Q.509 : हाल ही में, किस भाषा के मशहूर लेखक “एम. टी. वासुदेवन नायर” का 91 वर्ष की उम्र में निधन हुआ है? | |||
(b) कन्नड़ | |||
(c) गुजराती | |||
(d) मलयालम | |||
View Details | |||
December 28, 2024 : हाल ही में, मलयालम के प्रसिद्ध लेखक और पटकथा लेखक एमटी वासुदेवन नायर (MT Vasudevan Nair) का दिल का दौरा पड़ने की वजह से 91 वर्ष की आयु में निधन हुआ है। आपको बता दे की केरल के पलक्कड़ में जन्मे इस लेखक को वर्ष 1996 में ज्ञानपीठ और 2005 में पद्म भूषण से सम्मानित किया गया था। इनकी कुछ प्रमुख कृतियों में ‘नालुकेट’, ‘रंदामूझम’, ‘वाराणसी’ और ‘स्पिरिट ऑफ डार्कनेस’ शामिल हैं। |