Forgot password?    Sign UP

Delhi GK Exam Mock Test

Advertisement :

Q.1 :-   दिल्ली में राष्ट्रपति भवन बनकर कब तैयार हुआ था ?
(a) 1933 में
(b) 1925 में
(c) 1921 में
(d) 1929 में
Q.2 :-   दिल्ली में सचिवालय भवन बनकर कब तैयार हुआ था ?
(a) 1940 ई. में
(b) 1925 ई. में
(c) 1930 ई. में
(d) 1945 ई. में
Q.3 :-    भारत के पूर्व राष्ट्रपति ज्ञानी जैल सिंह की समाधि है ?
(a) शक्ति स्थल
(b) समता स्थल
(c) एकता स्थल
(d) शांतिवन
Q.4 :-   दिल्ली में विजय घाट स्मारक है ?
(a) इन्दिरा गांधी
(b) लाल बहादुर शास्त्री
(c) चौधरी चरण सिंह
(d) राजीव गांधी
Q.5 :-    जयपुर के राजा सवाई जयसिंह ने दिल्ली में जंतर-मंतर का निर्माण कब करवाया था ?
(a) 1724 ई. में
(b) 1730 ई. में
(c) 1716 ई. में
(d) 1707 ई. में
Q.6 :-   दिल्ली में बेगम समरू की कोठी के नाम से जाना जाता है ?
(a) खारी बाओली
(b) भागीरथ पैलेस
(c) खूनी दरवाजा
(d) भूलभुलैया
Q.7 :-    दिल्ली के किस मुगल शासक के शासनकाल में अतगा खां न्याय मंत्री था ?
(a) नादिरशाह
(b) शाहआलम
(c) अलाउद्दीन खिलजी
(d) अकबर
Q.8 :-   निम्न में से किस शहर में "मदरसा हौजखास" स्थित है ?
(a) मथुरा
(b) आगरा
(c) दिल्ली
(d) इलाहाबाद
Q.9 :-   निम्न में से किस मन्दिर को लक्ष्मी नारायण मंदिर के नाम से जाना जाता है ?
(a) अक्षरधाम मन्दिर
(b) छतरपुर मन्दिर
(c) श्री राधा पार्थसारथी मन्दिर
(d) बिड़ला मन्दिर
Q.10 :-   दिल्ली में "सेंट स्टीफेंस चर्च" कहा स्थित है ?
(a) रकाबगंज में
(b) कनॉट प्लेस के पास
(c) फतेहपुरी चांदनी चौक
(d) पुरानी दिल्ली में
Q.11 :-    देश में सबसे अधिक हिंसक अपराध वाला शहर कौन-सा है ?
(a) पटना
(b) दिल्ली
(c) कानपुर
(d) मुम्बई
Q.12 :-   पश्चिम दिल्ली क्षेत्र से 2014 के चुनाव में लोकसभा सदस्य चुना गया है ?
(a) उदित राज
(b) मनोज तिवारी
(c) मीनाक्षी लेखी
(d) प्रवेश वर्मा
Q.13 :-   दिल्ली पुलिस आयुक्त कौन है ?
(a) मनिंदर सिंह धीर
(b) मंगू सिंह
(c) उदित राज
(d) भीम सेन बस्सी
Q.14 :-   चुनाव 2014 में नई दिल्ली लोकसभा क्षेत्र सदस्य कौन है ?
(a) हर्षवर्धन
(b) मीनाक्षी लेखी
(c) उदित राज
(d) मनोज तिवारी
Q.15 :-    दिल्ली के किस शासक ने गद्दी पर बैठते समय "आलमगीर" की उपाधि धारण की थी ?
(a) औरंगजेब
(b) शाहजहां
(c) जहांगीर
(d) अकबर
Q.16 :-   1912 ई. में किसको दिल्ली में मुख्य वास्तुकार नियुक्त किया गया था ?
(a) हरबर्ट बेकर
(b) सर डेविड अचटर्नेली
(c) इडविन ल्युटियन
(d) लॉर्ड क्लाइव
Q.17 :-   "बुझा है चिराग-ए-दिल्ली" दिल्ली के लिए ऐसा किसने कहा था ?
(a) मुगलों ने
(b) अंग्रेजों ने
(c) दिल्ली वासियों ने
(d) इनमें से कोई नहीं
Q.18 :-   निम्न में से किसको "डंका बेगम" की उपाधि मिली थी ?
