Forgot password?    Sign UP

LIC AAO Exam Mock Test

Advertisement :

Q.1 :-   Since I didn`t know which side to take, I was in a/an enigmatic situation.
(a) catch 22 situation
(b) problematic situation
(c) favourable situation
(d) no correction required
Q.2 :-   Choose the word opposite in meaning to the given word : Core
(a) clear
(b) unnecessary
(c) crust
(d) beside
Q.3 :-   Varun advised aman that give off wrong pleasure is not self sacrifice but self - culture.
(a) gave up
(b) gives away
(c) giving through
(d) giving up
Q.4 :-   This is exactly what he wanted me to solve the problem.
(a) how he wanted me
(b) what he wants from i
(c) how does he want me
(d) no correction required
Q.5 :-   There is not end to the patterns one can discover in numbers.
(a) are no end
(b) is no end
(c) is ends
(d) may not be end
Q.6 :-   They failed in their attempt to repair the demolished portion of the building.
(a) for their attempt
(b) in their attempting
(c) with their attempt
(d) no correction required
Q.7 :-   When man is crossing this barrier then he understands the ultimate truth.
(a) man is across this barrier
(b) man crosses this barrier
(c) man leapt this barrier
(d) no correction required
Q.8 :-   Along with these we view the futile prospects of whatever happened to it all when we die.
(a) what will happen
(b) what happened
(c) what did happen
(d) no correction required
Q.9 :-   Nobody likes anyone to intrude ................his privacy.
(a) in
(b) into
(c) on
(d) none of these
Q.10 :-   Those abstemious ..............habits are known to live long.
(a) for
(b) in
(c) of
(d) none of these
Q.11 :-   सेट A की सतत पांच सम संख्याओं का योग 220 है सतत पांच संख्याओं के एक अलग सेट का योग क्या है जिसकी दूसरी सबसे छोटी संख्या सेट A की सबसे छोटी संख्या के दुगुने से 37 कम है?
(a) 223
(b) 225
(c) 235
(d) इनमे से कोई भी नही
Q.12 :-   दो रेलगाड़ियों A एवं B की लम्बाई का योग 660 मीटर है A एवं B की गति का अनुपात क्रमशः 5 : 8 है A एवं B द्वारा विधुत के एक खंभे को पार करने में लिए गये समय का अनुपात क्रमशः 4 : 3 है दोनों रेलगाड़ियों की लम्बाईयों के मध्य क्या अंतर है?
(a) 50 मीटर
(b) 60 मीटर
(c) 80 मीटर
(d) 75 मीटर
Q.13 :-   14 30 66 130 230 ?
(a) 374
(b) 378
(c) 382
(d) 364
Q.14 :-   15000 रूपये की राशि पर दो वर्ष में उपचित चक्रवृद्धि ब्याज 2496 रूपये है तो प्र.श.प्र.व. ब्याज की दर कितनी है?
(a) 8
(b) 10
(c) 6
(d) निर्धारित नही किया जा सकता है
Q.15 :-   एक थैले में 63 कार्ड (1, 2, 3.......................63अंकित) है थैले में से दो कार्ड याद्र्छ्या निकाला जाता है ( एक के बाद दूसरा तथा बगैर पुनः विस्थापन के) क्या प्रायिकता है की दोनों कार्डों की संख्याओं का योग सम संख्या हो?
(a) 11/21
(b) 34/63
(c) 7/11
(d) इनमे से कोई नही
Q.16 :-   555 का 2/7 का 3/5 का 5/12 = ?
(a) 27
(b) 48
(c) 58
(d) 40
Q.17 :-   दो नल a एवं b किसी टंकी को क्रमशः 54 मिनट एवं 45 मिनट में भर सकती है दोनों नल एक साथ खोल दिए जाते है टंकी ठीक आधे घंटे में भर जायेगी यदि नल b को ............ बाद बंद कर दिया जाए?
(a) 5 मिनट
(b) 9 मिनट
(c) 10 मिनट
(d) 20 मिनट
Q.18 :-   5 12 40 86 147 ?
