Forgot password?    Sign UP

Economics Exam Mock Test

Advertisement :

Q.1 :-   वर्तमान में भारत में किस प्रकार की बेरोजगारी की समस्या बहुत गंभीर समस्या बनी हुई है?
(a) ग्रामीण बेरोजगारी
(b) शिक्षित बेरोजगारी
(c) शहरी बेरोजगारी
(d) खुली बेरोजगारी
Q.2 :-   भारत के किस राज्य में गरीबो का प्रतिशत सबसे अधिक है?
(a) बिहार
(b) छतीसगढ़
(c) ओडिशा
(d) झारखण्ड
Q.3 :-   ड्रेन का सिधांत किसने प्रतिपादित किया था?
(a) बाल गंगाधर तिलक
(b) दादा भाई नारोजी
(c) गोपाल्क्रष्ण गोखले
(d) गोविन्द रानाडे
Q.4 :-   भारत के सकल घरेलू उत्पाद में निचे दिए गये विभिन भागो के योगदान का कोनसा एक सही ह्राश्वान क्रम है?
(a) सेवा-उद्योग-कृषि
(b) सेवा-कृषि-उद्योग
(c) उद्योग-सेवा-कृषि
(d) उद्योग-कृषि-सेवा
Q.5 :-   हार्ड करंसी से तात्पर्य है?
(a) वह मुद्रा जिसकी आपूर्ति मांग की अपेक्षा कम हो
(b) वह मुद्रा जिसकी आपूर्ति मांग की अपेक्षा अधिक हो
(c) वह मुद्रा जिसकी आपूर्ति तथा मांग दोनों स्थिर हो
(d) इनमे से कोई नही
Q.6 :-   मुद्रा आपूर्ति की माप M2 किसे शामिल नही किया जाता है?
(a) जनता के पास नगद मुद्रा
(b) डाकखानो की माग जमा
(c) बेंको की माग जमा
(d) बेंको की साविधि जमा
Q.7 :-   भारत में किसे बेंको का बेंक कहा जाता है?
(a) RBI
(b) SBI
(c) BOI
(d) HDFC
Q.8 :-   निम्न में कोन भारतीय मुद्रा व्यापार का अंग नही है?
(a) I.D.B.I
(b) I.C.I.C.I
(c) U.T.I
(d) R.B.I
Q.9 :-   केलकर समिति की सिफारिस को ध्यान में रखते हुय कब से कोई नया ग्रामीण बेंक स्थापित नही किया गया?
(a) अप्रेल 1987
(b) अप्रेल 1988
(c) अप्रेल 1989
(d) अप्रेल 1990
Q.10 :-   भारतीय स्टोक बाजार का विनिमयन और पर्यवेक्षण किसके द्वारा किया जाता है?
(a) RBI
(b) SBI
(c) SEBI
(d) UTI
Q.11 :-   आई.एम्.एफ . के नियमो के अनुसार हर सदस्य को अपनी वेध मुद्रा का सममूल्य घोषित करना होता है अमेरिकी डॉलर के रूप में और ---
(a) सिल्वर के रूप में
(b) पाउंड स्टर्लिंग के रूप में
(c) हीरे के रूप में
(d) स्वर्ण के रूप में
Q.12 :-   किस वर्ष नाबार्ड की स्थापना की गई?
(a) 1992
(b) 1982
(c) 1962
(d) 1952
Q.13 :-   1969 में निम्न में से किस बेंक का राष्ट्रीयकरण नही हुआ था?
(a) पंजाब नेशनल बेंक
(b) भारतीय स्टेट बेंक
(c) बेंक ऑफ़ इंडिया
(d) इनमे से कोई नही
Q.14 :-   निम्नलिखित में से किस लिखित को रेखांकन लागू होता है?
(a) चेक
(b) बिल
(c) हुंडी
(d) बचत पत्र
Q.15 :-   कृषि और सम्बन्धी गतिविधियों के लिए दिए गये ऋण किस वर्ग में वगीकृत करते है?
(a) वैयक्तिक ऋण
(b) प्राथमिकता प्राप्त ऋण
(c) व्यापारिक ऋण
(d) इनमे से कोई नही
Q.16 :-   केन्द्रीय बेंक के परिणामकता उधार नियंत्रण उपाय में निम्नलिखित में से क्या शामिल नही है?
