Forgot password?    Sign UP

Geography Exam Mock Test

Advertisement :

Q.1 :-   मध्य रात्रि का सूर्य का अर्थ क्या है?
(a) सांध्य प्रकाश
(b) उदीयमान सूर्य
(c) बहुत चमकदार
(d) सूर्य का धुर्वीय वृत्त में देर तक चमकना
Q.2 :-   पृथ्वी पर दिन-रात की अवधि समान होती है?
(a) धुर्वो पर
(b) भूमध्य रेखा पर
(c) मकर रेखा पर
(d) कर्क रेखा पर
Q.3 :-   युरेनस की खोज की थी?
(a) हर्शेल
(b) गेलिलियो
(c) कोपरनिकस
(d) केप्लर
Q.4 :-   निम्न में से किस वैज्ञानिक ने यह सिद्ध किया की सूर्य के चारो और प्रत्येक नक्षत्र का मार्ग दीर्घ वर्ताकार है?
(a) केप्लर
(b) गेलिलियो
(c) न्यूटन
(d) कोपरनिकस
Q.5 :-   एक देशांतर से दुसरे देशांतर के बीच कितना समयांतराल होता है?
(a) 4 मिनट
(b) 6 मिनट
(c) 8 मिनट
(d) 12 मिनट
Q.6 :-   ग्रेनाईट की गणना किस प्रकार की चटानो में की जाती है?
(a) आग्नेय
(b) कायांतरित
(c) अवसादी
(d) प्लूटोनिक
Q.7 :-   किसी भाग के उन स्थानों को मिलाने वाली रेखा जहा भूकंप एक साथ अनुभव किया जाता है कहते है?
(a) समभूकंप रेखा
(b) सहभूकंप रेखा
(c) आइसोपाईकनिक रेखा
(d) आइसोगोनल रेखा
Q.8 :-   निम्नलिखित में से कोनसी गेस ज्वालामुखी उद्भेदन के समय नही निकलती है?
(a) ऑक्सीजन
(b) हाइड्रोजन
(c) अमोनिया
(d) कार्बन डाईआक्साइड
Q.9 :-   निम्नलिखित में से कोन एक पर्वतपदीय पठार नही है?
(a) तिब्बत का पठार
(b) पेटागोनिया का पठार
(c) ब्राजील का पठार
(d) बोलिविया का पठार
Q.10 :-   शोभमंडल वायुमण्डल का निचला स्तर है जिसकी उचाई भूमध्य रेखा पर होती है?
(a) 10 मील तक
(b) 7 मील तक
(c) 2 मील तक
(d) 30 मील तक
Q.11 :-   रोकी पर्वत के पूर्वी ढालों पर उतरने वाली हवा को संयुक्त राज्य अमेरिका और कनाडा में क्या कहा जाता है?
(a) सीरोको
(b) ख्म्सिं
(c) चिनूक
(d) हरिकेन
Q.12 :-   रेशेदार दिखाई देने वाले मेघ को क्या कहते है?
(a) कपासी
(b) स्तरी
(c) पक्षाभ
(d) स्तरी मध्य मेघ
Q.13 :-   विश्व का सबसे ऊँचा जलप्रपात है?
(a) बोयोमा
(b) स्टेनली
(c) एंजिल
(d) नियाग्रा
Q.14 :-   दक्षिण अमेरिका महाद्वीप का सर्वोच पर्वत शिखर है?
(a) माउंट मैकिले
(b) माउंट एकांकगुआ
(c) माउंट एल्बुश
(d) माउंट कोस्युस्को
Q.15 :-   इनमे से किस द्वीप का प्राचीन नाम "सैंडविच द्वीप" है?
(a) हवाई द्वीप
(b) ग्रीनलैंड
(c) तुआलू
(d) फाकलैंड द्वीप
Q.16 :-   गारा स्थलाकृति कहाँ मिलती है?
(a) मरुस्थलों में
(b) डेल्टाई भाग में
(c) हिमाच्छादित भाग में
(d) यूरोप में
Q.17 :-   समुन्द्र में बहिव्रिष्ट भूमि कहलाती है?
(a) स्थल संयोजक
(b) द्वीप
(c) जलडमरूमध्य
(d) प्रायद्वीप
Q.18 :-   वर्तमान भूमध्य सागर को किस प्राचीन महासागर का अवशेष माना जाता है?
