Forgot password?    Sign UP

Geography Exam Mock Test

Advertisement :

Q.1 :-   निम्नलिखित में से कोनसा ग्रह नही है जिसे प्राचीन भारतीय ग्रह मानते है?
(a) सूर्य
(b) मंगल
(c) शुक्र
(d) बुध
Q.2 :-   किस ग्रह को नीला ग्रह भी कहते है?
(a) शुक्र
(b) शनि
(c) मंगल
(d) पृथ्वी
Q.3 :-   नासा के किससे सम्बंधित मिशन का नाम जूनो है?
(a) शनि
(b) ब्रहस्पति
(c) मंगल
(d) इनमे से कोई नही
Q.4 :-   सिजिगी क्या है?
(a) सूर्य,पृथ्वी तथा चन्द्रमा की एक ही सीधी रेखा में होना
(b) सूर्य तथा चन्द्रमा के बीच पृथ्वी की स्थिति
(c) पृथ्वी के एक ही और सूर्य तथा चन्द्रमा का होना
(d) इनमे से कोई नही
Q.5 :-   वेगनर के अनुसार पेंजिया का विखंडन किस युग में प्रारंभ हुआ?
(a) केम्ब्रियन
(b) कार्बोनिफेरस
(c) प्रीकेम्ब्रियन
(d) परिमियं
Q.6 :-   किसी एक समय निम्न नगरो में से कीस एक में घडी का समय अन्य तीनो नगरो की घडी के समयों के समान नही होता है?
(a) लन्दन
(b) लिस्बन
(c) अदिस अबाबा
(d) घाना
Q.7 :-   सुनामी का मुख्य कारण कोनसा है?
(a) ज्वालामुखी
(b) भूकंप
(c) चक्रवात
(d) प्रतिचक्रवात
Q.8 :-   निम्न में से कोनसा एक ज्वालामुखी पर्वत नही है?
(a) फ्यूजीयामा
(b) एंडीज
(c) विसूवियस
(d) वास्जेज
Q.9 :-   माउंट एवरेस्ट ................देश में है?
(a) चीन
(b) भारत
(c) श्रीलंका
(d) नेपाल
Q.10 :-   शोभमंडल की धरातल से ओसत उचाई लगभग है?
(a) 8 किमी
(b) 12 किमी
(c) 14 किमी
(d) 18 किमी
Q.11 :-   दहाड़ता चालीसा क्या है?
(a) 40° दक्षिणी अक्षांश की जलधारा
(b) 40° उतरी अक्षांश की जलधारा
(c) दक्षिणी गोलार्द में 40° अक्षांश के पास चलने वाली तेज हवा
(d) इनमे से कोई नही
Q.12 :-   प्रतिचक्रवात की आकृति सामान्यत: होती है?
(a) गोलाकार
(b) अण्डाकार
(c) त्रिभुजाकार
(d) सभी प्रकार की
Q.13 :-   इनमे से कौनसा युग्म गलत है?
(a) ग्रेट बियर - कनाडा
(b) मिशिगन - यु. एस. ए.
(c) ओनेगा - ऑस्ट्रेलिया
(d) टिटिकाका - पेरू
Q.14 :-   इनमे से किस महाद्वीप को "पक्षियों का महाद्वीप" के उपनाम से जाना जाता है?
(a) दक्षिण अमेरिका
(b) उतर अमेरिका
(c) ऑस्ट्रेलिया
(d) एशिया
Q.15 :-   द्वीपों की सर्वाधिक संख्या किस महासागर में देखने को मिलती है?
(a) हिन्द महासागर
(b) प्रशांत महासागर
(c) अंटलाटिक महासागर
(d) आर्कटिक महासागर
Q.16 :-   बहते हुए नदी जल द्वारा निर्मित आकृति विहीन मैदानों को निम्न में से किस नाम से जाना जाता है?
(a) पैडीप्लेन
(b) एचप्लेन
(c) एक्सप्लेन
(d) पेनिप्लेन
Q.17 :-   इनमे से कौनसा गीजर भारत के बिहार प्रान्त में है?
