Forgot password?    Sign UP

Indian Army GD Exam Mock Test

Advertisement :

Q.1 :-   विक्टोरिया मेमोरियल कहाँ पर स्थित है?
(a) लखनऊ
(b) कानपुर
(c) कोलकाता
(d) गोवा
Q.2 :-   ...................माउंट एवरेस्ट चढने वाली भारत की प्रथम महिला थी?
(a) पी टी ऊषा
(b) कर्णम मल्लेश्वरी
(c) बछेंद्री पाल
(d) फातिमा बीबी
Q.3 :-   हुमायु का मकबरा कहाँ है?
(a) आगरा
(b) दिल्ली
(c) भटिंडा
(d) लुधियाना
Q.4 :-   सबसे गर्म गृह कोनसा है?
(a) शुक्र
(b) बुध
(c) मंगल
(d) बृहस्पति
Q.5 :-   जनगणना किस अंतराल में होती है?
(a) 5 वर्ष
(b) 6 वर्ष
(c) 8 वर्ष
(d) 10 वर्ष
Q.6 :-   फतेहपुर सीकरी किसने बनवाया?
(a) बाबर
(b) हुमायु
(c) अकबर
(d) ओरंगजेब
Q.7 :-   काला मोती के नाम से जाने जाते है?
(a) पेले
(b) माराडोना
(c) वीनस विलियम्स
(d) सेरेना विलियम्स
Q.8 :-   संविधान की कोनसी सूची राजकीय भाषाओँ से संबंधित है?
(a) 9 वीं
(b) 11 वीं
(c) 8 वीं
(d) इनमे से कोई नही
Q.9 :-   निम्न में से कोनसा अन्तरिक्ष यान सबसे पहले अन्तरिक्ष में गया?
(a) कोलंबिया
(b) चेलेंजर
(c) एंटरप्राइज
(d) इनमे से कोई नही
Q.10 :-   पाकिस्तान की राजधानी है?
(a) इस्लामाबाद
(b) नई दिल्ली
(c) लाहोर
(d) ढाका
Q.11 :-   बाल दिवस कब मनाया जाता है?
(a) 2 अक्टूम्बर
(b) 14 नवम्बर
(c) 5 सितम्बर
(d) इनमे से कोई नही
Q.12 :-   मछली ................................से साँस लेती है?
(a) त्वचा
(b) गुर्दा
(c) फेफड़े
(d) गिल
Q.13 :-   नालंदा विश्व विद्यालय का संबंध किससे है?
(a) हिंदू धर्म
(b) जैन धर्म
(c) ईसाई धर्म
(d) बोद्ध धर्म
Q.14 :-   पंडित शिवकुमार शर्मा का संबंध किस वाध्य यंत्र से है?
(a) तबला
(b) सितार
(c) सरोद
(d) सन्तूर
Q.15 :-   भारतीय सशस्त्र सेनाओं के प्रमुख का दर्जा किसी हासिल है?
(a) प्रधानमंत्री
(b) राष्ट्रपति
(c) थल सेनाअध्यक्ष
(d) इनमे से कोई नही
Q.16 :-   अमजद अली खान किस वाध्य यंत्र को बजाता है?
(a) सरोद
(b) सितार
(c) वायलिन
(d) तबला
Q.17 :-   32 डिग्री फारेन्हाईट = ............डिग्री सेल्सियस ,
(a) शून्य
(b) 100
(c) 48
(d) 24
Q.18 :-   निम्न में से कोनसा मिश्रित उर्वरक है?
(a) यूरिया
(b) अमोनियम सल्फेट
(c) सीएएम्
(d) एनपीके
Q.19 :-   विधुत ऊर्जा का सबसे ज्यादा उपयोग .................प्राप्त करने में किया जाता है?
(a) ऊष्मा
(b) मैकेनिकल कार्य
(c) प्रकाश
(d) उपरोक्त सभी
Q.20 :-   नाभिकीय सलयन क्रिया होती है?
(a) हाइड्रोजन बम
(b) न्युट्रोन बम
(c) न्यूक्लीयर रिएक्टर
(d) इनमे से कोई नही
Q.21 :-   यांत्रिक ऊर्जा को विधुत ऊर्जा में बदलता है?
(a) डायनेमो
(b) मीटर
(c) बैटरी
(d) ट्रांजिस्टर
Q.22 :-   एक कोशिका जीव कोनसा है?
(a) अमीबा
(b) मेंढक
(c) मछली
(d) सर्प
Q.23 :-   निम्नलिखित में से कोनसा पदार्थ सबसे कठोर है?
(a) एल्युमिनियम
(b) ग्रेफाईट
(c) हीरा
(d) पीतल
Q.24 :-   दूध का दही में जमना किस बैक्टीरिया के कारण होता है?
(a) एरोबिक
(b) इ-कोली
(c) लैक्टोबेसिलस
(d) इनमे से कोई नही
Q.25 :-   मैटामोर्फिज्म द्वारा कोयला किस रूप में बदल जाता है?
(a) सोना
(b) हीरा
(c) प्लाटिनियम
(d) इनमे से कोई नही
Q.26 :-   जब भोजन को लम्बे समय तक पकाया जाता है तो यह नष्ट हो जाता है?
(a) प्रोटीन
(b) फोलिक एसिड
(c) आवश्यक वसा अम्ल
(d) इनमे से कोई नही
Q.27 :-   नेत्रदोष का नाम बताइए जिसमे व्यक्ति एक ही साथ ऊध्र्वाधर तथा क्षेतिज रेखाओं को फोकसित नही कर सकता है?
