Forgot password?    Sign UP

LIC AAO Exam Mock Test

Advertisement :

Q.1 :-   Choose the word of words which is most similar in meaning to the word : Speculate
(a) visit
(b) contemplate
(c) remark
(d) argue
Q.2 :-   Choose the word of words which is most similar in meaning to the word : Persistent
(a) merciful
(b) tenacious
(c) intermittent
(d) none of these
Q.3 :-   We tempted karen with many promises but nothing would worked her up.
(a) working with her
(b) works her over
(c) works upon her
(d) work on her
Q.4 :-   Choose the word which is the opposite in meaning as the word given in bold as used in the passage : Oblivious
(a) arguing
(b) veteran
(c) expert
(d) aware
Q.5 :-   Curiosity has played important role around advancement of the human species.
(a) feasting
(b) to advance the
(c) of the advanced
(d) in the advancement
Q.6 :-   Choose the word opposite in meaning to the given word : Malice
(a) antipathy
(b) malevolence
(c) benignity
(d) fatal
Q.7 :-   Hang up there, I`m sure you`ll find a better job very soon be cause you are very sincere.
(a) hang on
(b) hang back
(c) hang out
(d) hang in
Q.8 :-   Among of his many good qualities that i remember is his honesty.
(a) all of his
(b) some of the
(c) only of his
(d) one of his
Q.9 :-   Spirituality is concerned with spirits or in other words those phenomena which are tangible and incomprehe
(a) which are intangible
(b) which had been tangible
(c) which continues to be tangible
(d) no correction required
Q.10 :-   The hindus believe in many rituals toward .................. evils.
(a) against
(b) off
(c) out
(d) none of these
Q.11 :-   5 9 21 37 81 ?
(a) 163
(b) 153
(c) 181
(d) 203
Q.12 :-   5 348 564 689 716 780 788 निम्न में गलत संख्या है?
(a) 716
(b) 788
(c) 348
(d) 689
Q.13 :-   एक वस्तु के क्रय मूल्य एवं विक्रय मूल्य का अनुपात 5 : 6 है यदि वस्तु के अंकित मूल्य पर 20% की छुट दी जाती है तो वस्तु का अंकित मूल्य उसके क्रय मूल्य से कितना प्रतिशत अधिक है?
(a) 100/3 %
(b) 50 %
(c) 40 %
(d) 200/3 %
Q.14 :-   7 2.5 1.5 2 7 ?
(a) 55
(b) 21
(c) 57
(d) 31
Q.15 :-   400.02 का ?% + 12.93² = 285
(a) 18
(b) 15
(c) 24
(d) 29
Q.16 :-   33 40 29 42 25 ?
(a) 40
(b) 44
(c) 52
(d) 48
Q.17 :-   620 632 608 644 596 ?
(a) 536
(b) 556
(c) 656
(d) 646
Q.18 :-   (111.99 x 5) ÷ 14.02 = 11.002 + ?
(a) 34
(b) 19
(c) 39
(d) 29
Q.19 :-   एक चतुर्भुज के तीन कोणों के बीच क्रमशः 1 : 4 : 5 का अनुपात है इस चतुर्भुज के चोथे कोण का मान 60 डिग्री है इस चतुर्भुज के सबसे बड़े और सबसे छोटे कोण के मान के बीच क्या अंतर है?
(a) 120°
(b) 105°
(c) 129°
(d) इनमे से कोई भी नही
Q.20 :-   7.5 47.5 87.5 157.5 247.5 357.5 487.5 निम्न में से गलत संख्या को चुनिए?
(a) 357.5
(b) 87.5
(c) 157.5
(d) 47.5
Q.21 :-   बर्तन a में x लीटर दूध एवं बर्तन b में y लीटर पानी है संगत बर्तनों में से 80% दूध एवं 20% पानी निकालकर एक तीसरें बर्तन c में मिला दिया गया बर्तन c में दूध एवं पानी का संगत अनुपात 2 : 1 था जब बर्तन c में 28 लीटर शुद्ध दूध मिला दिया गया तो इसमें मिश्रण की कुल मात्रा 76 लीटर हो गयी x का मान क्या था?
(a) 90
(b) 50
(c) 60
(d) 40
Q.22 :-   A, B एवं C क्रमशः 1200 रूपये , 400 रूपये 300 रूपये के निवेश से एक सांझा व्यापार आरम्भ करते है आरम्भ से 6 माह बाद A xरूपये की अतिरिक्त धनराशि का निवेश करता है यदि कुल वार्षिक लाभ B के लाभांश का 5 3/4 गुना था तो x का मान क्या था?
