Forgot password?    Sign UP

History Exam Mock Test

Advertisement :

Q.1 :-   सिन्धु सभ्यता का कोनसा स्थल भारत में स्थित है ?
(a) हडप्पा
(b) लोथल
(c) मोहनजोदड़ो
(d) इनमे से कोई नही
Q.2 :-   किस वेद में प्राचीन वैदिक युग की संस्कृति की जानकारी दी गई है ?
(a) यजुर्वेद
(b) सामवेद
(c) ऋग्वेद
(d) अथर्वेद
Q.3 :-   वैदिक युगीन सभा -
(a) गावो के व्यावसायिक लोगो की संस्था थी
(b) राजदरबार होता था
(c) राज्य के समस्त लोगो की एक सभा थी
(d) मंत्रिपरिषद थी
Q.4 :-   निम्नलिखित में से कोनसी एक ऋग्वेदिक आर्यों की लाक्षणिक विशेषता नही है ?
(a) वे अश्वो,रथो,और कांस्य के उपयोग से परिचित थे
(b) वे लोहे के उपयोग से परिचित थे
(c) वे गाय से परिचित थे
(d) वे ताम्र से परिचित थे
Q.5 :-   महाजनपद काल में श्रेणियों के संचालक को कहा जाता था ?
(a) श्रेस्थिन
(b) सेठ
(c) जेठक
(d) ग्राम भोजक
Q.6 :-   कनिष्क के शासन काल में चतुर्थ बोद्ध संगीति किस नगर में आयोजित की गई थी ?
(a) मगध
(b) पाटलिपुत्र
(c) राजगृह
(d) कुण्डलवन
Q.7 :-   परिसिस्ट पर्व जो की जैन धर्म से सम्बंधित है के रचियता है ?
(a) भद्र्भाहू
(b) स्थुल्भद्र
(c) हेमचन्द्र
(d) स्वयम्भू
Q.8 :-   निम्नलिखित में से कोनसा शासक मोर्य वंश का नही है ?
(a) अजातशत्रु
(b) चन्द्रगुप्त मोर्य
(c) अशोक
(d) बिन्दुसार
Q.9 :-   किस जैन ग्रन्थ में चन्द्रगुप्त मोर्य के जैन धर्म अपनाने का उल्लेख मिलता है?
(a) पूर्व
(b) परिशिस्थप्र्वार्त्न
(c) अंग
(d) उपांग
Q.10 :-   किसने बड़े पैमाने पर स्वर्ण मुद्राए चलाई थी?
(a) गुप्तो ने
(b) मोर्यो ने
(c) कुषाण युग में
(d) इनमे से कोई नही
Q.11 :-   कलिंग नरेश खारवेल किस वंश से सम्बंधित था?
(a) कदम्ब
(b) हर्यक
(c) चेदी
(d) कलिंग
Q.12 :-   किस गुप्तकालीन शासक को कविराज कहा गया है?
(a) श्रीगुप्त
(b) चन्द्रगुप्त 2nd
(c) समुन्द्र्गुप्त
(d) इनमे से कोई नही
Q.13 :-   इनमे से किस गुप्त शासक ने दक्षिणापथ में स्थित 12 राज्यों पर धर्मविजय की?
(a) चन्द्रगुप्त प्रथम
(b) समुन्द्रगुप्त
(c) चन्द्रगुप्त द्वितीय
(d) स्कंदगुप्त
Q.14 :-   हेनत्सांग के सम्मानार्थ एवं महायान धर्म के प्रचारथ हर्षवर्धन ने कहाँ महासभा का आयोजन 643 ई. में करवाया?
(a) कन्नौज
(b) थानेश्वर
(c) प्रयाग
(d) उज्जैन
Q.15 :-   712 ई. में सिंघ पर अरबों के आक्रमण के समय वहां का शासक कौन था?
(a) दहिर्याह
(b) दाहिर
(c) चंच
(d) राय सहसी
Q.16 :-   राष्ट्रकूट वंश की राजधानी थी?
(a) मालखंड/मान्यखेल
(b) कन्नौज
(c) दिल्ली
(d) पाटलिपुत्र
Q.17 :-   राविकिर्ती द्वारा निर्मित जिनेन्द्र मंदिर / मेगुती मन्दिर, ऐहोल का सम्बन्ध है?
(a) शैव धर्म से
(b) जैन धर्म से
(c) वैष्णव धर्म से
(d) बौद्ध धर्म से
Q.18 :-   रावण की खाई, दशावतार, कैलाश गुफा मन्दिर आदि मिलते है?
