Forgot password?    Sign UP

Delhi Police Exam Mock Test

Advertisement :


Q.1 :-   निम्नलिखित चार में से तीन किसी प्रकार समान है अत उनका एक समूह बनता है वह एक कोनसा है जो इस समूह में नही आता है?
(a) RPQT
(b) GEFH
(c) YWXA
(d) TRSV
Q.2 :-   पांच लडकियों एक पंक्ति में बैठी है प्रतिमा, मोना के दायें है निधि, मोना के बाएं लेकिन नताशा के दायें है प्रतिमा अनु के बाएं है तो सबसे बायीं और कोनसी लडकी बैठी है?
(a) अनु
(b) नताशा
(c) प्रतिमा
(d) निधि
Q.3 :-   DBE, KIL, RPS, ?
(a) XVY
(b) YXZ
(c) WUX
(d) YWZ
Q.4 :-   दिए गये विकल्पों में से वह शब्द चुनिए जो दिए गये शब्द के अक्षरों का प्रयोग करके नही बनाया जा सकता ARTICULATES
(a) ARTICLES
(b) COURTS
(c) ELECTRIC
(d) LATER
Q.5 :-   20 के 30% और 30 के 20% का योग कितना होगा?
(a) 600 का 10%
(b) 1200 का 10%
(c) 1200 का 1%
(d) 600 का 1%
Q.6 :-   अच्छा जैसे बुरे से सम्बन्धित है वैसे ही छत किसे सम्बन्धित है?
(a) दीवार
(b) खम्भा
(c) खिड़की
(d) फर्श
Q.7 :-   निम्नलिखित विकल्पों में से उस शब्द को चुनिए जो दिए गये शब्द के अक्षरों का प्रयोग करके नही बनाया जा सकता है? MOMENTARILY
(a) MOIST
(b) TONER
(c) YARD
(d) LAID
Q.8 :-   यदि एक वस्तु का क्रय मूल्य उसके विक्रय मूल्य का 4/5 गुना है तो लाभ प्रतिशत क्या होगा?
(a) 33
(b) 20
(c) 25
(d) 15
Q.9 :-   3, 7, 16, 32, 57, ?
(a) 68
(b) 93
(c) 82
(d) 74
Q.10 :-   एक विशिष्ट कोड भाषा में GLASWOOD को JIDPZLRA लिखा जाता है इस कोड भाषा में PROBLEMS को किस प्रकार लिखा जायेगा?
(a) TOQXPBOO
(b) SNRZOAQQ
(c) SORYOBPP
(d) TNSXNAPP
Q.11 :-   5 : 25 :: 10 : ?
(a) 96
(b) 50
(c) 42
(d) 121
Q.12 :-   निम्नलिखित प्रश्न में दिए गये विकल्पों में से विषम को चुनिए?
(a) 96 - 15
(b) 92 - 11
(c) 72 - 9
(d) 94 - 15
Q.13 :-   किसी महीने में तीसरे सोमवार के अगले दिन 16 तारीख है तो पांचवे सोमवार के एक दिन पूर्व कोनसी तारीख होगी?
(a) 27
(b) 28
(c) 29
(d) 30
Q.14 :-   पूर्ण रूप से जल से भरे एक पात्र का वजन 16.5 किलो ग्राम है पात्र का चोथाई भाग जब भरा होता है तो इसका वजन 5.25 किलोग्राम होता है खाली पात्र का वजन ज्ञात करो?
(a) 1.5 किग्रा
(b) 2.5 किग्रा
(c) 2.75 किग्रा
(d) 1.55 किग्रा
Q.15 :-   एक चोर किसी मोटर कार को ठीक 1 बजे मध्याह में चुरा कर 15 किमी./घंटा की गति से कार चलाते हुए भागता है कार मालिक को चोरी की जानकारी 2 बजे मध्याह में मिलती है तथा वह एक अन्य कार में 18 किमी./घंटा की चाल से चोर का पीछा करता है वह चोर को कितने बजे पकड़ लेगा?
(a) 4 बजे मध्याह
(b) 5 बजे मध्याह
(c) 6 बजे मध्याह
(d) 7 बजे मध्याह
Q.16 :-   एक कॉलेज में 40% विद्यार्थी A समूह में आते है शेष के 75% विद्यार्थी B समूह प्राप्त करते है तथा शेष बचे 12 विद्यार्थी C समूह प्राप्त करते है विद्यार्थीयों की कुल संख्या बताइए?
(a) 100
(b) 60
(c) 80
(d) 92
Q.17 :-   यदि 40 कुर्सियों 10000 रूपये में खरीदी गई है तो 60% लाभ कमाने के लिए 10000 रूपये में कितनी कुर्सियाँ बेचीं जानी चाहिए?