(a) 216
(b) 210
(c) 212
(d) 220
Q.19 :-   √1224 - √?= 16.03 - 8.97
(a) 576
(b) 676
(c) 784
(d) 841
Q.20 :-   (? x 8.03) का 59.94% - √4227 = 6.92
(a) 8
(b) 10
(c) 15
(d) 28
Q.21 :-   एक थैले में 25 कार्ड है जिन पर 1, 2, 3, 4,...........................25 अंकित है है थैले में से दो कार्डों को याद्र्छ्या निकाला जाता है क्या प्रायिकता है की पहले कार्ड पर अभाज्य संख्या एवं दुसरे कार्ड पर 12 की अपवर्त्य संख्या अंकित हो?
(a) 3/100
(b) 1/50
(c) 1/25
(d) 2/75
Q.22 :-   3 4 9 28 113 ?
(a) 462
(b) 566
(c) 585
(d) 558
Q.23 :-   8 9 20 63 256 1285 ?
(a) 6430
(b) 7450
(c) 7716
(d) 7746
Q.24 :-   14, 8, 9, 14.5, 30 ?
(a) 75
(b) 76
(c) 60
(d) 65
Q.25 :-   601 का 41% - 250.17 = ? - 910 का 77%
(a) 800
(b) 500
(c) 690
(d) 760
Q.26 :-   काम्या ने एक वस्तु 46000 में खरीदी और 12% हानि सहित बेच दी इस राशि से उसने एक दूसरी वस्तु खरीदी और 12% लाभ सहित बेच दी उसकी कुल लाभ/हानि क्या थी?
(a) हानि 662.40
(b) लाभ 662.40
(c) हानि 642.80
(d) हानि 642.80
Q.27 :-   11 10 18 51 200 ?
(a) 885
(b) 1025
(c) 865
(d) 995
Q.28 :-   चार वर्ष पहले श्याम की आयु राम की आयु से 3/4 गुना थी अब से चार वर्ष बाद श्याम की आयु राम की आयु की 5/6 गुना होगी श्याम की वर्तमान आयु कितनी है?
(a) 15 वर्ष
(b) 20 वर्ष
(c) 16 वर्ष
(d) 24 वर्ष
Q.29 :-   656 352 200 124 86 ?
(a) 67
(b) 59
(c) 62
(d) 57
Q.30 :-   √530 - 3.99² = √? - √9.01
(a) 125
(b) 120
(c) 100
(d) 81
Q.31 :-   यदि शब्द RECREATION के चोथे, सातवें, नवें तथा दसवें अक्षरों से अंग्रेजी का एक अर्थपूर्ण शब्द बन सकता है तो उस शब्द का तीसरा अक्षर क्या होगा? यदि ऐसा एक भी शब्द बनाना सम्भव नही हो तो उतर X दीजिये नही तो उतर Y दीजिये?
(a) X
(b) Y
(c) T
(d) R
Q.32 :-   पांच बॉक्स A, B, C, D तथा E एक ऊपर एक करके रखे गये है परन्तु आवश्यक नही है की इसी क्रम में A तथा B के बीच केवल एक बॉक्स रखा गया है B के ऊपर किसी एक स्थान पर C रखा गया है परन्तु ढेर के सबसे ऊपर नही C तथा D के बीच केवल दो बॉक्स रखे गये है निम्नलिखित में से कोनसा बॉक्स ढेर के नीचे से दुसरे स्थान पर रखा गया है?
(a) D
(b) B
(c) A
(d) निर्धारित नही किया जा सकता
Q.33 :-   द्क्षिनोमुख पच्चीस बच्चों की एक पंक्ति में R दाई और से सोलहवां है तथा B बायीं और से अठाहरवां है R एवं B के बीच कितने बच्चे है?
(a) 2
(b) 3
(c) 4
(d) इनमे से कोई नही
Q.34 :-   यदि CAMEL के लिए सांकेतिक भाषा XZNVO हो तो GREAT के लिए क्या होगा?
(a) TIVZG
(b) TVIGZ
(c) GZVIT
(d) VIGZT
Q.35 :-   पोस्ट ऑफिस स्कुल के पूर्व में है जबकि मेरा घर स्कुल के दक्षिण में है बाजार पोस्ट ऑफिस के उतर में उतनी दूर पर है जितनी दुरी पर मेरा घर स्कुल से है बाजार मेरे घर से किस दिशा में है?
