Forgot password?    Sign UP
केन्द्रीय मंत्रिमंडल ने ग्यारह हजार करोड़ रुपये की रेलवे परियोजनाओं को स्वीकृति दी|

केन्द्रीय मंत्रिमंडल ने ग्यारह हजार करोड़ रुपये की रेलवे परियोजनाओं को स्वीकृति दी|


Advertisement :

2016-05-26 : हाल ही में, आर्थिक मामलों की मंत्रिमंडलीय समिति सीसीईए ने 23 मई 2016 को ग्याहरह हजार करोड़ रुपये की रेलवे परियोजनाओं को स्वीआकृति दी। समिति की अध्यक्षता प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने की। स्वीकृत परियोजनाओं में बीना-कटनी तीसरी लाईन परियोजना, जिस पर ढाई हजार करेाड़ रुपये की अनुमानित लागत आएगी। दूसरी परियोजना विजयनगरम और तितलागढ़ के बीच तीसरी लाईन के निर्माण के लिए है।

जिसकी अनुमानित लागत लगभग सवा दो करोड़ से अधिक होगी। रोजा-सीतापुर कैंट-बढ़वाल बड़ी लाईन सिंगल लाईन परियोजना के दोहरीकरण को मंजूरी दे दी गई है। समिति ने 1295.42 करोड़ रुपए इस परियोजना हेतु स्वीकृत किए हैं। इसके अलावा सुरेन्द्रनगर-राजकोट रेल लाईन को दोहरीकरण और पुणे-मिराज-लोंडा रेल लाईन है।

Provide Comments :


Advertisement :