Forgot password?    Sign UP

Geography Exam Mock Test

Advertisement :

Q.1 :-   भूगोल को मानव परिस्तिथि के रूप में परिभाषित करने वाला विद्वान है?
(a) विडाल दी-ला-ब्लास
(b) जीन ब्रून्स
(c) हेटनर
(d) एच एच बेरोज
Q.2 :-   चंद्रमा के सद्रश्य दिखाई देने वाले ग्रह है?
(a) बुध
(b) शुक्र
(c) शनी
(d) मंगल
Q.3 :-   किस ग्रह का ओसत घनत्व सबसे अधिक है?
(a) शुक्र
(b) बुध
(c) मंगल
(d) ब्रहस्पति
Q.4 :-   यम अथवा कुबेर की खोज सन 1930 में निम्न में से किस खगोलशास्त्री के द्वारा की गई?
(a) क्लाइड टाम्बेग
(b) जॉन गेले
(c) विलियम हर्शेल
(d) इनमे से कोई नही
Q.5 :-   निम्न में से किस परत को बेरिस्फियर कहा जाता है?
(a) वायुमंडल की उपरी परत को
(b) पृथ्वी की उपरी परत को
(c) पृथ्वी की सबसे आतंरिक परत को
(d) पृथ्वी की मध्य परत को
Q.6 :-   निम्नलिखित नगरो में से कोनसा एक भूमध्य रेखा के सर्वाधिक निकट है?
(a) कोलम्बो
(b) जकार्ता
(c) सिंगापुर
(d) मनिला
Q.7 :-   बेसाल्ट के रूपांतरण के फलस्वरूप किस चट्टान का निर्माण होता है?
(a) पेग्माईट
(b) स्र्पेंताईट
(c) एम्फीबोलाईट
(d) फ़ायलाईट
Q.8 :-   ज्वालामुखी उदगार के फलस्वरूप प्राप्त लावा और धरातलीय चट्टानों के टुकड़े को समिलित रूप को क्या कहा जाता है?
(a) पाय्रोक्लास्ट
(b) ब्रेसिया
(c) लेपेली
(d) स्कोरिया
Q.9 :-   पर्वत की गणना किस श्रेणी के स्थल रूपों में की जाती है?
(a) प्रथम श्रेणी
(b) द्वितीय श्रेणी
(c) तीसरी श्रेणी
(d) इनमे से कोई नही
Q.10 :-   उतरी पश्चिमी चीन का लोयस मैदान किस प्रकार के जमाव से बना है?
(a) लावा के जमाव से
(b) रेत व् धूलकणों के जमाव से
(c) कॉप मिटटी के जमाव से
(d) इनमे से कोई नही
Q.11 :-   वातावरण में सबसे ज्यादा ओजोन का सकेन्द्रण कहाँ होता है?
(a) आयनमंडल
(b) मध्यमंडल
(c) समतापमंडल
(d) क्षोभमंडल
Q.12 :-   डोलड्रम क्या है?
(a) उष्णकटिबंधीय पवन पट्टी
(b) उष्णकटिबंधीय पवन विक्षेपण पट्टी
(c) उपोष्ण कटिबंधीय पवन पट्टी
(d) उष्णकटिबंधीय न पवन पट्टी
Q.13 :-   विश्व का सबसे शुष्क स्थल कौनसा है?
(a) पेटामोनिया
(b) सहारा
(c) अटाकामा
(d) थार
Q.14 :-   स्वेज नहर का निर्माण कब प्राम्भ हुआ?
(a) 1854 ई,
(b) 1833 ई,
(c) 1829 ई,
(d) 1898 ई,
Q.15 :-   ऑस्ट्रेलिया महाद्वीप से होकर कौनसी अक्षांश रेखा गुजरती है?
(a) कर्क रेखा
(b) मकर रेखा
(c) विषुवत रेखा
(d) इनमे से कोई नही
Q.16 :-   बारेन आइलैंड कहाँ है?
(a) इंडोनेशिया
(b) फिलिपिन्स
(c) अंडमान निकोबार द्वीप समूह
(d) नेपाल
Q.17 :-   टोम्ब्लो स्थलाकृति का निर्माण किस प्रक्रम द्वारा होता है?
