Forgot password?    Sign UP

History Exam Mock Test

Advertisement :

Q.1 :-   सिन्धु घाटी की सभ्यता कहा तक विस्तृत थी ?
(a) पंजाब,दिल्ली,और जम्मू
(b) राजस्थान,बिहार,बंगाल,उड़ीसा,
(c) पंजाब,राजस्थान,उड़ीसा,
(d) राजस्थान,पंजाब,गुजरात,उतर प्रदेश,हरियाणा,सिंध और बलुचिस्थान
Q.2 :-   सिन्धु घाटी के लोग विश्वास करते थे ?
(a) आत्मा और ब्रह्मा में
(b) कर्मकांड में
(c) मात् शक्ति में
(d) यज्ञ प्रणाली में
Q.3 :-    वैदिक धर्म का मुख्य लक्षण इनमे किसकी उपासना था ?
(a) प्रकृति
(b) पशुपति
(c) देविमता
(d) त्रिमूर्ति
Q.4 :-   ऋग्वेदिक युग की सबसे प्राचीनतम संस्था थी ?
(a) सभा
(b) समिति
(c) विदथ
(d) परिषद्
Q.5 :-   उज्जेन का प्राचीन नाम था ?
(a) अवन्तिका
(b) तख्स्शिला
(c) कान्यकुब्ज
(d) धन्य्कत्क
Q.6 :-   किस शासक के काल में नेपाल में बोद्ध धर्म का गमन हुआ था ?
(a) समुन्द्र्गुप्त
(b) अशोक
(c) चन्द्रगुप्त
(d) हर्षवर्धन
Q.7 :-   हेलियोड़ोरस का बेसनगर अभिलेख संदर्भित है ?
(a) संकर्षण और वासुदेव
(b) संकर्षण और प्रधुमन
(c) संकर्षण,प्रधुमन और वासुदेव
(d) केवल वासुदेव
Q.8 :-   भारत से साऊथ की और के देशो में बोद्ध धर्म का कोन सा सम्प्रदाय प्रचलित हुआ ?
(a) महायान
(b) हीनयान
(c) शून्यवाद
(d) इनमे से कोई नही
Q.9 :-   निम्नलिखित में किस मोर्य राजा ने दक्कन की विजय प्राप्त की थी?
(a) अशोक
(b) चन्द्रगुप्त
(c) बिन्दुसार
(d) कुणाल
Q.10 :-   निम्न में मोर्य काल का सबसे अच्छा नमूना कोन है?
(a) स्तूप
(b) स्तम्भ
(c) गुफा
(d) चेत्य
Q.11 :-   मोर्यो के बाद दक्षिण में प्रभावशाली राज्य था?
(a) सातवाहन
(b) पल्लव्
(c) चोल
(d) चालुक्य
Q.12 :-   स्ट्रोबो के अनुसार संगम युग के किस वंश के शासक ने रोमन सम्राट आगस्तस के दरबार में 20 ई.पु.के लगभग अपना एक दूत भेजा?
(a) पाण्ड्य नरेश ने
(b) चोल नरेश ने
(c) चेर नरेश ने
(d) इनमे से कोई नही
Q.13 :-   गुप्तकाल को प्राचीन भारत का क्लासिकल युग क्यों कहा जाता है?
(a) व्यापर में अभूतपूर्ण प्रगति के कारण
(b) कला व साहित्य के क्षेत्र के अपने चरमोत्कर्ष पर पहुचने के कारण
(c) प्रचुर मात्रा में स्वर्ण सिक्के चलाये जाने के कारण
(d) ये सभी
Q.14 :-   इनमे से किसे द्वितीय अशोक कहा जाता है?
(a) समुन्द्रगुप्त
(b) चन्द्रगुप्त मौर्य
(c) स्कंदगुप्त
(d) हर्षवर्धन
Q.15 :-   हितोपदेश के लेखक है?
(a) बाणभट्ट
(b) भवभूति
(c) नारायण पंडित
(d) विष्णु गौतम
Q.16 :-   ब्लैक पगोड़ा है?
(a) मिस्र में
(b) श्रीलंका
(c) अफगानिस्तान में
(d) कोणार्क के
Q.17 :-   कश्मीर पर लगभग 50 वर्षों तक शासन करने वाली रानी विद्दा मूल रूप से किस वंश की राजकुमारी थी?
(a) कार्कोट वंश
(b) उत्पल वंश
(c) लोहार वंश
(d) इनमे से कोई नही
Q.18 :-   आलवारों (वैष्णव संतों) एवं नायनारों / आडीयारों (शैव संतों) द्वारा दक्षिण में भक्ति आन्दोलन किस राजवंश के समय में आरम्भ हुआ?
