Forgot password?    Sign UP
‘के सत्यनारायण राजू’ बने केनरा बैंक के नए MD & CEO

‘के सत्यनारायण राजू’ बने केनरा बैंक के नए MD & CEO


Advertisement :

2023-02-08 : हाल ही में, केंद्र सरकार द्वारा सत्यनारायण राजू (K Satyanarayana Raju) को केनरा बैंक के नए प्रबंध निदेशक और सीईओ (MD & CEO) के रूप में नियुक्त करने की घोषणा की गयी है। आपको बता दे की राजू ने यहाँ इस पर "एलवी प्रभाकर" का स्थान लिया है, जिन्होंने पिछले साल 31 दिसंबर को पद छोड़ दिया था। और अब सत्यनारायण राजू की नियुक्ति 7 फरवरी 2023 से प्रभावी हो गई है।

About K Satyanarayana Raju In Hindi :



◉ इन्होने भौतिकी स्नातक, व्यवसाय प्रशासन (बैंकिंग और वित्त) और CAIIB में स्नातकोत्तर किया हैं।

◉ इससे पहले इन्होने 10 मार्च, 2021 से केनरा बैंक में कार्यकारी निदेशक के रूप में भी कार्य किया है।

◉ इन्होने अपने 33 वर्षों के लंबे बैंकिंग करियर के दौरान विशिष्ट कॉर्पोरेट बैंकिंग शाखा सहित 12 वर्षों तक विभिन्न शाखाओं का नेतृत्व किया है।

◉ राजू के पास शाखा बैंकिंग, कॉर्पोरेट ऋण, खुदरा ऋण, कृषि वित्तपोषण, ऋण निगरानी, ऋण वसूली, अनुपालन आदि सहित बैंकिंग के सभी क्षेत्रों का समृद्ध और विशाल अनुभव है।

About Canara Bank In Hindi :



◉ भारत में इसकी स्थापना 1906 में, श्री अम्मेम्बल सुब्बा राव पई, एक महान दूरदर्शी और परोपकारी द्वारा की गयी थी।

◉ सबसे पहले इस बैंक को 1 जुलाई 1906 में Canara Hindu Permanent Fund Ltd. नाम के साथ शामिल किया गया था।

◉ इसके बाद में साल 1910 में बैंक का नाम केनरा हिंदू परमानेंट फंड लिमिटेड से Canara bank limited में बदल दिया गया था।

◉ फिर बैंक का देश के 14 प्रमुख बैंकों के साथ 19 जुलाई 1969 में राष्ट्रीयकरण किया गया था।

◉ इस बैंक का मुख्य कार्यालय बंगलूरू, कर्नाटक में स्थित है।

Provide Comments :


Advertisement :