Forgot password?    Sign UP

History Exam Mock Test

Advertisement :

Q.1 :-   मोहनजोदड़ो कहा स्थित है ?
(a) पंजाब
(b) सिंध
(c) गुजरात
(d) उतर प्रदेश
Q.2 :-   सिन्धु घाटी के लिए मेसोपोटामिया रिकार्डो में निम्नलिखित में से किस शब्द का प्रयोग किया गया था ?
(a) दिलमुन
(b) मेलुहा
(c) मेगन
(d) फेलका
Q.3 :-   वैदिक नदी कुम्भा का स्थान कहा निर्धारित होना चाहिये ?
(a) अफगानिस्थान
(b) चीनी तुर्किस्थान
(c) कश्मीर
(d) पंजाब
Q.4 :-   हरियाणा प्रांत में चित्रित धूसर मृदभांड स्थल किस स्थान पर हाल में किये गए उत्खनन से प्रकाश आया है ?
(a) आलमगीरपुर
(b) भगवानपुर
(c) हस्तिनापुर
(d) कुरुक्षेत्र
Q.5 :-   काशी और लिच्छवी का विलय मगध साम्राज्य में किसने किया ?
(a) बिम्बिसार
(b) अजातशत्रु
(c) उदयिन
(d) शिशुनाग
Q.6 :-   दिलवाडा के जेन मंदिरों का निर्माण किसने करवाया था ?
(a) चोलो ने
(b) चंदेलो ने
(c) राष्ट्र्कुटो ने
(d) सोलंकियो ने
Q.7 :-   जेन धर्म श्वेताम्बर और दिगम्बर सम्प्रदायो में कब विभाजित हुआ ?
(a) चन्द्रगुप्त मोर्य के समय
(b) अशोक के समय
(c) कनिष्क के समय
(d) इनमे से कोई नही
Q.8 :-   निम्न में से वह व्यक्ति कोन है जिसका नाम देवान पियाद्शी भी था ?
(a) अशोक
(b) चन्द्रगुप्त
(c) गोतम बुध
(d) महावीर
Q.9 :-   निम्नलिखित व्यक्तव्यो में कोनसा एक व्यक्तव अशोक के प्रस्थर स्तंभ के बारे में गलत है?
(a) इन पर बढ़िया पालिश है
(b) ये अखंड है
(c) ये स्थापत्य सरंचना के भाग है
(d) स्तम्भो का शेफ्त सुन्दाकर है
Q.10 :-   भारत में सर्वप्रथम स्वर्ण मुद्राय किसने चलाई?
(a) कुषाण
(b) इंडो-बेक्ट्रीयन
(c) शंक
(d) गुप्त
Q.11 :-   मोर्य उतर काल में किसने भारत के उतराद्र में अपने पुत्र के हाथो में राजसथा सोपकर बोद्ध भिक्षु हो गया?
(a) डेमीट्रयस
(b) मिनांदर
(c) मिथादेट्स
(d) गोदाफर्निश
Q.12 :-   कुछ विद्वानों के अनुसार कवि कालिदास किसके राजकवि थे?
(a) चन्द्रगुप्त मोर्य
(b) समुन्द्र्गुप्त
(c) चन्द्रगुप्त विक्रमादित्य
(d) हर्ष
Q.13 :-   गुप्त शासकों द्वारा जारी किए गये चांदी के सिक्के कहलाते थे?
(a) रूपक
(b) काषारपण
(c) दीनार
(d) पण
Q.14 :-   सम्राट हर्षवर्धन ने दो महान धार्मिक सम्मेलनों का आयोजन किया था?
(a) कनौज और प्रयाग में
(b) प्रयाग और थानेश्वर में
(c) थानेश्वर और वल्लभी में
(d) वल्लभी और प्रयाग में
Q.15 :-   इनमे से कौनसा एक प्राचीन भारत में व्यापारियों का निगम था?
(a) चतुर्वेदीमंगलम
(b) परिषद
(c) अष्टदिग्गज
(d) मणिग्राम
Q.16 :-   इनमे से किस शहर में लिंगराज मंदिर अवस्थित है?
(a) बीजापुर
(b) जोधपुर
(c) भुवनेश्वर
(d) कोलकाता
Q.17 :-   इन राजवंशों में से किसने श्रीलंका एवं दक्षिण पूर्व एशिया को जीता?
(a) पांड्य
(b) चालुक्य
(c) चोल
(d) राष्ट्रकूट
Q.18 :-   वेनिस यात्री मार्कों पोलो (1288 - 1293) के पांड्य राज्य के भ्रमण के समय वहां का शासक था?
