Forgot password?    Sign UP

Economics Exam Mock Test

Advertisement :

Q.1 :-   गरीबी रेखा के निचे जनसंख्या का न्यूनतम प्रतिशत अंकित है?
(a) राजस्थान में
(b) पंजाब में
(c) गोवा में
(d) हरियाणा में
Q.2 :-   ऐसी अर्थव्यवस्था को क्या कहते हैं जिसका शेष विश्व से कोई सम्बन्ध नही होता?
(a) समाजवादी अर्थव्यवस्था
(b) संवृत/बंद अर्थव्यवस्था
(c) मुक्त अर्थव्यवस्था
(d) मिश्रित अर्थव्यवस्था
Q.3 :-   वर्तमान में राष्ट्रिय आय समंको की गणना किस आधार वर्ष पर की जा रही है?
(a) 1970-71
(b) 1980-81
(c) 1993-94
(d) 2004-05
Q.4 :-   सकल राष्ट्रिय उत्पाद -मूल्य ह्रास = ?
(a) प्रति व्यक्ति आय
(b) निबल राष्ट्रिय उत्पाद
(c) वैयक्तिक आय
(d) सकल घरेलू उत्पाद
Q.5 :-   वह अवस्था जिसमे मुद्रा का मूल्य गिर जाता है और कीमते बढ़ जाती है उसे कहते है?
(a) रिसेसन
(b) मुद्रा स्फीति
(c) मुद्रा संकुचन
(d) इनमे से कोई नही
Q.6 :-   अवमूल्यन शब्द का अर्थ है?
(a) अन्य मुद्रा की तुलना में स्वदेशी मुद्रा के मूल्य का घटना
(b) स्वदेशी मुद्रा के मूल्य में बढ़ोतरी करना
(c) स्वदेशी मुद्रा के बदले में नई मुद्रा जारी करना
(d) इनमे से कोई नही
Q.7 :-   भारत का केन्द्रीय मुद्रा जारी करने वाला बेंक है?
(a) SBI
(b) RBI
(c) BOI
(d) इनमे से कोई नही
Q.8 :-   पडोसी देश अफगानिस्तान में अपनी शाखा खोलने वाला भारत का प्रथम रास्ट्रीय बेंक है?
(a) RBI
(b) SBI
(c) PNB
(d) ICICI
Q.9 :-   निजी भाग के बेंक में अधिकतम कितने प्रतिशत विदेशी निवेश की अनुमति भारत सरकार ने प्रदान की है?
(a) 26%
(b) 33%
(c) 49%
(d) 74%
Q.10 :-   सेबी ने पिछले कई वर्षो से निष्क्रिय पड़े किस स्टॉक एक्सचेंज की मान्यता 9 जुलाई 2007 को समाप्त के दी जिससे मानयता प्राप्त स्टॉक एक्सचेंजों की संख्या 24 से अब 23 ही रह गई?
(a) K.S.F सोराष्ट्र
(b) C.S.E कोच्ची
(c) M.S.E पटना
(d) G.S.E गुहावटी
Q.11 :-   निम्न में से किसको वास्तविक मजदूरी का प्रमुख निर्धारक माना जाता है?
(a) अतिरिक्त आमदनी
(b) कार्य की प्रकृति
(c) पदोन्नति की सम्भावना
(d) मुद्रा की क्रय शक्ति
Q.12 :-   आरबीआई के बारे में कोनसा कथन गलत है?
(a) भारत में आरबीआई बेंको और प्रतिभूति बाजार का विनियामक है
(b) आरबीआई ने 1870 से कार्य आरम्भ किया
(c) भारत में आरबीआई स्वम सहायता समूहों का नियंत्रण करता है
(d) आरबीआई भारत की विदेशी मुद्रा आरक्षितया रखता है
Q.13 :-   वाणिज्यक बेंको द्वारा भारतीय रिजर्व बेंक के पास रखे हुय सर्वाधिक न्यूनतम से अधिक रिजर्व कहलाते है?
(a) नकदी रिजर्व
(b) जमा रिजर्व
(c) बेशी रिजर्व
(d) शनिक रिजर्व
Q.14 :-   RTGS लेनदेन के लिए निर्धारित न्यूनतम और अधिकतम सीमा क्या है?
