Forgot password?    Sign UP

Indian Army GD Exam Mock Test

Advertisement :

Q.1 :-   अमरकंटक में कोनसी नदी का उद्गम होता है?
(a) सोन
(b) महानदी
(c) गोदावरी
(d) नर्मदा
Q.2 :-   अरुणाचल प्रदेश राज्य की राजधानी है?
(a) मणिपुर
(b) ईटानगर
(c) शिलोंग
(d) इम्फाल
Q.3 :-   पंचशील पर किन दो देशों ने हस्ताक्षर किए?
(a) भारत-चीन
(b) भारत-पाक
(c) भारत-श्रीलंका
(d) इनमे से कोई नही
Q.4 :-   बुल फाइटिंग किस देश का राष्ट्रीय खेल है?
(a) जापान
(b) कनाडा
(c) स्पेन
(d) यु.एस.ए.
Q.5 :-   ज्वालामुखी मन्दिर कहाँ स्थित है?
(a) कांगड़ा
(b) कोणार्क
(c) श्रीनगर
(d) गया
Q.6 :-   फ्रांस की राजधानी है?
(a) मास्को
(b) पेरिस
(c) लंदन
(d) रोम
Q.7 :-   आस्ट्रेलिया की मुद्रा कोनसी है?
(a) डॉलर
(b) यूरो
(c) रुपए
(d) इनमे से कोई नही
Q.8 :-   नासिक शहर किस नदी के किनारे पर स्थित है?
(a) कृष्णा
(b) नर्मदा
(c) गोदावरी
(d) इनमे से कोई नही
Q.9 :-   दक्षिण भारत की कोनसी नदी दक्षिण भारत की गंगा के नाम से जानी जाती है?
(a) गोदावरी
(b) गोमती
(c) कृष्णा
(d) कावेरी
Q.10 :-   द इनविजिवल मैन के लेखक है?
(a) एच जी वेल्स
(b) चार्ल्स डीकन
(c) चार्ल्स लैम्ब
(d) इनमे से कोई नही
Q.11 :-   इराक की मुद्रा क्या है?
(a) रियाल
(b) दीनार
(c) क्यात
(d) इनमे से कोई नही
Q.12 :-   सायना नेहवाल ................खेल से सम्बन्धित है?
(a) बैडमिन्टन
(b) क्रिकेट
(c) हॉकी
(d) गोल्फ
Q.13 :-   आर्य समाज की स्थापना किसने की थी?
(a) स्वामी विवेकानंद
(b) राजा राममोहन राय
(c) स्वामी दयानंद सरस्वती
(d) इनमे से कोई नही
Q.14 :-   नीरज चोपड़ा किस खेल से सम्बंधित है?
(a) डिस्कस थ्रो
(b) जेवलिन थ्रो
(c) शॉट पट
(d) धावक
Q.15 :-   कम्प्यूटर का जनक कोन है?
(a) जान एलन
(b) चार्ल्स बैबेज
(c) माइक्रोसॉफ्ट
(d) इनमे से कोई नही
Q.16 :-   सूर्य के सबसे नजदीक ग्रह है ;
(a) शुक्र
(b) बुध
(c) पृथ्वी
(d) इनमे से कोई नही
Q.17 :-   सत्यमेव जयते कहाँ से लिया गया है?
(a) मंडोक उपनिषद
(b) ऋग्वेद
(c) नाट्यसूत्र
(d) सामवेद
Q.18 :-   कोनसा स्तनपायी अंडे देता है?
(a) चमगादड़
(b) कंगारू
(c) चिड़ियाँ
(d) डक ब्लड प्लेटीपस
Q.19 :-   पानी की बूंदों के गोल होने के कारण...................है?
(a) प्लवन
(b) पृष्ठ तनाव
(c) केशीकल
(d) त्पेक्षा
Q.20 :-   गिरती हुई तत्वों की क्या विशेषता होती है?
(a) गुरुत्वाकर्षण
(b) त्वरण
(c) चाल
(d) इनमे से कोई नही
Q.21 :-   तरंगदैधर्य की S. I, इकाई क्या है?
(a) सेंकड
(b) मीटर
(c) मिनट
(d) सेंटीमीटर
Q.22 :-   विटामिन सी की कमी के कारण कोनसी बिमारी होती है?
(a) रतोंधी
(b) स्कर्वी
(c) बेरी-बेरी
(d) रिकेट्स
Q.23 :-   थर्मामीटर में क्या चीज ताप को दर्शाती है?
(a) सीसा
(b) पारा
(c) चांदी
(d) इनमे से कोई नही
Q.24 :-   इनमे से कोनसी अदिश राशि है?
(a) गति
(b) बल
(c) त्वरण
(d) इनमे से कोई नही
Q.25 :-   कोनसा रोग जो अनिवार्य लसीकरण की वजह से खत्म कर दिया गया है?
(a) स्माल फॉक्स
(b) पोलियो
(c) हेपिटायटिस
(d) चिकन फॉक्स
Q.26 :-   भारी जल सामान्यता बनता है?
(a) भारी हाइड्रोजन
(b) बरसाती पानी
(c) समुंद्री पानी
(d) साधारण पानी
Q.27 :-   विधुतधारा का मात्रक क्या होता है?
(a) एम्पीयर
(b) जुल
(c) ओम
(d) इनमे से कोई नही
Q.28 :-   विटामिन c का रासायनिक नाम क्या है?