(a) माड़वर्मन कुलशेखर
(b) जटावर्मन सुंदर पांड्य
(c) जटावर्मन कुलशेखर
(d) इनमे से कोई नही
Q.19 :-   प्रशिद चोल शासक राजराजा I का मूल नाम था?
(a) विजयवर्मन
(b) दीपवर्मन
(c) रघुवर्मन
(d) अरिमोलीवर्मन
Q.20 :-   इनमे से किसने अपने आप को "खलीफा" घोषित किया था?
(a) इल्तुतमिश
(b) अल्लाउदीन खल्जी
(c) महमूद गजनवी
(d) मुबारकशाह खल्जी
Q.21 :-   भारत में पोलो नामक खेल का प्रचलन किया?
(a) यूनानियों ने
(b) अंग्रेजों ने
(c) तुर्कों ने
(d) मुगलों ने
Q.22 :-   इनमे से किस सुल्तान ने सैनिकों को भू-अनुदान के स्थान पर नकद वेतन देने की प्रथा चलाई?
(a) अल्लाउदीन खल्जी
(b) बलबन
(c) इल्तुतमिश
(d) मुह्हमद बिन तुगलक
Q.23 :-   हम्पी का खुला संग्रहालय किस राज्य में है?
(a) कर्नाटक
(b) राजस्थान
(c) आंध्रप्रदेश
(d) तमिलनाडु
Q.24 :-   अमरम का अर्थ था?
(a) जागीर
(b) एक पदवी
(c) किसान
(d) राजा
Q.25 :-   बीजक का रचयिता कौन है?
(a) सूरदास
(b) कबीर
(c) रैदास
(d) पीपा
Q.26 :-   प्रसिद्द सूफी सलीम चिश्ती रहते थे?
(a) अजमेर में
(b) फतेहपुर सीकरी में
(c) दिल्ली में
(d) मथुरा में
Q.27 :-   अकबर द्वारा बनवाए गये उपासना भवन / पूजा गृह का क्या नाम था?
(a) बुलंद दरवाजा
(b) दीवान ए खास
(c) इबादतखाना
(d) दीवान ए आम
Q.28 :-   किस मुग़ल बादशाह की मृत्यु दीनपनाह पुस्तकालय की सीढियों से गिरने के कारण हुई?
(a) जहाँगीर
(b) अकबर
(c) हुमायु
(d) शाहजहाँ
Q.29 :-   धरमत का युद्द (अप्रैल 1658) इनमे से किनके बीच लड़ा गया?
(a) मुहम्मद गोरी और जयचंद
(b) बाबर और अफगान
(c) औरंगजेब और दारा शिकोह
(d) अहमदशाह दुर्रानी और मराठा
Q.30 :-   हस्तांतरण के लिए आरक्षित भूमि को मुग़ल काल में क्या कहा जाता था?
(a) मदद ए माश
(b) पैबाकी
(c) सुयुर गुल
(d) इनमे से कोई नही
Q.31 :-   ग्वालियर राज्य की स्थापना किसने की थी?
(a) माधव राय सिंधिया
(b) बाजीराव सिंधिया
(c) जीवाजीराव सिंधिया
(d) इनमे से कोई नही
Q.32 :-   तृतीय आंग्ल मराठा युद्द (1817-18) के दौरान हुई सबसे अंतिम संधि थी?
(a) नागपुर की संधि
(b) पूना की संधि
(c) कानपूर की संधि
(d) मंदसौर की संधि
Q.33 :-   सीकरी और आगरा पहुँचने वाला पहला अंग्रेज व्यापारी था?
(a) जॉन मिलदें हिल
(b) सर टॉमस रो
(c) राल्फ फिच
(d) विलियम होकीन्स
Q.34 :-   टीपू सुल्तान की मृत्यु 1799 ई. में कहाँ हुई थी?
(a) कुर्ग में
(b) मैसूर में
(c) वांडीवाश में
(d) श्रीरंगपट्टनम में
Q.35 :-   इन भारतीय शासकों में से कौन था जिसने विदेशों में आधुनिक पद्दति से दूतावास स्थापित किए थे?
(a) हैदर अली
(b) शाह आलम II
(c) टीपू सुल्तान
(d) मीर कासिम
Q.36 :-   भारत के किस गवर्नर जनरल के समय में सिंह का विलय अंग्रेजी राज्य में किया गया था?
