‘वी नारायणन’ बने ISRO के नए प्रमुख
2025-01-08 : हाल ही में, वरिष्ठ अंतरिक्ष वैज्ञानिक डॉ. वी. नारायणन (V Narayanan) को भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (ISRO) का नया अध्यक्ष नियुक्त किया गया है। आपको बता दे की नारायणन ने यहाँ इस पद पर "एस. सोमनाथ" का स्थान लिया है। इस नियुक्ति से पहले श्री नारायणन ने GSLV Mk III, चंद्रयान मिशन, और SpaDex जैसी परियोजनाओं का नेतृत्व किया है। डॉ. नारायणन को वैज्ञानिक योगदानों के लिए - सिल्वर मेडल, आईआईटी खड़गपुर, गोल्ड मेडल, एरोनॉटिकल सोसाइटी ऑफ इंडिया (ASI) और नेशनल डिज़ाइन अवार्ड, NDRF की तरफ से मिल चुके है।
All About ISRO In Hindi -
◉ ISRO भारत की एक अंतरिक्ष एजेंसी है।
◉ ISRO का मुख्यालय बेंगलुरु में है।
◉ ISRO का मुख्य उद्देश्य अंतरिक्ष प्रौद्योगिकी का विकास करना और विभिन्न राष्ट्रीय आवश्यकताओं के लिए उसका अनुप्रयोग करना है।
◉ ISRO की स्थापना डॉ. विक्रम ए. साराभाई की अगुवाई में साल 1962 में हुई थी।
◉ ISRO Full Form - Indian Space Research Organisation.