Forgot password?    Sign UP

LIC AAO Exam Mock Test

Advertisement :

Q.1 :-   Choose the word of words which is most similar in meaning to the word : Quintessential
(a) typical
(b) different
(c) necessary
(d) excellent
Q.2 :-   Choose the word of words which is most similar in meaning to the word : Downturn
(a) operose
(b) aeonian
(c) abetment
(d) descent
Q.3 :-   We were credibly informed that the conman has gave himself to the police.
(a) given over
(b) give himself in
(c) given himself over
(d) given himself up
Q.4 :-   Choose the word which is the opposite in meaning as the word given in bold as used in the passage : Bemoan
(a) laud
(b) accept
(c) approve
(d) weep
Q.5 :-   The research team, which includes some well-known names, is very optimistic in the process.
(a) by the process
(b) about the process
(c) beyond the process
(d) no correction required
Q.6 :-   Between 25 per cent to 40 percent children all over the world inherit obese from parents.
(a) obese inheritance from
(b) inherits obesity from
(c) inheritance obesity from
(d) inheritance of obesity
Q.7 :-   If everyone chips in they can get the whole kitchen painted by today afternoon.
(a) chips on
(b) chips up
(c) chips off
(d) no correction required
Q.8 :-   The magazine that we subscribe to is published monthly.
(a) which is subscribe
(b) we are subscribe
(c) whom we subscribe
(d) no correction required
Q.9 :-   The first step towards this is in recognition that science is not the sole repository of knowledge of man and cosmos.
(a) recognizable
(b) recompensation
(c) having been recognizing
(d) recognizing
Q.10 :-   We must not show partiality .............our relatives.
(a) to
(b) for
(c) of
(d) none of these
Q.11 :-   2 7 22 67 202 ?
(a) 364
(b) 428
(c) 598
(d) 607
Q.12 :-   अनिकेत ने 25000 रूपये की धनराशि के दो भागों को दो भिन्न बेंकों में 15% प्रति वर्ष एवं 18% प्रति वर्ष की दर पर जमा किया एक वर्ष बाद उसे 4050 रूपये का कुल ब्याज मिला 18% प्रति वर्ष की दर पर जमा किया एक वर्ष बाद उसे 4050 रूपये का कुल ब्याज मिला 18% प्रति वर्ष की दर पर जमा की गई धनराशि क्या थी?
(a) 10000 रूपये
(b) 18000 रूपये
(c) 15000 रूपये
(d) 12000 रूपये
Q.13 :-   वस्तु A का अंकित मूल्य उसके क्रय मूल्य से 1600 रूपये अधिक है यदि वस्तु A पर 500 रूपये की छुट दी जाती है तो 25% का लाभ प्राप्त होता है उस वस्तु पर 30% लाभ प्राप्त करने के लिए उसका विक्रय मूल्य क्या होगा?
(a) 4800 रूपये
(b) 5600 रूपये
(c) 5400 रूपये
(d) 5720 रूपये
Q.14 :-   8 18 57 232 ? 6996
(a) 1085
(b) 1165
(c) 1195
(d) 1125
Q.15 :-   ?² - 137.99 ÷ 6 = 21.99 x 23.01
(a) 23
(b) 50
(c) 42
(d) 29
Q.16 :-   7 6 10 27 ? 515
(a) 112
(b) 104
(c) 114
(d) 96
Q.17 :-   45 46 70 141 ? 1061.5
(a) 353
(b) 353.5
(c) 352.5
(d) 352
Q.18 :-   √3099.85 ÷ 62.001 + 14.001 = ?
(a) 7
(b) 8
(c) 6
(d) 9
Q.19 :-   900 के पैंतीस प्रतिशत के सात बटा नो में एक संख्या जोड़ने पर प्राप्त मूल्य 325 आता है यह संख्या क्या है?
(a) 60
(b) 120
(c) 90
(d) इनमे से कोई नही
Q.20 :-   किसी लम्ब्वृतीय बेलनाकार जार की उंचाई का उसकी त्रिज्या से अनुपात 5 : 1 है यदि उंचाई को 10% घटाया जाय तथा त्रिज्या 25% बढाई जाय तो इसके आयतन में लगभग प्रतिशत परिवर्तन कितना होगा?
(a) 40% वृद्धि
(b) 15% वृद्धि
(c) 10% वृद्धि
(d) 5% वृद्धि
Q.21 :-   b की वर्तमान उम्र 6 वर्ष पूर्व a की उम्र के आधे से 3 वर्ष अधिक है 9 वर्ष पूर्व a की उम्र एवं 6 वर्ष पूर्व b की उम्र का अनुपात क्रमशः 9 : 4 था b की वर्तमान उम्र क्या है?
