Forgot password?    Sign UP

Geography Exam Mock Test

Advertisement :

Q.1 :-   यदि इतिहास कब का वैज्ञानिक अध्यन प्रस्तुत करता है तो भुगोल कहा का वैज्ञानिक एवं तार्किक अध्यन है कथन किसका है?
(a) कार्ल सावर
(b) स्पाईकमेन
(c) मेकिण्डर
(d) हवितिल्शी
Q.2 :-   सबसे तीर्व गति से सूर्य का चक्कर लगाने वाला ग्रह है?
(a) बुध
(b) शुक्र
(c) पृथ्वी
(d) मंगल
Q.3 :-   किस तिथि को उतरी गोलार्द्ध में सबसे लम्बा दिन होता है?
(a) 21 जून
(b) 23 सितम्बर
(c) 11 मार्च
(d) 15 जनवरी
Q.4 :-   निम्न में से कोनसा ग्रह सूर्य और पृथ्वी दोनों से सर्वाधिक दुरी पर स्थित है?
(a) बुध
(b) मंगल
(c) नेप्च्युन
(d) शनि
Q.5 :-   पृथ्वी के केंद्र में पाया जाने वाला चुम्बकीये पदार्थ है?
(a) ग्रेनाईट
(b) बेसाल्ट
(c) निकेल
(d) डयोराईट
Q.6 :-   कर्क रेखा कहा से नही गुजरती है?
(a) म्यांमार
(b) नेपाल
(c) बांग्लादेश
(d) चीन
Q.7 :-   चुना पत्थर का कायांतरित रूप है?
(a) संगमरमर
(b) स्लेट
(c) ग्रेनाईट
(d) कवार्टजाईट
Q.8 :-   पृथ्वी की पपड़ी की ठोस चट्टानों के निचे जो पिघला हुआ पदार्थ होता है जो कभी कभी ज्वालामुखी के उदगार के साथ धरती के उपरी तल पर आ जाता है उसे क्या कहते है?
(a) मेग्मा
(b) मेक्युस
(c) मार्श
(d) मेसेटा
Q.9 :-   संसार का सर्वाधिक सक्रिय ज्वालामुखी है?
(a) कोटोपैक्सी
(b) फ्यूजीयामा
(c) किलायु
(d) विसूवियस
Q.10 :-   विश्व में उत्पन्न होने वाली फसलो तथा खाध्य वस्तुओ का लगभग कितना प्रतिशत भाग मैदानों में उपजाया जाता है?
(a) 50%
(b) 65%
(c) 85%
(d) 99%
Q.11 :-   हवाई जहाज प्राय .............में उड़ते है?
(a) शोभमंडल
(b) समतापमंडल
(c) मध्यमंडल
(d) बाह्यमंडल
Q.12 :-   इनमे से कौनसी एक स्थानीय पवन है, जो लाइबेरिया से बहार की ओर प्रवाहीत होती है?
(a) बोरा
(b) पूर्गा
(c) मिस्ट्रल
(d) ब्लिजार्ड
Q.13 :-   समान वर्षा की मात्रा वाले स्थानों को मिलाने वाली रेखा को क्या कहा जाता है?
(a) आइसोबाथ
(b) आइसोहाईट
(c) आइसोराइम
(d) ये सभी
Q.14 :-   स्वेज नहर जोडती है?
(a) भूमध्य सागर को लाल सागर से
(b) भूमध्य सागर को कैस्पियन सागर से
(c) लाल सागर को हिन्द महासागर से
(d) भूमध्य सागर को हिन्द महासागर से
Q.15 :-   ऑस्ट्रेलिया महाद्वीप में प्रवाहित होने वाली सबसे लम्बी नदी है?
(a) मर्रे - डार्लिंग
(b) मिचेल
(c) मर्चीसन
(d) गिल्बर्ट
Q.16 :-   भारत एवं बांग्लादेश के बीच विवाद किस द्वीप को लेकर है?
