Forgot password?    Sign UP

Indian Army GD Exam Mock Test

Advertisement :

Q.1 :-   किस देश को मध्यरात्रि के सूर्य का देश कहा जाता है?
(a) जापान
(b) नार्वे
(c) स्वीटजरलैंड
(d) इनमे से कोई नही
Q.2 :-   मद्रास का युद्ध कब हुआ था?
(a) 1556
(b) 1612
(c) 1746
(d) 1757
Q.3 :-   सायना नेहवाल किस खेल से जुडी है?
(a) बैंडमिन्टन
(b) फुटबाल
(c) टेनिस
(d) हॉकी
Q.4 :-   चन्द्रमा पृथ्वी का एक चक्कर कितने दिनों में लगता है?
(a) 28 दिनों में
(b) 1 दिन में
(c) 365 दिन
(d) 365 सही 1/4 दिन
Q.5 :-   जवाहरलाल नेहरु का जन्म कब हुआ?
(a) 14 नवम्बर 1889
(b) 5 सितम्बर 1879
(c) 2 अक्टूम्बर 1879
(d) 5 नवम्बर 1889
Q.6 :-   वर्ष 2016 निम्न में से ओलम्पिक्स में सर्वाधिक पद किस देश ने जीते?
(a) जापान
(b) संयुक्त राज्य अमेरिका
(c) रूस
(d) ग्रेट ब्रिटेन
Q.7 :-   लोक सभा को कोन पांच वर्ष की अवधि पूरा होने से पहले ही भंग कर सकता है?
(a) प्रधानमंत्री
(b) राष्ट्रपति अपने विवेक से
(c) राष्ट्रपति प्रधानमंत्री के अनुमोदन पर
(d) इनमे से कोई नही
Q.8 :-   भारत का 29वाँ राज्य कोनसा है?
(a) मध्य प्रदेश
(b) राजस्थान
(c) हिमाचल प्रदेश
(d) तेलंगाना
Q.9 :-   चुनाव आयोग का मुख्यालय कहाँ स्थित है?
(a) कोलकाता
(b) चेन्नई
(c) नई दिल्ली
(d) मुंबई
Q.10 :-   डी डी टी ..................................,
(a) विस्फोटक
(b) कीटनाशक
(c) दवाई
(d) प्राकृतिक योगिक
Q.11 :-   निम्न में से किस राज्य में समुन्द्र तट नही है?
(a) उड़ीसा
(b) गुजरात
(c) मिजोरम
(d) गोवा
Q.12 :-   महाभारत में अर्जुन पुत्र थे?
(a) शकुनी के
(b) पांडू के
(c) दुर्योधन के
(d) भीष्म के
Q.13 :-   दक्षिणेश्वर काली मन्दिर कहाँ स्थित है?
(a) दिल्ली
(b) बंगलोर
(c) मुंबई
(d) कलकत्ता
Q.14 :-   एवरेस्ट पर विजय प्राप्त करने वाली पहली भारतीय महिला कोन थी?
(a) बछेन्द्रीपाल
(b) जूनको टबाई
(c) शेरपा लकपा
(d) इनमे से कोई नही
Q.15 :-   भारत का राष्ट्रीय पक्षी क्या है?
(a) बुलबुल
(b) मोर
(c) तोता
(d) इनमे से कोई नही
Q.16 :-   भूकम्प का अध्ययन करने वाला विज्ञान कहलाता है?
(a) सिस्मोलोजी
(b) बायोलोजी
(c) एनाटौमी
(d) कोस्मोलोजी
Q.17 :-   मछलियाँ .....................के द्वारा श्वसन क्रिया करती है?
(a) त्वचा
(b) गलफड़े
(c) फेफड़े
(d) इनमे से कोई नही
Q.18 :-   निम्न में से किसके पाचन में लार मदद करती है?
(a) प्रोटीन
(b) वसा
(c) रेशा
(d) स्टार्च
Q.19 :-   सूर्य के चारों तरफ किसी गृह के रस्ते को क्या कहते है?
(a) कॉस्मिक हाइवे
(b) ऑर्बिट
(c) रूट
(d) आकाश गंगा
Q.20 :-   निम्न में से किसमें कार्बोहाइड्रेट सबसे अधिक पाया जाता है?
(a) चावल
(b) गेंहू
(c) मांस
(d) इनमे से कोई नही
Q.21 :-   इनमे से ठोस इंधन कोनसा है?
(a) केरोसिन
(b) पेट्रोल
(c) चारकोल
(d) गैस
Q.22 :-   जल वाष्प संघनन में तापमान --
(a) घटता है
(b) स्थिर रहता है
(c) बढ़ता है
(d) इनमे से कोई नही
Q.23 :-   वायु में नाइट्रोजन गैस की मात्र है?
(a) 80%
(b) 20%
(c) 25%
(d) इनमे से कोई नही
Q.24 :-   निम्न में से कोन मानव शरीर की गतिविधियाँ को नियंत्रित करता है?
(a) हार्मोन्स
(b) फोरामेन
(c) ग्रन्थि
(d) इनमे से कोई नही
Q.25 :-   शक्ति की ईकाई है?
(a) 1 जुल प्रति सेकेण्ड
(b) जुल
(c) जुल प्रति सेकेण्ड और वाट
(d) इनमे से कोई नही
Q.26 :-   एक सामान्य मनुष्य में रक्त चाप होता है?
(a) 100/200mm
(b) 120/80mm
