Forgot password?    Sign UP

Haryana Patwari Exam Mock Test

Advertisement :

Q.1 :-   यूरोपियन व्यापारिक कम्पनियों के कारखाने होते थे?
(a) केवल भंडार गृह
(b) केवल उत्पादन केंद्र
(c) भंडार गृह एवं उत्पादन गृह
(d) इनमे से कोई नही
Q.2 :-   अंग्रेजों ने भारत में राष्ट्रवाद के विकास में योगदान दिया?
(a) अंग्रेजी भाषा के प्रयोग से प्रबुद्ध भारतीयों को अंतर्राष्ट्रीय साहित्य के अध्ययन का अवसर मिला
(b) संचार एवं यातायात के आधुनिक साधनों का प्रयोग
(c) भारतियों को महत्वपूर्ण प्रशासनिक पदों से दूर रखा गया, जिससे उनमे अंग्रेजो के प्रति घर्णा की भावना जागृत हुई
(d) ये सभी
Q.3 :-   जब कठोर जल पुर्णतः वाष्पीकृत हो जाता है तो पात्र में सफेद ठोस बचा रह जाता है यह निम्नलिखित में से किनकी उपस्थिति के कारण होता है?
(a) Ca और Mg के कार्बोनेट
(b) Ca और Mg के सल्फेट
(c) a और Mg के क्लोराइड
(d) ये सभी
Q.4 :-   NCGTC का पूरा रूप क्या है?
(a) नेशनल क्रेडिट गारंटी ट्रस्टी कम्पनी
(b) नेशनल कार्ड गारंटी ट्रस्टी कम्पनी
(c) नेशनल क्रेडिट गारंटी ट्रस्टी कॉरपोरेशन
(d) नेशनल कार्ड गांरटी ट्रस्टी कॉरपोरेशन
Q.5 :-   बाहरवी पंचवर्षीय योजना का मुख्य उद्देश्य क्या है?
(a) समावेशी विकास और गरीबी न्यूनीकरण
(b) समावेशी एवं धारणीय विकास
(c) बेरोजगारी घटाने हेतु धारणीय एवं समावेशी विकास
(d) तीव्रतर, धारणीय एवं ज्यादा समावेशी विकास
Q.6 :-   इनमे में से कोन वर्ष 1930 के दशक में किसान सभा आंदोलन से सक्रिय रूप से जुड़े थे?
(a) स्वामी विवेकानंद
(b) स्वामी रामानंद
(c) स्वामी सहजानंद
(d) सरदार पटेल
Q.7 :-   www के आविष्कारक कोन माने जाते है?
(a) टीम बर्नर्स ली
(b) एन रसेल
(c) ली एने फियोंग
(d) बिल गेट्स
Q.8 :-   यदि सरल लोलक की लम्बाई 4 गुना बढ़ा दी जाए, तो उसके दोलन का आवर्तकाल
(a) 4 गुना घट जाएगा
(b) 4 गुना बढ़ जायेगा
(c) घटकार प्रारम्भिक मान का आधा हो जाएगा
(d) इसके प्रारम्भिक मान से 2 के गुणक से बढ़ जाएगा
Q.9 :-   जब भारतीय रिजर्व बेंक सांविधिक नकदी अनुपात को 50 आधार अंक कम कर देता है तो निम्नलिखित में से क्या होने की संभावना होती है?
(a) भारत की GDP विकास दर प्रबलता से बढ़ेगी
(b) विदेशी संस्थागत निवेशक हमारे देश में और अधिक पूँजी लगायेंगे
(c) अनुसूचित वाणिज्यिक बेंक अपने उधार देने के दर दो घटा सकते है
(d) इससे बेंकिंग व्यवस्था की नकदी में प्रबलता से कमी आ सकती है
Q.10 :-   भारत में भारतीयों द्वारा 1881 ई, में स्थापित हुआ तथा उनके प्रबंधन में चलने वाला सिमित देयता का प्रथम बेंक था?
(a) हिन्दुस्तान कॉमर्शियल बेंक
(b) अवध कॉमर्शियल बेंक
(c) पंजाब नेशनल बेंक
(d) पंजाब एंड सिंध बेंक
Q.11 :-   राष्ट्रीय आय में निम्नलिखित में से किसकी सम्मिलित नही किया जाता है?
(a) एक फर्म का विक्रय
(b) कर्मचारियों का वेतन
(c) सुचना प्रोद्योगिकी क्षेत्र के निर्यात
(d) भूमि का विक्रय
Q.12 :-   उतराखंड विधानसभा के एक सदस्य नामित किया जाता है?