(a) एलोरा में
(b) एलीफेंटा में
(c) तंजौर में
(d) इनमे से कोई नही
Q.19 :-   तराईन की पहली लड़ाई (1191 ई.) में किनके बीच हुई थी?
(a) अल्लाउदीन खिलजी और पृथ्वीराज चौहान
(b) मुह्हमद गौरी और पृथ्वीराज चौहान
(c) महमूद गजनवी और पृथ्वीराज चौहान
(d) मुहमद शाह और पृथ्वीराज चौहान
Q.20 :-   दिल्ली सल्तनत का वह प्रथम सुल्तान कौन था, जिसने स्थायी सेना रखी?
(a) इल्तुतमिश
(b) बलबन
(c) अल्लाउदीन खल्जी
(d) मुह्हमद बिन तुगलक
Q.21 :-   इनमे से कौनसा सुल्तान नया धर्म चलाना चाहता था किन्तु उलेमाओं ने विरोध किया?
(a) बलबन
(b) अल्लाउदीन खल्जी
(c) मुह्हमद बिन तुगलक
(d) इल्तुतमिश
Q.22 :-   इनमे से किसने शासक बनने के उपलक्ष में अपना उपनाम "अब्दुल मजाहिद" रखा?
(a) गयासुद्दीन तुगलक
(b) मुह्हमद बिन तुगलक
(c) फिरोज तुगलक
(d) इनमे से कोई नही
Q.23 :-   विजयनगर राज्य का प्रथम राजवंश कौनसा था?
(a) होयसल
(b) संगमा
(c) सालुव
(d) तुलुब
Q.24 :-   इनमे से किसने अहमदाबाद की स्थापना की?
(a) अहमदशाह I
(b) मुह्हमद शाह
(c) महमूद बेंगड़ा
(d) इनमे से कोई नही
Q.25 :-   महाराष्ट्र में विठोबा या विट्टल आन्दोलन का केंद्र था?
(a) पैठान
(b) पन्ढरपूर
(c) कार्ल
(d) एलिफेंटा
Q.26 :-   दक्षिणी भारत में चिश्ती सिलसिले की नींव रखनेवाला कौन था?
(a) शेख बुराहनुदीन गरीब
(b) शेख सलीम चिश्ती
(c) बाबा फरीद
(d) इनमे से कोई नही
Q.27 :-   इनमे से किस स्थान पर नादिरशाह ने चढ़ाई नही की थी?
(a) कन्नौज
(b) दिल्ली
(c) करनाल
(d) लाहौर
Q.28 :-   दिल्ली के लाल किले का निर्माण इनमे से किसने कराया था?
(a) शाहजहाँ
(b) अकबर
(c) हुमायु
(d) बाबर
Q.29 :-   अमरकोट/उमरकोट के राजा वीरसाल के महल में किस मुग़ल बादशाह का जन्म हुआ था?
(a) अकबर
(b) हुमायु
(c) शाहजहाँ
(d) जहाँगीर
Q.30 :-   जहाँगीर ने किस चित्रकार को फारस के शाह एवं उसके अमीरों का छविचित्र बनाने के लिए फारस (ईरान) भेजा?
(a) उस्ताद मंसूर
(b) बिशन दास
(c) अब्दुल हसन
(d) लाल खां
Q.31 :-   काशी के किस विद्वान् ने शिवाजी का राज्यभिषेक करवाया?
(a) गुरु रामदास
(b) श्री विश्वेश्वर जी गंगाभट्ट
(c) श्री विश्वनाथ शर्मा
(d) इनमे से कोई नही
Q.32 :-   भारत में ईस्ट इंडिया कम्पनी का प्रथम गर्वनर जनरल कौन था?
(a) वारेन हेस्टिंग्स
(b) रोबर्ट क्लाइव
(c) सर जान शोर
(d) लार्ड मर्क्विज ऑफ़ हेस्टिंग्स
Q.33 :-   किस बादशाह के आदेश पर मुग़ल सेना ने 1686 ई. में हुगली पर आक्रमण कर अंग्रेजों को निकाल बाहर किया?
(a) औरंगजेब
(b) जहाँगीर
(c) हुमायूँ
(d) शाहजहाँ
Q.34 :-   अंग्रेजों का सर्वाधिक विरोध किसने किया था?
(a) मराठों ने
(b) सिक्खों ने
(c) मुगलों ने
(d) राजपूतों ने
Q.35 :-   सैय्यद बंधुओं का पतन किसके समय में हुआ?