(a) हिमानी
(b) सागरीय तरंगे
(c) पवन
(d) नदी
Q.18 :-   दक्षिणी कैलीफोर्निया में कौनसा मरुस्थल फैला हुआ है?
(a) कैजिल कम
(b) सेचुर
(c) सोनोरान
(d) मोजेव
Q.19 :-   सारगैसों समुन्द्र किस महासागर में स्थित है?
(a) प्रशांत महासागर
(b) अटलाटिक महासागर
(c) हिन्द महासागर
(d) आर्कटिक महासागर
Q.20 :-   इनमे से कौन महासागरीय धारा अटलांटिक महासागर में नही पायी जाती है?
(a) गल्फस्ट्रीम
(b) पेरू धारा
(c) ब्राजील धारा
(d) कैलरी धारा
Q.21 :-   महाद्वीपीय मग्न तट का सर्वाधिक विस्तार किस महासागर में पाया जाता है?
(a) प्रशांत महासागर
(b) हिन्द महासागर
(c) अटलाटिक महासागर
(d) आर्कटिक महासागर
Q.22 :-   मर्रे-डार्लिंग नदी कहा बहती है?
(a) फ्रांस
(b) जर्मनी
(c) आस्ट्रिया
(d) आस्ट्रेलिया
Q.23 :-   निम्नलिखित युग्मो में से कोनसा एक सही सुमेलित नही है?
(a) बर्लिन ----- राइन
(b) लंदन ----- टेम्स
(c) न्यूयार्क ----- हडसन
(d) वियना ---- डेन्यूब
Q.24 :-   विश्व का सबसे व्यस्ततम बन्दरगाह माना जाता है?
(a) लंदन
(b) एंटवर्प
(c) रोटरडम
(d) हेम्बर्ग
Q.25 :-   निम्नलिखित जंगलो में से कोनसा जंगल 'पृथ्वी ग्रह के फेफड़ो ' के रुप में जाना जाता है?
(a) टुन्ड्रा वन
(b) अमेजन वर्षा वन
(c) पूर्वोतर भारत के वर्षा वन
(d) टेगा वन
Q.26 :-   निम्नलिखित में से किस देश में पम्पास घास के मैदान स्थित है?
(a) पराग्वे
(b) बोलीविया
(c) अर्जेंटीना
(d) उरुग्वे
Q.27 :-   दक्षिण अमेरिका का मध्य चिली उदाहरण है?
(a) विषुवतरेखीय प्रदेश का
(b) सवाना प्रदेश का
(c) भूमध्यसागरीय प्रदेश का
(d) टेंगा प्रदेश का
Q.28 :-   विश्व के कृषि प्रदेशो का सर्वाधिक मान्य सीमांकन है?
(a) डी. ह्विटल्सी
(b) आई खोखर
(c) ओ.जानसन
(d) इनमे से कोई नही
Q.29 :-   निम्नलिखित में से कोनसा देश चाय का निर्यातक नही है?
(a) कीनिया
(b) यु.एस.ए.
(c) भारत
(d) श्रीलंका
Q.30 :-   दक्षिण-पूर्व एशिया में रबड़ किस स्थान से लाया जाता है?
(a) अमेजन बेसिन से
(b) कांगो बेसिन से
(c) नील नदी डेल्टा से
(d) गंगा नदी डेल्टा क्षेत्र से
Q.31 :-   सर्वाधिक सघन खेती प्रचलित है?
(a) चीन में
(b) भारत में
(c) इंडोनेशिया में
(d) जापान में
Q.32 :-   क्रिवायरोंग स्थित है?
(a) युक्रेन में
(b) साइबेरिया में
(c) यूराल पर्वत में
(d) कजाकिस्तान में
Q.33 :-   निम्न में से कोन सुमेलित नही है?
(a) चिआतुरा --- मेगनीज
(b) क्रिवायरोंग -- लोह-अयस्क
(c) निकोपाल -- निकेल
(d) किरुना -- लोह-अयस्क
Q.34 :-   एन्थ्रासाईट कोयले में कार्बन की मात्रा होती है?
