Forgot password?    Sign UP

Geography Exam Mock Test

Advertisement :


Q.1 :-   भोगोलिक विचारधाराओं में नवनियतिवाद की विचारधारा का प्रवर्तक कोन है?
(a) फेडरिक रेटजेल
(b) ग्रिफिथ टेलर
(c) फेब्रे
(d) विडाल दी ला ब्लास
Q.2 :-   किस ग्रह पर चंद्रमा की तरह कलाए होती है?
(a) मंगल
(b) बुध
(c) बृहस्पति
(d) शुक्र
Q.3 :-   जब दिन और रात की अवधि बराबर हो तब सूर्य की किरणे सीधी पड़ती है?
(a) उतरी ध्रुव
(b) भूमध्य रेखा
(c) कर्क रेखा
(d) दक्षिणी रेखा
Q.4 :-   किस गेस की उपस्थिति के कारण वरुण ग्रह हरे रंग का दिखाई देता है?
(a) मीथेन
(b) अमोनिया
(c) नाइट्रोजन
(d) हाइड्रोजन
Q.5 :-   पृथ्वी किस भाग में निकेल व् लोहा की प्रधानता है?
(a) सियाल
(b) सीमा
(c) निफे
(d) इनमे से कोई नही
Q.6 :-   पृथ्वी एक घंटे में कितना देशांतर घूम लेती है?
(a) 70डिग्री
(b) 45 डिग्री
(c) 15 डिग्री
(d) 90 डिग्री
Q.7 :-   निम्नलिखित में से कोण विलग प्रकार की चट्टाने है?
(a) बलुआ पत्थर
(b) चुना पत्थर
(c) संगमरमर
(d) इनमे से कोई नही
Q.8 :-   किस ज्वालामुखी में अक्सर उदगार होती रहती है?
(a) जाग्रत ज्वालामुखी
(b) प्रसुप्त ज्वालामुखी
(c) मृत ज्वालामुखी
(d) शांत ज्वालामुखी
Q.9 :-   ज्वालामुखी रिंग ऑफ फायर या घेरा किस महासागर से सम्बंधित है?
(a) प्रशांत महासागर
(b) अटलांटिक महासागर
(c) हिन्द महासागर
(d) आर्कटिक महासागर
Q.10 :-   बोलिविया के पठार पर निम्न में से किस धातु का सर्वाधिक उत्खनन किया जाता है?
(a) कोयला
(b) लिग्नाईट
(c) टिन
(d) बिटुमिन्स
Q.11 :-   रेडियो की लघु तरंगे आयन मंडल की किस परत से परावर्तित होकर धरातल पर आती है?
(a) D परत
(b) E परत
(c) F परत
(d) S परत
Q.12 :-   इनमे से कौनसी स्थानीय पवन मध्य यूरोप के पर्वतीय क्षेत्र से युगोस्लाविया के एड्रीयाटिक तट की ओर प्रवाहित होती है?
(a) मिस्ट्रल
(b) फोन
(c) बोरा
(d) बुरान
Q.13 :-   इनमे से किस क्षेत्र में सालोभर वर्षा होती है?
(a) टुन्ड्रा
(b) मानसूनी
(c) भूमध्यसागरीय
(d) भूमध्यरेखीय
Q.14 :-   पनामा नहर के उतरी सिरे पर कौनसा पतन स्थित है?
(a) पनामा
(b) कोलोन
(c) गाटुन
(d) मिराफ्लोरेस
Q.15 :-   यूरोप महाद्वीप की सबसे बड़ी झील है?
(a) ओनेगा झील
(b) लैगोडा झील
(c) साईमा कोमपेक्स
(d) इनमे से कोई नही
Q.16 :-   जापान का नागासाकी नगर किस द्वीप पर स्थित है?
(a) होन्शु
(b) शिकोकू
(c) क्यूशू
(d) होकाईडो
Q.17 :-   मोरेन कहाँ बनते है?
(a) नदियों के डेल्टा में
(b) हिमानी क्षेत्र में
(c) मानसून क्षेत्र में
(d) शुष्क क्षेत्र में
Q.18 :-   पेटागोनिया मरुभूमि किस देश में स्थित है?
