Forgot password?    Sign UP

Economics Exam Mock Test

Advertisement :

Q.1 :-   राज्य एवं राष्ट्रिय स्तर पर गरीबी का अनुमान लगाने के लिए योजना आयोग किसके सूत्र का प्रयोग करता है?
(a) दांडेकर एवं रथ
(b) बी.. एस. मिन्हास
(c) डी. टी. लकडावाला
(d) पी. के. वृदन
Q.2 :-   ........ बेरोजगारी तब होती है जब लोगों को वर्ष के कुछ महीनों के दौरान रोजगार नही मिल पाता है.
(a) शिक्षित
(b) संरचनात्मक
(c) मौसमी
(d) पूर्ण
Q.3 :-   स्वतंत्रता के बाद की समयावधि के लिए राष्ट्रिय आय अनुमानों को किस श्रंखला के अनतर्गत रखा गया था?
(a) परम्परागत श्रंखला
(b) नविन श्रंखला
(c) पुनरिख्सित श्रंखला
(d) ये सभी
Q.4 :-   राष्ट्रिय आय निकलने के लिए NNP में से किसे घटाया जाता है?
(a) अप्रत्यक्ष कर को
(b) इमदाद
(c) पूंजी उपभोग छुट
(d) ब्याज
Q.5 :-   बाजार के नियम के प्रस्तुत करता थे?
(a) रिकार्डो
(b) माल्थस
(c) जे.बी.से.
(d) ऐ.सी.पिआगो
Q.6 :-   भारत की विदेशी मुद्रा का सर्वाधिक खर्च भाग होता है?
(a) खाद्यानो के आयात पर
(b) लोह के आयात पर
(c) पेट्रोलियम के आयात पर
(d) तकनिकी आयात पर
Q.7 :-   भारत में करेंसी नोट जरी करता है?
(a) वित् सचिव
(b) वित् मंत्रालय द्वारा
(c) RBI द्वारा
(d) SBI द्वारा
Q.8 :-   ``With you all the way`` किस बेंक का प्रतीक है?
(a) भारतीय रिजर्व बेंक
(b) भारतीय स्टेट बेंक
(c) पंजाब नेशनल बेंक
(d) बेंक ऑफ़ इडिया
Q.9 :-   फेडरल रिजर्व बेंक किस देश का रिजर्व बेंक है?
(a) जर्मनी
(b) स.रा.अ.
(c) यु.के.
(d) फ्रांस
Q.10 :-   बम्बई स्टॉक एक्सचेंज की स्थापना कब की गई?
(a) 1994
(b) 1855
(c) 1875
(d) 1869
Q.11 :-   वितीय सुधारो पर नरसिंह समिति ने स्थापित करने का सुझाव दिया था?
(a) बेंकिंग सरचना का चार स्थिरिय अधिक्रम
(b) बेंकिंग सरचना का तीन स्थिरए अधिक्रम
(c) बेंकिंग सरचना का दो स्थिरए अधिक्रम
(d) शीर्ष संस्थाव्वो द्वारा एकीकृत नियंत्रण
Q.12 :-   निम्न में से कोनसा एक भारत का प्राइवेट बेंक है?
(a) पंजाब नेशनल बेंक
(b) बेंक ऑफ़ इंडिया
(c) साऊथ इंडियन बेंक
(d) ये सभी
Q.13 :-   मुद्रा स्फीति की उच्च दर और बेरोजगारी की उच्च दर की एक साथ उपस्थिति को क्या कहते है?
(a) गतिरोध
(b) स्टेगफ्लेसन
(c) चलस्फीति
(d) अवस्फीति
Q.14 :-   हमारे देश के लगभग सभी बेंको ने किसानो को फसल ऋण देने के लिए ................. सुविधा शुरू की है?
(a) साविधि ऋण
(b) किसान क्रेडिट कार्ड
(c) बेंक गारंटी
(d) रिवर्स बंध
Q.15 :-   हाल ही में रिपोर्ट के अनुसार भारतीय रूपये का मूल्य ह्रास हो रहा है इसका अर्थ क्या है?
(a) रूपये का मूल्य कम हुआ है
(b) रूपये का मूल्य बढ़ा है
(c) रुपया स्थिर है
(d) इनमे से कोई नही
Q.16 :-   निम्नलिखित में से कोनसा विकल्प धन का उदाहरण है?
