Forgot password?    Sign UP

History Exam Mock Test

Advertisement :

Q.1 :-   हडप्पा सभ्यता के बारे में कोनसी उक्ति सही है ?
(a) उन्हें अश्वमेध की जानकारी थी
(b) गाय उनके लिए पवित्र थी
(c) उन्होंने पशुपति का समान करना आरंभ किया
(d) उनकी संस्कृति सामन्यत स्थिर नही थी
Q.2 :-   किस हडप्पा कालीन स्थल से प्राप्त जार पर चोंच में मछली दबाय चिड़िया एवं पेड़ के निचे खड़ी लोमड़ी का चित्राकन मिलता है जो पंचतंत्र के लोमड़ी की कहानी के दर्शय है ?
(a) हडप्पा
(b) मोहनजोदड़ो
(c) लोथल
(d) रंगपुर
Q.3 :-   प्राचीन भारत में निष्क से जाने जाते थे ?
(a) स्वर्ण आभूषण
(b) गायो
(c) तांबे के सिक्के
(d) चांदी के सिक्के
Q.4 :-   किस रचना में नारी को सूरा और पांसा के साथ तीन प्रमुख बुराइयों में शामिल किया गया है ?
(a) शतपत ब्राह्मण
(b) मैत्रायणी सहिता
(c) जाबाल उपनिषद
(d) छान्दोग्य उपनिषद
Q.5 :-   नंद वंश का अंतिम सम्राट कोन था ?
(a) घननद
(b) महापघनंद
(c) कालासोक
(d) इनमे से कोई नही
Q.6 :-   बोद्ध धर्म ने समाज के किन वर्गों पर प्रभाव डाला ?
(a) व्यापारी और पुजारी
(b) सहकर और गुलाम
(c) योधा और व्यवसायी
(d) महिला और शुद्र
Q.7 :-   कश्मीर में कनिष्क के शासन काल में जो बोद्ध संगीति आयोजित हुई थी उसकी अध्यक्षता की थी ?
(a) पार्स्व
(b) नागार्जुन
(c) शूद्रक
(d) वसुमित्र
Q.8 :-   चाणक्य का अन्य नाम था ?
(a) भट्ट स्वामी
(b) विष्णुगुप्त
(c) राजशेखर
(d) विशाखादत
Q.9 :-   निम्नलिखित में से कोनसा राजा प्राय जनता के सम्पर्क में रहता था?
(a) चन्द्रगुप्त मोर्य
(b) चन्द्रगुप्त विक्रमादित्य
(c) अशोक
(d) बिन्दुसार
Q.10 :-   निम्नलिखित में से वह महानतम कुषाण नेता कोंन था जो बोद्ध बन गया था?
(a) कुजुल्म
(b) कनिष्क
(c) कन्द्फिसिस
(d) वशिस्क
Q.11 :-   भारत में प्रथम बार सेनिक शासन व्यवहार में लाया गया था?
(a) पर्थिय्नो द्वारा
(b) गुप्तो द्वारा
(c) शको द्वारा
(d) ग्रीको द्वारा
Q.12 :-   गुप्त शासन के द्वोरान निम्नलिखित में ऐसा व्यक्ति कोन था जो एक महान खगोल विज्ञानी व् गणितज्ञ था?
(a) भानुगुप्त
(b) बाणभट्ट
(c) आर्य भट्ट
(d) वराहमिहिर
Q.13 :-   सोने के सर्वाधिक सिक्के किस काल में जारी किये गये?
(a) कुषाण काल में
(b) गुप्त काल में
(c) मौर्य काल में
(d) हिन्द यवन काल में
Q.14 :-   हर्षवर्धन ने 606 ई. में हर्ष संवत् की स्थापना किस उपलक्ष्य में की थी?
(a) अपने राज्यारोहण के उपलक्ष्य में
(b) कन्नौज पर अधिकार करने के उपलक्ष्य में
(c) सिंध विजय के उपलक्ष्य में
(d) पूर्वी भारत की विजय के उपलक्ष्य में
Q.15 :-   मालती माधव के लेखक थे?
(a) भास
(b) भवभूति
(c) शूद्रक
(d) हर्ष
Q.16 :-   किस शासक के राजदरबार में जैन आचार्य हेमचन्द्र को संरक्षण मिला?
(a) जयसिंह सिद्धराज
(b) कुमार पाल
(c) अ व ब दोनों
(d) इनमे से कोई नही
Q.17 :-   पहाड़ी काटकर एलोरा के विश्वविख्यात कैलाशनाथ मंदिर का निर्माण कराया था?
(a) कदम्ब ने
(b) राष्ट्रकूट ने
(c) चोल ने
(d) चेर ने
Q.18 :-   द्रविड़ शैली के मन्दिरों में गोपुरम से तात्पर्य है?
