Forgot password?    Sign UP

Delhi Police Exam Mock Test

Advertisement :

Q.1 :-   निम्नलिखित में से, प्राणियों का कोनसा समूह अनियततापी प्राणियों से सम्बन्धित है?
(a) कोआ, नाग, मेंढक
(b) मेंढक, कोआ, व्हेल
(c) पेंग्विन, सेलामैन्डर, बन्दर
(d) रोहू, मेंढक , केचुआ
Q.2 :-   यदि आप 5 अंको की सबसे बड़ी संख्या में से 4 अंको की सबसे छोटी संख्या को घटाते है तो परिणामी संख्या क्या होगी?
(a) 9000
(b) 98,999
(c) 89,999
(d) 99,899
Q.3 :-   4, 6, 9, 14, 21, 32, ?
(a) 45
(b) 55
(c) 40
(d) 50
Q.4 :-   अंग्रेजी वर्णमाला को उलटे क्रम में लिखिए पहले प्रत्येक दुसरे अक्षर को काटते जाए और फिर वह अक्षर चुने जो बाकि बचे अक्षरों को दो बराबर भागों में विभाजित करें?
(a) N
(b) L
(c) P
(d) M
Q.5 :-   कार : रेस :: रेट : ?
(a) ट्रेस
(b) टीअर
(c) टेअर
(d) रेट
Q.6 :-   आऐसीस : रेगिस्तान :: ? : सागर
(a) द्वीप
(b) प्रायद्वीप
(c) बैकवाटर
(d) चट्टान
Q.7 :-   एक विशिष्ट कोड भाषा में FLAIR को 96432 तथा TIGHT को 73817 लिखा जाता है इस कोड भाषा में FLIGHT को किस प्रकार लिखा जाएगा?
(a) 871635
(b) 963817
(c) 963827
(d) 986273
Q.8 :-   चश्मा : देखना :: पेन्सिल : ?
(a) सीसा
(b) लिखना
(c) कागज
(d) गोल
Q.9 :-   निम्नलिखित प्रश्न में दिए गये विकल्पों में से विषम को चुनिए?
(a) कप
(b) प्लेट
(c) चमच्च
(d) खाना
Q.10 :-   निम्नलिखित प्रश्न में दिए गये विकल्पों में से विषम को चुनिए?
(a) 6 - 39
(b) 9 - 84
(c) 4 - 19
(d) 7 - 50
Q.11 :-   एक निश्चित राशि पर 10% प्रतिवर्ष की दर से 2 वर्षों के साधारण ब्याज तथा 3 वर्षों के साधारण ब्याज में 54 रूपये का अंतर है राशि का मान क्या है?
(a) 540
(b) 1080
(c) 720
(d) 480
Q.12 :-   एक विशिष्ट कोड भाषा में LIGHT को MJHIU लिखा जाता है इस कोड भाषा में FRAME को किस प्रकार लिखा जाएगा?
(a) HTCOG
(b) GSBNF
(c) EQZLD
(d) OPYKC
Q.13 :-   24 मीटर लम्बे और 16 मीटर चोडे एक आयताकार लोन के चारो और 2 मीटर चोडा पदपथ बना हुआ है तो पदपथ का क्षेत्रफल क्या होगा?
(a) 76 वर्ग मीटर
(b) 144 वर्ग मीटर
(c) 84 वर्ग मीटर
(d) 176 वर्ग मीटर
Q.14 :-   6% वार्षिक ब्याज की दर से 10 वर्षों में 120 रूपये साधारण ब्याज के रूप में प्राप्त होता है तो मूलधन कितना है?
(a) 100
(b) 125
(c) 150
(d) 200
Q.15 :-   केवल दो प्रत्याशियों के बीच लड़े गये किसी चुनाव में एक प्रत्याशी कुल पड़ें मतों का 56% प्राप्त कर 1440 मतों से जीत गया कुल पड़े मतो की संख्या थी?
(a) 10, 560
(b) 12,000
(c) 13, 440
(d) 24, 000
Q.16 :-   दो वर्गों की भुजाओं का योग अलग-अलग 68 सेमी तथा 60 सेमी है तीसरें वर्ग, जिसका क्षेत्रफल दोनों वर्गों के क्षेत्रफल के अंतर के बराबर है का परिमाप बताइए?
(a) 64 सेमी
(b) 60 सेमी
(c) 32 सेमी
(d) 8 सेमी
Q.17 :-   दो अंको की सबसे बड़ी अभाज्य संख्या क्या है?
(a) 91
(b) 93
(c) 97
(d) 99
Q.18 :-   प्रथम 8 सम संख्याओं का ओसत क्या है?