(a) ईसाई समुदाय से
(b) मुस्लिम समुदाय से
(c) एंग्लो-इन्डियन समुदाय से
(d) पारसी समुदाय से
Q.13 :-   किसी शुष्क सेल में विधुत का उत्पादन------
(a) रासायनिक ऊर्जा से होता है
(b) ऊष्मीय ऊर्जा से होता है
(c) यांत्रिक ऊर्जा से होता है
(d) नाभिकीय ऊर्जा से होता है
Q.14 :-   पोधों में पितृस्थ अंकुरण का अभिप्राय है?
(a) निषेचित बीज को भूमि में दबाने के पश्चात फल का परिवर्द्धन
(b) तने में बनी खोलरों में संग्रहित मिटटी में बीजों का अंकुरण
(c) जनक वृक्ष पर लगे हुए फल के भीतर बीजों का अंकुरण
(d) अनेक बीजों का संगठन
Q.15 :-   कोन जलवायु परिवर्तन का संकेतक नही है?
(a) वानस्पतिक संकेतक
(b) हिमीय संकेतक
(c) विवर्तनीय संकेतक
(d) दीर्घकालीन परिवर्तन
Q.16 :-   एक किले में 500 सैनिकों के लिए 24 दिन का भोजन था 300 सैनिक और आ जाने पर यह भोजन कितने दिन चलेगा?
(a) 15 दिन
(b) 16 दिन
(c) 18 दिन
(d) 21 दिन
Q.17 :-   x और y का एक व्यापार में साझीदार है x पूंजी का 1/3 भाग 9 महीने के लिए लगता है और y लाभ का 2/5 भाग प्राप्त करता है तो y का धन व्यापार में कितने महीने लगा था?
(a) 2 महीने
(b) 3 महीने
(c) 4 महीने
(d) 5 महीने
Q.18 :-   यदि तीन संख्याये 5 : 7 : 9 के अनुपात में है तथा उनका लघुतम समापवर्त्य 1260 हो तो उनमे से सबसे बड़ी संख्या क्या है?
(a) 63
(b) 56
(c) 45
(d) 36
Q.19 :-   25 संख्याओं का ओसत 18 है प्रथम 12 संख्याओं का ओसत 14 तथा अंतिम 12 संख्याओं का ओसत 17 हो तो तेहरवीं संख्या होगी?
(a) 72
(b) 78
(c) 28
(d) 85
Q.20 :-   MHZ, NIW, OKT, PNQ, ?
(a) RRN
(b) QRN
(c) QRM
(d) QQN
Q.21 :-   एक नाव धारा की दिशा में 30 किमी की दुरी 2 1/2 घंटे में तय करती है जबकि धारा के विपरीत इतनी दुरी तय करने में 3 3/4 घंटे लेती है धारा का वेग कितना है?
(a) 2 किमी/घंटा
(b) 2 3/4 किमी/घंटा
(c) 10 किमी/घंटा
(d) आंकड़े अपर्याप्त
Q.22 :-   एक पुरुष का परिचय देते हुए एक ओरत में कहा उसकी पत्नी मेरी माँ की इकलोती पुत्री है बताइए की उस ओरत का उस पुरुष से क्या सम्बन्ध है?
(a) साली
(b) सास
(c) चाची
(d) पत्नी
Q.23 :-   सुरेश और गोपी किसी काम को क्रमश 20 दिन तथा 40 दिन में पूरा कर सकते है सुरेश 10 दिन तक अकेले काम करता है तथा शेष काम गोपी के लिए छोड़ देता है तो गोपी द्वारा काम पूरा करने में लगा समय है?
(a) 80 दिन
(b) 20 दिन
(c) 45 दिन
(d) 60 दिन
Q.24 :-   BJR : CKS :: FNV : ?
(a) UNG
(b) ELS
(c) CIQ
(d) GOW
Q.25 :-   यदि 8 फरवरी 2015 को बुधवार था तो 8 फरवरी 2014 को कोनसा दिन था?
(a) बुधवार
(b) मंगलवार
(c) सोमवार
(d) शुक्रवार
Q.26 :-   नीचे दिए गये विकल्पों में से तत्सम शब्द का चयन कीजिये?
(a) चरस
(b) सिंह
(c) भनक
(d) ओला
Q.27 :-   सोहन नही वाला है इसे कोनसा वाक्य कहेंगे?
(a) संदेहवाचक
(b) बलदायक
(c) स्वीकार्यवाचक
(d) अनुरोधवाचक
Q.28 :-   माथा ठनकना का क्या अर्थ है?