(a) उतर
(b) पूर्व
(c) पश्चिम के दक्षिण में
(d) पूर्व के उतर में
Q.36 :-   शब्द FOREHAND में अक्षरों के ऐसे कितने जोड़े है जिनमे से प्रत्येक के बीच शब्द में उतने ही अक्षर है जितने की अंग्रेजी वर्णमाला में उनके बीच है?
(a) 1
(b) 2
(c) 3
(d) इनमे से कोई नही
Q.37 :-   पीटर 8 किमी. पश्चिम की और चलने के बाद दायीं और मुड गया और 3 किमी चला उसके बाद वह फिर दायीं मुड़कर 12 किमी चला वह स्थल से कितनी दुरी पर है जहाँ से उसने चलना आरम्भ किया था?
(a) 7 किमी
(b) 8 किमी
(c) 4 किमी
(d) 5 किमी
Q.38 :-   यदि आसमानी को समुन्द्र, समुन्द्र को पानी, पानी को हवा, हवा को बादल, बादल को नदी कहा जाए तो प्यास लगने पर क्या पियेंगे?
(a) आसमानी
(b) हवा
(c) पानी
(d) समुन्द्र
Q.39 :-   शब्द MOSE के अक्षरों में से प्रत्येक शब्द में केवल एक बार उपयोग करते हुए कितने अर्थपूर्ण शब्द बनाये जा सकते है?
(a) 1
(b) 2
(c) 3
(d) तीन से अधिक
Q.40 :-   39 विद्यार्थियों की एक कक्षा में सुरेश अशोक से 7 रेंक आगे है यदि अशोक की रेंक अंत से 17वीं है तो सुरेश की आरम्भ से कोनसी रेंक होगी?
(a) 16 वीं
(b) 23वीं
(c) 24वीं
(d) 15वी
Q.41 :-   छः बच्चो O, P, N, M, Q, R के एक समूह में Q, P की अपेक्षा लम्बा है परन्तु इतना लम्बा नही जीतना R है, N, M से लम्बा है किन्तु O से छोटा है लेकिन Q सबसे छोटा नही है इन सबमे सबसे लम्बा कोन है?
(a) N
(b) O
(c) M
(d) R
Q.42 :-   एक बाग़ में बैठे एक व्यक्ति की और इशारा करते हुए एक लडकी ने कहा वह मेरे दादा की पोती का इकलोता भाई है तो बाग़ में बैठे व्यक्ति का सम्बन्ध उस लडकी की माँ से क्या हुआ?
(a) पिता
(b) पुत्र
(c) भाई
(d) ससुर
Q.43 :-   यदि a = +, B = -, Y = ÷ तथा Z = x हो, तो 36Z4Y6B4a30 का मान क्या होगा?
(a) 60
(b) 50
(c) 70
(d) 90
Q.44 :-   कोनसा शब्द CARDIOGRAM शब्द के अक्षरों से नही बनाया जा सकता है?
(a) AEROGRAM
(b) RADIO
(c) DIAGRAM
(d) CHARGO
Q.45 :-   वर्णमाला के दायें से 23वें 16वां अक्षर कोनसा होगा?
(a) T
(b) G
(c) V
(d) Z
Q.46 :-   यदि F = 6 तो JOY = 50 हो तो OBSERVE को क्या लिखें?
(a) 66
(b) 76
(c) 86
(d) 96
Q.47 :-   HK JM ? NQ PS
(a) NL
(b) LO
(c) KN
(d) KO
Q.48 :-   A, B, C, D और E आपस में मित्र है A, B से छोटा है परन्तु E से लम्बा है C सबसे लम्बा है D, B से छोटा है और A से थोडा लम्बा है सबसे छोटा कोन है?
(a) A
(b) B
(c) E
(d) D
Q.49 :-   एक आदमी की और इशारा करते हुए एक महिला ने कहा, उसकी माँ मेरी माँ की एकमात्र बेटी की बेटी है वह आदमी उस महिला से किस प्रकार सम्बन्धित है?
(a) बेटा
(b) पिता
(c) भाई
(d) नाती
Q.50 :-   25501 का 180% + 28999 का 50% = ?
(a) 62400
(b) 64000
(c) 60400
(d) 64200
Change

Advertisement :