
Q.20 :-   यदि 1/x : 1/y : 1/z = 2 : 3 : 5 हो तो x : y : z = ?
(a) 2 : 3 : 5
(b) 15 : 10 : 6
(c) 5 : 3 : 2
(d) 6 : 10 : 15
Q.21 :-   एक हीरे का मूल्य उसके भार के वर्ग के अनुक्रमानुपाती है एक हीरा चार भागों में इस प्रकार टुटा की उसके टुकड़ों का भार 1 : 2 : 3 : 4 के अनुपात में था यदि टूटने पर हीरे के मूल्य में 7000 की हानि हुई हो तो मूल हीरे का मूल्य कितना था?
(a) 100000
(b) 140000
(c) 150000
(d) 175000
Q.22 :-   मीनाक्षी ने रु 12000 का निवेश करके एक व्यवसाय आरम्भ किया 5 माह बाद रु 9000 की पूंजी लगाकर अभय सांझेदार हो गया वर्ष के अन्त में 4416 के कुल लाभ में से मीनाक्षी का भाग कितना है?
(a) 1344
(b) 3364
(c) 3072
(d) 2568
Q.23 :-   किसी व्यापार की शुरुआत a, b तथा c करते है b कुल पूंजी का 1/6 भाग निवेश करता है तथा a और c समान पूंजी निवेश करते है यदि वार्षिक लाभ 33600 रूपये हो तो b तथा c के लाभों में क्या अंतर है?
(a) 8400 रूपये
(b) 7200 रूपये
(c) 6000 रूपये
(d) 9600 रूपये
Q.24 :-   यदि 18 पम्प 7 घंटे प्रतिदिन कार्य करके 2170 टन पानी 10 दिन में निकाल सके तो 16 पम्प 9 घंटे प्रतिदिन कार्य करके 1736 टन पानी कितने दिन में निकाल सकेंगे?
(a) 6 दिन
(b) 7 दिन
(c) 8 दिन
(d) 9 दिन
Q.25 :-   एक पानी की टंकी का 3/16 भाग 15 मिनट में भरता है बाकीं टंकी कितनी देर में भरेगी?
(a) 61 मिनट
(b) 65 मिनट
(c) 79 मिनट
(d) इनमे से कोई नही
Q.26 :-   A, B तथा C किसी कार्य को क्रमशः 10 दिन, 12 दिन तथा 15 दिन में पूरा कर सकते है उन्होंने एक साथ मिलकर कार्य करना आरम्भ किया किन्तु कार्य समाप्ति के 5 दिन पूर्व A कार्य छोड़कर चला गया A के छोड़ने के 2 दिन बाद B भी कार्य छोड़कर कार्य कितने दिन में पूरा हुआ?
(a) 6 दिन
(b) 7 दिन
(c) 8 दिन
(d) 9 दिन
Q.27 :-   एक पाइप खाली टंकी को 3 घंटे में भर देता है दो निकासी पाइप भरी टंकी को क्रमशः 6 घंटे तथा 10 घंटे में खाली कर सकते है यदि खाली टंकी में तीनो पाइप इकट्ठे खोल दिए जाएँ तो टंकी भरने में कितना समय लगेगा?
(a) 18 घंटे
(b) 9 घंटे
(c) 16 घंटे
(d) 15 घंटे
Q.28 :-   एक दुकानदार 1 रु में 5 निम्बू बेचकर 40% का लाभ कमाता है उसने 1 रु में कितने नीम्बू खरीदे थे?
(a) 5
(b) 6
(c) 7
(d) 8
Q.29 :-   एक स्कुल बस एक गाँव से स्कुल तक की दुरी 12 किमी./घंटा की गति से तय करती है तथा 8 मिनट देरी से स्कुल पहुचती है अगले दिन यह बस 20 किमी./घंटा की गति से तय करती है तथा समय से 10 मिनट पहले स्कुल पहुच जाती है गाँव तथा स्कुल के बीच की दुरी कितनी है?
