Forgot password?    Sign UP

Geography Exam Mock Test

Advertisement :

Q.1 :-   निम्नलिखित में से कोन एक पार्थिव ग्रह नही है?
(a) बुद्ध
(b) शुक्र
(c) शनि
(d) पृथ्वी
Q.2 :-   पृथ्वी की भ्रमण गति है?
(a) 27 km/m
(b) 34 km/m
(c) 31 km/m
(d) इनमे से कोई नही
Q.3 :-   सोरमंडल का सबसे बड़ा ग्रह कोनसा है?
(a) शुक्र
(b) ब्रहस्पति
(c) बुध
(d) शनी
Q.4 :-   शुद्रग्रह जीन ग्रहों के बीच पाए जाते है वे है?
(a) मंगल और शुक्र
(b) मंगल और ब्रहस्पति
(c) शुक्र और शनि
(d) इनमे से कोई नही
Q.5 :-   महाद्वीप और महासागर किस श्रेणी के उच्चावच है?
(a) प्रथम श्रेणी
(b) द्वितीय श्रेणी
(c) तृतीये श्रेणी
(d) चतुर्थ श्रेणी
Q.6 :-   यदि किसी स्थान का स्थानीय समय ग्रीन विच समय से 12 घंटे आगे है तो वह स्थान कहा स्थित होगा?
(a) 90 डिग्री E
(b) 90 डिग्री W
(c) 180 डिग्री E
(d) 180 डिग्री W
Q.7 :-   पृथ्वी की आतंरिक सरंचना की विश्वसनीय जानकारी प्राप्त करने का स्रोत है?
(a) भूकम्प विज्ञान
(b) तापमान
(c) ज्वालामुखी
(d) दबाव और घनत्व
Q.8 :-   स्ट्राम्बोली किस प्रकार का ज्वालामुखी है?
(a) जाग्रत
(b) सुसुप्त
(c) मृत
(d) इनमे से कोई नही
Q.9 :-   ब्लेक हिल ,ब्लू हिल,ग्रीन हिल नामक पहाड़िया किस देश का सर्वोच्च पर्वत शिखर है?
(a) आस्ट्रेलिया
(b) स.रा.अ.
(c) ब्राजील
(d) कनाडा
Q.10 :-   निम्न में से कोनसा युग्म वायुमण्डल की गेसो की बढती मात्रा को दर्शाता है?
(a) ओजोन ,कार्बन डाईआक्साइड ,ऑक्सीजन ,नाइट्रोजन
(b) कार्बन डाईआक्साइड ,ऑक्सीजन ,नाइट्रोजन ,ओजोन
(c) ओजोन ,कार्बन डाईआक्साइड ,नाइट्रोजन ,ऑक्सीजन
(d) ओजोन ,ऑक्सीजन ,नाइट्रोजन ,कार्बन डाईआक्साइड
Q.11 :-   व्यापारिक हवाएं किन अक्षांशो से किन अक्षांशो की ओर बहती है?
(a) विषुवत रेखा से उष्ण कटिबन्ध की ओर
(b) उष्ण कटिबन्ध से ध्रुवीय क्षेत्रों की ओर
(c) अश्व अक्षांशों से विषुवत रेखा की ओर
(d) उपरोक्त सभी
Q.12 :-   इनमे से कौनसा सिद्दांत चक्रवातों की उत्पत्ति की व्याख्या नही करता है?
(a) प्रगामी तरंग सिद्दांत
(b) ध्रुविय वातग्र सिद्दांत
(c) भंवर सिद्दांत
(d) गतिक सिद्दांत
Q.13 :-   कैस्पियन सागर स्थित है?
(a) रूस और ईरान के बीच
(b) सऊदी अरब और अमेरिका के बीच
(c) मिस्र और रूस के बीच
(d) लीबिया और भारत के बीच
Q.14 :-   इनमे से किस महाद्वीप को उसके काफी बड़े भाग में वर्षा की कम मात्रा की प्राप्ति के कारण "प्यासी भूमि का महाद्वीप" कहा जाता है?
(a) एशिया
(b) ऑस्ट्रेलिया
(c) अफ्रीका
(d) यूरोप
Q.15 :-   इनमे से कौनसा शहर किसी देश की राजधानी नही है?
