Forgot password?    Sign UP

Maths Exam Mock Test

Advertisement :

Q.1 :-   70 से छोटी अभाज्य संख्याए कितनी है?
(a) 17
(b) 18
(c) 19
(d) 20
Q.2 :-   वह दो से छोटी संख्या कोनसी है जो 8, 12, 18, 24 में से प्रत्येक से पूर्णतया विभक्त हो जाए?
(a) 62
(b) 72
(c) 56
(d) 78
Q.3 :-   वह बड़ी से बड़ी संख्या कोनसी है जिसे 5834 में से घटाने पर प्राप्त संख्या 20, 28, 32 तथा 35 में से प्रत्येक से पुर्ण विभक्त हो?
(a) 1120
(b) 234
(c) 4714
(d) इनमे से कोई नही
Q.4 :-   0.06 x 2.5 x 24 = ?
(a) 4.6
(b) 3.8
(c) 4.4
(d) इनमे से कोई नही
Q.5 :-   दो संख्याओं का गुणनफल 0.008 है इनमे से एक संख्या दूसरी संख्या के 1/5 के बराबर है इनमे से छोटी संख्या क्या होगी?
(a) 0.2
(b) 0.4
(c) 0.02
(d) 0.04
Q.6 :-   600 को A, B, C में इस प्रकार वितरित करना है की A के भाग के 2/5 से 40 अधिक, B के भाग के 2/7 से 20 अधिक तथा C के भाग के 9/17 से 10 अधिक सभी बराबर है A के भाग कितना है?
(a) 180
(b) 160
(c) 150
(d) 140
Q.7 :-   561 को a, b, c में इस प्रकार वितरित करना है की a को b से 120 अधिक तथा c से 120 कम मिले इसमें b का भाग कितना है?
(a) 73
(b) 67
(c) 76
(d) 80
Q.8 :-   549162 में से कम से कम क्या घटाया जाए की शेषफल एक पूर्ण वर्ग हो?
(a) 28
(b) 36
(c) 62
(d) 81
Q.9 :-   प्रथम 10 प्राकृत संख्याओं के वर्गों का ओसत कितना है?
(a) 35.5
(b) 36
(c) 37.5
(d) 38.5
Q.10 :-   एक क्रिकेट मैच में पहले 10 ओवर में रन रेट केवल 3.2 थी 283 रन के लक्ष्य को पूरा करने हेतु शेष 40 ओवर के लिए रन रेट क्या होनी चाहिए?
(a) 6.25
(b) 6.50
(c) 6.75
(d) 7.00
Q.11 :-   किसी संख्या को 296 से भाग देने पर 21 शेष बचते है उसी संख्या को 19 से भाग देने पर शेष क्या बचेगा?
(a) 1
(b) 2
(c) 19
(d) 31
Q.12 :-   एक भिन्न में अंश का दुगुना हर से 2 अधिक है अंश तथा हर प्रत्येक में 3 जोड़ने पर परिणामी भिन्न 2/3 प्राप्त होती है मूल भिन्न क्या है?
(a) 5/18
(b) 6/13
(c) 13/6
(d) 7/12
Q.13 :-   फराह का विवाह 8 पूर्व हुआ था आज उसकी आयु उसकी विवाह के समय की आयु का 1 सही 2/7 गुनी है इस समय उसकी पुत्री की आयु उसकी आयु का एक-छठमांश है 3 वर्ष पूर्व उसकी पुत्री की आयु कितनी थी?
(a) 6 वर्ष
(b) 7 वर्ष
(c) 3 वर्ष
(d) इनमे से कोई नही
Q.14 :-   एक चिड़ियाघर में हिरन व मोर है सिर गिनते है तो 80 है उनकी टांगो की संख्या 200 है मोर कितने है?
(a) 20
(b) 30
(c) 50
(d) 60
Q.15 :-   1664 का 3/4 का 5/6 का 7/10 = ?
