Forgot password?    Sign UP

Economics Exam Mock Test

Advertisement :

Q.1 :-   संरचनात्मक बेरोजगारी का कारण है?
(a) अवस्फीति की अवस्था
(b) भारी उधोग की अभिनति
(c) कच्चे माल की कमी
(d) अपर्याप्त उत्पादन क्षमता
Q.2 :-   इनमे से कौनसा एक असमानता घटाने का उपाय नही है?
(a) न्यूनतम आवश्यकता कार्यकर्म
(b) अर्थव्यवस्था का अदारिकरण
(c) करारोपण
(d) भूमि सुधार
Q.3 :-   हिन्दू-वृद्धि दर किससे सम्बंधित है?
(a) प्रति व्यक्ति आय से
(b) राष्ट्रिय आय से
(c) साक्षरता से
(d) जनसंख्या से
Q.4 :-   निम्न में से कोनसा भाग भारत के सकल घरेलू उत्पाद को सर्वाधिक योगदान देता है?
(a) प्राथमिक
(b) द्वितीयक भाग
(c) तृतीयक भाग
(d) ये सभी
Q.5 :-   जिस मुद्रा में भुगतान करने पर लेनदार क़ानूनी तोर पर स्वीकार करने से इनकार नही कर सकता है उसे कहते है?
(a) विधिग्राह्य मुद्रा
(b) दुर्लभ मुद्रा
(c) सुलभ मुद्रा
(d) इनमे से कोई नही
Q.6 :-   किस घटक में भारत के विदेशी मुद्रा भंडार की वृद्धि में प्रमुख योगदान दिया है?
(a) रूपये का अवमूल्यन
(b) प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष विदेशी निवेश
(c) रूपये की पूर्ण परिवर्तनीयता
(d) ये सभी
Q.7 :-   RBI का मुख्यालय है?
(a) दिल्ली
(b) मुबई
(c) चेनई
(d) कोलकाता
Q.8 :-   रष्ट्रीयकरण से पहले भारतीय स्टेट बेंक का क्या नाम था?
(a) इमिपिरियल बेंक ऑफ़ इंडिया
(b) कम्पनी बेंक ऑफ़ इंडिया
(c) बेंक ऑफ़ इंडिया
(d) बेंक ऑफ़ मद्रास
Q.9 :-   नरसिंह समिति ने बेंकिंग ढाचे को कितने स्तर बनाने की संस्तुति किसने की थी?
(a) दो
(b) तीन
(c) चार
(d) पांच
Q.10 :-   भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड को किस वर्ष एक अध्यादेश द्वारा वैधानिक दर्जा प्रदान किया गया?
(a) 1998
(b) 1992
(c) 1993
(d) 1989
Q.11 :-   बेंक दर मे परिवर्तन से प्रभावित होता है?
(a) ब्याज की बाजार दर
(b) निवेश के लिए चुनिंदा उद्योग
(c) ऋण देने वाले बेंक
(d) नगदी आरक्षण अनुपात
Q.12 :-   किसी अर्थव्यवस्था में मुद्रा के मूल्य और कीमत स्तर के बीच सम्बन्ध होता है?
(a) अनुलोम
(b) प्रतिलोम
(c) समानुपातिक
(d) स्थिर
Q.13 :-   निम्न में से किस संस्था का सम्बन्ध आवास ऋण देने से है?
(a) RBI
(b) SBI
(c) HDFC
(d) SEBI
Q.14 :-   निम्नलिखित में से किस अस्ति का बंधक किया जा सकता है?
(a) स्टॉक
(b) बही ऋण
(c) भूमि तथा भवन
(d) शेयर
Q.15 :-   यथा वितीय विश्व में प्रयुक्त पद FDI में अक्षर F क्या दर्शाता है?
(a) formal
(b) finnancial
(c) foreign
(d) none
Q.16 :-   सवेदी सूचकांक में निम्नलिखित प्रतिभूतिया होती है?
(a) 25
(b) 34
(c) 30
(d) 89
Q.17 :-   भारत की प्रथम खनिज निति कब घोषित की गई थी?