(a) अबिन्दुकता
(b) निकट-दृष्टि
(c) दीर्घ-दृष्टि
(d) इनमे से कोई नही
Q.28 :-   सूर्य ग्रहण ....................... होता है?
(a) पृथ्वी , सूरज और चाँद के बीच आने से
(b) चाँद का सूरज और पृथ्वी के आने से
(c) संकट के समय
(d) सूरज का चाँद र पृथ्वी के बीच आने से
Q.29 :-   न्युट्रोन की खोज किसने की?
(a) बोहर
(b) रदरफोर्ड
(c) चैडविक
(d) समरफिल्ड
Q.30 :-   हैजा किससे फैलता है?
(a) पानी
(b) हवा
(c) मक्खियाँ
(d) मच्छर
Q.31 :-   हिमोग्लोबिन में कोनसी खनिज लवण पाया जाता है?
(a) फास्फोरस
(b) लोहा
(c) आयोडीन
(d) इनमे से कोई नही
Q.32 :-   चावल की उत्पति ..............|
(a) भारत का गंगा का मैदान
(b) नर्मदा घाटी मैदान
(c) बंगाल की खाड़ी का तटीय क्षेत्र
(d) अरब सागर की खाड़ी का तटीय क्षेत्र
Q.33 :-   डेसिबल किसकी ईकाई है?
(a) ध्वनि
(b) ऊर्जा
(c) प्रकाश
(d) लाईट
Q.34 :-   [x² - 16x + 63 = 0 निम्न में x का मान क्या है?
(a) [0,6]
(b) [2,3]
(c) [5,9]
(d) [7,9]
Q.35 :-   निम्नलिखित में से किसका मान 6/20 के बराबर है?
(a) 6%
(b) 20%
(c) 26%
(d) 30%
Q.36 :-   27, 32, 30, 35, 33, ?
(a) 28
(b) 31
(c) 36
(d) 38
Q.37 :-   यदि x को 6 गुणा करते है और 9 घटाते है तथा x को 4 से गुणा करते है और 11 मिला देते है तो दोनों नयीं संख्या बराबर आती है वह संख्या होगी?
(a) 15
(b) 12
(c) 10
(d) इनमे से कोई नही
Q.38 :-   444/629 को निम्नतम पद में प्रदर्शित करने पर है?
(a) 11/17
(b) 11/19
(c) 12/17
(d) 13/17
Q.39 :-   एक पिता अपने पुत्र की आयु से 5 गुना बड़ा है 4 वर्ष बाद उनकी आयु का योग 44 वर्ष हो जाएगा पुत्र की वर्तमान आयु है?
(a) 5 वर्ष
(b) 6 वर्ष
(c) 7 वर्ष
(d) 10 वर्ष
Q.40 :-   यदि गाडी के लिए घोडा तो रेल के लिए..............?
(a) पटरी
(b) स्टेशन
(c) बिजली
(d) ईंजन
Q.41 :-   एक मोटर साइकिल 7840 रूपये में खरीदी गयी तथा 7 प्रतिशत लाभ पर बेचीं गई उसकी विक्रय मूल्य था?
(a) 8388.80
(b) 8200.75
(c) 7898.80
(d) इनमे से कोई नही
Q.42 :-   प्रथम 7 प्राकृतिक संख्याओं के वर्गों का ओसत ज्ञात कीजिए?
(a) 10
(b) 20
(c) 30
(d) 40
Q.43 :-   यदि A : B = 3 : 4 और B : C = 6 : 5 तो A : (B + C) = ?
(a) 9 : 22
(b) 10 :9
(c) 9 : 19
(d) 19 : 9
Q.44 :-   यदि दो बेलनो की त्रिज्याओं का अनुपात 3 : 2 है तथा उनकी ऊंचाई का अनुपात 4 :3 है तो उनके आयतन का अनुपात होगा?
(a) 2 : 1
(b) 3 : 1
(c) 4 : 1
(d) 9 : 8
Q.45 :-   एक चुनाव में A, B और C ने कुल मिलकर 2000 मत प्राप्त किया यदि A और C ने मिलकर 1500 मत तथा B और C ने मिलकर 800 मत प्राप्त किए तो C द्वारा प्राप्त मतों की संख्या क्या है?
(a) 200
(b) 300
(c) 400
(d) 500
Q.46 :-   यदि 5x + 4 = 3x + 8 हो तो x का मान ज्ञात कीजिए?
(a) 1
(b) 2
(c) 3
(d) 4
Q.47 :-   एक समकोण त्रिभुज का एक कोण 50 डिग्री है तो तीसरें कोण का क्या माप होगा?
(a) 60°
(b) 50°
(c) 30°
(d) 40°
Q.48 :-   अर्द्धवृत्त में बना कोण कितना होता है?
(a) 50°
(b) 60°
(c) 90°
(d) 180°
Q.49 :-   एक बहुभुजिय के विकर्ण 44 है तो इसकी भुजा की संख्या क्या है?
(a) 9
(b) 10
(c) 11
(d) 12
Q.50 :-   एक ट्रेन 75 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से चलती है तो 45 मिनट में यह कितने किमी का सफर तय करेगी?
(a) 60 किमी
(b) 50 किमी
(c) 55.2 किमी
(d) 56.25 किमी
Change

amazon certification



Advertisement :