(a) करंसी नोट
(b) सिक्के
(c) चेक
(d) इनमे से कोई नही
Q.17 :-   हट्टी सोने की खाने किस राज्य में है?
(a) आंध्र प्रदेश
(b) कर्नाटक
(c) महाराष्ट्र
(d) केरल
Q.18 :-   इन्द्रावती जलविधुत परियोजना किस राज्य की प्रमुख बहुउदेशीय परियोजना है?
(a) महाराष्ट्र
(b) गुजरात
(c) ओड़िसा
(d) तमिलनाडु
Q.19 :-   भारत में सर्वप्रथम खनिज तेल का कुआ खोदा गया?
(a) डिगबोई में
(b) माकुम में
(c) नहरकटिया में
(d) लकवा में
Q.20 :-   भारत में ऊर्जा का मुख्य स्रोत है?
(a) आणविक
(b) तापीय
(c) जल विधुत
(d) सोर
Q.21 :-   किस उद्योग को लाइसेंस मुक्त कर दिया है?
(a) मोटर उद्योग
(b) एयर कंडीशन,फ्रिज,वाशिंग मशीन
(c) कुछ विशेष प्रकार के चमड़ा उद्योग
(d) ये सभी
Q.22 :-   राष्ट्रिय नवीनीकरण कोष की स्थापना किस उदेश्य से की गई थी?
(a) खानों के नवीनीकरण हेतु
(b) उद्योगों के आधुनिकीकरण
(c) लघु इकाईयो की स्थापना हेतु
(d) उद्योगों के आधुनिकीकरण के पश्चात विस्थापित श्रमिको के पुनर्स्थापना हेतु
Q.23 :-   फिरोजाबाद किसके लिए प्रसिद है?
(a) वस्त्र सामग्री
(b) सिलाई मशीन
(c) कांच की चूड़ियाँ
(d) क्रत्रिम रेशम
Q.24 :-   निम्नलिखित में से कोनसा केंद्र उर्वरक के साथ इस्पात उद्योग के लिए भी जाना जाता है?
(a) गोरखपुर
(b) नेंवेली
(c) राउरकेला
(d) नाहरकटिया
Q.25 :-   विशेष आर्थिक क्षेत्र की अवधारणा सबसे पहले कहाँ शुरू की गई थी?
(a) चीन में
(b) भारत में
(c) जापान में
(d) पाकिस्तान में
Q.26 :-   किस समिति ने कृषि जोत पर कर लगाने की संस्तुति की थी?
(a) भूतलिंगम समिति
(b) नायक समिति
(c) ज्ञान प्रकाश समिति
(d) राज समिति
Q.27 :-   हरित क्रांति शब्द के प्रतिपादक कोन है?
(a) नॉर्मन बोरलोग
(b) विलियम गॉड
(c) वर्गीज कुरियन
(d) स्वामीनाथन
Q.28 :-   भारत में प्रति हेक्टेयर उर्वरको की खपत कितनी है?
(a) 165kg
(b) 174kg
(c) 141.30kg
(d) 191kg
Q.29 :-   चाय निर्यात के मामले में विश्व में अग्रणी देश है?
(a) भारत
(b) चीन
(c) श्रीलंका
(d) बांग्लादेश
Q.30 :-   अंडा उत्पादन में भारत का विश्व में कोनसा स्थान है?
(a) पहला
(b) दूसरा
(c) तीसरा
(d) पांचवा
Q.31 :-   एगमार्क है?
(a) अंडा उत्पादन हेतु एक सहकारी संस्था
(b) कृषि उत्पादों में मंडीकरण हेतु कृषको की संस्था
(c) खाध्य वस्तुओ के लिए गुणवता आश्वाशन मुहर
(d) उपभोक्ता वस्तुओ के लिए गुणवता आश्वासन मुहर
Q.32 :-   निम्नलिखित मे से कोनसा किस्म गेहू की HYV नही है?
(a) सोनालिका
(b) रत्ना
(c) कल्याण सोना
(d) गिरिजा
Q.33 :-   निम्नलिखित में से किस फसल में उतर प्रदेश भारत में सबसे बड़ा उत्पादक नही है?
(a) आलू
(b) चावल
(c) गन्ना
(d) गेहू
Q.34 :-   निम्नलिखित में से कोन भारत के कृषि निर्यात की सर्वाधिक मूल्यवान वस्तु है?
