Forgot password?    Sign UP

LIC AAO Exam Mock Test

Advertisement :

Q.1 :-   Man understands nature in his own terms and submerges his own language on the language of nature.
(a) affects
(b) superimposes
(c) impacts
(d) credits
Q.2 :-   The presence of new players on the basketball team is to additionally attract for the audience.
(a) with add attraction
(b) for adding attractive
(c) an added attraction
(d) no correction required
Q.3 :-   Choose the word which is same in meaning as the word given in bold as used in the passage : Concurrence
(a) satisfaction
(b) agreement
(c) participation
(d) dependence
Q.4 :-   Plucking and feast from fresh, detectable berries is anna`s a favourite childhood memory.
(a) feasting
(b) feasting on
(c) feast upon
(d) no correction required
Q.5 :-   Budget experts believe if the debt celling isn`t raised by august or september the government could fall behind for its obligations.
(a) fall behind on
(b) fall back on
(c) fall back through
(d) no correction required
Q.6 :-   In indian democracy, it is necessary for the citizens to be ware of all the political facts about every political party.
(a) be aware of
(b) beware for
(c) be aware to
(d) no correction required
Q.7 :-   There will be a trend of unseasonal rainfall in April, recent years.
(a) there has been
(b) it will have been
(c) there is being
(d) no correction required
Q.8 :-   The odd thing about our chosen pursuits is that even in these things there seems to be an underground utility.
(a) underarm tactics
(b) underlying futility
(c) underscore point
(d) no correction required
Q.9 :-   Think over the matter, please don`t jump ....................conclusions in a hurry.
(a) to
(b) at
(c) for
(d) none of these
Q.10 :-   Don`t mix with those who don`t approve....................... your style of living.
(a) with
(b) by
(c) of
(d) none of these
Q.11 :-   शब्द LEASE के अक्षरों को अलग-अलग कितनी तरह से क्रमबद्ध किया जा सकता है?
(a) 240
(b) 120
(c) 25
(d) 60
Q.12 :-   एक बर्तन में दूध एवं पानी के मिश्रण में 28 लीटर दूध एवं 8 लीटर पानी है x लीटर पानी उस बर्तन में मिलाया जाता है यदि नये मिश्रण का 40%, 20 लीटर के बराबर हो तो x का मान ज्ञात कीजिये?
(a) 7 लीटर
(b) 8 लीटर
(c) 6 लीटर
(d) 5 लीटर
Q.13 :-   65 74 56 92 ? 164
(a) 28
(b) 18
(c) 24
(d) 20
Q.14 :-   एक आयत का क्षेत्रफल 14 सेमी त्रिज्या वाले एक वृत्त के क्षेत्रफल के समान है आयत की चोड़ाई 22 सेमी है तो उसकी लम्बाई क्या है?
(a) 24 सेमी
(b) 28 सेमी
(c) 26 सेमी
(d) निर्धारित नही किया जा सकता
Q.15 :-   एक बर्तन में दूध एवं पानी का मिश्रण क्रमशः 3 : 1 के अनुपात में है उसमे से 1/25 भाग मिश्रण निकाला जाता है एवं उसकी जगह 24 लीटर पानी मिला दिया जाता है परिणामी मिश्रण में दूध एवं पानी का अनुपात क्रमशः 2 : 1 हो जाता है बर्तन में मिश्रण की आरम्भिक मात्रा क्या थी?(लीटर में)
(a) 160
(b) 180
(c) 200
(d) 250
Q.16 :-   2489.99 ÷ 9.85 + 271 का 54.94% = ?
(a) 800
(b) 300
(c) 500
(d) 400
Q.17 :-   (√80.997 - √25.001) x (√120.90 + √16.02) = ?
(a) 50
(b) 60
(c) 75
(d) 70
Q.18 :-   एक आदमी ने पच्चीस प्रतिशत हानि सहित एक कलाई घड़ी 2400 में बेचीं पच्चीस प्रतिशत लाभ कमाने के लिए उसे किस दर पर कलाई घड़ी बेचनी चाहिए थी?
(a) 3600
(b) 4000
(c) 3500
(d) 3800
Q.19 :-   6 पुरुषों तथा 6 महिलाओं के किसी समूह से 5 व्यक्तियों की एक टीम का चयन किया जाना है इस टीम में कम से कम एक पुरुष तथा एक महिला के होने की प्रायिकता कितनी है?
