Forgot password?    Sign UP

Haryana Patwari Exam Mock Test

Advertisement :

Q.1 :-   निम्न लेजर किस्मो में से कोन लेजर प्रिंटर में प्रयुक्त होती है?
(a) डाई लेजर
(b) सेमी कंडक्टर लेजर
(c) एक्साइमर लेजर
(d) गेस लेजर
Q.2 :-   सकल घरेलू उत्पाद के बारे में निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिये?
(a) यह एक वर्ष में एक देश की सीमाओं के अंदर उत्पादित सभी वस्तुओ एवं दी गई सेवाओं का बाजार मूल्य है
(b) यह एक अनुबद्ध समय अवधि में देश के अंदर उत्पादित समस्त अन्य वस्तुओं एवं सेनाओ के लिए कुल व्ययों के बराबर है
(c) केवल 1
(d) इनमे से कोई नही
Q.3 :-   पब्लिक वर्क्स डिपार्टमेंट को 1845-1855 ई, के दोरान स्वरूप देने वाले थे?
(a) लार्ड डलहोजी
(b) लार्ड कार्नवालिस
(c) लार्ड हेस्टिंग्स
(d) लार्ड ओक्लेंड
Q.4 :-   राष्ट्रीय खेल दिवस निम्नलिखित में से किस दिन मनाया जाता है?
(a) 29 अगस्त
(b) 29 जुलाई
(c) 29 सितम्बर
(d) 20 सितम्बर
Q.5 :-   1939 ई. में कांग्रेस मंत्रीमंडल ने सात प्रान्तों में त्याग पत्र दे दिया था?
(a) कांग्रेस अन्य चार प्रान्तों में मंत्रिमंडल नही बना पाई थी
(b) कांग्रेस में वामपक्ष के उदय से मंत्रिमंडल का कार्य कर सकना असम्भव हो गया था
(c) उनके प्रान्तों में बहुत अधिक साम्प्रदायिक अशांति थी
(d) इनमे से कोई नही
Q.6 :-   राज्यपाल के त्याग-पत्र देने या मृत्यु हो जाने की स्थिति में राज्यपाल का कार्यभार कोन सम्भालता है?
(a) भारत का मुख्य न्यायाधीश
(b) राष्ट्रपति तुरंत एक कार्यवाहक राज्यपाल की नियुक्ति कर सकता है
(c) सर्वोच्च न्यायलय का मुख्य न्यायाधीस
(d) उच्च न्यायालय का मुख्य न्यायाधीश
Q.7 :-   निम्नलिखित में से कोनसा एक चोल राजाओं द्वारा बनाया गया मन्दिर था?
(a) वृहदेश्वर मन्दिर, तंजावुर
(b) मीनाक्षी मन्दिर, मदुरई
(c) श्रीरंगम मन्दिर, तिरुचिरापल्ली
(d) दुर्ग मन्दिर, ऐहोल
Q.8 :-   निम्नलिखित में से कहाँ विश्व का सबसे बड़ा प्रमाणित तेल भंडार स्थित है?
(a) वेनेजुएला में
(b) सउदी अरब में
(c) ईरान में
(d) ईराक में
Q.9 :-   आस्ट्रेलिया का उतरी भाग निम्नलिखित में से किस एक एक द्वारा प्रारूपित होता है?
(a) भूमध्यसागरीय जलवायु
(b) भूमध्यरेखीय जलवायु
(c) शीतोष्ण जलवायु
(d) मानसूनी जलवायु
Q.10 :-   निम्नलिखित में से क्या हडप्पावासियों को ज्ञात नही था?
(a) कूपों का निर्माण
(b) स्तम्भों का निर्माण
(c) नालियों का निर्माण
(d) मेहराबों का निर्माण
Q.11 :-   भारत सरकार अधिनियम 1935 में अन्तर्विष्ट अनुदेश-प्रपत्र को वर्ष 1950 में भारत के संविधान में किस रूप में समाविष्ट किया गया?
(a) मूल अधिकार
(b) राज्य की निति निर्देशक तत्व
(c) राज्य की कार्यपालिका शक्ति का विस्तार
(d) भारत सरकार के कार्य का संचालन
Q.12 :-   भारत में पहली मुद्रण मशीन की स्थापना किसने की?
(a) पुर्तगालियों ने
(b) अंग्रेजो ने
(c) फ्रांसीसियों ने
(d) डचों ने
Q.13 :-   कुजवास कोयला क्षेत्र निम्नलिखित में से किस राज्य में स्थित है?
