Forgot password?    Sign UP

Economics Exam Mock Test

Advertisement :

Q.1 :-   बंद अर्थव्यवस्था (Close Economy) वह अर्थव्यवस्था है, जिसमे.....
(a) मुद्रापुर्ती पूर्णत: नियंत्रित होती है
(b) घाटे की वित् व्यवस्था होती है
(c) केवल निर्यात होता है
(d) न तो निर्यात, न ही आयत होता है
Q.2 :-   इनमे से कौनसा मानव विकास सूचकांक का हिस्सा नही है?
(a) स्वास्थ्य एवं पोषण
(b) प्रति व्यक्ति आय
(c) जन्म के समय जीवन प्रत्यासा
(d) सकल नाम निवेश दर
Q.3 :-   जैसे जैसे अर्थव्यवस्था विकसित होती है राष्ट्रीय आय में तृतीयक भाग का अंश --
(a) घटता है तत्पश्चात बढ़ता है
(b) बढ़ता है तत्पश्चात घटता है
(c) बढ़ता जाता है
(d) घटता जाता है
Q.4 :-   भारत की राष्ट्रिय आय में किस भाग का सबसे कम योगदान है?
(a) प्राथमिक भाग
(b) द्वितीयक भाग
(c) तृतीयक भाग
(d) इनमे से कोई नही
Q.5 :-   किसी राष्ट्र की राष्ट्रिय आय होती है?
(a) सरकार का वार्षिक राजस्व
(b) उत्पादन कार्यो का योगफल
(c) सार्वजनिक भाग के उधमो का अधिशेष
(d) निर्यात में से आयात घटाकर
Q.6 :-   मुद्रा स्फीति की उच्च दर और बेरोजगारी की उच्च की एक साथ उपस्थिति को क्या कहते है?
(a) गतिरोध
(b) चल स्फीति
(c) स्टेगफ्लेसन
(d) अवस्फीति
Q.7 :-   किस वर्ष भारतीय रूपये का दो चारणों में अवमूल्यन हुआ?
(a) 1991
(b) 1989
(c) 1949
(d) 1969
Q.8 :-   RBI की लेखा वर्ष की अवधि क्या है?
(a) अप्रेल से मार्च
(b) जुलाई से जून
(c) जनवरी से दिसंबर
(d) इनमे से कोई नही
Q.9 :-   ग्रामीण बेंक के लिए ऋण प्रदान करने वाला नाबार्ड एक है?
(a) बेंक
(b) बोर्ड
(c) कार्यालय
(d) ये सभी
Q.10 :-   भारतीय यूनिट ट्रस्ट की स्थापना किस वर्ष की गई है?
(a) 1952
(b) 1953
(c) 1964
(d) 1989
Q.11 :-   निक्की है?
(a) टोकियो स्टॉक एक्सचेंज का शेयर मूल्य सूचकांक
(b) जापान के केन्द्रीय बेंक का जापानी नाम
(c) जापान का केन्द्रीय बेंक
(d) जापानी विदेशी मुद्रा बाजार
Q.12 :-   वह कोनसा बेंक है , जिसने कृषको के पास आसानी से पहुचने के लिए किसान क्लब बनाये है?
(a) छेत्रिय ग्रामीण बेंक
(b) पंजाब नेशनल बेंक
(c) भारतीय स्टेट बेंक
(d) इलाहाबाद बेंक
Q.13 :-   ग्रामीण बेंको की कार्यकारी समूह की सिफारिशो के फलस्वरूप शुरू में 5 ग्रामीण प्रादेशिक बेंक स्थापित किये गये थे किस वर्ष में?
(a) 1979
(b) 1975
(c) 1973
(d) 1976
Q.14 :-   भारतीय रिजर्व बेंक की बेंक दर कम करने के फलस्वरूप ---
(a) बाजार की तरलता बढ़ जाती है
(b) बाजार की तरलता पर कोई प्रभाव नही पड़ता
(c) बाजार की तरलता घट जाती है
(d) इनमे से कोई नही
Q.15 :-   लिखित जो एक विशिष्ट अंतर्निहित आस्ति से अपना मूल्य प्राप्त करता है उसे .........कहते है?
