Forgot password?    Sign UP

Jharkhand GK Exam Mock Test

Advertisement :

Q.1 :-   बाघसेव सिंह की पहली राजधानी कहॉं थी ?
(a) चतरा
(b) बादाम
(c) सिसिया
(d) रामगढ़
Q.2 :-   मुहम्मद बिन तुगलक के किस सेनापति ने हजारीबाग पर आक्रमण किया था ?
(a) जलाल खान
(b) मुहम्मद खॉं
(c) इब्राहिम वया
(d) इनमें से कोई नहीं
Q.3 :-   किस समूह की चट्टानें सोन घाटी क्षेत्र में मिलती हैं ?
(a) कुड़प्पा
(b) विन्ध्यन
(c) धारवाड़
(d) आर्कियन
Q.4 :-   1857 ई. के विद्रोह के समय रामगढ़ बटालियन का मुख्यालय कहां पर था ?
(a) हजारीबाग
(b) धनबाद
(c) रांची
(d) इनमें से कोई नहीं
Q.5 :-   किस वर्ष उड़ीसा को बिहार से अलग करके एक नवीन राज्य बनाया ?
(a) 1956
(b) 1945
(c) 1960
(d) 1936
Q.6 :-   कुकरा का शासक रघुनाथ का संबंध किस वंश से हैं ?
(a) चेरों वंश
(b) पाल वंश
(c) नागवंशी
(d) इनमें से कोई नहीं
Q.7 :-   झारखण्ड में मानसिंह ने किसको अपनी राजधानी बनाया था, दस साल बाद इस्लाम खान ने राजधानी को ढाका हस्तान्तरित कर दी ?
(a) हजारीबाग
(b) रांची
(c) राजमहल
(d) धनबाद
Q.8 :-   झारखण्ड में आदिवासी महासभा का नेतृत्व किसने किया था ?
(a) जयपाल सिंह ने
(b) संतसिंह ने
(c) राजपाल सिंह ने
(d) रामकुमार ने
Q.9 :-    ढ़ालभूम की समस्त जनता ने किसके नेतृत्व में विद्रोह किया था ?
(a) बालराम दास
(b) किशनसिंह
(c) जगन्नाथ ढाल
(d) हरिहर ढाल
Q.10 :-   1767 ई. में फरग्यूसन को झारखण्ड में कहां की जमींदारी मिली थी ?
(a) खुण्टी
(b) पलामू
(c) मानभूम
(d) सिंहभूम
Q.11 :-    झारखण्ड में मराठों का आक्रमण सर्वप्रथम कब आरम्भ हुआ था ?
(a) 1745 ई.
(b) 1760 ई.
(c) 1748 ई.
(d) 1741 ई.
Q.12 :-   अलीवर्दी खॉं ने रामगढ़ के खिलाफ अभियान में किसको भेजा था ?
(a) मुर्शिद कुली खॉं
(b) मो. जौना खां
(c) हिदायत अली खां
(d) शहादत खॉं
Q.13 :-   जहॉंगीर ने (झारखण्ड) में उपद्रवियों को दबाने के लिए किसको भेजा था ?
(a) मानसिंह
(b) इब्राहिम खां
(c) रामसिंह
(d) इनमें से कोई नहीं
Q.14 :-   झारखण्ड में चुआर विद्रोह किस स्थान पर हुआ था ?
(a) मानभूम में
(b) पंचेत में
(c) सिंहभूम में
(d) बड़ाभूम में
Q.15 :-   तिलका मॉंझी ने कहा पर आक्रमण किया था ?
(a) भागलपुर
(b) देवघर
(c) सुल्तानगंज
(d) दुमका
Q.16 :-   कॉंसे की अंगुठी और तॉंबे की सिकड़ी किस स्थान पर मिली हैं ?
(a) रॉंची
(b) लोहरदगा
(c) मुरद
(d) हजारीबाग
Q.17 :-   बेदिया जाति के लोग निवास करते हैं ?