(a) सिर दर्द होना
(b) नुकसान होना
(c) शक हो जाना
(d) उदास होना
Q.29 :-   सभी धर्मों...................में प्रवणता को महत्व दिया गया है?
(a) सत्कार
(b) व्यवहार
(c) आचार
(d) विचार
Q.30 :-   जुबान पर लगाम होना का क्या अर्थ है?
(a) सर्वत्र अपनी वाग्मिता दिखाना
(b) सदैव कठोर वचन कहना
(c) अनावश्यक रूप से स्पष्टवादी होना
(d) स्पष्टवादी होना
Q.31 :-   Today management student itself are opted to work for NGOs even though the salaries offered to them are low.
(a) students themselves are
(b) students have
(c) students himself has
(d) students itself is
Q.32 :-   Choose the correct alternative, The director congratulated mr. varma ............his success.
(a) on
(b) for
(c) at
(d) about
Q.33 :-   The bank has not succeeded to recovery the bad loan despite its efforts.
(a) to recover off
(b) the recovery from
(c) in recovering
(d) from recovery
Q.34 :-   Choose the correct synonym for the given word, CONTRACTUAL
(a) promising
(b) agreeing
(c) promissory
(d) agreeable
Q.35 :-   He knows (A)/ that your muscles (B)/ are not same as his.(C)/ no error (D).
(a) A
(b) B
(c) C
(d) D
Q.36 :-   न्युट्रोन तथा प्रोटोन की संख्याओं के योगफल को क्या कहते है?
(a) क्वांटम संख्या
(b) परमाणु संख्या
(c) द्रव्यमान संख्या
(d) एवोगाड्रो संख्या
Q.37 :-   डायलिसिस का प्रयोग किस रोग के इलाज के लिए किया जाता है?
(a) वृक्क
(b) हृदय
(c) फेफड़ा
(d) यकृत
Q.38 :-   बैकी टाफ रोग किस पोधें से सम्बन्धित है?
(a) आम
(b) आलू
(c) केला
(d) पपीता
Q.39 :-   निम्नलिखित में से क्लोरोफिल नही होता है?
(a) शैवाल
(b) कवक
(c) ब्रायोफाइट्स
(d) ये सभी
Q.40 :-   क्लोरो-फ्लोरो कार्बन को निम्न नाम से जाना जाता है?
(a) क्लोरोफ़ॉर्म
(b) फ्रेओंन
(c) ग्लिसरोल
(d) मार्श गैस
Q.41 :-   कानोड़ का किला किस नगर में स्थित है?
(a) महेन्द्रगढ़
(b) नारनोल
(c) गुडगाँव
(d) थानेसर
Q.42 :-   पलवल को जिले का दर्जा कब मिला?
(a) 2006
(b) 2008
(c) 2007
(d) 2005
Q.43 :-   हरियाणा राज्य का क्षेत्रफल कितना है?
(a) 41,211 वर्ग किमी.
(b) 44, 212 वर्ग किमी
(c) 41, 222 वर्ग किमी
(d) 44, 121 वर्ग किमी
Q.44 :-   हरियाणा का कोनसा जिला बासमती चावल के उत्पादन के लिए विश्व प्रसिद्ध होने के कारण चावल का कटोरा नाम से जाना जाता है?
(a) हिसार
(b) करनाल
(c) कुरुक्षेत्र
(d) जींद
Q.45 :-   निम्न में से हरियाणा का कोनसा क्षेत्र राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में स्थित नही है?
(a) बहादुरगढ़
(b) सोनीपत
(c) पानीपत
(d) कुरुक्षेत्र
Q.46 :-   हरियाणा राज्य का गठन कब हुआ?
(a) 1 नवम्बर 1966
(b) 1 नवम्बर 1962
(c) 1 मार्च 1966
(d) 1 मार्च 1965
Q.47 :-   राज्य के किस जिले में शिव चोद्स उत्सव मनाया जाता है?
(a) अम्बाला
(b) फरीदाबाद
(c) जींद
(d) पलवल
Q.48 :-   2001-11 के दशक में राज्य की साक्षरता दर में कितनी वृद्धि हुई?
(a) 7.80%
(b) 8.70%
(c) 9.60%
(d) 6.90%
Q.49 :-   हरियाणा वित् निगम की स्थापना कब हुई?
(a) 1 नवम्बर 1966
(b) 1 अप्रेल 1967
(c) 6 नवम्बर 1960
(d) 7 नवम्बर 1966
Q.50 :-   हरियाणा राज्य की सीमाएं कितने राज्यों से लगती है?
(a) 5
(b) 4
(c) 6
(d) 7
Change

Advertisement :