Forgot password?    Sign UP

LIC AAO Exam Mock Test

Advertisement :

Q.1 :-   Science is a never ending question.
(a) never ending puzzle
(b) never before miracle
(c) never before enigma
(d) never ending quest
Q.2 :-   Choose the word which is most similar in meaning to the word printed in bold as used in the passage :Verge
(a) tend
(b) crossroad
(c) ascent
(d) threshold
Q.3 :-   Taking good care of yourself is paramount for succession of your goals.
(a) about being a success
(b) to the success
(c) about being successful
(d) no correction required
Q.4 :-   Choose the word which is most opposite in meaning of the word printed in bold ; Reverse
(a) remove
(b) destroy
(c) motivate
(d) establish
Q.5 :-   The public sector banks exercise a degree of discrimination of optimum utilise of the financial resources of the community.
(a) on optimising utility
(b) by optimally utilising
(c) to optimum utilise
(d) for optimum utilisation
Q.6 :-   Choose the word of words which is most similar in meaning to the word : Typo
(a) advantage
(b) defeat
(c) strength
(d) bug
Q.7 :-   Spirituality is concerned with spirits or in other words those phenomena which are tangible and incomprehe
(a) which are intangible
(b) which had been tangible
(c) which continues to be tangible
(d) which would continue to be intangible
Q.8 :-   The question to ponder then is if money, wealth, honour and glory doesn`t bring happiness?
(a) should bring happiness
(b) does bring
(c) can and shall be
(d) bring happiness
Q.9 :-   He was in a hurry and just glanced .................. the letter.
(a) over
(b) at
(c) through
(d) none of these
Q.10 :-   Cold climate is conducive ...................... working conditions for man.
(a) for
(b) to
(c) on
(d) none of these
Q.11 :-   8 पुरुष एक काम 20 दिन में पूरा कर सकते है यही काम 8 महिलाये 32 दिन में पूरा कर सकती है यही काम 5 पुरुष और 8 महिलाये मिलकर कितने दिन में पूरा करेंगे?
(a) 16 दिन
(b) 12 दिन
(c) 14 दिन
(d) 10 दिन
Q.12 :-   8 5 6.5 11 26 68 207.5 निम्न में से कोनसी संख्या गलत है?
(a) 68
(b) 6.5
(c) 11
(d) 26
Q.13 :-   शब्द TRANSFER में ऐसे अक्षरों के कितने युग्म है जिनमे से प्रत्येक के बीच शब्द में उतने ही अक्षर है जितने की उनके बीच अंग्रेजी वर्णमाला में होते है?
(a) कोई नही
(b) एक
(c) दो
(d) तीन
Q.14 :-   4501 ÷ 14.85 ÷ √146 x 4.98 = ?
(a) 125
(b) 110
(c) 250
(d) 50
Q.15 :-   B, A से 18 वर्ष बड़ा है आज से 6 वर्ष बाद B की उम्र एवं C की वर्तमान उम्र का उम्र का अनुपात 3 : 2 है यदि वर्तमान में C की उम्र A की उम्र की दोगुनी हो तो 4 वर्ष पूर्व B की उम्र क्या थी?
(a) 24 वर्ष
(b) 28 वर्ष
(c) 29 वर्ष
(d) 26 वर्ष
Q.16 :-   11.95² x 5.5 + 15.01² x 2.99 = ?
(a) 1500
(b) 2150
(c) 1395
(d) 1180
Q.17 :-   एक थैले में 2 पीली, 3 हरी एवं 2 नीली गैंदे है दो गेंदों को याद्र्छ्या निकाला जाता है क्या प्रायिकता है की दोनों गेंदे में से कोई भी नीली रंग की नही है?
(a) 1/2
(b) 10/21
(c) 9/11
(d) 7/11
Q.18 :-   13 ? 34 62 118 230
(a) 24
(b) 18
(c) 15
(d) 20
Q.19 :-   179.92 ÷ √218.08 - ? = 19.97
(a) 129
(b) 137
(c) 144
(d) 121
Q.20 :-   1331 2197 3375 4914 6859 9261 12167 निम्न में से कोनसी संख्या गलत है?