(a) 9
(b) 8
(c) 10
(d) 7
Q.19 :-   C, D तथा E मिलकर एक कार्य को 12 दिन में पूरा कर सकते है C की क्षमता D की दोगुनी है तथा E की क्षमता D की तिगुनी है E अकेला इस कार्य को करने में कितने दिन लेगा?
(a) 24
(b) 48
(c) 36
(d) 4
Q.20 :-   12 व्यक्तियों के पास ओसतन 49 रूपये है यदि एक व्यक्ति 55.5 रूपये के साथ उनसे जुड़ जाता है तो नया ओसत क्या होगा?
(a) 49.5
(b) 50
(c) 49.75
(d) 50.25
Q.21 :-   भारतीय राष्ट्रीय आंदोलन में करो या मरो का नारा किसके द्वारा दिया गया था?
(a) जालियावाला बाग़ के शहीदों द्वारा
(b) शहीद भगत सिंह
(c) महात्मा गांधी
(d) सुभाष चन्द्र बोस
Q.22 :-   काला धन का अर्थ है?
(a) निरर्थक धन संग्रह
(b) ऐसी आय जिस पर कर नही चुकाया गया हो
(c) आसानी से कमाया हुआ धन
(d) कोयले की बिक्री द्वारा कमाया हुआ धन
Q.23 :-   तिलचट्टे में पाया जाता है?
(a) चलने के तीन जोड़ी पैर
(b) चलने के दो जोड़ी पैर
(c) चलने के चार जोड़ी पैर
(d) चलने के एक जोड़ी पैर
Q.24 :-   मंत्रीपरिषद केवल तब तक ही सत्ता में रह सकता है जब तक इसे?
(a) राज्यसभा का विश्वास प्राप्त होता है
(b) लोकसभा का विश्वास प्राप्त होता है
(c) लोकसभा अध्यक्ष का विश्वास प्राप्त होता है
(d) प्रधानमंत्री का विश्वास प्राप्त होता है
Q.25 :-   वर्ष 2009 में आई.पी.एल. मेंचों का आयोजन किस देश में किया गया था?
(a) भारत
(b) इंग्लैण्ड
(c) दक्षिण अफ्रीका
(d) आस्ट्रेलिया
Q.26 :-   राजस्थान में स्थित खारे जल की झील का नाम है?
(a) सांभर झील
(b) चिल्का झील
(c) बारापानी
(d) डल झील
Q.27 :-   निम्नांकित में किसे गणतन्त्र दिवस 2010 समारोह में पद्म विभूषण से पुरस्कृत नही किया गया?
(a) वाई.वी.रेड्डी
(b) बी. वेंकटरमण रामकृष्णन
(c) मल्लिका साराभाई
(d) जोहरा सहगल
Q.28 :-   ट्राई का पूरा नाम है?
(a) ट्रांसपोर्ट रेगुलेटरी ऑथोरिटी ऑफ़ इण्डिया
(b) टेलीकोम रेगुलेटरी ऑथोरिटी ऑफ़ इण्डिया
(c) ट्रांसपोर्ट रजिस्ट्रेशन ऑथोरिटी ऑफ़ इण्डिया
(d) टेलीकोम रेगुलेटरी एजेंसी ऑफ़ इण्डिया
Q.29 :-   किस प्रसिद्ध फिल्म अभिनेता ने प्रजा राज्यम नामक नई राजनितिक पार्टी का नेतृत्व किया?
(a) रजनीकांत
(b) चिरंजीवी
(c) कमल हसन
(d) विनोद खन्ना
Q.30 :-   निम्नलिखित में से भारत की राजभाषा क्या है?
(a) देवनागरी लिपि में हिंदी
(b) हिंदी तथा अंग्रेजी
(c) अंग्रेजी
(d) हिंदी, अंग्रेजी तथा उर्दू
Q.31 :-   निम्नलिखित में से किसने जालियावाला बाग़ हत्याकांड के लिए माइकल ओ डायर की हत्या की?
(a) भगत सिंह
(b) चन्द्रशेखर आजाद
(c) उधम सिंह
(d) खुदीराम बोस
Q.32 :-   कश्मीर की पूर्वी सीमा ...............है?
(a) सियाचिन ग्लेशियर
(b) गिलगिट - बलतिस्तान
(c) काराकोम
(d) लद्दाख क्षेत्र
Q.33 :-   डीजीलॉकर के बारे में क्या सत्य नही है?
(a) दस्तावेज की प्रति इलेक्ट्रोनिक रूप में व्यक्ति के निजी कम्प्यूटर या मोबाईल फोन पर भंडारित होती है
(b) एक जीबी का भंडारण स्थान उपलब्ध करवाया जाता है
(c) आधार से जोड़ना अनिवार्य है
(d) सभी विकल्प सही है
Q.34 :-   किस प्रकार की सरकार में लोगों को अपने स्वयं के शासको को चुनने की अनुमति होती है?
