Forgot password?    Sign UP
National Clean Air Survey 2023 : इंदौर को मिला पहला स्थान

National Clean Air Survey 2023 : इंदौर को मिला पहला स्थान


Advertisement :

2023-08-26 : हाल ही में, केन्द्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने वायु सर्वेक्षण-2023 (National Clean Air Survey 2023) की रैंकिंग जारी की है। इसमें मध्यप्रदेश के इंदौर को पहला स्थान मिला है। ध्यान रहे की यह गणना 10 लाख की ज्यादा आबादी वाले शहरों को ध्यान में रखकर की गई थी। इस सर्वेक्षण में दस लाख से अधिक आबादी वाले शहरों में प्रथम 5 में से 3 पुरस्कार मध्यप्रदेश के खाते में गये हैं। इनमे इंदौर को पहला, आगरा को दूसरा, ठाणे को तीसरा, श्रीनगर को चौथा और भोपाल को 5वां स्थान मिला है।

प्रदूषण नियंत्रण के उद्देश्य से राष्ट्रीय स्वच्छ वायु कार्यक्रम में “प्राण” ऑनलाइन पोर्टल पर शहरों द्वारा भी स्व-मूल्यांकन किया जाता है। शहरों को ठोस अपशिष्ट, सड़क धूल, निर्माण और विध्वंस कचरे का प्रबंधन, वाहनों के उत्सर्जन पर नियंत्रण और औद्योगिक प्रदूषण के संबंध में लागू की गई गतिविधियों और उपायों की रिपोर्ट देनी होती है।

Provide Comments :


Advertisement :