
‘प्रवीर रंजन’ बने CISF के नए महानिदेशक
2025-10-15 : हाल ही में, 1993 बैच के AGMUT कैडर के वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी ‘प्रवीर रंजन’ को केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (Central Industrial Security Force - CISF) के नए महानिदेशक के रूप में नियुक्त किया गया है। आपको बता दे की रंजन इससे पहले CISF में स्पेशल डीजी (एयरपोर्ट सुरक्षा) के तौर पर कार्यरत थे और केंद्रीय सेवा में आने से पहले दिल्ली पुलिस में विशेष पुलिस आयुक्त (क्राइम और आर्थिक अपराध), CBI में डीआईजी और चंडीगढ़ के पुलिस महानिदेशक जैसे प्रमुख पदों पर काम कर चुके हैं।
इन्होने अपने 32 साल के कैरियर में डिजिटल सर्विसेज, आधुनिकीकरण और पारदर्शिता को बढ़ावा देने के लिए कई पहल की हैं। और CISF में इस नियुक्ति से पहले देशभर के एयरपोर्ट्स की सुरक्षा व्यवस्था भी संभाली है।
About CISF In Hindi -
◉ इस बल की स्थापना वर्ष 1969 में की गई थी।
◉ इसका मुख्यालय नई दिल्ली में स्थित है।
◉ इस बल का काम सरकारी इमारतें, दिल्ली मेट्रो और हवाई अड्डों को सुरक्षा प्रदान करना होता है।
◉ इस बल में भर्ती होने के लिए तीन चयन प्रक्रिया सबसे आकर्षक हैं। पहली आपके डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के लिए तैयार होने चाहिए। दूसरी आपका स्किल टेस्ट होता है उसे आप पार कर लेते हैं तो फिर तीसरे मैं आपका पद चुना जाता है।
◉ CISF की नई भर्ती की जानकारी के लिए आप इसकी आधिकारिक वेबसाइट http://www.cisf.gov.in पर जा सकते है।
◉ CISF Full Form - Central Industrial Security Force