(a) 1200
(b) 1000
(c) 900
(d) 800
Q.23 :-   एक व्यक्ति को एक मूलधन पर 5% वार्षिक की दर से 4 वर्ष में साधारण ब्याज के 1000 रूपये मिलते है उसी दर पर 2 वर्ष में उससे दोगुने मूलधन पर उसे कितना चक्रवृद्धि ब्याज मिलेगा?
(a) 1050
(b) 1005
(c) 11025
(d) इनमे से कोई नही
Q.24 :-   दीपा 30 किमी/घंटे की ओसत गति से बाइक चलाती है और 6 घंटे में अपने गन्तव्य पर पहुच जाती है हेमा उसी दुरी को 4 घंटे में तय करती है यदि दीपा अपनी ओसत गति 10 किमी/घंटा बढ़ाती है और हेमा अपनी ओसत गति 5 किमी/घंटा बढाती है तो गन्तव्य तक पहुचने में लगने वाले उनके समय में कितना अंतर होगा?
(a) 54 मिनट
(b) 1 घटा
(c) 40 मिनट
(d) 45 मिनट
Q.25 :-   77, 85, 69, 101, 37, ?
(a) 180
(b) 165
(c) 170
(d) 120
Q.26 :-   9100 रूपये की धनराशि वार्षिक रूप से संयोजित चक्रवृद्धि ब्याज पर 20% प्रति वर्ष की दर से उधार ली जाती है यदि धनराशि 2 वर्षों के बाद लोटानी हो तो कुल धनराशि क्या होगी?
(a) 13104 रूपये
(b) 13280 रूपये
(c) 13250 रूपये
(d) 14230 रूपये
Q.27 :-   1201 का 30.11% + 901 ÷ 12 - 35.001 = ?²
(a) 10
(b) 25
(c) 20
(d) 40
Q.28 :-   28 39 63 102 158 ?
(a) 232
(b) 242
(c) 233
(d) 244
Q.29 :-   18.03 + 14.08 + 23.58 + ? = 40.95 x 22.01
(a) 878
(b) 808
(c) 898
(d) 846
Q.30 :-   (2 x 3)³ ÷ (4 x 9)² x(27 x 8)² = (6)?
(a) 5
(b) 6
(c) 3
(d) 8
Q.31 :-   यदि शब्द INDULGES के प्रत्येक वर्ण को बाएं से दायें वर्णमाला क्रम के अनुसार पुनर्व्यवस्थित किया जाय तो कितने वर्ण का स्थान वही रहेगा?
(a) दो
(b) कोई नही
(c) चार
(d) एक
Q.32 :-   एक निश्चित कूट भाषा में BLACK को ALBKC तथा SMART को AMSTR लिखा जाता है तो उसी कूट भाषा में CLOCK किस प्रकार लिखा जायेगा?
(a) CLOKE
(b) CLOCK
(c) OLCKC
(d) OLCCK
Q.33 :-   एक उधर्वाधर पंक्ति में 15 व्यक्ति उतर की और मुख करके एक-दुसरे से समान दुरी पर खड़े है पंक्ति की किसी एक और से तीसरे स्थान पर P खड़ा है P तथा A के बीच केवल छः व्यक्ति खड़े है A के पहले जितनी संख्या में व्यक्ति खड़े है उतनी ही संख्या में G के बाद है A तथा G के ठीक बीच में Q खड़ा है Q के बाद कितने व्यक्ति खड़े है?
(a) सात
(b) चार
(c) बारह
(d) छः
Q.34 :-   यदि संख्या 7493652 के प्रत्येक विषम अंक में से 2 घटा लिया जाए तथा प्रत्येक सम अंक में 3 जोड़ दिया जाए तो नयी निर्मित संख्या में निम्नलिखित में से कोनसे अंक दुहराए गये है?
(a) 9, 4
(b) 6, 5
(c) 5, 4
(d) 5, 7
Q.35 :-   यदि किसी सांकेतिक भाषा में Mit Ju Pus का अर्थ है Orange is red, Ju Sa Tum का अर्थ है Red and Black, Ma Pus Num का अर्थ है Watch is White तो उसी भाषा में Orange का किस से प्रदर्शित किया गया है?
