Forgot password?    Sign UP
Samvidhan Sadan : पुराने संसद भवन को मिला नया नाम

Samvidhan Sadan : पुराने संसद भवन को मिला नया नाम


Advertisement :

2023-09-20 : हाल ही में, भारत के पुराने संसद भवन का नाम बदलकर संविधान सदन (Samvidhan Sadan) रखने का फैसला किया गया है। भारत के प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र दामोदर दास मोदी ने संबोधित करते हुए कहा की, ‘मेरा सुझाव है कि जैसा कि हम नए भवन में जा रहे हैं, इस इमारत की महिमा कभी कम नहीं होनी चाहिए। इसे सिर्फ पुरानी संसद नहीं कहा जाना चाहिए। इसलिए इसे संविधान सदन का नाम दिया जा सकता है।’

About old parliament house in hindi -



◉ यह भारत की राजधानी नई दिल्ली में स्थित सबसे प्रसिद्द भवनों में से एक है, जहाँ विश्व में किसी भी देश में मौजूद वास्तुकला के उत्कृष्ट नमूनों की उज्ज्वल छवि मिलती है।

◉ इस भवन (parliament of india pdf) का निर्माण अंग्रेजों ने दिल्ली में नई प्रशासनिक राजधानी बनाने के लिए किया था।

◉ पुराने संसद भवन का शिलान्यास वर्ष 1921 में प्रिंस ऑर्थर ने किया था और 6 साल बाद 1927 में इसका उद्घाटन किया गया था।

◉ यह संसद भवन एक विशाल वृत्ताकार भवन (parliament of india consists of) है जिसका व्यास 560 फुट (170.69 मीटर) है और इसकी परिधि एक मील की एक तिहाई 536.33 मीटर है तथा यह लगभग छह एकड़ (24281.16 वर्ग मीटर) क्षेत्रफल में फैला हुआ है।

◉ इस संसद भवन को ब्रिटिश वास्तुकार "एड्विन लैंडसियर लूट्यन्स और सर हर्बर्ट बेकर" द्वारा नियत किया गया था और वर्ष 1927 में इसका उद्घाटन भारत के तत्कालीन वायसराय लार्ड इरविन ने किया था।

Provide Comments :


Advertisement :