(a) बेंक दर निति
(b) खुला बाजार प्रचलन
(c) नकदी रिजर्व अनुपात
(d) नेतिक दबाव
Q.17 :-   भारत में शुरू की गई स्वाभिमान योजना किससे सम्बन्धी है?
(a) ग्रामीण महिला अधिकारी
(b) ग्रामीण बेंकिंग से
(c) ग्रामीण खाध्य सुरक्षा से
(d) इनमे से कोई नही
Q.18 :-   निम्न में से कोनसा खनिज केरल में बहुतायत से मिलता है?
(a) टिन
(b) मेगनीज
(c) अभ्रक
(d) मोनाजाईट
Q.19 :-   विश्व का सबसे बड़ा खनिज तेल उत्पादक देश है?
(a) रूस
(b) चीन
(c) अमेरिका
(d) सऊदी अरब
Q.20 :-   भारत में लिग्नाईट का सबसे बड़ा उत्पादक कोन है?
(a) केरल
(b) तमिलनाडु
(c) राजस्थान
(d) गुजरात
Q.21 :-   पहली ओद्योगिक क्रांति किस देश में हुई थी?
(a) जर्मनी
(b) ब्रिटेन
(c) अमेरिका
(d) फ़्रांस
Q.22 :-   ओद्योगिक एवं वितीय विनिर्माण बोर्ड की स्थापना कब की गई थी?
(a) जनवरी 1986
(b) जनवरी 1992
(c) जनवरी 1987
(d) इनमे से कोई नही
Q.23 :-   भारत का सबसे बड़ा उद्योग कोनसा है?
(a) खनन उद्योग
(b) विधुत उद्योग
(c) बेंकिंग उद्योग
(d) कपडा उद्योग
Q.24 :-   किसी उधमी का सबसे महत्वपूर्ण काम कोनसा होता है?
(a) पर्येवेक्षण
(b) प्रबन्धन
(c) विपणन
(d) जोखिम उठाना
Q.25 :-   भारत सरकार द्वारा सार्वजनिक क्षेत्र की किन दो कम्पनियों को 1 फरवरी 2013 को महारत्न का दर्जा प्रदान किया गया?
(a) BHEL YJK GAIL
(b) GAIL YJK CIL
(c) CIL एवं BHEL
(d) उपर्युक्त में से कोई नही
Q.26 :-   देश में होने वाले निर्यात में कृषि तथा कृषि उत्पाद से निर्मित वस्तुओ का योगदान कितना है?
(a) 12.1%
(b) 13.8%
(c) 15.6%
(d) 20.6%
Q.27 :-   हरित क्रांति के दोरान भारत में चावल का उत्पादन?
(a) आंशिक बढ़ा
(b) आंशिक घटा
(c) अपरिवर्तित रहा
(d) तेजी से बढ़ा
Q.28 :-   कुल उर्वरको के प्रयोग की दृष्टि से विश्व में भारत का स्थान है?
(a) पहला
(b) तीसरा
(c) दूसरा
(d) सातवाँ
Q.29 :-   भारत में मसालों का सर्वाधिक उत्पादन किस राज्य में किया जाता है?
(a) केरल
(b) कर्नाटक
(c) तमिलनाडू
(d) गुजरात
Q.30 :-   भारत अपने घरेलू कॉफ़ी उत्पादन का कितना हिस्सा विदेशो को निर्यात करता है?
(a) 40%
(b) 50%
(c) 60%
(d) 70%
Q.31 :-   केन्द्शासित प्रदेशो में न्यूनतम प्रतिशत वन क्षेत्र पाया जाता है?
(a) लक्षद्वीप
(b) पुदुचेरी
(c) दमन व दीव
(d) दादरा व नागर हवेली
Q.32 :-   राष्ट्रीय कृषि बीमा योजना कब लागू की गई?
(a) 1997-98
(b) 1998-99
(c) 1999-2000
(d) कोई नही
Q.33 :-   भारत में गेहू का सर्वाधिक उत्पादन करने वाला राज्य कोनसा है?
(a) गुजरात
(b) उतर प्रदेश
(c) हरियाणा
(d) मध्य प्रदेश
Q.34 :-   IR-20 किस चीज की अधिक पैदावार देने वाली किस्म है?
(a) कपास
(b) चावल
(c) गेहू
(d) गन्ना
Q.35 :-   भारतीय रेलवे का एशिया में कोनसा स्थान है?
