Forgot password?    Sign UP

Haryana Patwari Exam Mock Test

Advertisement :

Q.1 :-   निम्नलिखित में किसके सम्पादन कार्य से हेनरी विवियन डेरोजियो नही जुड़े थे?
(a) हैस्पेरस
(b) कलकता साहित्यिक गजट
(c) ईस्ट इण्डिया
(d) बंगाल गजट
Q.2 :-   सिन्धु घाटी के सारे शहरों के घरों में, एक को छोड़कर, सारे घरों में बगल से प्रवेश द्वार मुख्य सडक पर था?
(a) चन्हुदड़ो
(b) मोहनजोदड़ो
(c) लोथल
(d) कालीबंगा
Q.3 :-   बाइनरी कोड में संख्या 7 लिखी जाती है?
(a) 110
(b) 111
(c) 101
(d) 100
Q.4 :-   निम्नलिखित में से कोन ओद्योगिक कर्मकारों के लिए उपभोक्ता कीमत सूचकांक है?
(a) भारतीय रिजर्व बेंक
(b) आर्थिक कार्य विभाग
(c) श्रम ब्यूरो
(d) कार्मिक और प्रशिक्षण विभाग
Q.5 :-   जब ग्रीनविच में मध्य्ह है ,एक जगह का स्थानीय समय 5 बजे साय है निम्न में से वह कोनसा याम्योतर है जिसपर उपर्युक्त जगह अवस्थित है?
(a) 75° पु.
(b) 75° प.
(c) 150° पु.
(d) 150° प.
Q.6 :-   किस वर्ष रेग्युलेटिंग एक्ट पारित किया गया था?
(a) 1757 ई.
(b) 1765 ई.
(c) 1773 ई.
(d) 1793 ई.
Q.7 :-   निम्नलिखित ईंधनो में से कोनसा एक, गैस-वेल्डन के प्रयोग में आता है?
(a) एलपीजी
(b) एथिलीन
(c) मीथेन
(d) एसीटीलीन
Q.8 :-   महात्मा गांधी से सम्बंद्ध निम्नलिखित आश्रमों में कोनसा आश्रम सबसे पुराना है?
(a) साबरमती
(b) फिनिक्स
(c) वर्धा
(d) सदाकत
Q.9 :-   ब्लू मून परिघटना होती है?
(a) जब एक ही माह में दो पूर्णिमा हो
(b) जब एक ही कैलेंडर वर्ष में दो लगातार माहों में चार पूर्णिमायें हो
(c) जब एक ही कैलेंडर वर्ष में तीन बार एक ही माह में दो पुर्निमाये हों
(d) इनमे से कोई नही
Q.10 :-   बाजारों के आत्यंतिक स्वरूप कोनसे है?
(a) पूर्ण स्पर्द्धा; एकाधिकार
(b) पूर्ण स्पर्धा, एकाधिकार स्पर्धा
(c) पूर्ण स्पर्धा, अल्पाधिकार
(d) अल्पाधिकार, एकाधिकार
Q.11 :-   निम्नलिखित में से कोनसा एक गैर-आर्थिक घटकों में से नही है जो आर्थिक विकास में योगदान देते है?
(a) मानव संसाधन
(b) भ्रष्टाचार
(c) सामाजिक संगठन
(d) कृषि में विक्रय बचत
Q.12 :-   उनिवाक (UNIVAC) का एक उदाहरण है?
(a) पहली पीढ़ी का कम्प्यूटर
(b) दूसरी पीढ़ी का कम्प्यूटर
(c) तीसरी पीढ़ी का कम्प्यूटर
(d) चोथी पीढ़ी का कम्प्यूटर
Q.13 :-   निम्नलिखित में से कोन लाहोर षड्यंत्र केस से सम्बद्ध नही था?
(a) भगत सिंह
(b) सूर्य सेन
(c) राजगुरु
(d) सुखदेव
Q.14 :-   पुंडवर्धन भुक्ति अवस्थित थी?
(a) उतर बंगाल में
(b) बिहार में
(c) ओडिशा में
(d) असोम में
Q.15 :-   भारत में निम्नलिखित में से कोनसा राज्य युग्म तम्बाकू का प्रमुख उत्पादक है?
