Forgot password?    Sign UP

Geography Exam Mock Test

Advertisement :

Q.1 :-   पार्थिव ग्रहों की संख्या कितनी है?
(a) 3
(b) 4
(c) 6
(d) 5
Q.2 :-   पृथ्वी सूर्य के परित अपनी कक्षा में लगभग किस गति से चक्कर लगाती है?
(a) 5 डिग्री प्रतिदिन
(b) 1 डिग्री प्रतिदिन
(c) 2 डिग्री प्रतिदिन
(d) 7 डिग्री प्रतिदिन
Q.3 :-   रात्रि को आकाश में कोनसा ग्रह लाल दिखता है?
(a) बुध
(b) मंगल
(c) शुक्र
(d) शनि
Q.4 :-   मंगल एवं ब्रहस्पति ग्रहों के मध्य सूर्य की परिक्रमा करने वाले खगोलीय पिंड को कहते है?
(a) धूमकेतु
(b) उल्का पिंड
(c) उल्का
(d) शुद्रग्रह
Q.5 :-   गुटेनबर्ग असम्बंधता पृथ्वी के किन दो परतो के बीच है?
(a) क्रस्ट और मेटल
(b) मेटल और कोर
(c) उपरी और निचला मेटल
(d) आंतरिक और बाहरी कोर
Q.6 :-   अन्तर्राष्ट्रीय तिथि रेखा 180 डिग्री देशांतर से कितनी बार विचलित होती है?
(a) 4
(b) 6
(c) 8
(d) 7
Q.7 :-   भूकंप की उत्पति से सम्बंधित प्रत्यास्थ पुन्श्चालन सिदाह्न्त का प्रतिपादन किसने किया है?
(a) होम्स
(b) रीड
(c) जोली
(d) डेली
Q.8 :-   विश्व का सबसे ऊँचा ज्वालामुखी पर्वत कोटोपैक्सी कहा स्थित है?
(a) जापान
(b) फिलिपीन्स
(c) इक्वेडोर
(d) हवाई दविप
Q.9 :-   विश्व में सबसे लम्बी पर्वत श्रेणी कोनसी है?
(a) आल्पस
(b) रोकिज
(c) एंडीज
(d) हिमालय
Q.10 :-   वायुमंडल मुख्यत गर्म होता है?
(a) सूर्य की सीधी किरणों से
(b) पृथ्वी से विकिरण द्वारा
(c) पृथ्वी के अन्दर की ऊष्मा से
(d) पृथ्वी की गति के घर्षण से
Q.11 :-   पृथ्वी तथा बाह्य अंतरीक्ष के बीच अंतिम रेखा ...... कहलाती है?
(a) मेग्नेटोस्फेयर
(b) आयनमंडल
(c) मेसोपोस
(d) मेग्नेटोपोस
Q.12 :-   चक्रवातों की उत्पत्ति से सम्बंधित ध्रुवीय वाताग्र सिद्दांत का प्रतिपादन इनमे से किसके द्वारा किया गया है?
(a) नेपियर शा
(b) फिट्जेरय
(c) जे. बर्कनीज
(d) तोर बनग्रान
Q.13 :-   इनमे से कौनसी एक झील तजानिया एवं युगांडा के बीच अन्तर्राष्ट्रीय सीमा बनाती है?
(a) चाड
(b) मलावी
(c) विक्टोरिया
(d) जेम्बेजी
Q.14 :-   इनमे से कौन "द्वीपीय महाद्वीप" के नाम से जाना जाता है?
(a) एशिया
(b) ऑस्ट्रेलिया
(c) यूरोप
(d) अंटाकर्टिका
Q.15 :-   इनमे से विश्व के दो सबसे छोटे महाद्वीप है?
(a) ऑस्ट्रेलिया और अंटार्कर्टिका
(b) ऑस्ट्रेलिया और उतर अमेरिका
(c) ऑस्ट्रेलिया और यूरोप
(d) ऑस्ट्रेलिया और दक्षिणी अमेरिका
Q.16 :-   नदियों द्वारा अपने किनारों पर प्राक्रतिक रूप से बनाये गये बांधों को किस नाम से जाना जाता है?
