Forgot password?    Sign UP

Economics Exam Mock Test

Advertisement :

Q.1 :-   भारत की कुल श्रमशक्ति का लगभग कितना भाग कृषि में लगा हुआ है?
(a) 46%
(b) 49%
(c) 97%
(d) 12%
Q.2 :-   मानव विकास सूचकांक का आधार क्या है?
(a) स्वास्थ्य, सिक्षा, रोजगार, जीवन स्तर
(b) स्वास्थ्य, शिक्षा, रोजगार
(c) स्वास्थ्य, शिक्षा, जीवन स्तर
(d) शिक्षा, रोजगार, जीवन स्तर
Q.3 :-   देश में राष्ट्रीय न्यादर्श [N.S.S.] की स्थापना कब हुई?
(a) 1950
(b) 1952
(c) 1953
(d) 1959
Q.4 :-   भारत में राष्ट्रिय आय की गणना निम्नलिखित में से किसके द्वारा की जाती है?
(a) योजना आयोग द्वारा
(b) वित् मंत्रालय द्वारा
(c) केन्द्रीय सांख्यकी द्वारा
(d) इनमे से कोई नही
Q.5 :-   व्यय विधि के माध्यम से GNP की गणना में क्या शामिल नही किया जाता है?
(a) सकल घरेलू निजी निवेश
(b) निबल विदेशी निवेश
(c) मूल्यह्रास व्यय
(d) निजी उपभोग व्यय
Q.6 :-   मुद्रा स्फीति को किसके द्वारा रोका जा सकता है?
(a) बचत का बजट
(b) प्रत्यक्ष कराधान में वृद्धि
(c) सरकारी व्यय में कटोती
(d) ये सभी
Q.7 :-   जुलाई 1991 में भारतीय रूपये के दो चरणों में अवमूल्यन किया गया प्रथम चरण में भारतीय रूपये का अमेरिकी डॉलर में अवमूल्यन हुआ?
(a) 20%
(b) 50%
(c) 25%
(d) 32%
Q.8 :-   RBI के नोट निर्गमन विभाग के पास हर समय कम से कम कितने मूल्य का स्वर्णकोष रहना चाइये?
(a) 85 करोड़
(b) 200 करोड़
(c) 115 करोड़
(d) 225 करोड़
Q.9 :-   राष्ट्रिय कृषि एवं ग्रामीण विकास बेंक (नाबार्ड) की स्थापना किस समिति की सिफारिश पर की गई?
(a) लोकलेखा समिति
(b) शिवरामन समिति
(c) नरसिंह समिति
(d) फेरवाना समिति
Q.10 :-   भारत का सबसे बड़ा मयुचलफंड संस्था है?
(a) G.C.I.
(b) L.I.C.
(c) U.T.I
(d) S.B.I
Q.11 :-   टोकियो स्थित स्टॉक एक्सचेंज का नाम है?
(a) हान्सांग
(b) सिमेक्स
(c) डो-जोन्स
(d) निक्क्की
Q.12 :-   अक्टूबर 2009 में एक निर्णय लिया गया है की थोक मूल्य सूचकांक का आधार वर्ष 1993-94 से हटाकर कर दिया जाय?
(a) 2000-2001
(b) 2002-2003
(c) 2003-2004
(d) 2004-2005
Q.13 :-   फेडरल रिजर्व बेंक किस देश का रिजर्व बेंक है?
(a) यु.एस.ए.
(b) ब्रिटेन
(c) जापान
(d) ग्रीस
Q.14 :-   भारत में 50 रूपये के नोट पर किसके हस्ताक्षर होते है?
(a) भारत के राष्ट्रपति
(b) भारत के प्रधानमंत्री
(c) आरबीआई के गवर्नर के
(d) वित् मंत्री के
Q.15 :-   ओवरड्राफ्ट खाते में ग्राहक बेंक का ..........होता है?
(a) एजेंट
(b) मालिक
(c) लेनदार
(d) देनदार
Q.16 :-   गतावधि चेक क्या होता है?
(a) चेक जिसके जारी होने की तिथि को 6 माह पुरे हो चुके हो
(b) केवल आहर्ता के हस्ताक्षर वाली चेक
(c) अ व् ब दोनों
(d) बिना आहर्ता के हस्ताक्षर के जारी
Q.17 :-   भारत में बेंको का पहली बार रजिस्ट्रीकरण कब किया गया?