(a) डिबेंचर
(b) बोनड
(c) डेरिवेटिव
(d) ट्रस्ट रशीद
Q.16 :-   बचत बेंक खाते किसके द्वारा खोले जाते है?
(a) व्यापारिक व्यक्तियों के लिए
(b) व्यक्तिओ द्वारा बचत के लिए
(c) बचत के लिए लिमिटेड कम्पनियों और भागीदारी
(d) बचत हेतु सहकारी बेंक
Q.17 :-   भारत में वर्तमान मुद्रा प्रणाली का प्रबंधन करता है?
(a) केन्द्रीय वित् मंत्रालय
(b) भारतीय रिजर्व बेंक
(c) राष्ट्रीयकृत बेंक
(d) इनमे से कोई नही
Q.18 :-   भारत किसका आयात नही करता है?
(a) लोह-अयस्क
(b) पेट्रोलियम
(c) मशीनरी
(d) सोना
Q.19 :-   परमाणु उर्जा (वर्तमान भाभा परमाणु अनुसंधान केन्द्र ) की स्थापना कब की गई थी?
(a) 1988
(b) 1948
(c) 1957
(d) 1969
Q.20 :-   विश्व में कोयला उत्पादन में अग्रणी देश है?
(a) चीन
(b) भारत
(c) अमेरिका
(d) जापान
Q.21 :-   केद्रीय जल विधुत शोध केंद्र कहा स्थित है?
(a) खडगवासला
(b) दिल्ली
(c) जामनगर
(d) श्रीशेम
Q.22 :-   भारत के कुल ओद्योगिक निर्यातों में लघु उद्योग का योगदान कितना है?
(a) एक तिहाई
(b) एक चोथाई
(c) पचास प्रितिशत
(d) दो तिहाई से अधिक
Q.23 :-   लिमिटेड कम्पनी से क्या तात्पर्य है?
(a) जिसमे शेयर होल्डरों का दायित्व उनकी चुकता पूंजी की सीमा तक सिमित हो
(b) जिसमे निश्चित शेयर निर्गमित किये गये हो
(c) सरकारी स्वामित्व की कम्पनी
(d) पंजीकृत कम्पनी
Q.24 :-   आयल (O.I.L) एक उपक्रम है जो सलग्न है?
(a) तेल आयत से
(b) तेल शोधन से
(c) तेल अनुसन्धान से
(d) तेल विपणन से
Q.25 :-   निम्नलिखित में से कोनसा राज्य भारत में चीनी का प्रमुख उत्पादक है?
(a) गोवा
(b) पंजाब
(c) जम्मू कश्मीर
(d) महाराष्ट्र
Q.26 :-   भारत में रासायनिक उर्वरको के दो बड़े उपभोक्ता है?
(a) आंध्र प्रदेश एवं महाराष्ट्र
(b) पंजाब और हरियाणा
(c) पंजाब और उतर प्रदेश
(d) उतर प्रदेश और आंध्र प्रदेश
Q.27 :-   लघु सिंचाई योजनाओं का कृषि कमान क्षेत्र कितने हेक्टेयर तक होता है?
(a) 3000 हेक्टेयर
(b) 1500 हेक्टेयर
(c) 20000 हेक्टेयर
(d) 2500 हेक्टेयर
Q.28 :-   भारत में दुग्ध की प्रति व्यक्ति दैनिक उपलब्धता कितनी है?
(a) 204 ग्राम
(b) 234 ग्राम
(c) 351 ग्राम
(d) 200 ग्राम
Q.29 :-   भारत में सोयाबीन का सर्वाधिक उत्पादन करने वाला राज्य कोनसा है?
(a) मध्य प्रदेश
(b) उतर प्रदेश
(c) महाराष्ट्र
(d) उतराखंड
Q.30 :-   निम्नलिखित फसलो में से कोनसी फसल भारत में संसार के सभी देशो से अधिक की जाती है?
(a) गेहू
(b) चावल
(c) जुट
(d) कपास
Q.31 :-   भारत रबर की प्रति हेक्टेयर उपज है?
(a) 1143kg
(b) 1563kg
(c) 1576kg
(d) 1867kg
Q.32 :-   किसान कॉल सेंटर तथा कृषि चेनलो का शुभारम्भ कब किया गया?
