Forgot password?    Sign UP

current affairs 2019 in hindi questions & Free pdf


Read here current affairs 2019 in hindi, current gk in hindi 2019, current news in hindi, current affairs in hindi 2019 pdf, current affairs 2019 pdf, important current affairs 2019, latest current affairs 2019, current affairs 2019 in hindi pdf free download, current affairs 2019 pdf free download in hindi with answers, today current affairs in hindi.

Advertisement :

Q.175 :  किस टीम ने हाल ही में, सुल्तान अजलान शाह कप-2019 का खिताब जीता है?
(a) चीन
(b) भारत
(c) दक्षिण कोरिया
(d) अफगानिस्तान
Answer : दक्षिण कोरिया

Answer Details
Q.174 :  हाल ही में, कौन IPL में डेब्यू करने वाले सबसे युवा खिलाड़ी (16 साल 157 दिन) बने है?
(a) मयंक मारकंडे
(b) एडम जाम्पा
(c) प्रयास रे बर्मन
(d) निखिल नायक
Answer : प्रयास रे बर्मन

Answer Details
Q.173 :  हाल ही में, कौन इलेक्ट्रिक टैक्सी हेतु वायरलेस चार्जिंग सुविधा देने वाला दुनिया का पहला शहर बना है?
(a) बगदाद (इराक)
(b) ओस्लो (नार्वे)
(c) बीजिंग (चीन)
(d) कानपूर (भारत)
Answer : ओस्लो (नार्वे)

Answer Details
Q.172 :  हाल ही में, स्काईट्रैक्स अवार्ड्स 2019 दिए गये जिसमे किसे विश्व के सर्वश्रेष्ठ एयरपोर्ट का अवार्ड मिला है?
(a) इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा
(b) इंचियोन अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा
(c) चांगी हवाई अड्डा
(d) दुबई अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा
Answer : चांगी हवाई अड्डा

Answer Details
Q.171 :  इजराइल में हाल ही में, दुनिया की सबसे लंबी नमक की गुफा खोजी गई है, जिसे नाम दिया गया है?
(a) टर्नर
(b) हेख्जा
(c) किनल
(d) माल्हम
Answer : माल्हम

Answer Details
Q.170 :  केन्द्रीय वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय ने हाल ही में, कुल कितनी भारतीय कॉफी की किस्मों को भौगोलिक संकेत प्रदान किया है?
(a) दो
(b) पांच
(c) आठ
(d) दस
Answer : पांच

Answer Details
Q.169 :  भारत ने हाल ही में, CBC रिपोर्ट के आदान-प्रदान हेतु किस देश के साथ समझौते पर हस्ताक्षर किए है?
(a) रूस
(b) अमेरिका
(c) चीन
(d) जापान
Answer : अमेरिका

Answer Details
Q.168 :  हाल ही में, जारी अंतरराष्ट्रीय बहु-आयामी निर्धनता सूचकांक 2018 में भारत में गरीबी दर कम होकर हो गयी है?
(a) 28%
(b) 22%
(c) 47%
(d) 39%
Answer : 28%

Answer Details
Q.167 :  हाल ही में, प्रशिद व्यक्तिव ‘रमणिका गुप्ता’ का निधन हुआ है, वह थी?
(a) लेखिका
(b) वैज्ञानिक
(c) पूर्व मुख्यमंत्री
(d) पूर्व रक्षामंत्री
Answer : लेखिका

Answer Details
Q.166 :  केंद्र सरकार ने हाल ही में, किस देश के साथ नशीले पदार्थों की अवैध तस्करी से निपटने हेतु समझौते को मंजूरी प्रदान की है?
(a) इंडोनेशिया
(b) नेपाल
(c) चीन
(d) बांग्लादेश
Answer : इंडोनेशिया

Answer Details
50
51
52
53
54

Provide Comments :


Advertisement :