Forgot password?    Sign UP

current affairs 2019 in hindi questions & Free pdf


Read here current affairs 2019 in hindi, current gk in hindi 2019, current news in hindi, current affairs in hindi 2019 pdf, current affairs 2019 pdf, important current affairs 2019, latest current affairs 2019, current affairs 2019 in hindi pdf free download, current affairs 2019 pdf free download in hindi with answers, today current affairs in hindi.

Advertisement :

Q.105 :  कौन टेनिस खिलाड़ी हाल ही में, 100वां सिंगल्स खिताब जीतने वाले दुनिया के दूसरे खिलाड़ी बने है?
(a) नोवाक जोकोविच
(b) रोजर फेडरर
(c) स्टेन वावारिका
(d) पेटे सम्प्रास
Answer : रोजर फेडरर

Answer Details
Q.104 :  केंद्र सरकार ने 28 फरवरी 2019 को इलेक्ट्रिक वाहनों के विनिर्माण और उनके तेजी से इस्तेमाल को बढ़ावा देने हेतु फेम इंडिया योजना के कौनसे चरण को मंजूरी दी है?
(a) प्रथम
(b) द्वितीय
(c) तृतीय
(d) चतुर्थ
Answer : द्वितीय

Answer Details
Q.103 :  हाल ही में, केंद्र सरकार ने विद्यार्थियों को पढ़ाई के साथ रोज़गार के लिए तैयार करने हेतु एक पोर्टल लॉन्च किया है, जिसका नाम है?
(a) सुधीर
(b) सुलभ
(c) श्रेयस
(d) अक्षर
Answer : श्रेयस

Answer Details
Q.102 :  हाल ही में, बधिरों के लिए शब्दकोश के दूसरे संस्करण को लॉन्च किया गया, जिसमे सभी विषयों के कुल कितने शब्द शामिल है?
(a) 6000
(b) 4000
(c) 5000
(d) 9000
Answer : 6000

Answer Details
Q.101 :  हाल ही में, 28 फरवरी 2019 को राष्ट्रीय विज्ञान दिवस (National science day) मनाया गया, जिसकी शुरुआत हुई थी?
(a) वर्ष 1987 को
(b) वर्ष 1999 को
(c) वर्ष 1996 को
(d) वर्ष 2004 को
Answer : वर्ष 1987 को

Answer Details
Q.100 :  कौन क्रिकेटर 27 फरवरी 2019 को ‘नाइटहुड’ की उपाधि से नवाजे गए है?
(a) इयान बेल
(b) केविन पीटरसन
(c) जोंनी बेरस्टो
(d) एलिस्टर कुक
Answer : एलिस्टर कुक

Answer Details
Q.99 :  भारत ने हाल ही में, ‘क्विक रिएक्शन मिसाइल (QRSAM)’ का सफल परीक्षण किया है, जिसकी रेंज है?
(a) 25 से 30 किलोमीटर
(b) 40 से 45 किलोमीटर
(c) 50 से 60 किलोमीटर
(d) 75 से 90 किलोमीटर
Answer : 25 से 30 किलोमीटर

Answer Details
Q.98 :  केंद्रीय कपड़ा मंत्री स्मृति ईरानी ने हाल ही में, किस स्थान पर ‘तितानवाला म्यूजियम’ का उद्घाटन किया है?
(a) जिनार (असम)
(b) बगरू (राजस्थान)
(c) कानपूर (उत्तरप्रदेश)
(d) सूरत (गुजरात)
Answer : बगरू (राजस्थान)

Answer Details
Q.97 :  हाल ही में, PM मोदी ने दुनिया की सबसे बड़ी भगवद गीता का उद्घाटन किया, जिसका कुल वजन है?
(a) 200 किलो
(b) 500 किलो
(c) 800 किलो
(d) 1000 किलो
Answer : 800 किलो

Answer Details
Q.96 :  भारतीय रेलवे ने हाल ही में, यात्रियों हेतु एक डैशबोर्ड लॉन्च किया है, जिसका नाम है?
(a) शुभ यात्रा
(b) रेल दृष्टि
(c) रेल यात्रा
(d) रेल मार्ग
Answer : रेल दृष्टि

Answer Details
57
58
59
60
61

Provide Comments :


Advertisement :