(a) मणिकर्ण
(b) यमुनोत्री
(c) तपनी
(d) सीताकुंड
Q.18 :-   महासागरों की सर्वाधिक गहराई मीटर में है?
(a) 11222 मीटर
(b) 11033 मीटर
(c) 11980 मीटर
(d) 10100 मीटर
Q.19 :-   भूमध्य सागर एवं अंटलांटिक महासागर को जोड़ने वाली जलसंधि है?
(a) जिब्राल्टर जलसंधि
(b) डेविस जलसंधि
(c) बोनिफेसियो जलसंधि
(d) मेस्सिना जलसंधि
Q.20 :-   इनमे से किस महासागर की लवणता सबसे अधिक है?
(a) प्रशांत महासागर
(b) हिन्द महासागर
(c) अटलाटिक महासागर
(d) आर्कटिक महासागर
Q.21 :-   दैनिक ज्वार-भाटा के मध्य समयांतर होता है?
(a) 12 घंटे 16 मिनट
(b) 24 घंटे 32 मिनट
(c) 24 घंटे 52 मिनट
(d) 11 घंटे 16 मिनट
Q.22 :-   केंजी बाँध निम्न में से किस नदी पर निर्मित है?
(a) जेम्बेजी
(b) नील
(c) जैरे
(d) नाइजर
Q.23 :-   एक ही समय में कम्पन करने वाले स्थानों को जोड़ने रेखाओं की श्रृंखला कहलाती है?
(a) कोसिस्म्ल लाइनस
(b) आइसोसिस्मल लाइनस
(c) होमोस्मल लाइनस
(d) सिस्मो लाइनस
Q.24 :-   नेफोमीटर से निम्नलिखित में से किसका मापन किया जाता है?
(a) वर्षा की मात्रा
(b) सागरीय लवणता की मात्रा
(c) बादलो की दिशा व गति
(d) इनमे से सभी
Q.25 :-   निम्नलिखित में से किस प्रकार के वनों का विस्तार केवल उतरी गोलार्द्ध में पाया जाता है?
(a) विषुवतरेखीय उष्णआर्द्ध वन
(b) भूमध्यसागरीय वन
(c) मानसूनी वन
(d) समशीतोष्ण कोणधारी वन
Q.26 :-   किस प्राकृतिक प्रदेश को 'विकास का प्रदेश' कहा जाता है?
(a) सवाना प्रदेश
(b) विषुवतीय प्रदेश
(c) मानसूनी प्रदेश
(d) भूमध्यसागरीय प्रदेश
Q.27 :-   अल अजीजिया स्थित है?
(a) अटाकामा मरुस्थल में
(b) सहारा मरुस्थल में
(c) कालाहारी मरुस्थल में
(d) अरब के मरुस्थल में
Q.28 :-   निम्नलिखित में से किस फसल को जल भराव की आवश्यकता होती है?
(a) चाय
(b) कॉपी
(c) चावल
(d) गन्ना
Q.29 :-   विश्व में लम्बी रेशे की कपास के प्रमुख उत्पादक देश है?
(a) भारत व ब्राजील
(b) पेरू व मेक्सिको
(c) चीन व पाकिस्तान
(d) सं.रा.अ व मिस्र
Q.30 :-   नकदी फसल में शामिल नही है?
(a) गन्ना
(b) कपास
(c) जुट
(d) गेहू
Q.31 :-   सघन खेती का सम्बन्ध किससे है?
(a) श्रम के सघन उपयोग से उपज
(b) उर्वरक के सघन उपयोग से उपज
(c) मोजुदा भूमि के सघन उपयोग से उपज बढ़ाना
(d) आयातित निवेशो के बड़े पेमनेपर उपयोग द्वारा उपज बढ़ाना
Q.32 :-   मेक्सिको की चिहुआहुआ खान किस खनिज के लिए प्रसिद्ध है?
(a) सोना
(b) चांदी
(c) निकेल
(d) प्लेटिनम
Q.33 :-   म्यांमार का पेगुयोमा क्षेत्र निम्नलिखित में से किसके लिए विख्यात है?
