Forgot password?    Sign UP

Indian Army GD Exam Mock Test

Advertisement :

Q.1 :-   चिल्का झील कहाँ स्थित है?
(a) ओडिशा
(b) बिहार
(c) मध्य प्रदेश
(d) इनमे से कोई नही
Q.2 :-   श्री वेंकटेश्वर स्वामी वन्य जीव अभ्यारणय ..................में स्थित है?
(a) ओडिशा
(b) कर्नाटक
(c) आंध्र प्रदेश
(d) केरल
Q.3 :-   सन 2022 में शीतकालीन ओलम्पिक प्रतियोगिता कहाँ होगी?
(a) न्यूयार्क
(b) बीजिंग
(c) पेरिस
(d) इनमे से कोई नही
Q.4 :-   सिन्धु सभ्यता थी?
(a) ग्रामीण
(b) शहरी
(c) मिश्रित
(d) इनमे से कोई नही
Q.5 :-   संविधान कब लागू हुआ?
(a) 1949
(b) 1947
(c) 1950
(d) 1946
Q.6 :-   किस क्षेत्र में हरित क्रांति भारत में सफल हुई?
(a) गेंहू
(b) गन्ना
(c) चावल
(d) सरसों
Q.7 :-   आई एम् ए स्थित है?
(a) दिल्ली
(b) मुंबई
(c) देहरादून
(d) इनमे से कोई नही
Q.8 :-   स्वतंत्र भारत की पहली महिला गवर्नर कोन थी?
(a) विजय लक्ष्मी पंडित
(b) शिला दीक्षित
(c) सरोजिनी नायडू
(d) इनमे से कोई नही
Q.9 :-   राज्यसभा के उपसभापति का चुनाव कोन करता है?
(a) लोकसभा
(b) लोकसभा और राज्य सभा
(c) राज्यसभा
(d) उपराष्ट्रपति
Q.10 :-   हमारा राष्ट्रीय पशु ..............,
(a) गैंडा
(b) हाथी
(c) चीता
(d) बाघ
Q.11 :-   राज्य सभा का सभापति कोन होता है?
(a) उपराष्ट्रपति
(b) प्रधानमंत्री
(c) गृहमंत्री
(d) इनमे से कोई नही
Q.12 :-   अन्ना हजारे किस राज्य के रहने वाले है?
(a) महाराष्ट्र
(b) पश्चिम बंगाल
(c) दिल्ली
(d) हरियाणा
Q.13 :-   फ्रंटियर गांधी किसे कहा जाता है?
(a) जवाहरलाल नेहरु
(b) महात्मा गांधी
(c) अब्दुल गफार खान
(d) राजीव गांधी
Q.14 :-   दार्जिलिंग किस राज्य में स्थित है?
(a) असम
(b) प.बंगाल
(c) सिक्किम
(d) उत्तर प्रदेश
Q.15 :-   रामचरित मानस के लेखक कोन थे?
(a) तुलसीदास
(b) कालिदास
(c) वाल्मीकि
(d) वात्स्यानन
Q.16 :-   भारत-चीन का युद्ध किस साल में हुआ था?
(a) 1947
(b) 1965
(c) 1962
(d) इनमे से कोई नही
Q.17 :-   चन्द्रमा पर एक व्यक्ति के भार पर क्या असर होगा?
(a) बढेगा
(b) घटेगा
(c) वही रहेगा
(d) इनमे से कोई नही
Q.18 :-   निकट दृष्टिदोष किस कारण से होता है?
(a) आइरिस के स्थान बदलने से
(b) कमजोर माशपेशी
(c) आँखों के पुतली के आकार में परिवर्तन
(d) रेटिना की कमजोरी
Q.19 :-   मानव शरीर की सबसे बड़ी ग्रन्थि है?
(a) पैनक्रियाज
(b) थायराइड
(c) यकृत
(d) पीयूष
Q.20 :-   खून के परिचालन की खोज किसने की?
(a) डारविन
(b) हार्वे
(c) लामार्क
(d) इनमे से कोई नही
Q.21 :-   यदि युरेनियम निर्वात में रख दे तो उस पर क्या प्रभाव पड़ेगा?
(a) कोई प्रभाव नही पड़ेगा
(b) तापमान में वृद्धि
(c) तापमान में कमी
(d) इनमे से कोई नही
Q.22 :-   शरीर का सबसे बड़ा अंग होता है?
(a) लीवर
(b) त्वचा
(c) फीमर
(d) गुर्दा
Q.23 :-   जलाने में सहायक गैस कोनसी है?
(a) ऑक्सीजन
(b) हाइड्रोजन
(c) नाइट्रोजन
(d) इनमे से कोई नही
Q.24 :-   सजीव पदार्थों का अध्ययन करने वाला विज्ञान कहलाता है?
(a) एनाटौमी
(b) जीव-विज्ञान
(c) एस्ट्रोलोजी
(d) इनमे से कोई नही
Q.25 :-   किस माध्यम से ध्वनि की चाल न्यूनतम होगी?
(a) जल में
(b) हवा में
(c) पारे में
(d) लोहे में
Q.26 :-   पेनिसिलिन है?
(a) वसा
(b) इंजाइम
(c) प्रोटीन्स
(d) एंटीबायोटिक
Q.27 :-   किण्वन प्रक्रिया में निम्न में से किसका निर्माण होता है?
(a) इथाइल अल्कोहल
(b) मिथाइल एल्कोहल
(c) कार्बन डाईआक्साइड
(d) एसिटिक अम्ल
Q.28 :-   रेडियोधर्मी तत्व ........................उत्सर्जित करता है?
(a) बीटा रे
(b) गामा रे
(c) अल्फ़ा रे
(d) उपरोक्त सभी