(a) एकतंत्रीय
(b) लोकतंत्रीय
(c) कुलीनतंत्रीय
(d) धनिकतंत्रीय
Q.35 :-   एक इमारत में ईटे जीवो में ...........के समान है?
(a) कोशिकाओं
(b) ऊतकों
(c) अंगो
(d) ग्रन्थियों
Q.36 :-   एक अध्ययन के अनुसार भारत चीन को पीछे छोड़ते हुए नवम्बर 2017 में दुनिया का शीर्ष ..............उत्सर्जक बन गया है?
(a) सल्फर डाईआक्साइड
(b) कार्बन डाईआक्साइड
(c) कार्बन मोनोक्साईड
(d) नाइट्रोजन ऑक्साइड
Q.37 :-   निम्नलिखित में से किस राज्य का सर्वाधिक वन क्षेत्र है?
(a) बिहार
(b) कर्नाटक
(c) मध्य प्रदेश
(d) केरल
Q.38 :-   किसने 2017 महिला एकल राष्ट्रीय बेडमिन्टन चैम्पियनशिप जीती थी?
(a) श्रीयाशी परदेशी
(b) प्राजक्ता सावंत
(c) साइन नेहवाल
(d) पी.वी.सिन्धु
Q.39 :-   इलाहाबाद का पुराना नाम क्या था?
(a) बनारस
(b) अवंतिका
(c) पाटलिपुत्र
(d) प्रयाग
Q.40 :-   प्रधानमंत्री वय वंदना योजना को संचालित करने के लिए किस संस्था को एकमात्र विशेषाधिकार दिया गया है?
(a) भारतीय साधारण बीमा निगम
(b) भारतीय जीवन बीमा निगम
(c) नेशनल बीमा कंपनी लिमिटेड
(d) ओरिएण्टल बीमा कंपनी लिमिटेड
Q.41 :-   तटकर एवं व्यापार पर सामान्य समझोते को किस अंतर्राष्ट्रीय संगठन के द्वारा प्रतिस्थापित किया गया है?
(a) संयुक्त राष्ट्र
(b) WTO
(c) विश्व बेंक
(d) IMF
Q.42 :-   पराग को पराग-कोश से उसी फुल के वर्तीकाग्र में हस्तांतरण को .......................कहा जाता है?
(a) स्वपरागकण
(b) पर-परागण
(c) रिवर्स-परागण
(d) कृत्रिम-परागण
Q.43 :-   5 अक्टूबर 2017 को इथोपिया ने किस शहर में भारत व्यापार मंच की 12वीं वर्षगांठ को मनाने के लिए एक व्यापार वार्ता का आयोजन किया था?
(a) अदिस अबाबा
(b) दीरे दावा
(c) बहिर दार
(d) हरार
Q.44 :-   1920 के दशक में भारत में शुद्धि आन्दोलन किसने शुरू किया था?
(a) सुभाष चन्द्र बोस
(b) स्वामी दयानंद सरस्वती
(c) चन्द्रशेखर आजाद
(d) राजा राममोहन राय
Q.45 :-   भारत के सुन्दर सिंह गुर्जर ने विश्व पैरा एथेलेटिक्स 2017 में किस खेल में स्वर्ण पदक जीता था?
(a) जेवलिन थ्रो
(b) लम्बी कूद
(c) डिस्कस थ्रो
(d) ऊंची कूद
Q.46 :-   भारतीय संविधान में कोनसे संशोधन अधिनियम ने पंचायती राज प्रणाली को संवेधानिक दर्जा दिया?
(a) 71वाँ
(b) 72वाँ
(c) 73वाँ
(d) 74वाँ
Q.47 :-   नेशनल मिशन फॉर सस्टेनिग द हिमालयन इकोसिस्टम में निम्नलिखित में से कोनसा राज्य शामिल है?
(a) पश्चिम बंगाल
(b) मिजोरम
(c) अरुणाचल प्रदेश
(d) सभी विकल्प सही है
Q.48 :-   भारत में आर्थिक उदारीकरण किस वर्ष से हुआ था?
(a) 1985
(b) 1989
(c) 1991
(d) 1993
Q.49 :-   पत्तियों की सतह पर मोजूद रंध्र के माध्यम से किस प्रक्रिया द्वारा पानी का वाष्पीकरण करता है?
(a) प्रकाश संश्लेषण
(b) वाष्पोत्सर्जन
(c) परिवहन
(d) वाष्पीकरण
Q.50 :-   शुद्ध राष्ट्रीय उत्पाद प्राप्त करने के लिए हम सकल राष्ट्रीय उत्पाद से क्या घटाते है?
(a) हानि या ह्रास
(b) आयात
(c) अंतरिम भुगतान
(d) प्रत्यक्ष कर
Change

Advertisement :