Forgot password?    Sign UP

Haryana Patwari Exam Mock Test

Advertisement :

Q.1 :-   निम्नलिखित में कोन एक 1857 ई में ब्रिटिशो के खिलाफ बगावत में मुख्य रूप से उठ खड़ी हुई?
(a) पंजाब आर्मी
(b) मद्रास रेजिमेंट
(c) बंगाल आर्मी
(d) अवध रेजिमेंट
Q.2 :-   कैल्शियम अमोनियम नाइट्रेट एक प्रचलित नाइट्रोजन उर्वरक है क्योकि?
(a) यह नाइट्रोजन का मंद स्म्भारक है
(b) इसमें नाइट्रोजन की प्रतिशतता अपेक्षाकृत अधिक होती है
(c) यह मृदा में नाइट्रोजन का स्थिरीकरण करता है
(d) यह मृदा को अम्लीय बनाने में समर्थ होता है
Q.3 :-   निम्नलिखित में से कोन उपसंघ का सहभागी नही था जिसे बक्सर के युद्ध में अंग्रेजो ने पराजित किया था?
(a) शुजाउद्दोला
(b) शाहआलम
(c) मीरजाफर
(d) मीरकासिम
Q.4 :-   स्वामी दयानंद सरस्वती के मरनोपरांत आर्य समाज में शिक्षा की पद्धति के प्रशन पर फुट पड़ गई पाश्चात्य शिक्षा पद्धति के समर्थक लाला हंसराज एवं लाला लाजपतराय थे, दूसरा दल वैदिक शिक्षा पद्धति का समर्थक था इस दुसरे दल के नेता थे?
(a) स्वामी श्रीदानंद
(b) स्वामी विवेकानंद
(c) स्वामी अभ्यानद
(d) इनमे से कोई नही
Q.5 :-   निम्नलिखित कथनों में से कोनसा कथन सही नही है?
(a) भारत का सबसे लम्बा रेलवे प्लेटफ़ॉर्म गोरखपर है
(b) विश्व की सबसे बड़ी कृत्रिम झील मीड़ झील है
(c) विश्व का सबसे ऊंचा बाँध रोगुंसकी है
(d) विश्व का सबसे बड़ा लैगून पुलिकट है
Q.6 :-   सुर सागर क्या है?
(a) तानसेन द्वारा रचित संगीत पर मध्यकालीन प्रबंध
(b) सूरदास की काव्य रचना
(c) बहादुरशाह जफर की स्मृतियों
(d) इनमे से कोई नही
Q.7 :-   NSG का पूर्ण रूप क्या है?
(a) नेशनल सेविंग गारंटी
(b) नेशनल सिक्योरिटी गार्ड
(c) नेशनल सेम्पल गारंटी
(d) इनमे से कोई नही
Q.8 :-   सुपरसोनिक विमानों की उड़ान के लिए सर्वाधिक सुविधाजनक समय 12:00 दोपहर है तो अन्य तीन स्थानों पर क्या समय होगा?
(a) 12:00 दोपहर
(b) 1:00 अपराह
(c) 2:00 अपराह
(d) भिन्न-भिन्न स्थानों पर भिन्न-भिन्न समय
Q.9 :-   भारत में ग्रीष्मकालीन मानसून के प्रवाह की सामान्य दिशा निम्नलिखित में से कोनसी है?
(a) दक्षिण से उतर
(b) दक्षिण-पश्चिमी से दक्षिण-पूर्व
(c) दक्षिण-पूर्व से दक्षिण-पश्चिम
(d) दक्षिण-पश्चिम से उतर-पूर्व
Q.10 :-   निम्नलिखित में से कोनसा विश्व का कॉफ़ी पोर्ट कहा जाता है?
(a) साओ पालो
(b) सन्टोस
(c) रियो डी जेनेरियो
(d) ब्यूनस आयर्स
Q.11 :-   निम्न में कोनसा संशोधन अधिनियम मिनी संविधान माना जाता है?
(a) 7वां संविधान संशोधन अधिनियम 1956
(b) 24वां संविधान संशोधन अधिनियम 1971
(c) 42वां संविधान संशोधन अधिनियम 1976
(d) 44वां संविधान संशोधन अधिनियम 1978
Q.12 :-   संगमकालीन विद्यार्थियों को कहा जाता था?
(a) पिल्लै
(b) उलगु
(c) कोह्मन
(d) वैनिगर
Q.13 :-   PAN से अभिप्राय है?
(a) परमानेंट एकाउंट नम्बर
(b) पर्सनल एकाउंट नम्बर
(c) पेटेंट एलोकेशन नम्बर
(d) इनमे से कोई नही
Q.14 :-   निम्नलिखित में से किस मुक्केबाज को लम्बी कानूनी लड़ाई के पश्चात नवम्बर 2014 में प्रतिष्ठित अर्जुन पुरस्कार से सम्मानित किया गया?
