Forgot password?    Sign UP

Delhi GK Exam Mock Test

Advertisement :

Q.1 :-   दिल्ली में अल्तमश के मकबरे का निर्माण किसने करवाया था ?
(a) रजिया सुल्ताना ने
(b) नासिरुद्दीन ने
(c) बलबन ने
(d) फिरोजशाह तुगलक ने
Q.2 :-   दिल्ली के सचिवालय का डिजाइन किसने बनाया था ?
(a) जार्ज पंचम ने
(b) ल्युटियन ने
(c) हर्बर्ट बेकर ने
(d) इनमें से कोई नहीं
Q.3 :-   एशिया का सबसे महत्वपूर्ण पुस्तकालय दिल्ली में कहॉं स्थित है ?
(a) चांदनी चौक में
(b) लालकिले में
(c) राष्ट्रपति भवन में
(d) संसद भवन में
Q.4 :-   पूर्व प्रधानमंत्री राजीवगांधी के स्मारक को कहा जाता है ?
(a) वीरभूमि
(b) किसान घाट
(c) समता स्थल
(d) एकता स्थल
Q.5 :-    दिल्ली में यमुना नदी किनारे पर स्थित राजघाट क्या है ?
(a) इंदिरा गांधी का समाधि स्थल
(b) सार्वजनिक धार्मिक स्नान स्थल
(c) महात्मा गांधी का समाधि स्थल
(d) पं. जवाहरलाल नेहरू का का समाधि स्थल
Q.6 :-   दिल्ली में "चूड़ी वाली की हवेली" किसे कहते है ?
(a) भगीरथ पैलेस को
(b) खारी बाओली को
(c) भूलभुलैया को
(d) इनमें से कोई नहीं
Q.7 :-   दिल्ली में "भूल भुलैया" कहॉं स्थित है ?
(a) चांदनी चौक
(b) फतेहपुरी मस्जिद व लाहौरी गेट के बीच में
(c) कुतुब-महरौली मार्ग पर
(d) इनमें से कोई नहीं
Q.8 :-   1352 ई. ने दिल्ली के किस शासक ने मदरसा हौजखास की मदद करवायी थी ?
(a) अकबर ने
(b) शेरशाह सूरी ने
(c) फिरोजशाह तुगलक ने
(d) हुमायू ने
Q.9 :-   दिल्ली में दिगम्बर जैन मंदिर का निर्माण कब हुआ था ?
(a) 1190 ई. में
(b) 1207 ई. में
(c) 1302 ई. में
(d) 1526 ई. में
Q.10 :-   दिल्ली में स्थित लाल किले के निर्माण में कितना समय लगा था ?
(a) 7 वर्ष 8 महीने
(b) 11 वर्ष 5 महीने
(c) 9 वर्ष 3 महीने
(d) 5 वर्ष 3 महीने
Q.11 :-   दिल्ली नगर निगम का पहला आम चुनाव कब हुआ था ?
(a) 1968
(b) 1950
(c) 1958
(d) 1965
Q.12 :-   दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष है ?
(a) किरण बेदी
(b) सुजाता सिंह
(c) बरखा सिंह
(d) स्मृति ईरानी
Q.13 :-   उत्तर-पश्चिम दिल्ली से 2014 के लोकसभा चुवाव में सदस्य है ?
(a) महेश गिरि
(b) मीनाक्षी लेखी
(c) प्रवेश वर्मा
(d) उदित राज
Q.14 :-   2014 के चुनाव डॉ. हर्षवर्धन दिल्ली राज्य के किस क्षेत्र से लोकसभा सदस्य चुने गए है ?
(a) चांदनी चौक
(b) उत्तर-पूर्वी दिल्ली
(c) दक्षिण दिल्ली
(d) पूर्वी दिल्ली
Q.15 :-   निम्न में से किसने खालसा पंथ की स्थापना की थी ?
(a) गुरु नानक
(b) गुरु अर्जुन देव
(c) गुरु गोविन्दसिंह
(d) गुरु तेगबहादुर
Q.16 :-   1912 ई. में भारत की राजधानी दिल्ली के सुसज्जित करने का दायित्व किसे दिया गया ?
(a) इडविन ल्युटियन
(b) सर डेविड अचटर्नेली
(c) लॉर्ड क्लाइव
(d) हरबर्ट बेकर
Q.17 :-   दिल्ली का प्रथम रेजिडेंट और चीफ कमिश्नर था ?
