Forgot password?    Sign UP

Delhi Police Exam Mock Test

Advertisement :

Q.1 :-   फुल : गुलदस्ता :: अपराधी : ?
(a) कारागृह
(b) गिरोह
(c) अपराध
(d) वकील
Q.2 :-   एक निश्चित कोड में PROFESSION को EFORPNOISS की तरह लिखा गया है उसी कोड में DICTIONARY किस तरह लिखी जायेगी?
(a) YRANOITCID
(b) ITCIDYRANO
(c) LTEIDYRNAD
(d) ITCDIYARNO
Q.3 :-   3, 6, 18, 72, 360, ?
(a) 2060
(b) 3060
(c) 2160
(d) 1660
Q.4 :-   रोहित के घर का दरवाजा पूर्व की तरफ है घर की पिछवाड़े से वह सीधा 100 गज चलता है फिर दायीं तरफ मुड़ता है 100 गज चलता है और उसके बाद बायीं और मुड़ता है और 50 गज चलकर रुक जाता है रोहित जिस स्थान से चला था अब उससे कोनसी दिशा में है?
(a) दक्षिण - पश्चिम
(b) उतर - पश्चिम
(c) दक्षिण - पूर्व
(d) उतर - पूर्व
Q.5 :-   ABC : ZYX :: CBA : ?
(a) ZXY
(b) VXY
(c) XZY
(d) XYZ
Q.6 :-   पश्चिम : पूर्वोतर :: दक्षिण : ?
(a) पश्चिमोतर
(b) दक्षिण- पूर्व
(c) उतर
(d) पूर्व
Q.7 :-   4, 9, 19, 39, ?
(a) 70
(b) 79
(c) 78
(d) 64
Q.8 :-   एक विशिष्ट कोड भाषा में HARMONIUM को LEVQSRMYQ लिखा जाता है इस कोड भाषा में TOOLMAKER को किस प्रकार लिखा जाएगा?
(a) PZZLMLQVT
(b) XSSPQEOIV
(c) AZXCTVLKT
(d) AXXDFNOJQ
Q.9 :-   5 : 45 :: 12 : ?
(a) 32
(b) 49
(c) 62
(d) 108
Q.10 :-   निम्नलिखित प्रश्न में दिए गये विकल्पों में से विषम को चुनिए?
(a) 7 - 4
(b) 9 - 6
(c) 11 - 8
(d) 23 - 21
Q.11 :-   F, T की माता है T, W की बहन है जोकि K का एकमात्र पुत्र है J , K का भाई है W की माता, K से किस प्रकार सम्बन्धित है?
(a) माता
(b) बहन
(c) पत्नी
(d) भतीजी
Q.12 :-   5, 3, 8, 11, 19, ?
(a) 33
(b) 30
(c) 39
(d) 41
Q.13 :-   एक निश्चित राशि 8% चक्रवृद्धि ब्याज की दर से 2 वर्ष में 5832 रूपये हो जाती है तो वह राशि ज्ञात करें?
(a) 5000
(b) 4000
(c) 6000
(d) 8000
Q.14 :-   किसी व्यक्ति की वर्तमान उम्र उसके पुत्र की उम्र से 4 गुना है 20 वर्ष पश्चात् वह अपने पुत्र की उम्र से केवल दुगुनी उम्र का होगा, तो पुत्र की वर्तमान उम्र कितनी है?
(a) 10 वर्ष
(b) 12 वर्ष
(c) 14 वर्ष
(d) 20 वर्ष
Q.15 :-   दूध का मूल्य 25% बढ़ गया यदि एक गृहिणी दूध पर उतना ही पैसा व्यय करना चाहती है जितना पहले व्यय करती थी तो उसे दूध का उपभोग कितना कम करना चाहिए?
(a) 16 2/3%
(b) 20%
(c) 25%
(d) 33 1/3%
Q.16 :-   60 किमी प्रति घंटे की गति से चलती हुई एक ट्रेन एक प्लेटफ़ॉर्म को 30 सेकंड में पार कर लेती है यदि ट्रेनों की लम्बाई 200 मीटर है प्लेटफ़ॉर्म की लम्बाई क्या होगी?
(a) 300
(b) 250
(c) 420
(d) 500
Q.17 :-   दो संख्याओं का योग 16 है तथा उनका अंतर 2 है दोनों संख्याओं का गुणनफल क्या है?
(a) 35
(b) 56
(c) 63
(d) 72
Q.18 :-   यदि एक राशि पर 5% प्रतिवर्ष की वार्षिक दर से 2 वर्षों का चक्रवृद्धि ब्याज 205 रूपये है तो उसी राशि पर समान दर से 2 वर्षों का साधारण ब्याज क्या होगा?
