
World Translation Day - Translation, shaping a future you can trust
2025-10-15 : हाल ही में, 30 सितम्बर 2025 को दुनियाभर में अंतर्राष्ट्रीय अनुवाद दिवस (World Translation Day - 30th September) मनाया गया है। पाठकों को बता दे की प्रतिवर्ष 30 सितंबर को सेंट जेरोम (St. Jerome) की पुण्य तिथि पर यह दिवस मनाया जाता है। दुनिया भर में अनुवाद समुदाय की एकजुटता दिखाने के लिए इंटरनेशनल फेडरेशन ऑफ ट्रांसलेटर्स (FIT) द्वारा अंतर्राष्ट्रीय अनुवाद दिवस की शुरुआत वर्ष 1991 में की गई।
इस वर्ष इस दिवस की थीम - Translation, shaping a future you can trust रखी गई है। इंटरनेशनल फेडरेशन ऑफ ट्रांसलेटर्स (FIT) की स्थापना वर्ष 1953 में हुई थी। वर्ष 1991 में एफआईटी ने पूरे विश्व में अनुवाद कम्युनिटी की पहचान को बढ़ावा देने व उनके सम्मान के लिए अंतर्राष्ट्रीय अनुवाद दिवस मनाने की शुरुआत की।
What is Language Translation?
◉ भाषा के अनुवाद की सरल परिभाषा है, किसी अन्य भाषा को अपनी मूल भाषा में परिवर्तित करना, और उसे आसानी से समझ लेना।
◉ आज के समय में सभी को हर भाषा का ज्ञान हो, यह संभव नहीं है। लेकिन, अनुवाद के माध्यम से हम हर भाषा को सरलता से अपनी भाषा में समझ सकते हैं।
◉ इस दिन भाषा पेशेवरों के काम के लिए उन्हें सम्मान दिया जाता है।