Forgot password?    Sign UP
Martyr Captain Tushar Mahajan Railway Station : जम्मू कश्मीर के उधमपुर रेलवे स्टेशन का नाम बदला गया

Martyr Captain Tushar Mahajan Railway Station : जम्मू कश्मीर के उधमपुर रेलवे स्टेशन का नाम बदला गया


Advertisement :

2023-09-20 : हाल ही में, जम्मू कश्मीर के उधमपुर रेलवे स्टेशन का नाम बदलकर "शहीद कैप्टन तुषार महाजन रेलवे स्टेशन (Martyr Captain Tushar Mahajan Railway Station)" किया गया है। आपकी बेहतर जानकारी के लिए बता दे की कैप्टन तुषार साल 2016 में जम्मू-कश्मीर के पंपोर में आतंकियों से लड़ते हुए शहीद हो गए थे। रेलवे ने जानकारी देते हुए कहा की तत्काल प्रभाव से उत्तर रेलवे के फिरोजपुर मंडल में उधमपुर (UHP) रेलवे स्टेशन का नाम बदलकर "शहीद कैप्टन तुषार महाजन" (MCTM) रेलवे स्टेशन कर दिया गया है।

उधमपुर के रहने वाले, कैप्टन महाजन 9 PARA (भारतीय सेना के विशेष बल) के एक अधिकारी थे, जिन्होंने फरवरी 2016 में दक्षिण कश्मीर के पुलवामा जिले में जम्मू और कश्मीर उद्यमिता विकास संस्थान की इमारत पर हुए आतंकी हमले के दौरान अपनी जान गंवा दी थी।

ध्यान रहे की कैप्टन तुषार महाजन के अपने कर्तव्य के प्रति निस्वार्थ समर्पण और खतरे के सामने उनकी बहादुरी ने उन्हें मरणोपरांत शौर्य चक्र से सम्मानित किया गया था। शौर्य चक्र, भारत के सर्वोच्च शांतिकालीन वीरता पुरस्कारों में से एक है।

Provide Comments :


Advertisement :