(a) पल्लव
(b) चालुक्य
(c) चोल
(d) विजयनगर
Q.19 :-   किस चोल शासक ने अपनी यशस्वी विजयों का समापन मालदीव द्वीप समहू की विजय से किया?
(a) राजराजा I
(b) राजेंद्र I
(c) कुलोतुंग I
(d) इनमे से कोई नही
Q.20 :-   इनमे से कौन अपने आप को "बुतशिकन" कहता था?
(a) महमूद गजनवी
(b) मुहमद गोरी
(c) कुतुब्दीन ऐबक
(d) इनमे से कोई नही
Q.21 :-   मुह्हमद गोरी का अंतिम आक्रमण किसके विरूद हुआ?
(a) करमायी
(b) गजनवी
(c) सोलंकी
(d) पंजाब के खोखर
Q.22 :-   दिल्ली सल्तनत के तुगलक राजवंश का अंतिम शासक कौन था?
(a) फिरोजशाह तुगलक
(b) गियासुदीन तुगलकशाह II
(c) नसीरूदीन महमूद
(d) नसरत शाह
Q.23 :-   दिल्ली के किस सुल्तान ने ब्राहमनों पर भी जजिया लगाया था?
(a) बलबन ने
(b) फिरोज तुगलक ने
(c) अल्लाउदीन खल्जी ने
(d) मोहम्मद बिन तुगलक ने
Q.24 :-   कश्मीर का शासक, जो "कश्मीर का अकबर" नाम से जाना जाता है, वह है?
(a) शमसुद्दीन शाह
(b) सिकंदर बुल्किशन
(c) हैदरशाह
(d) जैनुल आबिदीन
Q.25 :-   प्रशिद विजय विट्टल मन्दिर जिसके 56 तक्षित स्तम्भ संगीतमय स्वर निकलते है, कहाँ अवस्थित है?
(a) बेलूर
(b) भद्राचलम
(c) हम्पी
(d) श्रीरंगम
Q.26 :-   आलसियों का मूल मंत्र - अजगर करे न चाकरी, पंछी करे न काम - का रचयिता है?
(a) दादू दयाल
(b) कबीर
(c) मलूक दास
(d) तुलसी
Q.27 :-   बाबर ने प्रसिद्द "तुलुगमा निति" का प्रयोग सर्वप्रथम किस युद्द में किया?
(a) पानीपत के प्रथम युद्द में
(b) खानवा के युद्द में
(c) घाघरा के युद्द में
(d) इनमे से कोई नही
Q.28 :-   हल्दीघाटी का युद्द कब लड़ा गया?
(a) 1576 ई. में
(b) 1522 ई. में
(c) 1578 ई. में
(d) 1589 ई. में
Q.29 :-   इन मुग़ल बादशाहों में किसने अपनी आत्मकथा फारसी में लिखी?
(a) औरंगजेब
(b) जहाँगीर
(c) अकबर
(d) बाबर
Q.30 :-   मुग़ल वंश के सन्दर्भ में पिता के रहते बादशाह पद प्राप्त करने का प्रथम प्रयास करने वाला शहजादा था?
(a) जहाँगीर
(b) हुमायु
(c) औरंगजेब
(d) शाहजहाँ
Q.31 :-   मराठों ने सर्वप्रथम किसके अधीन कार्य कर प्रशासनिक अनुभव प्राप्त किया?
(a) बहमनी सल्तनत
(b) देवगिरी के यादव
(c) अहमदनगर, बीजापुर व गोलकुंडा
(d) इनमे से कोई नही
Q.32 :-   किस मराठा शासक के शासनकाल को पेशवाओं के शासनकाल के नाम से जाना जाता है?
(a) शाहू
(b) राजाराम
(c) शिवाजी II
(d) शम्भाजी
Q.33 :-   ब्रिटिश के साथ बेसिन की संधि इनमे से किस पेशवा ने की?
(a) बाजीराव II
(b) बालाजी विश्वनाथ
(c) बाजीराव I
(d) माधवराव
Q.34 :-   कर्नाटक का तृतीय युद्द किस संधि के फलस्वरूप समाप्त हुआ?
(a) गोडेहू की संधि
(b) पेरिस की संधि
(c) ए ला शापेल की संधि
(d) इनमे से कोई नही
Q.35 :-   सुरक्षा प्रकोष्ठ निति सम्बंधित है?
(a) वारेन हेस्टिंग्स से
(b) लार्ड डलहौजी से
(c) लार्ड हेस्टिंग्स से
(d) हेनरी लारेंस से
Q.36 :-   बंगाल के किस नवाब ने दो वर्षों के लिए सभी व्यापारियों के लिए समस्त व्यापारिक करों एवं चुन्गियों को खत्म कर एक बड़ा असाधारण कदम उठाया था?