(a) 648
(b) 762
(c) 612
(d) 728
Q.16 :-   420 का 25% - 140 का ?% = 77
(a) 25
(b) 36
(c) 20
(d) 40
Q.17 :-   चीनी के भाव में 40% वृद्धि होने पर किसी परिवार को चीनी की वार्षिक खपत कितने प्रतिशत कम करनी होगी जिससे परिवार का खर्च न बढ़े?
(a) 24 4/7%
(b) 28 4/7%
(c) 29 4/7%
(d) 30 4/7
Q.18 :-   A ने कोई वस्तु B को 25% लाभ पर, B ने यह वस्तु C को 20% लाभ पर तथा C ने D को 10% लाभ पर बेचीं यदि D ने इसे रु 330 में खरीदा हो तो A ने उसे कितने में खरीदा?
(a) 200
(b) 250
(c) 275
(d) 290
Q.19 :-   सीमा ने एक मोबाईल फोन 25% हानि से रु 1950 बेच दिया 30% लाभ कमाने हेतु उसे यह मोबाईल फोन कितने रूपये में बेचना चाहिए?
(a) 3300
(b) 2600
(c) 2535
(d) 3380
Q.20 :-   एक धनराशि को a, b, c तथा d में क्रमशः 3 : 4 : 9 : 10 के अनुपात में विभक्त किया जाता है यदि c का भाग, b के भाग से 2580 अधिक हो तो a तथा d की कुल राशि कितनी है?
(a) 5676
(b) 6192
(c) 6708
(d) 7224
Q.21 :-   जितने समय में एक खरगोश 5 छलांगे लगाता है उतनी देर में एक कुता 3 छलांगे लगाता है यदि कुते की एक छलांग में तय की गई दुरी खरगोश की 3 छलांगों में लगाई गई दुरी के बराबर हो तो कुते व खरगोश की चालों का अनुपात क्या है?
(a) 8 : 5
(b) 9 : 5
(c) 8 : 7
(d) 9 : 7
Q.22 :-   सीताराम और राधेश्याम ने समान पूंजी लगाकर व्यापार प्रारम्भ किया किंतु 6 माह पश्चात सीताराम ने अपनी पूंजी दुगुनी कर दी यदि वर्ष के अन्त में 12000 रु का लाभ हुआ हो तो सीताराम का लाभ है?
(a) 7200
(b) 7920
(c) 8800
(d) 6600
Q.23 :-   यदि 17 व्यक्ति 8 घंटे प्रतिदिन कार्य करके 26 मीटर लम्बी खाई को 18 दिन में खोद सके तो कितने व्यक्ति और लगाये जाएँ की वे इसी प्रकार की 39 मीटर लम्बी खाई को 9 घंटे प्रतिदिन कार्य करके 12 दिन में खोद सके?
(a) 17
(b) 19
(c) 21
(d) 15
Q.24 :-   एक शिविर में ठहरे सैनिकों के लिए एक निश्चित अवधि के लिए खाद्य-सामग्री थी 10 दिन बाद इनमे से 1/5 सैनिकों के छोड़कर जाने पर ज्ञात हुआ की शेष सामग्री उतने ही दिन और चलेगी जितने दिन के लिए आरम्भ में निश्चित की गई थी यह निश्चित अवधि कितने दिन की थी?
(a) 15 दिन
(b) 25 दिन
(c) 35 दिन
(d) 50 दिन
Q.25 :-   A तथा B मिलकर एक कार्य को 18 दिन में समाप्त कर सकते है जबकि B तथा C मिलकर इसे 24 दिन में और C तथा A मिलकर इसे 36 दिन में समाप्त कर सकते है A , B , C तीनो मिलकर इस कार्य को कितने दिन में समाप्त कर सकेगे?
(a) 15 दिन
(b) 16 दिन
(c) 17 दिन
(d) 18 दिन
Q.26 :-   1 आदमी अथवा 2 ओरतें अथवा 3 लकड़े किसी कार्य को 44 दिन में समाप्त करते है एक आदमी , एक ओरत तथा एक लड़का मिलकर उसी कार्य को कितने दिन में पूरा करेंगे?
