Forgot password?    Sign UP

History Exam Mock Test

Advertisement :

Q.1 :-   सिन्धु सभ्यता का सर्वाधिक उपयुक्त नाम क्या है ?
(a) हडप्पा सभ्यता
(b) सिन्धु घाटी सभ्यता
(c) सिन्धु सभ्यता
(d) इनमे से कोई नही
Q.2 :-   किस हडप्पा कालीन स्थल से पुजारी की मूर्ति प्राप्त हुई है ?
(a) मोहनजोदड़ो
(b) लोथल
(c) हडप्पा
(d) रंगपुर
Q.3 :-   गायत्री मंत्र किस पुस्तक में मिलता है ?
(a) चावार्क
(b) ऋग्वेद
(c) यजुर्वेद
(d) इनमे से कोई नही
Q.4 :-   ऋग्वेदिक काल के उस देवता की पहचान करे जिसकी स्तुति में 250 सूक्तो की रचना की गई ?
(a) इंद्र
(b) अग्नि
(c) वरुण
(d) सूर्य
Q.5 :-   पहला ईरानी शासक जिसने भारत के कुछ भागो को अपने अधीन किया था ?
(a) साइरस
(b) डेरियस
(c) कोम्बिसिस
(d) जेरिसिस
Q.6 :-   बुध को कहा ज्ञान की प्राप्ति हुई थी ?
(a) वाराणसी
(b) सारनाथ
(c) कुसिनगर
(d) गया
Q.7 :-   निम्न में से कोनसा एक अन्य तीनो के समकालीन नही था ?
(a) बिम्बिसार
(b) गोतम बुद्ध
(c) मिलिंद
(d) परसेनजित
Q.8 :-   अशोकाराम विहार निम्न में किस स्थान पर स्थित है ?
(a) वैशाली
(b) पाटलिपुत्र
(c) कोशाम्बी
(d) श्रीवस्ती
Q.9 :-   प्रसिद्ध यूनानी राजदूत मेगास्थनीज भारत में किसके दरबार में आये?
(a) अशोक
(b) चन्द्रगुप्त मोर्य
(c) हर्षवर्धन
(d) हेमू
Q.10 :-   सातवाहन वंश का संस्थापक कोन था?
(a) सिमुक
(b) शातकर्णी
(c) गोत्मिपुत्र शातकर्णी
(d) श्रीपुल्वामी
Q.11 :-   त्रतार की उपाधि किस वंश कर शासको ने धारण की?
(a) शक
(b) गुप्तो
(c) कुषाणों
(d) आर्यों
Q.12 :-   गुप्त किसके सामंत थे?
(a) मोर्यो के
(b) कुषानो के
(c) सातवाहन के
(d) इनमे से कोई नही
Q.13 :-   अजन्ता गुफाओं के सरीखी / जैसी गुफाए मध्यप्रदेश में कहाँ है?
(a) बाघ
(b) उदयगिरी
(c) मांडू
(d) इनमे से कहीं नही
Q.14 :-   वर्धन वंश की राजधानी थानेश्वर किस प्रदेश में स्थित है?
(a) उत्तरप्रदेश
(b) हरियाणा
(c) मध्यप्रदेश
(d) बिहार
Q.15 :-   इनमे से कौनसा बंदरगाह "पोडुके" नाम से "दी परिप्लस ऑफ़ दी इरिथ्र्य्न सी" (लाल सागर का भ्रमण) के अज्ञातनामा लेखक को ज्ञात था?
(a) अरिकमेडू
(b) ताम्रलिप्ती
(c) कोरये
(d) बर्बेरिकियम
Q.16 :-   इनमे से कौन कविराज के नाम से विख्यात था?
(a) भोज परमार
(b) सिन्धुराज
(c) मिहिर भोज
(d) मुंज
Q.17 :-   किस चालुक्य शासक ने चेर, चोल व पाण्ड्य को हराया, जिस कारण उसे तीनो समुद्रों (बंगाल की खाड़ी, हिन्द महासागर व अरब सागर) का स्वामी भी कहा गया?
(a) पुलकेशिन I
(b) पुलकेशिन II
(c) विक्रमादित्य I
(d) विक्रमादित्य II
Q.18 :-   दक्षिण भारत का तक्कोलम का युद्ध हुआ था?