(a) 15/22
(b) 16/21
(c) 56/65
(d) 65/66
Q.20 :-   3089.92 - 930.02 - ? = 21.92 x 49.93
(a) 1030
(b) 900
(c) 1060
(d) 1080
Q.21 :-   एक लंब वृतीय बेलन के आधार की त्रिज्या एवं उंचाई का योग 29 मीटर है यदि बेलन का कुल पृष्ठीये क्षेत्रफल 1276 वर्ग मीटर हो तो बेलन का आयतन क्या है?
(a) 3340
(b) 3442
(c) 3774
(d) 3388
Q.22 :-   126 62 30 14 ? 2
(a) 3
(b) 4
(c) 6
(d) 8
Q.23 :-   1015 508 255 129 66.5 ? 20.875
(a) 34.50
(b) 35
(c) 35.30
(d) 35.75
Q.24 :-   20, 29, 54, 103, 184, ?
(a) 310
(b) 350
(c) 305
(d) 315
Q.25 :-   एक वस्तु का अंकित मूल्य उसके क्रय मूल्य से 40% अधिक है लेकिन इसे x% के बट्टा पर बेचा गया इस प्रकार दुकानदार को 12% का लाभ होता है उस वस्तु का विक्रय मूल्य क्या होगा जिसका क्रय मूल्य 120 रूपये है एवं जिसे x% लाभ पर बेचा जाता है?
(a) 134.50 रूपये
(b) 144 रुपये
(c) 128 रूपये
(d) 157 रूपये
Q.26 :-   एक सिम कम्पनी A का कॉल रेट हर तीन सेकंड के लीये 1 पैसा है एक अन्य सिम कम्पनी B प्रति मिनट 45 पैसा प्रभार लेती है एक व्यक्ति ने सिम कम्पनी A से 591 सेकेण्ड और सिम कम्पनी B से 780 सेकेण्ड बात की उसमे कुल कितनी राशि खर्च की?
(a) 7.80
(b) 7.40
(c) 7.46
(d) 7.82
Q.27 :-   25 48 94 186 370 ?
(a) 738
(b) 744
(c) 746
(d) 724
Q.28 :-   20 छात्रों की एक कक्षा में विज्ञान विषय में ओसत अंक 68 है यदि दो छात्रों के 72 और 61 अंको को गलती से क्रमशः 48 और 65 पढ़ लिया गया हो तो सही ओसत क्या होगा?
(a) 68.5
(b) 69
(c) 69.5
(d) 70
Q.29 :-   454 472 445 463 436 ?
(a) 436
(b) 456
(c) 454
(d) 434
Q.30 :-   84.85 x 12.02 + √48.88 x 16.06 = 283 x √?
(a) 4
(b) 5
(c) 9
(d) 16
Q.31 :-   13 व्यक्तियों के एक उध्र्वाधर पंक्ति में, जिनमे से प्रत्येक व्यक्ति का मुख पूर्व की और है पंक्ति के ठीक मध्य में K खड़ा है K तथा W के बीच कोई नही खड़ा है, W तथा P के बीच केवल पांच व्यक्ति खड़े है P के पहले किसी एक स्थान पर L खड़ा है परन्तु पंक्ति के शुरुआत में नही W के बाद कितने व्यक्ति खड़े है?
(a) तीन
(b) कोई नही
(c) पांच
(d) सात
Q.32 :-   शब्द PATRONISE में प्रत्येक स्वर के ठीक पहले वाले अक्षर को अगले वर्ण से बदल दिया जाए तथा अन्य सभी को अपरिवर्तित रखा जाएगा इस प्रकार बने शब्द में निम्नलिखित में से कोनसा/से अक्षर दो बार आएगा/आयेंगे?
(a) केवल T
(b) T तथा O दोनों
(c) S तथा O दोनों
(d) केवल Q
Q.33 :-   एक निश्चित कूट भाषा में GATE को 5*3$ तथा TOUR को 32@% लिखा जाता है उसी कूट भाषा में URGE किस प्रकार लिखा जाएगा?
(a) 3%5$
(b) $%@5
(c) @%3$
(d) @%5$
Q.34 :-   किसी सांकेतिक भाषा में READ को DEAR लिखा जाता है तो TOUR को लिखेंगे?
(a) TOUR
(b) ROUT
(c) RUOT
(d) TROU
Q.35 :-   एक व्यक्ति पश्चिम की तरफ मुख करके खड़ा है वह 45° दाहिने घूमता है पुनः 180° दाहिने घूमता है तत्पश्चात 270° बाएं घूमता है अब उसका मुख किस दिशा की तरफ है?
