Forgot password?    Sign UP
‘बीवीआर सुब्रमण्यम’ बने नीति आयोग के नए CEO

‘बीवीआर सुब्रमण्यम’ बने नीति आयोग के नए CEO


Advertisement :

2023-02-21 : हाल ही में, छत्तीसगढ़ कैडर के 1987 बैच के आईएएस अधिकारी बीवीआर सुब्रमण्यम (BVR Subrahmanyam) को नीति आयोग (NITI Aayog) का नया CEO नियुक्त किया गया है। आपको बता दे की सुब्रमण्यम यहाँ इस पद पर "परमेश्वरन अय्यर" का स्थान लेंगे, जिन्हें विश्व बैंक का एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर (ED) नियुक्त किया गया है।

About BVR Subrahmanyam In Hindi :



◉ इनके पास इंजीनियरिंग की डिग्री है और साथ ही उन्होंने लंदन बिजनस स्कूल से मैनेजमेंट की डिग्री भी ली है।

◉ यह वर्ष 2004 से 2006 तक प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के प्राइवेट सेक्रेटरी रहे है।

◉ इन्होने वर्ष 2012 से 2015 तक पीएमओ में काम किया था।

◉ इन्हें वर्ष साल 2018 में जम्मू-कश्मीर का चीफ सेक्रेटरी बनाया गया था।

About NITI Aayog In Hindi :



◉ इस आयोग का गठन वर्ष 2015 में किया गया था।

◉ इस आयोग को मुख्य रूप से देश में सहकारी संघवाद के ढांचे को और अधिक मजबूत करने का कार्य सौंपा गया था।

◉ नीति आयोग के अध्यक्ष प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी है।

◉ नीति आयोग भारत सरकार का प्रमुख नीतिगत "थिंक टैंक" है, जो दिशात्मक और नीतिगत इनपुट प्रदान करता है।

◉ यह भारत सरकार के लिए कार्यनीतिक और दीर्घकालिक नीतियों और कार्यक्रमों को अभिकल्पित करने के साथ-साथ केंद्र और राज्यों को प्रासंगिक तकनीकी सलाह भी प्रदान करता है।

Provide Comments :


Advertisement :