(a) अमेरिका में
(b) अर्जेंटीना में
(c) बांग्लादेश में
(d) चीन में
Q.19 :-   काला सागर किस देश के दक्षिण में स्थित है?
(a) चीन
(b) नेपाल
(c) भारत
(d) रूस
Q.20 :-   समुन्द्र में गर्म जलधाराएँ किस ओर जाती है?
(a) भूमध्य रेखा की ओर
(b) ध्रुवों की ओर
(c) उष्ण कटिबंध की ओर
(d) इनमे से कोई नही
Q.21 :-   समस्त पृथ्वी के क्षेत्रफल का कितना प्रतिशत भाग जल से आच्छादित है?
(a) 71%
(b) 31%
(c) 29%
(d) 85%
Q.22 :-   महान एशियाई नदी मेकांग निम्नलिखित देशो में से किससे होकर नही बहती है?
(a) चीन
(b) मलेशिया
(c) कम्बोडिया
(d) लाओस
Q.23 :-   निम्नलिखित में किसका सुमेल नही है?
(a) वांन ---- राइन
(b) काहिरा ----- नील
(c) न्यूयार्क ------ हडसन
(d) वियना ----- वोल्गा
Q.24 :-   निम्नलिखित में कोनसा देश स्थलरुद्ध नही है?
(a) बोलीविया
(b) पेरू
(c) सूरीनाम
(d) उरुग्वे
Q.25 :-   सभ्यता एवं जलवायु नामक भोगोलिक ग्रन्थ के लेखक कोन है?
(a) कुमारी एलेन चर्चिल सेम्पुल
(b) आयशा बोमेन
(c) एल्सवर्थ हंटिंग्टन
(d) कार्ल रिटर
Q.26 :-   पम्पास एवं स्टेपी निम्नलिखित में से किस श्रेणी में आते है?
(a) उच्च अक्षांशिय घासभूमि
(b) निम्न अक्षांशिय घासभूमि
(c) मध्य अक्षांशिय घासभूमि
(d) इनमे से कोई नही
Q.27 :-   कोनसा प्राकृतिक प्रदेश फलो के उत्पादन के लिए प्रसिद्ध है?
(a) विषुवतीय
(b) भूमध्यसागरीय
(c) मानसूनी
(d) इनमे से कोई नही
Q.28 :-   निम्नलिखित में से कोनसी एक नकदी फसल है?
(a) गेहू
(b) बाजरा
(c) धान
(d) रबड़
Q.29 :-   निम्नलिखित में से किस फसल की कृषि मात्र उतरी गोलाद्ध में ही सिमित है?
(a) गन्ना
(b) चुकंदर
(c) चाय
(d) कपास
Q.30 :-   निम्नलिखित में से कोनसा कथन असत्य है?
(a) रबड़ उष्ण एवं आर्द्र कटिबंध का पोधा है
(b) इंडोनेशिया का अधिकांश रबड़ सुमात्रा से प्राप्त होता है
(c) रबड़ श्रीलंका की दूसरी महत्वपूर्ण व्यापारिक फसल है
(d) इनमे से कोई नही
Q.31 :-   डेयरी फार्मिंग के लिए आवश्यकता होती है?
(a) अधिक पूंजी, कम श्रम
(b) अधिक पूंजी , अधिक श्रम
(c) कम पूंजी , अधिक श्रम
(d) कम पूंजी , कम श्रम
Q.32 :-   निम्नलिखित में से कोन-सा एक मत्स्यन बैंक यूनाइटेड किंगडम के तट पर स्थित है?
(a) ग्रेट फिशर बैंक
(b) ग्रेड बेंक
(c) डोंगर बैंक
(d) रीड बैंक
Q.33 :-   निम्न में से कोनसा खनिज 'काला सीसा' तथा 'प्लम्बगो' के नाम से जाना जाता है?
(a) हीरा
(b) चांदी
(c) मेगनीज
(d) ग्रेफाइट
Q.34 :-   किस देश में जल-विधुत ही विधुत उर्जा का एकमात्र स्रोत है?
