Forgot password?    Sign UP

History Exam Mock Test

Advertisement :


Q.1 :-   निम्नलिखित में से कोनसा हडप्पाकालीन स्थल गुजरात में था ?
(a) कालीबंगा
(b) लोथल
(c) रोपड़
(d) इनमे से कोई नही
Q.2 :-   आर्य शब्द का शाब्दिक अर्थ है ?
(a) वीर या योधा
(b) श्रेस्ठ या कुलीन
(c) विद्वान
(d) यज्ञकर्ता या पुरोहित
Q.3 :-   निम्लिखित में से किसका संकलन ऋग्वेद पर आधारित है ?
(a) यजुर्वेद
(b) ऋग्वेद
(c) सामवेद
(d) अथर्वेद
Q.4 :-   ऋत स्थापित करने के कारण किस वैदिक देवता को ऋतस्य गोप कहा गया है ?
(a) इंद्र
(b) वरुण
(c) सूर्य
(d) विष्णु
Q.5 :-   किस राज्य में गणतंत्रात्मक शासन व्यवस्था नही थी ?
(a) कपिलवस्तु
(b) वैशाली
(c) कुशीनगर
(d) मगध
Q.6 :-   जेन धर्म का आधारभूत बिंदु है ?
(a) कर्म
(b) अहिंसा
(c) निष्ठा
(d) विराग
Q.7 :-   महावीर ने जैन संघ की स्थापना कहा की ?
(a) कुंडल में
(b) पावा
(c) वैशाली
(d) वाराणसी
Q.8 :-   कलिंग विजय के उपरान्त अशोक ने निम्न में से किस धर्म को अंगीकार किया था ?
(a) जुडिम
(b) बोद्ध
(c) हिन्दू
(d) जैन
Q.9 :-   अशोक ने अपने राज्याभिषेक के चोथे वर्ष में निग्रोथ के प्रभाव से प्रभावित होकर किससे बोद्ध धर्म की दीक्षा लि?
(a) नागार्जुन
(b) निग्रोथ
(c) उपगुप्त
(d) इनमे से कोई नही
Q.10 :-   किस वंश के शासको ने ब्राह्मणों को कर मुक्त भूमि या गाव देने की प्रथा आरम्भ की?
(a) मोर्य
(b) सातवाहन
(c) गुप्त
(d) चोल
Q.11 :-   रोमन साम्राज्य के अनुसरण पर किस वंश के शासको ने कैसर की उपाधि ग्रहण की?
(a) हिन्द-यवन
(b) शक
(c) कुषाण
(d) सातवाहन
Q.12 :-   एरन अभिलेख का संबंद किस शासक से है?
(a) ब्रह्मा गुप्त
(b) चन्द्रगुप्त 1st
(c) चन्द्रगुप्त 2nd
(d) भानुगुप्त
Q.13 :-   वर्तमान गणित में दशमलव प्रणाली आविष्कार का श्रेय इनमे से किस युग को है?
(a) कुषाण युग
(b) गुप्त युग
(c) मौर्य युग
(d) वर्धन युग
Q.14 :-   आज भी भारत में हेनसांग को याद करने का मुख्य कारण है?
(a) हर्ष के प्रति सम्मान
(b) नालंदा में अध्ययन
(c) बौध धर्म के आस्था
(d) "सी-यु-की" की रचना
Q.15 :-   बिहार महान धार्मिक केंद्र है?
(a) सिखों के लिए
(b) जैनों के लिए
(c) बौद्धों के लिए
(d) इन सभी के लिए
Q.16 :-   त्रिपक्षीय संघर्ष का आरम्भ किस सदी में हुआ?
(a) 4वीं सदी ई. में
(b) 6वीं सदी ई. में
(c) 8वीं सदी ई. में
(d) 10वीं सदी ई. में
Q.17 :-   होयसल की राजधानी का नाम क्या है?
(a) वारंगल
(b) देवगिरी
(c) द्वारसमुन्द्र
(d) कृष्णगिरी
Q.18 :-   इनमे से किसने कन्नड़ काव्य शास्त्र की प्राचीनतम कृति "कविराजमार्ग" की रचना की?
(a) कृष्ण I
(b) कृष्ण II
(c) अमोघवर्ष
(d) गोविन्द III
Q.19 :-   महमूद गजनवी के भारत पर आक्रमण का उद्देश्य क्या था?
