Forgot password?    Sign UP

Delhi Police Exam Mock Test

Advertisement :


Q.1 :-   बढ़ई : आरी :: मेसन : ?
(a) हथोडा
(b) ईट
(c) फावड़ा
(d) करणी
Q.2 :-   राज पश्चिम की और चल रहा है वह चलते समय हर मोड पर 45 डिग्री के कोण पद दायें, दायें और बाए तीन बार मुड़ता है अब वह किस दिशा की और देख रहा है?
(a) उतर-पश्चिम
(b) दक्षिण-पश्चिमी
(c) दक्षिण-पूर्व
(d) पश्चिम
Q.3 :-   POUR का सांकेतिक शब्द RSAZ हो तो WAKE का सांकेतिक शब्द है?
(a) EYGT
(b) TGEY
(c) YEQM
(d) YGET
Q.4 :-   क्रिकेट की गेंद हॉकी की गेंद से हल्की है वालीबॉल की गेंद फुटबॉल की गेद से हल्की है हॉकी की गेंद फुटबॉल की गेंद से हल्की है लेकिन टेनिस की गेंद से भारी है निम्नलिखित में से सबसे अधिक भारी कोनसी है?
(a) हॉकी गेंद
(b) फुटबॉल गेंद
(c) क्रिकेट गेंद
(d) वालीबॉल गेंद
Q.5 :-   AF : SZ :: DG : ?
(a) RT
(b) TS
(c) QT
(d) TQ
Q.6 :-   यदि ORGANISM की कुंजी ROAGINMS है तो BOARDING की कुंजी क्या होगी?
(a) RAOBIDGN
(b) OBRAGNID
(c) OBRAIDGN
(d) OBIDRANGN
Q.7 :-   4, 6, 10, 18, 34, ?
(a) 62
(b) 66
(c) 54
(d) 78
Q.8 :-   एक विशिष्ट कोड भाषा में TEARS को 20511819 तथा LUNGS को 122114719 लिखा जाता है इस कोड भाषा में DANCE को किस प्रकार लिखा जाएगा?
(a) 421326
(b) 526142422
(c) 51142422
(d) 411435
Q.9 :-   NOTE : QLWB :: HEAP : ?
(a) KBDM
(b) LCEN
(c) EXHN
(d) DGYO
Q.10 :-   निम्नलिखित प्रश्न में दिए गये विकल्पों में से विषम को चुनिए?
(a) JLOQT
(b) EGJLP
(c) BDGIL
(d) HJMOR
Q.11 :-   एक पुरुष की और संकेत करते हुए एक महिला ने कहा वह मेरे पति के भाई का पुत्र है महिला का पति उस पुरुष से किस प्रकार सम्बंधित है?
(a) पुत्र
(b) चाचा
(c) भाई
(d) पति
Q.12 :-   4, 9, 15, 22, 30, ?
(a) 39
(b) 52
(c) 47
(d) 41
Q.13 :-   A के पुत्र का विवाह C से हुआ है जिसकी बहन D का विवाह, B के भाई E के साथ हुआ है तो D का A से क्या सम्बन्ध है?
(a) बहन
(b) पुत्रवधू
(c) भाभी/ननद
(d) चचेरा/ममेरा
Q.14 :-   यदि 80 गायें घास के 30 गट्ठरो को 9 दिन में खा लेती है तो 120 गायें घास के 150 गट्ठरो को कितने दिनों में खा लेगी?
(a) 24 दिन
(b) 28 दिन
(c) 30 दिन
(d) 36 दिन
Q.15 :-   A, B तथा C की आयु का योग 90 वर्ष है दस वर्ष पूर्व, उनकी आयु का अनुपात 1 : 2 : 3 था तो B को वर्तमान आयु क्या है?
(a) 40 वर्ष
(b) 20 वर्ष
(c) 30 वर्ष
(d) 18 वर्ष
Q.16 :-   √400 + √0.04 - √0.000004 का मान क्या होगा?
(a) 20.188
(b) 20.022
(c) 20.22
(d) 20.198
Q.17 :-   F तथा M मिलकर एक कार्य को 8 दिन में कर सकते है F अकेला उसी कार्य को 12 दिन में कर सकता है M उसी कार्य को अकेला कितने दिन में कर सकता है?
(a) 8
(b) 12
(c) 24
(d) 6
Q.18 :-   पीतल में तांबा तथा जस्ता का अनुपात 11 : 14 है 150 किग्रा. पीतल में तांबा की मात्रा कितनी होगी?
