Forgot password?    Sign UP
International Literacy Day : 08th September

International Literacy Day : 08th September


Advertisement :

2022-09-08 : हाल ही में, 08 सितम्बर 2022 को दुनियाभर में अंतराष्ट्रीय साक्षरता दिवस (International Literacy Day : 08th September) मनाया गया है। इस दिवस को प्रतिवर्ष 08 सितम्बर को ही मनाया जाता है। इस साल इस दिवस की थीम - Transforming Literacy Learning Spaces रखी गयी है।

ध्यान दे की पहली बार यूनेस्को ने 7 नवम्बर 1965 में अंतर्राष्ट्रीय साक्षरता दिवस मनाने का फैसला लिया था। इसके लिए एक दिन निर्धारित (importance of literacy day) किया गया। जिसके बाद हर साल 8 सितम्बर को विश्व साक्षरता दिवस को मनाया जाने लगा। यूनेस्को के इस फैसले के अगले साल से ही यानी 1966 से पहली बार साक्षरता दिवस मनाने की शुरुआत की गई।

यूनेस्को की एक रिपोर्ट के मुताबिक, "महामारी (Covid-19) के प्रारंभिक चरण के दौरान, दुनिया के 1.09 बिलियन छात्रों में से 62.3% छात्रों की शिक्षा स्कूल बंद होने की वजह से बाधित हो गई है।" महामारी के कारण, कक्षाओं को ऑनलाइन स्थानांतरित कर दिया गया और इसने कनेक्टिविटी, बुनियादी ढांचे और प्रौद्योगिकी के साथ जुड़ने की क्षमता के संबंधित विभाजन को उजागर किया।

Provide Comments :


Advertisement :