(a) कजाकिस्तान
(b) युक्रेन
(c) रूस
(d) पोलेंड
Q.14 :-   11वीं पंचवर्षीय योजना में उल्लेखित, समेकित विकास का उद्देश्य निम्न में से क्या नही है?
(a) गरीबी में कमी
(b) रोजगार के अवसरों में वृद्धि
(c) पूंजी बाजार में मजबुती
(d) लिंग असमानता में कमी
Q.15 :-   प्रथम भूमिगत रेल मेट्रों की शुरुआत कोलकाता में हुई?
(a) 1980
(b) 1984
(c) 1992
(d) 1979
Q.16 :-   अंजली कांफ्रेस हॉल पर 8:30 पर पहुच गई जो 15 मिनट समयपूर्व था यदि अंजली, अभिषेक से, जो 40 मिनट देर से पहुचा था, 30 मिनट पहले पहुची हो तो बताइए कांफ्रेंस का निर्धारित समय क्या था?
(a) 8 : 30
(b) 8 : 15
(c) 8 : 45
(d) 8 : 05
Q.17 :-   एक कपड़े की कीमत 15% घटाने पर उसकी बिक्री में 35% की वृद्धि हो जाती है उससे प्राप्त कुल धनराशि में कितने प्रतिशत बदलाव होगा?
(a) 14 3/4% कमी
(b) 14 3/4% कमी
(c) 13 3/4% कमी
(d) इनमे से कोई नही
Q.18 :-   यदि 63, 87 और 123 को किसी संख्या से विभाजित किया जाता है तो प्रत्येक दशा में समान शेष बचता है बड़े-से-बड़ा सम्भव भाजक क्या है?
(a) 6
(b) 12
(c) 16
(d) 18
Q.19 :-   किसी वस्तु का अंकित मूल्य 500 है वह 20% और 10% के क्रमिक बटटो पर बेचीं जाती है उस वस्तु का विक्रय मूल्य क्या होगा?
(a) 350
(b) 375
(c) 360
(d) 400
Q.20 :-   दिए गये विकल्पों में से विषम को चुनिए?
(a) लंगड़ा
(b) मोटा
(c) लम्बा
(d) बोना
Q.21 :-   संख्या 7284581 में 8 के दो स्थानीय मानों का अंतर कितना है?
(a) 0
(b) 84500
(c) 79920
(d) √21
Q.22 :-   यदि 29 सितम्बर 2016 को रविवार था तो 30 दिसम्बर 2016 क कोनसा दिन था?
(a) रविवार
(b) सोमवार
(c) शनिवार
(d) बुधवार
Q.23 :-   एक रेलगाड़ी की लम्बाई एक अन्य रेलगाड़ी की लम्बाई से 2x/3 भाग अधिक है यदि एक-दुसरें के विपरीत दिशा में 48 किमी/घंटा तथा 24 किमी/घंटा की चाल से चलती हुई एक दुसरे को 24 सेकेण्ड में पार कर जाती है तो छोटी लम्बाई वाली रेलगाड़ी की लम्बाई क्या है?
(a) 100 मीटर
(b) 130 मीटर
(c) 180 मीटर
(d) 220 मीटर
Q.24 :-   दिए गये विकल्पों में से वह शब्द चुनिए जो दिए गये शब्द के अक्षरों का प्रयोग करके नही बनाया जा सकता LAUGHTER
(a) HEAL
(b) REAL
(c) GAME
(d) LATER
Q.25 :-   में उतर की और 15 मी गया फिर पश्चिम की और मुड़कर 10 मी चला फिर दक्षिण की और मुड़कर 5 मी चला और फिर पूर्व की और मुड़कर 10 मी चला बताइए की में अपने घर से किस दिशा में हूँ?
(a) दक्षिण
(b) पूर्व
(c) उतर
(d) पश्चिम
Q.26 :-   नीचे दिए गये विकल्पों में से तत्सम शब्द का चयन कीजिये?
(a) प्रहर
(b) तागा
(c) दोख
(d) सरग
Q.27 :-   नेत्री शब्द का पुर्ल्लिंग रूप क्या है?
(a) नेतिन
(b) नेता
(c) नेताइन
(d) नेतृ
Q.28 :-   दिए गये वाक्यांश में अनेक शब्दों के लिए एक शब्द का चयन कीजिये खाध्य सामग्री जो यात्रा के समय रास्ते में उपयोग के लिए दि जाती है?
(a) पथ्य
(b) स्वल्पाहार
(c) उपाहार
(d) पाथेय
Q.29 :-   इनमे अर्द्धतत्सम शब्द कोनसा है?