(a) लॉर्ड वेलेजली
(b) इडविन ल्युटियन
(c) सर डेविड अचटर्नेली
(d) इनमें से कोई नहीं
Q.18 :-   1857 ई. में हिन्दु-मुस्लिमों ने अंग्रेजों के खिलाफ आजादी आवाज उठाई उस समय दिल्ली का बादशाह कौन था ?
(a) मुहम्मद शाह
(b) शाहआलम
(c) अहमदशाह
(d) बहादुरशाह जफर
Q.19 :-   मराठा व शाहआलम के बीच पटपरगंज की लड़ाई कब हुई थी ?
(a) 1996
(b) 1809
(c) 1803
(d) 1885
Q.20 :-   दिल्ली के पुराने किले के पश्चिम में माहम अंगा ने एक मदरसे का निर्माण कब करवाया था ?
(a) 1526 ई.
(b) 1561 ई.
(c) 1515 ई.
(d) 1597 ई.
Q.21 :-   दिल्ली इस्लामिक शिक्षा क महत्वपूर्ण केन्द्र किस काल में रहा ?
(a) मध्य काल में
(b) अधूनिक काल में
(c) प्राचीन काम में
(d) इनमें से कोई नहीं
Q.22 :-    दिल्ली में महानगरीय परिषद् का गठन कब हुआ था ?
(a) 1967
(b) 1966
(c) 1964
(d) 1965
Q.23 :-   दिल्ली राज्य में यमुना नदी किस गांव में प्रवेश करती है ?
(a) जैतपुर
(b) पाला गांव
(c) रामपुर
(d) इनमें से कोई नहीं
Q.24 :-   अलाउद्दीन खिलजी की मृत्यु के बाद दिल्ली के सिंहासन पर कौन बैठा ?
(a) गयासुद्दीन तुगलक
(b) नासिरुद्दीन
(c) दौलत खां
(d) खिज्रखां
Q.25 :-   किस गुलाम वंश के शासक ने दिल्ली सल्तनत को मजबूत बनाने के लिए "रक्त और तलवार" (कठोर नीति) अपनाई थी ?
(a) अल्तमश ने
(b) रजिया सुल्ताना ने
(c) नासिरुद्दीन ने
(d) बलबन ने
Q.26 :-   1938 ई. में दिल्ली में बिड़ला मन्दिर बनवाया था ?
(a) राजा बलदेव दास ने
(b) हरकिशन ने
(c) हरसुख राय ने
(d) उपरोक्त सभी
Q.27 :-   वर्तमान में प्रदेश के कितने वर्ग किमी. क्षेत्र पर वनों का विस्तार है ?
(a) 250 वर्ग किमी.
(b) 176 वर्ग किमी.
(c) 297 वर्ग किमी.
(d) 130 वर्ग किमी.
Q.28 :-   दिल्ली के शहरी क्षेत्रों में निवास करने वाली जनसंख्या का प्रतिशत है ?
(a) 97.50 प्रतिशत
(b) 98 प्रतिशत
(c) 94.50 प्रतिशत
(d) 95 प्रतिशत
Q.29 :-   दिल्ली में रेडियोम स्टेशनों की स्थापना कब हुई थी ?
(a) 1933 में
(b) 1935 में
(c) 1940 में
(d) 1937 में
Q.30 :-   निम्न में से कौन-सा अंग्रेजी समाचार-पत्र नहीं है ?
(a) द टाइम्स ऑफ इंडिया
(b) द इंडियन एक्सप्रेस
(c) नवभारत टाइम्स
(d) द हिन्दुस्तान टाइम्स
Q.31 :-   "द हिन्दुस्तान टाइम्स" समाचार पत्र प्रकाशन कब शुरु हुआ था ?
(a) 1924 ई.
(b) 1920 ई.
(c) 1918 ई.
(d) 1930 ई.
Q.32 :-   दिल्ली का पहला समाचार-पत्र कौन-सा था ?
(a) जिया-उल-अखबार
(b) दिल्ली अखबार
(c) मजहर-ए-हक
(d) साफिर-ए-हिन्द
Q.33 :-   फिरोजशाह कोटला का अशोक स्तम्भ निम्न में से किस शहर में है ?
