December 28, 2024 : हाल ही में, केंद्र सरकार ने बिहार कैडर के 1992 बैच के IAS ऑफिसर अरुणीश चावला (IAS Arunish Chawla) को वित्त मंत्रालय में रेवेन्यू सेक्रेटरी के रूप में नियुक्त किया है। आपको बता दे की चावला ने यहाँ इस पद पर संजय मल्होत्रा का स्थान लिया है जिन्हें पिछले दिनों RBI के नए गर्वनर के रूप में नियुक्त किया गया था। इस नियुक्ति से पहले श्री चावला रसायन और उर्वरक मंत्रालय में फार्मास्यूटिकल्स सेक्रेटरी के पद पर कार्यरत थे। इससे पहले चावला वित्त मंत्रालय के व्यय विभाग में संयुक्त सचिव के रूप में भी काम कर चुके हैं। |