(a) 1951
(b) 1953
(c) 1961
(d) 1971
Q.18 :-   नेशनल मिनरल डेवलपमेंट कोर्प्रेशन ऑफ़ इंडिया की हीरे की खान कहा है?
(a) पन्ना
(b) डिगबोई
(c) जयपुर
(d) इनमे से कोई नही
Q.19 :-   पेट्रोलियम पदार्थो की बिक्री के लिए पेट्रोकार्ड किस कंपनी ने जारी किये है?
(a) I.O.C.L
(b) B.P.C.L
(c) H.P.C.L
(d) I.P.C.L
Q.20 :-   तरल-स्वर्ण किसका लोक प्रचलित नाम है?
(a) स्वर्ण का गलित रूप
(b) नकदी
(c) प्लेटिनम का गलित रूप
(d) पेट्रोलियम
Q.21 :-   भारत सरकार द्वारा नविन ओद्योगिक निति की घोषणा कब की गई?
(a) 1948
(b) 24 जुलाई 1991
(c) 15 अगस्त 1991
(d) 2 अगस्त 1991
Q.22 :-   निम्नलिखित में से कोन सा बेंक मुख्यत लघु उद्योगों के सम्बन्ध में कार्य करता है?
(a) SIDBI
(b) RDBI
(c) ICICI
(d) NABARD
Q.23 :-   निम्न में से किस बंदरगाह पर तेलशोधनशाला नही है?
(a) मंगलोर
(b) कोच्ची
(c) चेन्नई
(d) डायमंड हार्बर
Q.24 :-   जो वस्तुए दुर्लभ हो और उनकी आपूर्ति सिमित हो उन्हें कहते है?
(a) विकास वस्तुए
(b) महंगी वस्तुए
(c) पूँजीगत वस्तुए
(d) आर्थिक वस्तुए
Q.25 :-   भारत में महारत्न तथा नवरतन सार्वजनिक उपक्रमों की संख्या (सितम्बर 2017 के अंत तक) कितनी थी?
(a) 4 और 15
(b) 5 और 17
(c) 8 और 16
(d) 4 और 17
Q.26 :-   प्रथम कृषि गणना कब की गई थी?
(a) 1950 ई.
(b) 1960 ई.
(c) 1970 ई.
(d) 1991 ई.
Q.27 :-   भारतीय कृषि के क्षेत्र में अधिक उपज वाली किस्मो का कार्यक्रम कब शुरू किया गया था?
(a) 1968
(b) 1967
(c) 1966
(d) 1965
Q.28 :-   आलू उत्पादन के मामले में भारत का स्थान कोनसा है?
(a) पहला
(b) दूसरा
(c) पांचवा
(d) नोवाँ
Q.29 :-   भारत में गेहू का सर्वाधिक उत्पादन करने वाला राज्य कोनसा है?
(a) उतर प्रदेश
(b) पंजाब
(c) हरियाणा
(d) पश्चिम बंगाल
Q.30 :-   प्राकृतिक रबर के लिए देश की मांग का लगभग कितना प्रतिशत घरेलू उत्पादन से पूरा किया जाता है?
(a) 80%
(b) 97%
(c) 70%
(d) 56%
Q.31 :-   झूम कृषि के अंतर्गत भूमि का सबसे बड़ा प्रतिशत किस राज्य में है?
(a) नागालेंड
(b) त्रिपुरा
(c) मिजोरम
(d) मध्य प्रदेश
Q.32 :-   राष्ट्रीय कृषि बीमा योजना किसके द्वारा प्रायोजित है?
(a) UTI
(b) LIC
(c) GIC
(d) इनमे से कोई भी नही
Q.33 :-   निम्न में से कोनसी फसले जायद में मुख्यत सिंचित क्षेत्रो में उगायी जाती है?
(a) मक्का एवं मूंगफली
(b) मुंग एवं उड़द
(c) चावल एवं मिलेट
(d) अरहर एवं चना
Q.34 :-   ................ के बाद की अवधि के दोरान खाद्यानो विशेषत गेहू के उत्पादन में बहुत वृद्धि हुई थी?
