Forgot password?    Sign UP

Jharkhand GK Exam Mock Test

Advertisement :

Q.1 :-   प्राचीन कब्रगाह के प्रमाण कहॉं से मिले हैं ?
(a) बोनगारा
(b) पाण्डु
(c) लुपगंडी
(d) मुरद
Q.2 :-   किस शासक ने "खड़गडीहा राज्य" की स्थापना की थी ?
(a) अर्जुन सिंह
(b) बाघदेव सिंह
(c) हंसराज देव
(d) कृष्ण देव
Q.3 :-   किस काल में झारखण्ड राज्य को कुकरा के नाम से जाना जाता हैं ?
(a) मौर्यकाल
(b) गुप्तकाल
(c) ब्रिटिशकाल
(d) मुगलकाल
Q.4 :-   इन्फ्राट्रैपेन का निपेक्षण किसमें मिलता हैं ?
(a) महादेव संघ में
(b) राजमहल ट्रैप में
(c) पाट क्षेत्र में
(d) उपरोक्त सभी
Q.5 :-    सिंह वंश की पहली शाखा शुरु हुई थी ?
(a) 650 ई.
(b) 543 ई.
(c) 693 ई.
(d) 710 ई.
Q.6 :-   मुगल बादशाह ने अनिरुद्ध को थानेदारी के बदले में ऊंटारी गॉंव कब प्रदान किया था ?
(a) 1670 ई. में
(b) 1668 ई. में
(c) 1661 ई. में
(d) 1678 ई. में
Q.7 :-   किस वर्ष मानसिंह बिहार का गवर्नर बनकर आया था ?
(a) 1610 ई. में
(b) 1589 ई. में
(c) 1587 ई. में
(d) इनमें से कोई नहीं
Q.8 :-    गिरिडीह में "आवर स्वाधीन भारत" की पर्ची किसने चिपकाई थी ?
(a) नरेन्‍द्र प्रताप ने
(b) क्रिस्टो राय ने
(c) देवीदास शर्मा ने
(d) इनमें से कोई नहीं
Q.9 :-   झारखण्ड में चेरो विद्रोह कब हुआ था ?
(a) 1745-55
(b) 1700-10
(c) 1770-71
(d) 1761-71
Q.10 :-   झारखण्ड के राजमहल क्षेत्र पर कम्पनी का अधिकार कब हुआ था ?
(a) 1743
(b) 1741
(c) 1738
(d) 1730
Q.11 :-   1857 ई. के विद्रोह के समय रामगढ़ बटालियन का मुख्यालय कहां था ?
(a) हजारीबाग
(b) धनबाद
(c) रांची
(d) इनमें से कोई नहीं
Q.12 :-   पश्चिम भारत के राठौर राजपूतों ने किस राज्य की स्थापना की थी ?
(a) आसनताली
(b) खरसावां
(c) पोरहट
(d) इनमें से कोई नहीं
Q.13 :-   पलामू का चेरो राज्य कब स्थापित किया गया था ?
(a) 1598 ई.
(b) 1572 ई.
(c) 1567 ई.
(d) 1490 ई.
Q.14 :-    ताना भगत आन्दोलन किस राष्ट्रीय नेता से अधिक प्रभावित था ?
(a) जवाहरलाल नेहरू
(b) सरदार पटेल
(c) विनोबा भावे
(d) महात्मा गॉंधी
Q.15 :-   झारखण्ड की किस बिरसा मुण्डा की मृत्यु हुई थी ?
(a) धनबाद
(b) हजारीबाग
(c) रॉंची
(d) पलामू
Q.16 :-   "रेसेज एण्ड कल्चर्स ऑफ इण्डिया" नामक पुस्तक में संथाल जनजाति की जानकारी मिलती हैं, इस पुस्तक का संबंध किस लेखक से हैं ?
(a) डी. एन. मजूमदार
(b) बोरमैन
(c) एस. डी. बर्मन
(d) उपरोक्त सभी
Q.17 :-   झारखण्ड की किस नदी से देवघर में पाषाणयुगीन औजार प्राप्त हुए हैं ?
(a) ताप्ति
(b) कोलाजार
(c) कावेरी
(d) नर्मदा
Q.18 :-   निम्न में से आदिम जनजाति कौन-सी हैं ?
(a) परहिया
(b) असूर
(c) सबर बिरहोर
(d) उपरोक्त सभी
Q.19 :-   बिरहोर जनजाति के लोग मुख्य रूप से कहॉं निवास करते हैं ?
(a) मानभूम क्षेत्र में
(b) बड़काकाना क्षेत्र में
(c) कोल्हान क्षेत्र में
(d) कैमूर के पहाड़ों पर
Q.20 :-   झारखण्ड की किस जनजाति का प्रधान देवता "सिंगबोंगा" हैं ?
(a) खड़िया
(b) बिरहोर
(c) बेदिया
(d) मुण्डा
Q.21 :-   निम्न में से किस जनजाति में पंचायत को पंचेरा कहा जाता हैं ?
(a) संथाल
(b) मुण्डा
(c) उरॉंव
(d) खरवार
Q.22 :-   झारखण्ड में दूसरी सबसे बड़ी जनजाति कौन-सी हैं ?
(a) असूर
(b) खरवार
(c) मुण्डा
(d) उरॉंव
Q.23 :-   झारखण्ड में किस लोक नृत्य को जन्मोत्सव आदि अवसरों पर पुरुषों के द्वारा किया जाता हैं ?
(a) जोगीड़ा नृत्य
(b) झरनी नृत्य
(c) करमा नृत्य
(d) पंवडिया नृत्य
Q.24 :-   झारखण्ड राज्य में निजी वनों को कब नियंत्रण में लाया गया ?