(a) 150
(b) 180
(c) 175
(d) 200
Q.19 :-   दो लडकों की वर्तमान आयु का अनुपात 5 : 7 है 4 वर्ष पश्चात यह अनुपात 7 : 9 हो जाएगा वर्तमान से 14 वर्ष पश्चात उनकी आयु का अनुपात क्या होगा?
(a) 6 : 9
(b) 5 : 8
(c) 7 : 8
(d) 6 : 7
Q.20 :-   राहुल तथा मोहित की वार्षिक आय 17 : 12 के अनुपात में है तथा उनके व्यय के अनुपात 5 : 3 है यदि उनमे से प्रत्येक 9000 रूपये की वार्षिक बचत करता है तो मोहित की वार्षिक आय ( रूपये में ) क्या होगी?
(a) 24000
(b) 21000
(c) 22400
(d) 34000
Q.21 :-   निम्नलिखित में से किस एकमात्र भारतीय की अर्थशास्त्र के लिए नोबेल पुरस्कार मिला है?
(a) अमर्त्य सेन
(b) वी. के आर. वी. राव
(c) मनमोहन सिंह
(d) एस. चक्रवती
Q.22 :-   मुद्रास्फीति क्या है?
(a) सामान्य कीमतों में गिरावट
(b) सामान्य कीमतों में वृद्धि
(c) मुद्रा आपूर्ति में वृद्धि
(d) घाटे का बजट
Q.23 :-   कम्प्यूटर में एक गीगाबाईट स्मृति आकार में कितने किलो बाइट्स होते है?
(a) 1024
(b) 10,48,576
(c) 562
(d) 5,24,288
Q.24 :-   बेरियम मील का उपयोग किया जाता है?
(a) रक्त समूह की जांच के लिए
(b) आहार नली के X - रे के लिए
(c) मस्तिष्क के X - रे के लिए
(d) इनमे से कोई नही
Q.25 :-   भारत में, किनके द्वारा पंचवर्षीय योजनाओं को अंतिम रूप से स्वीकृति प्रदान की जाती है?
(a) केन्द्रीय मंत्री परिषद
(b) प्रधानमंत्री
(c) राष्ट्रीय विकास परिषद
(d) मंत्रीमंडल के आर्थिक मामलों की समिति
Q.26 :-   गलत जोड़ी को चुनिए?
(a) मोतीलाल नेहरु : नेहरु रिपोर्ट
(b) एम्.ए. जिन्ना : खिलाफत आन्दोलन
(c) एम्.के. गांधी : चम्पारण सत्याग्रह
(d) सुभाष बोस : फोरवर्ड ब्लोक
Q.27 :-   विश्व की सबसे बड़ी आर्थिक व्यवस्था कोनसी है?
(a) चीन
(b) जापान
(c) संयुक्त राष्ट्र अमेरिका
(d) रूस
Q.28 :-   निम्नलिखित में से असंगत जोड़े का चयन कीजिए?
(a) आस्ट्रेलिया : केनबरा
(b) डेनमार्क : कोपेनहेगन
(c) स्पेन : स्कोटहोम
(d) जाम्बिया : लुसाका
Q.29 :-   निम्नलिखित में से किस राज्य में सर्वाधिक शुद्ध सिंचित क्षेत्र है?
(a) महाराष्ट्र
(b) आंध्र प्रदेश
(c) गुजरात
(d) तमिलनाडू
Q.30 :-   अनुच्छेद 356 के तहत आपातकाल की घोषणा के बाद राज्य का शासन कोन चलाता है?
(a) प्रधानमंत्री
(b) मुख्यमंत्री
(c) राज्यपाल
(d) राज्य का मुख्य न्यायाधीश
Q.31 :-   नर्मदा नदी निम्नलिखित में से कहाँ से शुरू होती है?
(a) भेराघाट
(b) अमरकंटक
(c) डिंडोरी
(d) इलाहाबाद
Q.32 :-   योशंग त्यौहार किस राज्य में मनाया जाता है?
(a) मणिपुर
(b) महाराष्ट्र
(c) झारखंड
(d) गोवा
Q.33 :-   वर्ष 2017 में, भारतीय नोसेना की सेवा में शामिल निम्नलिखित में से कोनसी एक भारत निर्मित परमाणु पनडुब्बी है?
(a) सिंधुराज
(b) अरिदमन
(c) सागरिका
(d) गोदावरी
Q.34 :-   भारत में रेपो दर कोन निर्धारित करता है?
(a) भारतीय रिजर्व बेंक
(b) वित् मंत्रालय
(c) भारतीय स्टेट बेंक
(d) भारत के प्रधानमंत्री
Q.35 :-   निम्नलिखित में से कोनसा रोग विषाणुओं के कारण नही होता है?