(a) एसिटिक अम्ल
(b) लैक्टिक अम्ल
(c) एस्कोर्बिक अम्ल
(d) इनमे से कोई नही
Q.29 :-   हार्मोन का उपयोग किया जाता है?
(a) मेटाबोलिक कार्य के लिए
(b) रोगों से बचाव के लिए
(c) ऊर्जा उत्पादन के लिए
(d) पाचन व पुनः उत्पादन के लिए
Q.30 :-   ओजोन गैस .........................रंग की होती है?
(a) पीला नीला रंग
(b) नारंगी रंग
(c) हल्का नीला
(d) कोई रंग नही
Q.31 :-   अमलगत मिश्रधातु में पाये जाने वाला मुख्य धातु क्या होता है?
(a) पीतल
(b) टिन
(c) पारा
(d) लोहा
Q.32 :-   निम्न में से कोनसा सर्वोतम ऊष्मा चालक है?
(a) कांच
(b) लकड़ी
(c) चांदी
(d) तांबा
Q.33 :-   निम्न में से किसे एस्कॉर्बिक अम्ल के नाम से जाना जाता है?
(a) विटामिन A
(b) विटामिन B
(c) विटामिन C
(d) विटामिन D
Q.34 :-   A एक कार्य को 15 दिन में पूरा करता है B उसी कार्य को 30 दिनों में पूरा करता है A और B दोनों मिलकर उस कार्य को मिलकर कितने दिनों में पूरा करेंगे?
(a) 5
(b) 10
(c) 15
(d) 20
Q.35 :-   एक आदमी एक खिलोया 1000 रूपये में खरीदता है और उसे 1500 रूपये में बेचता है तो उसका लाभ प्रतिशत होगा?
(a) 33 1/3%
(b) 50%
(c) 25%
(d) 58%
Q.36 :-   1250, 250, 50, 10, ?
(a) 1
(b) 2
(c) 3
(d) 4
Q.37 :-   520 में कोनसी छोटी संख्या का योग करने से सम्पूर्ण वर्ग बनाती है?
(a) 14
(b) 9
(c) 16
(d) 11
Q.38 :-   त्रिभुज कितने प्रकार के होते है?
(a) 2
(b) 3
(c) 4
(d) 5
Q.39 :-   मेरा वेतन 10 प्रतिशत बढाकर 10 प्रतिशत कम कर दिया गया है तो मेरा लाभ या हानि % है?
(a) 1% लाभ
(b) 1% हानि
(c) 2% लाभ
(d) 2% हानि
Q.40 :-   एक पिता अपने पुत्र से 20 वर्ष बड़ा है लेकिन पांच वर्ष बाद पिता की आयु अपने पुत्र से तीन गुणा रह जाती है तो उनकी वर्तमान आयु ज्ञात करों?
(a) 5 वर्ष , 25 वर्ष
(b) 10 वर्ष , 30 वर्ष
(c) 8 वर्ष , 24 वर्ष
(d) कोई नही
Q.41 :-   एक व्यक्ति उत्तर दिशा में मुख करके खड़ा है वह 90° दक्षिणावर्त घूमता है इसके पश्चात 180° वामावृत दिशा में घूमता है पुनः उसी दिशा में 90° और घूमता है तो अब उसका मुख किस दिशा में है?
(a) दक्षिण
(b) दक्षिण-पश्चिमी
(c) पश्चिम
(d) दक्षिण-पूर्व
Q.42 :-   यदि किसी एक वृत्त त्रिज्या में 75% की वृद्धि की जाए तो उसकी परिधि में कितनी % वृद्धि होगी?
(a) 25%
(b) 50%
(c) 75%
(d) 100%
Q.43 :-   4, 10, 16, 22, ?
(a) 34
(b) 28
(c) 26
(d) इनमे से कोई नही
Q.44 :-   यदि किन्ही दो वृतों के त्रिज्याओं का अनुपात 4 : 5 है तो उनके क्षेत्रफलों का अनुपात ज्ञात करों?
(a) 16/25
(b) 32/50
(c) 32/40
(d) 4/5
Q.45 :-   1000 रूपये के लिए 4% वार्षिक दर से चक्रवृद्धि ब्याज ज्ञात कीजिए जबकि समय दो वर्ष है?
(a) 81.6 रूपये
(b) 1000 रूपये
(c) 1040 रूपये
(d) 1120 रूपये
Q.46 :-   अर्धवृत में बना कोण कितना होता है?
(a) 50°
(b) 60°
(c) 90°
(d) 180°
Q.47 :-   यदि किसी वर्ग का क्षेत्रफल 144 वर्ग मीटर है तो उसकी भुजा कितनी होगी?
(a) 12 मीटर
(b) 11 मीटर
(c) 13 मीटर
(d) इनमे से कोई नही
Q.48 :-   sin 75° + sin 15° का मान कितना होगा?
(a) 3
(b) 6/2
(c) 3/2
(d) इनमे से कोई नही
Q.49 :-   3 घंटे = मिनट ?
(a) 1080
(b) 180
(c) 18
(d) इनमे से कोई नही
Q.50 :-   0.45 ÷ 0.0009 का मान होगा?
(a) 50000
(b) 5000
(c) 500
(d) 50
Change

amazon certification



Advertisement :