(a) वेदिका
(b) बैराज
(c) अवरोध
(d) लेवीज
Q.17 :-   स्टैलेक्टाइट तथा स्टैलेग्माईट किसके अभिलक्षण है?
(a) हिमनदिय स्थलाकृति
(b) ज्वालामुखीय स्थलाकृति
(c) कार्स्ट स्थलाकृति
(d) नंदिय स्थलाकृति
Q.18 :-   गोबी डेजर्ट एशिया में सबसे बड़ा मरुस्थल क्षेत्र है, यह दक्षिण मंगोलिया के प्रदेशों तथा ...... के उतरी प्रदेशों को आच्छादित करता है?
(a) भारत
(b) ऑस्ट्रेलिया
(c) नेपाल
(d) चीन
Q.19 :-   सुंडा ट्रेच कहाँ है?
(a) हिन्द महासागर
(b) अंध महासागर
(c) प्रशांत महासागर
(d) मेक्सिको की खाड़ी
Q.20 :-   विश्व में सर्वाधिक लवणता पायी जाती है?
(a) मृत सागर
(b) ग्रेट साल्ट लेक में
(c) वान झील
(d) प्रशांत महासागर में
Q.21 :-   समुंद्री पहाड़ियों की नितल से न्यूनतम उचाई कितनी होती है?
(a) 1000 M
(b) 1300 M
(c) 1500 M
(d) 1800 M
Q.22 :-   निम्नलिखित में से कोनसा देश नील नदी द्वारा अपवाहित नही होता है?
(a) इरान
(b) चाड
(c) इथोपिया
(d) सूडान
Q.23 :-   मानचित्र पर बनाई गई वे रेखाए जो समुन्द्र से बराबर ऊचाई वाले स्थानों को मिलाते है, क्या कहलाती है?
(a) आइसोबार
(b) आईसोधर्म
(c) आइसोटोप
(d) कन्टूर
Q.24 :-   विकिरण की तीव्रता के मापन हेतु किस उपकरण का प्रयोग किया जाता है?
(a) क्रोनोमीटर
(b) वेनट्युरीमीटर
(c) एक्टिनो मीटर
(d) क्लाइनोमीटर
Q.25 :-   सिनकोना के वृक्ष किस वन में पाए जाते है?
(a) विषुवतीय वन
(b) भूमध्यसागरीय वन
(c) सवाना वन
(d) टेगा वन
Q.26 :-   सेल्वा वन कहा मिलते है?
(a) विषुवतीय प्रदेश में
(b) मानसूनी प्रदेश में
(c) टेंगा प्रदेश में
(d) भूमध्यसागरीय प्रदेश में
Q.27 :-   संसार में सबसे अधिक भेड़े किस प्राकृतिक प्रदेश में मिलती है?
(a) पश्चिमी यूरोपीय प्रदेश
(b) टेंगा प्रदेश
(c) प्रेयरी प्रदेश
(d) भूमध्यसागरीय प्रदेश
Q.28 :-   युक्रेन और रूस की किस मिट्टी में सबसे अधिक गेहू उपजता है?
(a) पहाड़ी मिट्टी में
(b) चेरनोजम मिट्टी में
(c) पोड्जोल मिट्टी में
(d) इनमे से सभी
Q.29 :-   ब्राजील की अर्थव्यवस्था मुख्यत निम्नलिखित में से किसके उत्पादन पर निर्भर करती है?
(a) चाय
(b) कॉपी
(c) तम्बाकू
(d) नारियल
Q.30 :-   विश्व में ऊन का सर्वाधिक उत्पादन करने वाला देश है?
(a) रूस
(b) आस्ट्रेलिया
(c) न्यूजीलैंड
(d) अर्जेंटीना
Q.31 :-   वनों के संरक्षण एवं संवर्द्धन से सम्बन्धित क्रिया क्या कहलाती है?
(a) एपीक्ल्चर
(b) सिल्वीकल्चर
(c) होर्टीकल्चर
(d) ओलेरीकल्चर
Q.32 :-   आस्ट्रेलिया में स्थति कालगुर्ली किसके लिए विख्यात है?
(a) स्वर्ण उत्पादन
(b) उतम जलवायु
(c) शिक्षा केंद्र
(d) मुर्गी पालन
Q.33 :-   निम्नलिखित में से कोनसा देश एक वर्ष में सर्वाधिक मात्रा में कच्चे तेल का उत्पादन करता है?