(a) 1954
(b) 1964
(c) 1966
(d) 1965
Q.35 :-   भारतीय रेलवे को सर्वाधिक राजस्व किससे प्राप्त होती है?
(a) यात्री किराए से
(b) माल ढूलाइ से
(c) पथ कर से
(d) यात्री कर से
Q.36 :-   निम्नलिखित में कोनसा नगर स्वर्णिम चतुर्भुज पर नही है?
(a) अजमेर
(b) जबलपुर
(c) अहमदाबाद
(d) गया
Q.37 :-   भारत में राष्ट्रीय जलमार्गो की संख्या कितनी है?
(a) 5
(b) 6
(c) 7
(d) 9
Q.38 :-   पिछले एक दशक में भारत में निम्नलिखित क्षेत्रो में किसने सर्वाधिक विदेशी प्रत्यक्ष निवेश आकर्षित किया गया है?
(a) खाध्य प्रसंस्करण
(b) पेट्रो केमिकल
(c) उर्वरको के अलावा रसायन
(d) दूरसंचार
Q.39 :-   भारत में सर्वप्रथम किस राज्य में शून्य आधारित बजट तकनीक को अपनाया गया?
(a) तमिलनाडू
(b) आंध्र प्रदेश
(c) कर्नाटक
(d) केरल
Q.40 :-   यदि सरकार का बजट 1 अप्रेल तक न पारित हो सके तो सरकारी व्यय किस आधार पर किया जाता है?
(a) साख अनुदान
(b) अनुपूरक अनुदान
(c) लेखा अनुदान
(d) उपर्युक्त में से कोई नही
Q.41 :-   पंचवर्षीय योजना की ड्राफ्ट रूप रेखा का अनुमोदन कोन करता है?
(a) वित् आयोग
(b) नीति आयोग
(c) राष्ट्रीय विकास परिषद
(d) वित् मंत्रालय
Q.42 :-   भारत में योजना के आरम्भ से किसी भी पंचवर्षीय योजना में अनाच्छादित कुल वर्षो की संख्या है?
(a) 3
(b) 5
(c) 6
(d) 7
Q.43 :-   चतुर्थ पंचवर्षीय योजना को कहा जाता है?
(a) इंदिरा योजना
(b) गाडगिल योजना
(c) मेहता योजना
(d) कामराज योजना
Q.44 :-   सामुदायिक विकास कार्यक्रम का प्रारम्भ किस वर्ष किया गया?
(a) 1950
(b) 1952
(c) 1951
(d) 1953
Q.45 :-   पंचवर्षीय योजना को अनुमोदित करने वाली सर्वोच्च संस्था है?
(a) नीति आयोग
(b) केन्द्रीय कैबिनेट
(c) राष्ट्रीय विकास परिषद
(d) वित् आयोग
Q.46 :-   नियात मुल्क इकाईयां वे फर्म होती है जिनसे आशा की जाती है की वह -----
(a) केवल निर्यात प्रसंस्करण क्षेत्रो में उठा रही है
(b) आयातो की प्रतिस्थापित करेंगी
(c) आइ एस ओ -9000 के अंतर्गत खरी उतरती है
(d) उत्पादन का बड़ा भाग निर्यात करती है
Q.47 :-   कोनसी वस्तु भारत में आयात की वस्तु नही है?
(a) रसायन व रासायनिक समान
(b) अभ्रक
(c) ओषधियाँ
(d) लोह धातु
Q.48 :-   भारतीय विदेश व्यापार संस्थान कहाँ स्थित है?
(a) नई दिल्ली
(b) हैदराबाद
(c) मुंबई
(d) अहमदाबाद
Q.49 :-   चेलेया समिति किस क्षेत्र में जांच हेतु गठन की गई थी?
(a) प्रत्यक्ष कर
(b) अप्रत्यक्ष कर
(c) उपर्युक्त दोनों
(d) इनमे से कोई नही
Q.50 :-   इण्डिया इज फॉर सेल नामक पुस्तक के लेखक कोन है?
(a) विक्रम सेठ
(b) खुशवंत सिंह
(c) शोभा डे
(d) चित्रा सुब्रहमन्यम
Change

Advertisement :