
दुनियाभर में International Day of Older Persons 2025 मनाया गया
2025-10-15 : हाल ही में, 01 अक्टूबर 2025 को दुनियाभर में अंतर्राष्ट्रीय वृद्धजन दिवस (International Day of Older Persons 2025) मनाया गया है। पाठकों को बता दे की यह दिवस प्रतिवर्ष 01 अक्टूबर को उम्र के साथ-साथ बुजुर्गों को प्रभावित करने वाली समस्या के बारे में जागरूकता फ़ैलाने के उद्देश्य से मनाया जाता है। इस वर्ष इस दिवस की थीम "Older Persons Driving Local and Global Action: Our Aspirations, Our Well-Being and Our Rights" रखी गयी है।
इस दिवस को संयुक्त राष्ट्र महासभा ने 14 अक्टूबर 1990 में वृद्धजनों के लिए अंतर्राष्ट्रीय दिवस घोषित किए जाने की बात रखी थी। जिसके बाद 1 अक्टूबर को अंर्तराष्ट्रीय वृद्धजन दिवस (Day Of Older Persons) के रूप में मनाया जाने लगा।
बुजुर्गों को होने वाली कुछ आम बीमारियां जिनका रखें ध्यान-
# शारीरिक स्थिति का बिगड़ना
# कॉग्निटिव हेल्थ (संज्ञानात्मक स्वास्थ्य)
# हाई ब्लड प्रेशर
# डायबिटीज
# ऑस्टियोपोरोसिस
# अल्जाइमर
# शारीरिक चोट
# कुपोषण का शिकार
अपील-
EduRelation की आप सब से यह अपील है की अपने घर या आस पास के बुजुर्ग लोगों की इज्जत करें, उनका सम्मान करें, उनका बहुत-बहुत ख्याल रखे। इसके अलावा आप उनके साथ कुछ समय साथ में बिताएं। अगर आप ऐसा करते है तो उनके लिए आप एक दवा की तरह जो उनके उम्रदराज होने के बाद भी उन्हें असहाय महसूस नही होने देते।