Forgot password?    Sign UP
‘एके जैन’ बने पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस नियामक बोर्ड के नए अध्यक्ष

‘एके जैन’ बने पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस नियामक बोर्ड के नए अध्यक्ष


Advertisement :

2023-05-17 : हाल ही में, केंद्र सरकार ने अनुभवी नौकरशाह और गैस क्षेत्र के विशेषज्ञ अनिल कुमार जैन (Anil Kumar Jain) को तेल और गैस क्षेत्र की नियामक संस्था Petroleum and Natural Gas Regulatory Board - PNGRB का नया चेयरमैन नियुक्त किया है। आपको बता दे की बिहार में जन्मे जैन 1986 बैच के भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) के अधिकारी हैं। इससे पहले वह गत वर्ष में कोयला सचिव के रूप में सेवानिवृत्त हुए थे।

About Petroleum and Natural Gas Regulatory Board :



◉ इस संस्था का गठन 2006 (2006 की सं.19) की राजपत्र अधिसूचना, दिनांक 31 मार्च, 2006 के माध्यम से किया गया था।

◉ इस संस्था का मुख्य कार्य पेट्रोलियम उत्पादों और प्राकृतिक गैस का न्यूनतम लागत पर कारगर परिवहन और वितरण करने के लिए बुनियादी ढांचे में निवेश करके तथा कंपनियों में उचित व्यापार पद्धतियों और प्रतिस्पर्द्धा के जरिए उपभोक्ता हितों की सर्वाधिक सुरक्षा करने के लिए तीव्र और क्रमबद्ध विकास के माध्यम से सक्रिय ऊर्जा बाजार का सृजन करना ताकि भारतीय अर्थव्यवस्था में प्रतिस्पर्धा को बढ़ाया जा सके और ग्राहक संतुष्टि सुनिश्चित की जा सके।

Provide Comments :


Advertisement :