(a) 14 वर्ष
(b) 32 वर्ष
(c) 19 वर्ष
(d) 18 वर्ष
Q.22 :-   अपने संगत मासिक वेतन में से सोनिया एवं टीना क्रमशः 76% एवं 68% विविध घरेलू मदों पर व्यय करती है सोनिया एवं टीना के पास मिलाकर शेष वेतन 18560 रूपये है यदि टीना का वेतन सोनिया के वेतन से 30% कम हो तो टीना का मासिक वेतन क्या है?
(a) 28000
(b) 29000
(c) 25000
(d) 30000
Q.23 :-   रीता ने सुनील से 25% अधिक निवेश किया सुनील ने अभिनव से 30% कम निवेश किया जिसने 6000 का निवेश किया रीता और उन सभी द्वारा मिलकर निवेश की गई राशि के बीच क्रमश क्या अनुपात है?
(a) 35 : 104
(b) 13 : 29
(c) 101 : 36
(d) 35 : 103
Q.24 :-   सीमा, मीना और रीमा एक वृताकार स्टेडियम के गिर्द जोग करना शुरू करती है और अपना चक्कर क्रमशः 54, 42 और 63 सेकंड में पूरा करती है लगभग कितने मिनट के बाद वे एक साथ आरम्भिक बिंदु पर आएगी?
(a) 8 मिनट
(b) 10 मिनट
(c) 3 मिनट
(d) 6 मिनट
Q.25 :-   5, 7, 18, 47, 103, ?
(a) 195
(b) 210
(c) 200
(d) 190
Q.26 :-   B, A से 20% अधिक कार्यदक्ष है B ने कार्यारम्भ किय एवं x दिनों एक काम किया इसके बाद B की जगह A काम करने लगा A ने शेष काम (x + 8) दिन में पूरा किया A एवं B द्वारा किये गये काम का अनुपात क्रमशः 3 : 2 है A और B दोनों मिलकर उस काम को कितने दिन में समाप्त करेंगे?
(a) 13 सही 11/17 दिन
(b) 12 सही 7/11 दिन
(c) 13 सही 7/11 दिन
(d) इनमे से कोई भी नही
Q.27 :-   एक चतुर्भुज के तीनो कोणों के बिच का अनुपात क्रमशः 13 : 9 : 5 है इस चतुर्भुज का चोथा कोण 36डिग्री का है इस चतुर्भुज के सबसे बड़े और दुसरे सबसे छोटे कोण के बीच क्या अंतर है?
(a) 104°
(b) 105°
(c) 108°
(d) 96°
Q.28 :-   144 173 140 169 136 ?
(a) 157
(b) 148
(c) 164
(d) इनमे से कोई नही
Q.29 :-   एक बस रामगढ़ से चली और ओसतन 50 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से 44 मिनट में देवगढ़ पहुची यदि बस की ओसतन रफ्तार 5 किमी प्रति घंटे बढ़ा दी जाए तो इतनी ही दुरी तय करने में इसे कितना समय लगेगा?
(a) 40 मिनट
(b) 38 मिनट
(c) 36 मिनट
(d) 31 मिनट
Q.30 :-   98 ÷ 14 x 49 - 294 = (?)²
(a) - 14
(b) √7
(c) - 7
(d) 196
Q.31 :-   अंग्रेजी वर्णमाला के क्रम के आधार पर निम्नलिखित पांच में से चार एक निश्चित प्रकार से एक समान है तथा वे अपना एक समूह बनाते है वह कोनसा एक है जो उस समूह में शामिल नही होता है?
(a) GAEF
(b) TSWX
(c) WQUV
(d) PJNO
Q.32 :-   A, B, C, D एवं E में प्रत्येक ने अलग-अलग अंक अर्जित किये B ने E एवं D से अधिक अंक अर्जित किये B को सर्वाधिक अंक नही प्राप्त हुए, उनमे से किसने दूसरा सर्वाधीक अंक प्राप्त किया?
(a) B
(b) E
(c) C
(d) आंकड़े अपर्याप्त
Q.33 :-   C सास है Z की, Z इकलोता सन्तान है P का, P दादा है S का, S भतीजी या भांजी है T की, यदि C को केवल एक पुत्री है तो T निश्चित रूप से किस प्रकार Z से सम्बन्धित है?
(a) पुत्रवधू
(b) साला/जीजा/देवर
(c) बहन
(d) निर्धारित नही किया जा सकता
Q.34 :-   Q पुत्री है A की J भाई है Q का J पुत्र है R का J पिता है S का यदि यह दिया गया है की A माता है Q की तो R का S के साथ क्या सम्बन्ध है?
(a) पिता
(b) सास
(c) माता
(d) ग्रेंडफादर
Q.35 :-   यदि किसी सांकेतिक भाषा में pul to nop का अर्थ है fruit is good, nop ko tir का अर्थ है tree is tall, और pul no sop का अर्थ है eat good food है तो इसी भाषा में good किसका अर्थ है?
