Q.216 : हाल ही में, कौन ‘ई-वोटिंग प्रणाली’ अपनाने वाला भारत का पहला राज्य बना है? | |||
| (b) तमिलनाडु | |||
| (c) बिहार | |||
| (d) केरल | |||
| View Details | |||
| June 19, 2025 : हाल ही में, बिहार राज्य चुनाव आयोग ने एंड्रॉयड आधारित मोबाइल का उपयोग करके ई-वोटिंग प्रणाली शुरू करने का निर्णय किया है। इसी के साथ ही यह तकनीकी बदलाव लाने वाला बिहार देश का पहला राज्य होगा। आपको बता दे की इस पूरी ई-वोटिंग प्रक्रिया दो मोबाइल ऐप के माध्यम से निष्पादित की जाएगी, जिसका नाम "ई-वोटिंग SECBHR" है, जिसे सेंटर फॉर डेवलपमेंट ऑफ़ एडवांस्ड कंप्यूटिंग (C-DAC) और दूसरे को बिहार राज्य चुनाव आयोग द्वारा विकसित किया गया है। | |||