(a) 24 दिन
(b) 25 दिन
(c) 22 दिन
(d) 21 दिन
Q.27 :-   एक टंकी में दो पाइप लगे हुए है एक पाइप इसको 8 घंटे में पानी से भर सकता है तथा दूसरा इसको 5 घंटे में खाली कर सकता है यदि टंकी का 3/4 भाग पानी से भरा हो और दोनों पाइप एक साथ खोल दिए जाएँ तो टंकी कितने समय में खाली हो जायेगी?
(a) 13 1/3 घंटे
(b) 10 घंटे
(c) 6 घंटे
(d) 3 1/3 घंटे
Q.28 :-   एक पाइप किसी भरी हुई टंकी को 40 मिनट में खाली कर सकता है एक दुसरे निकासी पाइप का व्यास इस पाइप के व्यास का दुगुना है दोनों पाइप भरी टंकी को खाली करने में कितना समय लेगे?
(a) 8 मिनट
(b) 13 1/3 मिनट
(c) 30 मिनट
(d) 38 मिनट
Q.29 :-   एक रेलगाड़ी 40 किमी./घंटा की ओसत चाल से चलकर अपने गन्तव स्थान पर ठीक समय पर पहुच जाती है यदि इसकी ओसत चाल 35 किमी./घंटा हो तो यह अपने गन्तव्य स्थान पर 15 मिनट देरी से पहुचती है यह दुरी कितनी है?
(a) 30 किमी
(b) 40 किमी
(c) 70 किमी
(d) 80 किमी
Q.30 :-   100 मीटर लम्बी एक रेलगाड़ी अपनी विप्रित्ज दिशा में 5 किमी प्रति घंटा की चाल से अपनी और आते हुए व्यक्ति को 6 सैकेंड में पार कर जाती है गाड़ी की चाल क्या है?
(a) 45 किमी प्रति घंटा
(b) 55 किमी प्रति घंटा
(c) 28 किमी प्रति घंटा
(d) 92 किमी प्रति घंटा
Q.31 :-   राम जयपुर से दोसा (जिनके मध्य 60 किमी. की दुरी है) स्कूटर से 30 किमी./घंटा की चाल से जाता है एवं कार से 50 किमी./घंटा की रफ्तार से वापस आता है उसकी ओसत चाल होगी?
(a) 40 किमी/घंटा
(b) 35 किमी/घंटा
(c) 50 किमी/घंटा
(d) 37.5 किमी./घंटा
Q.32 :-   एक नदी में धारा का वेग 1 किमी./घ्न्ताज है एक मोटर बोट धारा के विपरीत 35 किमी. जाकर प्रारम्भिक बिंदु पर वापिस आने में 12 घंटे लेती है शान्त जल में मोटर बोट का वेग कितना है?
(a) 6 किमी./घंटा
(b) 7 किमी./घंटा
(c) 8 किमी./घंटा
(d) 5 किमी./घंटा
Q.33 :-   एक रेलगाड़ी X स्थान से सांय 6.15 बजे चलती है तथा B स्थान पर अलगे दिन सुबह 11.40 पर पहुचती है रेलगाड़ी द्वारा यात्रा में लिया गया कुल समय है?
(a) 5 घंटे 25 मिनट
(b) 15 घंटे 55 मिनट
(c) 17 घंटे 25 मिनट
(d) 22 घंटे 40 मिनट
Q.34 :-   साधारण ब्याज की किस दर से कोई धन 8 वर्ष में दुगुना हो जाएगा?
(a) 11%
(b) 12%
(c) 12.5%
(d) 13.5%
Q.35 :-   16000 का 10% वार्षिक दर से 1 वर्ष का चक्रवृद्धि ब्याज ज्ञात कीजिये जबकि ब्याज प्रति छमाही देय हो?
(a) 1660
(b) 1600
(c) 1650
(d) 1640
Q.36 :-   एक वर्ग की प्रत्येक भुजा की लम्बाई में 20% वृद्धि करने पर इसके क्षेत्रफल में कितने प्रतिशत वृद्धि होगी?
