Forgot password?    Sign UP
Dada Saheb Phalke Award 2023 दिए गये, देखें पूरी सूची...

Dada Saheb Phalke Award 2023 दिए गये, देखें पूरी सूची...


Advertisement :

2023-02-21 : हाल ही में, वर्ष 2023 के दादा साहब फाल्के इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल अवॉर्ड्स (Dada Saheb Phalke Award 2023) की घोषणा हुई है। इस बार न‍िर्देशक व‍िवेक अग्‍न‍िहोत्री की फिल्‍म ‘द कश्‍मीर फाइल्‍स’ (The Kashmir Files) को बेस्‍ट फिल्‍म का अवॉर्ड द‍िया गया। वहीं इस साल की बेस्‍ट एक्‍ट्रेस का अवॉर्ड आल‍िया भट्ट (Alia Bhatt) ने अपने नाम क‍िया है।

Dadasaheb Phalke Award 2023 Winners List :



◉ बेस्ट फिल्म - द कश्मीर फाइल्स

◉ फिल्म ऑफ़ द इयर - आर आर आर

◉ बेस्ट एक्टर - रणबीर कपूर (ब्रह्मास्त्र पार्ट वन: शिवा)

◉ बेस्ट एक्ट्रेस - आलिया भट्ट (गंगूभाई खटियावाड़ी)

◉ क्रिटिक्स बेस्ट एक्टर - वरुण धवन (भेड़िया)

◉ क्रिटिक्स बेस्ट एक्ट्रेस - विद्या बालन (जलसा)

◉ बेस्ट डायरेक्टर - आर बाल्की (चुप)

◉ वेस्ट सिनेमेटोग्राफर - पीएस विनोद (विक्रम वेधा)

◉ मोस्ट प्रोमिसिंग एक्टर - ऋषभ शेट्टी (कंटारा)

◉ बेस्ट एक्टर इन अ सपोर्टिंग रोल - मनीष पॉल (जुगजुग जियो)

◉ बेस्ट प्लेबैक सिंगर (मेल ) - सचेत टंडन (मैय्या मैनू – जर्सी)

◉ बेस्ट प्लेबैक सिंगर (फीमेल) - नीति मोहन (मेरी जान – गंगूभाई खटियावाड़ी)

◉ बेस्ट वेब सीरीज - रूद्र : द एज ऑफ़ डार्कनेस (हिंदी )

◉ मोस्ट वर्सटाइल एक्टर - अनुपम खेर (द कश्मीर फाइल्स)

◉ टेलीविज़न सीरीज ऑफ़ द इयर - अनुपमा

◉ बेस्ट एक्टर इन अ टेलीविज़न सीरीज - फना के लिए ज़ैन इमाम (इश्क में मरजावां)

◉ बेस्ट एक्ट्रेस इन अ टेलीविज़न सीरीज - तेजस्वी प्रकाश (नागिन)

About Dadasaheb Phalke Award In Hindi :



◉ दादा साहब फाल्के पुरस्कार भारत सरकार की तरफ से दिया जाने वाला एक वार्षिक पुरस्कार है।

◉ यह पुरस्कार देने की शुरुआत साल 1969 में हुई थी।

◉ यह सर्वोच्च पुरस्कार भारतीय सिनेमा के पितामह कहे जाने वाले दादा साहब फाल्के के नाम पर सिनेमा जगत को दिया जाता है।

◉ यह सम्मान पहली बार अभिनेत्री देविका रानी को प्रदान किया गया था।

◉ यह सूचना और प्रसारण मंत्रालय द्वारा स्थापित संगठन फिल्म महोत्सव निदेशालय द्वारा ‘राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार’ समारोह में प्रत्येक साल प्रस्तुत किया जाता है।

◉ इस पुरस्कार से सम्मानित होने वाले विजेता को दस लाख रुपए तथा स्वर्ण कमल पदक और एक शाल प्रदान की जाती है।

Provide Comments :


Advertisement :