(a) गर्भगृह से
(b) दीवारों पर की गई चित्रकारी से
(c) शिखर से
(d) तोरण के ऊपर बने अलंकृत एवं बहुमंजिला भवन से
Q.19 :-   प्रशिद कलाविद फग्युर्सन ने किसके बारे में कहा है, उस काल के कलाकारों ने दैत्यों की तरह कल्पना की और जौहरियों की तरह उसे पूरा किया?
(a) चोल स्थापत्य कला
(b) राष्ट्रकूट स्थापत्य कला
(c) विजयनगर स्थापत्य कला
(d) इनमे से कोइ नही
Q.20 :-   इनमे से कौन दिल्ली का पहला तुगलक सुल्तान था?
(a) गयासुदीन तुगलक
(b) मलिक तुगलक
(c) मुह्हमद बिन तुगलक
(d) फिरोज तुगलक
Q.21 :-   भारत में मुह्हमद गोरी ने किसको प्रथम अकता प्रदान किया था?
(a) ताजूदीन याल्दोज
(b) कुतुबुदीन ऐबक
(c) शब्सुदीन इल्तुतमिश
(d) नासिरुदीन कुबाचा
Q.22 :-   मलिक कपूर को "हजार दीनारी" कहा गया, क्योंकि ..... ?
(a) उसे 1000 दीनार में खरीदा गया
(b) वह 1000 सैनिकों का प्रधान था
(c) उसके पास 1000 गाँवों का स्वामित्व प्राप्त था
(d) इनमे से कोई नही
Q.23 :-   कौनसा स्थान विजयनगर साम्राज्य में गलीचा निर्माण के लिए प्रशिद्द था?
(a) पुलीकट
(b) विजयनगर
(c) कालीकट
(d) वारंगल
Q.24 :-   किस मंदिर की भीतरी दीवारों पर रामायण के दृश्य उत्कीर्ण किये गये है?
(a) विट्टलस्वामी मन्दिर
(b) हजारस्वामी मन्दिर
(c) मीनाक्षी मन्दिर
(d) उपरोक्त सभी
Q.25 :-   भक्ति को दार्शनिक आधार प्रदान करने वाले प्रथम आचार्य है?
(a) शंकराचार्य
(b) रामानुज आचार्य
(c) मध्वाचार्य
(d) वल्लभाचार्य
Q.26 :-   चिश्ती सिलसिले के किस सूफी को "चराग ए देहलवी" कहा जाता है?
(a) सलीम चिश्ती
(b) निज्जमुदीन औलिया
(c) शेख नसीरूदीन
(d) मुहम्मद गेसुद्राज बंद्वाज
Q.27 :-   किस मुग़ल शासक ने भारत की वनस्पतियों और प्राणी जगत, ऋतुओं और फलों का विशद् विवरण अपनी देनंदिनी में दिया है?
(a) बाबर
(b) अकबर
(c) हुमायु
(d) शाहजहाँ
Q.28 :-   शिवाजी ने मुगलों को किस संधि के द्वारा किलों को सतान्तरित किया?
(a) पुरंदर
(b) तोरण
(c) पुणे
(d) चितोड़
Q.29 :-   मुग़ल सम्राट अकबर के समय का प्रसिद्द चित्रकार था?
(a) उस्ताद मसूर
(b) बिशन दास
(c) अबुल फजल
(d) दशवंत
Q.30 :-   साकी मुसतइद खां की रचना "मआसिर ए आलमगिरी" को किसने "मुग़ल राज्य का गजेटियर" की संज्ञा दी है?
(a) कर्नल टॉड ने
(b) स्मिथ ने
(c) जदूनाथ सरकार ने
(d) इनमे से कोई नही
Q.31 :-   शिवाजी को कर्मदर्शन का उपदेश देने वाले एवं शिवाजी के पुत्र सम्भाजी को मराठो को संगठित करने और महाराष्ट्र धर्म को प्रचारित करने का उपदेश देने वाले मराठा संत थे?
(a) तुकाराम
(b) समर्थ रामदास
(c) एकनाथ
(d) इनमे से कोई नही
Q.32 :-   वर्ष 1971 में दिल्ली की गद्दी पर शाह आलम II को पुनस्थापित करने वाला मराठा सरदार था?
(a) मह्दाजी सिंधिया
(b) नाना फडनवीस
(c) मल्हारराव होल्कर
(d) इनमे से कोई नही
Q.33 :-   भारत में पहली मुद्रण मशीन की स्थापना किसने की?
(a) पुर्तगालियों ने
(b) फ्रांसीसियों ने
(c) डचों ने
(d) अंग्रेजों ने
Q.34 :-   किस सिख गुरु फारसी में "जफरनामा" लिखा था?
