
इंग्लिश खिलाड़ी ‘क्रिस वोक्स’ ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से लिया सन्यास
2025-10-15 : हाल ही में, इंग्लैंड के आलराउंडर खिलाड़ी ‘क्रिस वोक्स’ ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से सन्यास लेने का ऐलान किया है। आपको बता दे की वोक्स ने इंग्लैंड के लिए सभी प्रारूपों अपना योगदान दिया है। उन्होंने 2011 में इंग्लैंड के लिए अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट की शुरुआत की थी और 2025 में इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले लिया है। वोक्स एक ऑलराउंडर थे, जो मुख्य रूप से तेज गेंदबाजी करते थे और कभी-कभी महत्वपूर्ण बल्लेबाजी योगदान भी देते थे।
क्रिस वोक्स ने इंग्लैंड के लिए 62 टेस्ट मैच, 122 वनडे और 33 टी20 मैच खेले। उनके टेस्ट करियर में 192 विकेट शामिल हैं और उन्होंने भारत के खिलाफ 2018 में लॉर्ड्स में एक शतक भी लगाया था। वोक्स इंग्लैंड के 2019 वनडे विश्व कप विजेता और 2022 टी20 विश्व कप विजेता टीम के सदस्य भी रहे है।
वोक्स ने अपनी स्विंग गेंदबाजी, निचले क्रम की बल्लेबाजी और खेल भावना के लिए क्रिकेट की दुनिया में अमिट छाप छोड़ी है। अब तक 217 अंतरराष्ट्रीय मैचों में, उन्होंने 396 विकेट लिए और 3705 रन बनाए, जिससे वे एक सच्चे ऑलराउंडर के रूप में स्थापित हुए।