(a) न्यूनतम सीमा 1 लाख और अधिकतम 10 लाख
(b) न्यूनतम सीमा 5 लाख और अधिकतम 50 लाख
(c) न्यूनतम सीमा 2 लाख और अधिकतम सीमा कोई नही है
(d) न्यूनतम सीमा 3 लाख और अधिकतम 10 लाख
Q.15 :-   पद बंधक से आप क्या समझते है?
(a) उधारकर्ता द्वारा चुक की स्थिति में चल प्रतिभूति का विक्रय
(b) कम्पनी रजिस्ट्रार का पास भार रजिस्ट्रीकरण
(c) उधारकर्ता द्वारा आवास ऋण के कवर के रूप में उपलब्ध अंचल सम्पति का प्रतिभूति बनाना
(d) इनमे से कोई नही
Q.16 :-   निम्न में से कोनसा वैश्विक शेयर बाजार का सवेदनशील सूचकांक का नाम नही है?
(a) नासडाक
(b) निक्की
(c) सेबी
(d) कोस्पी
Q.17 :-   किसके उत्पादन में भारत विश्व में प्रथम स्थान है?
(a) टंगस्टन
(b) जिप्सम
(c) अभ्रक शीट
(d) ग्रेफाईट
Q.18 :-   पवन उर्जा के उत्पादन में भारत का स्थान है?
(a) तीसरा
(b) दूसरा
(c) चोथा
(d) पांचवा
Q.19 :-   विश्व में सर्वाधिक तेल की खपत किस देश में होती है?
(a) सं.रा.अ.
(b) जापान
(c) चीन
(d) भारत
Q.20 :-   निम्नलिखित NTPC सयंत्रो में से कोन गेस आधारित नही है?
(a) ओरिया
(b) आवला
(c) दादरी
(d) टांडा
Q.21 :-   निम्न में से सार्वजानिक भाग है?
(a) भारतीय उर्वरक निगम
(b) भारतीय खाद्य निगम
(c) भारतीय जुट निगम
(d) ये सभी
Q.22 :-   विनिर्माण के कुल उत्पादन में लघु उद्योगों का अंश है?
(a) 15%
(b) 25%
(c) 45%
(d) 50%
Q.23 :-   इनमे से कौन तेलशोधनशाळा खनिज तेल क्षेत्र के समीप ही स्थापित की गयी है?
(a) मथुरा
(b) बरौनी
(c) नुनसाटी
(d) विशाखापत्तनम
Q.24 :-   स्वाधीनता भारत की प्रथम ओद्योगिक निति जिस वर्ष घोषित की गई वह थी?
(a) 1947
(b) 1948
(c) 1951
(d) 1956
Q.25 :-   निम्नलिखित में से कोनसी भारत की एक प्रमुख आई.टी.कंपनी नही है?
(a) CMC लि.
(b) रेमंड्स
(c) इनफ़ोसिस
(d) TCS
Q.26 :-   भारत में सिंचाई का सबसे महत्वपूर्ण साधन है?
(a) नहरे
(b) कुए
(c) नलकूप
(d) तालाब
Q.27 :-   भारत में हरित क्रांति की शुरुआत कब हुई?
(a) 1962-63
(b) 1964-65
(c) 1966-67
(d) 1970-71
Q.28 :-   भारत में नाइट्रोजनी उर्वरको की अपनी कुल खपत का कितना प्रतिशत हिस्सा घरेलू उत्पादन से पूरा करता है?
(a) 60%
(b) 70%
(c) 94%
(d) 100%
Q.29 :-   विश्व के नारियल उत्पादक देशो में भारत का स्थान है?
(a) प्रथम
(b) द्वितीय
(c) तृतीय
(d) इनमे से कोई नही
Q.30 :-   भारत में सबसे अधिक कृषि भूमि किस फसल क अंतर्गत है?
(a) चावल
(b) गेहू
(c) मक्का
(d) कपास
Q.31 :-   वर्तमान में कुल कृषि ऋणों का कितना प्रतिशत संस्थागत स्रोतों से उपलब्ध कराए जाते है?
(a) 45%
(b) 55%
(c) 65%
(d) 75%
Q.32 :-   राष्ट्रीय कृषि विपणन संस्थान स्थित है?
(a) जयपुर में
(b) नई दिल्ली में
(c) नागपुर में
(d) हैदराबाद
Q.33 :-   स्वर्णिम क्रांति सम्बधित है?