(a) गंगासागर द्वीप
(b) कोंको द्वीप
(c) व्हीलर द्वीप
(d) न्युमुर द्वीप
Q.17 :-   ड्रमलीन के बारे में क्या सत्य है?
(a) कार्स्ट प्रदेश में मिलने वाला गर्त
(b) सागरीय स्थलाकृति
(c) हिमानी क्षेत्रों की उलटी नाव के आकार की स्थलाकृति
(d) इनमे से कोई नही
Q.18 :-   कालाहारी मरुस्थल किस देश में स्थित है?
(a) नामीबिया
(b) ब्रिटेन
(c) बोत्सवाना
(d) ऑस्ट्रेलिया
Q.19 :-   जो सागर अन्य से भिन्न है, वह है?
(a) जापान सागर
(b) कैस्पियन सागर
(c) पिला सागर
(d) लाल सागर
Q.20 :-   गल्फस्ट्रीम धारा की उत्पत्ति होती है?
(a) बिस्के की खाड़ी में
(b) मेक्सिको की खाड़ी में
(c) हडसन की खाड़ी में
(d) इनमे से कोई नही
Q.21 :-   सागर की ओर तिर्व ढाल वाला भाग क्या कहलाता है?
(a) गहन सागरीय ढाल
(b) महासागरीय गर्त
(c) महाद्वीपीय मग्न ढाल
(d) मह्द्वीपीय मग्न तट
Q.22 :-   लाल नदी किस देश में बहती है?
(a) थाईलेंड
(b) मलेशिया
(c) कम्बोडिया
(d) वियतनाम
Q.23 :-   निम्न में से कोनसा शहर नील नदी के किनारे बसा हुआ है?
(a) किन्शाना
(b) खारतूम
(c) नैरोबी
(d) अदिस अबाबा
Q.24 :-   अफ्रीका के रुप्सागारीय तट पर कोनसा बन्दरगाह है?
(a) मुम्बासा
(b) सिकन्दरिया
(c) डरबन
(d) केपटाउन
Q.25 :-   सदाबहार वर्षा वन कहा पाए जाते है?
(a) आस्ट्रेलिया
(b) ब्राजील
(c) कनाडा
(d) फ़्रांस
Q.26 :-   विश्व के कुल भू-भाग के लगभग कितने भाग पर घासभूमियो का विस्तार पाया जाता है?
(a) 1/5
(b) 1/7
(c) 1/8
(d) 1/12
Q.27 :-   भूमध्यसागरीय जलवायु क्षेत्रो में जाड़े की ऋतू में वर्षा किस कारण से होती है?
(a) संवहन धाराओं के कारण
(b) जाड़ो में निम्न दबाव के कारण
(c) लोटते हुए मानसून के कारण
(d) स्थानीय वायु व्यवस्था कै कारण
Q.28 :-   निम्नलिखित में से कोनसी खरीफ की फसल नही है?
(a) धान
(b) मक्का
(c) ज्वार
(d) चना
Q.29 :-   विश्व में नारियल का सबसे अधिक उत्पादन करता है?
(a) भारत
(b) फिलीपिंस
(c) इंडोनेशिया
(d) वियतनाम
Q.30 :-   रबड़ की कृषि के लिए कितनी वर्षा होना आवश्यक है?
(a) 100-200 सेमी.
(b) 200-250 सेमी.
(c) 250-300 सेमी.
(d) 300-350 सेमी.
Q.31 :-   विश्व में बागानी कृषि का सर्वाधिक विकास कहा हुआ है?
(a) मध्य अमेरिका
(b) अमेजन बेसिन
(c) कांगो बेसिन
(d) दक्षिणी पूर्वी एशिया
Q.32 :-   निम्नलिखित में से कोनसा एक खनन क्षेत्र अन्य तीनो क्षेत्रो के खनिज से भिन्न खनिज के लिए विशिष्ट है?
(a) कुजनेस्तक
(b) साइलेशिया
(c) कारागंडा
(d) किरकुक
Q.33 :-   निम्नलिखित में से कोनसा युग्म सुमेलित है?