(a) टेथिस महासागर
(b) आर्कटिक महासागर
(c) अटलाटिक महासागर
(d) प्रशांत महासागर
Q.19 :-   पाक स्ट्रेट किनके बीच स्थित है?
(a) बंगाल की खाड़ी एवं मन्नार की खाड़ी
(b) अंडमान और निकोबार द्वीप समूह
(c) रन ऑफ़ कच्छ और गल्फ ऑफ़ खम्भात
(d) लक्षद्वीप और मालदीव
Q.20 :-   जो प्रवाल भित्ति समुंद्री तट से कुछ दूर हटकर बनी होती है, कहलाती है?
(a) वलयाकार प्रवाल भित्ति
(b) अवरोधक प्रवाल भित्ति
(c) तटीय प्रवाल भित्ति
(d) इनमे से कोई नही
Q.21 :-   यूरोप की कोनसी नदी 'कोयला नदी' के नाम से जानी जाती है?
(a) टेम्स
(b) राइन
(c) रोन
(d) एल्व
Q.22 :-   कोनसा शहर मिसिसिपी तथा मिसोरी के संगम पर स्थित है?
(a) शिकागो
(b) खारतूम
(c) सेंट लुईस
(d) ब्रेडफोर्ड
Q.23 :-   समोच्च रेखाए केसे स्थानों को मिलाते हुए खिंची जाती है?
(a) सम तापमान वाले
(b) माध्य समुन्द्र तल से सम ऊचाई वाले
(c) सम वर्षा वाले
(d) सम वायु दाब वाले
Q.24 :-   रियक्टर स्केल का प्रयोग किसके मापने में किया जाता है?
(a) समुन्द्र की गहराई
(b) समुन्द्र की दिशा
(c) भूकम्प के झटके
(d) इनमे से कोई नही
Q.25 :-   दक्षिण अफ्रीका में पाए जाने वाले शीतोष्ण कटिबंधीय घासभूमियो को क्या कहा जाता है?
(a) वेल्ड
(b) केंटरबरी
(c) डाउन्स
(d) पम्पास
Q.26 :-   कोपेन ने अपने जलवायु वर्गीकरण में मानसूनी जलवायु को किस संकेत के माध्यम से प्रस्तुत किया है?
(a) Aw
(b) Am
(c) Af
(d) Cw
Q.27 :-   निम्नलिखित ममे से किस प्राकृतिक प्रदेश में वनस्पति के नाम पर केवल काई या फफूंदी पाई जाती है?
(a) भूमध्यसागरीय प्रदेश
(b) टुन्ड्रा प्रदेश
(c) मरुस्थलीकरण प्रदेश
(d) टेंगा प्रदेश
Q.28 :-   सं.रा.अ. की मक्का की पेटी में किसानो को अधिकाँश आमदनी प्राप्त होती है?
(a) मक्का से
(b) गेहू व मक्का से
(c) गेहू से
(d) किसी में नही
Q.29 :-   विश्व में कपास के तीन अग्रणी उत्पादक देशो का अवरोही क्रम है?
(a) चीन, भारत, सं.रा.अ.
(b) चीन, सं.रा.अ. , पाकिस्तान
(c) सं.रा.अ. , भारत, चीन
(d) इनमे से कोई नही
Q.30 :-   लदांग संबंधित है?
(a) बागानी कृषि से
(b) पशुचारण से
(c) स्थानांतरणशील कृषि से
(d) दुग्ध उत्पादन से
Q.31 :-   संसार के प्रमुख मत्स्य ग्रहण क्षेत्रो में सम्मिलित नही है?
(a) उतर पश्चिमी प्रशांत महासागर
(b) उतर पश्चिमी अटलांटिक महासागर
(c) उतर पूर्वी अटलांटिक महासागर
(d) दक्षिणी हिन्द महासागर
Q.32 :-   निम्नलिखित में से कोन से खनिज सामान्यत साथ-साथ पाए जाते है?
(a) सोना एवं चांदी
(b) सोना एवं हीरा
(c) लोह अयस्क एवं मेगनीज
(d) जस्ता एवं सीसा
Q.33 :-   निम्न में से किसको strategic minerals कहा जाता है?