(a) उतर
(b) पूर्व
(c) पश्चिम के दक्षिण में
(d) पूर्व के उतर में
Q.36 :-   शब्द CREATIVE में ऐसे कितने अक्षर युग्म है जिनमे से प्रत्येक के बीच उतने ही अक्षर छूटे है जितने की उनके बीच अंग्रेजी वर्णमाला में छूटे है?
(a) 1
(b) 2
(c) 3
(d) इनमे से कोई नही
Q.37 :-   करण का मुहं दक्षिण की ओर था वह 2 किमी. सीधा चला, वहां से 90 डिग्री अपनी दाई और धुमा और 2 किमी चला, फिर वह 45 डिग्री अपनी बाई और घुमा और 1 किमी. चला वह अपने प्रारम्भिक स्थान से कहाँ होगा?
(a) दक्षिण प्रदेश
(b) दक्षिण-पूर्व प्रदेश
(c) उतर-पश्चिम प्रदेश
(d) दक्षिण- पश्चिम प्रदेश
Q.38 :-   किसी निश्चित भाषा में 729 का अर्थ है YOU ARE GOOD, 235 का अर्थ है HE IS GOOD ओर 652 का अर्थ है SHE IS GOOD तो कोनसा कूट HE के लिए प्रयुक्त हुआ है?
(a) 2
(b) 3
(c) 4
(d) 6
Q.39 :-   यदि किसी सांकेतिक भाषा में RAIPUR को SBJQVS लिखा जाता है तो उसी भाषा में KANPUR को क्या लिखा जाएगा?
(a) LAOQVS
(b) MBOQVS
(c) LBOQVS
(d) JBOPVS
Q.40 :-   19 लडकों की एक पंक्ति में, जब प्रकाश को बायीं और दो स्थान स्थानांतरित किया गया तो वह बाएं सिरे से सातवाँ हो गया पंक्ति में दायीं और से उसकी पूर्व स्थिति क्या थी?
(a) ग्यारहवां
(b) आठवाँ
(c) नवां
(d) दसवां
Q.41 :-   पांच मित्र P,Q,R,S और T को उनकी उंचाई के बढ़ते क्रम में रखा गया है R का क्रम चोथा है तथा S, T और P के बीच में है T सबसे छोटा है, सबसे लम्बा कोन है?
(a) R
(b) Q
(c) T
(d) इनमे से कोई भी नही
Q.42 :-   विजय कहता है की मेरी बहन के पति की सास के इकलोते पुत्र की पत्नी का पुत्र है विजय का उससे क्या सम्बन्ध होगा?
(a) पिता
(b) दादा
(c) पुत्र
(d) पोत्र
Q.43 :-   यदि a का अर्थ है x, b का अर्थ है ÷, c का अर्थ है +, और d का अर्थ -, हो तो 21c3d6a8b2 का मान क्या होगा?
(a) 27
(b) 3
(c) 45
(d) 0
Q.44 :-   अंग्रेजी वर्णमाला के प्रथम अर्द्दांश को विपरीत क्रम में लिख दिया जाए, तो बाएं से 11वें अक्षर के दायें 8वां अक्षर है?
(a) C
(b) S
(c) H
(d) L
Q.45 :-   अंग्रेजी वर्णमाला के बाएं से 10 वें अक्षर के दायें 12वें अक्षर के बाएं 16वां अक्षर कोनसा है?
(a) G
(b) E
(c) F
(d) N
Q.46 :-   ARID को 32 और DEAR को 28 तो ABNP को क्या लिखेंगे?
(a) 18
(b) 33
(c) 42
(d) 51
Q.47 :-   शब्द RETURNS में अक्षरों के ऐसे युग्म कितने है जिनमे से प्रत्येक के बीच शब्द में उतने ही अक्षर है जितने की अंग्रेजी वर्णमाला के बीच अंग्रेजी वर्णमाला श्रृंखला में होते है?
(a) कोई नही
(b) एक
(c) दो
(d) तीन
Q.48 :-   CAD, GEH, KIL, ?
(a) OMP
(b) NMP
(c) ONM
(d) NMO
Q.49 :-   पार्क में एक महिला को दिखाते हुए विनीत ने कहा वह मेरे दादा के एकमात्र पुत्र की पुत्री है विनीत उस तस्वीर वाली महिला से किस प्रकार सम्बन्धित है?
(a) पिता
(b) पुत्र
(c) भाई
(d) माता
Q.50 :-   171.995 x 14.995 ÷ 25 = ?
(a) 105
(b) 115
(c) 110
(d) 125
Change

Advertisement :