(a) चोल एवं उत्तर चालुक्यों के बीच
(b) चोल एवं राष्ट्रकूट के बीच
(c) चोल एवं होयसल के बीच
(d) चोल एवं पांड्यों के बीच
Q.19 :-   चोल काल में किसने हिरन्यगर्भ नामक त्यौहार का आयोजन किया था?
(a) लोकमहादेवी
(b) कुंदवा
(c) अम्मनदेवी
(d) मधुरान्त्की
Q.20 :-   भारत में गुलाम वंश का संस्थापक कौन था?
(a) कुतुब्दीन ऐबक
(b) इल्तुतमिश
(c) कैकुबाद
(d) आरामशाह
Q.21 :-   अल्लाउदीन खल्जी के प्रशिद सेनापतियों में किसकी मंगोलों के विरुद्द लड़ते हुए मृत्यु हुई?
(a) नुसरत खां
(b) जफ़र खां
(c) अल्प खां
(d) उलुंग खां
Q.22 :-   राजकीय व्यय से सम्बन्धित विभाग - दीवान ए वकुफ - सृजित करने का श्रेय दिल्ली के किस सुल्तान को है?
(a) अल्लाउदीन खल्जी
(b) जलालुदीन फिरोज खल्जी
(c) मुह्हमद तुगलक
(d) इल्तुतमिश
Q.23 :-   विजयनगर का अपने स्थापना से लेकर पतन तक किस राज्य के साथ संघर्ष चलता रहा?
(a) पुर्तगालियों से
(b) कालीकट से
(c) बहमनी राज्य से
(d) पांड्यो से
Q.24 :-   इनमे से किस युद्द को विजयनगर साम्राज्य के शानदार युग का अंत माना जाता है?
(a) पानीपत का तृतीय युद्द
(b) अदोनी का युद्द
(c) तालीकोटा का युद्द
(d) इनमे से कोई नही
Q.25 :-   गुरु नानक का धर्म उपदेश है?
(a) सिखों को लड़ाकू संगठन बनाने का
(b) मानव बंधुत्व का
(c) धर्म के रूप में सिखत्व का
(d) सिखों की एकता का
Q.26 :-   फिरदौसी सिलसिले के सर्वप्रथम सूफी थे?
(a) बद्दुदीन समरकंदी
(b) कुतुब्दीन बख्तियार काकी
(c) शेख फरीद
(d) शफुदीन अहमद इब्न मखदूम याह्या मनेरी
Q.27 :-   मुग़ल चित्रकारी किसके शासनकाल में पराकाष्ठा/चरमोत्कर्ष प्राप्त किया?
(a) जहाँगीर
(b) अकबर
(c) औरंगजेब
(d) शाहजहाँ
Q.28 :-   किस मुग़ल शासक ने जजिया नमक कर पुन: लगाया?
(a) शाहजहाँ
(b) जहाँगीर
(c) औरंगजेब
(d) अकबर
Q.29 :-   अकबर द्वारा बनाई गयी इमारतों में श्रेष्टतम पायी जाती है?
(a) लाहौर के किले में
(b) इलाहबाद के किले में
(c) फतेहपुर सिकरी में
(d) आगरा के किले में
Q.30 :-   औरंगजेब के विरुद्द हुए उत्तर भारत के विद्रोहों का सही क्रम है?
(a) जाट-बुंदेला-सतनामी-सिख
(b) जाट-बुंदेला-सिख-सतनामी
(c) बुंदेला-जाट-सतनामी-सिख
(d) सिख-बुंदेला-सतनामी-जाट
Q.31 :-   अष्टप्रधान मंत्रिपरिषद किस शासक के शासनकाल में थी?
(a) अकबर
(b) टीपू सुल्तान
(c) शिवाजी
(d) कृष्णदेव राय
Q.32 :-   इनमे से किस मराठा पेशवा को "मैकियावेली" कहा जाता था?
(a) बाजीराव I
(b) बालाजी बाजीराव
(c) बालाजी विश्वास
(d) नाना फडनवीस
Q.33 :-   भारत में तम्बाकू के प्रचलन का श्रेय किसे है?
(a) फ्रांसीसियों को
(b) डचों को
(c) पुर्तगालियों को
(d) अंग्रेजों को
Q.34 :-   तीसरे आंग्ल मैसूर युद्द को रोकने के लिए टीपू सुल्तान ने अंग्रेजों के साथ कौनसी संधि की?
(a) बिद्नुर की संधि
(b) मैसूर की संधि
(c) श्रीरंगपट्टनम की संधि
(d) मंगलोर की संधि
Q.35 :-   बक्सर के युद्द (1764) के समय दिल्ली का शासक कौन था?
