Forgot password?    Sign UP

History Exam Mock Test

Advertisement :

Q.1 :-   सिन्धु सभ्यता की मुद्रा में किस देवता का चित्रण मिलता है ?
(a) आघ ब्रह्मा
(b) आघ शिव
(c) आघ विष्णु
(d) आघ इंद्र
Q.2 :-   उतर वैदिक संस्कृति का काल किसे माना जाता है ?
(a) 1500ई.पु.-1000ई.पु.
(b) 1000ई.पु.-600ई.पु.
(c) 600ई.पु.-600ई.पु.
(d) इनमे से कोई नही
Q.3 :-   भारत में किस स्थान की खुदाई में लोहे के प्राचीनतम प्रमाण मिले है ?
(a) तक्षसिला
(b) अंतरजीखेडा
(c) कोशाम्बी
(d) हस्तिनापुर
Q.4 :-   ऋग्वेद में अघन्य शब्द का प्रयोग किसके लिए किया जाता है ?
(a) ब्राह्मण
(b) गाय
(c) स्त्री
(d) पुरोहित
Q.5 :-   निम्नलिखित में कोन सा एक ईसा पूर्व 6ठी सदी में ,प्रारंभ में भारत का सर्वाधिक शक्तिशाली नगर राज्य था ?
(a) गांधार
(b) कम्बोज
(c) काशी
(d) मगध
Q.6 :-   जेन परम्परा के अनुसार महावीर कोनसे तीर्थकर थे ?
(a) पहले
(b) दसवे
(c) इकिस्वे
(d) चोबिस्वे
Q.7 :-   निम्न में से कोन दो तीर्थकरो का उलेख मिलता है ?
(a) ऋषभदेव और अरिष्टनेमी
(b) पार्श्वनाथ और निग्र्न्थनाथ पुत्र
(c) अश्वजित और संजय
(d) ऋषभदेव और पार्श्वनाथ
Q.8 :-   चाणक्य किसका प्रधानमंत्री था
(a) चन्द्रगुप्त IInd
(b) चन्द्रगुप्त मोर्य
(c) अशोक
(d) अजातशत्रु
Q.9 :-   किस ग्रन्थ में शुद्रो के लिए आर्य शब्द का प्रयोग हुआ है?
(a) अर्थशास्त्र
(b) मुद्राराख्स
(c) अस्थाध्ययी
(d) वृह्क्थामंजरी
Q.10 :-   निम्न में कोन कनिष्क के समकालीन थे?
(a) कंबन,बाणभट्ट,अश्वघोष
(b) नागार्जुन,अश्वघोष,वसुमित्र
(c) अश्वघोष,कालिदास,बाणभट्ट
(d) कालिदास,कंबन,वसुमित्र
Q.11 :-   निम्नलिखित में से कोन कनिष्क के बोद्ध होने के लिए उतरदायी है?
(a) वसुमित्र
(b) अश्वघोष
(c) नागार्जुन
(d) बाणभट्ट
Q.12 :-   उतर-गुप्त युग में जो विश्वविद्यालय प्रशिद्ध हुआ वह था?
(a) कांची
(b) तक्षशिला
(c) नालंदा
(d) वल्लभी
Q.13 :-   कालिदास की किस कृति की गिनती विश्व की सौ प्रशिद साहित्यिक कृतियों में होती है?
(a) ऋतुसंहार
(b) मेघदुतम
(c) अभिज्ञान शान्कुत्ल्म
(d) कुमारसमभवं
Q.14 :-   गुर्जरों को किस शासक ने पराजित किया था?
(a) प्रभाकरवर्धन
(b) राज्यवर्धन
(c) हर्षवर्धन
(d) शशांक
Q.15 :-   बौद्ध, जैन और ब्राहमण धर्मों में कौन सी धारणा एक जैसी है?
(a) कर्मवाद का सिदांत
(b) आत्मा की अनश्वरता
(c) इश्वर में विश्वास
(d) कठोर तप/वैराग्य
Q.16 :-   त्रिपक्षीय संघर्ष की पहल किसने की थी?
(a) वत्सराज
(b) धर्मपाल
(c) ध्रुव
(d) नागभट्ट II
Q.17 :-   पल्लवों के एकाश्मीय रथ मिलने का स्थान है?
(a) कचिपुरम
(b) पूरी
(c) महाबलिपुरम
(d) आगरा
Q.18 :-   इनमे से किसने मान्यखेल / मालखेद को राष्ट्रकूट की राजधानी बनायीं?
(a) धारावर्ष
(b) अमोघवर्ष
(c) कृष्ण I
(d) गोविन्द III
Q.19 :-   गजनी का वह प्रथम शासक कौन था जो खलीफाओं से सुल्तान की उपाधि धारण ग्रहण कर सुल्तान कहलाने वाला प्रथम शासक बना?