(a) 4914
(b) 6859
(c) 9261
(d) 2197
Q.21 :-   8 3 2 2 3 ?
(a) 5.5
(b) 5
(c) 4.5
(d) 6.5
Q.22 :-   80 82.1 86.3 92.6 ? 111.5
(a) 102.3
(b) 101
(c) 99
(d) 98.2
Q.23 :-   9 19 40 83 ? 345 696
(a) 162
(b) 170
(c) 175
(d) 166
Q.24 :-   151.04 - 118.95 ÷ 17.01 - ?² = 80.07
(a) 4
(b) 10
(c) 8
(d) 12
Q.25 :-   94.95 x 13.03 + √35.98 x 14.99 = 53 x √?
(a) 25
(b) 144
(c) 225
(d) 625
Q.26 :-   p एवं q ने क्रमशः 15000 रूपये एवं 18000 रूपये के निवेश से एक व्यापार आरम्भ किया आरम्भ से 4 माह बाद r 10000 रूपये के निवेश से उनका साझेदार बन गया अगले 2 माह के बाद q निवेश सहित व्यापार से अलग हो गया वर्षांत में p को 4500 रूपये का लाभांश मिला कुल वार्षिक लाभ क्या है?
(a) 6800 रूपये
(b) 7600 रूपये
(c) 8600 रूपये
(d) 9200 रूपये
Q.27 :-   216.16 + 314.07 - 119.95 x 3.99 = ?
(a) 100
(b) 40
(c) 50
(d) 150
Q.28 :-   83 124 206 370 698 ?
(a) 1344
(b) 1324
(c) 1364
(d) इनमे से कोई नही
Q.29 :-   8 10 18 44 124 ?
(a) 344
(b) 366
(c) 354
(d) 356
Q.30 :-   9.001³ = (? - 3.3) x 89.897 ÷ √624.99
(a) 53
(b) 16
(c) 28
(d) 44
Q.31 :-   R बहन है Q की, M पिता है R का, V पुत्र है Q का, C नाना है V के M की पुत्री विवाहित नही है यदि B का विवाह Q के साथ हुआ है तो B किस प्रकार M से सम्बन्धित है?
(a) पोता/नाती
(b) दामाद
(c) पुत्र
(d) पुत्रवधू
Q.32 :-   AZ-4 BY-6 DW-10 GT-16 ?
(a) KP-20
(b) JO-20
(c) KN-24
(d) KP-24
Q.33 :-   एक निश्चित कूट भाषा में they have come back को na ja sa da तथा they have gone there को da ka pa na लिखा जाता है उसी कूट भाषा में come किस प्रकार लिखा जाएगा?
(a) sa
(b) na
(c) ja
(d) sa या ja
Q.34 :-   शब्द DELUSION में अक्षरों के ऐसे कितने जोड़े है जिनमे से प्रत्येक के बीच शब्द में उतने ही अक्षर है जितने की अंग्रेजी वर्णमाला में उनके बीच है?
(a) 1
(b) 2
(c) 3
(d) तीन से अधिक
Q.35 :-   एक व्यक्ति उतर की और मुंह करके चलना प्रारम्भ करता है यदि वह प्रति 5 किमी. की यात्रा पर दाहिने मुड़ता है तो 15 किमी. चलने के बाद घर से किस दिशा में होगा?
(a) पूर्व
(b) पश्चिम
(c) उतर
(d) दक्षिण
Q.36 :-   नीना अपने घर से 100 मी. दक्षिण की और जाती है और बाएं मुड़कर 40 मी. जाती है फिर बाएं मुड़कर वह 60 मी. जाती है अब वह अपने घर से किस दिशा में है?
(a) उतर-पूरब
(b) दक्षिण-पश्चिम
(c) उतर-पश्चिम
(d) दक्षिण-पूरब
Q.37 :-   मै 10 मीटर पूरब की और चला, फिर उतर की और मुड़ा और 15 मीटर चला फिर में पश्चिम की और मुड़ा और 12 मीटर चला, फिर दक्षिण की और मुड़ा और 15 मीटर चला में अपने घर से कितनी दुरी पर हूँ?