(a) 1989
(b) 1969
(c) 1949
(d) 1951
Q.18 :-   विश्व के अभ्रक व्यापार में भारत का हिस्सा है?
(a) 40%
(b) 60%
(c) 90%
(d) 101%
Q.19 :-   केंगा परमाणु विधुत सयंत्र कहा अवस्थित है?
(a) कर्नाटक
(b) तमिलनाडु
(c) गुजरात
(d) राजस्थान
Q.20 :-   कोयला उत्पादन में भारत का स्थान है?
(a) पहला
(b) दूसरा
(c) तीसरा
(d) छठा
Q.21 :-   बोम्बे हाई सम्बंधित है?
(a) अपतट तेल से
(b) अपतट गेस से
(c) तटवर्ती तेल से
(d) तटवर्ती गेस से
Q.22 :-   एक शीर्ष संस्था के रूप में लघु उद्योगों की निरंतर प्रगति के लिए लघु उद्योग विकास संगठन की स्थापना कब की गई?
(a) 1945
(b) 1954
(c) 1955
(d) 1967
Q.23 :-   सूर्योदय उद्योग से तात्पर्य है?
(a) प्रकाश से सम्बंधित लेंस उद्योग
(b) कंप्यूटर,दूर-संचार तथा माइक्रोइलेक्ट्रोनिक्स उद्योग
(c) अ व् ब दोनों
(d) ये सभी
Q.24 :-   दक्षिण कोरिया की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी है?
(a) सुजुकी
(b) हुंडई
(c) होंडा
(d) टोयोटा
Q.25 :-   भारत के किस राज्य को चीनी का कटोरा कहा जाता है?
(a) उतर प्रदेश
(b) पंजाब
(c) आंध्र प्रदेश
(d) बिहार
Q.26 :-   निम्नलिखित में से कोनसी महारतन कंपनी नही है?
(a) SAIL
(b) PFC
(c) NTPC
(d) CIL
Q.27 :-   भूमिगत जल का सिंचाई हेतु उपयोग को संभव बनाने हेतु सर्वाधिक उपयोग निम्न में से किसका किया जाता है?
(a) लघु सिंचाई परियोजना
(b) मध्यम सिंचाई परियोजना
(c) वृहत सिंचाई परियोजना
(d) इनमे से कोई नही
Q.28 :-    पंजाब में प्रति व्यक्ति दुग्ध की दैनिक उपलब्धता है?
(a) 640 ग्राम
(b) 750 ग्राम
(c) 800 ग्राम
(d) 900 ग्राम
Q.29 :-   मोटे अनाजो का सर्वाधिक उत्पादन करने वाला राज्य कोनसा है?
(a) मध्य प्रदेश
(b) उतर प्रदेश
(c) महाराष्ट्र
(d) झारखंड
Q.30 :-   कोनसा देश विश्व में गेहू का सर्वाधिक उत्पादन करता है?
(a) अमेरिका
(b) रूस
(c) चीन
(d) भारत
Q.31 :-   भारत के कितने प्रतिशत भूमि पर वनों का विस्तार है?
(a) 18.3%
(b) 19.5%
(c) 21.54%
(d) 34.80%
Q.32 :-   किसान काल सेन्टर में कोनसा नम्बर डायल करके कृषि सम्बन्धी जानकारी नि:शुल्क प्राप्त की जा सकती है?
(a) 1051
(b) 1550
(c) 1551
(d) 1000
Q.33 :-   किस प्रकार के उत्पादों के लिए CACP न्यूनतम समर्थन कीमत की सिफारिश करता है?
(a) ओद्योगिक उत्पाद
(b) कृषि उत्पाद
(c) भेषज उत्पाद
(d) इनमे से कोई नही
Q.34 :-   भारतीय दलहन शोध संस्थान स्थित है?
(a) इलाहाबाद में
(b) फैजाबाद में
(c) कानपुर में
(d) इन्दोर में
Q.35 :-   द्वितीय हरित क्रांति का उद्देश्य निम्नलिखित में से किस कृषि उत्पाद की वृद्धि से सम्बन्धित है?