(a) लोह धातु
(b) खनिज तेल
(c) सोना व चांदी
(d) परमाणु खनिज
Q.34 :-   वैसे उद्योग जिनके स्थानीयकरण के लिए कच्चा माल , परिवहन, बाजार आदि की सुविधा के आधार किसी विशेष स्थान की आवश्यकता नही होती है, कहलाते है?
(a) द्वितीयक उपभोक्ता
(b) फुट लूज उद्योग
(c) उपभोक्ता उद्योग
(d) प्राथमिक उद्योग
Q.35 :-   निम्नलिखित में किसका सुमेल नही है?
(a) अशान -- लोहा तथा इस्पात
(b) डेट्रायट -- ऑटोमोबाइल
(c) चेल्याबिन्स्क -- पोत निर्माण
(d) मिलान -- रेशमी वस्त्र
Q.36 :-   अफ़्रीकी महाद्वीप में सर्वाधिक जनसंख्या वाला देश है?
(a) दक्षिण अफ्रीका
(b) नाइजीरिया
(c) इथोपिया
(d) मिस्त्र
Q.37 :-   निम्नलिखित में से किस देश में सर्वाधिक जीवन सम्भावित है?
(a) डेनमार्क
(b) अमेरिका
(c) जापान
(d) स्विटजरलैंड
Q.38 :-   लाई निम्नलिखित में से क्या है?
(a) जापान में रोग पैदा करने वाली एक मक्खी
(b) दक्षिण अफ्रीका की एक विश्व प्रसिद्ध स्वर्ण खान
(c) श्रीलंका के मध्य भाग में स्थित पहाड़ी
(d) म्यांमार की चिन पहाडियों में रहने वाली एक जनजाति
Q.39 :-   जाम्बिया की राजधानी बान्जुल का प्राचीन नाम है?
(a) ब्राथस्ट
(b) लियोपोल्डविले
(c) सैगान
(d) क्रिस्टीना
Q.40 :-   श्वेत रुसी गणराज्य के नाम से जाना जाता है?
(a) लिथुआनिया
(b) लताविया
(c) एस्टोनिया
(d) बेलारूस
Q.41 :-   फॉरबिडन सिटी के उपनाम से कोन जाना जाता है?
(a) क्वीटो
(b) ल्हासा
(c) लीमा
(d) बोगोटा
Q.42 :-   भारत और चीन के बीच सीमा बनाने वाली रेखा है?
(a) रेडक्लिफ रेखा
(b) मैकमोहन रेखा
(c) डूरंड रेखा
(d) स्टेटफोर्ड रेखा
Q.43 :-   भारत के अरब सागर और बंगाल की खाड़ी से लगे समुन्द्र तट की लम्बाई लगभग कितनी है?
(a) 5700 किमी.
(b) 5900 किमी.
(c) 6100 किमी.
(d) 6300 किमी.
Q.44 :-   संरचनात्मक रुप से मेघालय क्षेत्र किसका भाग है?
(a) शिवालिक पर्वतमाला
(b) दक्कन का पठार
(c) वृहत हिमालय
(d) अरावली पर्वतमाला
Q.45 :-   कोड़ाईकनाल किस पर्वत श्रंखला पर स्थित है?
(a) पालनी
(b) नीलगिरी
(c) विंध्यांचल
(d) अरावली
Q.46 :-   तवा किसकी सहायक नदी है?
(a) नर्मदा
(b) तापी
(c) महानदी
(d) गोदावरी
Q.47 :-   इन पश्चिम वाहिनी नदियों में कोन दो पर्वत श्रेणियों के बीच बहती है?
(a) शरावती
(b) नर्मदा
(c) माही
(d) साबरमती
Q.48 :-   जमशेदपुर किस नदी के तट पर स्थित है?
(a) दामोदर
(b) स्वर्णरेखा
(c) मयूराक्षी
(d) अजय
Q.49 :-   भारत में सबसे ऊंचा जलप्रपात कोनसा है?
(a) शिमसा जलप्रपात
(b) होगेनक्कल जलप्रपात
(c) कोर्टास्लम जलप्रपात
(d) जोग जलप्रपात
Q.50 :-   हीराकुंड बाँध परियोजना किस राज्य में है?
(a) झारखंड
(b) छतीसगढ़
(c) ओडिशा
(d) म.प्र.
Change

Advertisement :