(a) 25
(b) 30
(c) 15
(d) 20
Q.18 :-   यदि x तथा y सम संख्याये है तो निम्नलिखित में से कोनसी एक विषम संख्या है?
(a) x
(b) xy
(c) x + y + xy
(d) x + y + 1
Q.19 :-   43, 21, 68, 97, 39 तथा x का ओसत 52 है x का मान क्या है?
(a) 38
(b) 44
(c) 46
(d) 36
Q.20 :-   A, 35000 रूपये का निवेश करके एक व्यापार आरम्भ करता है 5 महीनों के पश्चात् B, 50000 रूपये के निवेश के साथ व्यापार से जुड़ जाता है वर्ष के अंत में उनके लाभ का अनुपात क्या होगा?
(a) 6 : 5
(b) 7 : 10
(c) 12 : 7
(d) 8 : 5
Q.21 :-   पीलिया किस अंग का रोग है?
(a) यकृत
(b) वृक्क
(c) अग्नाशय
(d) हृदय
Q.22 :-   भारत में निम्न राष्ट्रीय उद्यानो में कोनसा सिंह के लिए सुप्रसिद्ध है?
(a) दुधवा राष्ट्रीय उद्यान
(b) कान्हा राष्ट्रीय उद्यान
(c) काजीरंगा राष्ट्रीय उद्यान
(d) गिर राष्ट्रीय उद्यान
Q.23 :-   पोस्ट डेटेड चैक ऑन ए फेलिंग से किसे उल्लेखित किया गया था?
(a) अगस्त प्रस्ताव को
(b) क्रिप्स प्रस्ताव को
(c) कैबिनेट मिशन द्वारा दिए गये प्रस्ताव को
(d) साइमन आयोग की रिपोर्ट को
Q.24 :-   समर्थित आर्थिक विकास का क्या तात्पर्य है?
(a) आर्थिक विकास की उच्च दर
(b) पर्यावरण को हानि पहुचाये बिना विकास
(c) कर्मचारी वर्ग के विकास से सम्बन्धित आर्थिक विकास
(d) इनमे से कोई नही
Q.25 :-   किनका सम्बन्ध 1857 के युद्ध से नही है?
(a) गुलाब सिंह
(b) लक्ष्मीबाई
(c) तात्या टोपे
(d) नाना साहेब
Q.26 :-   निम्न में से किस आपातकालीन स्थिति की घोषणा आज तक भारत में नही हुई है?
(a) आंतरिक अशांति के कारण उत्पन्न आपातकालीन स्थिति
(b) बाहरी आक्रमण के कारण उत्पन्न आपातकालीन स्थिति
(c) वित्तीय संकट के कारण उत्पन्न आपातकालीन स्थिति
(d) राष्ट्रपति शासन के कारण उत्पन्न आपातकालीन स्थिति
Q.27 :-   भारत के प्रथम सूफी संत कोन थे?
(a) शेख हमीमुद्दीन
(b) शेख निजामुद्दीन ओलिया
(c) शेख कुतुबुद्दीन ओलिया
(d) ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती
Q.28 :-   एक वास्तविक दृश्य किसके द्वारा बनाया जाता है?
(a) कैमरा
(b) आवर्धन ग्लास
(c) फोटोकोपियर
(d) प्लेन शीशा
Q.29 :-   किस फिल्म अभिनेता ने संसदीय चुनाव नही लड़ा?
(a) अमिताभ बच्चन
(b) राज बब्बर
(c) विनोद खन्ना
(d) संजय दत
Q.30 :-   भारत में रक्षा सेनाओं का सुप्रीम कमांडर कोन है?
(a) रक्षामंत्री
(b) राष्ट्रपति
(c) चीफ ऑफ़ आर्मी स्टॉफ
(d) प्रधानमंत्री
Q.31 :-   जर्मन सिल्वर में चांदी का क्या प्रतिशत है?
(a) 25%
(b) 0%
(c) 75%
(d) 80%
Q.32 :-   अनुच्छेद 368 वर्णित करता है?
(a) आपातकाल की घोषणा
(b) विशेष परिस्थितियों में मोलिक अधिकार का स्थगन
(c) न्यायपालिका द्वारा रिट जारी करने की शक्ति
(d) संविधान संशोधन की संसद शक्ति
Q.33 :-   निम्नलिखित में से कोन गैलेना के नाम से भी जाना जाता है?
(a) लेड सल्फेट
(b) लेड ऑक्साइड
(c) लेड सल्फाइड
(d) कैल्सियम सल्फेट
Q.34 :-   भारत का राष्ट्रपति बनने से पहले रामनाथ कोविंद किस राज्य के राज्यपाल थे?