(a) आंध्र प्रदेश और गुजरात
(b) कर्नाटक और मध्य प्रदेश
(c) महाराष्ट्र और छतीसगढ़
(d) उतर प्रदेश और राजस्थान
Q.16 :-   102 छात्रों का एक परीक्षा में अंकों का ओसत 18 है यदि पास होने वाले छात्रों के अंकों का ओसत 21 तथा फेल होने वाले छात्रों के अंकों का ओसत 15 है, तो फेल होने वाले छात्रों की संख्या क्या होगी?
(a) 51
(b) 52
(c) 61
(d) 50
Q.17 :-   अपनी वास्तविक चाल की 3/4 चाल से चलकर एक व्यक्ति अपने गतंव्य स्थान पर नियत समय से 20 मिनट देर से पहुचता है तो दुरी को तय करने में वास्तविक समय कितना लगता है?
(a) 30 मिनट
(b) 60 मिनट
(c) 75 मिनट
(d) 90 मिनट
Q.18 :-   10 वर्ष में A की आयु, 10 वर्ष पहले के B की आयु से दोगुनी होगी , यदि अब A, B से 9 वर्ष छोटा है तो B की वर्तमान आयु है?
(a) 3 वर्ष
(b) 4 वर्ष
(c) 5 वर्ष
(d) इनमे से कोई नही
Q.19 :-   3 आदमी अथवा 6 लडके 7 घंटे प्रतिदिन कार्य करके एक काम को 10 दिन में समाप्त कर सकते है इससे दोगुने काम को 6 आदमी तथा 2 लडके, 8 घंटे में प्रतिदिन कार्य करके दिन में समाप्त करेंगे?
(a) 6 दिन
(b) 7 1/2दिन
(c) 8 1/2 दिन
(d) 9 दिन
Q.20 :-   यदि अगस्त की 28 तारीख को रविवार हो तो 22 दिन पहले सप्ताह का कोनसा दिन था?
(a) मंगलवार
(b) शनिवार
(c) सोमवार
(d) बुधवार
Q.21 :-   एक ट्रेन दिल्ली से 6 बजे सुबह चलती है तथा आगरा 10 बजे सुबह पहुचती है दूसरी ट्रेन आगरा से 8 बजे सुबह चलती है तथा दिल्ली 11 बजकर 30 मिनट पर पहुचती है यदि दिल्ली और आगरा के बीच की दुरी 200 किमी हो, तो किस समय ये दोनों ट्रेन एक-दुसरें से मिलेगी?
(a) 8:45 सुबह
(b) 8:56 सुबह
(c) 9:20 सुबह
(d) 9:56 सुबह
Q.22 :-   यदि ÷ का अर्थ x, x का अर्थ -, + का अर्थ ÷, और - का अर्थ ÷ हो तो 60 ÷ 5 + 15 - 20 x 15 = ?
(a) 25
(b) -27
(c) 105
(d) -45
Q.23 :-   यदि ÷ का अर्थ x, x का अर्थ -, + का अर्थ ÷, और - का अर्थ ÷ हो तो 60 ÷ 5 + 15 - 20 x 15 = ?
(a) 25
(b) -27
(c) 105
(d) -45
Q.24 :-   आदमी : बच्चा :: फुल : ?
(a) कली
(b) फल
(c) बीज
(d) तितली
Q.25 :-   जिस प्रकार अंडाकार का सम्बन्ध वृत से है उसी प्रकार आयत का सम्बन्ध किससे है?
(a) त्रिभुज
(b) पंचभुज
(c) वर्ग
(d) विकर्ण
Q.26 :-   हिंदी वर्णमाला में स्वरों की संख्या कितनी है?
(a) नो
(b) ग्यारह
(c) तेरह
(d) सोलह
Q.27 :-   चारपाई पर भाई साहब बैठे है इस वाक्य में चारपाई शब्द किस कारक में है?
(a) सम्बन्ध
(b) करण
(c) सम्प्रदान
(d) अधिकरण
Q.28 :-   स्तन्य का पर्यायवाची क्या है?
(a) खीर
(b) कोंध
(c) दूध
(d) पेय
Q.29 :-   देशमुख में कोनसा समास है?
(a) द्विगु
(b) कर्मधारय
(c) बहुव्रीहि
(d) तत्पुरुष
Q.30 :-   थोथा चना, बाजे घना का क्या अर्थ है?