(a) लार्ड ओकलैंड
(b) लार्ड एलनबरो
(c) लार्ड हार्डिंग I
(d) इनमे से कोई नही
Q.37 :-   भारतीय बुनकरों की दयनीय हालत पर किस गवर्नर जनरल ने टिप्पणी की : इनका दुःख दर्द समूचे इतिहास में अतुलनीय है, कपडा बुनकरों की हड्डियों से भारत की धरती सफेद हो गई है?
(a) लार्ड कार्नवालिस
(b) विलियम बैंटिक
(c) लार्ड डलहोजी
(d) लार्ड केनिग
Q.38 :-   19वी सदी में ज्योतिबा फुले के सत्यशोधक समाज ने क्या प्रयास किया था?
(a) दंभी ब्राह्मणों तथा उनके अवसरवादी धर्मग्रन्थो से नीची जातियों की रक्षा
(b) जाति प्रथा पर आक्रमण
(c) सतारा में जमींदार विरोधी व महाजन विरोधी विप्लव का नेतृत्व
(d) अछूतों के लिए पृथक प्रतिनिधित्व
Q.39 :-   बाल विवाह प्रथा को नियंत्रित करने हेतु 1872 के सिविल मैरिज एक्ट ने लडकियों के विवाह की न्यूनतम उम्र निर्धारित किया?
(a) 14 वर्ष
(b) 16 वर्ष
(c) 18 वर्ष
(d) इनमे से कोई नही
Q.40 :-   इनमे किस प्रख्यात समाज सुधारक ने ज्ञाना योग, कर्म योग तथा राज योग नामक पुस्तिकाए लिखी?
(a) स्वामी विवेकानंद
(b) रानाडे
(c) राजा राममोहन राय
(d) रामकृष्ण परमहंस
Q.41 :-   निम्न में से कोन फरवरी 1918 में स्थापित यु. पी. किसान सभा की स्थापना से सम्बन्ध नही था?
(a) इन्द्र नारायण द्विवेदी
(b) जवाहरलाल नेहरु
(c) गोरी शंकर मिश्र
(d) मदन मोहन मालवीय
Q.42 :-   1857 के विद्रोह का तात्कालिक कारण था?
(a) चर्बी वाले कारतूसो का प्रयोग आरम्भ करना
(b) डलहोजी का जब्ती सिद्धांत
(c) ब्रिटिश सैनिको एव भारतीय सैनिको के वेतन में भारी अंतर
(d) इनमे से कोई नही
Q.43 :-   किसके मत में 1857 की क्रान्ति 'आरम्भ में सैनिक विद्रोह था जो बाद में राष्ट्रीय विद्रोह में बदल गया?
(a) वी.डी. सावरकर
(b) एस.एन सेन
(c) आर.सी. मजुमदार
(d) इनमे से कोई नही
Q.44 :-   1905 में बंगाल विभाजन किस वायसराय ने किया?
(a) लार्ड कार्नवालिस
(b) लार्ड कर्जन
(c) लार्ड डलहोजी
(d) लार्ड एमरी
Q.45 :-   मार्ले मिंटो रिफोर्म्स को किस वर्ष में प्रस्तुत किया गया था?
(a) 1909
(b) 1919
(c) 1935
(d) 1908
Q.46 :-   गदर क्रांति छिड़ने का सबसे महत्वपूर्ण कारण था?
(a) लाला हरदयाल की गिरफ्तारी
(b) कामगातामारू घटना
(c) प्रथम विश्वयुद्ध का शुरू होना
(d) करतार सिंह सराभा को फांसी
Q.47 :-   वर्ष 1919 में जलियावाला बाग हत्याकांड कहा पर हुआ?
(a) अमृतसर
(b) नागपुर
(c) चंडीगढ़
(d) कलकता
Q.48 :-   1923 में चितरंजन दास एवं मोतीलाल नेहरु ने कहा स्वराज पार्टी की स्थापना की थी?
(a) इलाहाबाद
(b) पटना
(c) लखनऊ
(d) इनमे से कोई नही
Q.49 :-   भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस का वर्ष 1929 में लाहोर अधिवेशन जिसमे अंग्रेजो से पूर्ण स्वतंत्रता पाने का संकल्प अंगीकृत किया गया था, किसकी अध्यक्षता में हुआ था?
(a) बाल गंगाधर तिलक
(b) गोपाल कृषण गोखले
(c) जवाहरलाल नेहरु
(d) मोतीलाल नेहरु
Q.50 :-   निम्नलिखित में से किस भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के अधिवेशन में जवाहरलाल लाल नेहरु ने समाजवाद को भारत की समस्याओं को हल करने की कुंजी बताया?
(a) लाहोर
(b) लखनऊ
(c) इलाहाबाद
(d) रामगढ़
Change

Advertisement :