Forgot password?    Sign UP

Haryana Patwari Exam Mock Test

Advertisement :

Q.1 :-   निम्नलिखित में से कोनसा कथन सही नही है?
(a) जाटीन मिथिला का पूर्णिमा पर किया जाने वाला लोकनृत्य है
(b) असम में खेलगोपाल नामक लोकनृत्य व् प्रसिद्ध है
(c) महाराष्ट्र में लेझीम नृत्य दहलिका अथवा दही हांडी नृत्य लोकप्रिय लोकनृत्य है
(d) सारी, कर्नाटक का फसल कटने के समय का लोकनृत्य है
Q.2 :-   पृथ्वी के किस भाग में निकेल और लोहा की प्रधानता है?
(a) सियाल
(b) सीमा
(c) निफे
(d) इनमे से कोई नही
Q.3 :-   प्रसिद्ध भारतीय वैज्ञानिक सीवी रमन के रमन इफेक्ट खोज के दिन को विज्ञान दिवस के रूप में मनाया जाता है वह निम्न में से किस तिथि को मनाया जाता है?
(a) 27 फरवरी
(b) 28 फरवरी
(c) 28 मार्च
(d) 28 अप्रेल
Q.4 :-   निम्न विटामिनों में से कोनसा हमारी अपनी त्वचा में संश्लेषित होता है?
(a) विटामिन A
(b) विटामिन B
(c) विटामिन C
(d) विटामिन D
Q.5 :-   निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिये?
(a) मुद्रास्फीति ऋणीयों को लाभ पहुचाती है
(b) मुद्रास्फीति बांडधारकों को लाभ पहुचाती है
(c) केवल 1
(d) 1 और 2
Q.6 :-   तारे का रंग सूचक है?
(a) सूर्य से उसकी दुरी का
(b) उसकी ज्योति का
(c) उसकी पृथ्वी से दुरी का
(d) उसके ताप पर
Q.7 :-   निम्नलिखित में से कोन हडप्पा और मोहनजोदड़ो के उत्खनन से सम्बन्धित नही थे?
(a) आर डी बनर्जी
(b) के एन दीक्षित
(c) एम् एस वत्स
(d) वी ए स्मिथ
Q.8 :-   दो एकसमान पियानो के तारों की मूल आवृति समान है, जब उन्हें समान तनाव में रखा जाता है यदि दोनों तारों में से एक के तनाव को थोडासा बढ़ा दिया जाए और दोनों तारों को एकसाथ कम्पित किया जाए तो क्या होगा?
(a) शोर
(b) विस्पंद
(c) अनुनाद
(d) अरेखिक प्रभाव
Q.9 :-   जीआईएफ का आशय है?
(a) जियोग्राफिकल ईमेज फोर्मेट
(b) ग्लोबल इमेज फोर्मेट
(c) ग्राफिकल इंटरचेंज फोर्मेट
(d) इनमे से कोई नही
Q.10 :-   निम्नलिखित में से कोनसी एक विशेषता ज्वालामुखी का उत्पाद है?
(a) वलित पर्वत
(b) कगार
(c) भू-अभिनति
(d) ज्वालामुखी कुंड
Q.11 :-   संविधान के 56वें, 55वें, 53वें, एवं 36वें संशोधन द्वारा क्रमशः क्या हुआ है?
(a) सिन्धी, नेपाली, मणिपुरी एवं कोकणी आठवीं अनुसूची में शामिल की गई
(b) पंजाब में राष्ट्रपति शासन की अवधि बढाई गई
(c) गोवा, अरुणाचल प्रदेश, मिजोरम तथा सिक्किम को राज्य का दर्जा प्रदान किया गया
(d) इनमे से कोई नही
Q.12 :-   निम्नलिखित में से कोनसी एक प्रार्थना समाज की मांग नही थी?
(a) स्त्री शिक्षा
(b) विधवा पुनर्विवाह
(c) लडकों एवं लड़कियों की विवाह की आयु में वृद्धि करना
(d) अस्पर्श्यता की समाप्ति
Q.13 :-   प्रथम भारतीय गायक/गायिका जिन्होंने एकल गायन में सर्वाधिक स्टूडियों रिकोर्डिंग का विश्व कीर्तिमान गिनीज बुक में दर्ज किया?
(a) लता मंगेशकर
(b) आशा भोसले
(c) जगजीत सिंह
(d) मन्नाडे
Q.14 :-   इलेक्ट्रोनिक्स उत्पादों से सम्बन्ध बहुराष्ट्रीय कम्पनी एल जी इलेक्ट्रोनिक्स मूलतः किस देश की कम्पनी है?