(a) 45%
(b) 44%
(c) 43%
(d) 41%
Q.37 :-   किसी वर्ग का विकर्ण 4√2 सेमी. है एक अन्य वर्ग का क्षेत्रफल पहले वर्ग के क्षेत्रफल से दुगुना है बड़े वर्ग के विकर्ण की लम्बाई क्या होगी?
(a) 8√2 सेमी
(b) 16 सेमी
(c) 4√2 सेमी
(d) 8 सेमी
Q.38 :-   24 मीटर लम्बी, 8 मीटर ऊँची तथा 60 सेमी चोडी दीवार बनाने के लिए 24 सेमी लम्बी, 12 सेमी चोडी तथा 8 सेमी ऊंची कितनी इटें लगेगी जबकि दीवार के कुल आयतन का 10% भाग सीमेंट तथा रेत के मिश्रण से बना हो?
(a) 50000
(b) 45000
(c) 40000
(d) 25000
Q.39 :-   2 इंच व्यास का एक पाइप एक टंकी को 1 घंटे में पूरी भर देता है यदि पाइप का व्यास 4 इंच हो, तो टंकी को भरने में कितना समय लगेगा?
(a) 10 मिनट
(b) 15 मिनट
(c) 30 मिनट
(d) 45 मिनट
Q.40 :-   निम्नलिखित में से किस वर्ष का कैलेण्डर वर्ष 2003 के कैलेण्डर जैसा है?
(a) 2009
(b) 2010
(c) 2012
(d) 2014
Q.41 :-   रु 84 पर 6 2/3% स्टॉक में धन लगाने से एक व्यक्ति की वार्षिक आय रु 860 है उसकी कुल लागत कितनी है?
(a) 12900
(b) 13460
(c) 10836
(d) 10940
Q.42 :-   8 माह बाद देय धन पर मिती काटा रु 216 है तथा इतने ही धन पर उसी दर से 2 1/2 वर्ष का साधारण ब्याज रु 855 है देय धन तथा ब्याज की दर ज्ञात कीजिये?
(a) 9 1/11%
(b) 8 1/3%
(c) 3 2/3%
(d) इनमे से कोई नही
Q.43 :-   यदि cos θ = 0.6 हो तो (5 sin θ - 3 tan θ) = ?
(a) 2
(b) √2
(c) 0
(d) 1/2
Q.44 :-   किसी ΔABC में यदि 3∠A = 4∠B = 6 ∠C हो तो ∠A = ?
(a) 60°
(b) 80°
(c) 30°
(d) 40°
Q.45 :-   किसी त्रिभुज में दो भुजाओं की लम्बाई का योग सदैव होगा?
(a) तीसरी भुजा से छोटा
(b) तीसरी भुजा से बड़ा
(c) तीसरी भुजा के बराबर
(d) तीसरी भुजा का 2/3
Q.46 :-   दी गई आकृति में ABCD एक चक्रीय चतुर्भुज है जिसमे BC = CD तथा ∠CBD = 25° , तब ∠BAD = ?
(a) 60°
(b) 55°
(c) 50°
(d) 75°
Q.47 :-   235 346 457 ?
(a) 468
(b) 568
(c) 558
(d) 578
Q.48 :-   2 16 54 ?
(a) 96
(b) 116
(c) 128
(d) 134
Q.49 :-   42 सही 1/2 प्रतिशत को भिन्न में बदले?
(a) 17/40
(b) 8/21
(c) 9/20
(d) 5/76
Q.50 :-   एक समलम्ब प्रिज्म जिसका आधार 8 सेमी तथा 10 सेमी विकरनो वाला एक समचतुर्भुज हो और उसकी उंचाई 9 सेमी है तो उस प्रिज्म का आयतन कितने सेमी³ होगा?
(a) 520 सेमी³
(b) 250 सेमी³
(c) 360 सेमी³
(d) 140 सेमी³
Change

Advertisement :