(a) सुबुक्त्दीन
(b) महमूद गजनवी
(c) मुहम्मद गोरी
(d) अल्प्त्गिन
Q.20 :-   भारतीय इतिहास में बाजार नियमों / मूल्य नियन्त्रण पद्दति की शुरुआत किसने की थी?
(a) शेरशाह सूरी
(b) मुह्हमद बिन तुगलक
(c) फिरोज तुगलक
(d) अल्लाउदीन खल्जी
Q.21 :-   अल्लाउदीन खल्जी के निम्न सेनाध्यक्षों में से कौनसा तुगलक वंश का प्रथम सुल्तान बना?
(a) गाजी मलिक
(b) मलिक कपूर
(c) जफ़र खा
(d) उजबेग खा
Q.22 :-   सरा ए अदल इनमे से किसका बाजार था?
(a) गल्ला का
(b) वस्त्र एवं अन्य वस्तुओं का
(c) दासों, धोड़ों एवं मवेशियों का
(d) छोटी छोटी वस्तुओं का
Q.23 :-   बीजापुर का गोल गुम्बज किसका मकबरा है?
(a) आदिलशाह I
(b) मुह्हमद आदिलशाह
(c) ताज सनेटावा
(d) इनमे से कोई नही
Q.24 :-   सिष्ट का अर्थ था?
(a) भूमि कर
(b) संपति कर
(c) आयत शुल्क
(d) व्यावसायिक कर
Q.25 :-   प्रसिद्द भक्त कवियत्री मीराबाई के पति का नाम था?
(a) राणा रतन सिंह
(b) राजकुमार भोजराज
(c) राणा उदय सिंह
(d) राणा सांगा
Q.26 :-   किस सूफी को "बख्तियार काकी" कहा गया?
(a) निजामुदीन औलिया
(b) शेख नसीरूदीन
(c) सलीम चिश्ती
(d) ख्वाजा कुतुब्दीन
Q.27 :-   मुबईयान नामक पद्द शैली के जन्मदाता बाबर ने अपनी आत्मकथा "तुजुक ए बाबरी" किस भाषा में लिखी?
(a) उर्दू में
(b) फारसी में
(c) तुर्की में
(d) हिंदी में
Q.28 :-   मुग़ल प्रशासन में "मुह्तसिब" था?
(a) सेना अधिकारी
(b) लोक आचरण अधिकारी
(c) विदेश विभाग का प्रमुख
(d) पत्र व्यवहार विभाग का अधिकारी
Q.29 :-   अकबर के शासनकाल में पुनगर्ठित केन्द्रिक प्रशासन तंत्र के अंतर्ग्रत सैनिक विभाग का प्रमुख था?
(a) दीवान
(b) मीर बख्शी
(c) मीर समन
(d) इनमे से कोई नही
Q.30 :-   मनसबदारी व्यवस्था में महाना जागीरों के प्रचलन का श्रेय है?
(a) औरंगजेब
(b) शाहजहाँ
(c) जहाँगीर
(d) अकबर
Q.31 :-   शिवाजी का जन्म कहाँ हुआ था?
(a) रायगढ़ के दुर्ग में
(b) पन्हाला दुर्ग में
(c) शिवनेर के दुर्ग में
(d) इनमे से कोई नही
Q.32 :-   इनमे से किसने कहा की - मराठों का उदय आकस्मिक अग्निकांड की भांति हुआ?
(a) ग्रांट डफ
(b) एम्. जी. राणाडे
(c) आन्द्रेविक
(d) जदुनाथ सरकार
Q.33 :-   कैप्टेन विलियम होकीन्स किस जहाज से भारत पहुंचा?
(a) हेक्टर
(b) ड्रेगन
(c) स्क्वायर
(d) इनमे से कोई नही
Q.34 :-   ठगी प्रथा के उन्मूलन से सम्बन्ध गर्वनर जनरल थे?
(a) कार्नवालिस
(b) बैटिक
(c) डलहौजी
(d) रिपन
Q.35 :-   ठगों के दमन में इनमे से कौन संबद्ध था?
(a) जनरल हेनरी
(b) कर्नल स्लीमैन
(c) एलेक्जेंडर बर्न्स
(d) केप्टन रोबर्ट पेमबेरत्न
Q.36 :-   सहायक संधि के सम्बन्ध में किसने कहा की - "हमारी निति और हमारे लक्ष्य ने भारतीय राज्यों को शून्य की स्थिति में पहुंचा दिया है"?