(a) 1 मीटर
(b) 2 मीटर
(c) 3 मीटर
(d) 5 मीटर
Q.38 :-   यदि PAPER को किसी सांकेतिक भाषा में REPAP लिखा जाए तो WATCH को कैसे लिखेगे?
(a) HCTAW
(b) HWCAT
(c) WTHCA
(d) WHACT
Q.39 :-   शब्द TMEU के अक्षरों में से प्रत्येक शब्द में केवल एक बार उपयोग करते हुए कितने अर्थपूर्ण शब्द बनाये जा सकते है?
(a) 1
(b) 2
(c) 3
(d) तीन से अधिक
Q.40 :-   एक कक्षा में A का बाएं से 18वाँ स्थान है A के आगे 6वें स्थान पर B बैठा है B का दाये से 17वाँ स्थान है तो कक्षा में कितने विद्यार्थी है?
(a) 41
(b) 42
(c) 40
(d) 49
Q.41 :-   पांच लोग A, B, C, D और E आपकी और मुहं करके एक पंक्ति में इस प्रकार बैठे है की D बायीं ओर है C के और B दायीं और है E के, A दायीं और है C के, और B बायीं और है D के, यदि E एक छोर पर है तो बीच में कोन बैठा है?
(a) A
(b) B
(c) C
(d) D
Q.42 :-   एक लाल साड़ी पहने महिला की और संकेत करते हुए एक नीली साडी पहने दूसरी महिला ने कहा इसके चाचा की बहन मेरे पुत्र की चाची है बताइये की नीली साड़ी वाली महिला लाल साड़ी वाली महिला की क्या थी?
(a) बहन
(b) पुत्री
(c) नानी
(d) बुआ
Q.43 :-   यदि + का अर्थ है ÷, x का अर्थ है -, - का अर्थ है x, और ÷ का अर्थ है + हो, तो 38 + 19 - 16 x 17 ÷ 3 का मान होगा?
(a) 18
(b) 28
(c) 38
(d) 19
Q.44 :-   नीचे दिए गये शब्दों में Sए अंग्रेजी शब्दकोश में पहले आएगा?
(a) RESPECT
(b) RESORT
(c) RESPONSE
(d) RESTORE
Q.45 :-   शब्द PRASAD के अक्षरों को वर्णानुक्रम में लिखने पर बाएं से 5 वां अक्षर कोनसा होगा?
(a) A
(b) R
(c) P
(d) S
Q.46 :-   यदि PRATAP = 16 18 12 0 116, तो NAVIN का कोड क्या होगा?
(a) 14 1 22 9 14
(b) 192746541
(c) 24639125
(d) कोई नही
Q.47 :-   शब्द TOLERANT में प्रत्येक व्यंजन को अंग्रेजी वर्णमाला के पहले अक्षर से प्रतिस्थापित कर दिया जाए तथा प्रत्येक स्वर को बाद वाले अक्षर से प्रतिस्थापित कर दिया जाय तथा अक्षरों के नये सेट को वर्णमाला क्रम के अनुसार व्यवस्थित किया जाए तो प्रतिस्थापना के बाद निम्नलिखित में से कोन दायीं और से चोथा होगा?
(a) M
(b) P
(c) Q
(d) K
Q.48 :-   नगीना, पुष्पा से लम्बी है परन्तु मनीषा जितनी लम्बी नही है रामा, नमीता से लम्बी है परन्तु पुष्पा जितनी लम्बी नही है सबसे लम्बी कोन है?
(a) मनीषा
(b) पुष्पा
(c) नमीता
(d) नगीना
Q.49 :-   एक पार्टी में एक लडकी का परिचय कराते हुए अनिल ने कहा वह मेरी माँ के पोते की पत्नी है अनिल का उस लडकी से क्या रिश्ता है?
(a) पिता
(b) दादा
(c) पति
(d) ससुर
Q.50 :-   7999.99 + 72 x 49.99 = ?
(a) 12000
(b) 12600
(c) 12500
(d) 11600
Change

Advertisement :