(a) 1975 ई.
(b) 1967 ई.
(c) 1952 ई.
(d) 1985 ई.
Q.25 :-   झारखण्ड में किस जनजाति में श्राद्ध संस्कार को "कमावत" कहा जाता हैं ?
(a) बेदिया
(b) बैगा
(c) चिकबड़ाईक
(d) भूमिज
Q.26 :-   राउत, मॉंझी, भोगता, खरवार, देनवारी, महतो आदि किसकी उपजातियॉं हैं ?
(a) मुण्डा
(b) खड़िया
(c) बिरहोर
(d) खरवार
Q.27 :-   झारखण्ड में पहला जनजातिय विद्रोह का नाम था ?
(a) पहाडिया विद्रोह
(b) ढ़ाल विद्रोह
(c) मुण्डा विद्रोह
(d) संथाल विद्रोह
Q.28 :-   झारखण्ड में झंझाइन गीत किस अवसर पर गाया जाता हैं ?
(a) संतानोत्पत्ति के अवसर पर
(b) पर्व-त्यौहार के अवसर पर
(c) विवाह के अवसर पर
(d) पूजा के अवसर पर
Q.29 :-   मुण्डाओं के प्रमुख देवता कौन हैं ?
(a) असुर
(b) सिंगबोंगा
(c) बोरा बोंगो
(d) शिव
Q.30 :-   झारखण्ड की औद्योगिक राजधानी हैं ?
(a) धनबाद
(b) सिंदरी
(c) जमसेदपुर
(d) बौकारो
Q.31 :-   मुण्डा स्वयं को कहते थें ?
(a) बरजा
(b) हेरोको
(c) हरका
(d) जिरात
Q.32 :-   34वें राष्ट्रीय खेलों का शुभारम्भ झारखण्ड के किस शहर में हुआ था ?
(a) हजारीबाग में
(b) रॉंची
(c) साहिबगंज
(d) जमशेदपुर
Q.33 :-   झारखण्ड मे प्रथम रेल मार्ग कब बनाया गया था ?
(a) 1865 ई. मे
(b) 1845 ई. में
(c) 1853 ई. मे
(d) इनमें से कोई नहीं
Q.34 :-   राज्य के किस जिले में तोपचांची झील स्थित हैं ?
(a) गुमला
(b) धनबाद
(c) बोकारो
(d) सरायकेला
Q.35 :-   झारखण्ड राज्य के किस जिले में पलको अभ्यरण्य स्थित हैं ?
(a) रांची
(b) हजारीबाग
(c) चतरा
(d) धनबाद
Q.36 :-   झारखण्ड का राजकीय पुष्प कौन-सा हैं ?
(a) गुलाब
(b) पलास
(c) रोहिड़ा
(d) मोगरा
Q.37 :-   झारखण्ड का राजकीय पशु कौनसा हैं ?
(a) खरगोश
(b) हिरन
(c) हाथी
(d) शेर
Q.38 :-   झारखण्ड राज्य की प्रति व्यक्ति आय कितनी हैं ?
(a) 15990 रू.
(b) 12990 रू.
(c) 13990 रू.
(d) 14990 रू.
Q.39 :-   विधानसभा में विपक्ष के प्रथम नेता कौन थे ?
(a) इन्दर सिंह नामधारी
(b) स्टीफन मराण्डी
(c) वी. एल. मराण्डी
(d) प्रभात कुमार
Q.40 :-   ग्रामसभा के गठन के लिए लगभग कितनी जनसंख्या होना आवश्यक हैं ?
(a) 500
(b) 250
(c) 200
(d) 150
Q.41 :-   झारखण्ड का न्यूनतम साक्षरता वाला जिला कौन-सा हैं ?
(a) देवधर
(b) पलामू
(c) पाकुड
(d) चतरा
Q.42 :-   झारखण्ड में सर्वाधिक दशकीय जनसंख्या वृद्धि दर किस जिले में रही हैं ?
(a) गोड्डा
(b) रॉंची
(c) धनबाद
(d) कोडरमा
Q.43 :-   झारखण्ड का सबसे कन लिंगानुपात वाला जिला कौन-सा हैं ?
(a) धनबाद
(b) जामताड़ा
(c) लातेहार
(d) कोडरमा
Q.44 :-   किस जिले में न्यूनतम महिला साक्षरता हैं ?
(a) साहिबगंज
(b) गोड्डा
(c) पाकुड़
(d) दुमका
Q.45 :-   निम्न में से कौनसी नदी झारखण्ड राज्य की हैं ?
(a) उत्तरी कोयल
(b) स्वर्णरेखा नदी
(c) दामोदर नदी
(d) उपरोक्त सभी
Q.46 :-   समुद्र झारखण्ड से कितनी दूरी पर हैं ?
(a) 90 किमी.
(b) 122 किमी.
(c) 80 किमी.
(d) 130 किमी.
Q.47 :-   झारखण्ड राज्य का सर्वाधिक ठण्डा स्थान कहॉं हैं ?
(a) पारसनाथ में
(b) नेतरहाट में
(c) जमशेदपुर में
(d) हजारीबाग में
Q.48 :-   झारखण्ड राज्य की पूरब से पश्चिम की लम्बाई कितनी हैं ?
(a) 463 किमी.
(b) 546 किमी.
(c) 456 किमी.
(d) 564 किमी.
Q.49 :-   कर्क रेखा झारखण्ड में कहॉं से होकर गुजरती हैं ?
(a) रामगढ़
(b) हजारीबाग
(c) रॉंची
(d) पलामू
Q.50 :-   निम्न में से छोटानागपुर पठार किसका भाग हैं ?
(a) गंगा के मैदान का
(b) प्रायद्वीपीय पठार का
(c) हिमालय की तराई का
(d) अरावली का
Change

Advertisement :