(a) मीर कासिम
(b) मीर जाफर
(c) सिराजुदौला
(d) अलीवर्दी खां
Q.37 :-   अंग्रेजों द्वारा सर्वप्रथम कहवा बागान लगाये गये थे?
(a) कुर्ग जनपद में
(b) चिकमंगलूर जनपद में
(c) वायनाड जनपद में
(d) निलगिरी जनपद में
Q.38 :-   निम्नलिखित में से कोन पॉवर्टी एंड अन-ब्रिटिश रूप इन इंडिया का लेखक है?
(a) आर.सी. दत्त
(b) हेनरी कोटन
(c) महात्मा गांधी
(d) दादाभाई नोरोजी
Q.39 :-   भारत में 19वी सदी का पुनर्जागरण निम्नलिखित में से किस वर्ग का सिमित था?
(a) राजसी वर्ग
(b) उच्च मध्य वर्ग
(c) धनी किसान
(d) शहरी भूस्वामी
Q.40 :-   रामकृष्ण परमहंस का मूल नाम था?
(a) गदाधर चटोपाध्याय
(b) गोरांग महाप्रभु
(c) नरेन्द्रनाथ दत्त
(d) निमाई पंडित
Q.41 :-   1908 के छोनानागपुर काश्त अधिनियम ने रोक लगाई?
(a) वन-उत्पाद के स्वतंत्र उपयोग पर
(b) वनों को जलाने पर
(c) बेठबेगारी पर
(d) खुटकटी भूमि व्यवस्था पर
Q.42 :-   किस आन्दोलन के दोरान सबसे बड़ा कृषक छापामार युद्ध देखने को मिला?
(a) तेलंगाना आन्दोलन
(b) तेभागा आन्दोलन
(c) इनमे से कोई नही
(d) ये सभी
Q.43 :-   1857 में किसने इलाहाबाद को आपातकालीन मुख्यालय बनाया था?
(a) लार्ड कैनिग
(b) लार्ड कार्नवालिस
(c) लार्ड डलहोजी
(d) लार्ड डलहोजी
Q.44 :-   1885-1905 के काल के भारतीय राष्ट्रीय आन्दोलन में उदारवादी नेताओं का प्रभुत्व था, उनके आन्दोलन का मुख्य ढंग क्या था?
(a) प्रतिगामी राष्ट्रवाद
(b) सवैधानिक आन्दोलन
(c) सैद्धांतिक प्रजातंत्रीकरन
(d) इनमे से कोई नही
Q.45 :-   किसने कहा : मुझे ख़ुशी है की कांग्रेस बराबर निचे की और जा रही है क्योकि यह राजद्रोही संस्था है और उनके नेता संदिग्ध चरित्र के लोग है?
(a) डफरिन
(b) एल्गिन II
(c) लेंसडाउन
(d) कर्जन
Q.46 :-   बंगाल विभाजन के पीछे ब्रिटिश सरकार का उद्देश्य क्या था?
(a) बंगाल में अकाल के कारण उत्पन्न आर्थिक अव्यवस्था को दूर करना
(b) बंगाल में मुसलमानों के हितो की रक्षा करना
(c) बंगाल में बढ़ते हुए राष्ट्रवाद की दबाना
(d) उपर्युक्त सभी
Q.47 :-   अलीपुर बमकांड में अरविंद घोष का बचाव किस वकील ने किया था?
(a) बी.सी.पाल
(b) मोतीलाल नेहरु
(c) भूलाभाई देसाई
(d) सी.आर. दास
Q.48 :-   भारतीय स्वतंत्रता के दोरान चर्चित पुस्तक इंडिया फार इंडियन्स के लेखक है?
(a) जवाहरलाल नेहरु
(b) महात्मा गांधी
(c) सी.आर. दास
(d) सरदार पटेल
Q.49 :-   1927 की बटलर कमिटी का उद्देश्य था?
(a) भारतीय सेना का आधुनिकीकरण करना
(b) भारतीय कृषि का आधुनिकीकरण
(c) भारतीय समाचार-पत्रों पर सेंसर लागू करना
(d) भारतीय सरकार तथा देशी राज्यों के बीच सम्बन्धो की सुधारना
Q.50 :-   व्यक्तिगत सत्याग्रह में विनोबा भावे को प्रथम सत्याग्रही चुना गया था, दूसरा सत्याग्रही कोन था?
(a) सरदार पटेल
(b) पं. जवाहरलाल नेहरु
(c) सी. राजगोपालाचारी
(d) डॉ.राजेन्द्र प्रसाद
Change

Advertisement :