(a) पोलियो
(b) चेचक
(c) श्लेषिमिक ज्वर
(d) आंत्र ज्वर
Q.36 :-   संयुक्त राज्य अमेरिका तथा इजराइल ने अक्टूम्बर 2017 में किस अंतर्राष्ट्रीय संगठन से उसे इजराइल विरोधी ठहराते हुए सहभागिता वापस ले ली है?
(a) WTO
(b) WHO
(c) ILO
(d) UNESCO
Q.37 :-   थाईपुसम त्योंहार निम्नलिखित में से किस समुदाय के द्वारा मनाया जाता है?
(a) मलयालम
(b) तेलगु
(c) मराठी
(d) तमिल
Q.38 :-   भारतीय रेलवे ट्रेनों को सुरक्षित बनाने के लिए किसके साथ काम कर रहा है?
(a) डीआरडीओ
(b) इसरो
(c) नालसर
(d) आईसीएआर
Q.39 :-   भारतीय संविधान का कोनसा अनुच्छेद धन विधेयक की परिभाषा देता है?
(a) अनुच्छेद 56
(b) अनुच्छेद 110
(c) अनुच्छेद 72
(d) अनुच्छेद 121
Q.40 :-   लम्बे पेड़ो की शाखाए जंगल में अन्य पोधो के ऊपर छत की तरह दिखाई देती है इसे ..................... कहा जाता है?
(a) चंदवा
(b) ताज
(c) छाता
(d) आवरण
Q.41 :-   निम्नलिखित में से कोनसा वस्तुओं तथा सेवाओं के उत्पादन के लिए दूसरी आवश्यकता है?
(a) श्रम
(b) पानी
(c) ज्ञान
(d) इंधन
Q.42 :-   सात इन्द्रधनुष के रंगो वाला छोटासा परिपत्र डिस्क तेजी से घुमाए जाने पर कैसा प्रतीत होगा?
(a) लाल
(b) बैंगनी
(c) हरा
(d) सफेद
Q.43 :-    30 अक्टूबर 2017 को भारत ने किस देश के साथ ऊर्जा व्यापार तथ रेलवे सहित महत्वपूर्ण क्षेत्रों को बढ़ावा देने के लिए 6 समझोता ज्ञापनो पर हस्ताक्षर किए है?
(a) इटली
(b) स्पेन
(c) जर्मनी
(d) फ्रांस
Q.44 :-   अल-बिरूनी द्वारा अरबी पुस्तक का क्या नाम है?
(a) किताब उल हिन्द
(b) हिन्दुस्तान-नामा
(c) तारीख-ए-हिन्दुस्तानी
(d) फतवा-ए-हिन्दुस्तानी
Q.45 :-   किस अंतरिक्ष एजेंसी ने 18 नवम्बर 2017 को अंतरिक्ष में संयुक्त ध्रुवीय उपग्रह प्रणाली - 1 का प्रक्षेपण किया है?
(a) स्पेस रिसर्च ऑर्गेनाइजेशन
(b) नेशनल स्पेस एडमिनिस्ट्रेशन
(c) नेशनल एरोनॉटिक्स एंड स्पेस एडमिनिस्ट्रेशन
(d) रसिया स्टेट कोर्पोररेशन फॉर स्पेस एक्टिविटीज
Q.46 :-   सर्वप्रथम किस वर्ष किसी भारतीय राज्य को भाषाई आधार पर मान्यता दी गई थी?
(a) 1956
(b) 1951
(c) 1950
(d) 1953
Q.47 :-   पेट्रोलियम ...........का एक मिश्रण है?
(a) हाइड्रोकार्बन
(b) लवन
(c) पॉलीमर
(d) तत्वों
Q.48 :-   निम्नलिखित में से कोनसा एक भारतीय रिजर्व बेंक का कार्य नही है?
(a) मोद्रिक प्रबन्धन
(b) सरकारी ऋण प्रबंधन
(c) विदेशी विनिमय प्रबंधन
(d) ग्राहकों से जमा स्वीकार करना
Q.49 :-   कीटों में गैसों के आदान-प्रदान के लिए वायु नली के संजाल को क्या कहते है?
(a) श्वासनली
(b) श्वासरंध्र
(c) श्वसनी
(d) नलिका
Q.50 :-   शुद्ध राष्ट्रीय उत्पाद प्राप्त करने के लिए हम सकल राष्ट्रीय उत्पाद से क्या घटाते है?
(a) हानि या ह्रास
(b) आयात
(c) अंतरिम भुगतान
(d) प्रत्यक्ष कर
Change

Advertisement :