(a) नूरजहां
(b) जीनत महल
(c) रजिया सुल्ताना
(d) मुमताज
Q.19 :-   अहमदशाह किसने कैद कर लिया था ?
(a) बहादुरशाह जफर ने
(b) शाहआलम ने
(c) उसके वजीर ईमाद ने
(d) इनमें से कोई नहीं
Q.20 :-   मुगल काल में सबसे पहले दिल्ली में एक मदरसे का निर्माण किस शासक ने करवाया था ?
(a) बाबर
(b) अकबर
(c) हुमायूं
(d) जहांगीर
Q.21 :-   बालाकृष्णन समिति की अनुशंसाओं के आधार पर कौन-सा कथन सही है ?
(a) संसद द्वारा राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र कानून, दिल्ली 1991 पारित हुआ
(b) नए अनुच्छेद 239AA और 239AB अस्तित्व में आये
(c) संसद ने 69वां सविधान संशोधन 1991 में पारित किया
(d) उपरोक्त सभी सही है
Q.22 :-    दिल्ली को कब केन्द्र प्रशासित क्षेत्र बनाया गया था ?
(a) नवम्बर, 1966 में
(b) नवम्बर, 1956 में
(c) मई, 1967 में
(d) दिसम्बर, 1961 में
Q.23 :-   दिल्ली के मुगल शासक शाहजहां की मृत्यु कब हुई थी ?
(a) 1650 ई.
(b) 1645 ई.
(c) 1666 ई.
(d) 1655 ई.
Q.24 :-   1192 ई. में तराइन का द्वितीय युद्ध मोहम्मद गोरी और किसके बीच हुआ था ?
(a) विग्रहराज
(b) जयचन्द
(c) जयपाल
(d) पृथ्वीराज चौहान
Q.25 :-   1206 ई. में मुहम्मद गोरी की मृत्यु के पश्चात किस शासक ने अपने को दिल्ली का पहला सुल्तान घोषित किया ?
(a) अल्तमश ने
(b) कुतुबुद्दीन ऐबक ने
(c) आरामशाह ने
(d) रुकनुद्दीन ने
Q.26 :-   देश में दिल्ली हरियाली में कौन-से स्थान पर है ?
(a) दूसरा
(b) प्रथम
(c) चौथा
(d) तीसरा
Q.27 :-   दिल्ली राज्य के कितने प्रतिशत भू-भाग पर वनों का विस्तार है ?
(a) 10.08 प्रतिशत
(b) 11.88 प्रतिशत
(c) 13.12 प्रतिशत
(d) 12.50 प्रतिशत
Q.28 :-   2011 की जनगणना के अनुसार दिल्ली राज्य की कितनी प्रतिशत जनसंख्या ग्रामीण क्षेत्र में निवास करती है ?
(a) 2.50 प्रतिशत
(b) 5 प्रतिशत
(c) 1 प्रतिशत
(d) 1.50 प्रतिशत
Q.29 :-   भारत में सबसे पहले रेडियों स्टेशन कहॉं स्थापित किए गए थे ?
(a) कोलकाता
(b) मुम्बई
(c) इलाहाबाद
(d) दिल्ली
Q.30 :-   कौन-सा अंग्रेजी अखबार दिल्ली में सबसे ज्यादा लोकप्रिय है ?
(a) मिड-डे डेलही
(b) द टाइम्स ऑफ इंडिया
(c) द इंडियन एक्सप्रेस
(d) द हिन्दुस्तान टाइम्स
Q.31 :-   दिल्ली का पहला अंग्रेजी समाचार-पत्र कौन-सा था ?
(a) द टाइम्स ऑफ इंडिया
(b) द हिन्दुस्तान टाइम्स
(c) द इंडियन एक्सप्रेस
(d) डेलही मेल
Q.32 :-   दिल्ली का पहला अखबार कब प्रकाशित हुआ था ?
(a) 1836 ई.
(b) 1825 ई.
(c) 1827 ई.
(d) 1830 ई.
Q.33 :-   दिल्ली में किस शासक ने "अलाई दरवाजा" किस द्वारा बनवाया गया ?
(a) अकबर द्वारा
(b) अलाउद्दीन खिलजी द्वारा
(c) सिकंदर लोदी द्वारा
(d) हुमायू द्वारा
Q.34 :-   दिल्ली में सुल्तानगढ़ी का मकबरा भारत का सबसे पुराना मकबरा है | इस मकबरे का निर्माण किसने करवाया था ?
