Forgot password?    Sign UP
‘नाथन लियोन’ बने विश्व क्रिकेट में लगातार 100 टेस्ट मैच खेलने वाले प्रथम गेंदबाज

‘नाथन लियोन’ बने विश्व क्रिकेट में लगातार 100 टेस्ट मैच खेलने वाले प्रथम गेंदबाज


Advertisement :

2023-06-28 : हाल ही में, ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम के स्पिन गेंदबाज नाथन लियोन (Nathan Lyon) विश्व क्रिकेट में लगातार 100 टेस्ट मैच खेलने वाले प्रथम गेंदबाज बन गए है। इन्होने यह कारनामा एशेज़ 2023 के दुसरे टेस्ट मैच के दौरान किया है। लियोन के अलावा अब तक किसी भी गेंदबाज़ ने ऐसा नहीं किया है। इन्होने अब तक अपने इंटरनेशनल करियर में 121 टेस्ट, 29 वनडे और 2 टी20 इंटरनेशनल मुकाबले खेले हैं।

वैसे ओवरआल देखें तो लगातार ज्यादा टेस्ट खेलने वाले खिलाड़ियों में लियोन छठे नंबर पर है क्योंकी इनसे पहले इंग्लैंड के एलिस्टर कुक ने अपने करियर में लगातार 159 टेस्ट मैच खेले है। इसके बाद इस लिस्ट में पूर्व ऑस्ट्रेलिया के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी एलन बॉर्डर मौजूद हैं जिन्होंने अपने करियर में 153 टेस्ट मैच लगातार खेले। फिर तीसरे पायदान पर पूर्व ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी मार्क वॉ हैं जिन्होंने अपने करियर में 107 लगातार टेस्ट मैच खेले हैं।

इनके बाद टीम इंडिया के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज़ सुनील गावस्कर 106 लगातार टेस्ट मैचों के साथ लिस्ट में चौथे नंबर पर मौजूद हैं। वहीं न्यूज़ीलैंड के पूर्व खिलाड़ी और इंग्लैंड टेस्ट टीम के मौजूदा हेड कोच ब्रैंडन मैक्कुलम लिस्ट में 101 लगातार टेस्ट मैचों के साथ पांचवें नंबर पर मौजूद हैं।

Provide Comments :


Advertisement :