(a) इराक
(b) इरान
(c) सऊदी अरब
(d) रूस
Q.34 :-   भूतापीय उर्जा का अधिकतम उपयोग कहा होता है?
(a) आइसलैंड
(b) न्यूजीलैंड
(c) रूस
(d) जापान
Q.35 :-   वायुयान निर्माण में अग्रणी देश है?
(a) ग्रेट ब्रिटेन
(b) संयुक्त राज्य अमेरिका
(c) रूस
(d) फ़्रांस
Q.36 :-   वर्तमान समय में पनामा नहर पर किस देश के नियंत्रण है?
(a) पनामा
(b) अमेरिका
(c) कोस्टारिका
(d) ग्रेट-ब्रिटेन
Q.37 :-   2025 ई. में विश्व की अनुमानित जनसंख्या होगी?
(a) 7.0 अरब
(b) 8.0 अरब
(c) 7.5 अरब
(d) 8.5 अरब
Q.38 :-   कयाक क्या है?
(a) शिकार में प्रयुक्त एक लम्बा एवं तीखा भाला
(b) एस्किमो द्वारा आवागमन के प्रमुख साधन के रूप में प्रयुक्त नोका
(c) एस्किमो लोगो का शीतकालीन अर्द्ध गोलाकार निवास गृह
(d) एस्किमो लोगो का ग्रीष्मकालीन निवास गृह
Q.39 :-   जायरे का आधुनिक नाम क्या है?
(a) कांगो गणराज्य
(b) टोगोलेंड
(c) वासुटोलेंड
(d) इनमे से कोई नही
Q.40 :-   कंगारुओ के देश के नाम से जाना जाता है?
(a) दक्षिणी अफ्रीका
(b) न्यूजीलेंड
(c) आस्ट्रेलिया
(d) ब्राजील
Q.41 :-   ग्रेनाईट सिटी उपनाम से निम्नलिखित में से कोन गर जाना जाता है?
(a) न्यूयार्क
(b) रोम
(c) एवरडीन
(d) सेन फ्रांसिस्को
Q.42 :-   भारत में सबसे लम्बी तटरेखा वाला राज्य है?
(a) महाराष्ट्र
(b) गुजरात
(c) केरल
(d) प. बंगाल
Q.43 :-   निम्नलिखित में से कोनसा भारतीय राज्य कर्क रेखा के उतर में स्थित है?
(a) मणिपुर
(b) मिजोरम
(c) त्रिपुरा
(d) झारखंड
Q.44 :-   मणिपुर का अधिकाँश धरातल है?
(a) मैदानी
(b) पठारी
(c) दलदली
(d) पर्वतीय
Q.45 :-   निम्नलिखित में से किस पर्वतमाला को सह्याद्री के नाम से जाना जाता है?
(a) सतपुड़ा
(b) पश्चिमी घाट
(c) पूर्वी घाट
(d) अरावली
Q.46 :-   भारत की वृह्तम नदी कोन है?
(a) गोदावरी
(b) कृष्णा
(c) महानदी
(d) गंगा
Q.47 :-   बिहार में बहने वाली नदियों में किसका उद्गम अमरकंटक में है?
(a) कोयल
(b) सोन
(c) पुनपुन
(d) कारो
Q.48 :-   भारत में निम्नलिखित में से कोनसी सबसे लम्बी नदी है?
(a) गोदावरी
(b) नर्मदा
(c) कृष्णा
(d) यमुना
Q.49 :-   भारत में ताजे जल की सबसे बड़ी झील वुलर झील किस राज्य में स्थित है?
(a) हिमाचल प्रदेश
(b) उतराखंड
(c) उतर प्रदेश
(d) जम्मू -कश्मीर
Q.50 :-   भारत तथा एशिया की एकमात्र अधोभोमिक संजय जल-विधुत परियोजना निम्नलिखित में से किस राज्य से सम्बन्धित है?
(a) अरुणाचल प्रदेश
(b) उतर प्रदेश
(c) हिमाचल प्रदेश
(d) जम्मू -कश्मीर
Change

Advertisement :