(a) स्विटजरलैंड
(b) नार्वे
(c) स्वीडन
(d) इटली
Q.35 :-   निम्नांकित देशो में कोन लोह-इस्पात उद्योग में अधिक उन्नत है?
(a) फ्रांस
(b) ब्राजील
(c) भारत
(d) जापान
Q.36 :-   विश्व में सबसे पहले रेलमार्ग कहाँ बनाया गया?
(a) लंदन और न्यू कैसिल के मध्य
(b) न्यूयार्क और वाशिंगटन डी.सी. के मध्य
(c) लेनिंगग्रांड और मास्को के मध्य
(d) उतरी पूर्वी इंग्लेंड में कोयला खानों और न्यू कैसिल के मध्य
Q.37 :-   जनसंख्या के अध्ययन को कहते है?
(a) जल विज्ञान
(b) जनांकिकी
(c) जलवायु विज्ञान
(d) शेल विज्ञान
Q.38 :-   एक अनुमान के अनुसार विश्व की 70% आबादी जिस वर्ष तक नगरो में सिमट जायेगी वह है?
(a) 2040
(b) 2050
(c) 2060
(d) 2080
Q.39 :-   अफ्रीका की मुलभुत जनजाति पिग्मी किस नदी घाटी में पायी जाती है?
(a) नाइजर
(b) कांगो
(c) नील
(d) जाम्बेजी
Q.40 :-   निम्नलिखित देशो में से किसे मगरीब के नाम से जाना जाता है?
(a) इथियोपिया, सोमालिया, जिबूती
(b) मोरक्को, अल्जीरिया, ट्यूनीशिया
(c) घाना, नाइजीरिया, नाइजर, टोगो
(d) रवांडा, बुरंडी, युगांडा
Q.41 :-   जापान का डेट्रायट उपनाम से कोनसा नगर जाना जाता है?
(a) नगोया
(b) कोबे
(c) ओसाका
(d) याकोहामा
Q.42 :-   निम्नलिखित में से किसको प्रशांत महासागर की पार सडक कहा जाता है?
(a) टोंगा
(b) फिजी
(c) हवाई
(d) एलिस
Q.43 :-   गारो खासी एवं जुन्तियाँ पहाडियों सरंचना एवं उत्पति की दृष्टि से निम्नलिखित में से किसका भाग है?
(a) हिमालय पर्वत श्रेणी का
(b) पूर्वांचल की पहाड़ी का
(c) अराकनयोमा पर्वत का
(d) प्रायद्वीपिय पठार का
Q.44 :-   डूरंड लाइन किन दो देशो के मध्य की सीमा रेखा है?
(a) भारत और पाकिस्तान
(b) पाकिस्तान और अफगानिस्तान
(c) भारत और चीन
(d) अमेरिका और कनाडा
Q.45 :-   बद्रीनाथ अवस्थित है?
(a) कुमाऊ हिमालय में
(b) मध्य हिमालय में
(c) हिमाद्री में
(d) ट्रांस हिमालय में
Q.46 :-   आर्यों ने भारत में किस दर्रे से होकर प्रवेश किया था?
(a) खैबर
(b) बोलन
(c) कराकोरम
(d) शिपकी
Q.47 :-   निम्नलिखित में से कोनसी नदी अमरकंटक के पठार से नही निकलती है?
(a) गोदावरी
(b) नर्मदा
(c) तवा
(d) सोन
Q.48 :-   अमरकंटक में कोनसी नदी का उद्गम होता है?
(a) दामोदर
(b) महानदी
(c) नर्मदा
(d) ताप्ती
Q.49 :-   नासिक किस नदी के किनारे स्थित है?
(a) महानदी
(b) ताप्ती
(c) कृष्णा
(d) गोदावरी
Q.50 :-   एशिया का सबसे बड़ा जलप्रपात हुन्डरु किस जगह के पास है?
(a) राँची
(b) हजारीबाग
(c) जमशेदपुर
(d) बोधगया
Change

Advertisement :