
National Doctor’s Day - 01st July
2025-06-30 : हाल ही में, 01 जुलाई 2025 को भारतभर में राष्ट्रीय चिकित्सक दिवस (National Doctor Day) मनाया गया है। इस दिवस को प्रतिवर्ष 01 जुलाई को लोगों को बेहतर स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करने और डॉक्टरों को उनकी समर्पित सेवा के लिए शुक्रिया अदा करने के उद्देश्य से मनाया जाता है। इस वर्ष इस दिवस की थीम - "Behind the Mask: Who Heals the Healers?" रखी गयी है।
इस दिवस (happy doctor day) के इतिहास की बात करें तो राष्ट्रीय चिकित्सक दिवस पहली बार 01 जुलाई 1991 को "डॉ. बिधान चंद्र रॉय (Dr Bidhan Chandra Roy)" के सम्मान में, स्वास्थ्य क्षेत्र में उनके योगदान को श्रद्धांजलि देने के लिए मनाया गया था।
और वो इसलिए क्योंकि डॉ. बिधान चंद्र रॉय ने लोगों के लिए अपने जीवन का योगदान दिया, कई लोगों का इलाज किया और लाखों लोगों को प्रेरित किया। इसके अलावा, वह महात्मा गांधी के निजी चिकित्सक (doctor day in india) भी थे।
Short Biography Of Dr Bidhan Chandra Roy -
◉ इनका जन्म 01 जुलाई 1882 को पटना में हुआ था।
◉ इन्होने पहले कोलकाता मेडिकल कॉलेज से एमबीबीएस और फिर एमडी किया फिर वे पढ़ाई के लिए लंदन चले गए।
◉ ध्यान रहे की वर्ष 1948 में तत्कालीन मुख्यमंत्री डॉ. प्रफुल्लचंद्र घोष के इस्तीफा देने के बाद डॉ. रॉय को मुख्यमंत्री बनाया गया था।
◉ वे अत्यधिक सम्मानित चिकित्सक और प्रख्यात स्वतंत्रता सेनानी थे।
◉ इनका निधन 01 जुलाई 1962 को हुआ था।