(a) लोहरदगा एवं स्वर्ण रेखा घाटी क्षेत्रों में
(b) पाकुड क्षेत्र में निवास करते हैं
(c) हजारीबाग जिले के बड़काकाना क्षेत्र में
(d) उपरोक्त सभी में
Q.18 :-   किस जनजाति में सबसे पहले "डायन-बिसाही" पर ध्यान दिया जाता हैं ? पुरुष को बइद व स्त्री को डायन कहते हैं ?
(a) मुण्डा
(b) कोरबा
(c) खड़िया
(d) संथाल
Q.19 :-   कोरबा एक कोरियन जनजाति हैं, इस जनजाति का जनजीवन किन लोगों से मिलता हैं ?
(a) खड़िया व खरवार
(b) मुंण्डा व संथाल
(c) बिरहोर व खड़िया
(d) उपरोक्त सभी
Q.20 :-   झारखण्ड में किस जनजाति के युवक-युवतियों प्रमुख संस्था धूमकड़िया हैं ?
(a) मुण्डा जनजाति
(b) संथाल जनजाति
(c) खरवार जनजाति
(d) उरॉंव जनजाति
Q.21 :-   झारखण्ड की किस जनजाति में एक पत्नी विवाह प्रचलित हैं ?
(a) मुण्डा
(b) उरॉंव
(c) खरवार
(d) संथाल
Q.22 :-   झारखण्ड में किस जनजाति की संख्या सर्वाधिक हैं ?
(a) मुण्डा
(b) कोरबा
(c) संथाल
(d) उरॉंव
Q.23 :-   अनुसूचित जनजातियों के सामाजिक अधिकार का वर्णन किस अनुच्छेद में किया गया हैं ?
(a) 40-45 अनुच्छेद में
(b) 320-321 अनुच्छेद में
(c) 23-24 अनुच्छेद में
(d) 12-13 अनुच्छेद में
Q.24 :-   झारखण्ड में किस जनजाति में संयुक्त परिवार को "भाई बन्द" कहा जाता हैं ?
(a) गोण्ड
(b) सबर
(c) गोडाईत
(d) करमाली
Q.25 :-   निम्न में किस जनजाति में गोत्र प्रथा नहीं हैं ?
(a) बिझिया
(b) सौरिया
(c) बेदिया
(d) चेरो
Q.26 :-   राज्य की संथाल जनजाति कौन-सा कार्य करती हैं ?
(a) गाने बजाने का
(b) मूर्ति बनाने का
(c) बर्तन बनाने का
(d) चित्रकारी का
Q.27 :-   खडिया जनजाति की अनेक पारम्परिक मान्यताएं किस जनजाति से मिलती हैं ?
(a) भीलों से
(b) द्रविड़ों से
(c) मुण्डाओं से
(d) इनमें से कोई नहीं
Q.28 :-   झारखण्ड राज्य में डोमकच गीत किस अवसर पर गाया जाता हैं ?
(a) संतानोत्पत्ति के अवसर पर
(b) पूजा के अवसर पर
(c) पूर्व-त्यौहार के अवसर पर
(d) विवाह के अवसर पर
Q.29 :-   झारखण्ड में अनुसंधान संस्थान कहॉं हैं ?
(a) तोरी
(b) धनबाद
(c) रॉंची
(d) मूरी
Q.30 :-   झारखण्ड का सबसे ऊंचा जल-प्रपात हैं ?
(a) सदनी-घाघ जल-प्रपात
(b) दशमू जल-प्रपात
(c) बूढ़ा घाघ जल-प्रपात
(d) इनमें से कोई नहीं
Q.31 :-   प्रसिद्ध खिलाड़ी जयपाल सिंह का संबंध किस खेल से हैं ?
(a) टेनिस
(b) क्रिकेट
(c) फुट्बॉल
(d) हॉकी
Q.32 :-   झारखण्ड राज्य में सर्व प्रथम हवाई अड्डे का निर्माण कब और कहां हुआ था ?
(a) 1934 ई. (हजारीबाग)
(b) 1941 ई. (रॉंची)
(c) इनमें से कोई नहीं
(d) 1956 ई. (धनबाद)
Q.33 :-   किस जिलें में राजमहल फासिल अभ्यारण्य स्थित हैं ?