(a) 15 किमी
(b) 6 किमी
(c) 9 किमी
(d) 12 किमी
Q.30 :-   एक किले में 50 दिनों के लिए भोजन समग्री है यदि 10 दिनों के बाद 500 व्यक्ति और आ जाने पर शेष भोजन 35 दिन के लिए पर्याप्त होता है तो किले में प्रारम्भ में कितने व्यक्ति थे?
(a) 3500
(b) 3000
(c) 2500
(d) 4000
Q.31 :-   दो रेलगाड़ी A मेरठ से सांय 4 बजे चलकर सांय 5 बजे गाजियाबाद पहुचती है दूसरी रेलगाड़ी B गाजियाबाद से सांय 4 बजे चलकर सांय 5.30 बजे मेरठ पहुचती है दोनों रेलगाड़ियाँ कितने बजे एक दुसरे को मिलेंगी?
(a) सांय 4.36 बजे
(b) सांय 4.42 बजे
(c) सांय 4.48 बजे
(d) सांय 4.50 बजे
Q.32 :-   एक रेलगाड़ी 5 घंटे 15 मिनट की यात्रा तय करने के बाद अपने निर्धारित स्थान पर सांय 3 बजकर 35 मिनट पर पहुची तो उस रेलगाड़ी ने कब चलना आरम्भ किया था?
(a) सुबह 9:55 बजे
(b) सुबह 8:40 बजे
(c) सुबह 10:20 बजे
(d) सुबह 9 : 15 बजे
Q.33 :-   करण अपनी यात्रा 8 1/2 घंटे में पूरी करता है यदि वह अपनी यात्रा का दो तिहाई भाग 50 किमी.प्रति घंटा एवं शेष भाग 60 किमी./घंटा की गति से तय करता है तो करण ने कुल कितनी दुरी की यात्रा की?
(a) 450 किमी
(b) 467.5 किमी
(c) 475 किमी
(d) 455 किमी.
Q.34 :-   एक कनस्तर में बने मिश्रण में दो द्रवों A तथा B का अनुपात 7 : 5 था इसमें से 9 लीटर मिश्रण कर उसके स्थान पर B भरने पर प्राप्त मिश्रण में इन द्रवों का अनुपात 7 : 9 हो गया कनस्तर में आरम्भ में द्रव A की मात्रा कितनी थी?
(a) 10 लीटर
(b) 20 लीटर
(c) 21 लीटर
(d) 25 लीटर
Q.35 :-   एक व्यक्ति क्रमशः 6 वर्ष, 10 वर्ष तथा 12 वर्ष के लिए साधारण ब्याज की क्रमशः 10%, 12% तथा 15% वार्षिक दर पर धन लगाता है यदि 3 वर्ष बाद प्रत्येक स्कीम से बराबर ब्याज मिले तो इन मुलधनो का अनुपात क्या होगा?
(a) 2 : 3 : 4
(b) 3 : 4 : 6
(c) 4 : 6 : 2
(d) 6 : 3 : 2
Q.36 :-   किसी धन पर 5% वार्षिक दर से 2 वर्ष के चक्रवृद्धि ब्याज तथा सरल ब्याज का अंतर रु 35 है वह धन कितना है?
(a) 10000
(b) 13000
(c) 14000
(d) 15000
Q.37 :-   एक पार्क की लम्बाई तथा चोड़ाई में 3 : 2 का अनुपात है एक व्यक्ति 12 किमी प्रति घंटा की चाल से साइकिल द्वारा 8 मिनट में इसके चारों और एक पूरा चक्कर लगाता है पार्क का क्षेत्रफल कितना है?
(a) 1536 वर्ग मीटर
(b) 15360 वर्ग मीटर
(c) 153600 वर्ग मीटर
(d) इनमे से कोई नही
Q.38 :-   एक घन के विकर्ण की लम्बाई 6√3 सेमी है इसका आयतन तथा सम्पूर्ण पृष्ठ का क्षेत्रफल ज्ञात कीजिये?