Q.29 :-   मानक शरीर में सबसे कठोर हिस्सा क्या होता है?
(a) डेन्टाइन
(b) इनेमिल
(c) कैरेटिन
(d) हड्डी
Q.30 :-   स्टोमाटा कहाँ होता है?
(a) पत्ती की उपरी तरफ
(b) पत्ती की निचली तरफ
(c) त्तना
(d) इनमे से कोई नही
Q.31 :-   प्लेग बिमारी किससे फेलती है?
(a) मक्खी
(b) मच्छर
(c) कुत्ता
(d) चूहा
Q.32 :-   इन्द्रधनुष कितने रंग का दिखाई देता है?
(a) 10
(b) 7
(c) 8
(d) इनमे से कोई नही
Q.33 :-   विधुत चालन के दोरान दोनों सिरों में सम्भावित अंतर किस उपकरण द्वारा मापा जाता है?
(a) थर्मामीटर
(b) अमीटर
(c) वोल्ट मीटर
(d) इनमे से कोई नही
Q.34 :-   एक आदमी दक्षिण दिशा की और मुंह किए खड़ा है वह घडी की सुई की दिशा के विपरीत 135 डिग्री मुड जाता है उसके बाद घड़ी की सुई दिशा के अनुरूप 180 डिग्री पर मुड जाता है अब वह किस दिशा की और मुंह किए खड़ा है?
(a) उतर-पूर्व
(b) उतर-पश्चिम
(c) दक्षिण -पश्चिम
(d) दक्षिण-पूर्व
Q.35 :-   किसी कोड में FARMER को MAFMRE के रूप में लिखा जाता है उसी कोड में GIVALEL के रूप में कोनसा शब्द लिखा जाएगा?
(a) VIALEGL
(b) VAGIELL
(c) AIGALE
(d) VELAIGL
Q.36 :-   एक घन का सम्पूर्ण पृष्ठीय क्षेत्रफल क्या है?
(a) 4a²
(b) 6a²
(c) a²
(d) 2a²
Q.37 :-   एक कक्षा के कुल छात्रों में से 1/4 छात्र प्रताप हाउस में, 3/10 छात्र रंजीत हॉउस में तथा 3/20 छात्र शिवाजी हाउस में पढ़ते है बाकि बचे 18 छात्र चन्द्रगुप्त हाउस में पढ़ते है कक्षा में कुल छात्रों की संख्या कितनी है?
(a) 60
(b) 40
(c) 35
(d) 80
Q.38 :-   एक विशेष कोड में AUDITORIUM को MUIROTIDUA के रूप में लिखा जाता है उस कोड में MISFORTUNE को कैसे लिखा जाएगा?
(a) ENUTROFSIM
(b) ENUTROMISF
(c) TUNEROFSIM
(d) TUNEMISFOR
Q.39 :-   पश्चिम की और मुख करते हुए में घड़ी की सुइयां की दिशा में 90 डिग्री मुड़कर उनकी विपरीत दिशा में 135 डिग्री मुड गया मेरा मुख अब किस दिशा में है?
(a) उतर
(b) दक्षिण
(c) उतर-पश्चिम
(d) दक्षिण-पश्चिम
Q.40 :-   राम ने एक परीक्षा में 50 अंकों में से 45 अंक प्राप्त किए तो प्रतिशत क्या होगा?
(a) 70%
(b) 80%
(c) 90%
(d) 100%
Q.41 :-   एक त्रिभुज ABC में कोण A = 30°, B = 90° है तो C = ? ज्ञात करो?
(a) 60°
(b) 30°
(c) 90°
(d) 40°
Q.42 :-   640, 496, 596,........., 568
(a) 532
(b) 436
(c) 240
(d) 664
Q.43 :-   किसी मूलधन का 5% वार्षिक की दर से 3 वर्ष साधारण ब्याज 1200 रूपये है तो उसी मूलधन का उपरोक्त दर तथा समय में चक्रवृद्धि ब्याज कितना होगा?
(a) 1215
(b) 1245
(c) 1261
(d) 1272
Q.44 :-   एक वृत्त का क्षेत्रफल 3850 वर्ग मीटर है तो उसका व्यास क्या होगा?
(a) 70
(b) 65
(c) 75
(d) 35
Q.45 :-   3, 6, 9, 12, ?
(a) 18
(b) 15
(c) 3
(d) 1
Q.46 :-   एक समकोण त्रिभुज का आधार 5 सेमी, कर्ण 13 सेमी है तो इसका लम्ब क्या होगा?
(a) 12 सेमी
(b) 10 सेमी
(c) 21 सेमी
(d) 13 सेमी
Q.47 :-   निम्नलिखित में से कोनसी संख्या 9 से पूरी तरह विभाजित नही है?
(a) 7532458
(b) 6234588
(c) 1701827
(d) इनमे से कोई नही
Q.48 :-   सबसे छोटी प्राकृत संख्या है?
(a) 0
(b) 1
(c) -1
(d) इनमे से कोई नही
Q.49 :-   वह छोटी से छोटी संख्या कोनसी है जिसको यदि 438867 से घटाया जाए तो पूर्ण वर्ग संख्या प्राप्त हो?
(a) 633
(b) 665
(c) 623
(d) इनमे से कोई नही
Q.50 :-   घास के मैदान में एक घोडा 28 मीटर लम्बी रस्सी से बंधा हुआ है बताइए वह कितने मैदान की घास चर सकता है?
(a) 2644 वर्ग मीटर
(b) 2464 वर्ग मीटर
(c) 2466 वर्गमीटर
(d) 6244 वर्ग मीटर
Change

amazon certification



Advertisement :