Forgot password?    Sign UP

current affairs 2019 in hindi questions & Free pdf


Read here current affairs 2019 in hindi, current gk in hindi 2019, current news in hindi, current affairs in hindi 2019 pdf, current affairs 2019 pdf, important current affairs 2019, latest current affairs 2019, current affairs 2019 in hindi pdf free download, current affairs 2019 pdf free download in hindi with answers, today current affairs in hindi.

Advertisement :

Q.55 :  हाल ही में, कौन पाकिस्तान में हिंदू समुदाय की पहली महिला सिविल जज बनीं है?
(a) रोहिणी चंदेला
(b) पूजा कनिहार
(c) सुमन पवन बोडानी
(d) दामिनी सिंह
Answer : सुमन पवन बोडानी

Answer Details
Q.54 :  हाल ही में, जारी WSA रिपोर्ट के अनुसार कौनसा देश विश्व में सबसे बड़ा स्टील उत्पादक देश बना है?
(a) चीन
(b) भारत
(c) जापान
(d) अमेरिका
Answer : चीन

Answer Details
Q.53 :  हाल ही में, प्रशिद व्यक्तित्व ‘जॉर्ज फ़र्नांडिस’ का निधन हुआ है, वह थे?
(a) पूर्व रक्षामंत्री
(b) अभिनेता
(c) गायक
(d) वैज्ञानिक
Answer : पूर्व रक्षामंत्री

Answer Details
Q.52 :  किस खिलाड़ी ने हाल ही में, पुरुष एकल वर्ग में ऑस्ट्रेलियन ओपन 2019 का ख़िताब जीता है?
(a) राफेल नडाल
(b) निकोलस माहुत
(c) पिएरे हुगुएस हर्बर्ट
(d) नोवाक जोकोविच
Answer : नोवाक जोकोविच

Answer Details
Q.51 :  हाल ही में, राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने कुल कितने व्यक्तियों को जीवन रक्षा पदक पुरस्कार–2018 प्रदान करने की मंजूरी दी है?
(a) 48
(b) 44
(c) 78
(d) 91
Answer : 48

Answer Details
Q.50 :  हाल ही में, पद्म पुरस्कार 2019 घोषित किये गये, जिनमे कितने व्यतियों को पद्म विभूषण के लिए चुना गया है?
(a) दो
(b) चार
(c) पांच
(d) आठ
Answer : चार

Answer Details
Q.49 :  ऑक्सफोर्ड ने हाल ही में, किसे ‘हिन्दी वर्ड ऑफ द ईयर - 2018’ चुना है?
(a) भीम
(b) नारी शक्ति
(c) बेटी बचाओ
(d) आरक्षण
Answer : नारी शक्ति

Answer Details
Q.48 :  किस भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी ने हाल ही में, इंडोनेशिया मास्टर्स का खिताब जीता है?
(a) पीवी सिन्धु
(b) अरुंधती पंतावाने
(c) साइना नेहवाल
(d) पीसी थुलासी
Answer : साइना नेहवाल

Answer Details
Q.47 :  हाल ही में, 25 जनवरी 2019 को राष्ट्रीय मतदाता दिवस मनाया गया, जिसकी शुरुआत हुई थी?
(a) वर्ष 2011 से
(b) वर्ष 2013 से
(c) वर्ष 2017 से
(d) वर्ष 2008 से
Answer : वर्ष 2011 से

Answer Details
Q.46 :  कौन व्यक्ति हाल ही में, YES बैंक के नए सीईओ और एमडी नियुक्त किये गये है?
(a) सुभाष गर्ग
(b) रवनीत सिंह गिल
(c) आमिर शैख़
(d) राजेश शुक्ला
Answer : रवनीत सिंह गिल

Answer Details
62
63
64
65
66

Provide Comments :


Advertisement :