(a) रेशम कीटपालन
(b) उद्यान कृषि
(c) मधुमक्खी पालन
(d) अन्गुरोत्पादन
Q.34 :-   भारत में कॉफ़ी की खेती के लिए सबसे उपयुक्त क्षेत्र कोनसा है?
(a) कच्छ का रन
(b) दक्षिणी पठार
(c) सिन्धु गंगा घाटी
(d) ब्रह्मापुत्र घाटी
Q.35 :-   कोकण रेलवे नही जोड़ता है?
(a) बेलगाम को
(b) मंडगाँव को
(c) रत्नागिरी को
(d) उद्दुपी को
Q.36 :-   भारत में सड़को के जाल की कुल लम्बाई कितनी है?
(a) 29.30 लाख किमी
(b) 52.32 लाख किमी
(c) 33.70 लाख किमी
(d) 54.72 लाख किमी
Q.37 :-   जवाहर लाल नेहरु बन्दरगाह कहाँ स्थित है?
(a) मुंबई
(b) कोलकाता
(c) चेन्नई
(d) कांडला
Q.38 :-   उतर पूर्व भारत के राज्यों की निम्नलिखित राजधानियों में से कोनसा / कोनसे भारतीय रेल से जुड़ा है/जुड़े है?
(a) इम्फाल
(b) अगरतल्ला
(c) कोहिमा
(d) आइजोल
Q.39 :-   भारत सरकार की कुल कर आय में सर्वाधिक योगदान होता है?
(a) आय कर का
(b) प्रशुल्क कर का
(c) केंद्रीय आबकारी कर का
(d) सम्पति कर का
Q.40 :-   भारत में कृषि आय कर लगाया जा सकता है?
(a) राज्य सरकारों द्वारा
(b) केंद्र सरकार द्वारा
(c) स्थानीय सरकार द्वारा
(d) केंद्र तथा राज्य सरकारों द्वारा
Q.41 :-   स्वतन्त्रता पूर्व डॉ. एम्. विश्वेश्वरेया ने भारत में नियोजन की एक योजना प्रस्तुत की थी उनकी यह योजना कितनी वर्षीय थी?
(a) 5 वर्ष
(b) 6 वर्ष
(c) 10 वर्ष
(d) 12 वर्ष
Q.42 :-   द्वितीय पंचवर्षीय योजना का प्रारूप किसने तेयार किया था?
(a) पी.सी. महालनोबिस
(b) बी.एन.गाडगिल
(c) बी.के.आर.वी.राव
(d) सी.एन.वकील
Q.43 :-   कोनसी पंचवर्षीय योजना केवल चार वर्ष की थी?
(a) तीसरी
(b) चोथी
(c) पांचवी
(d) छठी
Q.44 :-   निम्नलिखित योजनाओ में से भारत में उच्चतम वृद्धि दर किस योजना में रही?
(a) आठवी योजना
(b) नवी योजना में
(c) दसवी योजना में
(d) ग्यारहवी योजना में
Q.45 :-   वित् आयोग का गठन कितने वर्ष के लिए किया जाता है?
(a) 5
(b) 6
(c) 7
(d) 9
Q.46 :-   निम्नलिखित में से किन वर्षो में व्यापार संतुलन भारत के अनुकूल था?
(a) 1970-71 और 1974-75
(b) 1972-73 और 1976-77
(c) 1972-73 और 1975-76
(d) 1971-72 और 1976-77
Q.47 :-   भारत द्वारा सबसे अधिक विदेशी मुद्रा किस पदार्थ के आयत पर व्यय की जाती है?
(a) पेट्रोलियम पदार्थ
(b) रक्षा उपकरण
(c) उर्वरक
(d) विधुत गृह मशीनरी
Q.48 :-   भारत में FERA का स्थान ले लिया है?
(a) FEMA
(b) FETA
(c) FENA
(d) FELA
Q.49 :-   चन्द्रशेखरन समिति किससे सम्बन्धित है?
(a) अन्तरिक्ष अभियान से
(b) शेयरों से
(c) राजस्व से
(d) शिक्षा से
Q.50 :-   वाणिज्यिक पत्रिका वाणिज्य का प्रकाशन कहां से होता है?
(a) नई दिल्ली
(b) मुबई से
(c) पटना से
(d) न्यूयार्क से
Change

Advertisement :