Forgot password?    Sign UP

Geography Exam Mock Test

Advertisement :

Q.1 :-   निम्नलिखित में से किन दो ग्रहों को छोड़कर शेष सभी ग्रह सूर्य के चारो और वामावर्त घूमते है?
(a) बुध ,शनि
(b) अरुण,वरुण
(c) पृथ्वी,शुक्र
(d) शुक्र,अरुण
Q.2 :-   पृथ्वी की उपसोर स्थिति किस महीने में होती है?
(a) जून
(b) जनवरी
(c) जुलाई
(d) मार्च
Q.3 :-   शूमेकर लेवी -9 धूमकेतु किस ग्रह से टकराया था?
(a) शुक्र
(b) ब्रहस्पति
(c) मंगल
(d) शुक्र
Q.4 :-   पूर्ण सूर्य ग्रहण के समय सूर्य का कोनसा भाग दिखाई पड़ता है?
(a) किरीट
(b) प्रकाश मंडल
(c) वर्ण मंडल
(d) इनमे से कोई नही
Q.5 :-   कार्बोनिफेरस युग में विश्व में सम्पूर्ण महाद्वीप आपस में मिले हुए थे यह किसकी मान्यता है?
(a) वेगनर
(b) डाना
(c) जेफरिज
(d) होम्स
Q.6 :-   यदि दो स्थानों के बीच समय में अंतर 2 घटे 20 मिनट है तो देशांतर से अंतर होगा?
(a) 45 डिग्री
(b) 30 डिग्री
(c) 35 डिग्री
(d) इनमे से कोई नही
Q.7 :-   पृथ्वी के सतह पर भूकम्प के केंद्र के ठीक उपर के बिंदु को क्या कहते है?
(a) अन्त केंद्र
(b) मूल केंद्र
(c) उत्केन्द्र
(d) मध्य केंद्र
Q.8 :-   निम्न में से किसे भूमध्यसागर का लाईट हाउस कहते है?
(a) सिसली या स्ट्राम्बोली
(b) इटली का विसूवियस
(c) मेक्सिको का पेराक्युतिन
(d) इनमे से कोई नही
Q.9 :-   अफ्रीका का सर्वोच्च पर्वत शिखर माउंट किलिमंजारे अवस्थित है?
(a) केन्या में
(b) मलावी में
(c) तंजानिया
(d) जाम्बिया
Q.10 :-   भू-प्रष्ठ से परावर्तित अवरक्त विकिरण के अवशोषण द्वारा भू-वायुमंडल के तापमान में वृद्धि की प्रक्रिया को क्या कहते है?
(a) सुनामी
(b) सोर तापमान
(c) ग्रीन हाउस प्रभाव
(d) भूकंपीय प्रभाव
Q.11 :-   पुरे वर्ष एक ही दिशा में प्रवाहित होने वाली पवन क्या कहलाती है?
(a) स्थानीय पवन
(b) सनातनी पवन
(c) सामजिक पवन
(d) ध्रुवीय पवन
Q.12 :-   उच्च दबाव वाली हवाए जो केंद्र से बाहर की ओर चलती है, क्या कहलाती है?
(a) चक्रवात
(b) प्रतिचक्रवात
(c) तूफान
(d) इनमे से कोई नही
Q.13 :-   अफ्रीका महादीप में इनमे से कौनसी झील भूमध्य रेखा पर स्थित है?
(a) टंगानिक
(b) विक्टोरिया
(c) न्यासा
(d) करीबा
Q.14 :-   इनमे से किस महाद्वीप को "मानव घर" कहा जाता है?
(a) एशिया
(b) अफ्रीका
(c) यूरोप
(d) ऑस्ट्रेलिया
Q.15 :-   म्यांमार की राजधानी कहाँ है?
(a) वर्मा
(b) यंगून
(c) नाएप्यीटा
(d) रंगून
Q.16 :-   नदी के अपरदन से बनी स्थलाकृति है?
(a) डेल्टा
(b) गार्ज
(c) बाढ़ का मैदान
(d) प्राकृतिक तटबंध
Q.17 :-   गेसिर किस द्वीप का महान गीजर है?