(a) सिडनी
(b) कैनबरा
(c) बेलिंगटन
(d) रियाद
Q.16 :-   नदी के उस मुहाने पर जहाँ से नदी समुन्द्र में गिरती है, त्रिकोण रूप में जलोढ़ मिटटी का भंडार कहलाता है?
(a) डेल्टा
(b) महाद्वीप छज्जा
(c) केप
(d) लेवीज
Q.17 :-   चुने के पाषाणीय लटकते स्तम्भ को क्या कहते है?
(a) निश्चूताश्म
(b) आश्चुताश्म
(c) कन्दरा स्तम्भ
(d) नुनाटक
Q.18 :-   इनमे से कौनसा मरुस्थल है?
(a) सिन्धु क्षेत्र
(b) गंगा क्षेत्र
(c) असम क्षेत्र
(d) मध्य भारत क्षेत्र
Q.19 :-   मेरियाना खाई किस महासागर तल में स्थित है?
(a) दक्षिणी अटलाटिक महासागर
(b) बाल्टिक सागर
(c) उतरी सागर
(d) पश्चिमी प्रशांत महासागर
Q.20 :-   सागरीय जल में सर्वाधिक मात्रा में पाया जाने वाला लवण है?
(a) सोडियम क्लोराइड
(b) कैल्सियम क्लोराइड
(c) कैल्सियम सल्फेट
(d) मैग्नेशियम सल्फेट
Q.21 :-   विश्व में जलमग्न कनियाँ पाए जाते है?
(a) जापान सागर में
(b) बेरिंग सागर में
(c) भूमध्य सागर में
(d) दक्षिण चीन सागर में
Q.22 :-   निम्नलिखित नदियों में से कोनसी सबसे लम्बी नदी है?
(a) अमेजन
(b) अमेजन
(c) कांगो
(d) लीना
Q.23 :-   समान वर्षा वाले क्षेत्रो को जोड़ने वाली रेखा कहि जाती है?
(a) आइसोबर
(b) आइसोटोप
(c) आइसोहाईट
(d) आइसोधर्म
Q.24 :-   पवन की गति निम्नलिखित में से किस यंत्र से मापी जाती है?
(a) बैरोमीटर
(b) विण्डवेन
(c) एनीमोमीटर
(d) रोटामीटर
Q.25 :-   ओक,बीच,बर्च,वालनट,एल्ब आदि के वृक्ष कहा पाए जाते है?
(a) शीतोष्ण वर्षा वन
(b) भूमध्यसागरीय वन
(c) विषुवतीय वन
(d) मध्य अक्षांशीय पर्णपाती वन
Q.26 :-   रबर किस प्राकृतिक प्रदेश की उपज है?
(a) शीतोष्ण तृण प्रदेश
(b) विषुवतीय प्रदेश
(c) भूमध्यसागरीय प्रदेश
(d) प्रेयरी प्रदेश
Q.27 :-   निम्नलिखित में से कोनसा एक विश्व का ब्रेड बास्केट कहा जाता है?
(a) मानसूनी प्रदेश
(b) भूमध्यसागरीय प्रदेश
(c) शीतोष्ण घास प्रदेश
(d) सवाना घास प्रदेश
Q.28 :-   उतरी गोलार्द्ध संसार का कितना प्रतिशत गेहू उपजाता है?
(a) 50%
(b) 70%
(c) 90%
(d) 25%
Q.29 :-   निम्नलिखित में से कोनसा विश्व का कॉपी पोर्ट कहलाता है?
(a) साओपालो
(b) सेंटटोस
(c) रियो डी जेनेरियो
(d) ब्यूनस आयर्स
Q.30 :-   विश्व का सबसे बड़ा लोंग उत्पादक देश है?
(a) मेक्सिको
(b) ग्वाटेमाला
(c) जंजीबार
(d) इंडोनेशिया
Q.31 :-   व्यापारिक स्तर पर की जाने वाली फूलो की कृषि को क्या कहा जाता है?
(a) पिसीकल्चर
(b) फ्लोरीकल्चर
(c) होर्टीकल्चर
(d) मेरीकल्चर
Q.32 :-   जोहान्सबर्ग निम्नलिखित में से किसलिए प्रसिद्ध है?