(a) टॉमस मुनरो
(b) लार्ड डलहौजी
(c) अलेक्जेंडर बर्न्स
(d) लार्ड वेलेस्ली
Q.37 :-   भारत में रेलवे के निर्माण के कारण थे?
(a) ब्रिटिश उधोगो में उत्पादित वस्तुओ की तेजी से खपत एवं ब्रिटिश उधोगो के लिए भारत के विभिन्न भागो से कच्चे माल की आपूर्ति
(b) विस्तृत भारतीय साम्राज्य को एक राजनितिक प्रशासनिक सूत्र में आबद्ध करना
(c) आंतरिक विद्रोह व बाह्य आक्रमण के दोरान सेना का तेजी से आवागमन
(d) उपर्युक्त सभी
Q.38 :-   किस धर्म सुधारक की मृत्यु भारत के बाहर हुई थी?
(a) ज्योतिबा फुले
(b) राजा राममोहन राय
(c) दयानंद सरस्वती
(d) रामकृष्ण परमहंस
Q.39 :-   निम्नलिखित में से कोन फरायजी विद्रोह का नेता था?
(a) आगा मुहम्मद रजा
(b) दादू मिया
(c) शमशेर गाजी
(d) वजीर अली
Q.40 :-   वर्ष 1873 में महाराष्ट्र में स्थापित सत्यशोधक समाज का उद्देश्य था?
(a) ब्रह्मणवाद का विरोध करना
(b) निम्न जातियो को शिक्षित करके उनका उत्थान करना
(c) अ व् ब दोनों
(d) इनमे से कोई नही
Q.41 :-   भील सेवा मंडल की स्थापना किसने की?
(a) अमृतलाल विट्ठल्दास
(b) महात्मा गांधी
(c) सी. ऍफ़. एन्द्युज
(d) विनोबा भावे
Q.42 :-   मंगल पांडे जिसने अकेले 1857 में विद्रोह का सूत्रपात किया, सम्बन्धित था?
(a) 34वी नेटिव इन्फेंट्री से
(b) 22वी नेटिव इन्फेंट्री से
(c) 19वी नेटिव इन्फेंट्री से
(d) 38वी नेटिव इन्फेंट्री से
Q.43 :-   अंग्रेजी सरकार 1857 की क्रांति का दमन करने में सफ़ल रही तथा अधिकतर नेता विद्रोह के समय ही शहीद हो गये, निम्नलिखित में से किस नेता को बाद में फ़ासी की सजा दी गई?
(a) कुवर सिंह
(b) नाना साहेब
(c) बहादुर शाह II जफर
(d) तात्या टोपे
Q.44 :-   ब्रिटिश हाउस ऑफ़ कोम्न्स का चुनाव जिस प्रथम भारतीय ने लड़ा था, वह थे?
(a) दादा भाई नोरोजी
(b) गोपाल कृषण गोखले
(c) फिरोजशाह मेहता
(d) डब्ल्यू. सी. बनर्जी
Q.45 :-   साम्प्रदायिक निर्वाचन क्षेत्रो की पद्धति की शुरुआत भारत में किसके द्वारा हुई?
(a) 1892 का भारतीय परिषद अधिनियम
(b) 1909 का मार्ले मिंटो अधिनियम
(c) 1919 का मोन्टेग्यु चेम्सफोर्ड अधिनियम
(d) 1935 का भारत सरकार अधिनियम
Q.46 :-   किसने भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के विरुद्ध अनुनय विनय और विरोध की राजनीति का दोष लगाया था?
(a) बाल गंगाधर तिलक
(b) एम्.ए. जिन्ना
(c) सुभाष चन्द्र बोस
(d) एनी बेसेंट
Q.47 :-   गांधी-इरविन समझोता किससे सम्बन्धित है?
(a) भारत छोड़ो आन्दोलन
(b) सविनय अवज्ञा आन्दोलन
(c) असहयोग-खिलाफत आंदोलन
(d) रोलेट एक्ट
Q.48 :-   चोरी-चोरा नामक प्रशिद्ध स्थल कहा है?
(a) गोरखपुर
(b) लखनऊ
(c) इलाहाबाद
(d) आगरा
Q.49 :-   वर्ष 1939 में कांग्रेस को छोड़ने के पश्चात सुभाष चन्द्र बोस ने किस दल की स्थापना की?
(a) इन्डियन फ्रीडम पार्टी
(b) आजाद हिन्द फोज
(c) रिवोल्यूशनरी फ्रंट
(d) फ़ॉरवर्ड ब्लोक
Q.50 :-   आनंदमठ के लेखक कोन है?
(a) रवीन्द्रनाथ टेगोर
(b) बंकिम चन्द्र चटर्जी
(c) अरविंद घोष
(d) सरोजिनी नायडू
Change

Advertisement :