(a) राजस्थान
(b) बिहार
(c) मध्य प्रदेश
(d) उतर प्रदेश
Q.35 :-   निम्नलिखित में से कोनसा हिमालय की नदियों के बारे में सत्य नही है?
(a) उनमे पुरे वर्ष रहता है
(b) वे केवल वर्षा से पानी प्राप्त करती है
(c) वे वर्षा तथा पिघलने बर्फ से पानी प्राप्त करती है
(d) उनमे से ज्यादातर बारहमासी है
Q.36 :-   बिस्मटेक की 15वीं मंत्रीस्तरीय बैठक 10-11 अगस्त 2017 को भारत के किस पड़ोसी देश में हुई थी?
(a) भूटान
(b) बांग्लादेश
(c) नेपाल
(d) श्रीलंका
Q.37 :-   भारतीय संविधान में अस्पर्श्यता उन्मूलन किस अनुच्छेद में है?
(a) अनुच्छेद 14
(b) अनुच्छेद 15
(c) अनुच्छेद 16
(d) अनुच्छेद 17
Q.38 :-   निम्नलिखित में से किसके उत्सर्जन से समभारिक का निर्माण होता है?
(a) एक्सरे
(b) गामा किरण
(c) बीटा किरण
(d) अल्फ़ा किरण
Q.39 :-   जम्मू और कश्मीर का कोनसा गाँव राज्य का पहला नकदी रहित गाँव बना था?
(a) लानुरा
(b) पम्पोर
(c) अ व् ब दोनों
(d) इनमे से कोई नही
Q.40 :-   पारदर्शी वस्तु जिसके द्वारा हम वस्तु को ...........,
(a) बिलकुल नही देख सकते है
(b) स्पष्ठ रूप से देख सकते है
(c) देख सकते है लेकिन बहुत स्पष्ठ रूप से नही
(d) कोई भी विकल्प सही नही है
Q.41 :-   किन दो स्थानों के मध्य हिमाचल प्रदेश सरकार ने अपने आप में पहली विधुत बस सबा शुरू की है?
(a) कुल्लू मनाली तथा रोहतांग पास
(b) पठानकोट तथा मंडी
(c) मुबारकपुर तथा हमीरपुर
(d) शिमला तथा नदोन
Q.42 :-   सतलज तथा काली नदियों के बीच स्थित हिमालय का हिस्सा ..............हिमालय के रूप में जाना जाता है?
(a) असम
(b) कुमाऊ
(c) पंजाब
(d) कश्मीर तथा हिमालय
Q.43 :-   18 जुलाई 2017 को निम्नलिखित में से किस पर भारत तथा चीन ने विश्व व्यापार संगठन में एक संयुक्त प्रस्ताव प्रस्तुत किया था?
(a) सहायता का समग्र मापन
(b) व्यापार विकृत सब्सिडी
(c) कृषि व्यापार के नियम
(d) कोई विकल्प सही नही
Q.44 :-   भारतीय संविधान का कोनसा भाग नगरपालिकाओं में सम्बंधित है?
(a) भाग IV
(b) भाग V
(c) भाग IX A
(d) भाग X
Q.45 :-   अम्लीय या क्षारीय पदार्थ को जांचने के लिए किस रसायन का प्रयोग किया जाता है?
(a) इंडिकेटर
(b) प्रमोटर
(c) कैटेलिस्ट
(d) न्यूट्रलाइजर
Q.46 :-   नोवीं ब्रिक्स शिखर 2017 सम्मेलन का आयोजन चीन के किस शहर में किया गया था?
(a) सुझोऊ
(b) शिआन
(c) हांगकांग
(d) जियामेन
Q.47 :-   निम्न में से कोनसा वर्षा का एक रूप नही है?
(a) वर्षा
(b) हिमपात
(c) कोहरा
(d) हे
Q.48 :-   निम्नलिखित में से कोनसा देश 1 जनवरी 2018 से भारतीयों के लिय वीजा नियमों में राहत प्रदान करेगा?
(a) संयुक्त राज्य अमेरिका
(b) जापान
(c) चीन
(d) आस्ट्रेलिया
Q.49 :-   दिहांग घाटी के बाद, हिमालय दक्षिण की और मुड़ता है तथा भारत की पूर्वी सीमा बनती है जिसे ..................कहा जाता है?
(a) शिवालिक
(b) पीर पंजाल
(c) हिमाचल
(d) पूर्वांचल
Q.50 :-   अंतर्राष्टीय कृष्णभावमृत संघ द्वारा स्थापित ग्रीन प्लेटिनम अवार्ड जीतने वाला ग्राम का नाम क्या है?
(a) गोवर्धन इको ग्राम
(b) गोपीनाथ इको ग्राम
(c) कल्याणी ग्राम
(d) सजन प्रकृति ग्राम
Change

Advertisement :