(a) अलाउद्दीन खिलजी ने
(b) अल्तमश ने
(c) गयासुद्दीन तुगलक ने
(d) रजिया सुल्तान ने
Q.35 :-   देश के कुल क्षेत्रफल का कितना प्रतिशत क्षेत्रफल दिल्ली में आता है ?
(a) .05 प्रतिशत
(b) .01 प्रतिशत
(c) .07 प्रतिशत
(d) .010 प्रतिशत
Q.36 :-   दिल्ली की राजगद्दी पर बैठने वाला अंतिम मुगल बादशाह कौन था ?
(a) बहादुरशाह जफर
(b) शाहआलम
(c) अहमदशाह
(d) नादिरशाह
Q.37 :-   1611 ई. में जहांगीर ने मेहरूनिसा के पति मारकर उसके साथ विवाह किया | मेहरूनिसा के पति का क्या नाम था ?
(a) शेरखां
(b) आलमगीर
(c) इस्लाम खां
(d) अहमदशाह
Q.38 :-   निम्न में किसने "आइने-अकबरी" व "अकबरनामा" नामक पुस्तक लिखी है ?
(a) फैजी ने
(b) अब्दुल रहीम
(c) अबुल फजल
(d) हकीम हुमाम ने
Q.39 :-   "जी. टी. रोड" (कोलकाता से पेशावर) को दिल्ली के किस शासक ने बनवाया था ?
(a) हुमायू ने
(b) शेरशाह सूरी ने
(c) सिकंदर लोदी ने
(d) गयासुद्दीन तुगलक ने
Q.40 :-   मुगल शासक अकबर का बचपन में संरक्षक कौन था ?
(a) हेमू
(b) हकीम हुमाम
(c) बैरम खां
(d) मुबारक शाह
Q.41 :-   किस मुगल शासक ने जजिया-कर को समाप्त किया ?
(a) जहांगीर
(b) नादिरशाह
(c) अकबर
(d) शाहजहां
Q.42 :-   बाबर की मृत्यु के बाद दिल्ली की गद्दी पर कौन बैठा ?
(a) अकबर
(b) हुमायूं
(c) हेमू
(d) शेरशाह सूरी
Q.43 :-   दिल्ली में लोदी वंश का शासन कब से कब तक रहा ?
(a) 1460 ई. से 1480 ई. तक
(b) 1451 ई. से 1495 ई. तक
(c) 1451 ई. से 1507 ई. तक
(d) 1451 ई. से 1526 ई. तक
Q.44 :-   दिल्ली के शासक फिरोज तुगलक की मृत्यु कब हुई थी ?
(a) 1390 ई. में
(b) 1388 ई में
(c) 1398 ई. में
(d) 1396 ई. में
Q.45 :-   दिल्ली के किस शासक ने "तुगलकाबाद" शहर बसाया था ?
(a) फिरोज तुगलक ने
(b) मुहम्मद तुगलक ने
(c) गयासुद्दीन तुगलक ने
(d) इनमें से कोई नहीं
Q.46 :-   दिल्ली में अलाउद्दीन खिलजी का शासन कब रहा था ?
(a) 1290 ई से 1304 ई. तक
(b) 1296 ई से 1316 ई. तक
(c) 1206 ई से 1290 ई. तक
(d) 1296 ई से 1310 ई. तक
Q.47 :-   दिल्ली में गुलाम वंश का अंतिम शासक कौन था ?
(a) खुसराव खां
(b) नासिरुद्दीन
(c) कैकुवाद
(d) बलबन
Q.48 :-   दिल्ली में किस गुलाम शासक ने चालीस अमीरों व सरदारों का एक दल बनाया था ?
(a) नासिरुद्दीन
(b) रजिया सुल्तान
(c) कुतुबुद्दीन ऐबक
(d) अल्तमश
Q.49 :-   दिल्ली के शासक कुतुबुद्दीन ऐबक की मृत्यु के बाद गद्दी पर कौन बैठा ?
(a) बलबन
(b) इल्तुतमिश
(c) आरामशाह
(d) रजिया सुल्तान
Q.50 :-   मुगल शासक बाबर ने दिल्ली की सत्ता पर अधिकार किया था ?
(a) 1526 ई. में
(b) 1459 ई. में
(c) 1497 ई. में
(d) 1564 ई. में
Change

Advertisement :