Q.215 : कौन व्यक्ति हाल ही में, भारत में Meta के नए प्रबंध निदेशक (MD) बने है? | |||
| (b) विशेष चौधरी | |||
| (c) अनिल लाम्बा | |||
| (d) राजेश शेखावत | |||
| View Details | |||
| June 19, 2025 : हाल ही में, मेटा (पूर्व में फेसबुक) ने अरुण श्रीनिवास (Arun Srinivas) को भारत का नया प्रबंध निदेशक (MD) और प्रमुख नियुक्त किया है। श्रीनिवास को 30 वर्षों से अधिक विपणन और बिक्री में अनुभव प्राप्त है। इससे पहले वह वर्ष 2020 में मेटा इंडिया में विज्ञापन प्रमुख के रूप में शामिल हुए थे। अपनी नई भूमिका में अरुण को विज्ञापनदाताओं और एजेंसियों के साथ साझेदारियों को मजबूत करना शामिल है। | |||