(a) फरूखसियर
(b) रफ़ी उद दरजात
(c) शाहआलम II
(d) मुहम्मदशाह
Q.36 :-   प्लासी के युद्द के समय बंगाल का नवाब कौन था?
(a) मीर जाफर
(b) मीर कासिम
(c) सिराजुदौला
(d) इनमे से कोई नही
Q.37 :-   कांग्रेस के किस अधिवेशन में पहली बार कांग्रेस द्वारा मोलिक अधिकारों और राष्ट्रीय आर्थिक कार्यक्रमों से सम्बन्धित प्रस्ताव पारित किए गए?
(a) करांची अधिवेशन 1931
(b) सूरत अधिवेशन 1907
(c) लखनऊ अधिवेशन 1916
(d) लाहोर अधिवेशन 1929
Q.38 :-   वेदों में सम्पूर्ण सच्चाई निहित है, यह व्याख्या की गई------
(a) विवेकानंद द्वारा
(b) दयानंद द्वारा
(c) श्रद्धानंद द्वारा
(d) राधाकृषण द्वारा
Q.39 :-   भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस का समर्थन एवं ब्रिटिश पक्षधर अलीगढ आन्दोलन का विरोध करने वाला आन्दोलन था?
(a) देवबंद आन्दोलन
(b) अहल-ए-हदीस
(c) अहल-ए-कुरान
(d) बरेबली
Q.40 :-   वर्ष 1902-03 में आरम्भ किया गया 'श्री नारायण धर्म परिपालानम योग्यम आन्दोलन के प्रणेता थे?
(a) श्री नारायण गुरु
(b) रामास्वामी नायकर
(c) ज्योतिबा फुले
(d) इनमे से कोई नही
Q.41 :-   जेलियागसांग आन्दोलन का नेतृत्व करने वाली गोडीनलियु को किसने नागाओ की रानी की उपाधि दी?
(a) जवाहरलाल नेहरु
(b) महात्मा गांधी
(c) सरदार पटेल
(d) अब्दुल कलाम आजाद
Q.42 :-   रानी लक्ष्मीबाई का मूल नाम क्या था?
(a) मणिकर्णिका
(b) जयश्री
(c) पध्मा
(d) अहल्या
Q.43 :-   किसकी वीरता से प्रभावित होकर ब्रिटिश सैन्य-अधिकारी ह्यूरोज ने कहा भारतीय क्रांतिकारियों में यह अकेली मर्द है?
(a) नाना साहेब
(b) तात्या टोपे
(c) लक्ष्मीबाई
(d) कुवर सिंह
Q.44 :-   लेंड होल्डर्स सोसायटी की स्थापना किसके कल्याण के लिए की गई थी?
(a) जमीदार
(b) किसान
(c) शिल्पकार
(d) उपर्युक्त सभी
Q.45 :-   1916 में मद्रास में होमरूल मूवमेंट के प्रवर्तक कोन थे?
(a) महात्मा गांधी
(b) टी. प्रकाशम
(c) एनी बेसेंट
(d) सी. राजगोपालाचारी
Q.46 :-   किसने मोहम्मद अली जिन्ना को हिन्दू-मुस्लिम एकता का दूत कहा था?
(a) सरोजिनी नायडू
(b) एनी बेसेंट
(c) राजकुमारी अमृत कोर
(d) अरुणा आसफ अली
Q.47 :-   20 सितम्बर 1932 को यर्वदा जेल में महात्मा गांधी ने आमरण अनशन किसके विरोध में किया?
(a) सत्याग्रहियों पर ब्रिटिश दमन के विरुद्ध
(b) गांधी-इरविन पैक्ट के उल्लंघन के विरुद्ध
(c) रैमसे मेक्डोनाल्ड के साम्प्रदायिक पंचाट के विरुद्ध
(d) इनमे से कोई नही
Q.48 :-   निम्नलिखित में से कोन भारत छोड़ो आन्दोलन में शामिल नही था?
(a) महात्मा गांधी
(b) सरदार पटेल
(c) जवाहरलाल नेहरु
(d) बी.आर.अम्बेडकर
Q.49 :-   किसने कहा था 'मेरी पीठ पर किया जाने वाला प्रहार ब्रिटिश साम्राज्य के ताबूत में एक कील सिद्ध होगी?
(a) लाला लाजपतराय
(b) भगत सिंह
(c) चन्द्रशेखर आजाद
(d) बाल गंगाधर तिलक
Q.50 :-   हमारा राष्ट्रीय गीत-- 'वन्दे मातरम' कहा से संकलित है?
(a) चित्रा
(b) गोदान
(c) डाकघर
(d) आनंदमठ
Change

Advertisement :