Forgot password?    Sign UP
पाकिस्तानी खिलाड़ी ‘कामरान अकमल’ ने क्रिकेट के सभी प्रारूपों से लिया संन्यास

पाकिस्तानी खिलाड़ी ‘कामरान अकमल’ ने क्रिकेट के सभी प्रारूपों से लिया संन्यास


Advertisement :

2023-02-08 : हाल ही में, पाकिस्‍तान के अनुभवी विकेटकीपर बल्‍लेबाज कामरान अकमल (Kamran Akmal) ने क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्‍यास ले लिया है। इन्होने अंतरराष्‍ट्रीय स्‍तर पर पाकिस्‍तान का लंबे समय तक प्रतिनिधित्‍व किया है। अकमल ने 53 टेस्‍ट में 6 शतक और 12 अर्धशतक की मदद से 2648 रन बनाए। वहीं इन्होने 157 वनडे में 5 शतक और 10 अर्धशतकों की मदद से 3236 रन बनाए। और इन्होने 58 टी20 इंटरनेशनल मैचों में पांच अर्धशतकों की मदद से 987 रन बनाए है।

ध्यान रहे की अकमल (Kamran Akmal Stats) वर्ष 2009 में टी20 विश्व कप जीतने वाली पाकिस्तानी टीम का भी हिस्सा रहे थे। इन्होने पाकिस्तान के लिए नवंबर 2002 में डेब्यू किया था। यह जिम्बाब्वे के खिलाफ एक टेस्ट मैच था। उन्होंने अपना आखिरी टेस्ट 26 अगस्त 2010 को खेला था।

वहीं, वनडे में भी अकमल ने 23 नवंबर 2002 को जिम्बाब्वे के खिलाफ ही डेब्यू किया था। आखिरी वनडे उन्होंने 11 अप्रैल 2017 को वेस्टइंडीज के खिलाफ खेला था। वहीं, टी20 डेब्यू अकमल ने 2006 में किया था और पाकिस्तान के लिए आखिरी टी20 वर्ष 2017 में खेला था।

Provide Comments :


Advertisement :