(a) इस्लाम का प्रचार
(b) गजनी साम्राज्य का विस्तार
(c) मध्य एशिया में एक बड़े साम्राज्य की स्थपना के लिए धन प्राप्त करना
(d) मूर्तियों को तोडना व मंदिरों को लूटना
Q.20 :-   राज्य संबंधों में उलेमा के दखल का विरोध किस सुल्तान ने किया था?
(a) बलबन ने
(b) अल्लाउदीन खल्जी ने
(c) फिरोज शाह तुगलक
(d) इनमे से कोई नही
Q.21 :-   इनमे से किस राजवंश के अंतर्गत विजारत का चरमोत्कर्ष हुआ?
(a) इल्बरी
(b) खिल्जी
(c) तुगलक
(d) लोदी
Q.22 :-   दिल्ली में स्थित सीरी का किला, हजार सतुन राजमहल के निर्माण का श्रेय किसे है?
(a) बलबन
(b) जलालुदीन फिरोज खल्जी
(c) अल्लाउदीन खल्जी
(d) मुह्हमद तुगलक
Q.23 :-   विजयनगर साम्राज्य अपने उद्भव के लिए आभारी है?
(a) कृष्णदेव राय का
(b) हरिहर एवं बुक्का का
(c) बालाजी विश्वनाथ का
(d) राजराजा चोल का
Q.24 :-   विजयनगर साम्राज्य में सैनिक विभाग किस नाम से जाना जाता था?
(a) कदाचार
(b) आठवण
(c) वेस वेग
(d) इनमे से कोई नही
Q.25 :-   बुद्द और मीराबाई के जीवन दर्शन में मुख्य साभ्य था?
(a) अहिंसा व्रत का पालन
(b) निर्वाण के लिए तपस्या
(c) संसार दुखपूर्ण है
(d) इनमे से कोई नही
Q.26 :-   किस सूफी संत को "सुल्तान ए तारिकिन" की उपाधि मिली?
(a) शेख हमिदुदीन नागौरी
(b) ख्वाजा कुतुब्दीन
(c) सलीम चिश्ती
(d) इनमे से कोई नही
Q.27 :-   बाबर मूल रूप से कहाँ का शासक था?
(a) फरगना
(b) कंधार
(c) तक्षशिला
(d) पंजाब
Q.28 :-   दास्तान ए अमीर हम्जा का चित्रांकन किसके द्वारा किया गया?
(a) मंसूर
(b) अबुल हसन
(c) अब्दुस समद
(d) मीर सैयद अली
Q.29 :-   शेरशाहकालीन प्रशासन में "फोतदार" था?
(a) कोषाध्यक्ष
(b) फौजदारी मामलों का प्रधान
(c) दीवानी मामलों का प्रधान
(d) इनमे से कोई नही
Q.30 :-   जागीरदारी संकट सर्वप्रथम किस मुग़ल बादशाह के शासनकाल में उत्पन्न हुई?
(a) जहाँगीर
(b) औरंगजेब
(c) अकबर
(d) बहादुरशाह
Q.31 :-   शिवाजी औरंगजेब के आगरा दरबार में कब उपस्थित हुए?
(a) 1622 ई. में
(b) 1629 ई. में
(c) 1643 ई. में
(d) 1666 ई. में
Q.32 :-   औरंगजेब की मृत्यु के समय मराठा नेतृत्व किसके हाथों में था?
(a) जिजाबाई
(b) ताराबाई
(c) राजाराम
(d) शम्भाजी
Q.33 :-   किस मुग़ल बादशाह ने 6 फरवरी 1613 को एक फरमान जारी कर अंग्रेजों को सूरत में एक स्थायी कोठी खोलने की अनुमति दी?
(a) अकबर
(b) जहाँगीर
(c) शाहजहाँ
(d) औरंगजेब
Q.34 :-   वोडयार ..... के शासक थे?
(a) ट्रावणकोर
(b) विजयनगर
(c) औरंगाबाद
(d) मैसूर रियासत
Q.35 :-   1707 ई. में औरंगजेब की मृत्यु के बाद मुहम्मद मुअज्जम किस नाम से मुग़ल राजसिंहासन पर बैठा?