(a) Pul
(b) Nom
(c) tir
(d) to
Q.36 :-   अशोक P बिंदु से चलना शुरू कर 5 किमी.पूरब जाता है उसी बिंदु से भरत चलना शुरू करता है ओर 5 किमी उसके विपरीत में जाता है पुनः अशोक बाएं तथा भरत दायें मुड़कर 5 किमी चलते है तो अब दोनों के बीच की दुरी कितनी है?
(a) 10 km
(b) 15 km
(c) 5 km
(d) जानकारी अधूरी है
Q.37 :-   शब्द MEDIOCRE में अक्षरों के ऐसे कितने जोड़े है जिनमे से प्रत्येक के बीच इसके दो अक्षरों के बीच उतने ही अक्षर है जितने अंग्रेजी वर्णमाला में उनके बीच है?
(a) 1
(b) 2
(c) 3
(d) तीन से अधिक
Q.38 :-   यदि किसी सांकेतिक भाषा में `हाथी को घोडा कहा जाए घोड़े के गधा कहा जाए, गधे को बिल्ली कहा जाए, बिल्ली को कुता कहा जाए, कुते को बैल कहा जाए, बैल को शेर कहा जाए शेर को बाघ कहा जाए तो किसान खेत जोतने के लिए किसका उपयोग करेगा?
(a) बैल
(b) कुता
(c) शेर
(d) गधा
Q.39 :-   शब्द NNEO के अक्षरों में से प्रत्येक शब्द में केवल एक बार उपयोग करते हुए कितने अर्थपूर्ण अह्ब्द बनाये जा सकते है?
(a) 1
(b) 2
(c) 3
(d) इनमे से कोई नही
Q.40 :-   यदि किसी सांकेतिक भाषा में BRAIN को CTBKO लिखा जाता है तो उसी भाषा में STAMP को कैसे लिखा जायेगा?
(a) TVBOQ
(b) TVBQO
(c) TVOBQ
(d) TVBAO
Q.41 :-   50 व्यक्तियों की एक पंक्ति में मोहन बाएँ से 30वें स्थान पर है व सोहन दांये से 40वें स्थान पर है तो दोनों के बीच में कुल कितने व्यक्ति है?
(a) 32
(b) 20
(c) 30
(d) 18
Q.42 :-   6, 7, 9, 13, 21, ?
(a) 32
(b) 37
(c) 29
(d) 25
Q.43 :-   तस्वीर में एक आदमी की और इशारा करते हुए एक मिहला ने कहा की उसके भाई के पिता मेरे दादा के इकलोते पुत्र है महिला का तस्वीर वाले आदमी से क्या सम्बन्ध है?
(a) बुआ
(b) बहन
(c) माँ
(d) पिता/चाचा
Q.44 :-   शब्द SAMPLER में अक्षरों के ऐसे कितने जोड़े है जिनमे से प्रत्येक के बीच उस शब्द में भी उतने ही अक्षर है, जितने उनके बीच अंग्रेजी वर्णमाला में है?
(a) कोई नही
(b) एक
(c) दो
(d) तीन से अधिक
Q.45 :-   शब्द ANIMALS के अक्षरों को वर्णानुक्रम में लिखने पर बाएं से पांचवां अक्षर होगा?
(a) M
(b) A
(c) L
(d) S
Q.46 :-   अंग्रेजी वर्णमाला में बाई और से 18वें अक्षर के बायीं और 10वाँ अक्षर कोनसा होगा?
(a) B
(b) A
(c) H
(d) I
Q.47 :-   मोहित का आगे से एक पंक्ति में 17वाँ स्थान है व मनोज का दाए से 22वाँ स्थान है अपने स्थान परिवर्तन के बाद मनोज का दायें से 30वाँ स्थान हो जाता है तो पंक्ति में संभावित व्यक्तियों की संख्या है?
(a) 46वां
(b) 47वां
(c) 39वां
(d) 45वां
Q.48 :-   एक लडके के फोटोग्राफ की और इशारा करते हुए सुधीर ने कहा वह मेरे मैटर्नल ग्रेंडफादर के एकमात्र बच्चे का पुत्र है वह लड़का सुधीर से किस प्रकार सम्बन्धित है?
(a) स्वयं
(b) भाई
(c) कजिन भाई
(d) आंकड़े अपर्याप्त
Q.49 :-   AC, FH, KM, ?
(a) OQ
(b) PR
(c) QS
(d) OR
Q.50 :-   यदि ÷ का अर्थ x है, + का अर्थ ÷ है, - का अर्थ + है, तथा x का अर्थ - है तो 20 - 16 + 4 x 3 ÷ 2 = ?
(a) 16
(b) 30
(c) 18
(d) 24
Change

Advertisement :