(a) पत्थर
(b) लोहा
(c) सोने की खान
(d) अभ्रक
Q.33 :-   निम्नलिखित में से कहा विश्व का सबसे बड़ा प्रमाणित तेल भंडार स्थित है?
(a) वेनेजुएला
(b) सऊदी अरब
(c) इरान
(d) इराक
Q.34 :-   निम्नलिखित में से कोनसा एक देश प्राकृतिक गैस का एक प्रमुख उत्पादक नही है?
(a) रूस
(b) नार्वे
(c) यूनाइटेड किंगडम
(d) दक्षिण अफ्रीका
Q.35 :-   सीएटल नगर में निम्न में से कोनसा सर्वाधिक महत्वपूर्ण उद्योग है?
(a) रासायनिक उद्योग
(b) ऑटोमोबाइल उद्योग
(c) जहाज निर्माण उद्योग
(d) वायुयान निर्माण उद्योग
Q.36 :-   निम्नलिखित में कोनसा पनामा नहर जलमार्ग के सम्बन्ध में असत्य है?
(a) यह नहर जलमार्ग अटलांटिक महासागर से जोडती है
(b) यह नहर जलमार्ग 1914 ई. में बनकर तैयार हुई
(c) इस नहर जलमार्ग में तीन लोक है
(d) इस नहर जलमार्ग की लम्बाई 115 किमी. है
Q.37 :-   निम्नलिखित देशो में से उच्चतम जनसंख्या वृद्धि दर है?
(a) इंडोनेशिया
(b) जापान
(c) फिलिपिन्स
(d) सिंगापुर
Q.38 :-   निम्नलिखित में कोनसी जनजाति वृक्षों पर निवास करती है?
(a) मसाई
(b) सकाई
(c) पिग्मी
(d) वेद्दा
Q.39 :-   मालागासी का प्राचीन नाम क्या है?
(a) सीलोन
(b) स्याम
(c) मेडागास्कर
(d) सैगान
Q.40 :-   निम्न में से किस लिटिल वेनिस के नाम से जाना जाता है?
(a) सूरीनाम
(b) ग्वाटेमाला
(c) वेनेजुएला
(d) उरुग्वे
Q.41 :-   निम्नलिखित में से किसे भारत की श्रीम्फ़ राजधानी कहा जाता है?
(a) बेंगलूर
(b) नागपट्टनम
(c) कोच्चि
(d) नेल्लूर
Q.42 :-   निम्नलिखित भारतीय राज्यों में से किससे होकर कर्क रेखा नही गुजरती है?
(a) उतर प्रदेश
(b) मध्य प्रदेश
(c) गुजरात
(d) झारखंड
Q.43 :-   निम्नलिखित में से कोनसा नगर कर्क रेखा के निकटतम दुरी पर स्थित है?
(a) अगरतला
(b) गांधीनगर
(c) जबलपुर
(d) उज्जैन
Q.44 :-   तमिलनाडु व आंध्रप्रदेश के तट का नाम है?
(a) कोरोमंडल
(b) मालाबार
(c) उतरी सरकार
(d) कोंकण
Q.45 :-   प्रायद्वीपीय भारत में उच्चतम पर्वत चोटी है?
(a) अनाइमुड़ी
(b) डोडाबेट्टा
(c) म्हेंद्र्गिरी
(d) नीलगिरी
Q.46 :-   गंगा एवं ब्रह्मापुत्र की संयुक्त जलधारा किस नाम से जानी जाती है?
(a) पद्मा
(b) जमुना
(c) मेघना
(d) सांग्पो
Q.47 :-   मानस किस नदी की उपनदी है?
(a) गोदावरी
(b) महानदी
(c) ब्रह्मापुत्र
(d) कृष्णा
Q.48 :-   बिहार में बहने वाली नदियों में किसका उद्गम अमरकंटक में है?
(a) कोयल
(b) सोन
(c) पुनपुन
(d) कारो
Q.49 :-   लोनार झील किस राज्य में स्थित है?
(a) ओडिशा
(b) राजस्थान
(c) महाराष्ट्र
(d) आंध्र प्रदेश
Q.50 :-   ढिंकरोंग जल-विधुत परियोजना देश के किस राज्य में निर्माणाधीन है?
(a) असम
(b) झारखंड
(c) उतराखंड
(d) अरुणाचल प्रदेश
Change

Advertisement :