(a) धनबाद
(b) साहिबगंज
(c) रांची
(d) जामताड़ा
Q.34 :-   झारखण्ड में दुधवा पक्षी विहार कहॉं स्थित हैं ?
(a) धनबाद
(b) रांची
(c) साहिबगंज
(d) पाकुड़
Q.35 :-   झारखण्ड राज्य का सबसे बड़ा उद्यान कौन-सा हैं ?
(a) कोडरमा अभ्यारण्य
(b) पलामू अभ्यारण्य
(c) दालमा अभ्यारण्य
(d) तोंपचाची अभ्यारण्य
Q.36 :-   झारखण्ड राज्य का राजकीय पक्षी कौन-सा हैं ?
(a) कोयल
(b) सोन चिड़िया
(c) तोता
(d) इनमें से कोई नहीं
Q.37 :-   झारखण्ड राज्य की सड़को की कुल लम्बाई कितनी हैं ?
(a) 5342 किमी.
(b) 4560 किमी.
(c) 4311 किमी.
(d) 5643 किमी.
Q.38 :-   झारखण्ड में महिला साक्षरता प्रतिशत कितनी हैं ?
(a) 53.12 प्रतिशत
(b) 50.31 प्रतिशत
(c) 56.43 प्रतिशत
(d) 52.21 प्रतिशत
Q.39 :-   कितने पंचों का चुनाव ग्रामसभा के सदस्यों द्वारा किया जाता हैं ?
(a) 7
(b) 6
(c) 4
(d) 3
Q.40 :-   राज्य में आम आदमी बीमा योजना के तहत कितनी राशि की किस्त राज्य सम्बन्धित बीमा केन्द्र में जमा करता हैं ?
(a) रू.250
(b) रू. 150
(c) रू. 100
(d) रू. 200
Q.41 :-   झारखण्ड राज्य का 2011 की जनगणना के अनुसार कितना हैं ?
(a) 945
(b) 933
(c) 928
(d) 947
Q.42 :-   झारखण्ड के किस जिले में सबसे कम जनसंख्या हैं ?
(a) पाकुड़
(b) लातेहार
(c) लोहरदगा
(d) जामताड़ा
Q.43 :-   झारखण्ड में महिला साक्षरता का प्रतिशत कितना हैं ?
(a) 50.89%
(b) 56.21%
(c) 58%
(d) 60.32%
Q.44 :-   झारखण्ड के किस जिले की सर्वाधिक महिला साक्षरता हैं ?
(a) रामगढ़
(b) रांची
(c) देवधर
(d) जामताड़ा
Q.45 :-   झारखण्ड के किस क्षेत्र में सर्वाधिक वर्षा होती हैं ?
(a) दामोदर घाटी
(b) नेतरहाट
(c) राजमहल
(d) मासिनराम
Q.46 :-   विंध्यन चट्टानी समूह होने का एक मात्र स्थान कौन-सा हैं ?
(a) दामोदर घाटी
(b) सोन घाटी
(c) लोहरदगा क्षेत्र
(d) इनमें से कोई नहीं
Q.47 :-   दामोदर घाटी हैं ?
(a) गार्ज
(b) ब्लॉक
(c) हॉर्स्ट
(d) भ्रंश
Q.48 :-   झारखण्ड का क्षेत्रफल भारत के कुल क्षेत्रफल का कितना प्रतिशत हैं ?
(a) 3.12%
(b) 4.65%
(c) 2.42%
(d) 5.23%
Q.49 :-   राजमहल ट्रैप का सृजन किस काल में हुआ था ?
(a) जूरैसिक काल में
(b) मध्यकाल में
(c) प्लायोसीन काल में
(d) इसोसीन काल में
Q.50 :-   किस चट्टानों राजमहल ट्रैप निर्मित हैं ?
(a) धारवाड़
(b) बेसाल्ट
(c) कड़प्पा
(d) आर्कियन
Change

Advertisement :