(a) जापान में
(b) दक्षिण कोरिया में
(c) ताइवान में
(d) जर्मनी में
Q.15 :-   भारत में निम्नलिखित में से कोनसा एक राज्य काली मिर्च का सर्वाधिक उत्पादक है?
(a) तमिलनाडू
(b) केरल
(c) कर्नाटक
(d) आंध्र प्रदेश
Q.16 :-   जयेश की और इंगित करते हुए राधा ने कहा, उसकी बहन मेरी माँ की इकलोती पुत्री है बताएं की राधा, जयेश से किस प्रकार सम्बन्धित है?
(a) बहन
(b) भाई
(c) माँ
(d) पुत्री
Q.17 :-   तीन अंको की संख्या अपने अंकों के योग की 25 गुनी है किनारे के अंकों का योग बीच के अंक से एक अधिक है यदि संख्या में 198 जोड़ा जाए तो ईकाई और सेकड़ों के अंकों के स्थान परस्पर बदल जाते है वह संख्या है?
(a) 375
(b) 475
(c) 575
(d) 675
Q.18 :-   छः अंकों की वह छोटी-से-छोटी संख्या कोनसी है जो 111 से पूर्णतया विभक्त हो?
(a) 111111
(b) 110011
(c) 100011
(d) 110101
Q.19 :-   2 1/2% वार्षिक ब्याज की दर से कितने समय में 900, 1125 हो जायेंगे?
(a) 5 वर्ष
(b) 7 वर्ष
(c) 8 वर्ष
(d) 10 वर्ष
Q.20 :-   चार मित्र ताश खेल रहे थे शंकर, मनोहर के दाई और था और उमरीगर, जितेश्वर के बाई और था निम्नलिखित में से कोनसा जोड़ा जोड़ीदारों का है?
(a) मनोहर और जितेश्वर
(b) उमरीगर और शंकर
(c) मनोहर और शंकर
(d) उमरीगर और मनोहर
Q.21 :-   यदि tan°15 = 2 - √3 हो तो tan 15° cot75° + tan 75° cot15° का मान क्या होगा?
(a) 14
(b) 12
(c) 10
(d) 8
Q.22 :-   जिस प्रकार पुस्तकालयाध्य्क्ष का सम्बन्ध पुस्तकों से है उसी प्रकार बैंकर्स का सम्बन्ध किससे है?
(a) ग्राहक
(b) बैंक
(c) सरकार
(d) धन
Q.23 :-   सुरेश मेहता अपने घर से ठीक पोने दस बजे साइकिल से रवाना होकर 9 किमी/घंटा की चाल से चलकर अपने कार्यालय ठीक दस बजे पहुच जाते है तो उनके घर तथा कार्यालय के बीच की दुरी क्या है?
(a) 2 किमी
(b) 2 1/2 किमी
(c) 2 1/3 किमी
(d) 2 1/4 किमी
Q.24 :-   एक व्यक्ति धारा के विपरीत दिशा में 21 किमी की दुरी तय करता है तथा धारा की दिशा में 35 किमी की दुरी तय करता है प्रत्येक दिशा में उसे 7 घंटे लगते है धारा का वेग क्या है?
(a) 7 किमी/घंटा
(b) 1 किमी/घंटा
(c) 8 किमी/घंटा
(d) इनमे से कोई नही
Q.25 :-   विक्रम, राजन से लम्बा है पर एनी से नाटा है जमाल एनी से लम्बा है सीता , विक्रम से लम्बी है राजन, सीता से नाटा है इस समूह में सबसे नाटा कोन है?
(a) सीता
(b) विक्रम
(c) राजन
(d) ज्ञात नही कर सकते
Q.26 :-   इनमे कोन स्वर नही है?
(a) ए
(b) अ
(c) अं
(d) उ
Q.27 :-   गुण संधि का उदाहरण है?
(a) पावक
(b) अभ्युदय
(c) मतैक्य
(d) महर्षि
Q.28 :-   निम्न में से सर वाक्य का चयन कीजिये?
(a) उसने कहा की कार्यालय बन्द हो गया
(b) गोविन्द धीरे-धीरे लिखता है
(c) जो बड़े है उन्हें समान दो
(d) सुबह हुई और वह आ गया
Q.29 :-   इनमे से किस शब्द में उपसर्ग का प्रयोग हुआ है?