(a) बड़े किसानो को सुलभ क्रेडिट की उपलब्धता
(b) सहकारी खेती
(c) अन्तव्रिष्ट वृद्धि
(d) ग्रामीण क्षेत्र का विकास
Q.36 :-   हावड़ा से हुगली के मध्य प्रथम रेलगाड़ी कब चलाई गई थी?
(a) 1 अप्रेल 1851
(b) 14 अप्रेल 1853
(c) 16 अगस्त 1854
(d) 16 अगस्त 1856
Q.37 :-   खुली आकाश निति क्या है?
(a) नगर विमानन मंत्रालय द्वारा निर्यात संवर्धन के लिए प्रारम्भ की गई योजना
(b) मुक्त अर्थव्यवस्था की निति
(c) कर मुक्ति निति
(d) उपर्युक्त में कोई नही
Q.38 :-   कोझीकोड बन्दरगाह कहाँ स्थित है?
(a) ओडिशा
(b) केरल
(c) आंध्र प्रदेश
(d) तमिलनाडू
Q.39 :-   निम्नलिखित में से गंगा नदी के किस भाग को राष्ट्रीय जलमार्ग घोषित किय गया है?
(a) इलाहाबाद से हल्दिया
(b) हरिद्वार से कानपुर तक
(c) कानपुर से इलाहाबाद तक
(d) नरोरा से पटना तक
Q.40 :-   भारत सरकार के बजट के आंकड़ो में कुल व्यय और कुल प्राप्तियो के बीच अंतर को कहते है?
(a) राजकोषीय घाटा
(b) बजटीय घाटा
(c) राजस्व घाटा
(d) चालू घाटा
Q.41 :-   भारत में सेवा कर किस वर्ष प्रारम्भ किया गया था?
(a) 1994-95
(b) 1996-97
(c) 1998-99
(d) इनमे से कोई नही
Q.42 :-   सर्वोदय योजना का प्रारूप किसने तेयार किया था?
(a) जयप्रकाश नारायण
(b) एम्.एन.राय
(c) श्री मण नारायण
(d) इनमे से कोई नही
Q.43 :-   द्वितीय पंचवर्षीय योजना में किस क्षेत्र के विकास पर अधिक बल दिया गया था?
(a) उद्योग
(b) कृषि
(c) विधुत
(d) अध्:सरंचना
Q.44 :-   आठवी पंचवर्षीय योजना की अवधि थी?
(a) 1980-85
(b) 1982-87
(c) 1985-90
(d) 1992-97
Q.45 :-   निम्नलिखित में से किसे नवगठित नीति आयोग का प्रथम उपाध्यक्ष बनाया गया था?
(a) अरविन्द पनगढ़िया
(b) अरविन्द मायाराम
(c) एस.एस. मूंदड़ा
(d) राजीव महर्षि
Q.46 :-   ग्यारहवी पंचवर्षीय योजना का उद्देश्य था?
(a) निर्धनता का उन्मूलन
(b) समाविष्ट आर्थिक वृद्धि
(c) सामाजिक न्याय के साथ
(d) अल्पसंख्यको का विकास
Q.47 :-   हाल में निम्नलिखित में से किसमें सर्वाधिक तीव्र वृद्धि हुई है?
(a) रत्न आभूषण
(b) कम्प्यूटर सॉफ्टवेयर
(c) इस्पात
(d) तेलशोधन
Q.48 :-   सुचना प्रोद्योगिकी क्षेत्र की विश्व की 100 कम्पनियों में भारत की एकमात्र कंपनी कोनसी है?
(a) इनफ़ोसिस
(b) विप्रो
(c) बी.एस.एन.एल.
(d) रिलायंस
Q.49 :-   शंकरलाल गुरु समिति का सम्बन्ध किससे था?
(a) कृषि विपणन
(b) कृषि उत्पादन
(c) सार्वजनिक वितरण प्रणाली
(d) कृषि निर्यात
Q.50 :-   सार्वजनिक वितरण प्रणाली से सम्बन्धित समिति है?
(a) सोधानी समिति
(b) गोइपोरिया समिति
(c) वेणुगोपाल समिति
(d) मालेगाम समिति
Change

Advertisement :