(a) जनवरी 2001
(b) जनवरी 2002
(c) जनवरी 2003
(d) जनवरी 2004
Q.33 :-   भारत का वह राज्य जो अनाज उत्पादन में अधिकतम अंशदान करता है, है?
(a) पंजाब
(b) हरियाणा
(c) महाराष्ट्र
(d) उतर प्रदेश
Q.34 :-   राष्ट्रीय कृषि अनुसंधान अकादमी अवस्थित है?
(a) बंगलुरु
(b) हैदराबाद में
(c) कोलकाता में
(d) नई दिल्ली
Q.35 :-   निम्नलिखित में से कोनसा भारतीय अर्थव्यवस्था का प्राथमिक क्षेत्र है?
(a) कृषि
(b) उद्योग
(c) सहकारिता
(d) इनमे से कोई नही
Q.36 :-   भारत में रेल मंत्रालय की बुलेट-ट्रेन चलाने की योजना है?
(a) मुंबई से अहमदाबाद
(b) मुंबई से पटना
(c) मुंबई से नई दिल्ली
(d) मुंबई से लाहोर
Q.37 :-   देश में राष्ट्रीय नई सड़क निति कब बनाई गई?
(a) 1995
(b) 1997
(c) 1999
(d) 2000
Q.38 :-   देश का कोनसा बन्दरगाह सबसे गहरा है?
(a) कांडला
(b) कोच्चि
(c) कोलकाता
(d) विशाखापट्नम
Q.39 :-   वर्तमान बम्बई बन्दरगाह के दबाव को कम करने के लिए कोनसे पत्तन का निर्माण किया गया है?
(a) एन्नोर
(b) हल्दिया
(c) पारादीप
(d) न्हावाशेवा
Q.40 :-   निम्नलिखित में से कोनसा एक साधन केंद्र सरकार के राजस्व का स्रोत नही है?
(a) आयकर
(b) कोर्परेट कर
(c) कृषि आय कर
(d) उत्पाद शुल्क
Q.41 :-   संघ सरकार द्वारा अर्जित कोनसे राजस्व को राज्य सरकारों में वितरित नही किया जाता है?
(a) उत्पाद शुल्क
(b) आय कर
(c) सीमा शुल्क
(d) इनमे से कोई नही
Q.42 :-   जन योजना का प्रारूप किसने तेयार किय था?
(a) सर आदेशियर दलाल
(b) श्री मन्न नारायण
(c) एम्.एन.राय
(d) जयप्रकाश नारायण
Q.43 :-   द्वितीय पंचवर्षीय योजना में स्थापित तीन लोह-इस्पात संयंत्रो में कोन शामिल नही था?
(a) दुर्गापुर
(b) बोकारो
(c) भिलाई
(d) राउरकेला
Q.44 :-   सातवी पंचवर्षीय योजना में प्रारम्भ किया गया एक महत्वपूर्ण रोजगार कार्यक्रम था?
(a) JRY
(b) NREP
(c) IRDP
(d) TRYSEM
Q.45 :-   भारत में योजना आयोग का गठन किस वर्ष हुआ?
(a) मार्च 1948
(b) मार्च 1949
(c) मार्च 1950
(d) कोई निर्धारित नही है
Q.46 :-   भारत में योजना अवकाश की अवधि थी?
(a) 1962-65
(b) 1966-69
(c) 1969-72
(d) 1972-75
Q.47 :-   निम्नलिखित में से कोनसा भारत के सबसे बड़ा निर्यात मद है?
(a) रत्न एवं आभूषण
(b) सिले सिलाए वस्त्र
(c) चमडा एवं जुते उद्योग
(d) रसायन
Q.48 :-   निम्न में से किस एक जगह मुक्त व्यापार क्षेत्र नही है?
(a) कांडला
(b) मुंबई
(c) विशाखापट्नम
(d) तिरुवन्तपुरम
Q.49 :-   मीरा सेठ समिति का सम्बन्ध किससे था?
(a) हथकरघे के विकास से
(b) रोजगार में लिंग भेद से
(c) बालश्रम की समाप्ति से
(d) कार्यरत महिलाओं के कल्याण से
Q.50 :-   ओद्योगिक रुग्णता से सम्बन्धित समिति है?
(a) तिवारी समिति
(b) गोस्वामी समिति
(c) दोनों
(d) कोई भी नही
Change

Advertisement :