(a) 44 KG
(b) 84 KG
(c) 66 KG
(d) 78 KG
Q.19 :-   दो रेलगाड़ियाँ P तथा Q स्टेशन X तथा Y से एक-दुसरें की तरफ चलना प्रारम्भ करती है रेलगाड़ियाँ मिलने के पश्चात Y तथा X स्टेशनों तक पहुचने में क्रमशः 5 घंटे तथा 4 घंटे 3 मिनट का समय लेती है यदि रेलगाड़ी P की गति 54 किमी./घंटा है तो रेलगाड़ी Q की गति ( किमी./घंटा) क्या है?
(a) 60
(b) 45
(c) 64
(d) 48
Q.20 :-   यदि P का 80% = Q का 2/5 है तो P : Q क्या है?
(a) 2 : 1
(b) 1 : 2
(c) 1 : 4
(d) 4 : 1
Q.21 :-   बोद्ध, जैन तथा ब्राह्मण धर्मों में कोनसी धारणा एक जैसी है?
(a) कर्मवाद का सिद्धांत
(b) आत्मा की अनश्वरता
(c) ईश्वर में विश्वास
(d) कठोर तप/वैराग्य
Q.22 :-   कर्णफोन ,.................. में परिवर्तित कर देता है?
(a) ध्वनि ऊर्जा को विधुत ऊर्जा
(b) ध्वनि ऊर्जा को यांत्रिक ऊर्जा
(c) विधुत ऊर्जा को ध्वनि ऊर्जा
(d) विधुत ऊर्जा का यांत्रिक ऊर्जा
Q.23 :-   भारत में सभी मूल इकाइयों का राष्ट्रीय मानक किस संस्था द्वारा परिरक्षित किया जाता है?
(a) राष्ट्रीय भोतिक प्रयोगशाला द्वारा
(b) राष्ट्रीय भोतिक विज्ञान प्रयोगशाला द्वारा
(c) भारतीय मानक संघ द्वारा
(d) भारतीय मानक ब्यूरो द्वारा
Q.24 :-   निम्न में कोनसा विकासशील अर्थव्यवस्था की विशेषता नही है?
(a) जनसंख्या वृद्धि की उच्च दर
(b) पूंजी निर्माण की उच्च दर
(c) बेरोजगारी की उच्च दर
(d) व्यापक निर्धनता
Q.25 :-   भारत में किसी राजनैतिक पार्टी को मान्यता किसके द्वारा दी जाती है?
(a) निर्वाचन आयोग
(b) सर्वोच्च न्यायालय
(c) संसद
(d) राष्ट्रपति
Q.26 :-   सन 1908 में बाल गंगाधर तिलक को 6 वर्ष का कारावास दिया गया था एवं उन्हें इसके लिए कहाँ भेजा गया था?
(a) सिंगापुर
(b) मांडले
(c) दिल्ली
(d) अंडमान निकोबार
Q.27 :-   विख्यात लिंगराज मन्दिर कहाँ पर स्थित है?
(a) पूरी
(b) भुनेश्वर
(c) कोणार्क
(d) खजुराहो
Q.28 :-   निम्नलिखित में से कोन ज्ञानपीठ अवार्ड का विजेता नही है?
(a) अमृता प्रीतम
(b) गिरीश कर्नाड
(c) रामधारी सिंह दिनकर
(d) खुशवंत सिंह
Q.29 :-   तोरा-बोरा की पहाड़ियाँ कहाँ स्थित है?
(a) पाकिस्तान
(b) अफगानिस्तान
(c) वजीरिस्तान
(d) बलूचिस्तान
Q.30 :-   चन्द्रमा की धरती पर?
(a) द्रव्यमान और वजन कम होता है
(b) द्रव्यमान वही रहता है परन्तु वजन कम होता है
(c) द्रव्यमान और वजन वही रहता है
(d) सिर्फ द्रव्यमान कम होता है
Q.31 :-   नेलशन मंडेला ने निम्नलिखित में से किसके विरुद्ध संघर्ष किया?
(a) रंगभेद
(b) कम्यूनलिजम
(c) विदेशी शासन
(d) उपर्युक्त सभी
Q.32 :-   अढाई दिन का झोपड़ा किस राज्य में स्थित है?
(a) उतर प्रदेश
(b) राजस्थान
(c) महाराष्ट्र
(d) मध्य प्रदेश
Q.33 :-   भारत सरकार की सम्पदा योजना ...............................से सम्बन्धित है?
(a) ग्रामीण बैंक
(b) खाद्य प्रसंस्करण
(c) बीपीएल परिवारों के लिए बीमा
(d) सिंचाई क्षेत्र
Q.34 :-   किस प्रकार के बेरोजगारी में, स्नातक तथा स्नातकोतर डिग्री वाले युवा नोकरियाँ प्राप्त नही कर पाते है?