(a) प्रथम
(b) दूसरा
(c) तीसरा
(d) सातवाँ
Q.36 :-   पिछले चार दशको में माल परिवहन में सड़क परिवहन का हिस्सा?
(a) घटा है
(b) बढ़ा है
(c) स्थिर बना हुआ है
(d) कभी बढ़ा है कभी घटा है
Q.37 :-   एयर इण्डिया इंटरनेशनल लिमिटेड का सार्वजनिक क्षेत्र निगम के रूप में राष्ट्रीयकरण हुआ था?
(a) 29 जुलाई 1946 को
(b) 1 अगस्त 1948 को
(c) 1 अगस्त 1953 को
(d) 2 अक्टूबर 1959 को
Q.38 :-   विश्व में प्रति हजार व्यक्तियों पर मोबाइल फोन इस्तेमाल करने वालो की सर्वाधिक संख्या किस देश में पायी जाती है?
(a) हांगकांग
(b) सिंगापुर
(c) लक्जमबर्ग
(d) द. कोरिया
Q.39 :-   सं.रा.अ. में शून्य आधारित बजट की किस वर्ष के वार्षिक बजट तकनीक को सर्वप्रथम कब अपनाया?
(a) 1877
(b) 1917
(c) 1987
(d) 1977
Q.40 :-   किस कर को 1994-95 में छोटे रूप में लागू करने के बहुत समय बाद सांविधानिक दर्जा दिया गया?
(a) आय कर
(b) सीमा शुल्क
(c) कोर्प्रेशन कर
(d) सेवाओं पर कर
Q.41 :-   भारत में योजना की अवधारणा कब स्वीकार की गई?
(a) 1947
(b) 1978
(c) 1937
(d) 1950
Q.42 :-   योजना आयोग द्वारा अब तक कितनी वार्षिक पंचवर्षीय योजनाए बनाई जा चुकी है?
(a) 3
(b) 5
(c) 7
(d) 10
Q.43 :-   किस पंचवर्षीय योजनावधि के दोरान सरकार ने वह कृषि नीति बनाई जिसने हरित क्रांति को जन्म दिया?
(a) द्वितीय योजना
(b) तृतीय योजना
(c) चतुर्थ योजना
(d) पांचवी योजना
Q.44 :-   दसवी पंचवर्षीय योजना के दोरान किस वर्ष भारत में आर्थिक वृद्धि दर सबसे अधिक रही?
(a) 2003-04
(b) 2004-05
(c) 2005-06
(d) 2006-07
Q.45 :-   राष्ट्रीय विकास परिषद का पदेन सचिव होता है?
(a) वित् मंत्रालय का सचिव
(b) नीति आयोग का सचिव
(c) लोकसभा का महासचिव
(d) नीति आयोग का उपाध्यक्ष
Q.46 :-   मुक्त व्यापार से क्या तात्पर्य है?
(a) आयात को कम किया जाता है
(b) आयात एवं निर्यात पर कोई प्रतिबन्ध नही होता है
(c) आयात और निर्यात पर कोई शुल्क नही होता है
(d) आयातित वस्तुए कर मुक्त होती है
Q.47 :-   किस क्षेत्र के निर्यात मूल्यों ने विगत वर्षो में निर्यात व्यापार में सर्वाधिक योगदान दिया है?
(a) हस्तशिल्प
(b) टेक्सटाइल
(c) समुंद्री उत्पाद
(d) इलेक्ट्रॉनिक्स
Q.48 :-   कालीनो के निर्यात के सन्दर्भ में कालीन चिन्ह किस तथ्य का परिचायक है?
(a) यह घोतक है की वस्तु कालीन है
(b) यह घोतक है की वस्तु हस्तशिल्प का नमूना है
(c) यह किसी भी तथ्य का घोतक नही है
(d) यह घोतक है की वस्तु बनाने में बाल श्रम का उपयोग नही हुआ है
Q.49 :-   सरकारिया समिति का सम्बन्ध किससे है?
(a) अप्रत्यक्ष कर से
(b) कर प्रशासक से
(c) केंद्र राज्य सम्बन्ध से
(d) रेलवे किराया भाडा से
Q.50 :-   वेल्थ ऑफ़ नेशंस पुस्तक के लेखक कोन है?
(a) एडम स्मिथ
(b) मार्शल
(c) पीगू
(d) कीन्स
Change

Advertisement :