किवी खिलाड़ी “मार्टिन गुप्टिल” ने लिया अन्तर्राष्ट्रीय क्रिकेट से सन्यास
2025-01-09 : हाल ही में, 38 वर्षीय न्यूजीलैंड के धाकड़ ओपनर बल्लेबाज “मार्टिन गुप्टिल (Martin Guptil Stats)” ने अन्तर्राष्ट्रीय क्रिकेट से सन्यास लेने का ऐलान किया है। आपको बता दे की गप्टिल ने न्यूजीलैंड के लिए अपने करियर के दौरान कुल 367 मैच खेले है। गप्टिल ने न्यूजीलैंड के लिए 47 टेस्ट खेले जिनमे इन्होने कुल 2586 रन बनाए। वहीँ इन्होने एकदिवसीय क्रिकेट में 198 मैचों में कुल 7346 रन बनाये है।
टी-20 क्रिकेट की बात करें तो इन्होने 122 मुकाबलों में 31.81 के औसत से 3531 रन बनाए हैं। इस फॉर्मेट में 2 शतक और 20 फिफ्टी भी जमाई हैं। ध्यान रहे की वर्ष 2009 में डेब्यू करने वाले गप्टिल अपने पहले वनडे में शतक लगाने वाले पहले कीवी बल्लेबाज बने थे। ओवरआल गुप्टिल ने 23 इंटरनेशनल शतक और 76 अर्धशतक जमाए है।