(a) मेडागास्कर
(b) आइसलैंड
(c) होकाइंडो
(d) न्यूजीलैंड
Q.18 :-   इनमे से किस महासागर को "छिपता हुआ महासागर" कहा जाता है?
(a) प्रशांत
(b) हिन्द
(c) आर्कटिक
(d) अटलाटिक
Q.19 :-   एशिया तथा उतरी अमेरिका किसके द्वारा पृथक होते है?
(a) बोस जलडमरूमध्य
(b) कुक जलडमरूमध्य
(c) बेरिंग जलडमरूमध्य
(d) डोवर जलडमरूमध्य
Q.20 :-   सर्वाधिक लवणता किस सागर में पायी जाती है?
(a) लाल सागर
(b) हिन्द महासागर
(c) अरब सागर
(d) मृत सागर
Q.21 :-   प्रगामी तरंग सिद्धांत निम्नलिखित में से किसकी उत्पति की व्याख्या करता है?
(a) महासागरीय तरंग
(b) चक्रवात
(c) ज्वार भाटा
(d) उपसगारिय भूकंप
Q.22 :-   निम्नलिखित में से किस देश में से अमेजन नदी बहती है?
(a) यु.एस.ए.
(b) फ्रांस
(c) ब्राजील
(d) कनाडा
Q.23 :-   समान मेघछ्नता को मिलाने वाली रेखा क्या कहलाती है?
(a) आइसोबाथ
(b) आइसोनेफ़
(c) आइसोराइम
(d) आइसोफेन
Q.24 :-   निम्नलिखित में कोन सुम्मेलित नही है?
(a) इवैपोरोमीटर -- जलवाष्प मापन
(b) करेंटमीटर -- जलप्रवाह मापन
(c) एटमोमीटर -- दो स्थानों के मध्य दुरी का मापन
(d) रोटामीटर -- जलीय आद्रता मापन
Q.25 :-   शीतोष्ण कटिबंधीय शंकुधारी वन का सर्वाधिक विस्तार पाया जाता है?
(a) रूस में
(b) उतर अमेरिका में
(c) ब्राजील में
(d) इनमे से कोई नही
Q.26 :-   बागानी कृषि की दृष्टि से सर्वाधिक महत्त्वपूर्ण प्राकृतिक प्रदेश है?
(a) भूमध्यसागरीय प्रदेश
(b) विषुवतीय प्रदेश
(c) मानसूनी प्रदेश
(d) सवाना प्रदेश
Q.27 :-   किस प्राकृतिक प्रदेश में सबसे अधिक दैनिक तापमान पाया जाता है?
(a) टेंगा प्रदेश
(b) मानसूनी प्रदेश
(c) उष्ण मरुस्थलीय प्रदेश
(d) विषुवतीय प्रदेश
Q.28 :-   गेहू की खेती के लिए कोनसी जलवायु सबसे उपयुक्त है?
(a) विषुवतीय
(b) उष्णकटिबंधीय
(c) समशीतोष्ण
(d) टुन्ड्रा
Q.29 :-   व्यापारिक दृष्टिकोण से कहवा की किस्म नही है?
(a) कॉफिया लाइबीरिका
(b) कॉफिया साईंबीरिका
(c) कॉफिया रोबस्टा
(d) कॉफिया अरेबिका
Q.30 :-   निम्न में से कोन मानव द्वारा निर्मित धान्य है?
(a) बोना गेहू
(b) संकर बाजरा
(c) ट्रिट्रीकेल
(d) सोयाबीन
Q.31 :-   जमींन पर फेलने वाली सब्जियों की कृषि कहलाती है?
(a) वेजिकल्चर
(b) ओलेरीक्लचर
(c) एपीक्ल्चर
(d) इनमे से कोई नही
Q.32 :-   विश्व के विशालतम स्वर्ण क्षेत्र दक्षिणी अफ्रीका की निम्नलिखित में से कोनसी पर्वत श्रेणियों में अवस्थति है?
(a) रोलेगेल्बर्ग
(b) ग्रुट स्वार्टबर्ग
(c) विटवाटर्सरेंड
(d) इनमे से कोई नही
Q.33 :-   ओपेक देशो में खनिज तेल का सबसे अधिक उत्पादन करता है?