(c) 80/150mm
(d) 90/120m
Q.27 :-   मानव रक्त में प्लाज्मा कितने प्रतिशत होता है?
(a) 40%
(b) 55%
(c) 35%
(d) 50%
Q.28 :-   स्टेनलेस स्टील ...............................का एलोय है?
(a) Fe, Cu
(b) Cu, Cr
(c) Cu, Ni
(d) Cr, Ni
Q.29 :-   निम्न में से सोर ऊर्जा का स्रोत कोनसा है?
(a) नाभिकीय विखंडन
(b) नाभिकीय संलयन
(c) ऑक्सीकरण
(d) इनमे से कोई नही
Q.30 :-   क्लोरोफिल कहाँ होता है?
(a) फ्लोएम
(b) जाइलम
(c) पत्ती
(d) तना
Q.31 :-   निम्नलिखित में से सबसे अच्छा प्रोटीन का स्रोत क्या है?
(a) मछली
(b) सेम
(c) सेब
(d) घी
Q.32 :-   सोडियम का परमाणु क्रमांक 11 होता है तो इसका परमाणु द्रव्यमान क्या है?
(a) 11
(b) 23
(c) 25
(d) इनमे से कोई नही
Q.33 :-   लाल रुधिर कणिकाओं का निर्माण किसमे होता है?
(a) छोटी आंत
(b) अस्थि मज्जा
(c) यकृत
(d) हृदय
Q.34 :-   2, 6, 14, 30, ?
(a) 68
(b) 52
(c) 48
(d) 62
Q.35 :-   छाता : धुप :: ओजोन : ?
(a) अवरक्त किरणें
(b) प्रकाश किरणे
(c) पराबैंगनी किरणें
(d) इनमे से कोई नही
Q.36 :-   न्युनकोण कितनी डिग्री का होता है?
(a) >90°
(b) <90°
(c) >180°
(d) =180°
Q.37 :-   यदि 2/5 क्विंटल चावल की कीमत 180 रुपय हो तो 4/6 क्विंटल चावल की कीमत क्या होगी?
(a) 300
(b) 400
(c) 100
(d) 200
Q.38 :-   वर्षा : छतरी तो धुप : ?
(a) छाया
(b) चश्मा
(c) कूलर
(d) रौशनी
Q.39 :-   यदि P, Q का भाई है, R, P का पिता है, S, T का भाई तथा T, Q की पुत्री है तो S का चाचा कोन है?
(a) Q
(b) R
(c) P
(d) T
Q.40 :-   राहुल ने एक कार रु. 250000 में खरीदी उसके एक साल बाद कार को 300000 में बेच दिया तो लाभ और हानि प्रतिशत बताओ?
(a) 10%
(b) 15%
(c) 20%
(d) 25%
Q.41 :-   क्युबाइड का आयतन क्या होगा?
(a) 1 x b x h
(b) 1 x b
(c) 3
(d) इनमे से कोई नही
Q.42 :-   2/3, 8/9, 64/81 और 10/27 का महत्तम समापवर्त्य होगा?
(a) 2/3
(b) 2/81
(c) 160/3
(d) 160/81
Q.43 :-   30, 25, 27, 25.8, 29, 35, 38, 28 आंकड़ो की मध्यिका है?
(a) 28.5
(b) 29.5
(c) 28
(d) 29
Q.44 :-   0.45 ÷ 0.0009 का मान होगा?
(a) 50000
(b) 5000
(c) 50
(d) 500
Q.45 :-   एक 20 मी रेडिअस वाले वृताकार मैदान की परिसीमा कितनी है?
(a) 152.2 m
(b) 125.6 m
(c) 162.5 m
(d) 142.6 m
Q.46 :-   एक आयत की लम्बाई, उसके चोड़ाई के तीन गुणा से 6 मीटर कम है यदि इसका परिमाप 148 मीटर है तो इसकी लम्बाई व चोड़ाई ज्ञात करों?
(a) 30, 44
(b) 44, 30
(c) 45, 20
(d) इनमे से कोई नही
Q.47 :-   100 मीटर चलने के लिए अनुपमा को 125 कदम लेना पड़ता है 315 कदम पर वह कितने मीटर चलेगी?
(a) 252 mtrs
(b) 300 mtrs
(c) 262 mtrs
(d) 258 mtrs
Q.48 :-   एक आयत एक 6 सेमी भुजा के वर्ग के साथ लगा है आयत की छोटी भुजा वर्ग के भुजा की दुगुनी है तथा आयत की बड़ी भुजा वर्ग के भुजा के तीन गुना हो तो दोनों के क्षेत्रफल का योग होगा?
(a) 252 sq. cm
(b) 216 sq. cm
(c) 256 sq. cm
(d) इनमे से कोई नही
Q.49 :-   यदि किसी त्रिभुज के एक कोण का मान उसके बाकि दो कोण के योग बराबर है तो ऐसे त्रिभुज को क्या कहते है?
(a) समबाहु त्रिभुज
(b) अधिककोणीय त्रिभुज
(c) समकोण त्रिभुज
(d) इनमे से कोई नही
Q.50 :-   यदि एक समांतर चतुर्भुज का क्षेत्रफल 128 वर्ग सेमी और उसका आधार 16 सेमी है तो उंचाई क्या होगी?
(a) 4 सेमी
(b) 8 सेमी
(c) 12 सेमी
(d) इनमे से कोई नही
Change

amazon certification



Advertisement :