(a) Ju
(b) Mit
(c) Sa
(d) Pus
Q.36 :-   प्रकाश पश्चिम की और 30 मीटर चलकर बाएं मुड़ता है तथा 20 मीटर चलता है वह पुनः बाएं मुड़ता है और 30 मीटर चलता है उसके बाद वह दायें मुड़कर रुक जाता है जब वह रुकता है तो उसका मुख किस दिशा को इंगित करता है?
(a) दक्षिण
(b) उतर
(c) पूरब
(d) आंकड़े अधूरे है
Q.37 :-   शब्द EAP के अक्षरों में से प्रत्येक शब्द में केवल एक बार उपयोग करते हुए कितने अर्थपूर्ण शब्द बनाये जा सकते है?
(a) 1
(b) 2
(c) 3
(d) इनमे से कोई भी नही
Q.38 :-   यदि किसी सांकेतिक भाषा में लाल को हरा, हरा को पीला, पीला को नारंगी, नारंगी को गुलाबी, गुलाबी को नीला, नीला को सफेद, सफेद को कालाकहा जाए तो गुलाब के पोधे की पती का रंग क्या होगा?
(a) सफेद
(b) काला
(c) नीला
(d) पीला
Q.39 :-   यदि अंग्रेजी वर्णमाला के अनुक्रम में A का मूल्य 1 से लगातार बढ़ते हुए Z का मूल्य 26 हो तो G+A+M+E का क्या परिणाम होगा?
(a) 23
(b) 26
(c) 24
(d) 27
Q.40 :-   यदि किसी सांकेतिक भाषा में MOUSE को NNVRF लिखा जाता है लिखा जाता है तो उसी भाषा में WIZARD को कैसे लिखा जाएगा?
(a) YHAZSC
(b) XGAZSC
(c) XHAZSC
(d) XGAYSC
Q.41 :-   A का बाएं से एक व्यक्ति 22वाँ स्थान है A के आगे 9वें स्थान पर B बैठा है तो पंक्ति में संभावित व्यक्ति की संख्या है यदि B व्यक्ति के अंत में हो?
(a) 31
(b) 30
(c) 32
(d) 18
Q.42 :-   3, 5, 9, 17, ?
(a) 33
(b) 32
(c) 34
(d) 31
Q.43 :-   A एक स्त्री और B एक पुरुष है B के पिता C के ससुर और C के पिता A के ससुर है बताये B, A का क्या लगता है?
(a) भाई
(b) चाचा
(c) पिता
(d) ननदोई
Q.44 :-   EDUCATION शब्द के दो वर्णों के कितने युग्म में उतने ही वर्ण है जितने की वर्णमाला में है?
(a) 5
(b) 3
(c) 2
(d) 7
Q.45 :-   वर्णमाला के प्रथम अर्द्धांश को विपरीत क्रम में लिख दिया जाए तो दायें से 8वें अक्षर के बाएं 7वां अक्षर होगा?
(a) N
(b) C
(c) A
(d) B
Q.46 :-   अंग्रेजी वर्णमाला में दाईं और से 9 वे अक्षर से बाई और 7वां अक्षर कोनसा होगा?
(a) L
(b) Y
(c) D
(d) K
Q.47 :-   एक कक्षा में रवि का स्थान आगे से 33वाँ है व पीछे से 38वाँ है जो एक कक्षा में पास हुए है, 10 विद्यार्थी फेल हो गये 12 विद्यार्थियों ने परीक्षा नही दी व 8 विद्यार्थी पूरक घोषित कर दिए गये तो कक्षा में कुल कितने विद्यार्थी थे?
(a) 90
(b) 82
(c) 81
(d) 83
Q.48 :-   A, B से छोटा है लेकिन C से लम्बा है, D, A से छोटा है लेकिन C से लम्बा है, E, B से छोटा है लेकिन A से लम्बा है सबसे छोटा व्यक्ति कोन है?
(a) B
(b) C
(c) A
(d) D
Q.49 :-   XYZ UWV RTS ?
(a) OPQ
(b) NOP
(c) OQP
(d) NPO
Q.50 :-   A अकेले एक काम को 20 दिन मे पूरा कर सकता है B उसी काम को करने के लिए A से 20% अधिक समय लेता है B ने कार्यारम्भ कर दो दिन तक अकेले काम किया एवं फिर उस कार्य के समापन तक A उसका सहयोगी रहा वह काम कितने दिनों में समाप्त हुआ?
(a) 8
(b) 12
(c) 10
(d) 14
Change

Advertisement :