Forgot password?    Sign UP
‘अनुराग वर्मा’ बने पंजाब के नए मुख्य सचिव

‘अनुराग वर्मा’ बने पंजाब के नए मुख्य सचिव


Advertisement :

2023-06-28 : हाल ही में, पंजाब राज्य सरकार ने 1993 बैच के आईएएस अधिकारी अनुराग वर्मा (IAS Anurag Verma) को राज्य का नया मुख्य सचिव नियुक्त किया है। आपको बता दे की वर्मा अब यहाँ राज्य के 42वें मुख्य सचिव के रूप में कार्यभार संभालेंगे। और वह मौजूदा मुख्य सचिव "विजय कुमार जंजुआ" का स्थान लेंगे, जो 30 जून को सेवानिवृत्त हो रहे हैं। इससे पहले वर्मा राज्य के अतिरिक्त मुख्य सचिव (गृह, उद्योग एवं वाणिज्य, कानूनी एवं विधायी कार्य, सूचना प्रौद्योगिकी एवं निवेश प्रोत्साहन) थे।

मुख्य सचिवों के रूप में पंजाब में तैनात अन्य अफसरों में अनिरुद्ध तिवारी (1990 बैच, 30 अप्रैल, 2027 को सेवानिवृत्त हो रहे हैं), अनुराग अग्रवाल (1990 बैच), ए वेणु प्रसाद (1991 बैच, 31 जुलाई को सेवानिवृत्त हो रहे हैं), सर्वजीत सिंह हैं। इसके अलावा राजी पी श्रीवास्तव (1992 बैच) और केएपी सिन्हा (1992 बैच) के अफसर भी शामिल हैं।

Provide Comments :


Advertisement :