(a) भारतीय
(b) विकास
(c) विवाद
(d) सुंदर
Q.30 :-   निम्न विक्लपों में से किस विकल्प का अर्थ सही नही है?
(a) दायी-जवाबदेह
(b) दाई-दासी
(c) दिवा-दिन
(d) दीवा-दीपक
Q.31 :-   Line at which the earth or sea and sky seem to meet is
(a) nadir
(b) zenith
(c) horizon
(d) trivet
Q.32 :-   Choose the one which can be substituted for the given words/sentence : Constant effort to achieve something.
(a) patience
(b) vigour
(c) enthusiasm
(d) perseverance
Q.33 :-   While the actress wins fans with (a)/ her on screen fire works, off screen , it`s her (b)/ down-to-earth attitude and easy-going manner that wins her friends.(c)/ no error (d)
(a) a
(b) b
(c) c
(d) d
Q.34 :-   Choose the correct antonym for the given word, Frequently
(a) temporarily
(b) rarely
(c) irregularly
(d) secretly
Q.35 :-   If he hadn`t come along at that moment, Rahim .............the one arrested instead of the real thief.
(a) might been
(b) may have been
(c) can have been
(d) could have been
Q.36 :-   कैटरेक्ट रोग किससे सम्बन्धित है?
(a) मस्तिष्क
(b) आँख
(c) यकृत
(d) मसूढा
Q.37 :-   मोनाजाईट किसका अयस्क है?
(a) युरेनियम
(b) थोरियम
(c) टाईटेनियम
(d) मोलिब्डीनम
Q.38 :-   जल की कठोरता किस प्रकार दूर की जाती है?
(a) जल में ब्लीचिंग पाउडर डालकर
(b) जल में क्लोरिन डालकर
(c) जल में सोडियम कार्बोनेट डालकर
(d) उपरोक्त सभी विधियों से
Q.39 :-   पुरातात्विक प्रमाणों के आधार पर किस प्राचीन सभ्यता में कांच का प्रथम प्रयोग किया गया?
(a) सिन्धु
(b) मेसोपोटामिया
(c) चीन
(d) इनमे से कोई भी नही
Q.40 :-   कार्य की इकाई क्या है?
(a) जुल
(b) वाट
(c) हट्र्ज
(d) किग्रा
Q.41 :-   भिंडवास वन्यजीव अभ्यारण्य हरियाणा के किस जिले में स्थित है?
(a) झज्जर
(b) रेवाड़ी
(c) गुडगाँव
(d) फरीदाबाद
Q.42 :-   प्रथम स्वाधीनता संग्राम में बल्लभगढ़ के किस राजा ने दिल्ली में क्रांतिकारी सेनाओ का नेतृत्व किया था?
(a) राजा कर्णसिंह
(b) राजा नाहरसिंह
(c) राजा सूरजभान
(d) राजा सत्यपाल
Q.43 :-   टांगरी किस नदी की प्रमुख सहायक नदी है?
(a) सरस्वती
(b) यमुना
(c) घग्घर
(d) मारकंडा
Q.44 :-   निम्न में से कहाँ फ़ूड पार्क की स्थापना नही की जा रही है?
(a) नरवाना
(b) राइ
(c) डबवाली
(d) हसनपुरा
Q.45 :-   13वें वित् आयोग की सिफारिशों के अनुसार राज्य की कुल ऋण सीमा सकल राज्य घरेलू उत्पाय का कितना प्रतिशत निर्धारित की गई है?
(a) 2
(b) 3
(c) 4
(d) 5
Q.46 :-   शेख चिल्ली का मकबरा राज्य में कहाँ अवस्थित है?
(a) हिसार
(b) नारनोल
(c) थानेसर
(d) सिरसा
Q.47 :-   सोना का लेटिन नाम है?
(a) कयुप्रेस
(b) ओरम
(c) अर्जेन्टम
(d) केरम
Q.48 :-   सन 1966 ई. में हरियाणा राज्य के गठन के समय कितने किमी लम्बी सडकें थी?
(a) 5100 किमी
(b) 6000 किमी
(c) 5400 किमी
(d) इनमे से कोई नही
Q.49 :-   बाबा लदाना किसका जन्म स्थान है?
(a) गाजपुरी
(b) राजपुरी
(c) शामपूरी
(d) इनमे से कोई भी नही
Q.50 :-   जनसंख्या की दृष्टि से हरियाणा प्रदेश का सबसे बड़ा जिला है?
(a) फरीदाबाद
(b) अम्बाला
(c) सोनीपत
(d) इनमे से कोई नही
Change

Advertisement :