(a) कनाडा --- कोयला
(b) चिली --- तांबा
(c) रूस --- निकेल
(d) जर्मनी ---- हीरा
Q.34 :-   विश्व में पाए जाने वाला अधिकाँश कोयला किस प्रकार का है?
(a) एन्थ्रासाईट
(b) बिटुमिन्स
(c) लिंग्नाईट
(d) पीट
Q.35 :-   किस देश ने सर्वप्रथम कागज बनाना प्रारम्भ किया?
(a) जापान
(b) जर्मनी
(c) चीन
(d) भारत
Q.36 :-   विश्व की प्रथम रेलगाड़ी कब चली थी?
(a) 1825 ई.
(b) 1834 ई.
(c) 1853 ई.
(d) 1854 ई.
Q.37 :-   कुल जनसंख्या को उपलब्ध कृषि योग्य भूमि के क्षेत्रफल से विभाजित करने पर मिलता है?
(a) जनसंख्या घनत्व
(b) कृषि घनत्व
(c) पोषणिक घनत्व
(d) ओद्योगिक घनत्व
Q.38 :-   निम्नांकित में से कोन पश्चिम एशिया का सर्वाधिक नगरीकृत देश है?
(a) इजराइल
(b) कुवैत
(c) कतर
(d) सउदी अरब
Q.39 :-   निम्नलिखित में से कोनसा कथन असत्य है?
(a) मसाई जनजाति पूर्वी अफ्रीका में निवास करती है?
(b) इस जनजाति के बस्तियों को क्राल कहते है
(c) इनकी बस्तियां आयताकार होती है
(d) यह जनजाति पशुचारण का कार्य करती है
Q.40 :-   यूरोप के किस देश को लघु यूरोप कहा जाता है?
(a) फ्रांस
(b) जर्मनी
(c) स्पेन
(d) इनमे से कोई नही
Q.41 :-   निम्नलिखित में से किसे इटली का डेट्रायट कहा जाता है?
(a) ट्यूरिन
(b) रोम
(c) पीसा
(d) मिलान
Q.42 :-   सर्वप्रथम इण्डिया शब्द का प्रयोग किस भाषा में किया गया?
(a) उर्दू
(b) ग्रीक
(c) फ़ारसी
(d) अरबी
Q.43 :-   कोंकण तट कहाँ से कहाँ तक विस्तृत है?
(a) गोवा से कोच्चि
(b) गोवा से दीव
(c) गोवा से दमन
(d) गोवा से मुंबई
Q.44 :-   निम्नलिखित नगरो में से कोनसा एक सबसे अधिक पूर्व की और अवस्थित है?
(a) हेदराबाद
(b) लखनऊ
(c) भोपाल
(d) बंगलुरु
Q.45 :-   काराकोरम पर्वत श्रेणी का पूर्व का नाम है?
(a) कृष्णागिरी
(b) सागरमाथा
(c) राकपोशी
(d) इनमे से कोई नही
Q.46 :-   निम्नलिखित में से कोनसा दर्रा पश्चिमी घाट पर्वतमाला में स्थित नही है?
(a) थाल घाट
(b) भोर घाट
(c) पाल घाट
(d) पिपली घाट
Q.47 :-   दक्षिण भारत के पठारी प्रदेश को कोंनसी नदी दो भागो में विभाजित करती है?
(a) तापी
(b) नर्मदा
(c) माही
(d) साबरमती
Q.48 :-   भारत का दूसरा बड़ा नदी बेसिन है?
(a) महानदी बेसिन
(b) नर्मदा बेसिन
(c) गोदावरी बेसिन
(d) कावेरी बेसिन
Q.49 :-   भारत का सबसे लम्बा बाँध है?
(a) हीराकुंड बाँध
(b) टिहरी बाँध
(c) भाखड़ा बाँध
(d) नागार्जुन बाँध
Q.50 :-   राजा, रानी,रोरर और रोकेट ........... से सम्बन्धित है?
(a) कावेरी
(b) कृष्णा
(c) जोग प्रपात
(d) श्रृंगेरी
Change

Advertisement :