(a) 316 सेमी.²
(b) 216 सेमी.²
(c) 516 सेमी.²
(d) 666 सेमी.²
Q.39 :-   एक बेलन के आधार की त्रिज्या 3.5 सेमी तथा लम्बाई 8 सेमी है इस बेलन का सम्पूर्ण पृष्ठ कितना है?
(a) 165 सेमी²
(b) 126.5 सेमी²
(c) 253 सेमी²
(d) 214.5 सेमी²
Q.40 :-   100 मीटर की दोड़ में A तथा B भाग लेते है A, 5 किमी./घंटा की चाल से दोड़ता है आरम्भ में B, A से 8 मीटर आगे है फिर भी A उसे 8 सैकेंड में हरा देता है ज्ञात करें की B किस गति से दोड़ता है?
(a) 4.14 किमी./घंटा
(b) 4.25 किमी./घंटा
(c) 4.4 किमी./घंटा
(d) 5.15 किमी./घंटा
Q.41 :-   एक दीवार घड़ी 9 बजे टन-टन करने में 9 सेकेण्ड लेती है इस घड़ी को 11 बजे टन-टन करने में कितना समय लगेगा?
(a) 10 सैकेंड
(b) 11 सैकेंड
(c) 11.25 सैकेंड
(d) 10.80 सैकेंड
Q.42 :-   एक व्यक्ति अपना स्कूटर बेचना चाहता है इसके दो ग्राहक है एक ग्राहक रु 24000 नकद देना चाहता है तथा दूसरा 8 मास बाद देय रु 27000 यदि ब्याज की दर 12% वार्षिक हो तो बेचने वाले व्यक्ति को कोनसा सोदा लाभप्रद होगा?
(a) 24000 नकद
(b) 8 माह बाद देय 27000
(c) दोनों एक जैसे है
(d) इनमे से कोई नही
Q.43 :-   यदि ax² + bx + c = 0 के मूल एक दुसरे के व्युत्क्रम हो, तो?
(a) a = b
(b) b = ac
(c) a = c
(d) ac = 1
Q.44 :-   सूर्य का उन्न्ताश 45° से 30° हो जाने पर एक उधर्वाधर खड़े खम्भे की परछाई 10 मीटर की वृद्धि हो जाती है इस खम्भे की ऊंचाई कितनी है?
(a) 9 मीटर
(b) 13 मीटर
(c) 5(√3 + 1) मीटर
(d) 10(√3 - 1) मीटर
Q.45 :-   एक व्यक्ति एक बिंदु से 24 मीटर पश्चिम की और जाकर वहाँ से 10 मीटर उतर की और जाता है वह प्रारम्भिक बिंदु से कितनी दुरी पर है?
(a) 17 मीटर
(b) 26 मीटर
(c) 28 मीटर
(d) 34 मीटर
Q.46 :-   एक वृत की त्रिज्या 10 सेमी है तथा इस वृत की एक जीवा की लम्बाई 12 सेमी है इस जीवा की केंद्र से दुरी कितनी है?
(a) 2√11 सेमी
(b) 22 सेमी
(c) 2 सेमी
(d) 8 सेमी
Q.47 :-   10 भुजाओं वाले बहुभुज में विकर्णों की संख्या कितनी है?
(a) 20
(b) 45
(c) 35
(d) 40
Q.48 :-   2/√5 3/5 4/5√5 5/25 ?
(a) 7/25
(b) 6/125
(c) 6/5√5
(d) 6/25√5
Q.49 :-   14 16 35 109 441 ?
(a) 2205
(b) 2211
(c) 2315
(d) 2651
Q.50 :-   यदि 3x + 2y - a = 0 मूल बिंदु से गुजरती है तो a का मान क्या होगा?
(a) -2
(b) 0
(c) 3
(d) -1
Change

Advertisement :