(a) शाह आलम II
(b) बहादुरशाह I
(c) बहादुरशाह II
(d) मुहम्मदशाह
Q.36 :-   भारत में सहायक संधि का जन्मदाता था?
(a) डुप्ले
(b) लार्ड वेलेस्ली
(c) लार्ड डलहौजी
(d) इनमे से कोई नही
Q.37 :-   किसने भारत में रेलवे की स्थापना को आधुनिक उधोग का अग्रदूत / जननी की संज्ञा दी?
(a) लार्ड मेकाले
(b) कार्ल मार्क्स
(c) दादाभाई नोरोजी
(d) महात्मा गांधी
Q.38 :-   सत्यार्थ प्रकाश पुस्तक के लेखक कोन थे?
(a) रवीन्द्रनाथ टेगोर
(b) दयानंद सरस्वती
(c) जयदेव
(d) कालिदास
Q.39 :-   निम्न में से किसने कहा था अच्छा शासन स्वशासन का स्थानापन्न नही है?
(a) लोकमान्य तिलक
(b) स्वामी विवेकानंद
(c) स्वामी दयानंद सरस्वती
(d) रविन्द्रनाथ टेगोर
Q.40 :-   वर्ष 1888 में अर्व्विपुरम, केरल में किसने अर्व्विपुरम आन्दोलन चलाया?
(a) श्री नारायण गुरु
(b) ज्योतिबा फुले
(c) बी.आर.अम्बेडकर
(d) वी.आर. रानाडे
Q.41 :-   अस्पृश्यता अपराध अधिनियम कब पारित हुआ?
(a) 1935
(b) 1989
(c) 1950
(d) 1955
Q.42 :-   बेगम हजरत महल ने 1857 के विद्रोह का नेतृत्व निम्नलिखित में किस शहर से किया था?
(a) लखनऊ
(b) कानपूर
(c) बनारस
(d) इलाहाबाद
Q.43 :-   किसे 1857 के विद्रोह की सबसे कमजोर कड़ी के रूप में देखा जाता है?
(a) बहादुर शाह
(b) नाना साहब
(c) तात्या टोपे
(d) लक्ष्मीबाई
Q.44 :-   किसने कहा था : कांग्रेस पतन के लिए लडखडा रही है, मेरी सबसे बड़ी अभिलाषा, जब तक में भारत में हु, कांग्रेस की शांतिपूर्ण समाप्ति में सहयोग करना है?
(a) लार्ड हेमिल्टन
(b) लार्ड कर्जन
(c) लार्ड डफरिन
(d) लार्ड मिंटो
Q.45 :-   भारत में गरमदलीय आन्दोलन का पिता किसे कहा जात्ता है?
(a) मोतीलाल नेहरु
(b) गोपाल कृषण गोखले
(c) वल्लभ भाई पटेल
(d) बाल गंगाधर तिलक
Q.46 :-   किस भारतीय राष्ट्रीय आन्दोलन का शीर्ष गीत बना 'वंदेमातरम'?
(a) चम्पारण
(b) असहयोग आन्दोलन
(c) सविनय अवज्ञा आन्दोलन
(d) स्वदेशी आन्दोलन
Q.47 :-   स्वतंत्र भारत के प्रथम म्हाराज्पाल (गवर्नर जनरल) कोन थे?
(a) लार्ड कार्नवालिस
(b) लार्ड केनिग
(c) लार्ड माउंटबैटन
(d) लार्ड एटली
Q.48 :-   किसने कहा 'मध्य रात्री के टकोर पर जब संसार सोता है भारत अपने जीवन व स्वतंत्रता के लिए जाग उठेगा?
(a) महात्मा गांधी
(b) जवाहरलाल नेहरु
(c) सी. राजगोपालाचारी
(d) राजेन्द्र प्रसाद
Q.49 :-   वर्ष 1946 में गठित अंतरिम कैबिनेट की अध्यक्षता किसने की?
(a) राजेन्द्र प्रसाद
(b) जवाहरलाल नेहरु
(c) वल्लभ भाई पटेल
(d) सी. राजगोपालाचारी
Q.50 :-   भूदान आंदोलन किसने प्रारम्भ किया था?
(a) महात्मा गांधी
(b) जयप्रकाश नारायण
(c) विनोबा भावे
(d) राम मनोहर लोहिया
Change

Advertisement :