(a) अमृतसर
(b) दिल्ली
(c) आगरा
(d) करनाल
Q.34 :-   गयासुद्दीन का मकबरा कहॉं स्थित है ?
(a) आगरा
(b) इलाहाबाद
(c) दिल्ली
(d) मथुरा
Q.35 :-   लालकिले के भीतर मोती मस्जिद का निर्माण किसने करवाया था ?
(a) बहादुरशाह जफर
(b) मुहमदशाह
(c) औरंगजेब
(d) अकबर शाह द्वितीय
Q.36 :-    दिल्ली से "मयूर सिंहासन व कोहिनूर हीरा" लूटकर पर्शिया ले जाने वाला कौन था ?
(a) नादिरशाह
(b) शाहआलम
(c) अहमदशाह
(d) ईमाद
Q.37 :-   1658 ई. में शाहजहां को जेल में किसने डाला था | और स्वयं राजगद्दी पर बैठ गया ?
(a) नादिरशाह
(b) औरंगजेब
(c) मुहम्मदशाह
(d) शाहआलम
Q.38 :-   किस मुगल शासक ने दिल्ली में लाल किला बनवाया था ?
(a) औरंगजेब
(b) शाहजहां
(c) अकबर
(d) जहांगीर
Q.39 :-   निम्न में किसने दिल्ली व आगरा को जीतकर विक्रमादित्य की उपाधि धारण की ?
(a) शेरशाह सूरी
(b) हेमू
(c) हुमायूं
(d) आदिलशाह
Q.40 :-   "दीन-ए-इलाही" धर्म किस मुगल शासक ने चलाया था ?
(a) जहांगीर
(b) शाहजहां
(c) औरंगजेब
(d) अकबर
Q.41 :-   1563 ई. में किस मुगल शासक ने तीर्थयात्रा-कर समाप्त किया ?
(a) औरंगजेब
(b) शाहजहां
(c) अलाउद्दीन खिलजी
(d) अकबर
Q.42 :-   मुगल शासक बाबर की मृत्यु कब हुई थी ?
(a) 1536 ई. में
(b) 1527 ई. में
(c) 1533 ई. में
(d) 1530 ई. में
Q.43 :-   निम्न में से लोदी वंश का संस्थापक कौन था ?
(a) इब्राहीम लोदी
(b) बहलोल लोदी
(c) सिंकदर लोदी
(d) इनमें से कोई भी नहीं
Q.44 :-   तैमूर लंग ने दिल्ली पर आक्रमण कब किया था ?
(a) 1388 ई. में
(b) 1393 ई. में
(c) 1398 ई. में
(d) 1386 ई. में
Q.45 :-   दिल्ली के किस शासक ने लालकोट और सीरी को मिलाकर जहांपनाह शहर बसाया था ?
(a) बाबर ने
(b) मुहम्मद तुगलक ने
(c) अलाउद्दीन खिलजी ने
(d) बहलोल लोदी ने
Q.46 :-   दिल्ली में खिलजी वंश का अन्त होने पर किस वंश का शासन आरम्भ हुआ ?
(a) सैयद वंश
(b) मुगल वंश
(c) तुगलक वंश
(d) लोदी वंश
Q.47 :-    दिल्ली में खिलजी वंश का शासनकाल माना जाता है ?
(a) 1180 ई. से 1320 ई. तक
(b) 1290 ई. से 1320 ई. तक
(c) 1285 ई. से 1324 ई. तक
(d) 1280 ई. से 1340 ई. तक
Q.48 :-   दिल्ली की महिला शासक रजिया सुल्तान की शादी किससे हुई थी ?
(a) बहराम खॉं
(b) याकूत नामक सरदार से
(c) जलाल खॉ
(d) इनमें से किसी से भी नहीं
Q.49 :-   कुतुबमीनार का निर्माण पूरा किस शासक ने करवाया था ?
(a) रजिया सुल्तान ने
(b) बाबर ने
(c) अलाउद्दीन मसूद ने
(d) अल्तमश ने
Q.50 :-   दिल्ली में गुलाम वंश का पहला शासक कौन था ?
(a) इल्तुतमिश
(b) अलाउद्दीन मसूद
(c) मुहम्मद गोरी
(d) कुतुबुद्दीन ऐबक
Change

Advertisement :