(a) मनोज कुमार
(b) देवेन्द्रों सिंह
(c) ओकराम इबोबी सिंह
(d) इनमे से कोई नही
Q.15 :-   निम्नलिखित ईंधनो में से कोनसा एक गैस-वेल्डन के प्रयोग में आता है?
(a) एलपीजी
(b) एथिलीन
(c) मीथेन
(d) एसीटीलीन
Q.16 :-   दो संख्याओं का अनुपात 2 : 3 है इन संख्याओं के महतम समापवर्तक तथा लघुतम समापवर्त्य का गुणनफल 33750 है इन संख्याओं का योग कितना है?g
(a) 250
(b) 325
(c) 375
(d) 425
Q.17 :-   यदि किसी महीने का तीसरा दिन सोमवार है, तो निम्नलिखित में से उस महीने के 21 वें से 5 वें दिन कोनसा होगा?
(a) बृहस्पतिवार
(b) सोमवार
(c) बुधवार
(d) मंगलवार
Q.18 :-   एक 1200 लोगों का समूह जिसमे की कप्तान और सैनिक है रेलगाड़ी से यात्रा कर रहा है हर 15 सैनिकों पर एक कप्तान है समूह में कप्तानों की संख्या क्या है?
(a) 70
(b) 75
(c) 80
(d) 85
Q.19 :-   यदि गुलजार की वर्तमान आयु में से 6 घटाकर शेषफल को 18 से भाग दे, तो अनूप की आयु प्राप्त होती है मुकेश की आयु 5 वर्ष है तथा अनूप मुकेश से 2 वर्ष छोटा है गुलजार की वर्तमान आयु कितनी है?
(a) 60 वर्ष
(b) 48 वर्ष
(c) 84 वर्ष
(d) 64 वर्ष
Q.20 :-   यदि संख्या 91876*2 पूर्णतया 8 से विभक्त हो तो * के स्थान पर छोटे-से-छोटे अंक क्या होगा?
(a) 1
(b) 2
(c) 3
(d) 4
Q.21 :-   किसी वस्तु का अंकित मूल्य उसके क्रय मूल्य से कितने प्रतिशत बढ़ाया जाय की अंकित मूल्य पर 10% का कमीशन देने के बाद भी 20% का लाभ उठाया जाए?
(a) 20%
(b) 25%
(c) 33 1/3%
(d) 66 2/3%
Q.22 :-   एक चोर दिन के 1 बजे एक मोटर साइकिल चुराता है तथा वह 45 किमी/घंटा की चाल से इसे लेकर भागता है मोटर साइकिल के मालिक को 2 बजे पता चलता है वह उसी समय एक दुसरे मोटर साइकिल से 54 किमी/घंटा की चाल से चोर का पीछा करता है तो वह चोर को कितने बजे पकड़ लेगा?
(a) 5 बजे संध्या
(b) 6 बजे संध्या
(c) 7 बजे संध्या
(d) 7.30 बजे संध्या
Q.23 :-   यदि + का अर्थ है ÷, - का अर्थ है X, ÷ का अर्थ है -, तथा X का अर्थ + हो तो 18 - 3 X 4 + 6 ÷ 2 = ?
(a) 9
(b) -18
(c) 14
(d) इनमे से कोई नही
Q.24 :-   शब्दकोश की व्यवस्था के अनुसार पहले स्थान पर कोनसा शब्द आएगा?
(a) Easy
(b) Echo
(c) Equal
(d) Excel
Q.25 :-   अंकित मूल्य पर 12% की कटोती देने के उपरान्त भी एक दुकानदार को 21% का लाभ होता है उसने अपनी वस्तुओं के अंकित मूल्य उनके क्रय मूल्य से कितने प्रतिशत अधिक पर निर्धारित किया हुआ है?
(a) 32 सही 1/2%
(b) 33 सही 1/3%
(c) 35 सही 1/3%
(d) 37 सही 1/2%
Q.26 :-   मेघ का पर्यायवाची क्या है?
(a) पयोद
(b) जलज
(c) कोकनद
(d) मेंढक
Q.27 :-   अनुवाद में प्रयुक्त कोन उपसर्ग है?
(a) अव
(b) अन
(c) अनंत
(d) अनु
Q.28 :-   भाषाई आधार पर सर्वप्रथम की राज्य का गठन हुआ?
(a) ओडिशा
(b) तमिलनाडू
(c) प. बंगाल
(d) आंध्र प्रदेश
Q.29 :-   जोहर खुलना का क्या अर्थ है?
(a) जोहर टूट जाना
(b) भेद का पता लगना
(c) परीक्षा होना
(d) क्रुद्ध होना
Q.30 :-   कोयले की दलाली में मुहँ काला का क्या अर्थ है?
