Forgot password?    Sign UP
भारतीय मूल की “सुएला ब्रेवरमैन” बनी ब्रिटेन की नई गृहमंत्री

भारतीय मूल की “सुएला ब्रेवरमैन” बनी ब्रिटेन की नई गृहमंत्री


Advertisement :

2022-09-08 : हाल ही में, 42 वर्ष की भारतीय मूल की बैरिस्टर सुएला ब्रेवरमैन (Suella Braverman) को ब्रिटेन की नई गृह मंत्री के रूप में नियुक्त किया गया है। आपको बता दे की इस नियुक्ति से पहले भी वह बोरिस जॉनसन के नेतृत्व वाली सरकार में वह अटॉर्नी जनरल के पद पर काम कर रही थीं। ध्यान रहे की सुएला ने यहाँ इस पद भारतीय मूल की ही प्रीति पटेल की जगह ली है।

About Suella Braverman In Hindi :



◉ इनका जन्म 03 अप्रैल 1980 को इंग्लैंड के हार्रो में हुआ था।

◉ सुएला ब्रेवरमैन ने कैम्ब्रिज यूनिवर्सिटी से लॉ में डिग्री हासिल की है।

◉ वर्ष 2018 में उन्होंने रायल ब्रेवरमैन से शादी की थी।

◉ वह बौद्ध धर्म से ताल्लुक रखती हैं और नियमित रूप से लंदन बौद्ध केंद्र में जातीं हैं।

Provide Comments :


Advertisement :