(a) मोसमी बेरोजगारी
(b) प्रछन्न बेरोजगारी
(c) शैक्षिक बेरोजगारी
(d) कोई विकल्प सही नही
Q.35 :-   विधुत सेल की धातु की टोपी आम तोर पर विधुत सेल का .................. टर्मिनल है?
(a) निगेटिव
(b) पोजिटिव
(c) न्यूट्रल
(d) रहित
Q.36 :-   1 नवम्बर 2017 को केन्द्रीय मंत्रीमंडल ने ....................में सहकारिता तथा आपसी सहयोग पर भारत तथा आर्मेनिया के बीच एक समझोते को मंजूरी दे दी है?
(a) परमाणु प्रोद्योगिकी
(b) अन्तरिक्ष सुधार
(c) सीमा शुल्क
(d) प्रत्यर्पण ढांचा
Q.37 :-   भारत में स्तूप के सबसे बड़ी सघनता कहाँ है?
(a) हिमाचल प्रदेश
(b) बिहार
(c) मध्य प्रदेश
(d) उतर प्रदेश
Q.38 :-   भारत ने 2010-2020 को .............दशक के रूप में घोषित किया है?
(a) आधुनिकीरण
(b) नवोन्मेष (इनोवेशन)
(c) आविष्कार
(d) प्रेरणा स्रोत
Q.39 :-   .............एक ऐसा कदाचार है जिसके द्वारा कोई पार्टी या उम्मीदवार अपने वोट को बढ़ाने के लिए आसक्त होता है?
(a) टर्नआउट
(b) इनक्म्बेसी
(c) छल
(d) रिंगिंग
Q.40 :-   भोमजल स्तर के नीचे पाया जाने वाले जल .................... कहलाता है?
(a) जलभुत
(b) भूजल
(c) इन्फिलट्रेशन
(d) नल का पानी
Q.41 :-   पांचवां भारत-श्रीलंका संयुक्त प्रशिक्षण अभ्यास मित्र शक्ति, 2017 हाल ही में किस शहर में आयोजित किया गया था?
(a) जालन्धर
(b) पुणे
(c) कोचीन
(d) वाराणसी
Q.42 :-   निम्नलिखित में से कोनसा बिजली का फ्यूज बनाने के लिए इस्तेमाल तारों का एक गुण है?
(a) कम गलनांक
(b) अधिक गलनांक
(c) अधिक प्रतिरोध
(d) कम चालकता
Q.43 :-   ग्रांट थरंटन इंटरनेशल बिजनेस रिपोर्ट 2017 के अनुसार सितम्बर तिमाही में भारत बिजनेस ओप्टीमिज्म इंडेक्स में किस स्थान पर खिसक गया है?
(a) 5वाँ
(b) 7वाँ
(c) 11वाँ
(d) 18वाँ
Q.44 :-   भारत की स्वतंत्रता संग्राम में 1915-47 की अवधि को ............कहा जाता है?
(a) गरमदलीय दोर
(b) नरमदलीय दोर
(c) गांधी का दोर
(d) कोई भी विकल्प सही नही है
Q.45 :-   किस देश के वैज्ञानिको ने सफलतापूर्वक दुनिया का सबसे छोटा एक्स-रे लेजर पल्स बनाया है?
(a) स्वीडन
(b) बुल्गारिया
(c) नॉर्वे
(d) स्विटजरलैंड
Q.46 :-   निम्नलिखित में से कोन-व्यक्तिगत स्वतंत्रता का एक बचाव है?
(a) बंदी प्रत्यक्षीकरण
(b) परमादेश
(c) उत्प्रेषण
(d) अधिकार-पृच्छा
Q.47 :-   निम्नलिखित मत्स्यों में किसमे स्विम ब्लैडर अनुपस्थित है?
(a) कैटल फिश
(b) बोनी फिश
(c) सिल्वर फिश
(d) कार्टिलेजिनश फिश
Q.48 :-   कोनसी संस्था भारत में राजकोषीय नीति तेयार करती है?
(a) वित् मंत्रालय
(b) निति आयोग
(c) भारतीय रिजर्व बेंक
(d) भारतीय स्टेट बेंक
Q.49 :-   निम्नलिखित में से कोन कैपेलेरी एक्शन का एक उदाहरण नही है?
(a) स्ट्रा में पानी का ऊपर बढना
(b) अश्रु नलिका माध्यम से आँसू का बहना
(c) साबुन के बुलबुले का निर्माण
(d) ब्लोटिंग कागज द्वारा स्याही का अवशोषण
Q.50 :-   इनमे से कोनसा प्लास्टिक मनी के रूप में जाना जाता है?
(a) सावधिनीक्षेप
(b) क्रेडिट कार्ड
(c) बेयरर चेक
(d) डिमांड ड्राफ्ट
Change

Advertisement :