(a) अगिन
(b) आग
(c) अग्नि
(d) आगी
Q.30 :-   निम्न विक्लपों में से किस विकल्प का अर्थ सही नही है?
(a) देव-देवता
(b) दैव-भाग्य, भगवान
(c) द्वीप- टापू
(d) द्विप-हाथी
Q.31 :-   Choose the correct spelt word.
(a) Accomodate
(b) Acommodate
(c) Accommodate
(d) Accommodat
Q.32 :-   Choose the correct alternative, Most children remain.............school between the ages of seven and ten.
(a) in
(b) under
(c) at
(d) inside
Q.33 :-   My daughter said to me i am thinking of getting married``
(a) my daughter told me that she was thinking of getting married
(b) my daughter told me that she will be thinking of getting married
(c) my daughter thinks of getting married
(d) none of these
Q.34 :-   The computer .................nonsense because there was a mistake in the programming.
(a) produces
(b) produced
(c) will produce
(d) produce
Q.35 :-   Today management student itself are opted to work for NGOs even though the salaries offered to them are low.
(a) students themselves are
(b) students have
(c) students himself has
(d) students itself is
Q.36 :-   मोजेक रोग किस पोधे में होता है?
(a) आलू
(b) तम्बाकू
(c) पालक
(d) केला
Q.37 :-   निम्नलिखित में से किसके उत्सर्जन में समभारिक उत्पन्न होते है?
(a) एल्फा किरणें
(b) बीटा किरणें
(c) गामा किरणें
(d) एक्स किरणें
Q.38 :-   पोधों में जल एवं खनिज लवणों का संवहन किस ऊतक के द्वारा होता है?
(a) जाइलम
(b) फ्लोएम
(c) पार्श्व विभज्योतक
(d) a एवं b दोनों
Q.39 :-   सोडियम कार्बोनेट सामान्यतया जाना जाता है?
(a) लाइम से
(b) सोडा से
(c) ग्लास से
(d) क्वाट्र्ज से
Q.40 :-   वायुमंडल में उपस्थित कुल गैसों का कितना प्रतिशत नाइट्रोजन गैस का है?
(a) 78
(b) 16
(c) 0.2
(d) 4
Q.41 :-   हरियाणा के फरीदाबाद जिले में बहने वाली प्रमुख नदी कोनसी है?
(a) सरस्वती
(b) साहिबी
(c) यमुना
(d) मारकंडा
Q.42 :-   निम्नलिखित में से प्रदेश की कीस रियासत में 1857 की जन क्रान्ति में अंग्रेजो को महत्वपूर्ण सहयोग दिया था?
(a) बहादुरगढ़
(b) तावडू
(c) झज्जर
(d) जींद
Q.43 :-   कोनसी नदी हरियाणा के दक्षिणी भाग में प्रवेश करती है?
(a) कृष्णावती नदी
(b) इन्दोरी नदी
(c) मारकंडा नदी
(d) दोहन नदी
Q.44 :-   निम्न में से कहाँ एक पेट्रो परिसर की स्थापना की जा रही है?
(a) पानीपत
(b) रेवाड़ी
(c) महेन्द्रगढ़
(d) कुरुक्षेत्र
Q.45 :-   राज्य की बिजली उत्पादन क्षमता वर्ष 2009-10 के 2085 मेगावाट से बढ़कर जनवरी 2014 तक कितनी मेगावाट हो गई है?
(a) 5100
(b) 5200
(c) 5300
(d) 5500
Q.46 :-   गुप्तकालीन सूर्य देवता राज्य के किस स्थान से प्राप्त हुए?
(a) फिजिलपुर
(b) अग्रोहा
(c) थानेसर
(d) सांघी
Q.47 :-   हरियाणा बोर्ड ऑफ़ स्कुल एजुकेशन की स्थापना कब हुई थी?
(a) 1969
(b) 1970
(c) 1965
(d) 1968
Q.48 :-   वर्ष 2016 तक में पी.डब्ल्यू.डी. के अंतर्गत सडकों की कुल लम्बाई कितने किमी थी?
(a) 30884 किमी
(b) 53000 किमी
(c) 26022 किमी
(d) इनमे से कोई भी नही
Q.49 :-   सरस्वती नदी के किनारे महर्षि वेद व्यास ने किस अमर काव्य की रचना की थी?
(a) रामायण
(b) महाभारत
(c) गीता
(d) इनमे से कोई भी नही
Q.50 :-   सबसे कम जनसंख्या घनत्व वाला जिला है?
(a) फरीदाबाद
(b) सिरसा
(c) रोहतक
(d) हिसार
Change

Advertisement :