(a) खली
(b) कच्ची कपास
(c) चावल
(d) मसाले
Q.35 :-   निम्नलिखित राज्यों में से रेल सेवा से वंचित राज्य है?
(a) त्रिपुरा
(b) सिक्किम
(c) अरुणाचल प्रदेश
(d) मिजोरम
Q.36 :-   निम्नलिखित राष्ट्रीय राजमार्गो में से किसकी लम्बाई सबसे अधिक है?
(a) आगरा-मुंबई
(b) चेन्नई-थाणे
(c) कोलकाता-हजीरा
(d) पुणे-महाराष्ट्र
Q.37 :-   किस बन्दरगाह पर कोयले के लदान हेतु यंत्रीकरण सुविधाए उपलब्ध करायी जा रही है?
(a) विशाखापट्नम
(b) कोच्ची
(c) चेन्नई
(d) पारादीप
Q.38 :-   WWW को सृजित करने का श्रेय किसे है?
(a) वोब खाहन
(b) टीम बरनर्स ली
(c) रोबर्ट टोर ट्सेल
(d) माइकल डेट्स
Q.39 :-   भारत की अधिकतम कर आय प्राप्त होती है?
(a) निगम कर से
(b) आय कर से
(c) आयात कर से
(d) केन्द्रीय उत्पाद शुल्क से
Q.40 :-   संघ सरकार के कर राजस्व में सबसे महत्वपूर्ण स्रोत है?
(a) आय कर
(b) निगम कर
(c) सीमा शुल्क
(d) संघ उत्पाद शुल्क
Q.41 :-   भारत के लिए नियोजित अर्थव्यवस्था नामक पुस्तक के लेखक कोन है?
(a) श्री मन्न नारायण
(b) श्री एम्. एन. राय
(c) सर एम्. विश्वेश्वरेया
(d) जयप्रकाश नारायण
Q.42 :-   प्रथम पंचवर्षीय योजना विकास के किस मोडल पर आधारित था?
(a) हेराड़ डोमर मोडल
(b) सैमुल्सन मोडल
(c) महालनोबिस मोडल
(d) आगत-विगत मोडल
Q.43 :-   गरीबी हटाओ का नारा कोनसी योजनाके तहत शामिल किया गया था?
(a) दूसरी
(b) पांचवी
(c) सातवी
(d) छठी
Q.44 :-   ग्यारहवी पंचवर्षीय योजना में निरुपित समावेशी विकास निम्नलिखित में से किस एक को सम्मिलित नही करता है?
(a) गरीबी में कमी लाना
(b) रोजगार अवसरों का विस्तार करना
(c) पूंजी बाजार का सशक्तिकरण करना
(d) लिंग असमता में कमी लाना
Q.45 :-   प्रथम वित् आयोग के अध्यक्ष कोन थे?
(a) के.सी.नियोगी
(b) के.एन. वांचू
(c) ए.आर. किदवई
(d) इनमे से कोई नही
Q.46 :-   नियोजन काल में भारत का विदेशी व्यापार -----
(a) केवल मात्रा में बढ़ा है
(b) केवल मूल्य में बढ़ा है
(c) मात्रा व मूल्य में दोनों में बड़ा है
(d) दोनों में घटा है
Q.47 :-   LNG के आयात के लिए भारत में पहला एल.एन.जी. टर्मिनल कहाँ स्थापित किया गया है?
(a) विजाग
(b) कोच्चि
(c) दाहेज
(d) भवनेश्वर
Q.48 :-   भुगतान संतुलन में निहित होता है?
(a) दृश्य व्यापार
(b) अदृश्य व्यापार
(c) ऋण
(d) उपरोक्त सभी
Q.49 :-   आबिद हुसेन समिति किस मंत्रालय द्वारा गठित की गई थी?
(a) योजना आयोग
(b) वित् मंत्रालय
(c) उद्योग मंत्रालय
(d) रक्षा मंत्रालय
Q.50 :-   एशियन ड्रामा किसकी प्रसिद्ध पुस्तक के लेखक कोन है?
(a) बी.एस.मिन्हास
(b) जे.एम्.कीन्स
(c) गुन्नार मिर्डल
(d) डेविड
Change

Advertisement :