(a) व्यापार में घाटा होना
(b) कोयले का व्यापार करना
(c) झूठ बोलना
(d) बुरे काम से बुराई मिलना
Q.31 :-   Choose the word opposite in meaning to the given word : OBSOLETE
(a) modern
(b) contemporary
(c) up to date
(d) out of date
Q.32 :-   He was too tired that (a)/ he could not cross the street even with (b)/ the help of a porter. (c)/ no error (d)
(a) a
(b) b
(c) c
(d) d
Q.33 :-   Let you and i go together.
(a) my
(b) me
(c) mine
(d) no improvement
Q.34 :-   Sometime has cut the telegraph wires.
(a) the telegraph wires are being cut
(b) the telegraph wires have to be cut
(c) the telegraph wires have been cut
(d) the telegraph wires had been cut
Q.35 :-   Consequent upon heavy loss he is worse ....................... these days.
(a) upon
(b) off
(c) over
(d) for
Q.36 :-   पॉलीथिन, नायलोन एवं टेरीलीन सभी है?
(a) संघंनन बहुलक
(b) नियोंप्रीन
(c) थर्मोप्लास्टिक
(d) थर्मोसेटिंग प्लास्टिक
Q.37 :-   निम्नलिखित में से किन तत्वों के लवणों द्वारा आतिशबाजी में रंग प्राप्त होते है?
(a) Zn व् S
(b) K व् Hg
(c) Sr व् Ba
(d) Cr व् Hz
Q.38 :-   ओषधि में काम आने वाली खाली सम्पुट किससे बने होते है?
(a) अंड श्वेतक के
(b) गोंद के
(c) श्लेष के
(d) मोड़ी के
Q.39 :-   विस्फोटक आर.डी.एक्स को किस नाम से जाना जाता है?
(a) साइक्लोनाइट
(b) हेक्सोजन
(c) सी-4
(d) टी-4
Q.40 :-   प्रकाश संश्लेषण होता है?
(a) रात्री में
(b) दिन और रात्री में
(c) दिन अथवा रात्री में
(d) केवल दिन में
Q.41 :-   हरियाणा संवाद पत्रिका का सम्बन्ध किस विभाग से है?
(a) कृषि
(b) सुचना एवं लोक सम्पर्क
(c) उद्योग
(d) साहित्य अकादमी
Q.42 :-   ऐसा अर्थशास्त्र जैसा उसे होना चाहिए यह कथन निम्नलिखित में से किसके सम्बन्ध में है?
(a) मानक अर्थशास्त्र
(b) सकारात्मक अर्थशास्त्र
(c) मुद्रा अर्थशास्त्र
(d) राजकोषीय अर्थशास्त्र
Q.43 :-   समुन्द्र से दूर स्थित होने के कारण हरियाणा की जलवायु है?
(a) अर्द्ध-उष्ण
(b) आर्द्र जलवायु
(c) अर्द्ध-मरुस्थलीय जलवायु
(d) इनमे से कोई नही
Q.44 :-   राज्य के कुल अभिलिखित वन क्षेत्र के कितने प्रतिशत भाग में आरक्षित वन क्षेत्र पाये जाते है?
(a) 15.97
(b) 74.28
(c) 9.75
(d) 3.53
Q.45 :-   हरियाणा के किस जिले में पक्की सडकों का घनत्व सर्वाधिक है?
(a) अम्बाला
(b) कुरुक्षेत्र
(c) यमुनानगर
(d) फरीदाबाद
Q.46 :-   दिव्यावदान में किस नगर के बारे में वर्णन है की वह बारह योजना लम्बा तथा साथ योजना चोडा है?
(a) हिसार
(b) सिरसा
(c) जींद
(d) रोहतक
Q.47 :-   खददर का गहरे लाल रंग का पीले धागों से कढा ओढना क्या कहलाता है?
(a) दुकानियाँ
(b) छ्माया
(c) सोपली
(d) गुमटी
Q.48 :-   हरियाणा के अजय रात्रा किस खेल से सम्बन्ध रखते है?
(a) क्रिकेट
(b) बैडमिंटन
(c) कुश्ती
(d) भारोतोलन
Q.49 :-   स्काई लोर्क, काला अम्ब, ब्लुजे पर्यटक स्थल कहाँ स्थित है?
(a) सोनीपत
(b) पानीपत
(c) हिसार
(d) इनमे से कोई भी नही
Q.50 :-   यमुनानगर जिले के कलेसर घाटी के कितने क्षेत्र में साल के वृक्ष है?
(a) 3000 हेक्टेयर
(b) 4000 हेक्टेयर
(c) 2.500 हेक्टेयर
(d) इनमे से कोई नही
Change

Advertisement :