(a) स्वयं को अनुभव से अधिक समझना
(b) चना भूनना
(c) अपने आप बोलते रहना
(d) घमंडी होना
Q.31 :-   If it ...............he will not come
(a) would rain
(b) had rained
(c) will rain
(d) rains
Q.32 :-   Choose the one which can be substituted for the given words/sentence : A place for invalids and convalescents
(a) hermit
(b) vacuous
(c) sanatorium
(d) dormitory
Q.33 :-   The thief explained how he .........................from the jail.
(a) escapes
(b) had escaped
(c) escaped
(d) has escaped
Q.34 :-   Choose the correct antonym for the given word, FEASIBILITY
(a) unsuitability
(b) impracticability
(c) impropriety
(d) cheapness
Q.35 :-   Select the one which best expresses the some sentences in active voice, The wicked son has wasted a lot of money on trifles.
(a) on trifle a lot of money was wasted by the wicked son
(b) a lot of money has been wasted on trifles by the wicked son
(c) the wicked son was blamed so waste a lot of money on trifles
(d) on trifles money is wasted by the wicked son
Q.36 :-   आधुनिक आवर्त सारणी में तत्वों के वर्गीकरण का आधार है?
(a) परमाणु द्रव्यमान
(b) परमाणु घनत्व
(c) परमाणु संख्या
(d) परमाणु घनत्व
Q.37 :-   निम्नलिखित में से क्लोरोफिल नही होता है?
(a) शैवाल
(b) कवक
(c) ब्रायोफाइटस
(d) ये सभी
Q.38 :-   सोते समय रक्त दाब में क्या परिवर्तन होता है?
(a) रक्त दाब घटता है
(b) रक्त दाब बढ़ता है
(c) रक्त दाब पहले घटता है फिर बढ़ता है
(d) पहले जैसा रहता है
Q.39 :-   डायलिसिस का प्रयोग किस रोग के इलाज के लिए किया जाता है?
(a) वृक्क
(b) हृदय
(c) फेफड़ा
(d) यकृत
Q.40 :-   खट्टे फलों में होता है?
(a) लैक्टिक अम्ल
(b) साइट्रिक अम्ल
(c) ओक्जेलिक अम्ल
(d) एसिटिक अम्ल
Q.41 :-   हरियाणा के किस जिले में सरसों की सर्वाधिक खेती होती है?
(a) सोनीपत
(b) फरीदाबाद
(c) गुडगाँव
(d) महेन्द्रगढ़
Q.42 :-   पांडू पिंडारा पवित्र स्थान हरियाणा के किस नगर के समीप है?
(a) जीन्द
(b) कुरुक्षेत्र
(c) पेहवा
(d) कैथल
Q.43 :-   हडसन ने रोहतक जिला किसे सोपा था?
(a) भिवानी
(b) सोनीपत
(c) पटियाला
(d) जीन्द
Q.44 :-   गेंहू उत्पादन की दृष्टी से हरियाणा का भारत में कोनसा स्थान है?
(a) पहला
(b) दूसरा
(c) तीसरा
(d) चोथा
Q.45 :-   हरियाणा में सबसे पहले नई ओद्योगिक निति कब घोषित की गई?
(a) 6 जून 2005
(b) 8 जून 2005
(c) 6 जून 2003
(d) 8 जून 2003
Q.46 :-   ऋग्वेद में उल्लेखित हरियाणा का नाम है?
(a) हरना
(b) आर्यना
(c) हरीयाल
(d) रज हरयानें
Q.47 :-   गोगा नवमी उत्सव निम्न में से किस जिले में मनाया जाता है?
(a) महेन्द्रगढ़
(b) सोनीपत
(c) अम्बाला
(d) फरीदाबाद
Q.48 :-   जनगणना 2011 के अनुसार राज्य में साक्षरता दर कितनी है?
(a) 75.55%
(b) 76.64%
(c) 77.70%
(d) 78.80%
Q.49 :-   हरियाणा प्रदेश में एक सदनीय विधान मण्डल, विधानसभा है, उसके सदस्यों की संख्या कितनी है?
(a) 91
(b) 100
(c) 80
(d) इनमे से कोई नही
Q.50 :-   पानीपत का खड्डी उद्योग कितने वर्ष पुराना है?
(a) 400 वर्ष
(b) 600 वर्ष
(c) 800 वर्ष
(d) इनमे से कोई भी नही
Change

Advertisement :