(a) चांदी
(b) तांबा
(c) टिन
(d) खनिज तेल
Q.34 :-   उद्योग-धंधे किस प्रकार की मानवीय आर्थिक क्रिया के अंतर्गत आते है?
(a) प्राथमिक
(b) द्वितीयक
(c) तृतीयक
(d) चतुर्थक
Q.35 :-   नाइट्रोजनी उर्वरको का सबसे बड़ा उत्पादक देश है?
(a) संयुक्त राज्य अमेरिका
(b) रूस
(c) चीन
(d) भारत
Q.36 :-   विश्व की सबसे लम्बी गैस पाईपलाइन है?
(a) ट्रांस कनाडा गैस पाईपलाइन
(b) बिग इंच पाईपलाइन
(c) एच.बी.जे गैस पाईपलाइन
(d) कोमकेन गैस पाईपलाइन
Q.37 :-   भारत एवं चीन वर्तमान में जनांकिकी संक्रमण की किस अवस्था से गुजर रहे है?
(a) प्रथम
(b) द्वितीय
(c) तृतीय
(d) चतुर्थ
Q.38 :-   विश्व के किस मरुस्थल में बुशमैन नामक चलवासी जनजाति के लोग रहते है?
(a) सहारा
(b) कालाहारी
(c) गोबी
(d) सेचुरा
Q.39 :-   लेसेथो का प्राचीन नाम है?
(a) न्यासालेंड
(b) वासुटोलेंड
(c) अंगारालेंड
(d) टोगोलेंड
Q.40 :-   यलो पेरिल के नाम से कोनसा देश जाना जाता है?
(a) उतर कोरिया
(b) दक्षिण कोरिया
(c) चीन
(d) ताइवान
Q.41 :-   निम्नलिखित में से किस नगर को आंतरिक स्रोतों का नगर कहा जाता है?
(a) कवीटो
(b) एवरडीन
(c) वेनिस
(d) न्यूयार्क
Q.42 :-   इंदिरा प्वाइंट का अन्य नाम है?
(a) पारसन प्वाइंट
(b) ला-ही-चिंग
(c) पिग्मेलियन प्वाइंट
(d) इनमे से सभी
Q.43 :-   निम्नलिखित में से वह राज्य की सीमा मिजोरम से नही लगी हुई है?
(a) असम
(b) म्यांमार
(c) नगालेंड
(d) त्रिपुरा
Q.44 :-   निम्नलिखित में से कोनसा युग्म सुमेलित नही है?
(a) कोयली -- गुजरात
(b) नागपट्टीनम -- आन्ध्र प्रदेश
(c) नुमालीगढ़ -- असम
(d) मनाली -- तमिलनाडु
Q.45 :-   दक्षिण भारत में सर्वोच्च पर्वत शिखर कोनसा है?
(a) अनाईमुड़ी
(b) डोडाबेट्टा
(c) महेंद्रगिरी
(d) धूपगढ़
Q.46 :-   सिन्धु नदी की लम्बाई उतनी ही है जितनी की ब्रह्मापुत्र की यह लम्बाई कितनी है?
(a) 2700 किमी.
(b) 2900 किमी.
(c) 3000 किमी.
(d) 3300 किमी.
Q.47 :-   निम्नलिखित में से वह नदी है जिसका उद्गम भारतीय क्षेत्र में नही है?
(a) महानदी
(b) रावी
(c) चेनाब
(d) ब्रह्मापुत्र
Q.48 :-   निम्नलिखित में से कोनसा नगर गोमती नदी के किनारे स्थित नही है?
(a) चित्रकूट
(b) लखनऊ
(c) जोनपुर
(d) सुल्तानपुर
Q.49 :-   लोकटक है?
(a) घाटी
(b) झील
(c) नदी
(d) पर्वतमाला
Q.50 :-   जायकबाड़ी परियोजना किस नदी पर स्थित है?
(a) कृष्णा
(b) कावेरी
(c) गोदावरी
(d) महानदी
Change

Advertisement :