(a) गुरु गोविन्द सिंह
(b) गुरु हरिराय
(c) गुरु हरिकिशन
(d) गुरु तेगबहादुर
Q.35 :-   किसके शासनकाल में "ब्लैक होल" दुर्घटना घटित हुई थी?
(a) सिराजुदौल्ला
(b) मीर कासिम
(c) मीर जफ़र
(d) अलीवर्दी खां
Q.36 :-   सैनिक संगठन "खालसा दल" की स्थापना किसने की?
(a) रणजीत सिंह
(b) महासिंह
(c) कपूर सिंह
(d) इनमे से कोई नही
Q.37 :-   किस सिद्धांत का यह अर्थ था की शिक्षा समाज के उच्च वर्ग को दी जाय और इस वर्ग से छन-छन कर शिक्षा का प्रभाव जनसाधारण तक पहुचे?
(a) अधोमुखी निस्पंदन सिद्धांत
(b) उधर्व्मुखी निस्पंदन सिद्धांत
(c) अधोमुखी शुद्धिकरण सिद्धांत
(d) उधर्व्मुखी शुद्धिकरण सिद्धांत
Q.38 :-   मुख्यत किसके प्रयास से सत्ती प्रथा का उन्मूलन हुआ?
(a) ब्रिटिश
(b) धर्म प्रचारक
(c) राजा राममोहन राय
(d) महर्षि कर्वे
Q.39 :-   तुह्फात-उल-मोह्व्द्दीन के रचनाकार है?
(a) स्वामी विवेकानंद
(b) राजा राममोहन राय
(c) काजी नजरुल इस्लाम
(d) दयानंद सरस्वती
Q.40 :-   भारतीय पुनर्जागरण आंदोलन के पिता कोन थे?
(a) बाल गंगाधर तिलक
(b) दयानंद सरस्वती
(c) श्रद्धानंद
(d) राजा राजमोहन राय
Q.41 :-   नील आंदोलन का जमकर समर्थन करने वाले हिन्दू पेट्रीयाट के संपादक थे?
(a) हेम चन्द्राकर
(b) हरिश्चन्द्र मुखर्जी
(c) दीनबन्धु मित्र
(d) दिगम्बर विश्वास
Q.42 :-   ट्रेड यूनियन आन्दोलन के क्रांतिकारी चरण का समय था?
(a) 1939-45
(b) 1926-39
(c) 1919-26
(d) 1914-18
Q.43 :-   बिहार के जगदीशपुर में विद्रोह के दमन का श्रेय किस ब्रिटिश अधिकारी को है?
(a) हडसन
(b) हैवलाक
(c) ह्यूरोज
(d) टेलर व वीसेट आयर
Q.44 :-   भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की अध्यक्षता किसने की?
(a) गणेश अगरकर
(b) बालगंगाधर तिलक
(c) दादाभाई नोरोजी
(d) फिरोजशाह मेहता
Q.45 :-   लार्ड कर्जन के शासनकाल के सबसे मूर्खतापूर्ण कार्य जिसने उग्र राष्ट्रीयता को जन्म दिया, क्या था?
(a) 1809 का कलकता नगर निगम अधिनियम
(b) 1904 का भारतीय विश्विद्यालय अधिनियम
(c) 1904 का प्रशासकीय गोपनीयता अधिनियम
(d) 1905 का बंगाल विभाजन
Q.46 :-   1908 में बाल गंगाधर तिलक को जैल हुई?
(a) 5 वर्ष की
(b) 8 वर्ष की
(c) 9 वर्ष की
(d) 6 वर्ष की
Q.47 :-   किसने कहा था 'तुम मुझे खून दो, में तुम्हे आजादी दूंगा'?
(a) सुभाष चन्द्र बोस
(b) भगत सिंह
(c) अरविंद घोष
(d) चन्द्रशेखर आजाद
Q.48 :-   भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस 1947 में देश के विभाजन पर सहमत हो गई, इसका मुख्य कारण क्या था?
(a) द्विराष्ट्र सिद्धांत तब उनके लिए स्वीकार्य था
(b) यह ब्रिटिश सरकार द्वारा थोपा गया था तथा इस मामले में कांग्रेस विवश थी
(c) कांग्रेस बड़े पैमाने पर साप्रदायिक दंगो को टालना चाहती थी
(d) इनमे से कोई नही
Q.49 :-   फिनिक्स फॉर्म की स्थापना किसने की?
(a) विनोबा भावे
(b) महात्मा गांधी
(c) अरविंद घोष
(d) इनमे से कोई नही
Q.50 :-   दक्षिण अफ्रीका के किस रेलवे स्टेशन पर महात्मा गांधी को ट्रेन से फेका गया था?
(a) जोहान्सबर्ग
(b) पीटर्सबर्ग
(c) डरबन
(d) प्रिटोरिया
Change

Advertisement :