(a) कुवैत
(b) यु.ए.ई.
(c) सऊदी अरब
(d) वेनेजुएला
Q.34 :-   निम्नलिखित में से स्व्छ्तम उर्जा का स्रोत्त क्या है?
(a) जैविक ऊर्जा
(b) फ़ॉसिल उर्जा
(c) न्यूक्लियर ऊर्जा
(d) पवन उर्जा
Q.35 :-   सुमेलित नही है?
(a) रूस का डेट्रायट -- गोर्की
(b) कनाडा का डेट्रायट -- विंडसर
(c) इटली का डेट्रायट -- मिलान
(d) जापान का डेट्रायट -- नगोया
Q.36 :-   आंतरिक जल यातायात हेतु सबसे उपयुक्त एवं महत्व्पूर्ण नदी है?
(a) मिसीसिपी
(b) ह्वांगहो
(c) कांगो
(d) राइन
Q.37 :-   अनुकूलतम जनसंख्या के सिद्धांत का प्रतिपादन किसने किया है?
(a) माल्थस
(b) डाल्टन
(c) डी ब्रिज
(d) जान्सन
Q.38 :-   न्यूगिनी में पाए जाने वाले पिग्मी को किस नाम से जाना जाता है?
(a) पुनन
(b) वेद्दा
(c) पैपुआ
(d) रेड इन्डियन
Q.39 :-   संयुक्त अरब गणराज्य का प्राचीन नाम है?
(a) मलाया
(b) स्याम
(c) इजिप्ट
(d) डहोमी
Q.40 :-   मरकत द्वीप के नाम से जाना जाता है?
(a) आइसलेंड
(b) आयरलेंड
(c) जिब्राल्टर
(d) क्यूबा
Q.41 :-   निम्नलिखित में से किस नगर को यूरोप का वाराणसी कहा जाता है?
(a) बेलग्रेड
(b) वेनिस
(c) रोम
(d) लिडेन सिटी
Q.42 :-   निम्नलिखित में से किस राज्य से होकर कर्क रेखा नही गुजरती है?
(a) ओडिशा
(b) गुजरात
(c) राजस्थान
(d) प. बंगाल
Q.43 :-   भारत में कितने राज्य व् केंद्र शासित प्रदेश है?
(a) 25 राज्य 6 केंद्र शासित प्रदेश
(b) 29 राज्य 7 केंद्र शासित प्रदेश
(c) 25 राज्य 7 केंद्र शासित प्रदेश
(d) 29 राज्य 6 केंद्र शासित प्रदेश
Q.44 :-   भारत के लिए समुंद्री मार्ग की खोज का श्रेय जाता है?
(a) फ्रांसीसियो को
(b) पुर्तगालियो को
(c) डचो को
(d) अंग्रेजो को
Q.45 :-   पूर्वी घाट पर्वत श्रेणी का सर्वोच्च शिखर है?
(a) पंचमंडी
(b) महेंद्रगिरी
(c) दोदाबेट्टा
(d) अनामुदी
Q.46 :-   सुंदरवन का डेल्टा कोनसी नदी बनाती है?
(a) गंगा
(b) ब्रह्मापुत्र
(c) गंगा-ब्रह्मापुत्र
(d) नर्मदा-ताप्ती
Q.47 :-   हिमालय काटकर एवं बहकर आने वाली नदियाँ है?
(a) सतलज, सिन्धु, गंगा
(b) ब्रह्मापुत्र,सिन्धु,सतलज,
(c) ब्रह्मापुत्र,सिन्धु,गंगा
(d) सतलज,ब्रह्मापुत्र, यमुना
Q.48 :-   कालिंदी ............. नदी का दूसरा नाम है?
(a) गंगा
(b) भागीरथी
(c) यमुना
(d) ब्रह्मापुत्र
Q.49 :-   कोलेरू झील किस राज्य में स्थित है?
(a) केरल
(b) आंध्रप्रदेश
(c) तमिलनाडु
(d) ओडिशा
Q.50 :-   तुलबुल परियोजना निम्नलिखित नदी से सम्बन्धित है?
(a) व्यास
(b) रावी
(c) झेलम
(d) सतलज
Change

Advertisement :