(a) शाह आलम I
(b) शाह आलम II
(c) औरंगजेब
(d) बहादुरशाह जफ़र
Q.36 :-   इनमे से किसने मुखलिश्पुर में लोहागढ़ / लौहगढ़ नामक मजबूत किला बनवाया?
(a) तेगबहादुर
(b) रणजीत सिंह
(c) बंदा बहादुर
(d) इनमे से कोई नही
Q.37 :-   किसने 1911 में प्राथमिक शिक्षा को निशुल्क एवं अनिवार्य बनाने वाला विधेयक इंपीरियल लेजिस्लेटिव कोंसिल में प्रस्तुत किया जिसे प्राथमिक शिक्षा का मैग्नाकार्टा कहा गया?
(a) गोपाल कृष्ण गोखले
(b) लाला लालपत राय
(c) महात्मा गांधी
(d) सुभास चन्द्र बोस
Q.38 :-   वर्ष 1829 ई. में सत्ती प्रथा का उन्मूलन किसके द्वारा किया गया था?
(a) लार्ड कर्जन
(b) लार्ड वेलेजली
(c) लार्ड लिटिन
(d) लार्ड विलियम बैंटिंक
Q.39 :-   19वी सदी के उतरार्द्ध में नव हिन्दुवाद के सर्वश्रेष्ट प्रतिनिधि थे?
(a) रामकृष्ण परमहंस
(b) स्वामी विवेकानंद
(c) बंकिम चन्द्र चटर्जी
(d) राजा राजमोहन राय
Q.40 :-   अलीगढ आंदोलन का स्वरूप कैसा था?
(a) ब्रिटिश समर्थक
(b) कांग्रेस विरोधी
(c) हिन्दू विरोधी
(d) ये सभी
Q.41 :-   पागलपंथी विद्रोह वस्तुतः एक विद्रोह था?
(a) भीलो का
(b) गारो का
(c) गोंडो का
(d) कोलियो का
Q.42 :-   भारत में ट्रेड यूनियन आन्दोलन के जन्मदाता थे?
(a) एन.एम्. लोखांडे
(b) बी.पी. वाडिया
(c) एन.एम्. जोशी
(d) एन.एम्. राय
Q.43 :-   मेरठ के विद्रोही सैनिको ने किस तारीख को दिल्ली पहुचाकर दिल्ली पर अधिकार कर लिया और मुग़ल सम्राट बहादुरशाह II को भारत का सम्राट घोषित कर दिया?
(a) 11 मई 1857
(b) 12 मई 1857
(c) 13 मई 1857
(d) 14 मई 1857
Q.44 :-   इलबर्ट बिल विवाद किस वायसराय के कार्यकाल में उभरा था?
(a) रिपन
(b) लिटन
(c) डफरिन
(d) डलहोजी
Q.45 :-   राजा जनता के लिए बने है जनता राजा के लिए नही बनी है राष्ट्रीय आन्दोलन के दोरान निम्नलिखित में से किसने यह वक्तव्य दिया था?
(a) सुरेन्द्रनाथ बनर्जी ने
(b) दादाभाई नोरोजी ने
(c) आर.सी.दत्त ने
(d) गोपाल कृष्ण गोखले
Q.46 :-   निम्न में कोन उग्रपंथी नही था?
(a) बाल गंगाधर तिलक
(b) मदन लाल
(c) उधम सिंह
(d) गोपाल कृष्ण गोखले
Q.47 :-   निम्नलिखित में से किस वर्ष में मुस्लिम लीग ने एक पृथक राष्ट्र का संकल्प स्वीकार किया था?
(a) 1907
(b) 1922
(c) 1931
(d) 1940
Q.48 :-   कांग्रेस का प्रथम विभाजन 1907 के सुरत अधिवेशन में हुआ था, इसमें दूसरा विभाजन कब हुआ?
(a) कलकता 1917
(b) बम्बई 1918
(c) दिल्ली 1918
(d) नागपुर 1920
Q.49 :-   महात्मा गांधी दक्षिण अफ्रीका से भारत किस वर्ष में लोटे?
(a) 1915
(b) 1917
(c) 1916
(d) 1918
Q.50 :-   महात्मा गांधी ने भारत में अपना पहला जनभाषण कहा दिया था?
(a) बम्बई में
(b) लखनऊ में
(c) चंपारण में
(d) वाराणसी में
Change

Advertisement :