(a) 30-45%
(b) 45-70%
(c) 70-90%
(d) 90% से अधिक
Q.35 :-   वर्तमान समय में जुट उद्योग की दृष्टि से विश्व में प्रथम स्थान किसका है?
(a) भारत
(b) बांग्लादेश
(c) ब्राजील
(d) पाकिस्तान
Q.36 :-   ट्रांस साइबेरियन रेलमार्ग की कुल लम्बाई है?
(a) 7,050 किमी.
(b) 8,115 किमी.
(c) 9,332 किमी.
(d) 11,174 किमी.
Q.37 :-   किस देश की लगभग 97% जनसंख्या उसके लगभग 3% भू-भाग पर निवास करती है?
(a) मिस्त्र
(b) तुर्की
(c) न्यूजीलैंड
(d) आस्ट्रेलिया
Q.38 :-   लाई जनजाति का निवास क्षेत्र कहाँ है?
(a) जापान
(b) दक्षिणी कोरिया
(c) म्यांमार
(d) थाईलेंड
Q.39 :-   पिग्मी कहाँ के आदिम शिकारी एवं भोजन एकत्रित करने वाले लोग है?
(a) मध्य अफ्रीका
(b) मलेशिया
(c) न्यू गिनी
(d) दक्षिण अमेरिका
Q.40 :-   कोनसा देश शुगर बाउल ऑफ़ द वर्ड के रूप में जाना जाता है?
(a) यु.एस.ए.
(b) भारत
(c) ब्राजील
(d) क्यूबा
Q.41 :-   निम्नलिखित में से किसे रूस का मेनचेस्टर कहा जाता है?
(a) टोकियो
(b) इवानोवो
(c) कालेनिन
(d) मास्को
Q.42 :-   इन्डियन स्टेंडर्ड टाइम और ग्रीन विच मीन टाइम में कितना का अंतर है?
(a) 5 घंटे 10 मिनट
(b) 5 घंटे 20 मिनट
(c) 5 घंटे 30 मिनट
(d) 5 घंटे 40 मिनट
Q.43 :-   न्यू मुर द्वीप कहाँ स्थित है?
(a) अरब सागर में
(b) मन्नार की खाड़ी में
(c) बंगाल की खाड़ी में
(d) अंडमान सागर में
Q.44 :-   निम्नलिखित में से कोनसे भारतीय राज्य में प्रातकाल में सूर्य की किरने सबसे पहले पडती है?
(a) त्रिपुरा
(b) अरुणाचल प्रदेश
(c) सिक्किम
(d) मेघालय
Q.45 :-   लघु हिमालय श्रेणी के ढालो पर मिलने वाले छोटे छोटे घास के मैदानों को उतराखंड में क्या कहा जाता है?
(a) दून
(b) मर्ग
(c) पयार व बुग्याल
(d) चोस
Q.46 :-   पाल घाट दर्रा निम्नलिखित में से किन दो राज्यों को जोड़ता है?
(a) केरल -- तमिलनाडु
(b) कर्नाटक -- तमिलनाडु
(c) आन्ध्र प्रदेश -- तमिलनाडु
(d) कर्नाटक -- केरल
Q.47 :-   निम्नलिखित में से किस नदी को वृद्ध गंगा के नाम से जाना जाता है?
(a) गोदावरी
(b) महानदी
(c) कृष्णा
(d) कावेरी
Q.48 :-   निम्न नदियों में से किसका सर्वाधिक बड़ा जल ग्रहण क्षेत्र है?
(a) नर्मदा
(b) महानदी
(c) गोदावरी
(d) कृष्णा
Q.49 :-   हीराकुंड बाँध किस राज्य में स्थित है?
(a) ओडिशा
(b) झारखंड
(c) उतराखंड
(d) प. बंगाल
Q.50 :-   नीलगिरी के पर्वतीय क्षेत्र में कोनसा जलप्रपात स्थित है?
(a) जोग
(b) येन्ना
(c) धुआंधार
(d) पायकारा
Change

Advertisement :